/* remove this */
Showing posts with label Bihar TET. Show all posts
Showing posts with label Bihar TET. Show all posts

Friday, December 16, 2011

BIHAR TET (TEACHER ELIGIBILITY TEST) NEWS

  बिहार टीईटी  न्यूज़ (BIHAR BHTET NEWS)

मोतिहारी में टीईटी अभ्यर्थियों का हंगामा, फूंक डाली सरकारी गाड़ी
News : Bhaskar.com
**************************************
मोतिहारी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के एडमिट कार्ड वितरण में मोतिहारी, बक्सर, मधुबनी, नवादा, लखीसराय समेत कई जिलों में अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। मोतिहारी में तो अभ्यर्थी कुछ ज्यादा ही उग्र हो गये। छात्रों ने मोतिहारी के बीडीओ मनोज कुमार के सरकारी वाहन में आग लगा दी। जिला स्कूल व बलुआ स्थित रेलवे गुमटी पर अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। बलुआ रेलवे गुमटी पर आग लगा दी। करीब तीन घंटे तक ट्रेनों  व वाहनों की आवाजाही बाधित रही। मुजफ्फरपुर से गोरखपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी को भी निशाना बनाया। मालगाड़ी के इंजन के शीशे तोड़ डाले। उपद्रव पर उतारू अभ्यर्थियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमले किये। अभ्यर्थियों के आक्रोश का कारण लंबी लाइन की वजह से अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड मिलने में हो रही परेशानी थी। गौरतलब है कि एडमिट कार्ड मिलने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। मोतिहारी के जिला स्कूल   व बलुआ रेलवे गुमटी पर अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। जिला स्कूल भवन स्थित टीईटी प्रवेश-पत्र वितरण केंद्र पर भी जमकर रोड़ेबाजी की और केंद्र में वितरण के लिए रखे गये
*****************************************

अब तक 10,737 प्रवेश पत्रों का वितरण सीतामढ़ी

(10737 admit card distributed : Sitamadi / Bihar)
सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि : शहर व जिला मुख्यालय डुमरा के केन्द्रों पर गुरुवार को टीईटी प्रवेश पत्र का वितरण पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था के बीच किया गया। प्रवेश पत्र वितरण के दौरान डायट भवन केन्द्र पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिस कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और स्थिति सामान्य रही। वहीं गुरुवार को शहर स्थित लक्ष्मी हाईस्कूल में दो काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। सभी केन्द्रों पर अभ्यर्थी सुबह से ही कतार में खड़े होकर प्रवेश पत्र लेते नजर आए। डुमरा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक सह बीईओ सीपाही यादव ने बताया कि गुरुवार को एमपी हाईस्कूल, कमला बालिका उच्च विद्यालय व डायट भवन के काउंटरों से कुल 6132 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त केन्द्रों से तकरीबन 4500 प्रवेश पत्र का वितरण शेष रह गया है। जिसे शुक्रवार को वितरण कर दिया जाएगा। वहीं एमआरडी केन्द्र के केन्द्राधीक्षक सह बीइओ बीडी राम ने बताया कि गुरुवार को 4605 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया है। शेष 3500 प्रवेश पत्रों का वितरण का कार्य शुक्रवार को लगभग पूर्ण कर लिया जाएगा।
News : Jagran ( 15.12.11)
*****************
मोतिहारी।टीईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र वितरण में कुव्यवस्था से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा। गुस्साये अभ्यर्थियों ने जिला स्कूल में मोतिहारी बीडीओ की सरकारी गाड़ी फूंक दी और चालक की जमकर पिटाई की। एडमिट कार्ड वितरण केंद्र पर जमकर पथराव किया जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी व कर्मचारी घायल हो गये।


छात्रों के उग्र रूप देख बीडीओ व कर्मचारियों ने भाग कर जान बचायी। अभ्यर्थियों ने बलुआ रेलवे गुमटी बंद कर नारेबाजी की और मालगाड़ी रोक कर उसके इंजन को क्षतिग्रस्त कर दिया। मुजफ्फरपुर व बेतिया में भी कुव्यवस्था को लेकर अभ्यर्थियों ने कई बार हंगामा किया जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

पुलिस बल ने अभ्यर्थियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा

अभ्यर्थियों का गुस्सा इस कदर भड़का की करीब तीन घंटे तक बलुआ व जिला स्कूल का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। जवानों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा। कई अभ्यर्थी घायल हो गये। पुलिस ने इस दौरान एक दर्जन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया।
Read more...

