/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, December 14, 2011

Bihar TET - BHTET (Teacher Eligibility Test) Exam 2nd Chance to Candidates in January 2011

अयोग्य ठहराये गये अभ्यर्थी भी देंगे बिहार टीईटी

( Unqualified candidates can also give Bihar TET - BHTET Exam)

पटना। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के रद्द 2 लाख 22 हजार 636 आवेदकों को राज्य सरकार ने परीक्षा में भाग लेने का एक और मौका दिया है। मंगलवार को टीईटी पर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के बेरोजगार नौजवानों को ओएमआर सीट को भरने में हुई गलती और विभागीय लापरवाही के कारण रद्द हुए आवेदनों के आवेदकों को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा

उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षा का परिणाम एक साथ प्रकाशित की जाएगी। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने बताया कि नए निर्णय के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा दो बार आयोजित होगी। पहली परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 20 व 21 नवंबर को और दूसरी परीक्षा जनवरी में आयोजित होगी। पहली परीक्षा में लगभग 26 लाख वैसे अभ्यर्थी भाग लेंगे जिनके आवेदन को सही पाया गया है। इनमें 22 हजार ऐसे अभ्यार्थियों को भी जोड़ने की कोशिश की जा रही है जो सॉफ्टवेयर की गलती के कारण अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं। जिन आवेदकों का फार्म रद्द किया गया है उन्हें जनवरी में मौका मिलेगा
News : Bhaskar.com
******************************************
सभी आवेदकों को मौका ( Second chance for Bihar Teacher Eligibility Test - BHTET in January 2012)

पटना, जागरण ब्यूरो : शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीइटी) के एडमिट वितरण के दौरान विभिन्न जिलों में हंगामे के कारणों की समीक्षा के बाद शिक्षा विभाग ने मंगलवार को उन 2.25 लाख अभ्यर्थियों को भी परीक्षा देने की अनुमति दे दी, जिनके आवेदन रद किये गए थे। इनके लिए जनवरी में आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के साथ विशेष परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि सरकार संवेदनशील है। साथ ही युवाओं में व्याप्त बेरोजगारी को देखकर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में रद किये गए आवेदनों में से 22 हजार दुरुस्त पाये गए हैं। समीक्षा बैठक के पश्चात श्री शाही ने संवाददाताओं से कहा कि जिन 22 हजार परीक्षार्थियों के आवेदन दुरुस्त पाये गए हैं, उन्हें एडमिट कार्ड निर्गत किया जा रहा है। वे चाहें तो 20-21 को आयोजित टीइटी में शामिल हो सकते हैं। नहीं तो, जनवरी में होने वाली विशेष परीक्षा में शामिल हों।
सभी आवेदकों को मौका फाल्ट के कारण सही ढंग से भरे गए ये 22 हजार आवेदन रद कर दिये गए थे। शेष रद आवेदनों के संबंध में उन्होंने कहा कि इनमें कुछ तो प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के आवेदन थे, जिन्हें न्यूनतम उम्र सीमा में दस वर्ष की छूट दी गयी है। ऐसे आवेदनों को कम्प्यूटर ने रिजेक्ट कर दिया था। सभी पहलुओं पर विचार करने के पश्चात सरकार ने उन सभी अभ्यर्थियों को मौका देने का निर्णय लिया है, जिनके आवेदन रद घोषित कर दिये गए थे। श्री शाही ने बताया कि 20-21 दिसंबर को होने वाली टीइटी और जनवरी माह में होने वाली विशेष टीईटी, दोनों के ही नतीजे एक साथ प्रकाशित किये जाएंगे। 20-21 दिसंबर को होने वाली टीइटी में करीब 26 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। सूबे में 1380 केन्द्रों पर यह परीक्षा ली जाएगी। समीक्षा बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि सिंह, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक सह प्रवक्ता आरएस सिंह, राज्य शैक्षणिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक हसन वारिस सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
News : Jagran (14.12.11)
***************************************
Candidates whose application cancelled due to software problem/others etc., can give TET exam in January 2012.
*******************************************************
HC dismisses petition challenging TET
Patna, Dec 13 (PTI) Patna high court today dismissed a petition challenging the Teachers' Eligibility Test (TET) scheduled to be held later this month in Bihar. The single judge bench of Justice Ramesh Kumar Dutta passed the order. The petitioner Nuzhat Iqbal had challenged the TET on the ground that the authorities had failed to make a distinction between trained and untrained teachers among various criterion for the applicants. The state government will conduct the test on December 20 and 21 to shortlist eligible candidates for future recruitment as school teachers in Bihar.
News : ibnlive

1 comment:

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।