/* remove this */
Showing posts with label Lecturer. Show all posts
Showing posts with label Lecturer. Show all posts

Sunday, February 22, 2015

शिक्षक भर्ती परीक्षा 22 मार्च को!

SARKARI NAUKRI  : शिक्षक भर्ती परीक्षा 22 मार्च को!
अभ्यर्थियों की मांग पर 15 को परीक्षा न कराने पर सहमत आयोग



  • तीसरे चरण की परीक्षा की आंसर की जारी 
  • उसी दिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की डॉयट प्रवक्ता तथा बिहार पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा है

इलाहाबाद। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए आखिरी चरण की परीक्षा 22 मार्च को संभावित है। आयोग की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। ज्यादातर परीक्षा केंद्रों ने हामी भी भर दी है। हालांकि अभी निर्णय नहीं लिया गया है।




चौथे और आखिरी चरण में 12 विषयों के लिए परीक्षा होनी है। आयोग ने पहले 15 मार्च को परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। परीक्षा केंद्र भी तय हो गए थे लेकिन उसी दिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की डॉयट प्रवक्ता तथा बिहार पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा है। इसे लेकर अभ्यर्थी परीक्षा टालने की मांग कर रहे थे। उन्होंने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में ज्ञापन भी सौंपा था। इसके मद्देनजर आयोग ने 15 मार्च को परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आयोग ने 22 मार्च को परीक्षा कराने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। यदि सभी परीक्षा केंद्रों से सहमति मिल गई तो इसी सप्ताह परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी। हालांकि 22 मार्च को छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा भी है। आयोग का सत्र शुरू होने से पहले शिक्षकों की भर्ती कर लेने का भी लक्ष्य है। ऐसे में अंतिम चरण की परीक्षा के बाद दो से तीन सप्ताह में सभी विषयों का संशोधित आंसर की जारी होने की उम्मीद है।


तीसरे चरण की परीक्षा की आंसर की जारी
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 14 फरवरी को हुई तीसरे चरण की परीक्षा का आंसर की शनिवार को जारी कर दिया। तीसरे चरण में 11 विषयों की परीक्षा हुई थी। अभ्यर्थी 28 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति आयोग के ई-मेल या कार्यालय में उपस्थित होकर दर्ज कराई जा सकती है

News Sabhar : अमर उजाला


Read more...

Saturday, January 24, 2015

SARKARI NAUKRI News Lecturer Recrtuitment UP -

 SARKARI NAUKRI News Lecturer Recrtuitment UP - 


शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में 11 विषयों के लिए परीक्षा 14 को
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा 14 फरवरी को होगी। इस दिन 11 विषयों के 417 पदों के लिए होने वाली परीक्षा में तकरीबन 18 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। शेष 11 विषयों की परीक्षा चौथे चरण में मार्च में होगी।
आयोग की ओर से प्रदेश के सहायता प्राप्त कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1652 पदों के लिए आवेदन मांगा था। इनमें से दो चरणों में 23 विषयों की परीक्षा हो चुकी है। अब तीसरे चरण में बीएड के 118, हिन्दी के 128, गृह विज्ञान के पांच, भूगर्भ विज्ञान के एक, शस्य विज्ञान के 12, समाज कार्य के एक, वाणिज्य के 60, भौतिक विभान के 72, पादप रोग के चार, मानव शास्त्र के दो तथा कृषि अर्थशास्त्र के 14 पदों के लिए परीक्षा होगी। अध्यक्ष डॉ.रामवीर सिंह यादव ने बताया कि दो चरणों की परीक्षा की तरह इसमें भी सख्ती रहेगी। जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय तथा कालेजों के वरिष्ठ शिक्षकों की मदद ली जाएगी। पूरी सूचना आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अनुक्रमांक, परीक्षा केंद्र आदि की जानकारी अभ्यर्थियों को मोबाइल और ई-मेल पर भी भेजी जाएगी। सचिव डॉ.संजय सिंह ने बताया कि इलाहाबाद में कुल 24 केंद्रों पर दिन में 2.30 से 4.30 बजे के बीच परीक्षा होगी। अभ्यर्थी 27 जनवरी से प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
11 विषयों में 417 पदों के लिए तकरीबन 18 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
प्रवेश पत्र 27 से कर सकेंगे डाउनलोड, मोबाइल-ईमेल पर भेजी जाएगी सूचना


 UPTET  / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS 





UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

http://joinuptet.blogspot.com

UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015
Read more...