Thursday, December 15, 2011

Bihar TET/BHTET - Admit card distribution perio extended to till 18th December 2011

बिहार टीईटी : 18 दिसम्बर तक होगा प्रवेश पत्र का वितरण (Bihar TET/BHTET - Sitamadi -now Admit card distribution till 18th December 2011)

सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि : टीईटी परीक्षा को लेकर चौथे दिन बुधवार को प्रशासनिक व्यवस्था के साथ शहर व प्रखंड मुख्यालय डुमरा के केन्द्रों पर प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। बुधवार को प्रवेश पत्र वितरण शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए प्रवेश पत्र वितरण की अवधि बढ़ाकर 18 दिसम्बर तक कर दी गयी है। इस बाबत डीपीओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 16 दिसम्बर तक अभ्यर्थियों को सभी काउंटरों से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा। 17 व 18 दिसम्बर को नए काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा। नए काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र वितरण की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को सचिवालय सहायक की परीक्षा होनी है। जिस कारण 17 व 18 दिसम्बर को डायट भवन व महिला सामाख्या के काउंटारों पर प्रवेश पत्र वितरण होगा और आवश्यकता पड़ने पर नए काउंटरों के माध्यम से प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा। बुधवार को कमला बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र पर पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा। उक्त केन्द्र पर अपराह्न 3 बजे रोशनी के अभाव होने के कारण काउंटर को कर्मियों ने बंद कर दिया। लेकिन केन्द्राधीक्षक अमरेन्द्र पाठक की तत्परता व पुलिस के सहयोग से काउंटरों को खोलकर प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। कमला बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र पर बुधवार को 22 काउंटरों के माध्यम से 2600 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया। वहीं एमपी हाईस्कूल व डायट भवन परिसर स्थित 16 काउंटरों के माध्यम से 2,926 प्रवेश पत्रों का वितरण किया गया है।
News : Jagran (14.12.11)
Read more...

Wednesday, December 14, 2011

Bihar TET - BHTET (Teacher Eligibility Test) Exam 2nd Chance to Candidates in January 2011

अयोग्य ठहराये गये अभ्यर्थी भी देंगे बिहार टीईटी

( Unqualified candidates can also give Bihar TET - BHTET Exam)

पटना। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के रद्द 2 लाख 22 हजार 636 आवेदकों को राज्य सरकार ने परीक्षा में भाग लेने का एक और मौका दिया है। मंगलवार को टीईटी पर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के बेरोजगार नौजवानों को ओएमआर सीट को भरने में हुई गलती और विभागीय लापरवाही के कारण रद्द हुए आवेदनों के आवेदकों को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा

उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षा का परिणाम एक साथ प्रकाशित की जाएगी। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने बताया कि नए निर्णय के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा दो बार आयोजित होगी। पहली परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 20 व 21 नवंबर को और दूसरी परीक्षा जनवरी में आयोजित होगी। पहली परीक्षा में लगभग 26 लाख वैसे अभ्यर्थी भाग लेंगे जिनके आवेदन को सही पाया गया है। इनमें 22 हजार ऐसे अभ्यार्थियों को भी जोड़ने की कोशिश की जा रही है जो सॉफ्टवेयर की गलती के कारण अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं। जिन आवेदकों का फार्म रद्द किया गया है उन्हें जनवरी में मौका मिलेगा
News : Bhaskar.com
******************************************
सभी आवेदकों को मौका ( Second chance for Bihar Teacher Eligibility Test - BHTET in January 2012)

