/* remove this */

Sunday, April 22, 2012

UPTET : To All Blog Visitors regarding UPTET

UPTET : To All Blog Visitors regarding UPTET

Mene comment par filter jarror lagaya hai par aap log jarooree baten - Chat Box  va Facebook ke madhyam se share kar sakte hain.


Kafi saare comments anap shanap baton se bhre hote hain, isleeye Visible after Approval lagana jarooree hai 
-----------
UPTET Morcha candidates kee planing abhee final nahin huee hai, aur isleeye kuch der pehle 25 April valee meeting / planing ko Blog se hata deeya gaya hai.

Read more...

बदल गया अखिलेश के जनता दरबार का समय

UP News  : बदल गया अखिलेश के जनता दरबार का समय


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता दरबार के कार्यक्रम में बदलाव किया है। अब मुख्यमंत्री का जनता दरबार महीने के पहले और तीसरे बुधवार को लगेगाइससे पहले राज्य सरकार की तरफ से हर बुधवार को जनता दरबार लगाने का ऐलान किया गया था।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि प्रथम जनता दर्शन (जनता दरबार) की उपयोगिता के मद्देनजर लोगों के दुख-दर्द एवं उनकी समस्याओं की सीधी जानकारी प्राप्त कर प्रभावी समाधान के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अब जनता दर्शन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को आयोजित किया जायेगा।

माना जा रहा है कि उम्मीद से ज्यादा फरियादियों के पहुंचने से परेशान मुख्यमंत्री द्वारा यह फैसला किया गया है। पहले जनता दरबार में दस हजार से ज्यादा फरियादियों के पहुंचने के कारण मुख्यमंत्री ने तय समय से अधिक सुबह 9 से 11 बजे तक जनता दरबार में समय दिया

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास 5-कालीदास मार्ग पर प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को जनता दर्शन में स्वयं लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश भी देंगे। इस प्रकार अगला जनता दर्शन आगामी दो तथा 16 मई को आयोजित होगा।


News : Bhaskar (22.4.12)
Read more...

UPTET Deoria : टीईटी अभ्यर्थियों ने निकाला विरोध जुलूस


UPTET Deoria : टीईटी अभ्यर्थियों ने निकाला विरोध जुलूस



देवरिया : नियुक्ति को लेकर टीईटी अभ्यर्थियों ने सरकार से दो-दो हाथ करने का मन बना लिया है। रविवार को जनपद के टीईटी अभ्यर्थियों ने जहां साइकिल जुलूस निकाला वहीं विरोध में मुख्य सचिव जावेद उस्मानी का पुतला फूंक अपना आक्रोश जताया। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि यदि चयन प्रक्रिया बदली तो वे आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे

तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार टीईटी अभ्यर्थी पहले टाउनहाल पर एकत्र हुए और फिर बैठक की। इसके उपरांत अभ्यर्थियों ने मोटर साइकिल जुलूस निकाला जो शहर के मालवीय रोड, मोतीलाल रोड, जलकल रोड, भटवलिया चौराहा होते हुए राघव नगर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान अभ्यर्थियों ने सुभाष चौक पर मुख्य सचिव जावेद उस्मानी का पुतला फूंका

पुतला दहन के पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए टीईटी संघर्ष मोर्चा के गोरखनाथ सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां केन्द्र सरकार नवोदय विद्यालयों में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सीटेट को आधार बनाकर बतौर शिक्षक नियुक्ति कर रही है वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार टीईटी विरोधी कार्य कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने टीईटी अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया था कि उनके साथ पूरा न्याय किया जाएगा। जबकि मुख्य सचिव टीईटी अभ्यर्थियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए चयन प्रक्रिया बदलने पर आमादा हैं।

शालिनी चौधरी ने कहा कि यदि सरकार टीईटी के प्राप्तांकों के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द आरंभ नहीं करती तो हम सभी पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

सभा की अध्यक्षता चन्द्र प्रकाश कुशवाहा व संचालन संदीप कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर विनीता वर्मा, रघुवंश शुक्ला, विकास पाण्डेय, गौरीशंकर पाठक, अश्वनी यादव, गोरखनाथ यादव, अनुराग मल्ल, जन्मेजय सिंह, मनोज यादव, दिनेश चौहान, रघुवंश मणि, श्रीनिवास कुशवाहा, शमशेद अहमद, अनुपम मद्धेशिया, प्रियरंजन, रूपेश कुमार वर्नवाल, विष्णुदेव यादव, ईश्वर प्रसाद, कृष्ण कुमार सिंह, सस्वती राम त्रिपाठी, शाहिद अली अंसारी, अभिमन्यु कुमार मद्धेशिया, वेद प्रकाश चौहान, राकेश कुमार, अशोक कुमार, जय प्रकाश, शैलेष मणि त्रिपाठी, संजय कुमार सिंह, मनोज मिश्रा, गिरीश मिश्र, जितेन्द्र सैनी, संदीप पटवा, संतोष चौबे, दीपक सिंह, अरविन्द मिश्र, घनश्याम सैनी, प्रदीप कुमार, दीनानाथ जायसवाल, प्रमोद सिंह, अशोक कुमार, प्रज्ञानंद, विजय शंकर चौरसिया, अश्वनी मिश्र, योगेन्द्र कुमार, नन्हें शाही, श्रीनिवास राजभर, अंजनी पाण्डेय तथा रामानंद कुशवाहा आदि मौजूद थे।

News : Jagran (22.4.12)
Read more...

OTET / Orissa TET : Teachers' ability test after matric: Jena



OTET / Orissa TET : Teachers' ability test after matric: Jena





BHUBANESWAR: The Board of Secondary Education (BSE) will conduct the state's first teachers' eligibility test (TET) to fill up these vacancies after the annual high school certificate examination is over, school and mass education minister Pratap Jena told TOI on Thursday.

Though the government had published district-wise advertisements for direct recruitment of siksha sahayaks (SS), a category of primary teachers whose jobs become regular in six years on the basis of career evaluation, the government later changed its mind. "There will be no direct recruitment. As per the central government guidelines, we will conduct the TET," Jena said.


