/* remove this */

Saturday, February 4, 2012

CTET PAPER - II MATHEMATICS SOLVED PAPER

CTET (CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST ) 29 January 2012 Question Paper -II (Mathematics)


Candidates I am aligning figures and other changes, In the mean time you can see this Solved Paper.

31 The expression x2 - y2 + x + y - z2 + 2yz - z has one factor which is
(1) x - y - z +1
(2) y - x + z
(3) x - y + z +1 (Answer)
(4) x + y - z +1
32 How many times will I be writing 2 if I wrote down numbers from 11 to 199?
(1) 39
(2) 36
(3) 97
(4) 38 (Answer)
33 The mean of the median, mode and range the observations 6,6,9,14,8,9,9,8 is
(1) 10.5
(2) 8.5
(3) 8.8 (Answer)

(4) 10.3
Read more...

UPTET : Candidates React Heavily on Statement made By Akhilesh Yadav for Cancellation of TET Exam

टीइटी अभ्यर्थियों ने फूंका अखिलेश का पुतला

(UPTET : Candidates React Heavily on Statement made By Akhilesh Yadav for Cancellation of TET Exam) 

मेरठ : टीईटी के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को छोटूराम कालेज के गेट पर सपा नेता अखिलेश यादव का पुतला फूंका।
गत दिनों सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार टीईटी यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा को समाप्त कर देगी। इससे प्रदेश भर से इस परीक्षा को पास कर चुके तीन लाख अभ्यर्थियों में भारी प्रतिक्रिया हुई। मेरठ में छात्रों में नाराजगी देखी गई। इस संदर्भ में मेरठ के टीईटी परीक्षा में चयनित करीब 30 अभ्यर्थी दोपहर करीब एक बजे एकत्रित हुए और छोटूराम इंजीनियरिंग कालेज के गेट पर सपा नेता एवं टीईटी को लेकर सरकार का पुतला फूंका। छात्रों का कहना था कि एनसीटीई परीक्षा समाप्त करने के ऐलान से सपा ने परीक्षा की पारदर्शिता को ही कटघरे में ला दिया है। कहा कि पुरानी पद्धति से टेस्ट होने से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में फिर से भ्रष्टाचार व्याप्त होगा। नाराज छात्रों ने एनसीटीई पर राज्य सरकार के रुख की भी आलोचना की। गौरतलब है कि एनसीटी ने उत्तर प्रदेश को 31 दिसंबर के बाद समय विस्तार देने से मना कर दिया था जिसे लेकर टीईटी अभ्यर्थी आक्रोशित थे। इस संदर्भ में 10 फरवरी को मामले की हाइकोर्ट में सुनवाई होगी। उसके बाद ही आगे की स्थिति साफ हो सकेगी। इस मौके पर अजीत बाल्यान, नीरज मलिक, अंकित राठी, अमित मलिक, संजय मलिक, अनुज पूनिया आदि मौजूद रहे।
News : Jagran (4.2.12)

अखिलेश यादव का पुतला फूंका
मेरठ। छात्रों ने शुक्रवार को सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंका। छात्र अखिलेश द्वारा टीईटी को लेकर दिए गए बयान से नाराज थे। अखिलेश ने बयान दिया था कि अगर सपा की सरकार बनी तो टीईटी को निरस्त कर दिया जाएगा। पुतला फूंकने वालों में धर्मेंद्र पंवार, अजीत बालियान, अनुज पूनिया, अंकित, अमित, अनुज पंडित, संजय, नितिन मेहता, शिव कुमार यादव शामिल
News : Amar Ujala ( 4.2.12)

Read more...

Friday, February 3, 2012

UPTET Gajipur : Candidate Shown Anger over of Statement by Akhilesh Yadav, SP to Cancel TET Exam

अखिलेश के बयान पर भड़के टीईटी अभ्यर्थी

(UPTET Gajipur : Candidate Shown Anger over of Statement by Akhilesh Yadav, SP to Cancel TET Exam)

गाजीपुर। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक गुरुवार को सिटी रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर पर हुई। इस में सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कुशी नगर की चुनावी सभा में दिए गए बयान कि, सपा की सरकार बनी तो टीईटी निरस्त कर देंगे की घोर निंदा की गई। बैठक में आक्रोशित अभ्यर्थियों ने कहा कि आगामी चुनाव में सपा को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। वक्ताओं ने कहा कि अखिलेश यादव एनसीटीई जो कि केंद्रीय संस्था है के दिशा निर्देेशों को दरकिनार कर कैसे प्राथमिक शिक्षको की भर्ती करेंगे। उन्होंने प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना देख रहे हजारों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से एकजुट होकर इसका विरोध करने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति राजनीतिक लाभ लेने के लिए शिक्षित बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश न करें इस मौके पर सत्यप्रकाश यादव, शशिकांत यादव, उमेश यादव, प्रफुल राय, सत्येंद्र श्रीवास्तव, राकेश रंजन, राहुल कश्यप, विनय सिंह, अमित श्रीवास्तव, बृजेश, रानी यादव, पूनम राय, अर्चना राय, उर्मिला सिंह यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Read more...

