/* remove this */
Showing posts with label Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP. Show all posts
Showing posts with label Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP. Show all posts

Wednesday, December 31, 2014

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP,

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP,



Read more...

SARKARI NAUKRI News : Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों के आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे



SARKARI NAUKRI News :
Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों के आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे

जासं, इलाहाबाद : पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला में 340 पदों की भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। इसमें 178 कला शिक्षा, 29 शारीरिक एवं स्वास्थ्य तथा 133 कार्यानुभव शिक्षा पर भर्ती की जाएगी। आवेदन बेसिक शिक्षा की वेबसाइट यूपीबेसिकईडीयूपीएआरआइएसएचएडी डाट जीओवी डाट इन पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी वेबसाइट पर आनलाइन फार्म, ई-चालान व आवेदनपत्र उपलब्ध है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 0532-2250734 शुरू किया गया है। आनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। जबकि ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क 27 जनवरी तक जमा किया जा सकता है। त्रुटि सुधार को 16 फरवरी तक का मौका रहेगा।

Read more...

Saturday, December 27, 2014

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : :उच्च प्राइमरी में 12 हजार अनुदेशकों की होगी भर्ती विज्ञापन 31 दिसंबर और आवेदन 30 जनवरी तक SARKARI NAUKRI News

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : :उच्च प्राइमरी में 12 हजार अनुदेशकों की होगी भर्ती
विज्ञापन 31 दिसंबर और आवेदन 30 जनवरी तक

SARKARI NAUKRI News


 Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, Anudeshak recruitment in UP,

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, Anudeshak recruitment in UP,





Read more...

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : :उच्च प्राइमरी में 11 हजार अनुदेशकों की होगी भर्ती विज्ञापन 31 दिसंबर और आवेदन 30 जनवरी तक

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : :उच्च प्राइमरी में 11 हजार अनुदेशकों की होगी भर्ती
विज्ञापन 31 दिसंबर और आवेदन 30 जनवरी तक




SARKARI NAUKRI News


 Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, Anudeshak recruitment in UP,

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में करीब 11,000 अनुदेशकों की भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए विज्ञापन 31 दिसंबर को जारी होगा और 30 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। शिक्षक भर्ती की तरह अनुदेशक भर्ती के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अनुदेशकों को 7000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। जहां 100 से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे वहीं अनुदेशक रखे जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्च प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कला और व्यावसायिक शिक्षा दिलाने की व्यवस्था की है। सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय के प्रस्ताव पर 41,000 से अधिक अनुदेशकों की भर्ती का बजट मंजूर किया गया था। इसमें करीब 11,000 पद रिक्त हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी इन पदों पर भर्तियां करेंगे और आवेदन के लिए उसी जिले का रहने वाला पात्र होगा। आवेदन के लिए 1 जुलाई 2014 को 21 से 40 वर्ष तक वाले ही पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को अधिकतम पांच वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। निशक्त आवेदकों को यह छूट 15 वर्ष की होगी। अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदकों को 100 व अन्य को 200 रुपये तथा निशक्तों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके लिए स्टेट बैंक से ई-चालान बनवाना होगा।

News Sabhaar : Amar Ujala अमर उजाला(27.12.2014)
Read more...

Friday, December 26, 2014

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : 11,000 अनुदेशक भर्ती जल्द, ऐसे करें आवेदन , 31 दिसंबर को जारी होगा विज्ञापन

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : 11,000 अनुदेशक भर्ती जल्द, ऐसे करें आवेदन , 31 दिसंबर को जारी होगा विज्ञापन

 Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, Anudeshak recruitment in UP,



बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में करीब 11,000 अनुदेशकों की भर्तियां की जाएंगी। विज्ञापन 31 दिसंबर को जारी होगा और 30 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। शिक्षक भर्ती की तरह अनुदेशक भर्ती के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

अनुदेशकों को 7000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। जहां 100 से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे वहीं अनुदेशकों को रखा जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी इन पदों पर भर्तियां करेंगे और आवेदन के लिए उसी जिले का रहने वाला ही पात्र होगा।

आवेदन के लिए 1 जुलाई 2014 को न्यूनतम 21 से 40 वर्ष तक वाले ही पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को अधिकतम पांच वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। निशक्त आवेदकों को यह छूट 15 वर्ष की होगी।

अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदकों को 100 व अन्य को 200 रुपये तथा निशक्तों से कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके लिए स्टेट बैंक से ई-चालान बनवाना होगा।

भर्ती के लिए योग्यता

कला शिक्षा के लिए इंटरमीडिएट कला विषय के साथ स्नातक या ड्राइंग अथवा पेंटिंग के साथ बीए या की में विशेष उपाधि या डिप्लोमा। स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के लिए स्नातक तथा व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा या व्यायाम शिक्षा में उपाधि।

कार्य शिक्षा में कंप्यूटर शिक्षा, गृह शिल्प एवं संबंधित कला, उद्यान विज्ञान व फल संरक्षण तथा कृषि विषय की शिक्षा दी जाएगी। कंप्यूटर शिक्षा के लिए बीएससी इन कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर में ए लेवल कोर्स, गृहशिल्प व संबंधित कला के लिए गृह विज्ञान या गृह अर्थशास्त्र या घरेलू विज्ञान में स्नातक, उद्यान विज्ञान व फल संरक्षण के लिए बीएससी कृषि के साथ फल संरक्षण में डिप्लोमा वाले पात्र होंगे।

