/* remove this */

Tuesday, October 28, 2014

72825 Teacher Recruitment


72825  Teacher Recruitment




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling

Read more...

इंटर कॉलेजों के 2448 तदर्थ शिक्षक होंगे नियमित

इंटर कॉलेजों के 2448 तदर्थ शिक्षक होंगे नियमित

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को भेजा प्रस्ताव




लखनऊ। राज्य सरकार सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में वर्ष 2000 तक रखे गए तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने की तैयारी में है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इसके मुताबिक करीब 2448 शिक्षकों को नियमित किया जाना है। अभी तक इन शिक्षकों को हाईकोर्ट के आदेश पर वेतन मिल रहा है।

प्रदेश में इसके पहले वर्ष 1998 और 2000 में 6 अगस्त 1993 तक के तदर्थ के आधार पर रखे गए शिक्षकों को नियमित किया जा चुका है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय इसके बाद से लेकर वर्ष 2000 तक रखे गए 2448 तदर्थ शिक्षकों को नियमित करना चाहता है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें तर्क दिया गया है कि चूंकि सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत है और ये शिक्षक हाईकोर्ट के आदेश पर स्थायी शिक्षकों के समकक्ष वेतनमान पा रहे हैं, इसलिए इन्हें नियमित कर दिया जाए। इनके नियमित होने पर राज्य सरकार के ऊपर अतिरिक्त बोझ नहीं आएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के प्रस्ताव पर शासन के सहमत होने के बाद कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराना होगा।

शिक्षक संघ चाहता है कि सभी हों नियमित ः

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चाहता है कि सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में 6 अगस्त 1993 के बाद से अब तक जितने भी तदर्थ शिक्षक रखे गए हैं उन्हें नियमित किया जाए। संघ के प्रदेश प्रवक्ता आरपी मिश्रा कहते हैं कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2011 तक के शिक्षकों को नियमित करने पर सहमति भी बन चुकी है। इसलिए शासन स्तर पर सभी तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने का निर्णय लिया जाए। इससे शिक्षकों की कमी भी दूर हो जाएगी और सरकार को मुकदमेबाजी पर पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे
Read more...

UP Board, Exam in February 2015 : मार्च नहीं, फरवरी में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

UP Board, Exam in February 2015 : मार्च नहीं, फरवरी में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं इस बार 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच हो सकती हैं। अभी तक परीक्षाएं मार्च और अप्रैल में होती थीं। सीबीएसई की तर्ज पर यूपी बोर्ड का सत्र 1 अप्रैल से शुरू करने को लेकर इस बार परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही इस संबंध में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों की बैठक करने के बाद प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप देगा।

यूपी बोर्ड में हर साल लगभग 72 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठते हैं। इसलिए माध्यमिक शिक्षा परिषद चाहता है कि यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम नवंबर के आखिरी सप्ताह या फिर दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जाए। इस दौरान 19 नवंबर तक बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। इसके बाद ही बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा ताकि जिला विद्यालय निरीक्षकों को परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए। इसी तरह हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी इस बार दिसंबर से ही शुरू कराने की तैयारी है, जिससे बोर्ड परीक्षा से पहले छूटे हुए अभ्यर्थियों की परीक्षाएं भी हो जाएं। इसके पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू होकर 10 फरवरी तक होती थीं


Read more...

शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा

शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा

पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाया


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के अभाव का आरोप लगाते हुए सोमवार को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के कार्यालय परिसर में हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि भर्ती के लिए प्रत्येक काउंसिलिंग के दौरान जारी की गई हर जिले की मदर सूची को भी ऑनलाइन जारी किया जाए। हर काउंसिलिंग के बाद जांच में सही पाये गए अभ्यर्थियों की सूची भी समस्त जानकारी के साथ अगली काउंसिलिंग से पहले ऑनलाइन जारी की जाए। इसमें अभ्यर्थी व उनके पिता का नाम, टीईटी अनुक्रमांक, कंट्रोल आइडी, कंप्यूटर आइडी, जन्मतिथि, वर्ग, स्नातक प्रतिशत आदि का जिक्र हो। अगली काउंसिलिंग से पहले सभी जिलों की खाली सीटों की जानकारी भी ऑनलाइन की जाए। किसी भी काउंसिलिंग से पहले औपबंधिक काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों के टीईटी अनुक्रमांक व अंकों का सत्यापन जल्दी कराया जाए। पारदर्शिता के लिहाज से अभ्यर्थियों ने उप्र टीईटी 2011 का परीक्षा परिणाम और 2011 में आये आवेदन पत्रों का डाटा ऑनलाइन करने की भी मांग की है




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling
Read more...