UPTET - Urdu Teacher Oppose TET Qualification which does NOT apply to Applicants , Next Hearing on 13th February 2012

UPTET - Urdu Teacher Oppose TET Qualification which does NOT apply to Applicants , Next Hearing on 13th February 2012

See Case Details -
This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only.
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

Court No. - 34

Case :- CONTEMPT APPLICATION (CIVIL) No. - 1226 of 2010
Petitioner :- Furqan Ali And Others
Respondent :- Sri Anup Chandra Pandey, Secy. Basic Education And Others
Petitioner Counsel :- Shailendra
Respondent Counsel :- B.P.Singh,S.C.

Hon'ble Vikram Nath,J.
Heard Sri Shailendra, learned counsel for the applicants and Sri K. S. Kushwaha, learned counsel appearing for the opposite party.
The writ petition filed by the applicants being Writ Petition No.1393 of 2009 was allowed by the learned Single Judge vide judgement and order dated 5.11.2009. The operative operation of the judgement read as follows :
"Writ petition is allowed and the respondents are commanded to consider the claim of the petitioners and such other candidates possessed of Diploma in Teaching granted by the Aligarh Muslim University provided they satisfy all other conditions for appointment as Assistant Teachers in Basic School against the posts covered by Rule 8(4) of 1981 Rules. The respondents are further directed not to make appointment on the posts covered by Rule 8(4) of 1981 Rules from the candidates who have or who may obtain training under the Special BTC Training (Urdu). In the facts of this case it is further necessary to direct the State respondents to initiate proceedings for appointment of Assistant Teachers in primary institutions for teaching Urdu language qua posts covered by Rule 8(4) in as much as it is admitted to the State Government that large number of such posts are lying vacant as per the letters dated 16.02.2005 and 12.04.2005 on record, of the Secretary of the Department. It is to be noted that these letters were written prior to addition of Rule 8(5) to 1981 Rules and, therefore, posts referred to as Urdu teachers therein, are those covered by Rule 8(4) only. The petitioners will be at liberty to apply. Let the entire exercise as indicated above qua both the directions be completed by the respondents concerned from the date a certified copy of this order is filed. "

The State of U.P. assailing the correctness of the order of the learned Single Judge filed an intra court appeal registered as Special Appeal No. (416) of 2010. The Division Bench vide judgement and order dated 27.10.2010 dismissed the said appeal filed by the State. The State further took the matter to the Apex Court by way of Special Leave to Appeal (Civil) No.2541 of 2011, which was dismissed by the Apex Court vide order dated 11.7.2011. Thus, the judgement of the learned Single Judge dated 05.11.2009 became final and binding interse parties. As the declaration made in the judgement dated 05.11.2009 and the directions contained therein were not being complied with the present contempt application was filed in which notices were issued on 18th March, 2010. Affidavits have been exchanged between the parties.
The operative portion of the judgement of the learned Single judge is in four parts. Firstly, there is declaration that the applicants who possessed the Diploma in teaching from the Aligarh Muslim University were eligible for being appointed as Assistant Teachers in the Basic School against the post covered by Rule 8(4) of the U.P. Basic Education Teachers Service Rules 1981 (hereinafter referred to as the 1981 Rules). The second part was a direction to the respondents not to make appointments on the post covered by Rule 8(4) of the 1981 Rules from the candidates who have undergone Special B T C Training (Urdu). Third part was a further directions to the State respondents to initiate proceedings for appointment of Assistant Teachers in Primary institution for teaching Urdu language against the post covered by Rule 8(4) of the 1981 Rules as it was an admitted situation that large numbers of such posts were lying vacant. There was further a declaration that the post referred to in the letters dated 16th February, 2005 and 12th April,2005 issued by the Secretary of the Department were posts referable to Rule 8(4) of the 1981 Rules and were to be filled up accordingly.
Non-compliance / disobedience has been alleged in this contempt application in the following manner.
(I) Despite the fact that applicants had been held to be eligible for being appointed as Assistant Teacher in Basic School against posts of Rules 8(4) of the 1981 Rules, the opposite parties have not considered the claim of the applicant on such posts.
(II) The opposite parties have made appointments on the post covered by Rule 8(4) of the 1981 Rules from the candidates who have undergone Special B T C Training (Urdu).
(III) The directions for initiating proceedings for appointment of Assistant Teacher against the posts covered by Rule 8(4) of the 1981 Rules had still not been initiated despite lapse of more than two years.
(IV) After the dismissal of intra Court appeal filed by the State and Special Leave to Appeal filed before the Apex Court in October, 2010 and July 2011 respectively, the opposite parties have continued to make appointments from the Special B.T.C. Training (Urdu) candidates against the post covered by Rule 8(4) of the 1981 Rules.
(V) The opposite parties are adding further eligibility condition for the applicants on the basis of certain amendments brought in the year 2010 compelling the applicants to appear for the Teacher Eligibility Test, which test does not apply to the applicants.


