/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, March 10, 2016

अय्याश विजय माल्या सुप्रीम कोर्ट को छकाकर 9000 करोड़ रूपए के सरकारी बेंको के कर्ज के साथ फरार 9 हजार करोड़ के कर्ज के बाद भी नहीं बदली थी माल्या की लाइफस्टाइल Flirt kissing king escaped from Indian Law, taken 9 thousand crore rupees of Indian Nationalized Banks सोशल मीडिया पर - चुम्मी किंग फरार लेकर जोक चले

अय्याश विजय माल्या सुप्रीम कोर्ट  को छकाकर 9000 करोड़ रूपए के सरकारी बेंको के कर्ज के साथ फरार 

9 हजार करोड़ के कर्ज के बाद भी नहीं बदली थी माल्या की लाइफस्टाइल
Flirt kissing king escaped from Indian Law, 
taken 9 thousand crore rupees of Indian Nationalized Banks
सोशल मीडिया पर - चुम्मी किंग फरार लेकर जोक चले 
स्पेशल स्टोरी  -

किस बैंक का कितना पैसा लेकर भागे :- 
एसबीआई-1600
पीएनबी-800
आईडीबीआई-800
बैंक ऑफ इंडिया- 650
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया-430
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-410
यूको बैंक- 320
कॉर्पोरेशन बैंक-310
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर-150
इंडियन ओवरसीज बैंक-140
फेडरल बैंक- 90
पंजाब एंड सिंध बैंक-60
एक्सिस बैंक-50
(सोर्स- PTI रिपोर्ट 2014)

Social Media Jokes :-


****************************
Flirting Kissing King Ayyash Life -































Photo source: internet

राहुल बोले- माल्या को सरकार ने जाने दिया; जेटली ने पूछा- क्वात्रोची कैसे भागा था?


