UP DIET Lecturer Recruitment 2013 - यूपी: अब डायट में लेक्चर्रर्स की होंगी भर्तियां
Qualification Going to Increase as - M. Ed to Become Lecturer in District Institute of Education & Training in UP
प्राइमरी स्कूलों के बाद अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (डायट) प्रवक्ता के पदों पर भर्ती की तैयारी है। राज्य सरकार इसके लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बदलने जा रही है।
इसमें प्रवक्ता भर्ती की योग्यता एमए-बीएड के स्थान पर एमए-एमएड और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष की जा रही है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के प्रस्ताव पर शासन में सहमति बन गई है। इसे जल्द कैबिनेट से मंजूरी लेने की तैयारी है।
प्रदेश में डायट की स्थापना वर्ष 1989 में हुई है। डायट में प्राचार्य, उप प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता और प्रवक्ता के पद हैं।
डायट प्रवक्ता के लिए वर्ष 2010 में उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बनाई गई थी लेकिन कुछ खामियों के चलते यह नियमावली लागू नहीं हो पाई।
इसके चलते डायटों में प्रवक्ता के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही है। इसलिए एससीईआरटी ने संशोधित नियमावली बनाते हुए शासन को मंजूरी के लिए भेजा है।
इसके मुताबिक प्रवक्ता पद पर सीधी भर्ती उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग करेगा।
अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति, शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित और भूतपूर्व सैनिक को नियमावली के तहत आरक्षण दिया जाएगा।
आवेदन करने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य होगा।
News Sabhaar / Source : Amar Ujala ( 3.5.2013)
**************************************
After selection of lakhs of candidates, There is a hugh requirement of Lecturers who can teach Trainee Primary Teachers.
There are lakhs of Shiksha Mitra's also who are taking training and therefore heavy requirement of efficient lecturers in Education who can impart QUALITY training to Trainee Teachers which in turn result of Quality Education in UP to effectively implement RIGHT TO EDUCATION / RTE.