Monday, October 27, 2014

काला धनः केंद्र पर बरसे केजरीवाल, किया 15 नामों का खुलासा

काला धनः केंद्र पर बरसे केजरीवाल, किया 15 नामों का खुलासा

***********
FUNNY QUOTE ON SOCIAL MEDIA : भारत सकार ने पुष्टि की है की बीवी के मेकअप के ख़र्चे से दुखी लोग जो आफ़िस मे छुपा के पैसे रखते है उसे काला धन नही कहते
************

केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में काले धन पर दिए गए हलफनामे में तीन नामों का खुलासा किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी 15 और नाम गिना दिए और दावा किया कि इन लोगों ने भी बड़ी मात्रा में काला धन जमा किया हुआ है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार इन लोगों को बचाना चाहती है इसलिए इन नामों पर पर्दा डाला जा रहा है। केजरीवाल ने जिन 15 नामों का खुलासा किया उनमें मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, कोकिलाबेन अंबानी, नरेश गोयल, संदीप टंडन और अनु टंडन का नाम शामिल है। केजरीवाल ने कहा, 'दो साल पहले 9 नवंबर, 2012 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ही इन नामों का खुलासा किया था। लेकिन, तब कांग्रेस पार्टी की सरकार ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की थी और अब बीजेपी की सरकार भी उसी राह पर चल पड़ी है।'
केजरीवाल ने मीडिया को दोनों सरकारों द्वारा इन15 लोगों को बचाने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, 'पहले लोकसभा चुनाव और फिर हाल के हरियाणा एवं महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में दोनों पार्टियों ने हजारों करोड़ रुपये खर्च किए। यह पैसे कहां से आए?' आप संयोजक ने इशारों ही इशारों में यह जता दिया कि चुनावों में दोनों पार्टियों की फंडिंग उन्हीं लोगों ने की, जिनके नाम वह (केजरीवाल) गिनवा रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़े औद्योगिक समूह के अस्पताल का उद्घाटन किया था। इससे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीधा संदेश गया कि इन्हें (औद्योगिक समूह के मालिक को) नहीं छूना है। केजरीवाल का इशारा मुकेश अंबानी की ओर था। प्रधानमंत्री मुंबई में अंबानी समूह की ओर से आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि थे, जिसमें अमिताभ बच्चन, सचिन तेंडुलकर समेत फिल्म और खेल जगत की कई हस्तियां शामिल हुई थीं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि पीएम ने जिन 9 प्रभावशाली लोगों को स्वच्छता अभियान का ब्रैंड ऐंबैस्डर बनाया, उनके खिलाफ कोई एंजेसी कार्रवाई करने से पहले सौ बार सोचेगी। उन्होंने कहा कि पीएम जिन लोगों से अपनी निकटता जाहिर करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की उम्मीद नहीं की जा सकती है

News Sabhaar : नवभारतटाइम्स.कॉम| Oct 27, 2014, 06.00PM IST
*************************

कालाधन की आरोपी राधा टिम्बलू ने बीजेपी को दिया था करोड़ों का चंदा

 प्रदीप बर्मन, राधा टिम्बलू और पंकज चमनलाल
काला धन मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर तीन नामों का खुलासा किया है. सोमवार सुबह से इस बाबत गोवा की खनन कारोबारी राधा सतीश टिम्बलू, डाबर ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप बर्मन और राजकोट के कारोबारी पंकज चमनलाल का नाम चर्चा में रहा. लेकिन शाम ढलते-ढलते इलेक्शन कमीशन वॉच की एक खबर ने इसे नया मोड़ दे दिया. मामले में नया खुलासा यह है कि टिम्बलू प्राइवेट लिमिटेड ने बीते 9 वर्षों में सिर्फ बीजेपी को 1.18 करोड़ रुपये चुनावी चंदा दिया है.