शराब कारोबारी विजय माल्या के देश से भागने के मुद्दे पर गुरुवार को संसद के अंदर-बाहर सरकार और अपोजिशन के बीच तीखी बयानबाजी हुई। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार ने माल्या को भागने दिया। जबकि जेटली ने कहा कि माल्या के बाहर जाने और क्वात्रोची के भागने में फर्क है। बता दें कि इटली के नागरिक क्वात्रोची पर बोफोर्स तोप सौदे में दलाली लेने का आरोप था।जेटली और राहुल-आजाद के बीच ऐसे हुई बयानबाजी...
1# राहुल v/s जेटली
- राहुल गांधी ने गुरुवार को संसद भवन से बाहर मीडिया से बात करते हुए सरकार को घेरा।
- उन्होंने कहा- ''अभी हमने जेटलीजी से सवाल पूछा। माल्या देश से बाहर कैसे भागे। उन पर लुकआउट नोटिस है तो वे राज्यसभा मेंबर कैसे हैं? आपकी सरकार ने इनको भागने क्यों दिया? जिन पर 9000 करोड़ रुपए बकाया है, उनको आपकी सरकार ने जाने क्यों दिया?''
- इस पर जेटलीने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "राहुलजी याद रखें कि माल्या के बाहर जाने और क्वात्रोची के बाहर जाने में अंतर है। स्विट्जरलैंड के अफसरों ने जब इतिल्ला किया था कि बोफोर्स घोटाले में फायदे पाने वालों में क्वात्रोची भी हैं, तब जांच कर रहे अधिकारी माधवन ने सरकार को बताया था कि इन्हें रोका जाए। तब भी उस वक्त की सरकार ने क्वात्रोची को रोका नहीं था। वे दो दिन में देश से बाहर चले गए थे। राहुलजी को शायद तारीखें समझ में नहीं आईं।''
2# आजाद v/s जेटली
- राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजादने कहा, ''विजय माल्या सुई नहीं है जो ऐसे लापता हो जाए। एक किलोमीटर दूर से दिखने वाला शख्स, लंबा-चौड़ा, परियों-हूरों के साथ चलता है। वो गायब हो जाता है? सीबीआई के लुक आउट नोटिस देने के बाद पासपोर्ट जब्त क्यों नहीं हुआ? सबसे पहले तमाम एजेंसियों को उसका पासपोर्ट जब्त करना चाहिए था। भागने में यह सरकार पार्टी है। कोर्ट में सरकार को पार्टी बनाना चाहिए।''
- इस पर राज्यसभा में अरुण जेटली ने कहा, ''माल्या की कंपनी को 2004 सितंबर में पहली बार सुविधा दी गई। 2 फरवरी, 2008 को फिर लोन दिया गया। जब उस वक्त अकाउंट बिगड़ा था, तो लोन क्यों दिया गया? अब सीबीआई इसकी जांच कर रही है। 30 अप्रैल 2009 को पहली बार अकाउंट एनपीए हुआ। लेकिन फिर 21 दिसंबर 2010 को इसे रिस्ट्रक्चर किया गया।''
- ''ये मामला कैसे चल रहा था। ये तारीखें अपनी कहानी खुद बताती हैं। एनपीए को किसके सपोर्ट से रिस्ट्रक्चर किया गया? हम (बीजेपी) तो विपक्ष में थे।"
- ''30 नवंबर 2015 तक ब्याज मिलाकर माल्या पर 9091 करोड़ रुपए की टोटल लाइबिलिटी है। 22 केस दर्ज हैं।"
- ''कई एसेट्स अटैच कर लिए गए हैं। बैंक भी कदम उठा रहे हैं पैसा रिकवर करने के लिए।''
यूके में माल्या का घर तलाशना है मुश्किल
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि माल्या को इंडियन एम्बेसी के जरिए नोटिस भेजा जाए। लेकिन माना जा रहा है कि बिना सटीक पोस्टल ऐड्रेस के यूके में माल्या का घर खोजना मुश्किल है।
- यूके में Queen Hoo road पर माल्या का एक बहुत बड़ा बंगला है, लेकिन कहा जा रहा है कि कुछ दिनों से वे यहां नहीं देखे गए।
- वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ पड़ोसियों ने माल्या को दो दिन पहले यहां देखने का दावा किया है।
- एक पड़ोसी का कहना है कि वह पब में रेग्युलर आते हैं। कल फोर्स इंडिया की लोगो वाली ब्लैक ऑडी कार से एक महिला उनसे यहां मिलने भी आई थी।''
- ''जब वे यहां आते हैं तो इलाके में हलचल-सी रहती है, क्योंकि कई फैन्सी कारें इधर-उधर देखी जाती हैं।''
- बता दें कि माल्या के विदेश जाने का खुलासा बुधवार को अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में किया।
- उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी था। अब यह नोटिस ब्रिटेन के सुपुर्द किया जाएगा।
इस केस से उठते पांच सवाल, क्या माल्या ने बैंकों को रिश्वत देकर लोन लिया...