The school and mass education department has asked the respective districts to keep the recruitment process on hold though most of the districts had already prepared merit lists of SS. "We were ready with the merit list on the basis of career marking. But the matter was kept in abeyance. There is no final word on whether the list will be scrapped altogether," said a Bargarh district official where around 600 SS would be recruited.

The minister said the government will consider the same applicants who have already applied responding to the advertisements in December and January for the first TET. Notably, around 1 lakh applicants have applied for the posts.

Other modalities are being worked out for the examination. The pattern of question papers will be decided in consultation with the BSE, Jena added.

Sources said the government is contemplating district-wise recruitment on the basis of the statewide merit list. "Deliberations are on. A final decision on all the aspects would be taken out soon," a senior government officer said.


News : Times of India (20.4.12)
Read more...

UPTET : मुख्य सचिव का फूंका पुतला


UPTET : मुख्य सचिव का फूंका पुतला


इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती में टीईटी की बजाय शैक्षिक मेरिट को आधार बनाना प्रतियोगी छात्र छात्राओं के साथ धोखा है। वास्तव में यह शिक्षा माफिया के हौसलों को बुलंद रखने की प्रशासन की एक चाल है। इससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मार्ग अवरुद्ध होगा। यह बातें उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की चंद्रशेखर आजाद पार्क पर हुई एक बैठक में वक्ताओं ने कहीं। बाद में छात्राओं ने सिविल लाइंस सुभाष चौक पर मुख्य सचिव जावेद उस्मानी का पुतला फूंका।

छात्रों ने कहा कि जावेद उस्मानी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टीईटी को कहीं भी चयन का आधार नहीं बनाया गया है। सचाई यह है कि नवोदय और केंद्रीय विद्यालय संगठन में सीटीईटी की ही मेरिट को आधार बनाया गया है। टीईटी मेरिट के मानक सभी के लिए समान हैं। धांधली की भी अभी तक पूरी जांच नहीं हो पाई और फैसला ले लिया गया। यही नहीं चुनाव के पहले प्रदेश सरकार ने एकेडमिक मेरिट की विसंगतियों के आधार पर टीईटी मेरिट के आधार पर चयन संबंधी विज्ञापन जारी किया था। अध्यक्षता विवेकानंद ने की। बैठक और पुतला दहन में संजय यादव, अभिषेक सिंह, सुजीत सिंह, सुरेश मणि, सदानंद मिश्र, प्रियंका साहू, रूबी पाल, संजीव मिश्रा, ज्ञानेश, मनमोहन, सुल्तान अहमद, आशुतोष केसरवानी, आनंद यादव, मो. शोएब आदि रहे।


News : Jagran (21.4.12)
*********************
Actually it appears NEWS is wrong. How can govt. take decision to cancel TET, when it is lawfully correct.
No Govt. can take unlawful action. Earlier High court also favored TET exam and said it as per NCTE guidelines and as per Government orders and a good step to check academic forgery.


How a government change its own decision OR court turn-down its own judgement.


Matter is in LAST PHASE and only recruitment/ letter distribution is pending (which is to be happen in counselling ), But unfortunately some technicalities arises in advertisement issue. And hopefully solved in next hearing of Allahabad high court.


May be an amendment can be issue in advertisement as most of work is completed - Fee, Form, Formalities
, Time spent by Candidates and Government Machinery.
Be Positive and Wait for Appointment Letter if exam passed honestly.
Honest TET candidates are legally correct to get appointment letters (Have a  faith on system)
Read more...

BETET / Bihar TET : 151 Bihar primary teachers fail test, sacked


BETET  / Bihar TET :  151 Bihar primary teachers fail test, sacked


Patna:  The Bihar government has sacked 151 primary school teachers after they failed to clear two consecutive eligibility tests, officials on Thursday said.

The education department has ordered the sacking after the teachers failed two consecutive eligibility tests in 2010 and 2011 conducted by the State Council for Educational Research and Training.

"These teachers have been sacked," said Ashutosh, Director of Primary Education in the state who had issued the order. They were tested for knowledge of English, Mathematics, Hindi and General Knowledge for up to Class V, he said.



Education officials in various districts have been asked to execute the order within 15 days.

According to officials in the education department, there is a provision for such action in regulations for recruitment of fixed pay teachers in state-run schools.


A few years ago, the state government had sacked 15,000 teachers for having submitted fake degrees and certificates for recruitment in state-run schools.

Bihar has been conducting such eligibility tests for school teachers since 2008


News : NDTV (19.4.12)
http://www.ndtv.com/article/cities/151-bihar-primary-teachers-fail-test-sacked-199698
Read more...

HTET : Collective immolation threat by eligible teachers in Haryana


HTET : Collective immolation threat by eligible teachers in Haryana

Eligible teachers of Haryana today burnt the photocopies of their certificates after taking out a march in the town. Haryana Patra Adhyapak Sangh President Rajendar Sharma served an ultimatum to the government to accept their demand by May one otherwise they would resort to collective self-immolation in Rohtak on the same day at Savindhan Sthal and the government would be held responsible for this mass act of immolation.
These teachers were arrested yesterday under section 107/151, before they could show black flags to the chief minister and later bailed out.

Eligible teachers women wing president Archana Suhasini said, "The government has done a great injustice to us by appointing guest teachers who have not passed the eligibility test but have four years experience of teaching. If the government has to appoint teachers without their passing the eligibility test then why the condition of this test was laid. The judiciary has also not favoured the decision of the government to regularise the guest teachers who have not cleared the test," he added.

The restive teachers urged the government to advertise the vacancies and appoint those who had passed the state teachers' eligibility test. The angry teachers raised slogans against the government and sought justice.

News : Hindustan Times (15.4.12)
Read more...

RTE : Sibal suggests 10-point agenda for implementation of RTE Act

RTE : Sibal suggests 10-point agenda for implementation of RTE Act


In a letter to Chief Ministers of various states, Kapil Sibal, Union Minister for Human Resource Development, has placed a 10-point agenda to ensure proper implementation of the RTE Act.