Thursday, January 8, 2015

प्रवक्ता भर्ती परीक्षा में होगी कड़ी सुरक्षा,

प्रवक्ता भर्ती परीक्षा में होगी कड़ी सुरक्षा,

प्रदेश के 260 केंद्रों पर होगी परीक्षा

लखनऊ (ब्यूरो)। सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के रिक्त 6028 पदों के लिए प्रदेश के 260 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध होंगे। परीक्षा केंद्रों के अंदर बाहरी व्यक्तियों के जाने पर प्रतिबंध होगा। इसे लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस लगाई जाएगी। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।

सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता पद के लिए 25 जनवरी, 1, 8, 15 व 22 फरवरी को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें 5,75,958 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने कहा है कि परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस लगाई जाएगी। केंद्र के आसपास अधिक लोगों को एकत्र नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों के अलावा केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों के साथ कर्मचारियों को ही जाने दिया जाएगा।
Read more...

Thursday, January 1, 2015

SARKARI NAUKRI News असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए लिखित परीक्षा अब 11 को


SARKARI NAUKRI News : असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए लिखित परीक्षा अब 11 को

लखनऊ(ब्यूरो)। उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 4 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा अब 11 जनवरी को होगी। आयोग के सचिव डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 11 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही होगी। अभ्यर्थी संशोधित प्रवेश पत्र दुबारा डाउनलोड कर सकते हैं।
इतिहास, शिक्षाशास्त्र, राजनीति शास्त्र, दर्शनशास्त्र, विधि, गणित, संस्कृत, उर्दू, संगीत-तबला, संगीत-गायन, कृषि सांख्यिकी, कृषि प्रसार, कीट विज्ञान, मृदा एवं भूमि संरक्षण तथा पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए लिखित परीक्षा होनी है।


Read more...

Monday, December 29, 2014

शिक्षक भर्ती परीक्ष्‍ाा में मजिस्ट्रेट रखेंगे निगरानी

शिक्षक भर्ती परीक्ष्‍ाा में मजिस्ट्रेट रखेंगे निगरानी

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में सख्ती के पूरे इंतजाम किए गए हैं। पूरी परीक्षा मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। अन्य भर्ती परीक्षाओं को लेकर लगातार उठ रहे सवाल को देखते हुए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने शुचिता के लिए कई कदम उठाए हैं। यहां तक कि परीक्षा केंद्रों के चयन में भी काफी सतर्कता बरती गई है।
दूसरे चरण में 15 विषयों की परीक्षा चार जनवरी को होगी। इसमें साढ़े पंद्रह हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। शहर में कुल 20 कॉलेजों मेरी लूकस, बिशप जानसन स्कूल कटरा और सिविल लाइंस, डीपी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, महाप्रभु पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट, बीएचएस, आईपीएम, रानी रेवती देवी, वाईएमसीए, ज्वाला देवी इंटर कॉलेज, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल, आर्मी स्कूल कैंटोमेंट, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज और यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसे नौ जोन में बांटा गया है। सभी के प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे।


शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीन सवालों पर आपत्ति
इलाहाबाद। प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से आयोजित पहले चरण की परीक्षा के अभ्यर्थियों ने तीन जवाब पर आपत्ति उठाई है। अभ्यर्थियों ने इस संबंध में आयोग में ज्ञापन भी सौंपा है। इसके अलावा एक प्रकाशक ने भी इन तीन प्रश्नों के जवाब पर आपत्ति जताई है। अन्य भर्ती संस्थाओं की परीक्षाओं, यहां तक कि पीसीएस में भी 20-20 सवालों के जवाब पर आपत्ति दर्ज हो चुकी है। यूपीपीएससी ने तो एक परीक्षा के 16 प्रश्नों को बाहर करके मेरिट बनाई। ऐसे में मात्र तीन सवाल के जवाब पर आपत्ति होने पर आयोग कुछ राहत महसूस कर सकता है। आयोग ने पहले चरण की परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है।
दूसरे चरण की परीक्षा चार जनवरी को, 15 विषयों में 15 हजार से अधिक होंगे शामिल
Read more...

Saturday, December 27, 2014

गुणवत्ता पर जोर , केंद्रीय विश्वविद्यालय में निखारे जाएंगे सरकारी शिक्षक सुधार के निर्देश

गुणवत्ता पर जोर , केंद्रीय विश्वविद्यालय में निखारे जाएंगे सरकारी शिक्षक
सुधार के निर्देश


 UGC-NET, Lecturer, Teacher Eligibility Test (TET),
 मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग के तहत विश्वविद्यालयों को शिक्षा विभाग की स्थापना के निर्देश

अगले पांच सालों में दस लाख सेवारत शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे विश्वविद्यालय,

गुणवत्ता में सुधार की कवायद

’ 12 लाख शिक्षकों की कमी देश में

5.5 लाख शिक्षकों के पास कोई पेशेवर प्रशिक्षण नहीं।

’ सेवारत शिक्षकों के लिए नियमित प्रशिक्षण के इंतजाम नहीं है’ चुनिंदा संस्थाओ के पास ही शिक्षकों को ट्रेनिंग की सुविधा’