1. लुक आउट नोटिस के बावजूद माल्या देश से चले गए?
यह सवाल इसलिए उठता है, क्योंकि जिसके खिलाफ लुक आउट नोटिस होता है, उसे एयरपोर्ट पर जरूर रोक लिया जाता है।
2. माल्या भागे हैं या भगाए गए?
शक इसलिए गहराता है, क्योंकि एक दिन पहले सरकार के वकील माल्या को भागने से रोकने की गुहार लगा रहे थे। एक दिन बाद वे बताते हैं कि माल्या 2 मार्च को ही भाग गए हैं।
3. क्या माल्या ने बैंकों को रिश्वत देकर लोन लिया?
शक इसलिए है, क्योंकि सीबीआई सवाल उठा रही कि जब माल्या की कंपनी डूब रही थी, तो एक बैंक ने उन्हें 800 करोड़ रुपए का लोन कैसे दे दिया।
4. किस आधार पर बैंकों ने दे दिए 9 हजार करोड़ रुपए के कर्ज?
यह बात इसलिए उठी, क्योंकि अटॉर्नी जनरल का दावा है कि माल्या ने लोन के लिए जो संपत्ति बैंकों में गिरवी रखी थी, वो लिए गए कर्ज का 15वां हिस्सा भी नहीं थी। फिर बैंक भी जिम्मेदार हैं।
5. सरकार दिखावा कर रही है?
वकील प्रशांत भूषण का कहना है कि सरकार अब भी चाहे तो माल्या को वापस ला सकती है। उन्होंने कहा कि अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कल सुप्रीम कोर्ट से कहा कि माल्या को देश छोड़ने से रोका जाए। आज वही पूछने पर कोर्ट से कह रहे थे- "वह तो देश से भाग चुका है।" तो सरकार ने उसे रोका क्यों नहीं?
4000 करोड़ विदेश भेज दिए?
- आरोप है कि माल्या ने कर्ज के 4 हजार करोड़ रुपए विदेश भेजे। सीबीअाई ने जुलाई में ही संबंधित देशों से संपर्क करने को कहा था।
- सीबीआई का कहना है कि बार-बार गुजारिश के बावजूद बैंकों ने माल्या को फ्रॉड घोषित कर शिकायत दर्ज नहीं कराई। जांच एजेंसी ने अपनी पहल पर ही केस दर्ज किया।
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माल्या 2 मार्च को प्राइवेट जेट से देश छोड़कर निकले। जाते वक्त उनके पास 11 लगेज थे।
- इससे पहले सोमवार को ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत माल्या के खिलाफ केस दर्ज किया था।
- इसमें किंगफिशर के सीएफओ ए. रघुनाथन और आईडीबीआई बैंक के कई अनाम अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया।
515 करोड़ रुपए की डील पर लग चुकी है रोक, फिर भी मिल गए 275 करोड़?
- कर्ज रिकवरी ट्रिब्यूनल ने सोमवार को ही डियाजियो कंपनी की तरफ से माल्या को 7.5 करोड़ डॉलर (515 करोड़ रु.) देने पर रोक लगा दी थी।
- डियाजियो यूनाइटेड स्पिरिट्स का चेयरमैन पद छोड़ने के एवज में माल्या को यह पैसा देने पर राजी हुई थी।
- ट्रिब्यूनल ने स्टेट बैंक के कर्ज का मामला सुलझने तक यह रोक लगाई थी।
- लेकिन माल्या को इस डील के 275 करोड़ रुपए पहले ही मिल चुके हैं।
- अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जब 17 बैंकों का कंजोर्टियम माल्या को 515 करोड़ की डील के पेमेंट पर रोक लगाने के लिए ट्रिब्यूनल पहुंचा, तब तक देर हो चुकी थी।
- रोहतगी के मुताबिक, डियाजियो 4 करोड़ डॉलर यानी करीब 275 करोड़ रुपए माल्या को दे चुकी थी।
सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?
- एजी मुकुलु रोहतगी ने बुधवार को कोर्ट के पूछने पर बताया कि माल्या तो 2 मार्च को ही देश छोड़कर जा चुके हैं।
- अब सवाल सरकार पर उठ रहे हैं। पूर्व सीबीआई चीफ जोगिंदर सिंह का कहना है कि माल्या के भागने की पूरी जानकारी सरकार को थी।
- वहीं, वकील प्रशांत भूषण का कहना है कि सीबीआई को पता था कि माल्या भाग सकते हैं, तो कोई कदम क्यों नहीं उठाया? माल्या के खिलाफ लुकआउट नोटिस तक जारी था। ऐसे में, वे भाग कैसे गए?