राजनैतिक दलों के लिए कॉरपोरेट कंपिनयों से चंदे की चाहत कोई नई बात नहीं है. लेकिन इलेक्शन कमीशन वॉच की खबर ने कालाधन मामले में नया रोमांच जरूर जोड़ दिया है. इसके मुताबिक वित्तीय वर्ष 2004-05 और 2011-12 के बीच राधा टिम्बलू ने बीजेपी को 1.18 करोड़, जबकि 7 वर्षों में कांग्रेस को 65 लाख रुपये का चंदा दिया है. यही नहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2011-12 में राजकोट के चमनभाई लोढ़ि‍या ने भी बीजेपी को 51 हजार रुपये का चंदा दिया है.

गौरतलब है कि देश में 13 इलेक्टोरल ट्रस्ट हैं, जिनमें सिर्फ 7 सीबीडीटी से अप्रूव हैं. इसके पीछे कारण यह है कि इन ट्रस्ट का निर्माण 2013 में सीबीडीटी रूल्स आने के बाद हुआ. बाकी छह ट्रस्ट सीबीडीटी से अप्रूव नहीं हैं इसलिए नियमों के मुताबिक वह चंदा देने के क्रम में इस बाबत कोई जानाकरी साझा नहीं करते.

सीबीडीटी नियमों के मुताबिक सभी 7 ट्रस्ट को अपने चंदे की जानकारी निर्वाचन आयोग को देनी होती है. दिलचस्प यह भी है कि बाकी 6 ट्रस्ट ने भी वित्तीय वर्ष 2004-05 और 2011-12 के बीच 105 करोड़ रुपये का चंदा दिया है, जिसकी बारे में निर्वाचन आयोग को अधि‍क जानकारी नहीं है.

इसका अर्थ यह हुआ कि जानकारी के अभाव में यह कहना मुश्कि‍ल है कि बाकी 6 ट्रस्ट के जरिए कंपिनयों ने दलों को जो चंदा दिया वह वाकई टैक्स से छूट का आधार था या कालेधन को सफेद करने का एक तरीका. जाहिर तौर पर खुलासों और कालेधन के इस दौर में जरूरत इस बात की भी है कि बाकी 6 इलेक्टोरल ट्रस्ट चंदे की रकम के बारे में विस्तार से जानकारी दें ताकि सही मायने में कालेधन पर स्थि‍ति साफ हो सके. इन 6 ट्रस्ट में जनरल इलेक्टोरल ट्रस्ट, इलेक्टोरल ट्रस्ट, कॉरपोरेट इलेक्टोरल ट्रस्ट, भारती इलेक्टोरल ट्रस्ट और सत्या इलेक्टोरल ट्रस्ट के नाम शामिल हैं.

News Source : http://aajtak.intoday.in/story/black-money-timblo-pvt-ltd-donated-a-total-of-1.83-crores-to-bjp-in-nine-years-1-785283. html
*******************

राम जेठमलानी और स्वामी क्या चाहते हैं?
भारत सरकार को यूरोप के देशों से 800 भारतीयों के बैंक खातों की सूची मिली थी. राम जेठमलानी और सुब्रमण्यम स्वामी उन लोगों के नाम सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं जिनके नाम यूरोप से दी गई सूची में शामिल हैं. बीजेपी जब विपक्ष में थी तब उसने मनमोहन सरकार से लिस्ट को सार्वजनिक करने की जोरदार मांग की थी.


हर जगह से सवाल हो रहा है. लिस्ट को सार्वजनिक करने में जो समस्या यूपीए सरकार बताती थी वही मुश्किल बीजेपी सरकार बता रही है.
**
136 नाम ही क्यों बता जाएंगे?

सरकार 136 खाताधारियों का नाम कोर्ट को बता सकती है. सवाल उठ रहा है आखिर 136 नाम ही क्यों.