अच्छे शिक्षकों की कमी शिक्षा की गुणवत्ता खराब होने की बड़ी वजह

नई दिल्ली

मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग की शुरुआत के साथ ही सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को आदेश दिया गया है कि वे अपने यहां स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग की स्थापना करें। इसमें बीएड एवं एमएड के कोर्स तो चलाए ही जाएं, साथ ही स्कूल शिक्षकों को इन सविस ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जाए। मानव संसाधन विकास मंत्रलय की योजना है कि अगले पांच वर्ष में दस लाख स्कूलों शिक्षकों को इन सविस ट्रेनिंग दी जाए।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष डा. वेद प्रकाश के अनुसार इस मिशन का उद्देश्य अच्छे शिक्षकों की उपलब्धता बढ़ाने के साथ सेवारत शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उनकी गुणवत्ता में सुधार करना है। बदलते माहौल में शिक्षकों को निरंतर प्रशिक्षण देकर उनकी गुणवत्ता बेहतर करने की जरूरत है। सवाल यह था कि उन्हें ट्रेनिंग कहां दी जाए? अब यह कार्य विश्वविद्यालयों में होगा। इस मिशन को लांच करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि शिक्षक को डॉक्टर या इंजीनियर की तरह पेशेवर का दजा नहीं मिलने से इस क्षेत्र में अच्छे नौजवान नहीं आ रहे हैं।

देश में 40 केंद्रीय विश्वविद्यालय काय कर रहे हैं लेकिन सभी में शिक्षा विभाग नहीं है। लेकिन अब सभी को विभाग बनाना होगा। इसी प्रकार यूजीसी ने राज्यों के विश्वविद्यालयों से भी कहा है कि वे भी शिक्षा विभाग की स्थापना करें जिसके लिए यूजीसी उन्हें आर्थिक सहायता भी देगा। डा. वेद प्रकाश ने कहा, इसके लिए यूजीसी ने 110 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंटर यूनिवसिटी केंद्र की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

यह केंद्र विश्वविद्यालयों एवं स्कूलों के बीच समन्वय का काय करेगा। मंत्रलय के एक अधिकारी के अनुसार शिक्षकों के प्रशिक्षण की योजना का खाका तैयार किया जा रहा है। इसके तहत साल में शिक्षकों के लिए एक निश्चित अवधि की ट्रेनिंग लेनी अनिवार्य होगी और यह प्रक्रिया नियमित रूप से चलेगी। डाक्टरों, इंजीनियरों को दी जाने वाले सतत पेशेवर शिक्षा की तर्ज पर शिक्षकों को भी यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।


Read more...

राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती

राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती
Lecturer, UP Recruitment News,
लखनऊ में होगी बीस विषयों की परीक्षा
इलाहाबाद। राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसम्बर को इलाहाबाद और लखनऊ में स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। इलाहाबाद में सात तथा लखनऊ में 20 विषयों के लिए परीक्षा कराई जाएगी।
आयोग के सचिव की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इलाहाबाद में इतिहास, हिन्दी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र तथा प्राचीन इतिहास की परीक्षा होगी जबकि लखनऊ में गणित, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, संस्कृत, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, गृह विज्ञान, राजनीतिशास्त्र, भौतिक शास्त्र, वाणिज्य, भूगोल, उदू, जंतु विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, रक्षा अध्ययन/सैन्य विज्ञान, संगीत गायन, कृषि, शारीरिक शिक्षा, भूगभ विज्ञान तथा बीएड के लिए परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा 9.30 से 11 बजे तक होगी।


Read more...

Tuesday, December 16, 2014

Lecturer, UGC NET,


Lecturer, UGC NET,



Read more...

Thursday, December 11, 2014

State Council of Educational Research and Training (SCERT) Delhi Recruitment

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
State Council of Educational Research and Training (SCERT)
(An Autonomous Organization of Govt. of NCT of Delhi)
Varun Marg, Defence Colony, New Delhi - 110024



State Council of Educational Research and Training (SCERT)  Delhi Recruitment
 M Ed, Lecturer,


Educational Qualification : (PG + M Ed) in Various Streams +  Desirable Ph D

State Council of Educational Research and Training (SCERT) Delhi is an Autonomous Organization of Govt. of NCT of Delhi and is 100% funded by NCT of Delhi. It invites application from Dynamic, Result Oriented and well qualified Educationist, for filling up of the following posts through direct recruitment in SCERT and DIETs :
Sr. Lecturer : 02 posts (For SCERT)
Principal : 05 posts in DIET
Sr. Lecturer : 09 posts (For DIET) in various subjects
Pay Scale : Rs. 15600-39100 Grade Pay Rs. 6600/-