He has asked all State Governments to complete neighbourhood mapping so that the number of children who need elementary education is identified.

Ensure all schools meet the norms of pupil-teacher ratio by rationalising imbalances in teacher deployment and filling up teacher vacancies, in the State sector and SSA, by persons who have qualified the Teacher Eligibility Test,” he said. RTE also mandates that schools be equipped with appropriate infrastructure. The HRD Minister has asked that all “spill over and fresh works under SSA be completed expeditiously including providing drinking water and toilet facilities as per Supreme Court directions.” To initiate steps for quality reform, which include designing age-appropriate syllabi and textbook, ensuring content and production reform and introducing continuous and comprehensive evaluation to enhance the learning process.

REVIEW OF MODULES

Similarly, he has asked that teacher training modules be reviewed and all entitlements required for a child – textbooks, uniforms, and other state specific entitlements are provided at the beginning of the academic year.

Prohibition of corporal punishment, no-detention policy and prevention of other discriminatory and exclusionary practices in schools are necessary, he said.

To ensure that schools implemented 25 per cent reservation for disadvantaged groups and weaker sections, the letter addresses the need to monitor the admission of such children in all unaided non-minority schools and to provide schools with all related grants. Finally, he suggested putting in place a grievance redress mechanism.


News : TheHindu.com (21.4.12)

Read more...

UPTET Bhadoi : शिक्षकों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में ऊहापोह


UPTET Bhadoi : शिक्षकों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में ऊहापोह

भदोही: बसपा सरकार में टीईटी परीक्षा में पास अभ्यर्थी समझ बैठे थे कि अब वे शिक्षक बन चुके हैं। जल्द ही सरकार उनकी नियुक्ति कर देगी लेकिन पहले विधानसभा चुनाव बाद में न्यायालय की रोक के बाद नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया के संकेत ने टीईटी अभ्यर्थियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।

बसपा सरकार ने प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का फरमान जारी किया था। इस दौरान अभ्यर्थियों की शिक्षक पात्रता परीक्षा भी कराई गई। टीईटी परीक्षा की जांच पड़ताल चल ही रही थी कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया। इसके चलते भर्ती प्रक्रिया ठप हो गई। बाद में भर्ती के लिए निकाले गए विज्ञापन को ही हाईकोर्ट में चुनौती दे दी गई। न्यायालय ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए प्रदेश सरकार से स्थिति साफ करने को कहा। जिस पर प्रदेश सरकार ने हाई पावर कमेटी का गठन कर पूरी प्रक्रिया को ही रद करने के संकेत दे दिया है। इसको लेकर पिछले दिनों अभ्यर्थियों ने सीएम दरबार में गुहार भी लगाई जिस पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी का गठन कर तीन सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है। कहा जा रहा है कि अब नई सरकार नए स्तर से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकती है। इसके लिए फिर से विज्ञापन भी निकालने पर सहमति के संकेत मिले हैं। अब आगे क्या होगा इसको लेकर लोगों में ऊहापोह बना हुआ है।


News : Jagran (21.4.12)
***********************
PRT Teachers in UP are in last phase of selection. Only formality of Appointment Letter (Which is to be happen in counseling process) remains.
Honest candidates can produce their evidences of OMR copy/ marksheet and government order in court for their selection. (Why they worried ). 


If advertisement cancelled, which hoped / expected -
Not cancelled in Court as a little amendment in advertisement in court is required. Candidates are not at fault , only guilty officers who played with the life of candidates gets punished. It is practiced while giving justice.


Need not worry. (Der ho gayee, Andher Nahin Ho Gayee Abhee)
Read more...

HTET : नयी शिक्षक भर्ती नीति के विरोध में उतरे शिक्षक संगठन


HTET : नयी शिक्षक भर्ती नीति के विरोध में उतरे शिक्षक संगठन
(Teachers organization oppose New Teachers Recruitment Policy )

कैथल, 21 अप्रैल (निस)। हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षकों की नई भर्ती में शिक्षकों को कान्ट्रेक्ट पर रखने तथा पांच साल बाद एक वर्ष के प्रौबेशन पर रखने के निर्णय के विरोध में शिक्षक संगठन उतर आए हैं। सरकार के इस निर्णय की कड़ी निंदा करते हुए शिक्षक संगठनों ने कड़े संघर्ष के द्वारा विरोध जताने का निर्णय लिया है, जिसके तहत जहां हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ ने 23 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित कर संघर्ष की रूप रेखा तय करने का निर्णय लिया है वहीं अपने इस संघर्ष में छात्रों को भी शािमल करने की घोषणा की है।
संघ के संगठन सचिव बलबीर सिंह  व जिला सचिव सतबीर गोयत ने बताया कि सरकार के इस निर्णय का संघ ने कड़ा विरोध जताया है और सरकार की इस प्रकार से शिक्षा व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ करने की मंशा पूरी नहीं होने दी जाएगी।
उधर, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा ने भी सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध किया है। जिला कैथल प्रधान रोशन लाल पंवार ने रैगुलर भर्ती के स्थान पर इस भर्ती नीति की आलोचना करते हुए सरकार के खिलाफ आन्दोलन करने की चेतावनी दी और कहा कि इस गम्भीर विषय पर आन्दोलन की रूपरेखा तय करने के लिए संघ की राज्यस्तरीय बैठक जीन्द में 22 अप्रैल को बुलाई गई है।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने  हमेशा  नियमित भर्ती का समर्थन किया है और सरकार के इस आदेश को नादिरशाही फरमान की संज्ञा दी है जिसे यदि वापस नहीं लिया गया तो पूरे प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक सरकार का हर मोर्चे पर पूरा विरोध करेंगे।


उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा नई भर्ती में अध्यापकों पद ठेके पर भरे जाने तथा पूरा वेतन न देकर केवल बेसिक पे तथा ग्रेड पे देने का प्रावधान है जिसमें अध्यापकों को अन्य सभी लाभों से वंचित किया जाएगा तथा पांच साल की सन्तोषजनक सेवा के बाद ही नियमित करने का प्रावधान है।

News : Denik Tribune (22.4.12)
Read more...

