टीईटी घोटाले में पुलिस के हाथ लगे पुख्ता सबूत
(UPTET : Police gets Strong Evidence of TET Scam)
फेल से पास किए गए चार अभ्यर्थी
कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से जुड़े घोटाले में पुलिस के हाथ अहम दस्तावेज लगे हैं। इनमें एक ऐसी सूची मिली है, जिसमें फेल से पास हुए चार अभ्यर्थियों का जिक्र है। इसकी पड़ताल की जा रही है। इससे माध्यमिक शिक्षा विभाग और टीईटी से जुड़े कई और लोगों पर जल्द ही गाज गिरना तय माना जा रहा है।
टीईटी में अभ्यर्थियों से चयन के नाम पर वसूली करने केमामले की छानबीन कर रही अकबपुर (रमाबाई नगर) कोतवाली पुलिस के हाथ 370 अभ्यर्थियों की एक सूची लगी है। थाना प्रभारी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इस सूची के प्रारंभिक मिलान के दौरान चार ऐसे अभ्यर्थी चिह्नित हुए हैं, जो पहले फेल थे, बाद में पास हो गए। 23 को विधान चुनाव है व्यस्तता के कारण इस सूची के मिलान का काम रोक दिया गया है।
News : Amar Ujala (21.2.12)