Read more...

UPTET Saharanpur News - Distribution of TET Marksheet / Certificate)

सात घंटे कतार में खड़े रहे सात हजार

(UPTET Saharanpur News - Distribution of TET Marksheet / Certificate)

सहारनपुर। ये कोई नियुक्तियों की प्रक्रिया नहीं थी और न ही शिक्षक पात्रता परीक्षा देने वालों की मेरिट सूची ही लगी थी। मगर सेामवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर टीईटी अभ्यर्थियों का हुजूम देखकर तो हर कोई हैरान रह गया। यह भीड़ पहुंची टीईटी के प्रमाण पत्र लेने के लिए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से मिले निर्देशों के अनुरूप 30 जनवरी को अंतिम तिथि मानते हुए यहां सहारनुपर और मुजफ्फरनगर जिलों से लगभग सात हजार अभ्यर्थी पहुंचे। इनमें बड़ी संख्या में महिला आवेदक भी रहीं। प्रमाण पत्र पाने के लिए अभ्यर्थियों का इतना हुजूम देखकर संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के स्टाफ के भी हाथ पांव फूल गए।
Read more...

UPTET : Candidates have Come again & again to take their TET Marksheet / Certificate

टीईटी प्रमाण पत्र के लिए बार-बार चक्कर

(UPTET Merrut : Candidates have Come again & again to take their TET Marksheet / Certificate)

UPTET Merrut - Upper Primary TET Certificate Distribution Starts from 10 th Feb 2012
I felt,
Candidates can authorise / Anumati ( Write a letter for collection of TET Marksheet, with their Sign and Attest the Sign Who Collect their TET Marksheet , Xerox of Photo ID Proofs along with Photo ID)
to their Parents / Relatives for Collection of TET Certificate.

See News -
मेरठ : राजकीय इंटर कालेज मेरठ से दो फरवरी तक टीईटी प्राइमरी के प्रमाण पत्र बांटे गए। प्राइमरी के 28 हजार प्रमाण पत्रों में से अभी भी बहुत से अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिल पाए हैं। टीईटी में प्राइमरी और अपर प्राइमरी दोनों परीक्षा देने वाले बहुत से अभ्यर्थियों को दो बार प्रमाण पत्र के लिए चक्कर लगाना पड़ेगा। गुरुवार को प्राइमरी के प्रमाणपत्र बांटने की अंतिम तिथि थी। प्रमाणपत्र लेने के लिए कई अभ्यर्थियों के संबंधी पहुंचे। उनके पास अभ्यर्थी की ओर से कोई अनुमति पत्र न होने की वजह से प्रमाण पत्र नहंी मिल पाया।
राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीके ंिसह ने बताया कि 10 फरवरी से टीईटी अपर प्राइमरी के प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे। प्राइमरी के प्रमाण पत्र अब कालेज से नहंी बांटे जाएंगे। उन्हें संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) कार्यालय भेज दिया जाएगा। अपर प्राइमरी के करीब 24 हजार प्रमाण पत्र बांटे जाने हैं
रजिस्टरी पत्र जमा करें पते पर भेज देंगे प्रमाण पत्र -
जेडी मंजू ंिसह ने बताया कि प्राइमरी के बचे प्रमाणपत्र को कैसे भेजा जाना है, इसके विषय में माध्यमिक शिक्षा परिषद से पूछा जाएगा। फिलहाल यदि किसी को प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है तो वह अपना नाम पता लिखा लिफाफा रजिस्ट्री टिकट लगाकर कार्यालय में जमा कर दें, उस पते पर प्रमाण पत्र भेज दिया जाएगा।
News : Jagran ( 3.1.12)
Read more...

UPTET : TET Passed Candidates Burn Mannequin of Akhilesh Yadav, SP

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अखिलेश का पुतला फूंका
(UPTET : TET Passed Candidates Burn Mannequin  of Akhilesh  Yadav, SP)


बलिया। सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के टीईटी परीक्षा को निरस्त करने के बयान से छात्रों में आक्रोश है। छात्रों ने उनके इस बयान की तीव्र निंदा की है। इसके साथ ही अखिलेश यादव को बयान सुधारने की बात कही है। जारी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को टीईटी प्राप्तांकों के आधार पर करने की मांग की है। इसके पूर्व छात्रों ने टीडी कालेज चौराहे पर सपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंककर विरोध किया। इसके उपरांत टीडी कालेज के मैदान में बैठकर कर उनको राजनीति का कच्चा खिलाड़ी कहा।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि क्या हमारे बीच वोट मांगने वाले नेताओं को ‘टीईटी की अनिवार्यता’ संबंधित कानून की बात पता नहीं है? जब शिक्षक बनने के लिए छात्र टीईटी परीक्षा अपने मेहनत से पास करता है तो उसको रद्द करने वाला बयान छात्रों की योग्यता मेहनत, धन तथा भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला है। टीईटी परीक्षा का विरोध करने वाले नेता तथा उनकी पार्टी का छात्र पुरजोर विरोध करेंगे। इस संबंध में व्यापक आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा।
Read more...