भारत सरकार के पास यूं तो विदेशी बैंकों के 800 भारतीय खाताधारकों के बारे में जानकारी है पर सरकार का कहना है कि वो सिर्फ इनमें से 136 लोगों के नाम ही बता सकती है.

सरकार का कहना है कि जिन खाताधारकों के खिलाफ भारतीय अधिकारी आरोप दायर कर रहे हैं, सरकार उनके नाम अदालत के सामने उजागर कर देगी. सभी खाता धारकों का नाम इसलिए नहीं बताया जा सकता क्योंकि जरूरी नहीं कि सभी खाताधारी काला धन रखते हों.

वरिषठ वकील राम जेठमलानी ने पहले प्रधानमंत्री को पत्र लिखा और अब उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली को चिट्ठी लिख कर सवाल पूछा है कि आखिर सभी 800 विदेशी खाताधारकों के नाम बताने में क्या परेशानी है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सवाल किया है.
**
कहां से आया 800 खाताधारियों के नाम

विदेशी बैंकों में जिन 800 खाताधारियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की जा रही है आखिर उनका नाम भारत में आया कैसे.

भारत से काला धन इकठ्ठा कर विदेशी बैंकों में जमा करने वालों के राज़ धीरे-धीरे खुलना शुरू हुआ. जेनेवा में फ़्रांस सरकार ने भारत को 700 बैंक खातों की सूची सौंपी, जिसके बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज इन खातों की जांच में जुट गया. जर्मनी ने भी भारत सरकार को उन लोगों के नाम की सूची सौंपी जिनके विदेशी खातों में पैसे जमा हैं.
News Sabhaar : ABP News



Read more...

शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थी हो रहे हलकान

शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थी हो रहे हलकान
****************************

 इलाहाबाद : 'प्यास लगे तब कुआं खोदो' की कहावत इन दिनों शिक्षकों की भर्ती पर पूरी तरह से फिट बैठ रही है। हालत यह है कि करीब एक लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए अफसरों ने पहले से कोई तैयारी नहीं की, बल्कि जब समस्या आई उसका तुरत-फुरत समाधान खोज लिया। इसीलिए आए दिन परेशानी हो रही है और अभ्यर्थी भी अनायास भागदौड़ कर रहे हैं, वहीं अफसर भी सारे मामले उसी अंदाज में निपटा रहे हैं।
प्रदेश में इन दिनों प्राथमिक स्कूलों के लिए 72825 एवं जूनियर स्कूलों के लिए 29336 शिक्षकों की भर्ती चल रही है। दोनों भर्तियों में आए दिन अफसरों को जूझना पड़ता है, क्योंकि अक्सर कोई न कोई व्यवधान उत्पन्न होता है। मसलन प्राथमिक स्कूल के लिए स्नातक में 45 फीसदी अंक लेकर पास अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शामिल किया जाएगा या नहीं। ऐसे ही जूनियर स्कूल के लिए एमएससी कृषि करने वाले अभ्यर्थी को विज्ञान शिक्षक के रूप में मौका मिलेगा या नहीं। ऐसे ही दर्जनों सवाल काउंसिलिंग शुरू होने के बाद रह-रहकर सामने आते रहे। अभ्यर्थी अफसरों के चक्कर काटते तब जाकर उसका समाधान होता था
प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए तो राज्य स्तरीय कठिनाई निवारण समिति का गठन किया गया था। इसमें हर काउंसिलिंग के बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से इस समिति के पास सवाल भेजा जाता था और उनके निराकरण को अगली काउंसिलिंग में लागू कराया गया। इससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा। यह सिलसिला अब तक जारी है, जबकि प्राथमिक स्कूल के लिए तीसरी काउंसिलिंग होने को है और जूनियर स्कूल के लिए पांचवीं काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य विनोद कृष्ण कहते हैं कि हम लोग एससीईआटी के निर्देशों का ही अनुपालन करते हैं। काउंसिलिंग के दौरान जो समस्या आती है उसे एससीईआरटी को भेजते हैं और वहां से मिले निर्देशों को अमल में लाते हैं




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


Read more...