RTET / Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment : Candidates worried about syllabus


परेशानी का सबब बना थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस
(RTET / Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment : Candidates worried about syllabus )

जयपुर.पंचायतीराज विभाग की ओर से होने वाली थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। परीक्षा नजदीक आती जा रही है और अभ्यर्थी सेकंड लेवल के सिलेबस को लेकर परेशान है। ऐसे में उनकी तैयारी बाधित हो रही है। उन्होंने शिक्षक भर्ती परीक्षा को जून में कराने की मांग की है।

प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र शर्मा का कहना है कि लेवल फस्र्ट के अभ्यर्थियों के लिए तो सिलेबस में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन लेवल सेकंड की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी परेशान है। सरकार ने अभी यह स्थिति साफ नहीं की है कि इसमें विषय वाले पेपर के सिलेबस में क्या-क्या शामिल है। इससे सेकंड लेवल के अभ्यर्थी असमंजस में है

राजस्थान शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप कलवानिया का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा। इसलिए मई में होने वाली इस परीक्षा को स्थगित कर जून में कराया जाए, ताकि परीक्षा की तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके।

News : Bhaskar (22.4.12)


Read more...

Comments of BLOG VISITORS Regarding UPTET Candidates Meeting

Comments of BLOG VISITORS Regarding UPTET Candidates Meeting

Kl western up k sabhi jiladyaksho ki behut jrori meating moradabad m hai.plz sbhi jiladyaksh jrore pehuch.venue k liye contact me.7500581360
By Vinay on UPTET : A Small Article on 4/21/12
Moradabad meating samvandhi kisi bhi jankari k liye call kre-vinay-7500581360,Gurupal-9758869752
By Vinay on UPTET : A Small Article on 4/21/12
Up west ke sabhi jilaadhyaskyo ki meeting 22 april sunday ko 11 am par moradabad main hogi.isme 30 april ke court niranaye ke plus ya minus ane par age ki ranniti banai jayegi.plz sabhi jilaadhysk apni upasthti darj karyen.call on these no- 9720963143 9837037272 9758869752



mainpuri ke sabhi TET uttarin chatro 24/04/12 ko tikoniya park me DM office ke pass sabhi ekjut ho....jis se hum aage ki ranneeti bana sake.....aur mainpuri ki kameti ne ye nirnaya liya hai ki 24/04/12 ko ek divasiya bhook hadtaal karege.....adhik jankari ke liye aap sampark kare.....govind,jitendra,yogendra,devendra, aur anil chauhan..se ....contact numbers hai....9410043245 govind,9410807267 jitendra, 9808760336


AGRA ME TET SANAGRSH MORCHA KI MEETING 22/04/2012 KO SUBAH 10 BAJE SHAEED SMARAK SANJAY PLACE ME HOGI...SABHI LOG TIME PAR PAUCHE AUR AGAR KAL NA AA SAKE TO YE BHI HO SAKTA HAI YE AAKHIRI MEETING HO..
By TET WEB on UPTET : A Small Article on 4/21/12


Karmsil apna Bhagya khud likhsyr hsi. Come to Rajebabu Park on Sunday April 20, 2012 at 10:00AM Meeting. TET MORCHA BULANDSHAHR
By Puneet on UPTET : A Small Article on 4/21/12



Meri sabhi tetians se vintee h k mamle ki gambhirta ko dekhte hue hame atishighr hi koi qadam uthana padhega. Me apne istar se jo b kar sakta hun use karne ko taiyar hun. Me Delhi me rehata hun or 2-4 log agar yahan akar SC k wakeel se milna or PIL dakhil karna chahte h to ap mere yahan a jaeyen, me b apke sath chalunga or har qadam par apka sath dene ko taiyar hun. Zubair (Delhi). 09990832796
By zubair on UPTET : A Small Article on 4/21/12


Read more...

UPTET Candidates demanded selection through TET Merit


UPTET Allahabad : टीईटी के आधार पर मेरिट बनाने की मांग
UPTET Candidates demanded selection through TET Merit
इलाहाबाद। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में टीईटी के आधार मेरिट न बनाए जाने के विरोध में सफल अभ्यर्थियों ने शनिवार को सुभाष चौराहा पर मुख्य सचिव जावेद उस्मानी का पुतला फूंका। इससे पहले चंद्रशेखर पार्क में उप्र टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक में अभ्यर्थियों ने एकेडमिक कॅरियर के बजाय टीईटी के आधार पर मेरिट बनाए जाने की मांग की। अभ्यर्थी जुलूस के रूप में सुभाष चौराहा पहुंचे। पुतला दहन करने वालों में विवेकानंद, आशुतोष केसरवानी, आनंद यादव, मो. शोएब, संजय यादव, अभिषेक सिंह, सुजीत सिंह, सुरेश मणि शामिल रहे

News : Amar Ujala (22.4.12)
Read more...

UPTET Hapur : उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने झाड़ू लगाकर किया प्रदर्शन

UPTET Hapur : उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने झाड़ू लगाकर किया प्रदर्शन

हापुड़, जागरण संवाद केंद्र : टीईटी संघर्ष मोर्चा के सैकड़ों सदस्यों ने शासन की गलत नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय कार्यालय पर झाड़ू लगाकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पूर्व की सरकार द्वारा जारी किये गये शासनादेश के अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया सुचारू नहीं की गई तो टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी किसी भी हद तक आंदोलन करने से पीछे नहीं रहेंगे

टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सचिव राजीव ने कहा कि सपा के इशारे पर ही न्यायालय में बसपा द्वारा जारी शासनादेश के खिलाफ अपील दायर की गई है। ऐसा करके सपा सरकार लाखों उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। बीएड कालेजों के हितों को ध्यान में रखते हुये सरकार टीईटी उत्तीर्ण छात्रों के हितों की अनदेखी कर रही है। यही वजह है कि सरकार भर्ती के लिये केंद्र से 2015 तक समय देने की मांग कर रही है। महामंत्री जितेंद्र सिद्दू ने कह कि सपा सरकार बसपा शासन के फैसलों को रद्द करने के नाम पर हजारों लोगों का उत्पीड़न कर रही है।
इस अवसर पर कुशवीर सिंह, अमित कुमार, रंजीत सिंह, कपिल कुमार, पुनीत सिंह, अनिल बाजपेयी, रोहित गुर्जर, कमाल सिंह, राकेश अग्रवाल, आरके गुप्ता, मोहित सिंहल उपस्थित थे।

News : Jagran (21.4.12)
Read more...