How to Apply : Duly Signed Application form in the prescribed format along with Demand Draft of Rs. 500/- in favour of Director, SCERT, payable at New Delhi alongwith duly attested copies of all the Degree/ Certificate of Educational Qualification and Experience should reach office of the Director SCERT, SCERT Bhawan, Varun Marg, Defence Colony, New Delhi - 110024, on or before 22/12/2014. Candidates belonging to SC,ST, PH and Departmental (Regular staff of SCERT/DIET only) are exempted from Application Fee.


http://delhi.gov.in/wps/wcm/connect/DOIT_SCERT/scert+delhi/whats+new/recruitment+of+sr.+lecturer+and+principal


Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

Friday, November 21, 2014

विवादों में घिरी भर्ती प्रक्रिया

विवादों में घिरी भर्ती प्रक्रिया
********************
,इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसरों के 1652 खाली पदों की भर्ती विवादों में घिर गई है। कई कालेजों में सौ फीसदी सीटों का आरक्षण देने की वैधता पर सवाल उठाते हुए सुप्रीमकोर्ट के 50 फीसदी से अधिक आरक्षण न देने के कानून की अनदेखी का आरोप लगाया गया है
डॉ. प्रतिमा मिश्रा ने भर्ती प्रक्रिया की वैधानिकता को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जस्टिस दिलीप गुप्ता एवं जस्टिस सतीस चन्द्रा की खंडपीठ ने राज्य सरकार व आयोग से इस याचिका पर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। याची का कहना है कि उच्च शिक्षा निदेशक ने विज्ञापन संख्या 46 के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें एसोसिएट प्रोफेसरों के 1652 पदों की भर्ती होनी है। जिसमें प्रदेश स्तर पर आरक्षण लागू किया गया। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से महाविद्यालय एवं विषयवार आरक्षण दिये जाने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद आयोग ने संशोधित विज्ञापन 16 जून 14 व 19 जून 14 को जारी किया है। इस संशोधन से कई कालेजों में 100 फीसदी आरक्षण लागू किया गया है, जो गैरकानूनी है। याचिका की सुनवाई 3 सप्ताह बाद होगी।

News - जागरण 

Read more...

Saturday, October 25, 2014

UPPSC Lecturer (IT) Interview Date/ Schedule 2014

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

UPPSC Lecturer (IT) Interview Date/ Schedule 2014

 UPPSC Interview Call Letter 2014

Download Interview Date Schedule for Uttar Pradesh PSC Lecturer (Information Technology) Check Interview Call Letter for UPPSC Lecturer (Information Technology) 2014 Check Interview Dates Cut Off Merit List

With Reference to Advertisement No. 04/2012-13, Department No. S-12/38 Uttar Pradesh Public Service Selection had invited application for recruitment of 24 posts of Lecturer (Information Technology) in Technical Education Department.
UPPSC had shortlisted the candidates and prepare a Merit list for candidates qualified for Interview. Selected Candidates now have to appear for Interview on various dates. Interview Schedule is available for Lecturer (IT) on Uttar Pradesh PSC website.
Date of Interview :- Interviews for these various posts will scheduled to be held from 05th, 07th, 10th, 11th and 12th November, 2014 on various day and time.
Interview Call Letter :- Call letters to eligible candidates for the interviews are being sent. Eligible candidates not receiving the call letters may contact the office of the Commission.
Important Note :- All the candidates are directed to must bring all original certificates with a photograph at the time of the interview otherwise candidate would be deprived of the interview.
► Candidates have to attain minimum qualifying marks to be eligible for Final Selection.
► Candidates have to fill form attached with Interview Call Letter.
► Candidates need to be present for Interview with all necessary documents.
► Candidates who will not get updation about Interview. They can get their Interview Call Letter after showing proper documents verifying their candidature.

 
Advt. Sr. No.Advertisement NameSr. No.Department NamePost NameDepartment No.Visible Upto Date
1. 4/2012-2013 Dated:- 18/08/2012 1. TECHNICAL EDUCATION DEPARTMENT U.P. Lecturer Information TechnologyS-12/3812/11/2014


Candidates can download Interview Schedule for Lecturer (IT) from the link given below:-

For More Information Please Visit:- http://uppsc.up.nic.in/

How to Download UPPSC Lecturer (IT) Interview Call Letter 2014

  • Open the UPPSC Official Web page uppsc.up.nic.in
  • Search of Lecturer (IT) interview call letter link
  • Click of UPPSC Lecturer (IT) Interview 2014 Call Letter link
  • Enter the details and submit the link and download the Call Letter
  • Take a print out of the Call Letter

Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

Wednesday, October 15, 2014

अब आइटी की पढ़ाई करेंगे यूपी बोर्ड के छात्र

अब आइटी की पढ़ाई करेंगे यूपी बोर्ड के छात्र
पांच कमेटियां गठित, एलान शेष
परिषद ने वैकल्पिक विषय के रूप में शुरु करने पर लगाई मुहर
युवाओं को हुनरमंद बनाएगा माध्यमिक शिक्षा परिषद



