काउंसलिंग के बाद भी भर्ती नहीं
Publish Date:Fri, 09 Jan 2015 08:12 PM (IST) | Updated Date:Fri, 09 Jan 2015 08:12 PM (IST)
काउंसलिंग के बाद भी भर्ती नहीं
मऊ : प्राथमिक विद्यालयों मे 72,825 प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए अगस्त माह से ही काउंसलिंग की जा रही है। बावजूद अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है। भर्ती में देरी से और बार-बार काउंसलिंग के चलते अभ्यर्थियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बातें शुक्रवार को डायट परिसर में बैठक करते हुए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कही।
टीइटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि सरकार जानबूझ कर भर्ती में देरी कर रही है। कभी प्रत्यावेदन के नाम पर तो कभी काउंसलिंग व प्रमाण पत्रों के सत्यापन के नाम पर परेशान किया जा रहा है। टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि कोई भी टीईटी अभ्यर्थी अपने चयन को लेकर आश्वस्त नहीं है। क्योंकि उच्च मेरिट वाला अपने से कम मेरिट वाले को रिप्लेस कर सकता है। इस कारण हर टीइटी अभ्यर्थी जो एक बार काउंसलिंग से गुजर चुका है। वह चाहता है कि कि उसकी नियुक्ति तत्काल हो जाए।
जिला उपाध्यक्ष बृजभान यादव ने कहा कि चौथी काउंसलिंग को देखते हुए नहीं लगता कि 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र मिलना शुरू हो जाएगा। सरकार की नीयत ठीक रहती तो पहली काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र मिल चुका होता। मुहम्मद अजहर, राजेश मिश्रा, गंगा सागर, अजय, सुशील कुमार आदि कई मौजूद रहे।
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
kisi ke pass kaushambi ki PRT ki
ReplyDeleteupdate ho
to share kare plz,
kaushambi ki counseling kaha par ho
rahi
hai plz location bata dijiye
9453250004
arey bhai koi jrt ki update news b share karo.
ReplyDeleteJRT ki bharti pahle karne ka dabaav banaye agar aisa hota hai to prt me 7000 se jyada seat aur rikt ho jayegi jisse prt walo ko benefit milega.
ReplyDelete