UPTET : टीईटी परीक्षा निरस्त न करने से हर्ष


UPTET : टीईटी परीक्षा निरस्त न करने से हर्ष

गुरसहायगंज, अंप्र : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा टीईटी परीक्षा को निरस्त न करने पर टीईटी अभ्यर्थियों ने हर्ष जताया है।

टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक में अमित शर्मा ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने टीईटी परीक्षा में हुई धांधली के लिए दोषियों को दंडित किये जाने की सिफारिश कर शेष अभ्यर्थियों की परीक्षा न निरस्त किये जाने का निर्णय लिया है। इससे टीईटी अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर अभिषेक चतुर्वेदी, सुधाकर, करन सिंह, दिवाकर, सचिन, सुरभि चतुर्वेदी, दिव्या तिवारी, मुकेश यादव आदि अभ्यर्थी मौजूद रहे।

News : Jagran (21.4.12)
Read more...

UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव का पुतला फूंका


UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव का पुतला फूंका


मिर्जापुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी का पुतला दहन किया। इस दौरान टीईटी मेरिट के आधार पर ही शिक्षकों की भरती करने की मांग की गई।

शनिवार को टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अभ्यर्थियों ने प्रदेश के मुख्य सचिव का पुतला फूंका। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने टीईटी उत्तीर्ण युवाओं के साथ छलावा किया है। प्रदेश में जब एक साथ टीईटी परीक्षा कराई गई तब सभी ने मेहनत और लगन के साथ टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की। पूर्ववर्ती सरकार ने 1981 बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन करते हुए टीईटी मेरिट को चयन का आधार बनाया और विज्ञप्ति जारी की, लेकिन वर्तमान सरकार एवं प्रशासन टीईटी मेरिट को चयन का आधार न मानकर पूर्व शैक्षिक योग्यता को चयन का आधार मान रही है, जिसमें काफी विषमताएं हैं। इससे सरकार के मंशा पर यह सवाल उठने लगा है कि वह शिक्षा में गुणवत्ता नहीं चाहती है और शिक्षा का व्यापारीकरण करना चाहती है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को आगाह किया कि यदि शिक्षकों की भरती टीईटी मेरिट के आधार पर नहीं की गई तो वह 25 अप्रैल को राजधानी लखनऊ में ऐतिहासिक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। सरकार के इस निर्णय के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राहुल गुप्ता, कौशल प्रजापति, अरविंद गुप्ता, राजेश बिंद, राधेश्याम, सत्यानंद स्वरूप, अफजल, आनंद मोहन, सोहन, दिनेश सिंह, बृज बिहारी, पवन श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, नितिन कसेरा, अल्पिका जायसवाल, कावेरी यादव, विंध्यवासिनी सेठ, संतोषी कुमारी दूबे, रमेश लाल बिंद, शीलवंत कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (22.4.12)
Read more...

Saturday, April 21, 2012

UPTET : टीईटी अभ्यर्थी छेड़ेंगे सत्ता विरोधी संघर्ष


UPTET : टीईटी अभ्यर्थी छेड़ेंगे सत्ता विरोधी संघर्ष


एटा, निज प्रतिनिधि: शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में टीईटी अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार द्वारा किये गये संशोधन के विरोध में आर-पार के संघर्ष की तैयारी तेज कर दी है। वे मैरिट पर शिक्षक भर्ती के विरुद्ध सत्ता विरोधी संघर्ष को लामबंद होने लगे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सपा शासन के इस कदम को टीईटी अभ्यर्थियों के साथ अन्यायपूर्ण मानकर सपा सरकार पर नकल को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

शनिवार को भाजयुमो की बैठक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन चतुर्वेदी की आवास पर हुई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्त टीईटी अभ्यर्थियों की मैरिट के आधार पर की जानी चाहिए। शैक्षिक मैरिट को भर्ती का आधार बनाया जाना भ्रष्टाचार और नकल को बढ़ावा देना है। इससे योग्यता पर कुठाराघात होगा। शैक्षिक मैरिट में फर्जीवाड़ा कितने व्यापक पैमाने पर है। यह किसी से छिपा नही है। माधव पचौरी ने कहा कि प्रदेशभर में दूसरों के स्थान पर परीक्षा देना, डिग्रियों में अंक बढ़वाना, प्रश्नपत्र आउट कराना ही नहीं संसाधनों के अभाव में उच्च शिक्षा संस्थान चलाने की मान्यता प्राप्त कर लेना भी शिक्षा के स्तर का आईना बताते हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस मामले की पारदर्शी ढंग से जांच कराई जाये, मुख्य सचिव निजी स्कूल संचालकों से धन वसूल कर अकादमिक मैरिट की वकालात कर रहे हैं। ऐसे मुख्य सचिव को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र निर्णय न बदला गया तो टीईटी अभ्यर्थियों को साथ लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ दिया जायेगा। सरकार को इसके घातक परिणाम भुगतने होंगे।

इस अवसर पर माधव पचौरी, अभिषेक कुदेसिया, अर्पित उपाध्याय, बंटी, मानपाल सिंह वर्मा, गौरव शर्मा, पंकज चौहान, अरविन्द गुप्ता, सुनील गुप्ता, मुकेश बघेल, विकास चौहान आदि टीईटी अभ्यर्थी और भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे


News : Jagran ( 21.4.12)
*************************

After all BJP is first party , Who support openly UPTET candidates. And understand their problems.
Other parties should also understand reality, rules and problems of TET candidates.

Read more...