धर्मेश अवस्थी, इलाहाबाद1भारत की इनफार्मेशन टेक्नालॉजी (आइटी) का डंका दुनिया में बज रहा है। इस तकनीक में और महारत हासिल करने के लिए किशोर व किशोरियों को इसकी पढ़ाई मिडिल स्कूल से कराए जाने की तैयारी है। अगले शैक्षिक सत्र से यूपी बोर्ड के छात्र इसकी पढ़ाई करेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रस्ताव पास कर दिया है सिर्फ शासन की मुहर लगना शेष है। 1उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए अपने कदम बढ़ाए हैं। आइटी/आइटीईएस (सूचना तकनीक/सूचना तकनीकी शिक्षा) नामक विषय की पढ़ाई अब यूपी बोर्ड की सूची में दर्ज होने जा रहा है। इस व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रस्ताव मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की बैठक में पारित कर दिया गया। यह विषय कक्षा नौ से बारह तक पढ़ाया जाना है। इस समय बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विषयों का जो चयन है उसमें परिषद छेड़छाड़ करने को तैयार नहीं है। यदि नए पाठ्यक्रम को अनिवार्य विषय के रूप में लागू किया जाता तो परिवर्तन होना तय था, ऐसे में आइटी को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल किया जाएगा। दरअसल इस व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रस्ताव ग्वालियर मध्य प्रदेश की व्यावसायिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड को भेजा था। ग्वालियर के परिषद का जोर था कि इस विषय को अनिवार्य के रूप में शुरू किया जाए। साथ ही केंद्र सरकार इसमें सहायता भी करेगी, लेकिन यूपी बोर्ड ने इस पर सहमति नहीं दी है, बल्कि युवाओं पर छोड़ दिया है कि वह अपने मन से विषयों का चुनाव कर लें। यह जरूर है कि यूपी बोर्ड में अब विषयों की संख्या बढ़कर तीन दर्जन हो जाएगी। अब तक 35 विषय थे जो अब बढ़कर 36 हो जाएंगे। अपर सचिव कामता राम पाल ने बताया कि परिषद की बैठक में आइटी विषय का प्रस्ताव पारित हो गया है।इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद की नई टीम की मंगलवार को पहली बैठक हुई जिसमें पाठ्यचर्या कमेटी, परीक्षा कमेटी, मान्यता कमेटी, वित्त समिति और महिला समिति सहित कुल पांच कमेटियों का गठन किया गया है। हर समिति में पांच से सात सदस्य हैं। यह गठन माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा की अध्यक्षता एवं परिषद की सचिव शकुंतला देवी यादव की मौजूदगी में हुआ। कहा जा रहा है कि अब इन समितियों का शासन स्तर पर अनुमोदन लिया जाएगा और फिर उनका एलान होगा। बैठक में सभी मनोनीत सदस्य और अधिकांश पदेन सदस्य उपस्थित थे। बैठक करीब तीन घंटे तक चली, तमाम अफसर खराब मौसम के कारण यहां नहीं पहुंच सके

News Sabhar : Amar Ujala (15.10.14)

Read more...

Saturday, October 11, 2014

अगले माह होगी प्रवक्ता पद की परीक्षा

अगले माह होगी प्रवक्ता पद की परीक्षा
**************************
लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भले ही नए साल में होनी हो, लेकिन महाविद्यालयों के लिए प्रवक्ताओं की परीक्षा इसी साल कराने की उच्चतर शिक्षा आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही यह भी प्रयास है कि सभी विषयों की परीक्षा इलाहाबाद में ही आयोजित की जाए। इसके लिए अलग से चार्ट तैयार किया जा रहा है।
उच्चतर शिक्षा आयोग महाविद्यालयों के लिए प्रवक्ताओं की भर्ती कराता है। पहले मेरिट के आधार पर यहां भर्तियां होती रही हैं। इस बार उच्चतर शिक्षा आयोग ने 1652 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी और पहली बार लिखित परीक्षा कराकर चयन होना है। इसके लिए करीब 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कई महीने के मंथन के बाद आयोग ने सितंबर में परीक्षा की तारीख घोषित की थी, लेकिन ऐन मौके पर उसे स्थगित कर दिया गया। कहा जा रहा है कि परीक्षा टालने का कारण प्रश्नपत्र तैयार न होना और प्रश्नपत्रों के हिसाब से स्थान का भी चयन नहीं हो पा रहा था।
सूत्रों की मानें तो तैयारी यह है कि भले ही कुछ विषयों की परीक्षा नवंबर में हो बाकी की परीक्षा दिसंबर माह में पूरी कर ली जाएगी। दरअसल कुल 46 विषयों में परीक्षा कराई जानी है। परीक्षा कई चरणों में इसलिए कराई जाने की तैयारी है। अगले हफ्ते यानी दीपावली के करीब ही परीक्षा की तारीख घोषित की जा सकती है।
उच्चतर शिक्षा आयोग के सचिव संजय सिंह ने बताया कि नवंबर में प्रवक्ता पद की परीक्षा हर हाल में शुरू हो जाएगी और दिसंबर में इसे पूरा करा लिया जाएगा। इस संबंध में तेजी से कार्रवाई चल रही है। जल्द ही प्रतिभागी छात्रों को परीक्षा की तारीखें बता दी जाएंगी