72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment

Teesree Counseling Kee Tayaree Shuru Ho Gayee

Mool Prman Patron Ko Jama Karne Vaale Candidates Kee Information Mangee Gayee













































Source : Social Media





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling


Read more...

JNR BHRTEEYON MEIN LOW MERIT VAALE ADANGA LAGANE KO BETHE HAIN TAYAAR

JNR BHRTEEYON MEIN LOW MERIT VAALE ADANGA LAGANE KO BETHE HAIN TAYAAR


जूनियर भर्ती के सभी वैध आवेदकों नमस्कार,
हमारे अवैध लोगों के खिलाफ कोर्ट जाने पर पर कई लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है...कई
लोग मुझसे कह रहें हैं की आप ऐसा करके नियुक्ति प्रक्रिया में देरी करेंगे...ऐसे चयनित लोगों से मैं पूछ रहा हूँ की इस गलत प्रक्रिया और अवैध लोगों की वजह से कई योग्य लोग जिन्दगी भर नौकरी की दौड़ से बाहर हो जायेंगे...आपका चयन तो हो गया है...यदि आप योग्य हैं तो कोई भी कोर्ट और कोई भी पाण्डेय आपको बाहर
नहीं कर सकता है...पर अवैध लोगों और गलत प्रक्रिया से कई लोगों का भविष्य अंधकार में चला  जायेगा...आपको १ नहीं तो २-३ महीने बाद तो नौकरी मिलनी ही है...इसे कोई नहीं रोक सकता ना मैं और ना सरकार...पर किसी गलत के चयन से किसी एक योग्य का बहुत नुकसान होगा....जो बिलकुल गलत
है...हम लो मेरिट के साथ नहीं हैं...हम केवल अवैध लोगों और गलत प्रकिया के खिलाफ हैं... केवल
योग्य लोग ही सही तरीके से चयनित होंगे...
केवल जल्दबाजी में अपना हित ना देखें...सभी योग्य लोगों के बारे में सोचें...हमारा मतलब भर्ती में
देरी करना नहीं ...केवल भर्ती को सही तरीके से योग्य लोगों के साथ जल्द पूर्ण कराना है...अगर किसी को मैं गलत लग रहा हूँ, तो वो कोर्ट के माध्यम से हमें रोक सकता है..
Read more...

RECORD SAMAY MEIN AAYEGAA SHIKSHA MITRON KA RESULT

RECORD SAMAY MEIN AAYEGAA SHIKSHA MITRON KA RESULT



Read more...

BTC 2013 ABHYARTEEYON KI COUNSELING

BTC 2013 ABHYARTEEYON KI COUNSELING

37 ने कराई काउंसलिंग

अभ्यर्थियों ने चेक कराए प्रपत्र

खैराबाद(सीतापुर)। बीटीसी-2013 के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग, खैराबाद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर प्रारंभ हुई। रविवार को महिला कला सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। जिसमें 116 पदों के सापेक्ष 36 अभ्यर्थियाें ने अपने प्रपत्र चेक कराएं। काउंसलिंग को लेकर डायट पर सुबह से ही अभ्यर्थियाें का आना शुरू हो गया था।
अभ्यर्थियों ने सबसे पहले चस्पा लिस्ट में अपना नाम व रजिस्ट्रेशन नंबर देखा। उसके बाद काउंसलिंग काउंटर पर पहुंचे। जहां पर अपने मूल प्रमाणपत्र चेक कराएं।

अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए पांच काउंटर बनाए गए थे। जिन पर बारी-बारी से अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। रविवार को महिला कला सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें 116 पदों के सापेक्ष 37 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक/ डायट प्रभारी राजा भानु प्रताप सिंह ने बताया सोमवार को महिला कला ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। शांतिपूर्ण ढंग से काउंसलिंग संपन्न हो गई।
Read more...