UPTET : A Small Article

UPTET : A Small Article
उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती : अब क्या होगा रे हम कठपुतलियों का 

अभ्यर्थी खिलौना हो गए - कभी राज्य सरकार की  ओर   देखते  हैं तो कभी कोर्ट की ओर क्या भविष्य होगा , कब  नौकरी  लगेगी 

लगता है  मीडिया को टीईटी  अभ्यर्थियों   की पीड़ा दिखाई नहीं दे रही -
जो लोग  कह रहे हैं कि परीक्षा में  धांधली हुई  है , इन लोगो को भी १० वी या १२ वी कक्षा में फेल कर देना चाहिए ,  क्योकि  इनके साथ  में   कभी किसी और ने नक़ल की थी और वो धांधली में पकड़ा गया , और दोबारा से परीक्षा करानी चाहिए , तब तक कराते रहना चाहिए जब तक कि १०० % शुद्धता से परीक्षा संपन्न न हो जाये |


अभी हाल ही में U. P. में १०, १२ क़ी परीक्षा हुई तथा 
विश्वविद्यालय क़ी परीक्षा चल रही है, आये दिन नकलची पकड़े जा रहे हैं तो क्या पूरी परीक्षा रद्द हुई, नहीं , केवल दोषी  विद्यार्थी ही सजा के पात्र होते हैं , सारे  विद्यार्थी नहीं |

मीडिया में आये दिन टी ई टी भर्ती  निरस्त होने की बाते आ रही है , विज्ञापन निरस्त हुआ नहीं और मामला अदालत में चल रहा है 
हो सकता है कि टी ई टी भर्ती  निरस्त करने की कोई  तैयारी   क़ी  जा रही हो , पर  अभ्यर्थी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं उसको देखते हुए सभी नियम कानून की स्पष्ट व्याख्या के साथ ख़बरें दी जानी चाहिए

कोई भी तथ्यों की बात नहीं करता , हर समय खबरे आती रहती हैं कि - टी ई टी सिर्फ  एलिजीबिलिटी टेस्ट है 

वे लोग इतने  गैर जिमेदाराना बात इतनी आसानी से कह देते हैं जैसे कोई हंसी मजाक हो जब नियम बनाये तब तो कुछ कहते नहीं है , अब आप ही देखीये नियम क्या कहते हैं -
एन  सी  टी ई ने साफ़  शब्दों  में कहा  है  कि टी ई टी अंकों को  चयन  में वेटेज दीया जाये  -

तो साफ है कि ये सिर्फ पात्रता परीक्षा नहीं है , चयन का एक आधार भी देती है

9(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process
however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for 
appointment

टी ई टी अंकों के  सुधार  / वृद्धी   हेतु  , अभ्यर्थी पुन : परीक्षा  में   बैठ  सकते -
See :
Frequency of conduct of TET and validity period of TET certificate :-
11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score

अगर ये  ये पात्रता परीक्षा है, तो अंकों के सुधार का क्या मतलब 

इस  समय अभ्यर्थी  वैसे ही मानसिक वेदना से गुजर  रहे हैं और ऐसी गैर जिम्मेदाराना बातें उन पर क्या असर डालती होंगी , कोई मतलब नहीं 

ऐसी भ्रामक जानकारी से अगर कोई हादसा हो जाये  तो कोन जिम्मेदार  होगा  

ये लोग के वी  एस(K.V. S) भर्ती , एस  एस  ए,  चंडीगढ़  की भर्ती के खिलाफ क्यूँ नहीं  आवाज  उठाते वहां भी टी ई टी के अंकों का भर्ती में उपयोग किया गया |
 अभी हाल ही में केवीएस (K.V. S) ने अपने सेलेक्सन में टीईटी मार्क्स  को कट - ऑफ़ में लिया |
एसएसए चंडीगढ़ ने ५० प्रतिशत टीईटी मार्क्स को  सेलेक्सन में  वेटेज दिया , राजस्थान ग्रेड थ्री अध्यापक के चयन में २० प्रतिशत टीईटी मार्क्स  के  वेटेज को लिया जा रहा है 
-----------------

इलाहबाद हाई कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि -
टी ई टी अंकों से चयन , एन सी टी ई के नियमानुसार है व एक बार प्रक्रिया निर्धारित होने के बाद उसका बदला जाना पक्षपात पूर्ण है (जब गेम / प्रक्रिया शुरू हो चुकी हो

See :http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2011/12/uptet-allahabad-highcourt-dismissed.html



यु पी टीईटी के माध्यम से नियमानुसार अभ्यर्थी (टीईटी  मेरिट  होल्डर)  नोकरी पाने व भर्ती के पात्र थे |
सिर्फ काउंसलिंग के जरिए भर्ती पात्र / नियुक्ति पात्र दीये  जाने बाकि थे |


For the purpose of making selection and appointment as Assistant Teacher the said qualification cannot be made a basis/foundation particularly considering the process of the said test as it amounts to change of rules of the game when the game has already commenced and in support thereof placed reliance on judgements of this Court in K. Manjusree Vs. State of Andhra Pradesh and another (2008) 3 SCC 512 and Hemani Malhotra Vs. High Court of Delhi (2008) 7 SCC 11.


In these circumstances, it cannot be said that rules of the game have been changed afterwards inasmuch the two processes cover different fields and operate totally differently.

In Baloji Badhavath (supra), it was held that a procedure evolved for laying down mode and manner for consideration of a right to be considered for appointment can be interfered with only when it is arbitrary, discriminatory or wholly unfair, which learned counsel for petitioner failed to prove in the case in hand and, therefore, reliance placed thereon is totally misconceived.