पटना, जागरण ब्यूरो : शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीइटी) के एडमिट वितरण के दौरान विभिन्न जिलों में हंगामे के कारणों की समीक्षा के बाद शिक्षा विभाग ने मंगलवार को उन 2.25 लाख अभ्यर्थियों को भी परीक्षा देने की अनुमति दे दी, जिनके आवेदन रद किये गए थे। इनके लिए जनवरी में आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के साथ विशेष परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि सरकार संवेदनशील है। साथ ही युवाओं में व्याप्त बेरोजगारी को देखकर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में रद किये गए आवेदनों में से 22 हजार दुरुस्त पाये गए हैं। समीक्षा बैठक के पश्चात श्री शाही ने संवाददाताओं से कहा कि जिन 22 हजार परीक्षार्थियों के आवेदन दुरुस्त पाये गए हैं, उन्हें एडमिट कार्ड निर्गत किया जा रहा है। वे चाहें तो 20-21 को आयोजित टीइटी में शामिल हो सकते हैं। नहीं तो, जनवरी में होने वाली विशेष परीक्षा में शामिल हों।
सभी आवेदकों को मौका फाल्ट के कारण सही ढंग से भरे गए ये 22 हजार आवेदन रद कर दिये गए थे। शेष रद आवेदनों के संबंध में उन्होंने कहा कि इनमें कुछ तो प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के आवेदन थे, जिन्हें न्यूनतम उम्र सीमा में दस वर्ष की छूट दी गयी है। ऐसे आवेदनों को कम्प्यूटर ने रिजेक्ट कर दिया था। सभी पहलुओं पर विचार करने के पश्चात सरकार ने उन सभी अभ्यर्थियों को मौका देने का निर्णय लिया है, जिनके आवेदन रद घोषित कर दिये गए थे। श्री शाही ने बताया कि 20-21 दिसंबर को होने वाली टीइटी और जनवरी माह में होने वाली विशेष टीईटी, दोनों के ही नतीजे एक साथ प्रकाशित किये जाएंगे। 20-21 दिसंबर को होने वाली टीइटी में करीब 26 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। सूबे में 1380 केन्द्रों पर यह परीक्षा ली जाएगी। समीक्षा बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि सिंह, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक सह प्रवक्ता आरएस सिंह, राज्य शैक्षणिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक हसन वारिस सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
News : Jagran (14.12.11)
***************************************
Candidates whose application cancelled due to software problem/others etc., can give TET exam in January 2012.
*******************************************************
HC dismisses petition challenging TET
Patna, Dec 13 (PTI) Patna high court today dismissed a petition challenging the Teachers' Eligibility Test (TET) scheduled to be held later this month in Bihar. The single judge bench of Justice Ramesh Kumar Dutta passed the order. The petitioner Nuzhat Iqbal had challenged the TET on the ground that the authorities had failed to make a distinction between trained and untrained teachers among various criterion for the applicants. The state government will conduct the test on December 20 and 21 to shortlist eligible candidates for future recruitment as school teachers in Bihar.
News : ibnlive
Read more...

Monday, December 12, 2011

Bihar TET Exam admit distribution till 15th December 2011

 बिहार टीइटी के प्रवेशपत्र वितरण 15 दिसंबर तक चलेगा  

(Bihar TET Exam admit distribution till 15th December 2011)

गौरतलब है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिये भोजपुर में कुल 77,871 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा प्रवेश पत्र वितरण के लिये कुल ग्यारह केन्द्र बनाये गये है। आरा में पांच केन्द्रों से प्रवेश पत्र का वितरण होगा। पीरो व बिहियां में भी प्रवेश पत्र वितरण के लिये केन्द्र बनाये गये है। टीईटी का प्रवेश पत्र हितनारायण क्षत्रिया हाई स्कूल, एच.पी.डी.जैन स्कूल, जिला स्कूल, माडल उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, 10 प्लस टू उच्च विद्यालय बिहियां, 10 प्लस टू विद्यालय पीरो, बालक मध्य विद्यालय पीरो, सवारथ साहू उच्च विद्यालय जगदीशपुर, कन्या उच्च विद्यालय जगदीशपुर, में उक्त निर्धारित तिथि को बटेगा। परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है। इन परीक्षार्थियों के लिये कुल 49 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। मिली जानकारी के अनुसार आरा में कुल 36 परीक्षा केन्द्र, पीरो में कुल 4 और जगदीशपुर में कुल 9 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। यह परीक्षा 20 व 21 दिसंबर को होगी। 
 