UPPSC ANIYAMITTAYEN

UPPSC ANIYAMITTAYEN

हाईकोर्ट में गूंजेगा 'फेल-पास' का मामला

Publish Date:Sun, 26 Oct 2014 07:54 PM (IST) | Updated Date:Sun, 26 Oct 2014 07:54 PM (IST)

इलाहाबाद : उप्र लोक सेवा आयोग की अनियमितताओं की फेहरिश्त फिर हाईकोर्ट के हवाले हो गई है। इस बार पीसीएस प्री परीक्षा 2014 में कटऑफ से ज्यादा नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों के फेल होने का मामला प्रमुखता से उठाया गया है। इसके अलावा आयोग से जुड़े अन्य गड़बड़ियों को भी चुनौती दी गई है। आयोग ने कोर्ट में अपना पक्ष भी रख दिया है अब अभ्यर्थियों का पक्ष 29 अक्टूबर को सुना जाएगा।

इधर कई वर्षो से अपनी गतिविधियों को लेकर लोकसेवा आयोग चर्चा में रहा है। इस बार पीसीएस 2014 का परिणाम जारी होने के बाद तो परीक्षार्थियों ने नए सवाल खड़े किए हैं। दरअसल कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने जारी कटऑफ से अधिक नंबर पाए हैं, लेकिन उन्हें फेल करार दिया गया है। राहुल कुमार सिंह ने कृषि वर्ग में सामान्य अभ्यर्थी के रूप में 214 अंक पाए हैं और कटऑफ 213 गया है, फिर भी राहुल को फेल करार दिया गया है। ऐसे ही एक नहीं कई नाम हैं जिनके साथ यह वाकया दोहराया गया है। वैसे आयोग में इस तरह की दर्जनों शिकायतें भी हुई, पर अनसुनी कर दी गई। सुरभि पांडेय, ऋचा चौधरी, रेनू वर्मा, प्रवीण सिंह, शैलेंद्र सिंह ने व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। इसके अलावा परिणाम जारी करने में स्केलिंग के मनमाने प्रयोग एवं संशोधित की-आंसर शीट जारी न करने को भी मुद्दा बनाया गया है। अभ्यर्थी सुभाष कुमार पाल एवं 28 अन्य ने इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 2013 में कोर्ट के कहने पर आयोग ने संशोधित की-आंसर शीट तो जारी की थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया। 29 अक्टूबर को कोर्ट नंबर 29 में न्यायाधीश सतीश चंद्रा एवं दिलीप गुप्ता की कोर्ट में प्रकरण की सुनवाई होगी। बताते हैं इस याचिका में आयोग ने अपना काउंटर भी दाखिल कर दिया है जिसमें उसने स्वीकारा है कि 17 सवालों के आंसर बदले हैं और दो सवालों को हटाया गया है।

इस मुद्दे को लेकर प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति एवं भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा अलग-अलग तरीके से गल्तियों को उजागर कर रहे हैं। इस संबंध में एक और याचिका दायर करने की तैयारी है। उधर, आयोग के सचिव जगदीश प्रसाद का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन नहीं उठा।
Read more...

72825 TEACHER RECRUITMENT

72825 TEACHER RECRUITMENT

टीईटी अभ्यर्थियों ने तीसरी काउंसिलिंग पर चर्चा की

लखीमपुर खीरी। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक मौजी नसीरुद्दीन मेमोरियल हाल के मैदान में की गई। यहां टीईटी अभ्यर्थियों ने तीसरी काउंसिलिंग पर चर्चा की।

बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष बूटा सिंह ने पिछली दो काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को तीसरी काउंसिलिंग में शामिल करने पर चिंता जताई। बैठक में निर्णय किया गया कि राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा पूर्व में जारी विज्ञापन में मनमाने ढंग से व्याख्या कर शासनादेश जारी किए जा रहे हैं जो कि असंवैधानिक हैं। उन्होंने कहा एससीईआरटी के निदेशक के समक्ष इसका विरोध दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 27 अक्तूबर को संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल एससीईआरटी के निदेशक को मिलकर उन्हें ज्ञापन देगा।

बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष बूटा सिंह के अलावा, मोहम्मद इसराइल मंसूरी, जावेद अख्तर, संजीत वर्मा, श्याम किशोर पांडे, विजय कुमार, अरुण अवस्थी, रमेश वर्मा, संजय और मनोज कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Read more...