9. So far as making of qualifying examination basis of selection is concerned, it is always permissible to the rules framing authority to determine the criteria for selection which may base on the merits of the candidate possessed in various academic qualifications or qualifying test or any other criteria which may otherwise be valid and once it is so determined, unless it can be said that the same amendment in the rule is contrary to any statutory provision or otherwise ultra vires or vitiated in law, the same cannot be interfered.
-------------
काफी  सारे मामलों में कोर्ट ने स्पष्ट किया की - 
टी ई टी अंकों से भर्ती  सराहनीय   है  क्योकि इससे पक्षपात रहित भर्ती होती है , विद्यार्थी चाहे किसी भी बोर्ड के हो , चाहे उनके कितने भी प्रतिशत अंक हो , टी.इ. टी. सारे विद्यार्थियों के लिए समान है  और कोई नियम का उल्लंघन  नहीं हुआ है , पर  मीडिया  इन   सब  खबरों  से दूर  है कारण - बहुमत टी ई टी फेल  वालों व  अन्य  के साथ  है 
सच  को झूठ  व झूठ को सच  में   बदलना असली  खेल है 
देखीये कोर्ट के निर्णय : 


कोर्ट ने  बेवजह  टी ई टी  केंडीडेट्स पर आरोप  लगाने  पर जुरमाना  भी लगाया ,
पर मीडिया ने ऐसी बातें / रिपोर्ट कभी  नहीं दी 

जब भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं तो टी ई टी को भर्ती परीक्षा के रूप में स्वीकार कर सकते  है  जब इसके अंकों का महत्व है 
टी ई टी वास्तव में एक टीचर एप्टीटिउयूड   टेस्ट है जो कि एन सी टी ई के नियमानुसार योग्य अभ्यर्थियो  के चयन में मदद  करता है 
-------------------
 U. P. में ही लुट  गया    U. P.  बोर्ड  

जब केंद्र  सरकार  स्केलिंग  पद्दति से चयन करती है तो   U. P.  बोर्ड क्यूँ नहीं -
See :


Percentage Cut-off Marks# of Various State-Boards Result in class XII for
2008, 2009, 2010, and 2011



2008
2009
2010
2011
UP Board
69.2
72.6
77
77
CBSE
91
92.4
91.8
93.2
ICSE
93
93.3
93.2
93.43



बड़े अधिकारी  (जो निर्णय लेते हैं) उनके बच्चे सी बी एस ई / आई सी एस ई बोर्ड में पड़ते हैं तो वो   U. P.  बोर्ड वालों  की क्यों सोचें 

पूर्व में कई बार खबर आयी  (एल टी ग्रेड टीचर सेलेक्सन , बी टी सी चयन आदि ) की उत्तर प्रदेश में   U. P.  बोर्ड के लोग पिछड़  जाते हैं और कुछ  घोटाले  भी उजागर हुए हैं ( सम्पूर्णानन्द यूनीवर्सिटी आदि द्वारा और अदालत ने इस पर तल्ख़ टिप्पणी भी की है ) देखीये -


-----------------

विज्ञापन विषय  :
जब विज्ञापन निकाला गया तब तो किसी विभागीय अधिकारी ने कोई टिप्पणी नहीं की - कि उनके अधिकारों का कोई हनन हुआ है इसका तात्पर्य है कि सभी कार्य - उत्तरदायी अधिकारी ( ( सभी 
जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ) की जानकारी में हुए हैं |
पर लगता है कि किसी एक टीईटी अभ्यर्थी  (जिसके टीईटी परीक्षा में कम अंक आये ) ने मामले को लटकाने के लिये - किसी नियम का गलत सहारा लिया है 


कई लोगो का  मानना है  कि  कोर्ट को ऐसा हल निकलना चाहिए -
कि लाठी भी न टूटे और सांप भी मर जाये 

जब लाखों अभ्यर्थीओं  ने उत्तर प्रदेश  प्राथमिक / असिस्टेंट शिक्षक में चयन के लिये शासनादेश के आधार पर आवेदन कर ही  दिया  है , तो विज्ञापन संशोधन जैसा कोई आदेश आ जाये |
क्योंकी विज्ञापन के निकलने में  अभ्यर्थियों    की कोई गलती नहीं है |
जिन लोगो ने अभ्यर्थियों   के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है , उन्हें कठोर दंड  दिया  जाना चाहिए , जिससे ऐसी गलती कि पुनरावृति न हो |

इससे पहले भी रिसल्ट / परीक्षा  परिणाम के संसोधन हो चुके हैं , तो ये कोई बड़ा मसला नहीं है |
(It is felt by many candidates/viewers)
Read more...

RTET Rajasthan : Eight Thousand B. Ed Candidates Applied Writ, First time in History of Rajasthan

आठ हजार बीएडधारियों ने लगाई याचिकाएं 

(RTET Rajasthan : Eight Thousand  B. Ed Candidates Applied Writ, First time in History of Rajasthan)

जयपुर। राजस्थान के इतिहास में पहली बार निकली 41,000 थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती पदों में बैठने को लेकर अभ्यर्थी एडी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं। ऎसे ही करीब आठ हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा में बैठने का शॉर्ट कट निकाल लिया है

सरकार की तरफ से तो इनको परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं मिली लेकिन कोर्ट के दखल के बाद इन अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अंतरिम इजाजत मिल गई है। राज्यभर में ऎसे सैकड़ों और भी अभ्यर्थी हैं जो कोर्ट की मदद से परीक्षाओं में बैठने की तैयारी में हैं।

यह है पूरा मामला 
पांच साल के बाद इतनी बड़ी संख्या में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती निकालने के बाद सरकार ने अपने ही स्तर पर कुछ नियम बना डाले। इन नियमों के अनुसार पिछले साल हुई प्रथम स्तर की टेट परीक्षा और द्वितिय स्तर की टेट परीक्षा में पास होने वाले बीएडधारियों और बीएसटीसी धारियों को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का प्रावधान है। 

प्रथम स्तर की परीक्षा में पास होने वाले बीएसटीसी धारियों को तो सरकार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी, लेकिन प्रथम स्तर की टेट परीक्षा पास करने वाले बीएडधारियों को सरकार ने अनुमति नहीं दी। ऎसे हजारों बीएडधारियों ने कोर्ट की शरण ली और बाद में उनको राहत मिली


News : Patrika (21.4.12)


Read more...