- अटॉर्नी जनरल के जवाब के बाद कोर्ट ने माल्या को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। साथ ही, कहा कि उन्हें ईमेल के जरिए नोटिस भेजा जा सकता है।
- संभवत: माल्या इंग्लैंड गए हैं, इसलिए लंदन में भारतीय उच्चायोग के जरिये भी नोटिस दिया जा सकता है।
- माल्या को 2 हफ्ते के भीतर जवाब देना होगा। मामले की अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी।
- माल्या ने कुछ दिन पहले ही यूबी ग्रुप से रिटायरमेंट के बाद लंदन में सेटल होने की बात कही थी।
- उन पर 9000 करोड़ रुपए का कर्ज है।
- किंगफिशर या माल्या ने 2012 से इस कर्ज पर न तो ब्याज दिया है और न ही प्रिंसिपल अमाउंट लौटाया है।
बैंकों का माल्या पर कितना बकाया?
(पैसा करोड़ रुपए में)
एसबीआई-1600
पीएनबी-800
आईडीबीआई-800
बैंक ऑफ इंडिया- 650
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया-430
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-410
यूको बैंक- 320
कॉर्पोरेशन बैंक-310
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर-150
इंडियन ओवरसीज बैंक-140
फेडरल बैंक- 90
पंजाब एंड सिंध बैंक-60
एक्सिस बैंक-50
(सोर्स- PTI रिपोर्ट 2014)
माल्या के भारत में कितने एसेट्स?
- यूबी में 33 पर्सेंट हिस्सेदारी की वर्थ है 7 हजार करोड़। लेकिन इनमें से आधे से ज्यादा प्रॉपर्टी एसबीआई के पास गिरवी रखी है।
- मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स की कीमत 140 करोड़ है। लेकिन इसके एक-तिहाई शेयर गिरवी पड़े हैं।
- यूबी का 52 पर्सेंट हिस्सा बेंगलुरु और कई दूसरे स्थानों में रियल एस्टेट में लगा है। लेकिन सारा किराया गिरवी होने के चलते निकल जाता है।
राजा से रंक बनने का सफर
1# कहां से आए विजय माल्या?
- 1983- पिता के निधन के बाद विजय माल्या यूबी (यूनाइटेड ब्रेवरीज) ग्रुप के चेयरमैन बने। तब उनकी उम्र 28 साल थी।
- 1999- किंगफिशर एयरलाइन्स लॉन्च की। इसने देश में एयर ट्रैवल के मायने बदल दिए। आज भी यह सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है।
- 2002- माल्या को राज्यसभा में नॉमिनेट किया गया।
2# किन-किन कंपनियों को खरीदा?
- 2005- किंगफिशर एयरलाइन्स ने शराब कंपनी शॉ वॉलेस को खरीदा।
- 2006- बैगपाइपर व्हिस्की और रोमानोव वोदका बनाने वाली शराब कंपनी हरबर्ट सन्स को खरीदा।
- 2007- फॉर्मूला-1 रेसिंग टीम स्पाइकर को खरीदा। इसका नाम 'फोर्स इंडिया' कर दिया गया। कंपनी ने एयर डेक्कन समेत ब्रिटिश शराब कंपनी 'Whyte and Mackay' को खरीदा।
- 2008- आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खरीदा। बेंगलुरु में यूबी सिटी बनाई।
3# शुरू हुआ डाउनफॉल
-2012- किंगफिशर एयरलाइन्स के स्टाफ ने सैलरी न मिलने को लेकर स्ट्राइक कर दी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एयरलाइन्स के अकाउंट फ्रीज कर दिए। अक्टूबर में एयरलाइन्स का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। ब्रिटिश शराब कंपनी डियाजियो ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लि. (यूएसएल) के ज्यादातर शेयर खरीदने की सहमति जताई।
- 2013- डियाजियो ने यूएसएल के 27 पर्सेंट शेयर को 6500 करोड़ में खरीदा। लेकिन एयरलाइन्स में पैसा लगाने वालों को कुछ भी नहीं मिला।
- 2014-यूनाइटेड बैंक ने यूबी को डिफॉल्टर घोषित किया।
- 2015-डियागो ने माल्या से शराब कंपनी के चेयरमैन पद से हट जाने को कहा। माल्या ने इससे मना कर दिया।