CT NURSERY UMMEDVAAR BHRTEE KE LIYE ADALAT PAHUNCHE

CT NURSERY UMMEDVAAR BHRTEE KE LIYE ADALAT PAHUNCHE





Read more...

Sunday, October 26, 2014

TEESREE COUNSELING MEIN UMDEGEE BHEED

TEESREE COUNSELING MEIN UMDEGEE BHEED






UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling
Read more...

स्वर्ग से सुन्दर सपनों से सुन्दर अपना घर द्वार

स्वर्ग से सुन्दर सपनों से सुन्दर अपना घर द्वार
SUBVENTION SCHEME / NO EMI SCHEME, NOIDA EXTENSION, GURGAON, NCR

अपना घर तो स्वर्ग से सुन्दर होता ही है , लेकिन अब हम आपको कुछ आकर्षक स्कीम बताने जा रहे हैं :-

आर बी आई ने बिल्डर्स को आसान रास्ते पूंजी जुटाने के लिए एक प्लान दिया हुआ है , जिसका नाम है सबवेंशन स्कीम या नो ई एम आई स्कीम

इसमें बायर ( घर के खरीद दार को ) को शुरुआत में सिर्फ 10 प्रतिशत फ्लैट की कीमत का भुगतान करना होता है , 80 प्रतिशत धन बैंक बिल्डर कोउपलब्ध कराता है और फ्लैट पूरा बनने तक बायर को अपनी जेब से कुछ नहीं देना होता है , सामान्यता फ्लैट पूरा होने की अवधि 36 महीने - 3 वर्ष तक होती है और इस अवधि में बायर की ई एम आई को बिल्डर भरता है , बिल्डर को फायदा यह होता है की उसे सस्ते दर पर लोन मिल जाता है अन्यथा कॉमर्शियल लोन महंगा पड़ता है और बिल्डर को प्रोजेक्ट पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
जब फ्लैट बन कर तैयार हो जाता है , तब बायर को 10 % बचा हुआ पेमेंट अपनी जेब से देना होता है , और फिर ई एम आई को बायर को देना होता है ।

Read more...

Alag Hatke : सूरत में दिवाली धमाका, गिफ्ट में कार-घर

Alag Hatke : सूरत में दिवाली धमाका, गिफ्ट में कार-घर

दिवाली बोनस के तौर पर अगर आपको घर, ज्वेलरी या कार मिल जाए तो शायद आप खुद को सबसे ज्यादा भाग्यशाली मानेंगे और अपनी कंपनी को दुनिया की सबसे अच्छी कंपनी। कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे हैं सूरत की डायमंड कंपनी हरेकृष्ण एक्सपोर्ट्स के करीब 1200 कर्मचारी। इन कर्मचारियों की परफॉर्मेंस से खुश होकर कंपनी ने 491 कर्मचारियों को कार गिफ्ट की है। यही नहीं 525 कर्मचारियों को ज्वेलरी और 200 कर्मचारियों को घर गिफ्ट दिए हैं।



गुजरात के सूरत में हरेकृष्ण एक्सपोर्ट्स के कर्मचारी अपने बॉस की दरियादिली के मुरीद हो गए हैं। बात है भी कुछ ऐसी, उनके बॉस देश के ऐसे पहले दिलदार बॉस हैं जिसने अपने कर्मचारियों को इंसेंटिव के तौर पर चमचमाती कार गिफ्ट दी है। सिर्फ कार ही नहीं बल्कि ज्वेलरी और यहां तक की 200 कर्मचारियों को तो फ्लैट भी गिफ्ट में मिले हैं।

Read more...