इसी तरह कृषि शिक्षा में बीएससी कृषि वाले आवेदन के लिए पात्र होंगे

News Sabhaar : शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014 अमर उजाला, लखनऊ Updated @ 8:48 AM IST



Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI NEWS :उच्च प्राइमरी में 11 हजार अनुदेशकों की होगी भर्ती

UPTET SARKARI NAUKRI NEWS :उच्च प्राइमरी में 11 हजार अनुदेशकों की होगी भर्ती

JARUREE NAHIN KI ISMEN TET PASS QUALIFICATION MAANGEE JAYE, KYUNKI
CONTRACT TEACHER JOB HAI

उच्च प्राइमरी में 11 हजार अनुदेशकों की होगी भर्ती

विज्ञापन 31 दिसंबर को और आवेदन 30 जनवरी तक
Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP,

लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में करीब 11,000 अनुदेशकों की भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए विज्ञापन 31 दिसंबर को जारी होगा और 30 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। शिक्षक भर्ती की तरह अनुदेशक भर्ती के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अनुदेशकों को 7000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। जहां 100 से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे वहीं अनुदेशकों को रखा जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्च प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कला और व्यावसायिक शिक्षा दिलाने की व्यवस्था की है। सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय के प्रस्ताव पर 41,000 से अधिक अनुदेशकों की भर्ती का बजट मंजूर किया गया था।

इसमें करीब 11,000 पद रिक्त हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी इन पदों पर भर्तियां करेंगे और आवेदन के लिए उसी जिले का रहने वाला ही पात्र होगा। आवेदन के लिए 1 जुलाई 2014 को न्यूनतम 21 से 40 वर्ष तक वाले ही पात्र होंगे।

अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को अधिकतम पांच वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। निशक्त आवेदकों को यह छूट 15 वर्ष की होगी। अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदकों को 100 व अन्य को 200 रुपये तथा निशक्तों से कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके लिए स्टेट बैंक से ई-चालान बनवाना होगा।
भर्ती के लिए योग्यताः
कला शिक्षा के लिए इंटरमीडिएट कला विषय के साथ स्नातक या ड्राइंग अथवा पेंटिंग के साथ बीए या कीा में विशेष उपाधि या डिप्लोमा। स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के लिए स्नातक तथा व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा या व्यायाम शिक्षा में उपाधि। कार्य शिक्षा में कंप्यूटर शिक्षा, गृह शिल्प एवं संबंधित कला, उद्यान विज्ञान व फल संरक्षण तथा कृषि विषय की शिक्षा दी जाएगी। कंप्यूटर शिक्षा के लिए बीएससी इन कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर में ए लेवल कोर्स, गृहशिल्प व संबंधित कला के लिए गृह विज्ञान या गृह अर्थशास्त्र या घरेलू विज्ञान में स्नातक, उद्यान विज्ञान व फल संरक्षण के लिए बीएससी कृषि के साथ फल संरक्षण में डिप्लोमा वाले पात्र होंगे। इसी तरह कृषि शिक्षा में बीएससी कृषि वाले आवेदन के लिए पात्र होंगे।
-------
भर्ती में कब क्या
= जिलेवार विज्ञापन31 दिसंबर
= शुल्क की अंतिम तिथि27 जनवरी
= आवेदन की अंतिम तिथि30 जनवरी
= ऑनलाइन त्रुटि सुधार सकेंगे16 फरवरी
= मेरिट जारी होगी2 मार्च
= काउंसलिंग12 मार्च
= डीएम से अनुमोदन19 मार्च
= तैनाती आदेश देंगे25 मार्च
= जॉइन1 अप्रैल से

News sabhar : अमर उजाला ब्यूरो
Read more...