- 2016-सभी बैंक बकाए के लिए ट्रिब्यूनल में चले गए। ट्रिब्यूनल ने 515 करोड़ रुपए का आकलन किया। ये पैसे माल्या को डियागो से सेटलमेंट करने पर मिले थे।

News Source: http://www.bhaskar.com/news-ht/UT-DEL-HMU-NEW-vijay-mallya-defaulter-case-followups-5270990-PHO.html

विजय माल्या को दे चुके हैं 275 करोड़ रुपए : डियाजियो



ब्रिटिश शराब कंपनी डियाजियो ने बुधवार को उद्योगपति विजय माल्या को 25 फरवरी को हुए 7.5 करोड़ डॉलर सौदे के तहत चार करोड़ डॉलर (275 करोड़ रुपए) का भुगतान करने की पुष्टि की। डियाजियो के प्रवक्ता क्रिस्टी किंग ने कहा, हमने 25 फरवरी को माल्या और हमारी कंपनी के बीच हस्ताक्षरित समझौते के हिस्से के तौर पर माल्या को तत्काल चार करोड़ डॉलर का भुगतान कर दिया था। शेष 3.5 करोड़ डॉलर का भुगतान समान किस्तों में अगले पांच साल में किया जाएगा।
ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) द्वारा उसके सामने आए मामले की 28 मार्च को अगली सुनवाई तक डियाजियो को माल्या को भुगतान करने से रोकने वाले सात मार्च के आदेश के बारे में पूछने पर किंग ने कहा कि कंपनी को अब तक आदेश की सूचना नहीं मिली है। किंग ने कहा, हम समझते हैं कि डीआरटी एक अंतरिम आदेश देने की प्रक्रिया में है। पूरा विवरण उपलब्ध होने पर हम उसकी समीक्षा करेंगे।
न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी आर बेंकनहल्ली ने सात मार्च को डियाजियो और उसकी भारतीय सहायक कंपनी युनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यूएसएल) को आदेश दिया था कि भारतीय स्टेट बैंक के आवेदन के निपटारे से पहले माल्या
को भुगतान न किया जाए। न्यायाधिकरण ने साथ ही सौदे की राशि 28 मार्च तक अस्थायी रूप से जब्त किए जाने का भी आदेश दिया था।
माल्या और डियाजियो के बीच सौदा 25 फरवरी को हुआ था और भारतीय स्टेट बैंक ने डीआरटी में 26 फरवरी को आवेदन दाखिल कर जून 2013 में दाखिल मूल आवेदन की सुनवाई की मांग की थी। बैंक को यह जानकारी नहीं थी कि सौदे के तहत माल्या को किसी राशि का भुगतान कर दिया गया है।
बैंक के वकील ने नई दिल्ली में आईएएनएस से कहा, हमें यह जानकारी नहीं थी कि डियाजियो ने माल्या को चार करोड़ डॉलर का भुगतान कर दिया है। माल्या के वकील ने भी चार मार्च को न्यायाधिकरण में सुनवाई के दौरान इस भुगतान की
जानकारी नहीं दी। हम माल्या पर सूचना दबाने की एवज में कार्रवाई किए जाने की मांग करेंगे।






9 हजार करोड़ के कर्ज के साथ फरार
विंटेज कार्स, याट्स, हॉर्स रेस के अलावा डिफरेंट लुक्स फॉलो करने के लिए फेमस माल्या पर 17 बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपए





फोन पर एयर डेकन की डील
किंगफिशर एयरलाइन को अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी बनाने के लिए माल्या ने कैप्टेन गोपीनाथ की कंपनी एयर डेकन खरीदी थी. इस बारे में एक कहानी मशहूर है कि माल्या ने अपने यॉट से गोपीनाथ को फ़ोन किया कि वो एयर डेकन खरीदना चाहते हैं. गोपीनाथ ने कहा, एक हजार करोड़ रुपए. माल्या ने एयर डेकन की बैलेंस शीट तक नहीं देखी और गोपीनाथ को डिमांड ड्राफ्ट भिजवा दिया.



लिकर किंग के नाम से मशहूर विजय माल्या जहां अपनी लग्जरी लाइफ, दौलत और शोहरत को लेकर चर्चा में रहते थे। वहीं, आज उनकी इमेज एक डिफॉल्टर के रूप में बन गई है। विंटेज कार्स, याट्स, हॉर्स रेस के अलावा डिफरेंट लुक्स फॉलो करने के लिए फेमस माल्या पर 17 बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपए कर्ज है। कर्ज में डूबने के बावजूद माल्या के ऐशो आराम और पेज थ्री की पार्टीज में कोई कमी नहीं आई। बता दें कि, कर्ज अदा किए बगैर ही विदेश जाने का खुलासा बुधवार को अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में किया



पॉलिटिशियन, सहारा फोर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स, मैक्डोवेल, मोहन बगान, किंगफिशर और ईस्ट बंगाल के मालिक रहे विजय माल्या का जन्म 18 दिसंबर, 1955 को हुआ था। कोलकाता में पैदा हुए माल्या के पिता विठ्ठल माल्या भी देश के जाने-माने कारोबारी थे। उनकी माता का नाम ललिता रमैया है।