SACHIN'S DREAM HOUSE - ESTIMATED COST MORE THA RS 100 CRORE, HEAVEN ON EARTH

SACHIN'S DREAM HOUSE - ESTIMATED COST MORE THA RS 100 CRORE, PALACE ON EARTH


DORAB VILAA BANDRAA




(19 A, पेरी क्रॉस रोड, बांद्रा, मुंबई ये है क्रिकेट के भगवान का नया ठिकाना)। अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर नया घर , ये बंगला कई मायनों में किसी राजमहल से कम नहीं है

Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET :प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 54 फीसदी पात्र

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  :प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 54 फीसदी पात्र

एससीईआरटी ने एनआईसी को सौंपी पात्रों की सूची
एक या दो नवंबर को जारी होगी मेरिट 

लखनऊ :प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए दो चरणों की काउंसलिंग में 54 फीसदी अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं। इसके अलावा पांच फीसदी अभ्यर्थियों के मामले विचाराधीन हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को पात्र अभ्यर्थियों का ब्यौरा सौंप दिया है। इससे इन अभ्यर्थियों का शिक्षक बनना लगभग तय हो गया है। तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए संशोधन प्रक्रिया अब 28 अक्तूबर तक चलेगी, इसके चलते मेरिट 1 या 2 नवंबर को जारी की जाएगी
प्रशिक्षु शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद ज्यादातर जिलों की आधी से अधिक सीटें भर गई हैं। एससीईआरटी को जिलों से मिले ब्यौरे के आधार पर 54 फीसदी अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए पात्र पाया गया है और पांच फीसदी अभ्यर्थी पर विचार चल रहा है। इन मामलों पर एससीईआरटी स्तर पर जल्द निर्णय कर लिया जाएगा।
तीसरे चरण की काउंसलिंग 3 से 12 नवंबर तक होनी है। एससीईआरटी ने 15 से 21 अक्तूबर तक डायट प्राचार्य और बीएसए के लिए आवेदनों के आधार पर की गई डाटा फीडिंग की त्रुटियों को ऑनलाइन संशोधन की समय-सीमा रखी थी, लेकिन दिवाली की छुट्टी के चलते समय-सीमा 28 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है



UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling
Read more...

Saturday, October 25, 2014

UPPSC Lecturer (IT) Interview Date/ Schedule 2014

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

UPPSC Lecturer (IT) Interview Date/ Schedule 2014

 UPPSC Interview Call Letter 2014

Download Interview Date Schedule for Uttar Pradesh PSC Lecturer (Information Technology) Check Interview Call Letter for UPPSC Lecturer (Information Technology) 2014 Check Interview Dates Cut Off Merit List

With Reference to Advertisement No. 04/2012-13, Department No. S-12/38 Uttar Pradesh Public Service Selection had invited application for recruitment of 24 posts of Lecturer (Information Technology) in Technical Education Department.
UPPSC had shortlisted the candidates and prepare a Merit list for candidates qualified for Interview. Selected Candidates now have to appear for Interview on various dates. Interview Schedule is available for Lecturer (IT) on Uttar Pradesh PSC website.
Date of Interview :- Interviews for these various posts will scheduled to be held from 05th, 07th, 10th, 11th and 12th November, 2014 on various day and time.
Interview Call Letter :- Call letters to eligible candidates for the interviews are being sent. Eligible candidates not receiving the call letters may contact the office of the Commission.
Important Note :- All the candidates are directed to must bring all original certificates with a photograph at the time of the interview otherwise candidate would be deprived of the interview.
► Candidates have to attain minimum qualifying marks to be eligible for Final Selection.
► Candidates have to fill form attached with Interview Call Letter.
► Candidates need to be present for Interview with all necessary documents.
► Candidates who will not get updation about Interview. They can get their Interview Call Letter after showing proper documents verifying their candidature.

 
Advt. Sr. No.Advertisement NameSr. No.Department NamePost NameDepartment No.Visible Upto Date
1. 4/2012-2013 Dated:- 18/08/2012 1. TECHNICAL EDUCATION DEPARTMENT U.P. Lecturer Information TechnologyS-12/3812/11/2014


Candidates can download Interview Schedule for Lecturer (IT) from the link given below:-

For More Information Please Visit:- http://uppsc.up.nic.in/

How to Download UPPSC Lecturer (IT) Interview Call Letter 2014

  • Open the UPPSC Official Web page uppsc.up.nic.in
  • Search of Lecturer (IT) interview call letter link
  • Click of UPPSC Lecturer (IT) Interview 2014 Call Letter link
  • Enter the details and submit the link and download the Call Letter
  • Take a print out of the Call Letter

Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...