RTET : अटक सकती है शिक्षक भर्ती परीक्षा

RTET : अटक सकती है शिक्षक भर्ती परीक्षा 
( Rajasthan Grade 3rd / IIIrd Teacher Recruitment Exam can be STUCKED )

जयपुर। आगामी 13 मई को 41 हजार शिक्षकों के पदों के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा विवादों की भेंट चढ़ने को है। परीक्षा को आरपीएससी से कराने और टेट परीक्षाएं पहले कराने की मांग के साथ शुरू से ही चर्चाओं में रही इस परीक्षा को अब सही समय पर कराने की चुनौती परिषदों के सामने हैं। तैयारियां बता रही हैं कि शायद परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ानी पड़े। गौरतलब है कि इससे पहले शिक्षक भर्ती परीक्षाएं आरपीएससी से ही कराई जाती रही हैं, जिनमें विवादों की गुंजाइश कम ही रहती थी। इस बार तमाम आशंकाओं के बीच जिला परिषद यह जिम्मेदारी उठा रही है।

सिलेबस को लेकर भी जारी है गड़बड़ी 

शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर डाला गया सिलेबस भी विवाद पैदा कर रहा है। साइट पर डाले गए सिलेबस में दो सौ नंबर का पेपर डाला गया है। इन दो सौ नंबरों में 80 नंबर जीके (सामान्य ज्ञान) और अन्य विष्ायों के हैं। विवाद 120 नंबरों का चल रहा है। इन 120 नंबरों को लेकर किसी भी विष्ाय में बारहवीं कक्षा तक सवाल पूछा जा सकता है। जबकि एक-एक विष्ाय की किताबों की संख्या ही आठ से दस तक है

परीक्षा होने से पहले बची है इतनी प्रक्रिया 

3 मई को परीक्षा होने से पहले अभी जिला परिष्ादों के सामने कई सारी तैयारियों को पूरी करने की चुनौती है। दस अप्रैल को फार्म भरने की आखिरी तारीख थी। अब जिला परिष्ादों के सामने परीक्षा केंद्र तैयार करना, वीडियोग्राफी कराना, परीक्षाओं के लिए ऑन लाइन आवेदन जारी करने समेत अन्य कई काम बाकी हैं। गौरतलब है कि साइट पर अतिरिक्त भार होने के कारण साइट तीन बार पहले भी हैंग हो चुकी है। यही कारण था कि परीक्षा का आवेदन करने की तारीख पहले दो अप्रैल थी। उसके बाद आठ अप्रैल की गई और बाद में बढ़ा कर दस अप्रैल कर दी गई 


News : Patrika ( 21.4.12)
Read more...

INDIAN FOREST SERVICE EXAMINATION (IFS) 2012 Last Date 14/05/2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Union Public Service Commission (UPSC)

INDIAN FOREST SERVICE EXAMINATION (IFS) , 2012


The Union Public Service Commission (UPSC) will hold the Indian Forest Service (IFS) Examination 2012 for recruitment to the Indian Forest Service Officers commencing from 14th July 2012.
Eligibility:
  • Age : Not less than 21 years and not more than 30 years as on 1st August 2012. The upper age is relaxable for SC/ST/OBC and certain other categories of candidates to the extent specified in the Notice.
  • Educational Qualification: Bachelor's degree of any recognised university with at least one of the subjects namely Animal Husbandry and Veterinary Science, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics, Statistics and Zoology or a Bachelor's degree in Agriculture, Forestry or in Engineering or an equivalent qualification.
  • Physical Standards: Candidates must be physically fit according to the Regulations given in notice.
  • Number of attempts: The maximum number of attempts permissible to different categories of aspirants, who are otherwise eligible, will be as (i) General Category - 4 attempts, (ii) OBC - 7 attempts (iii) SC/ST - No limit

Read more...

UPSC Various Jobs Last Date 03-May-2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Union Public Service Commission (UPSC)   
Shahjahan Road, Dhopur House, New Delhi – 110069  

 
 Advertisement No. 51/2012
  

UPSC invites Online application by 
03/05/2012 for following  posts in a Special Recruitment in the prescribed online format.
  • Public Prosecutor : 50 posts (UR-27, OBC-13, SC-7, ST-3, PH-1) in CBI, Pay Scale :  Rs. 15600-39100 Rs.5400/- 
  • Air Worthiness Officer : 130 posts (UR-66, OBC-36, SC-19, ST-7) in Ministry of Civil Aviation, Pay Scale :  Rs. 15600-39100 Rs.5400/-  
  • Assistant Provident Fund Commissioner : 253 posts (UR-135, OBC-63, SC-37, ST-18, PH-10) in Employees Provident Fund Organization ( EPFO), Ministry of Labour & Employment, Pay Scale :  Rs. 15600-39100 Rs.5400/-

Read more...

267 Lecturer UPPSC Last Date 10-05-2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Public Service Commission, Uttar Pradesh(UP PSC)
10, Kasturba Gandhi Marg, Allahabad-211018 (UP)


Online applications are invited by UP PSC for  following posts of Lecturers in Government Degree Colleges of U.P. in the various subjects :    
  • Lecturer : 267 posts in various subjects  in Government Degree Colleges of U.P., Pay Scale : Rs. 15600-39100 with Grade pay Rs.6000/-, Age: 21-40 years, age relaxation as per rules.
Application Fee :  The E-Challan will be used to deposit the fee in any of the branches of State Bank of India or Punjab National Bank by the candidate  to pay the fee as under :

1. Unreserved (General) - Rs. 80/-
2. Other Backward Class - Rs. 80/-
3. Scheduled Caste - Rs. 40/-
4. Scheduled Tribe - Rs. 40/-
Read more...

267 Lecturer UPPSC Last Date 10-05-2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Public Service Commission, Uttar Pradesh(UP PSC)
10, Kasturba Gandhi Marg, Allahabad-211018 (UP)


Online applications are invited by UP PSC for  following posts of Lecturers in Government Degree Colleges of U.P. in the various subjects :    
  • Lecturer : 267 posts in various subjects  in Government Degree Colleges of U.P., Pay Scale : Rs. 15600-39100 with Grade pay Rs.6000/-, Age: 21-40 years, age relaxation as per rules.

Read more...