Read more...

Tuesday, October 7, 2014

असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में फिर अड़ंगा!

असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में फिर अड़ंगा!
नवंबर के आखिरी सप्ताह से परीक्षा कराने की कवायद लेकिन असमंजस बरकरार

Lecturer, Assistant Professor,
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से विज्ञापित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। अफसर नवंबर के आखिरी सप्ताह से परीक्षा कराने का दावा कर रहे हैं लेकिन स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं बताया जा रहा। आयोग में पिछले कई वर्ष से कोई भर्ती नहीं हुई है तथा पूर्व की दो भर्तियां फंसी हैं। इससे भी इस भर्ती को लेकर कई तरह की आशंकाएं खड़ी हो गई हैं।
आयोग ने फरवरी में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के 1652 पदों के लिए आवेदन मांगा था। इसके लिए 60 हजार से अधिक आवेदन पहुंचे हैं। आयोग ने 21 सितंबर को लिखित परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी थी लेकिन तैयारी नहीं होने की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई। आयोग के अफसरों का कहना था कि अक्तूबर या नवंबर में परीक्षा करा ली जाएगी लेकिन अभी तक इसे लेकर असमंजस बना हुआ है। आयोग सूत्र के अनुसार अभी संभावित तिथि भी तय नहीं हुई है। इससे परीक्षा केंद्र निर्धारण का मामला भी लटका है। आयोग की ओर से पूर्व में भी विज्ञापित दो भर्तियों के लिए आवेदन मांगा जा चुका है। इनके लिए तकरीबन एक लाख आवेदन पहुंचे। आयोग दफ्तर में जगह नहीं होने से इनके रख-रखाव का भी संकट खड़ा है। इसके बावजूद परीक्षा कराने को लेकर विवाद के चलते ही ये दोनों भर्तियां फंस चुकी हैं। इससे इस परीक्षा को लेकर भी अभ्यर्थियों में कई तरह की आशंकाएं हैं। कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. रामवीर यादव ने परीक्षा के संबंध में कुछ भी बोलने से मना कर दिया। सचिव संजय का कहना है कि तैयारी की जा रही है। नवंबर में परीक्षा शुरू होने की संभावना है। अभी संभावित तिथि तय नहीं हुई है।

News Sabhar : अमर उजाला(7.10.14)

Read more...

Saturday, December 14, 2013

News : No Need of B Ed M Ed to Become Teacher

No Need of B Ed M Ed to Become Teacher

Syllabus of B Ed , M Ed is not important  to become Teacher
 
See News :

News Source / Sabhaar : Hindustan Epaper (14.12.13)




Read more...

Monday, August 26, 2013

Bumper Recruitment of Sanskrit Lecture in UP Degree Colleges : 650 महाविद्यालयों में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती


Bumper Recruitment of Sanskrit Lecture in UP Degree Colleges : 650 महाविद्यालयों में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती

संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से जुड़े संस्कृत महाविद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी।

शासन से हरी झंडी मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों से खाली पड़े शिक्षकों के पदों की जानकारी देने को कहा है।

विश्वविद्यालय से प्रदेशभर में 540 महाविद्यालय जुड़े हैं। वहीं देशभर में करीब 650 महाविद्यालय इससे संबद्ध हैं।

महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए पिछले दिनों शासन केसाथ विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षक नेताओं की बैठक हुई।

बैठक के बाद शासन ने शिक्षकों की भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है। हालांकि, कई साल पहले संस्कृत शिक्षकों को पेंशन भी नहीं मिलती थी लेकिन मुलायम सिंह सरकार ने शिक्षकों के लिए पेंशन शुरू की।

कुछ समय पहले मुलायम सिंह यादव ने भी शिक्षकों को भर्ती शुरू करने का आश्वासन दिया था। जिससे शिक्षकों में भर्ती शुरू होने की उम्मीद जगी थी।

बोर्ड की देखरेख में होंगी नियुक्तियां

संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा कहते हैं कि शासन ने खाली पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। नियुक्तियां बोर्ड की देखरेख में होगी और इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक भी सदस्य होंगे।