Thursday, February 2, 2012

NAVODAYA VIDYALAYA Exam Date 26th February, 2012 Instead of 19th February 2012.


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
NAVODAYA VIDYALAYA SAMITHI
A-28, KAILSAH COLONY, NEW DELHI - 11048

POSTPONEMENT OF THE WRITTEN EXAMINATION FOR THE RECRUITMENT TO THE POSTS OF PGTs

As per the advertisement published in Employment News, 10-16 December 2011, the written examination for Recruitment to the post of PGTs was scheduled to be held on 19th February 2012.
Due to certain administrative reasons , the written examination will now be held in all notified centers on 26th February, 2012 Instead of 19th February 2012.
All Concerned are requested to note this change of date of written examination.
See Notification on Website - http://navodaya.nic.in/RecruitmentPGT2012/Postponment.htm
Read more...

Andhra Pradesh TET News - B.Ed students stir turns violent

B.Ed students stir turns violent

Andhra Pradesh TET News -
A tense situation prevailed at the collectorate here on Monday as the agitation organised by B.Ed students protesting against the conduct of the teacher eligibility test (TET) for the last few days, turned violent.

A tense situation prevailed at the collectorate here on Monday as the agitation organised by B.Ed students protesting against the conduct of the teacher eligibility test (TET) for the last few days, turned violent.
The agitating students attacked the collectorate, damaging the window panes. Police had to resort to a lathicharge to disperse the agitating students and people who came to the collectorate to submit their grievances to the district collector ran in fear.
It may be recalled that BEd students are agitating for the last few days, protesting against the conduct of the TET and demanding that state government allow B.Ed students to appear for the SGT exam.
Read more...

UPTET Allahabad Highcourt : TET for BTC/SBTC Required or Not

UPTET Allahabad Highcourt : TET for BTC/SBTC Required or Not


This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only.
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
Chief Justice's Court

Case :- SPECIAL APPEAL No. - 2366 of 2011

Petitioner :- Prabhakar Singh And Others
Respondent :- State Of U.P. And Others
Petitioner Counsel :- Siddharth Khare,Ashok Khare
Respondent Counsel :- C.S.C.,R.A. Akhtar

Hon'ble Syed Rafat Alam,Chief Justice
Hon'ble Ran Vijai Singh,J.
Counter affidavit filed today on behalf of N.C.T.E, is taken on record.
Sri Kushwaha, learned Standing Counsel appearing on behalf of the State respondents states that counter affidavit has been filed in Special Appeal No. 2366 of 2011 and the same would be relied upon in other connected appeals also. He threfore undertakes to provide copy of the counter affidavit to the counsel appearing in the other appeals within two days. Rejoinder affidavit, if any, may be filed within one week thereafter.
The matter shall appear on 14th February, 2012 as part heard.
Order Date :- 1.2.2012
Pratima
(Ran Vijai Singh, J.) (S.R.Alam,C.J.)

See Case here - http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1663727

UPTET : One More Case in Allahabad Highcourt Chalanging Exemption from TET Exam for BTC Candidates

See Case Details -
*************************
This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only.
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

Chief Justice's Court

Case :- SPECIAL APPEAL No. - 27 of 2012

Read more...

UPTET Allahabad Highcourt : PRT Recruitment Stay Extended , Next Hearing on 10th Feb 2012

UPTET Allahabad Highcourt : PRT Recruitment Stay Extended , Next Hearing  on 10th Feb 2012


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD ?Court No. - 33

Case :- WRIT - A No. - 76039 of 2011

Petitioner :- Yadav Kapildev Lal Bahadur
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Alok Kumar Yadav,Rajesh Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha

Hon'ble Sudhir Agarwal,J.
Counter affidavit filed by learned Standing Counsel today in the Court is taken on record.
As prayed, list on 10.02.2012. In the meantime, petitioner may file rejoinder affidavit.
Interim order, already granted, shall continue till then
.
Order Date :- 1.2.2012
KA

See Case - http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1663652
Read more...

