/* remove this */
Showing posts with label UNEMPLOYED ALLOWANCE. Show all posts
Showing posts with label UNEMPLOYED ALLOWANCE. Show all posts

Monday, March 5, 2012

Online Registation in Employment Exchange of UP for Unemployed Allowance (Berjgari Bhatta)

Online Registation in Employment Exchange of UP for Unemployed Allowance (Berjgari Bhatta)

Many candidates are wandering here and there to search Sewa Yojan Karyalay (Employment Exachange of UP) Website

Here on this Blog Portal , You Found All Details -
उत्तर प्रदेश के सेवायोजन दफ्तरों से मुंह मोड़ चुके बेरोजगार अब चुनावी घोषणा पत्रों में बेरोजगारी भत्ते के ऐलान के बाद पंजीकरण कराने के लिए उमड़ने लगे हैं।बेरोजगारी भत्ते के साथ ही लैपटॉप या टैबलेट पाने की उम्मीद में इंटरमीडिएट पास कर चुके लड़के लड़कियां भी रोजगार दफ्तरों में अपना नाम दर्ज कराने पहुंच रहे हैं। भीड़ कम करने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है।शुक्रवार को ऑन लाइन प्रक्रिया का परीक्षण भी पूरा हो गया। बेरोजगार अपने कंप्यूटर या साइबर कैफे से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे

Read Completely , And Visit ONLINE WEBSITE TO REGISTER


Read more...

Sunday, March 4, 2012

Huge Crowd comes for Registration in Employment Exchanges of Entire UP

ये हैं पैसे वाले बेरोजगार
(Huge Crowd comes for Registration in Employment Exchanges of Entire UP)

See Various News -
गोरखपुर। असली बेरोजगार में रोजगार पाने की तड़प की गवाही उसका खुद का चेहरा दे देता है। रोजगार देने वाला सेवायोजन कार्यालय ऐसे युवाओं का एक सहारा होता है। लंबे समय से सेवायोजन कार्यालय में रोजगार की आस में युवा पंजीयन कराते हैं। लेकिन अब पंजीकरण कराने वालों में तमाम ऐसे चेहरे दिख रहे हैं जो भविष्य में बेरोजगारी भत्ता हासिल करने के लिए ही दफ्तर में पहुंच रहे हैं। बृहस्पतिवार को कुछ ऐसा ही नजारा सेवायोजन कार्यालय में दिखा। बुलेट खड़ी कर आंखों पर महंगे गागल्स लगाये एक युवक फार्म लेकर भीड़ में घुसा। लेकिन असली बेरोजगार की तरह उसके चेहरे पर कहीं से भी नौकरी की तड़प नहीं दिखी।




समय करीब 2.25 बजे। सेवायोजन कार्यालय में लगी लाइन में खड़े इस युवक का कहना था कि यह विभाग कहां नौकरी दिला पाएगा। खुद को ठेकेदारी से जुड़ा बताते हुए संजय सिंह नाम के इस युवक ने कहा कि पिछली बार उसके भाई साहब को बेरोजगारी भत्ता मिला था। भले ही वह संतुष्ट जीवन बिता रहा हो, लेकिन यदि बिन मेहनत किसी को रुपया मिले तो कौन छोड़ेगा? इसी बीच कार्यालय के बरामदे में लगी लाइन में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। पता चला दो दबंग टाइप युवक लाइन तोड़कर आगे खिड़की पर जा खड़े हुए थे। पीछे से एक सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग ऐतराज कर रहे थे। काफी हल्ला के बाद वे कुछ भुनभुनाते हुए बाहर आ गये। बातचीत से कतराने लगे, लेकिन यह जरूर कहा कि पंजीकरण तो कराना ही है। आखिर पिछली बार पंजीकरण कराने वालों की चांदी जो रही थी। ये लोग भी छोटा-मोटा ठेका पट्टा कर खुद को अपनी जिन्दगी से संतुष्ट बता रहे थे। पंजीकरण कराने परिसर में पहुंचे दर्जनों युवक कमोबेश इसी टाइप के दिख रहे थे। वशिष्ठ नाम के युवक का कहना था कि वह प्राइवेट नौकरी कर रहा है। चूंकि सरकारी नौकरी नहीं है, इसलिए रजिस्ट्रेशन करा लेने में क्या हर्ज है? बगल में स्थित पार्क में महिलाओं की भीड़ थी। छोटे-छोटे बच्चे रो रहे थे। एक बुजुर्ग महिला एक बच्चे को संभाल रही थी, क्योंकि उनकी बहू पंजीकरण कराने के लिए लाइन में खड़ी थी। सड़क पर निकलने वाले रास्ते में दो युवक बाइक पर बैठकर बतिया रहे थे। हाथों में बाइक की चाबी वाली चेन लहरा रही थी। बातचीत शुरू की गयी तो मीडिया वाला है, जानकर नाम नहीं बताया। बोले, भाई साहब आप भी पंजीकरण करा लीजिए। पक्का तो नहीं है, लेकिन मतगणना के बाद बनने वाली सरकारों ने अपने वादे पूरा किये तो मजे करिएगा। दूसरी ओर विभाग से जुड़े लोग भी मानकर चल रहे हैं कि पंजीकरण कराने वालों में 80 से 90 प्रतिशत तक लोग नौकरी की उम्मीद से परे वाले अभ्यर्थी हैं। लेकिन विभाग में जो भी आएगा उसका पंजीकरण करना ही है।