*********************************
कई स्कूल नहीं चाहते हैं टीईटी का परीक्षा लेना
(Many schools in Patna are not interested to conduct TET exam. in there schools) 
 
अभिषेक कुमार पटना। टीईटी की परीक्षा से हजारों परीक्षार्थी वंचित हो सकते हैं। पटना जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 99 केन्द्र बनाए हैं। पर इनमें कई ऐसे स्कूल हैं जो परीक्षा लेने से इंकार रहे हैं। इसकी वजह हजारों परीक्षार्थियों को बगैर परीक्षा दिए लौटना पड़ सकता है। स्कूल संसाधन की कमी का हवाला दे रहे हैं।
 
इस परीक्षा के लिए माउंट कार्मेल स्कूल को सेंटर बना दिया गया है। पर अभी तक स्कूल की ओर से परीक्षा लेने की अनुमति नहीं प्रदान की गयी है। जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी सूची में इस स्कूल में 700 परीक्षार्थियों का परीक्षा होनी है। इसी तरह से डीएवी वाल्मी स्कूल ने भी परीक्षा लेने के लिए अभी तक हरी झंडी नहीं दी है।
इस स्कूल में भी 700 परीक्षार्थियों का परीक्षा होनी है। इसी तरह से कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने अधिक परीक्षार्थियों की परीक्षा लेने से इंकार कर दिया है। यहां पर दो हजार छात्रों का सेंटर दिया गया है। आरपीएस कॉलेज में भी 600 छात्रों का परीक्षा का सेंटर है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि माउंट कार्मेल और डीएवी स्कूल से अनुमति नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने कहा कि स्कूलों को हर हाल में परीक्षा लेनी होगी। चाहे स्कूलों को पंडाल में परीक्षा लेनी पड़े या दरी पर। टीईटी की महापरीक्षा नहीं लेने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी। जिन स्कूलों में संसाधन की कमी है उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
साथ ही बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में परीक्षा के दिन बीईओ को भ्रमण करने का आदेश दिया गया है। जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी दूसरे स्कूलों से प्रतिनियुक्ति पर शिक्षक देने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा संसाधन की कमी होने पर खर्च करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि एक बेंच पर तीन ही परीक्षार्थियों का बैठना है।
News : Live Hindustan ( 12.12.11)
Read more...

Saturday, December 10, 2011

Latest News - Bihar TET Examination Admit Card


Latest News - Bihar TET Examination Admit Card

12 से बंटेगा टीईटी का प्रवेश पत्र (Bihar/Mujaffarpur: TET Admit Card distributed from 12 December 2011)