UPTET : TET / B. Ed. Candidates Start Agitation , Saying Boycott Elections in UP

टीईटी: बीएड अभ्यर्थियों ने खोला मोर्चा
(UPTET : TET / B. Ed. Candidates Start Agitation , Saying Boycott Elections in UP)

आगरा, जागरण संवाददाता: बेसिक स्कूलों में शिक्षक बनने की उम्मीद धूमिल होने से बीएड डिग्रीधारकों ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को जीआइसी में टीईटी प्रमाणपत्र लेने आए युवाओं ने मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है। शासन की ओर से शिक्षकों की भर्ती की समय सीमा 31 जनवरी करने के प्रस्ताव को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने खारिज कर दिया है, जबकि टीईटी का रिजल्ट अब आया है। यही नहीं प्राइमरी स्कूलों में भर्ती की प्रक्रिया भी आगे बढ़ गयी है, जिससे बीएड वाले इसमें शिक्षक नहीं बन सकेंगे। बुधवार को जीआइसी में शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र लेने आए अभ्यर्थी यह जानकारी मिलने के बाद भड़क उठे। उन्होंने सवाल उठाया कि अब इस प्रमाणपत्र की क्या उपयोगिता है। अभ्यर्थी उदयवीर ने कहा कि शासन ने लापरवाही दिखाते हुए तय समयसीमा में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ही शुरू नहीं की। अभ्यर्थियों ने एक स्वर में मतदान के बहिष्कार की भी घोषणा की। साथ ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहां मौजूद सुरेश ने मामले में कोर्ट की शरण लेने की भी बात कही।
News : Jagran (2.1.12)
Read more...

UPTET : B. Ed. Berojgar Sangh Angry for Delay in PRT Recruitment in UP


बीएड बेरोजगार संघ में आक्रोश

(UPTET : B. Ed. Berojgar Sangh Angry for Delay in PRT Recruitment in UP)

छिबरामऊ, जागरण प्रतिनिधि : शिक्षकों की भर्ती के लिये निर्धारित समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद एनसीटीई ने प्रदेश सरकार द्वारा मांगी गई अनुमति को निरस्त कर दिया जिससे अब शिक्षकों की भर्ती लटक गई है। बीएड बेरोजगारों की बैठक में बसपा सरकार के खिलाफ आक्रोश दिखाई दिया।
विशुनगढ़ रोड पर हुई बैठक में मनोज कुमार यादव ने कहा कि बीएड डिग्री धारकों को शिक्षक न बन पाने में राज्य सरकार मुख्य रूप से दोषी है। एनसीटीई ने 23 अगस्त 2010 को अधिसूचना जारी कर बीएड डिग्री धारकों को सीधे शिक्षकों की नियुक्ति करने की अनुमति दी थी। जिसे राज्य सरकार टालने की कोशिश करती रही। बाद में चुनावी लाभ लेने के लिये बसपा सरकार ने यह भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दीएनसीटीई ने 1 जनवरी को अंतिम तारीख निर्धारित की थी। अमोल दीक्षित ने कहा कि राज्य सरकार ने कहा था कि 31 जनवरी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। एनसीटीई ने 31 जनवरी को अनुमति देने से इंकार कर दिया फिर उसे यह सूचना 2 जनवरी को ही दे देनी चाहिये थी। इससे साबित होता है कि यह भर्ती चुनाव से संबंधित थी। ओमेंद्र यादव ने कहा कि एकजुट होकर सभी इस बारे में निर्णय लें। बैठक में देवकीनंदन मिश्रा, रामेंद्र शर्मा, मीना शर्मा, इंद्रेश यादव, राहुल वर्मा, राहुल अवस्थी, राजीव मिश्रा, मोनू शुक्ला व जयकृष्ण दीक्षित मौजूद रहे।
News : Jagran (1.2.12)
Read more...

UPTET : TET Exam Shall be Cancelled , IF SP Government comes in POWER in UP

सपा की सरकार बनी तो टीईटी होगा निरस्त: अखिलेश
(UPTET : TET Exam Shall be Cancelled , IF SP Government comes in POWER in UP)
 
कुशीनगर (ब्यूरो)। सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को कुशीनगर जिले के तूफानी दौरे पर थे। तमकुहीराज, फाजिलनगर, हाटा, रामकोला, पडरौना और कुशीनगर विधानसभा में उन्होंने चुनावी जनसभाआें को संबोधित किया। सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो टीईटी निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जिन 16 जातियों का बसपा ने अनुसूचित जाति का दर्जा समाप्त कर दिया था, उनको फिर अनुसूचित जाति में शामिल किया जाएगा। साइकिल का दाम घटाया जाएगा और 65 वर्ष से ऊपर के किसानों को पेंशन दी जाएगी।
बुधवार को जनसभाओं की शुरुआत अखिलेश यादव ने तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से की। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने के बाद बीएड डिग्रीधारकों को अध्यापक बनने के लिए पुन: परीक्षा नहीं देनी पडे़गी। टीईटी समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साइकिल का एक भी कारखाना नहीं है। समाजवादी पार्टी चीनी मिलों की स्थापना के साथ साइकिल के कारखानों की भी स्थापना कराएगी। साइकिल के दाम कम होंगे। किसानों को बिजली और पानी मुफ्त मुहैया कराएंगे।
News : Amar Ujala (2.2.2012)
Read more...