भीड़ में दिखी हल्की कमी
मंगलवार से सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराने वालों की भारी भीड़ दिख रही है। बुधवार को रिकार्ड तोड़ 4690 पंजीकरण एक ही दिन में हुए। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी एसबी सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को कुल 3836 रजिस्ट्रेशन किये गये, जिनमें 1725 पुरुष व 2111 महिलाएं शामिल हैं। इनमें 77 पंजीकरण आनलाइन हुए हैं। पंजीकरण कराने वाले विकलांग अभ्यर्थियों की संख्या 10 रही। विश्वविद्यालय केन्द्र पर बृहस्पतिवार को 96 रजिस्ट्रेशन हुए, जो कुल पंजीकरण में शामिल हैं।

Read more...

Wednesday, February 29, 2012

Hope for Unemployed Allowance, 2600 Unemployeds made registration in a month in Chitrkoot

भत्ते की आस : एक माह में 2600 बेरोजगारों ने कराया रजिस्ट्रेशन(Hope for Unemployed Allowance, 2600 Unemployeds made registration in a month in Chitrkoot)

चित्रकूट,कार्यालय संवाददाता : सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगार युवक रजिस्ट्रेशन के लिये मारा-मारी कर रहे हैं। विभागीय कर्मचारियों के लिये छात्रों का भारी संख्या में जमा होना मुसीबत बनता जा रहा है। भारी भीड़ होने के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई अतिरिक्त कर्मचारी और खिड़की की व्यवस्था नहीं की है। जिससे युवाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह से शाम तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। चुनावी घोषणाओं के बाद सेवा योजन कार्यालय में अचानक भीड़ बढ़ गई है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने और रजिस्ट्रेशन के लिए किसी प्रकार की अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई है। वैसे वर्ष भर सूने पड़े रहने वाले इस कार्यालय में अचानक भीड़ बढ़ जाने से विभाग के कर्मचारियों की मुसीबत बढ़ गई है। कम स्टाफ लगातर बढ़ रही भीड़ से कैसे जूझ रहा है इसका अंदाजा वहां पर जाकर देखा जा सकता है। भीड़ का आलम यह है कि फरवरी माह में ही लगभग 2000 पुरुष व 600 महिला बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन हो गया हैं। अब भी भारी संख्या में बेरोजगार रजिस्ट्रेशन के लिये मारा-मारी कर रहे हैं।

व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस को सूचना दे दी गई है। बेरोजगार छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मात्र तीन कर्मचारी किसी तरह काम कर रहे हैं। आगे भी इसी तरह भीड़ बनी रही तो सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस का सहयोग जरूरी होगा। भीड़ बढ़ने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणायें की थीं। शायद इसीलिये भीड़ बढ़ रही है।

सियाराम यादव
सेवायोजन कार्यालय अधिकारी

News : Jagran (29.2.12)
Read more...

