परेशानी का सबब बना थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस
(RTET / Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment : Candidates worried about syllabus )
जयपुर.पंचायतीराज विभाग की ओर से होने वाली थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। परीक्षा नजदीक आती जा रही है और अभ्यर्थी सेकंड लेवल के सिलेबस को लेकर परेशान है। ऐसे में उनकी तैयारी बाधित हो रही है। उन्होंने शिक्षक भर्ती परीक्षा को जून में कराने की मांग की है।
प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र शर्मा का कहना है कि लेवल फस्र्ट के अभ्यर्थियों के लिए तो सिलेबस में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन लेवल सेकंड की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी परेशान है। सरकार ने अभी यह स्थिति साफ नहीं की है कि इसमें विषय वाले पेपर के सिलेबस में क्या-क्या शामिल है। इससे सेकंड लेवल के अभ्यर्थी असमंजस में है।
राजस्थान शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप कलवानिया का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा। इसलिए मई में होने वाली इस परीक्षा को स्थगित कर जून में कराया जाए, ताकि परीक्षा की तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके।
News : Bhaskar (22.4.12)