UPTET : BTC/SBTC/Vishist BTC Candidates Demand to Waive from TET Exam - Next Hearing on 14th Feb 2012

विशेष अपील पर सुनवाई 14 फरवरी को
(UPTET : BTC/SBTC/Vishist BTC Candidates Demand to Waive from TET Exam - Next Hearing on 14th Feb 2012)
 
इलाहाबाद। विशिष्ट बीटीसी और बीटीसी 2004 सहित सैकड़ों अभ्यर्थियों द्वारा टीईटी परीक्षा के खिलाफ दाखिल विशेष अपील पर अब 14 फरवरी को सुनवाई होगी। टीईटी की बाध्यता से मुक्त रखने और टीईटी में शामिल करने की मांग को लेकर इन अभ्यर्थियों की याचिका एकल पीठ द्वारा खारिज की जा चुकी है। इस पर इन सभी ने विशेष अपील दाखिल की है। याचिका पर मुख्य न्यायाधीश एसआर आलम और न्यायमूर्ति रणविजय सिंह की खंडपीठ सुनवाई कर रही है
News : Amar Ujala ( 2.2.12)
Read more...

UPTET : Next hearing for Stay on PRT Recruitment is on 10th Feb 2012, For BTC/SBTC on 14th Feb 2012

सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में सुनवाई दस को

(UPTET : Next hearing for Stay on PRT Recruitment is on 10th Feb 2012, For BTC/SBTC on 14th Feb 2012)

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट में शिक्षक पात्रता परीक्षा- टीईटी के सफल अभ्यर्थियों के लिए जारी सहायक अध्यापकों के भर्ती के विज्ञापन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई अब दस फरवरी को होगी। न्यायालय ने स्थगन आदेश की अवधि को बढ़ा दिया है। आज अदालत में राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया गया
यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने यादव कपिलदेव की याचिका पर दिया है। याचिका में कहा गया कि विज्ञापन जारी करने वाले अधिकारी को विज्ञापन जारी करने का अधिकार नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ विशिष्ट बीटीसी वर्ष 2004 और अन्य बीटीसी अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल विशेष अपील पर अब सुनवाई 14 फरवरी 12 को होगी। इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश एसआर आलम व न्यायमूर्ति रणविजय सिंह की अदालत में हो रही है
News : Jagran (2.2.2012)
Read more...

Wednesday, February 1, 2012

UPTET Gorakhpur News : TET Marksheet distribution shall be after Election / 11th Feb 2012

चुनाव बाद बटेंगी टीईटी की मार्कशीट
(UPTET Gorakhpur News  : TET Marksheet distribution shall be after Election / 11th Feb 2012)
 
गोरखपुर। टीईटी की मार्कशीट चुनाव बाद बटेंगी। अंकपत्र पहुंचने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। संयुक्त शिक्षा निदेशक को मामले की जिम्मेदारी मिली है। शहर के चार स्कूलों से अंकपत्र का वितरण होगा। स्कूलों को सूचना दे दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा तिथि तय करते ही वितरण शुरू हो जाएगा। मंडल के 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने टीईटी पास किया है।
Read more...

UPTET Bareli News : Parents can Collect their Ward's TET Marksheet / Certificate from GIC

बरेली -  टीईटी प्रमाणपत्रों के वितरण में सुधार
(UPTET Bareli News : Parents can Collect their Ward's TET Marksheet / Certificate from GIC)
 
See News :
 
बरेली। राजकीय इंटर कॉलेज में टीईटी प्रमाणपत्रों के वितरण की व्यवस्था में मंगलवार को काफी कुछ सुधार हुआ। दूसरे कॉलेजों से भी स्टाफ बुलाकर काउंटर्स की संख्या बढ़ाई गई। अभ्यर्थियों को बिना किसी रुकावट के प्रमाणपत्र मिले। इतना ही नहीं सह जिला विद्यालय निरीक्षक एनडी वर्मा भी व्यवस्था देखने के लिए जीआईसी पहुंचे।
बरेली मंडल के एकलौते टीईटी प्रमाणपत्र वितरण के सेंटर पर अभ्यर्थियों ने सोमवार को जीआईसी में जमकर हंगामा किया था। कॉलेज में विकलांगों के लिए अलग से काउंटर बनाने के साथ ही काउंटर्स की संख्या 12 कर दी गई है। डीआईओएस ने दूसरे विद्यालयों के कुछ शिक्षकों को भी जीआईसी भेजा है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली, जीजीआईसी अगरास, जीजीआईसी बहेड़ी, जीजीआईसी नवाबगंज के शिक्षक जीआईसी पहुंच गए। इससे कुल स्टाफ बढ़कर अब लगभग 50 शिक्षकों का हो गया। इसकी वजह से अभ्यर्थियों को बिना किसी भीड़भाड़ और हंगामे के प्रमाणपत्र मिल गए।
अभिभावकों को पहचान पत्र और प्रार्थना पत्र लेने के बाद अभ्यर्थी का प्रमाणपत्र दिया गया।
Read more...