Crowd appears for Registration in Employment Exachange for UNEMPLOYED ALLOWANCE

'दो बूंद जिंदगी की' साबित होगा भत्ता
(Crowd appears for Registration in Employment Exachange for UNEMPLOYED ALLOWANCE)

चंदौली: भाजपा व सपा ने बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा क्या की, जिले के बेरोजगारों का हुजूम ही सेवायोजन कार्यालय उमड़ पड़ा है। ऐसे में 'जागरण' ने जब बेरोजगारों की नब्ज टटोलीं तो वे भी खुलकर बोले। कहा कि नौकरी नहीं मिलने तक कम से कम बेरोजगारी भत्ता जीवन यापन में कुछ सहायक तो साबित होगा।
वार्ड नम्बर 13 के जयप्रकाश नगर निवासी तान्या कुमारी ने बताया कि अभी तक मेरा वोटर लिस्ट में नाम भी नहीं है। लेकिन बेरोजगारों को रोजगार व भत्ता दिये जाने संबंधी दलों के ऐलान पर हमें भरोसा है। इसीलिए रजिस्ट्रेशन कराने आयी हूं। बबुरी निवासी खुशबू केशरी ने बताया कि मैंने पहली बार वोट दिया है। इसीलिए मुझे पूरा विश्वास है कि अगली सरकार हमें नौकरी जरूर देंगी। इसलिए इतनी दूर से चलकर कई घंटे लाइन में लग कर रजिस्ट्रेशन करा रही हूं। प्रभुपुर गांव निवासी संगीता देवी ने बताया कि नौकरी नहीं मिलने के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है, इसीलिए बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए इतनी दूर से आकर रजिस्ट्रेशन करा रही हूं। बिसौरी गांव निवासी रक्षाद्रा सिंह का कहना है कि जिस तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है उतनी ही तेजी से उत्तर प्रदेश में पढ़े लिखे बेरोजगार भी बढ़ रहे हैं। पिछली बार मुलायम सिंह यादव की सरकार बनी थी तो उन्होंने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया था। इस बार भी उन्होंने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को रोजगार व बेरोजगार को भत्ता देने का ऐलान किया है। इसी विश्वास के साथ हम रजिस्ट्रेशन कराने आये हैं। पण्डित कालोनी निवासी नेहा कुमारी ने बताया कि बदलते जमाने के हिसाब से अब हर क्षेत्र में आगे निकले की होड़ लगी है। हर वर्ष हजारों लड़के-लड़कियां पढ़ लिखकर नौकरी की तलाश में बेरोजगार घूम रही हैं। मैंने सोचा जब तक कोई नौकरी नहीं मिल जाती जब तक बेरोजगारी भत्ता ही ले लें। अलीपुर भगड़ा गांव निवासी गृहणी साधना सिंह ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रही हूं, क्योंकि लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है। इस भत्ते से कुछ तो भार हल्का होगा।

News : Jagran (28.2.12)
Read more...

Huge Crowd of Unemployed comes for Registration in Employment Exchange

सेवायोजन कार्यालय पर उमड़ी बेरोजगारों की भीड़(Huge Crowd of Unemployed comes for Registration in Employment Exchange)

अंबेडकरनगर, सेवायोजन कार्यालय पर पंजीयन कराने के लिए बेरोजगारों की जुट रही भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। गत एक सप्ताह से कार्यालय पर बेरोजगार पंजीयन करा रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार बनने पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। मंगलवार को पंजीयन के लिए शिक्षित बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब पांच हजार लोगों ने पंजीयन के लिए आवेदन फार्म भरकर जमा किया। भीड़ से कार्यालय पर अव्यवस्था फैली रही।

Read more...