1995 से नहीं हो रही थी भर्ती

दरअसल विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों में 1995 से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जा रही थी। नतीजतन कई महाविद्यालयों में संस्कृत पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं हैं। इससे संस्कृत की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।

वहीं नौकरी न मिलने के कारण संस्कृत में उच्च शिक्षा हासिल करने वालों के सामने रोजगार का संकट भी खड़ा हो गया था। विश्वविद्यालय की तरफ से कई बार शिक्षकों की नियुक्ति करने की गुजारिश की गई लेकिन शासन ने उनकी बात नहीं सुनी।

फैसले पर खुशी

संस्कृत में उच्च शिक्षा धारक बनारस के माधव पांडे शासन के फैसले से काफी खुश हैं। पांडे कहते हैं कि संस्कृत जैसी प्राचीन भाषा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद हम लोगों केपास रोजगार नहीं है।

नौकरी न होने के कारण अब ज्यादातर लोग संस्कृत पढ़ना ही नहीं चाहते हैं। इसके अलावा पढ़ाने के लिए शिक्षक भी नहीं है


News Sabhaar : Amar Ujala (26.8.13)

Read more...

Saturday, May 4, 2013

Non M.Ed Teachers in DIET : डायटों में गैर एमएड शिक्षकों की तैनाती

Non M.Ed Teachers in DIET : डायटों में गैर एमएड शिक्षकों की तैनाती

















1100 Posts of DIET Lecturers are vacant in UP.
According to NCTE - Qualification for DIET Lecturers are : Post Graduate Degree with minimum 55% marks + M. Ed + Some Experience
 

 However , Now UP Govt is going to increase qualification level to M. Ed for such lecturers.

 According to News -
इटावा, कार्यालय प्रतिनिधि : प्रदेश के प्रत्येक डायट (जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान) में प्रवक्ता एवं वरिष्ठ प्रवक्ता के 18 पद सृजित हैं। इनके लिए एमएड योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन यह योग्यता न रखने वाले बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों को डायट से संबद्ध किया गया है। प्रदेश में डायटों में प्रवक्ता के 1100 पद रिक्त हैं। इनको भरने के लिए एनसीटीई के अनुसार शिक्षक-प्रशिक्षक की न्यूनतम योग्यता संबंधित विषय में 55 प्रतिशत स्नातकोत्तर के साथ एमएड तथा बेसिक शिक्षक का अनुभव आवश्यक है। इसके बावजूद गैर एमएड शिक्षकों को मनमाने तरीके से डायट से संबद्ध किया जाता है। एमएड योग्यताधारी विभागीय शिक्षकों में इस मनमानी को लेकर कुंठा है। उन्होंने 72,825 शिक्षकों की भर्ती से पूर्व विभागीय शिक्षकों को डायट प्रवक्ता के पदों पर प्रोन्नति की मांग की है। इस संबंध में वे 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सैफई में मिलकर उनको मांग पत्र सौपेंगे। अपने अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ने को बेसिक शिक्षा में कार्यरत एमएड योग्यताधारी शिक्षकों का अधिवेशन आरकेएस एकेडमी विजयनगर में हुआ। अधिवेशन में बेसिक एमएड शिक्षक संघ का गठन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि उप्र सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के प्रशिक्षण में ध्यान देने के बावजूद शिक्षक योग्य व सही तरह से प्रशिक्षित न हो पाने के कारण प्राथमिक शिक्षा का ढांचा किसी से छिपा नहीं है। शिक्षकों के प्रशिक्षण के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। सरकार द्वारा प्रशिक्षकों की भर्ती न होने के कारण अयोग्य प्राथमिक शिक्षकों को मनमाने तरीके से डायट में संबद्ध किया गया है
Read more...

UP DIET Lecturer Recruitment 2013 - यूपी: अब डायट में लेक्चर्रर्स की होंगी भर्तियां

UP DIET Lecturer Recruitment 2013 - यूपी: अब डायट में लेक्चर्रर्स की होंगी भर्तियां

Qualification Going to Increase as - M. Ed to Become Lecturer in District Institute of Education & Training in UP

प्राइमरी स्कूलों के बाद अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (डायट) प्रवक्ता के पदों पर भर्ती की तैयारी है। राज्य सरकार इसके लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बदलने जा रही है।

इसमें प्रवक्ता भर्ती की योग्यता एमए-बीएड के स्थान पर एमए-एमएड और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष की जा रही है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के प्रस्ताव पर शासन में सहमति बन गई है। इसे जल्द कैबिनेट से मंजूरी लेने की तैयारी है।

प्रदेश में डायट की स्थापना वर्ष 1989 में हुई है। डायट में प्राचार्य, उप प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता और प्रवक्ता के पद हैं।