सभी छह केन्द्रों पर खुलेंगे एक-एक आब्जेक्शन सेंटर
- स्लीप पर नाम, पिता का नाम और उम्र साफ कागज पर लिखकर है देना
- एसएससी की परीक्षा के कारण एक दिन बढ़ाई गई तारीख
मुजफ्फरपुर, जाप्र : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रवेश पत्र अब 12 दिसम्बर से बंटेगा। एसएससी की परीक्षा के कारण तिथि में फेरबदल किया गया है। जिस केन्द्र पर फार्म जमा किया गया हैं वहीं से प्रवेश पत्र का वितरण होगा। शहरी क्षेत्र के जिला स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी, बीबी कॉलेजिएट, मारवाड़ी उच्च विद्यालय आवेदा उच्च विद्यालय, द्वारिकानाथ उच्च विद्यालय सहित कई अन्य स्कूलों में एसएससी की प्रतियोगिता परीक्षा 11 दिसम्बर को है। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा 11 से 15 दिसम्बर तक प्रवेश पत्र वितरण का निर्देश दिया गया था। परीक्षा के कारण प्रवेश पत्र वितरण की तिथि में फेरबदल किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि वितरण केन्द्र पर 12 से 16 दिसम्बर तक प्रवेश पत्र का वितरण किया जाएगा।
56 काउंटर खुलेंगे
मुजफ्फरपुर : प्रवेश पत्र के वितरण के लिए 6 केन्द्रों पर 56 काउंटर खोले जाएंगे। प्रत्येक काउंटर पर महिला व पुरुषों की अलग-अलग कतार लगेगी। एक ही काउंटर से दोनों को टीईटी का प्रवेश पत्र दिया जाएगा। वितरण केन्द्रों पर एक-एक ऑब्जेक्शन काउंटर भी खुलेगा। जहां अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र रद्द होने की जानकारी दी जाएगी।
यहां मिलेगा प्रवेश पत्र
- मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल
- बीबी. कॉलेजिएट
- मारवाड़ी उच्च विद्यालय
- आवेदा उच्च विद्यालय
- द्वारिकानाथ उच्च विद्यालय
- जिला स्कूल
इन बातों का रखें ख्याल :
- सादे कागज पर नाम व पिता का नाम
- अभ्यर्थी अपना जन्म तिथि
- प्रवेश पत्र प्राप्त किया अंकित कर स्लीप देना होगा
- अभ्यर्थी को ही प्रवेश पत्र मिलेगा।
पात्रता परीक्षा होगी दो पाली में
मुजफ्फरपुर : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 20 दिसम्बर से दो पाली में होगी। प्रथम पाली साढ़े दस बजे से व दूसरी पाली डेढ़ बजे से होनी है। 20 दिसम्बर को दोनों ही पाली में प्रथम पत्र की परीक्षा होगी। 21 दिसम्बर को प्रथम पाली में प्रथम पत्र व दूसरी पाली में द्वितीय पत्र की परीक्षा है।
News : Jagran / Mujaffarpur(9.12.11)
****************************************
Only TET Candidates can get there admit card
Earlier Bihar TET Admit distribution statrt  from 11th December 2011 which is now 12th December 11
See news -

टीईटी : अभ्यर्थियों को ही मिलेगा प्रवेश पत्र

दरभंगा, जाप्र : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र 11 दिसंबर से जिले के सात केंद्रों पर वितरित किए जाएंगे। प्रवेश पत्र का वितरण सुबह दस बजे से शाम के तीन बजे तक ही किया जाएगा। अभ्यर्थियों को ही प्रवेश पत्र मिलेगा। इसके लिए उन्हें प्राप्ति रसीद दिखानी होगी। डीइओ चंद्रशेखर कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रवेश पत्र वितरण से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों की बैठक में उक्त निर्देश दिए। डीइओ श्री कुमार ने कहा कि जिनके आवेदन पत्र रद कर दिए गए हैं उनकी सूची और इसके कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर डाल दी गयी है। इसके बाद रद आवेदनों की सूची प्रवेश पत्र वितरण केंद्रों पर चिपकाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र वर्णमाला क्रम में है इसलिए वितरण केंद्रों पर काउंटरों की संख्या भी उसी क्रम में खोलना है। यदि अभ्यर्थियों की भीड़ हो तो उसे कम करने के लिए आवश्यकतानुसार काउंटर बढ़ा लिए जाएं। उन्होंने कहा कि आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय केंद्र पर सर्वाधिक भीड़ होगी। वहां बड़ी संख्या में कर्मियों की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि सफी मुस्लिम हाईस्कूल और मुकुन्द्री चौधरी उच्च विद्यालय केंद्र पर भी विशेष निगरानी की आवश्यकता होगी। डीइओ ने कहा कि अपने ढंग की होनेवाली इस ऐतिहासिक परीक्षा का कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण संचालन हम सबके जीवन की सबसे बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निबटने के लिए सबको अपना सक्रिय सहयोग करना होगा। जिसके कंधे पर जो जिम्मेवारी है वह उसे निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। इसके पहले चरण की शुरूआत प्रवेश पत्रों के वितरण से है। लगभग 72 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र देना है। इसलिए जो अधिकारी और कर्मी आवेदन पत्र लेने में थे उन्हें ही यह जिम्मेवारी दी गयी है कि वही प्रवेश पत्रों का वितरण भी करें। बैठक में माध्यमिक शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात कुमार पंकज भी थे।
इनसेट
प्रशासन ने कसी कमर
दरभंगा, जाप्र : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दिया है। शहर में ही बने सभी 45 परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों की बैठक जहां डीइओ ने 12 दिसंबर को एमएल एकेडमी में बुलाई है वहीं डीएम ने भी केंद्राधीक्षकों की बैठक अलग से तलब किया है। डीइओ चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए डीएम अपने सभा कक्ष में 14 दिसंबर को केंद्राधीक्षकों को संबोधित करेंगे।
News : Jagran (8.12.11)
***************************************
बीस आ इकइस दिसम्बर के होखे वाला टीईटी परीक्षा खातिर हेल्पलाइन नम्बर जारी कइल गइल बा जहवाँ से प्रवेश पत्र से जुड़ल जानकारी लिहल जा सकेला. नम्बर हवे 0612-2220274. बतावल गइल बा कि सोलह दिसंबर ले सगरी प्रवेश पत्र जारी कर दिहल जाई.

