11 से 15 तक बटेंगे बिहार टीईटी के प्रवेश पत्र
( Bihar TET - BHTET Admit Card distributed from 11 to 15 th December 2011)
As per news source -शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रवेश पत्र 11 से 15 दिसम्बर तक बांटे जाएंगे। इसका खुलासा राज्य भर के जिला शिक्षा पदाधिकारियों के बैठक के बाद हुआ। प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों वहीं मिलेगा जहां से उन्होंने आवेदन किया है। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने कहा कि यह परीक्षा संपन्न कराना राज्य सरकार के लिए चैलेंज है। क्योंकि पहली में बिहार में किसी परीक्षा इतनी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है। इस परीक्षा में बिहार से 26 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हंै। उन्होंने राज्य भर से आये जिला शिक्षा पदाधिकारियों को से कहा कि इस परीक्षा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी विशेष नजर है इसलिए इसके कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व राज्य शिक्षा प्रशिक्षण एवं शोध परिषद की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है। बताते चलें कि इस परीक्षा राज्य भर के परीक्षा केन्द्रों पर 20 व 21 दिसम्बर को दोनों पालियों में ली जाएगी। पहले दिन दोनों पाली व दूसरे दिन की पहली पाली में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए तथा दूसरे दिन के अंतिम पाली यानि चौथी पाली में कक्षा 6 से आठ तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए परीक्षा ली जाएगी।
*******************************************
*******************************************
बिहारःशिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 1372 केन्द्र
आगामी 20-21 दिसम्बर को होनेवाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए जिला एवं अनुमंडल मुख्यालयों में कुल 1372 केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इनमें से 99 केन्द्र पटना जिले में होंगे। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), बिहार के निदेशक हसन वारिस ने गुरुवार को बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़े परीक्षार्थियों के बीच आगामी 11 से 15 दिसम्बर तक प्रवेश पत्र वितरित किया जाएगा। जिलों में जिन केन्द्रों पर अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट भरकर जमा किया था, उन केन्द्रों पर परीक्षा संबंधी प्रवेश पत्र मिलेगा। टीईटी परीक्षा में कुल 25,78, 578 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ओएमआर शीट को गलत ढंग से भरने की वजह से 2,22,615 अभ्यर्थियों का फार्म रद कर दिया गया है। निदेशक हसन वारिस ने बताया कि टीईटी परीक्षा की तैयारियां संबंधी समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में बिहार बोर्ड के सचिव ललन झा एवं संयुक्त सचिव शिवनाथ प्रसाद शामिलहुए। आगामी 3 दिसम्बर को सचिवालय सभागार में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है। उस बैठक में परीक्षा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का फार्म रद किया गया है, उनका पूरा विवरण कारण सहित वेबसाइट पर डाला जाएगा
(दैनिक जागरण,पटना,2.12.11)