डायट प्रवक्ता के लिए वर्ष 2010 में उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बनाई गई थी लेकिन कुछ खामियों के चलते यह नियमावली लागू नहीं हो पाई।

इसके चलते डायटों में प्रवक्ता के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही है। इसलिए एससीईआरटी ने संशोधित नियमावली बनाते हुए शासन को मंजूरी के लिए भेजा है।

इसके मुताबिक प्रवक्ता पद पर सीधी भर्ती उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग करेगा।

अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति, शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित और भूतपूर्व सैनिक को नियमावली के तहत आरक्षण दिया जाएगा।

आवेदन करने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य होगा।

News Sabhaar / Source : Amar Ujala ( 3.5.2013)
**************************************
After selection of lakhs of candidates, There is a hugh requirement of Lecturers who can teach Trainee Primary Teachers.

There are lakhs of Shiksha Mitra's also who are taking training and therefore heavy requirement of efficient lecturers in Education who can impart QUALITY training to Trainee Teachers which in turn result of Quality Education in UP to effectively implement RIGHT TO EDUCATION / RTE.
Read more...

Thursday, July 19, 2012

आगरा विव‌ि में 48 शिक्षकों की भर्ती निकली

आगरा विव‌ि में 48 शिक्षकों की भर्ती निकली


During this time Education sector is in boom to provide many opportunities every where in India.
Through RTE approx 20 Lakh teachers vacancies are created , which is to be filled by 2012.
(At some places if it is not filled then it can be filled in extended time)


Degree colleges also going to give heavy employments as so many colleges started in India.


Now in Agra University also - 48 teachers vacancies are going to fill ( No recruitment happens in last 10 year)  : -


विश्वविद्यालयों में नौकरियों को लेकर राहत की खबर है। आगरा विश्वविद्यालय में 48 शिक्षकों की भर्ती निकली है। मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने भी तैयारी कर ली है। यूजीसी के निर्देशों पर परिनियम तैयार किए जा रहे हैं। इसे एकेडमिक काउंसिल और कार्य परिषद में पास कराकर राज्यपाल को भेजा जाएगा। यहां भी जल्द टीचिंग और नॉन टीचिंग में नियुक्ति शुरू होंगी। पिछले 10 साल से विश्वविद्यालय में नियुक्ति बंद पड़ी है। दोनों वर्ग में नियुक्ति न होने से काम और पढ़ाई दोनों पर असर पड़ रहा है

हाल ही में आगरा के डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने 31 विषयों में 43 शिक्षकों की भर्ती निकाली है। इसमें प्रोफेसर, रीडर और लेक्चरर शामिल हैं। विवि ने 10 अगस्त तक आवेदन मांगे हैं। ऐसे में जब राज्य के विश्वविद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं, भर्ती का यह सिलसिला उम्मीद की किरण जगा रहा है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में टीचिंग के करीब 40 पद खाली पड़े हैं।

260 पद नॉन टीचिंग में खाली हैं। कुलपति विक्रम चंद्र गोयल नियुक्ति को लेकर गंभीर हैं। बकौल कुलपति विवि की नियुक्ति प्रक्रिया पुराने नियमों पर चल रही है, जिसमें कई मामले कोर्ट में हैं। नियुक्ति में नियमों का कोई पेंच न फंसे, इसके लिए यूजीसी की गाइड लाइन को आधार मानकर स्टेच्यूट (परिनियम) तैयार किए जा रहे हैं। जल्द ही इमरजेंसी में एकेडमिक काउंसिल की बैठक बुलाकर परिनियमों को पास कराया जाएगा। इसके बाद कार्य परिषद में पास कराकर परिनियम राज्यपाल को भेज दिए जाएंगे। राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


News Source : http://www.amarujala.com/National/48-teachers-will-be-recruited-in-agra-varsity-29768.html  / Amar Ujala (17.7.12)

Read more...

Saturday, April 21, 2012

267 Lecturer UPPSC Last Date 10-05-2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Public Service Commission, Uttar Pradesh(UP PSC)
10, Kasturba Gandhi Marg, Allahabad-211018 (UP)


Online applications are invited by UP PSC for  following posts of Lecturers in Government Degree Colleges of U.P. in the various subjects :    
  • Lecturer : 267 posts in various subjects  in Government Degree Colleges of U.P., Pay Scale : Rs. 15600-39100 with Grade pay Rs.6000/-, Age: 21-40 years, age relaxation as per rules.
Application Fee :  The E-Challan will be used to deposit the fee in any of the branches of State Bank of India or Punjab National Bank by the candidate  to pay the fee as under :

1. Unreserved (General) - Rs. 80/-
2. Other Backward Class - Rs. 80/-
3. Scheduled Caste - Rs. 40/-
4. Scheduled Tribe - Rs. 40/-
Read more...