Wednesday, November 26, 2014

UP ITI INDUSTRIAL INSTRUCTORS RECRUITMENT CHALLENGED IN ALLAHABAD HIGH COURT अनुदेशकों के 2498 पदों की भर्ती को चुनौती

अनुदेशकों के 2498 पदों की भर्ती को चुनौती



Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, 

UP ITI INDUSTRIAL INSTRUCTORS RECRUITMENT CHALLENGED IN ALLAHABAD HIGH COURT

 2498 ITI Instructor Bumper Vacancies Recruitment in UP, 

 इलाहाबाद : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उप्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशकों के 2498 खाली पदों की भर्ती विज्ञापन एवं नियमावली 2014 के नियम 9 (13), 15 एवं 17 की वैधानिकता के खिलाफ याचिका पर राज्य सरकार से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है। कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने की छूट देते हुए कहा है कि चयन परिणाम याचिका के अंतिम निर्णय की विषयवस्तु होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति भारती सप्रू ने बेरोजगार औद्योगिक कल्याण समिति उप्र इलाहाबाद एवं 39 अन्य की याचिका पर दिया है।
याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता एएन त्रिपाठी व एके मिश्र ने पक्ष रखा। याची का कहना है केंद्र सरकार ने अनुदेशकों की भर्ती के लिए सीटीई योग्यता अनिवार्य किया है। राज्य सरकार ने इस नियमावली में सीटीई को अधिमान्यता दिए जाने का उपबंध का केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया है। याचिका में 7 नवंबर 14 को जारी भर्ती विज्ञापन की वैधता को चुनौती दी गयी है। नये नियम के अनुसार सीटीई डिग्री न रखने वाले डिप्लोमा धारक नियुक्ति के तीन वर्ष में सीटीई पास करेंगे। यदि वे पास नहीं करते तो उन्हें वेतन वृद्धि नहीं दी जायेगा। याची अधिवक्ता का कहना है कि इस नियम से अयोग्य लोगों को अनुदेशक पद पर नियुक्ति पाने का अधिकार दे दिया गया है जो मूल अवधारणा के खिलाफ है। याचिका की सुनवाई 8 सप्ताह बाद होगी।


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Wed, 26 Nov 2014 09:01 PM (IST) | Updated Date:Wed, 26 Nov 2014 09:01 PM (IST))
Read more...

Wednesday, August 13, 2014

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों ने की 15 हजार रुपये मानदेय की मांग

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों ने की 15 हजार रुपये मानदेय की मांग

हाथरस। आदर्श अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया। अनुदेशकों ने कहा कि महंगाई को देखते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी अनुदेशकों का मानदेय 15 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए।

ज्ञापन में अनुदेशकों ने मांग की है कि 100 बच्चों की बाध्यता समाप्त कर प्रत्येक विद्यालयों में अनुदेशकों की नियुक्ति का प्रावधान होना चाहिए। अनुदेशकों के नवीनीकरण के लिए स्वत: नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाए। महिला अनुदेशक को मातृत्व अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। अनुदेशकों की सेवा नियमावली जल्द तैयार हो। अनुदेशकों को प्रशिक्षण देकर नियमित किया जाए। इसके अलावा ज्ञापन में अनुदेशकों की नियुक्ति अपने ब्लॉक या पास वाले ब्लॉक में करने व जिला स्तर पर स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करने की मांग की है। जनपद में रिक्त पड़ी 9 हजार 747 सीटों पर काउंसलिंग कराई जाए। नियमित शिक्षकों की तरह अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। अनुदेशकों को विषयनुसार पठन पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जाए। अनुदेशकों को शासनादेशानुसार पांच दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव, होमेश्वर शर्मा, चंद्रवीर सिंह, मुलायम सिंह, नीरज, योगेंद्र, बबली, राकेश, राजेश, ममता शर्मा, सुनील, शीलेंद्र यादव, अशोक, शिवदत्त आदि मौजूद थे।
Read more...

Sunday, August 3, 2014

शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक

शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक

SHIKSHA MITRON KO HIGH SALARY KI MLTEE NOKREE DEKH , AB HGH QUALFIED LOG JNR HIGH SCHOOL TEACHER KI NOKRI CHOD SHIKSHA MITRA KI NOKRI KI TARAF BHAGNE LAGE HAIN 
 
ANUDESHAK / CONTRACT TEACHER EMPLOYEE BHEE SHKSHA MITRON KO DEKHTE HUE SAMAYOJAN KI TALASH MEIN HAIN



 see news -
शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक : -

Read more...

Wednesday, July 2, 2014

UP Teacher Recruitment : अनुदेशकों पर लगी रोक हटी

UP Teacher Recruitment : अनुदेशकों पर लगी रोक हटी

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, UP Teacher Recruitment,

अनुदेशकों पर लगी रोक हटी
कानपुर। शिक्षक पार्क में अनुदेशकों के प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने मंगलवार को बेसिक प्राइमरी स्कूलों में भर्ती अनुदेशकों के नवीनीकरण पर लगी रोक हटादी। डीएम के मुताबिक कि बुधवार को अनुदेशकों की सूचना जारी हो जाएगी और बीएसए ऑफिस से लेटर लिया जा सकता है। बीएसए ने अनुदेशकों के जाने पर अभी तक रोक लगा रखी थी


********

चूके अभ्यर्थी 4 तक करें आवेदन
बांदा। संत तुलसी पब्लिक स्कूल में शिक्षक/शिक्षिका भर्ती के लिए 28 जून को हुई लिखित परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों को स्कूल प्रबंधन ने एक मौका और दिया है। प्रबंधक संत कुमार गुप्त ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो कक्षा दो से हाईस्कूल तक इंग्लिश मीडियम में शिक्षा दे सकें, वह 4 जुलाई तक निर्धारित फार्म में आवेदन कर सकते हैं। उनकी 5 जुलाई को सुबह 10 बजे लिखित परीक्षा होगी। इंदिरा नगर स्थित स्कूल कार्यालय में अपने शैक्षिक व अनुभव संबंधी अभिलेखाें के साथ उपस्थित हों। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का उसी दिन दोपहर एक बजे साक्षात्कार लिया जाएगा

News Sabhaar : Amar Ujala (2.7.14)
Read more...