UPTET : B. Ed. Degree holders dream to become Primary Teacher is Broken

बीएड डिग्रीवालों के शिक्षक बनने का सपना टूटा
(UPTET : B. Ed. Degree holders dream to become Primary Teacher is Broken)
एनसीटीई ने समय सीमा बढ़ाने से किया इनकार
(NCTE denied to Extend Time Limit)

अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। राज्य सरकार के अधिकारियों की लापरवाही बीएड डिग्रीधारकों पर भारी पड़ी है। उनका प्राइमरी स्कूलों में सीधे शिक्षक बनने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा। शिक्षकों की भर्ती के लिए 1 जनवरी से समय सीमा बढ़ाकर 31 जनवरी करने संबंधी राज्य सरकार के प्रस्ताव को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने खारिज कर दिया है। इस संबंध में एनसीटीई के अंडर सेकटरी एसके चौहान ने साफ कहा है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्यों को पूरा समय दिया गया। इस अवधि के बाद समय सीमा बढ़ाने का सवाल ही नहीं उठता है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद एनसीटीई ने 31 अगस्त 2010 को अधिसूचना जारी कर राज्यों को प्राइमरी स्कूलों में बीएड डिग्रीधारकों को सीधे शिक्षक रखने की अनुमति दी थी। इसके लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य की गई। एनसीटीई ने राज्यों को सीधी भर्ती के लिए 1 जनवरी 2012 तक का समय दिया था। यूपी में पहले टीईटी कराने को लेकर दुविधा रही। राज्य सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारी टीईटी कराने के पक्ष में नहीं थे। टीईटी से छूट के लिए एनसीटीई से अनुमति भी मांगी गई। वहां से छूट न मिलने पर अधिकारी बड़ी मुश्किल से टीईटी कराने को तैयार तो हुए, लेकिन इसमें पात्रता के स्थान पर अर्हता परीक्षा कर दिया गया।
---------------------------------------
One More News  : ------------------------------------------


Read more...

UPTET : Now Objections for TET Certificate Corrections

अब टीईटी सर्टिफिकेट में संशोधनों का झाम

(UPTET : Now Objections for TET Certificate Corrections)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद की दुश्वारिया कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर आपत्तियों और संशोधनों में किरकिरी होने के बाद अब यूपी बोर्ड दफ्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट में संशोधनों को लेकर अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं। मंगलवार भी संशोधन को लेकर अभ्यर्थियों ने बोर्ड दफ्तर में आवेदन किया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट का 24 जनवरी से वितरण होने लगा। सैकड़ों अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट में गड़बड़ियां हैं। किसी का नाम, किसी का वर्ग तो किसी की जन्मतिथि अंकित हो गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों का बोर्ड दफ्तर पर जमावड़ा होने लगा है। बोर्ड सूत्रों का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि बोर्ड के कर्मचारी और अधिकारी इस समय मार्च में शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं। ऐसे में टीईटी सर्टिफिकेट के विवरण में संशोधनों के आवेदन पत्र उनकी मुश्किलें ही बढ़ाएंगे।
News : Jagran (31.1.12)
Read more...

UPTET Gorakhpur : TET Marksheet/Certificate Distribution Date not yet Finalized

तो चुनाव बाद बटेंगे टीईटी के अंक पत्र

(UPTET Gorakhpur : TET Marksheet/Certificate Distribution Date not yet Finalized)

टीईटी के अंक पत्रों के वितरण के लिए विभागीय विचार- विमर्श चल रहा है। पर, विधान सभा चुनाव को देखते हुए इसका वितरण 11 फरवरी के पहले संभव नहीं लग रहा। ऐसे में अंक पत्र कब से और कहां से वितरित किए जाएंगे, इसकी घोषणा एक- दो दिन में ही कर दी जाएगी।
प्रताप सिंह बघेल, संयुक्त शिक्षा निदेशक- सप्तम मंडल

गोरखपुर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अभ्यर्थियों की उलझने आज भी बरकरार हैं। कई बार के संशोधन के बाद अंक पत्र जारी तो हुआ पर वह अभी तक परीक्षार्थियों के हाथों में नहीं पहुंच सका है। अब तो अंक पत्रों का वितरण चुनाव बाद ही होगा। चुनाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए हैं।
Read more...