माल्या ने की दो शादियां
1986 में उन्होंने एयर होस्टेस समीरा तायबजी से शादी की। सिद्धार्थ माल्या, समीरा के बेटे हैं। विजय और समीरा में जल्दी ही तलाक हो गया। माल्या ने पड़ोस में रहने वाली रेखा से की, जो तलाकशुदा और दो बच्चों की मां थी। माल्या और रेखा की दो बेटियां हैं।


मीडिया फील्ड में आजमाई किस्मत
माल्या का बिजनेस बढ़ता गया और उन्होंने 1988 में बेस्ट एंड क्रॉम्पटन, 1990 में मालाबार केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स सहित अन्य कंपनियों पर अपना अधिकार जमा लिया। मीडिया फील्ड में भी किस्मत आजमाई। 'द एशियाई एज' न्यूजपेपर और बॉलीवुड मैगजीन 'सिने ब्लिट्ज' 2011 में शुरू की।


कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य चुने गए

विजय पहली बार 2002 में कर्नाटक से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा सदस्य चुन गए थे और इस दौरान रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य बने थे। 2004 में उद्योग समिति के सदस्य बने। इसके बाद कई मंत्रालयों के सलाहकार समिति के सदस्य रहे। वर्तमान में वे केमिकल एंड फर्टिलाइजर कमेटी के सदस्य हैं


हेलिकॉप्टर हादसे में बचे
जुलाई 2003 में विजय को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। माल्या कर्नाटक के बागलकोट इलाके में राजनीतिक प्रचार के लिए जा रहे थे जब उनका हेलिकॉप्टर जमीन पर टुकड़े-टुकड़े हो गया। अंदर बैठे किसी भी व्यक्ति को गहरी चोट नहीं आई


टीपू सुल्तान की तलवार खरीदी

उन्हें एंटीक चीजों को खरीदने का भी शौक है। 2004 में उन्होंने लंदन में एक ऑक्शन में टीपू सुल्तान की तलवार 1,66,76,025 रुपए (£175,000) में खरीदी थी। 2010 में उन्हें 'एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर' का खिताब भी दिया गया था।


2005 में शुरू की किंगफिशर एयरलाइन्स

2005 में उन्होंने किंगफिशर एयरलाइन्स की शुरुआत की। 2007 में एयरलाइन्स घाटे में आ गई। 2012 में एयरलाइन का लाइसेंस छिन गया और 2013 में इसे बंद करना पड़ा। वे कर्मचारियों को 15 महीने की सैलरी नहीं दे पाए थे। विजय माल्या और साढ़े तीन साल से बंद पड़ी उनकी किंगफिशर एयरलाइंस से बैंकों को करीब 7,800 करोड़ रुपए वसूलने हैं


डियाजिओ के हाथ में गया यूनाइटेड स्पिरिट्स का कंट्रोल

विजय के नेतृत्व में यूबी ग्रुप की मुख्य कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शराब बेचने वाली कंपनी बनीं। 2012 में यूबी स्पिरिट्स का कंट्रोल लंदन बेस्ड डियाजिओ के हाथ में जाने के बाद विजय माल्या को चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ा।


250 से ज्यादा कारें

दुनियाभर में माल्या के कई आलीशान घर और विला हैं। इसके अलावा उनके पास 250 से ज्यादा कारें हैं। इनमें विंटेज और देशी-विदेशी ब्रांड की लग्जरी कारें शामिल हैं। हालांकि, अब इनमें से गोवा विला और कई कारों को विभिन्न बैंकों ने नीलाम कर दिया है।


एक्ट्रेसेस से रहा अफेयर

विजय के बेटे सिद्धार्थ पिता के साथ बिजनेस हैंडल करते हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, मशहूर गोल्फर और मॉडल र्मिला निकोलेट, एक्ट्रेस सोफी चौधरी, फ्रीडा पिंटो समेत कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर को लेकर वे चर्चा में रहे हैं।


किंगफिशर कैलेंडर की शुरुआत



किंगफिशर कैलेंडर की शुरुआत 2003 में हुई थी। 2010 से बाकायदा इस कैलेंडर के लिए 'मॉडल हंट' कॉम्पिटीशन शुरू हुआ। हर साल किंगफिशर कैलेंडर पब्लिश किया जाता है।





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com