News : एक चपरासी पद के लिए 1300 बीई, 14000 पोस्ट ग्रेजुएट ने परीक्षा दी
मप्र में बेरोजगारी का आलम देखिए, एक चपरासी के पद के लिए
Chitra Sanketik Hai
भोपाल। मप्र में बेरोजगारी का आलम देखिए, एक चपरासी के पद के लिए 1300 बीई पास एवं 14000 पोस्ट ग्रेजुएट ने ना केवल अप्लाई किया बल्कि लिखित परीक्षा भी दी। परीक्षा व्यापमं द्वारा आयोजित की गई थी।
रविवार को प्रदेश के 50 जिलों के मुख्यालयों पर प्यून के 1333 पदों के लिए हुई परीक्षा में कुल 4 लाख 7 हजार 687 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से 89 फीसदी से ज्यादा ने यह परीक्षा दी। जबलपुर में बनाए गए केंद्र पर एक केंडिडेट ने उत्तर पुस्तिका को मुंह में चबा लिया। जबकि होशंगाबाद में एक अभ्यर्थी को नकल करते हुए पकड़ लिया गया।
मप्र में बेरोजगारी का आलम देखिए, एक चपरासी के पद के लिए
Chitra Sanketik Hai
भोपाल। मप्र में बेरोजगारी का आलम देखिए, एक चपरासी के पद के लिए 1300 बीई पास एवं 14000 पोस्ट ग्रेजुएट ने ना केवल अप्लाई किया बल्कि लिखित परीक्षा भी दी। परीक्षा व्यापमं द्वारा आयोजित की गई थी।
रविवार को प्रदेश के 50 जिलों के मुख्यालयों पर प्यून के 1333 पदों के लिए हुई परीक्षा में कुल 4 लाख 7 हजार 687 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से 89 फीसदी से ज्यादा ने यह परीक्षा दी। जबलपुर में बनाए गए केंद्र पर एक केंडिडेट ने उत्तर पुस्तिका को मुंह में चबा लिया। जबकि होशंगाबाद में एक अभ्यर्थी को नकल करते हुए पकड़ लिया गया।