Unemployed Allowance : To get Unemployed Allowance, 3400 Unemployed made registration in Employment Exchange Chandoli

भत्ता की आस में 3400 बेरोजगार पंजीकृत(Unemployed Allowance : To get Unemployed Allowance, 3400 Unemployed made registration in Employment Exchange Chandoli )

चंदौली: नेताओं के चुनावी वायदों का सबसे ज्यादा असर रोजगार दफ्तर में देखने को मिल रहा है यहां लगातार बेरोजगारों की भीड़ बढ़ती जा रही है। लैपटाप और बेरोजगारी भत्ता मिलने की आस में हर रोज सैकड़ों शिक्षित युवक व युवतियां दफ्तर खुलने से पूर्व ही पंजीयन कराने लिए रोजगार दफ्तर पहुंच डेरा डाल दे रहे हैं। नेताओं की घोषणा के बाद से अब तक इस दफ्तर में 3400 बेरोजगार पंजीयन करा चुके हैं।

Read more...

Huge Registration for hope of geting UNEMPLOYED ALLOWANCE

बेरोजगारी भत्ता की आस में रजिस्ट्रेशन की होड़(Huge Registration for hope of geting UNEMPLOYED ALLOWANCE)

Both BJP and SP is Promising to Distribute Unemployed Allowance, Tablet, Laptop etc.
It makes sudden increase in registration in Employment Exchanges of everwhere in UP.

इटावा, हमार प्रतिनिधि : चुनाव के दौरान राजनेताओं द्वारा शिक्षित बेरोजगारों के लिए की गयी घोषणाओं का असर सेवायोजन कार्यालय पर दिखने लगा है। बेरोजगारी भत्ता अथवा रोजगार पाने को बेताब छात्र-छात्राएं भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के लिए उमड़ रहे हैं। हालत यह है कि सन्नाटे में रहने वाले रोजगार दफ्तर की रौनक एक बार फिर लौट आई है।
पक्का तालाब स्थित इटावा-औरैया जिले के संयुक्त सेवायोजन कार्यालय में इस समय रजिस्ट्रेशन कराने वाले शिक्षित बेरोजगारों का तांता लगा हुआ है। विधानसभा चुनाव में युवा, शिक्षित तथा बेरोजगारों को लुभाकर उनका वोट हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने नौकरी अथवा बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की घोषणा की थी, यह भीड़ उसी का परिणाम है।
एक समय यह आ गया था कि इस कार्यालय की ओर कोई भी शिक्षित बेरोजगार झांकते भी नहीं थे। पंजीकरण का नवीनीकरण कराने में उदासीन थे। पूर्ववर्ती सपा सरकार ने जब 500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया उस दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भारी भीड़ लगा करती थी। इस बार कोई भी बेरोजगार भत्ता से वंचित नहीं रहना चाहता है। शायद इसीलिए सरकार गठन से पूर्व ही वह रोजगार दफ्तर में अपना नाम दर्ज कराके अपनी पात्रता पक्की कर लेना चाहते हैं। दफ्तर में रोजाना 300 से ज्यादा बेरोजगार पंजीयन कराने आ रहे हैं।
पंजीयन की स्थिति
माह पंजीयन कुल
अक्टूबर 2321 72972
नवंबर 659 72878
दिसंबर 766 72926
जनवरी 1226 73404
महिला बेरोजगार -26741
पुरुष बेरोजगार-46663
जिला सेवायोजन अधिकारी एसबी सिंह एवं वरिष्ठ लेखाकार अहिवरन सिंह का कहना है कि बेरोजगारी भत्ता की उम्मीद में बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगार पंजीयन को आ रहे हैं। फरवरी माह में तकरीबन 5 हजार से अधिक पंजीयन होने की उम्मीद है।

News : Jagran (29.2.12)
**********
बेरोजगारी भत्ते को उमड़े युवा

आपको पता है कि पिछले 15 दिन में उत्तर प्रदेश में अचानक बेरोजगारी बढ़ गई है। नहीं...नहीं, इसमें सरकार की कोई खामी नहीं है। दरअसल चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों के घोषणापत्रों ने तमाम युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता में आने पर बेरोजगारी भत्ता देने की बात क्या कही, रोजगार पंजीयन कार्यालयों (इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज) पर नौजवानों का हुजूम उमडऩे लगा।

Read more...