Bihar BHTET Exam Helpline no. 0612-2220274 
Read more...

Tuesday, December 6, 2011

Teacher Eligibility Test (TET) :Highcourt Judgement

Govt can’t tweak TET rule: HC


AHMEDABAD: The Gujarat high court has held that the state government's decision of not permitting students of certain subjected to take Teachers Eligibility Test (TET) was wrong and it cannot modify the rules laid down by a central regulatory authority.
The court's decision may be advantageous to many students who have been deprived of the eligibility test. Clearing TET has become mandatory for a candidate to become a teacher.

The state government did not permit students having graduated in subjects like home science, sociology and psychology and with degree of BEd to appear in TET, as its examination form did not reveal these subjects in a particular category.
The candidates moved court by filing different petitions, which came to be head by a bench of acting chief justice Bhaskar Bhattacharya and justice J B Pardiwala. The candidates argued that the state government cannot deprive one class of students of taking eligibility test on the ground of further classification in qualification criteria.
After hearing the case, the bench concluded that the state government cannot make any changes in the eligibility criteria as laid down by the National Council for Teachers Education (NCTE). The court observed that the state government should not further the classification after it was once done by NCTE.

News Source : http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2011-12-03/ahmedabad/30471693_1_teachers-eligibility-test-clearing-tet-eligibility-criteria
****************************************
Read more...

Sunday, December 4, 2011

Bihar TET - BHTET Admit Card distributed from 11 to 15 th December 2011

11 से 15 तक बटेंगे बिहार टीईटी के प्रवेश पत्र
( Bihar TET - BHTET Admit Card distributed from 11 to 15 th December 2011)
As per news source -

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रवेश पत्र 11 से 15 दिसम्बर तक बांटे जाएंगे। इसका खुलासा राज्य भर के जिला शिक्षा पदाधिकारियों के बैठक के बाद हुआ। प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों वहीं  मिलेगा जहां से उन्होंने आवेदन किया है। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने कहा कि यह परीक्षा संपन्न कराना राज्य सरकार के लिए चैलेंज है। क्योंकि पहली में बिहार में किसी परीक्षा इतनी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है। इस परीक्षा में बिहार से 26 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हंै। उन्होंने राज्य भर से आये जिला शिक्षा पदाधिकारियों को से कहा कि इस परीक्षा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी विशेष नजर है इसलिए इसके कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व राज्य शिक्षा प्रशिक्षण एवं शोध परिषद की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है। बताते चलें कि इस परीक्षा  राज्य भर के परीक्षा केन्द्रों पर 20 व 21 दिसम्बर को  दोनों पालियों में ली जाएगी। पहले दिन दोनों पाली व दूसरे दिन की पहली पाली में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए तथा दूसरे दिन के अंतिम पाली यानि चौथी पाली में कक्षा 6 से आठ तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए परीक्षा ली जाएगी।
*******************************************

बिहारःशिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 1372 केन्द्र


आगामी 20-21 दिसम्बर को होनेवाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए जिला एवं अनुमंडल मुख्यालयों में कुल 1372 केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इनमें से 99 केन्द्र पटना जिले में होंगे। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), बिहार के निदेशक हसन वारिस ने गुरुवार को बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़े परीक्षार्थियों के बीच आगामी 11 से 15 दिसम्बर तक प्रवेश पत्र वितरित किया जाएगा। जिलों में जिन केन्द्रों पर अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट भरकर जमा किया था, उन केन्द्रों पर परीक्षा संबंधी प्रवेश पत्र मिलेगा। टीईटी परीक्षा में कुल 25,78, 578 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ओएमआर शीट को गलत ढंग से भरने की वजह से 2,22,615 अभ्यर्थियों का फार्म रद कर दिया गया है। निदेशक हसन वारिस ने बताया कि टीईटी परीक्षा की तैयारियां संबंधी समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में बिहार बोर्ड के सचिव ललन झा एवं संयुक्त सचिव शिवनाथ प्रसाद शामिलहुए। आगामी 3 दिसम्बर को सचिवालय सभागार में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है। उस बैठक में परीक्षा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का फार्म रद किया गया है, उनका पूरा विवरण कारण सहित वेबसाइट पर डाला जाएगा
(दैनिक जागरण,पटना,2.12.11)
Read more...

Thursday, December 1, 2011

Bihar TET Exam on 20-21 December 2011, Question Paper pattern

बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी)
( Bihar TET Exam on 20-21 December 2011, Question Paper pattern)

2,00,000 के आवेदन रद्द

प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
पटना : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के दो लाख अभ्यर्थियों के आवेदनों को रद्द कर दिया गया है. जिनका आवेदन रद्द किया गया है, वे टीइटी देने से वंचित रह जायेंगे.
रद्द होनेवाले आवेदनों को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. साथ ही संबंधित जिले में भी इन आवेदनों को भेजा जायेगा, ताकि जिनका आवेदन रद्द हुआ है, उन्हें इस बात की जानकारी हो जाये कि किस कारण ऐसा किया गया.
20-21 दिसंबर को टीइटी होना है. 12 से 15 दिसंबर के बीच अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड दे दिया जायेगा. जिन 26 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाये गये हैं, उन्हीं को एडमिट कार्ड दिया जायेगा. जो अभ्यर्थी जहां पर आवेदनपत्र जमा किये थे, उन्हें उसी जगह एडमिट कार्ड दिया जायेगा.
तीन को बैठक
मानव संसाधन विकास विभाग ने टीइटी की तैयारियों को लेकर तीन दिसंबर को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक बुलायी है. इसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के पदाधिकारी भी रहेंगे.
बैठक में टीइटी के आयोजन को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे. बिहार माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) जनवरी, 2012 में होगी. इसकी तिथि अब तक तय नहीं है.
टीइटी व एसटीइटी दोनों के रिजल्ट आने के बाद ही शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मालूम हो कि इन परीक्षाओं में पास होने पर ही अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति का पात्र माना जायेगा.
- क्या है कारण
* आवेदनपत्र में सही-सही जानकारी नहीं लिखना
* पहले लिखे गये शब्दों को काट देना अथवा ओवरराइटिंग
- कितने आये आवेदन
* 28 लाख
- कितने देंगे परीक्षा
* 26 लाख
- कितने परीक्षा केंद्र
* लगभग 1400
- परीक्षा कब
* 20-21 दिसंबर, 2011
- क्या होगा परीक्षा का स्वरूप
* हर पाली में भी प्रश्नपत्र के पांच-छह सेट होंगे. अभ्यर्थियों को 150 प्रश्नों के जवाब 90 मिनट में देने हैं. सभी प्रश्न एक अंक का होगा.
हर प्रश्न के चार विकल्प दिये रहेंगे. इनमें एक सही उत्तर होगा. पेपर वन की तीनों पालियों के लिए प्रश्नपत्र के अलग-अलग सेट होंगे. 21 दिसंबर को दूसरी पाली में पेपर टू की परीक्षा होगी.
कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक अभ्यर्थियों को पेपर वन और छह से आठ कक्षा तक के अभ्यर्थियों को पेपर टू की परीक्षा देनी है.
News : Prbhat Khabar
Read more...

