/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, July 26, 2015

News याकूब के बचाव में आए सलमान पर छिड़ी बहस, जानिए किसने क्या कहा

News याकूब के बचाव में आए सलमान पर छिड़ी बहस, जानिए किसने क्या कहा



मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने आतंकी याकूब मेमन की फांसी का विरोध किया है।

सलमान का कहना है कि याकूब बेगुनाह है और उसके भाई टाइगर मेमन के गुनाहों की सजा उसे दी जा रही है। -

सलमान ने बीती रात किए ट्वीट्स में लिखा है, 'टाइगर को फांसी दो। टाइगर के लिए भाई को फांसी पर चढ़ाया जा रहा है। अरे टाइगर कहां है? टाइगर की तो कमी है इंडिया में। टाइगर को लाओ। हम तो अपनी फैमिली पर मर जाएं। टाइगर तुम्हारा भाई कुछ दिनों में तुम्हारे लिए फांसी पर चढ़ने वाला है। कोई स्टेटमेंट, कोई अड्रेस; कुछ तो बोलो कि तुम थे। वाह! भाई हो तो ऐसा। मतलब- या खूब मेमन।'

एक के बाद एक किए गए 14 ट्वीट्स में सलमान खान ने याकूब को 'बेगुनाह' बताते हुए उसके भाई टाइगर मेमन को दोषी बताया है। उन्होंने लिखा है कि टाइगर खामोश छिपा बैठा है, जबकि उसकी करतूतों के लिए उसके भाई को फांसी चढ़ रही है। सलमान ने यह भी कहा है कि वह कई दिनों से ये ट्वीट करना चाहते थे, मगर डर रहे थे


आतंकी याकूब मेमन के बचाव में सलमान खान, भड़के निकम

सलमान के इस बयान पर विवाद के साथ-साथ एक बड़ी बहस भी छिड़ गई है। कुछ लोगों ने सलमान के बयान को आपत्तिजनक बताया तो कुछ ने उन्हें सपोर्ट किया है।

1993 मुंबई धमाकों में सरकारी वकील उज्जवल निकम ने सलमान के बयान को आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा, 'सलमान अपनी लोकप्रियता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और कोर्ट के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। सलमान किस सबूत के आधार पर ऐसा कह रहे हैं? उनके ऐसा करने से 257 लोगों की हत्या का दोषी के प्रति सहानुभूति पैदा होगी। हम कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं। मैं समझ सकता हूं कि रात को कई बार लोगों को होश नहीं रहता। इसलिए मैं सलमान को एक मौका और देने के फेवर में हूं। देखते हैं कि सलमान अपने ट्वीट वापस लेते हैं या नहीं।'

दूसरी तरफ वरिष्ठ वकील माजीद मेमन ने सलमान का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि ये सलमान की निजी राय है और भारत का नागरिक होने के नाते उन्हें अपने विचार जाहिर करने का पूरा अधिकार है। माजीद ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि सलमान के ऐसा कहने से प्रशासन अपना फैसला बदल लेगा। इसको ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए।'

बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी सलमान का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा, 'अगर उसने ऐसा कहा है तो आप उसकी भावनाओं को समझिए।' दूसरी तरफ एक्टर रजा मुराद ने कहा, 'वो सलमान की निजी राय है। एक लोकतांत्रिक देश का नागरिक होने के नाते उन्हें अपनी राय जाहिर करने का अधिकार है।'
वकील केटीएस तुलसी ने भी सलमान का साथ देते हुए कहा, 'मैं इस बात से सहमत हूं, मुझे लगता है कि इसपर फिर से विचार होना चाहिए। याकूब ने हमें पाक के खिलाफ सबूत जुटाने में काफी मदद की है। उसने काफी महत्वपूर्ण बातें बताई हैं, जो बात में सच साबित हुई हैं। देश को इस व्यक्ति के प्रति आभार प्रकट करना चाहिए कि उसने हमें इतने महत्वपूर्ण सबूत दिए। वो एक नेक दिल इंसान लगता है।'

वरिष्ठ वकील आभा सिंह ने सलमान के बयान का विरोध करते हुए कहा, 'सलमान खुद एक दोषी हैं जिन्हें पांच साल की सजा मिली है, फिर भी उनमें ये कहने की जुर्रत है कि याकूब बेकसूर है। क्या वो देश की न्याय प्रणाली पर सवाल उठाने की कोशिश कर रहे हैं? उनका बयान बहुत गलत और कानून के खिलाफ है।'

शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी सलमान के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'क्या सलमान देश की न्याय प्रणाली पर सवाल उठाने की कोशिश कर रहे हैं? ऐसी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। इसे नजरअंदाज करना चाहिए।'

योग गुरू बाबा रामदेव ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रामदेव ने कहा कि देशद्रोहियों का साथ देने वाले लोगों के खिलाफ भी मुकदमा होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'देशद्रोहियों को फांसी देना जरूरी है लेकिन ऐसे लोगों को सबक सिखाना भी जरूरी है जो मानवता और राष्ट्र के दुश्मनों का साथ देते हैं। ओवैसी और ओवैसी की तरह जो भी लोग मानवता और राष्ट्र के शत्रुओं का पक्ष लेते हैं, उनपर मुकदमा होना चाहिए।'

आपको बता दें कि 1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी याकूब मेमन को 30 जुलाई को फांसी दी जानी है। याकूब मेमन ने अपने डेथ वॉरंट को चुनौती देते हुए जो याचिका दाखिल की थी, उस पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।