Tuesday, November 29, 2011

Bihar TET commitee ready for TET Exam

समिति ने टीईटी परीक्षा के लिए कसी कमर
(Bihar TET commitee ready for TET Exam)


News for - Bihar Teacher eligibility test(BETET) examination
हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए कमर कस ली है। इस परीक्षा के लिए समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। समिति के लिए कदाचार मुक्त परीक्षा कराना पहली प्राथमिकता है। इस परीक्षा की तिथि 20 और 21 दिसंबर पहले ही तय है। इस परीक्षा में राज्यभर से 27 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।

समिति के सचिव डा. ललन झा ने बताया कि टीईटी के लिए राज्यभर में 1380 केन्द्र बनाए गए हैं। दिसंबर के पहले सप्ताह में परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड भेजा जाएगा। समिति का वार्षिक समारोह 3 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इसी वजह से संभावना है से सात दिसंबर से एडमिट कार्ड देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से हाथों-हाथ परीक्षार्थियों को एडमिट दिया जाएगा। परीक्षार्थियों ने जहां से आवेदन फॉर्म भरा है वहीं से एडमिट कार्ड मिलेगा। संभावना है कि परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से एक जिले के परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र दूसरे जिले में नहीं दिया जाएगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. राजमणि प्रसाद सिन्हा ने बताया कि पहले दिन प्राथमिक शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा होगी। दूसरे दिन पहली पाली में मिडिल स्कूल के शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा होगीदूसरी पाली में प्राथमिक व मिडिल दोनों स्कूलों के लिए आवदेन करने वाले शिक्षकों की पात्रता परीक्षा होगी।

कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित कराने के लिए सभी जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम भी काम करेगा।
News : Livehindustan (29.11.11)
************************************
Important Points  :-
1. Bihar TET Examination date is 20,21 December 2011
2. More than 27 lakh candidates appear in Bihar TET exam.
3. 1380 Exam centers  for TET exam in Bihar state.
4. Admit Card dispatching starts from first week of December, most possibly from 7th December 2011
5. Admit card will be through Hand Delivery due to large number of candidates.
6.Comitee Presidednt - Dr. Rajmani Prased said : Bihar TET exam will be in 2 shifts -
1st day : Primary level TET exam held
2nd day (1st Shift) : Upper Primary level TET Exam
2nd day (2nd Shift) : Both - Primary Level &   Upper Primary level TET Exam held
***************************
Some other important points about Bihar TET -
Bihar TET Exam 2011 changed from 3rd and 4th dec to 15 and 16th Dec 2011. The Bihar TET exam date has been postponed due to collision with SSC exam on 3rd and 4th of Dec. The new date will be released by Bihar HRD ministry very soon. The admit cards for Bihar TET Exam has not been distributed yet.
The candidates are required to be in touch with http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/ for latest updates of Bihar TET Exam 2011.


There will be no link provided by the Bihar TET board for downloading the Admit card (as per the information voucher if you read carefully).

In the Information voucher it was clearly mentioned that
“for getting the Admit card for Bihar TET exam, Candidates will be getting the admit card from the same center where they had submitted the Application form, One week prior to exam”
(But Now as per news Admit Card will be hand delivered from the first week of December 2011)

To Download CTET/TET solved exam paper, please visit - Download CTET/TET solved exam paper

Model/Solved Paper - CTET / TET Solved Model Paper

Official website of Bihar TET / Education Dept.: http://www.educationbihar.in/.
Read more...