Tuesday, January 31, 2012

CTET Paper -II (Social Science) Answer Key Solved Paper for Exam on 29.01.2012

CTET (Central Teacher Eligibility Test) Solved for Exam held on  29 January 2012 Question Paper -II (Social Science)
Answer Key

CTET January 2012 Question Paper -II
(Social Science)

31 Which of the following combinations of kingdoms was engaged in tripartite struggle?
(1) Pala, Chola, Gurjar-Pratihara
(2) Chola, Rashtrakuta, Pala
(3) Pala, Pallava, Rashtrakuta
(4) Rashtrakuta, Pala, Gurjar-Pratihara (answer)

32 Who of the following was impeached by the British Parliament?
(1) Cornwallis
(2) Charles Clive
(3) Warren Hastings (answer)
(4) T.B. Macaulay

33 Which of the following three universities were established in the year 1857 by the British Government?
(1) Calcutta, Bombay and Delhi
(2) Calcutta, Madras and Bombay (answer)

(3) Calcutta, Madras and Banaras
(4) Calcutta, Bombay and Panjab
34 Chera chieftains ruled in twelfth century in the area presently lying in
(1) Punjab/Haryana
(2) Chhattisgarh / Madhya Pradesh (answer)
(3) Jharkhand / Bihar
(4) Uttrakhand /Uttar Pradesh

Read more...

CTET Paper -II (English – II ) Answer Key Solved Paper for Exam on 29.01.2012

CTET (Central Teacher Eligibility Test) Solved for Exam held on  29 January 2012 Question Paper -II (English – II )
Answer Key
Paper II (Upper Primary Level)


121 Comprehensive Evaluation refers to assessment of
(1) co-curricular activities
(2) academic subjects
(3) both scholastic and co-scholastic areas (answer)
(4) summative assessment tests

122 A mixed ability group is heterogeneous in
(1) economic status
(2) gender and age
(3) social strata
(4) knowledge and skill (answer)

123 Teachers should not give corporal punishment to learners because
(1) it makes parents very angry (answer)

(2) it is risky
(3) it creates stress and fear in learners
(4) it is only an emotional release for the teachers

Read more...

UPTET : TET Utteern Sangarsh Morcha warn for Andolan / Movement

टीईटी उत्तीण एकता संघर्ष मोर्चा ने  दी आंदोलन की चेतावनी
(UPTET : TET Utteern Sangarsh Morcha  warn for Andolan / Movement)
 
टीईटी उत्तीण एकता संघर्ष मोर्चा ने आजाद पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अध्यापकों की चयन प्रक्रिया तेज करने की मांग की।
इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चेताया है कि यदि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति की चयन प्रक्रिया को धीमी करने की कोशिश की गई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को आजाद पार्क में बैठक करके मांग की है कि टीईटी मेरिट के आधार पर यदि चयन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचकर आंदोलन तेज करने के साथ सामूहिक आत्मदाह करने को बाध्य होंगे।
Read more...

UTTAR PRADESH (UP) COMBINED STATE / UPPER SUBORDINATE SERVICES EXAMINATION - 2012 LAST DATE 24-02-2012



Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/
UTTAR PRADESH (UP) COMBINED STATE / UPPER SUBORDINATE
SERVICES EXAMINATION - 2012


CLOSING DATE FOR THE SALE & RECEIPT OF APPLICATION FORMS is 24th February, 2012

Number of Vacancies: The estimated no. of vacancies is 100 ( No. of posts may increase or
decrease.)

Name of Posts : Asstt. Accounts Officer (Try.) Treasury Officer/Accounts Officer(Try.) Commercial Tax Officer, Distt. Minority welfare Officer District Food Marketing Officer, Asstt. Commissioner (Commercial Tax)Executive Officer (Panchayati Raj), Dy. Secretary (Housing and Urban Planning). Area Rationing Officer, Distt. Backward Class Welfare Officer, Naib Tehsildar, Distt Commandant Homeguards, Dy. Supdt. of Police, Dy. Collector, Distt. Savings Officer, Distt Panchayat Raj Officer, Asstt. Regional Transport Officer, Distt. Social welfare Officer, Cane Inspector and Asstt. Sugar Commissioner, Executive Officer(Nagar Vikas) Block Development Officer, Accounts Officer (Nagar Vikas), Distt. Supply Officer Grade-2, Addl. Distt. Development Officer (Sw) Superintendent Jail.  Passenger/Goods Tax Officer, Manager (Credit) Small Industries, Manager (Marketing and Economic Survey) Small Industries, Distt. Handicapped Welfare Officer, Asstt. Employement Officer, Executive Officer Grade-l/Asstt. Nagar Ayukta, Accounts Officer (Local Bodies) Regional Employment Officer, Asstt. Registrar (Cooperative),Sub Registrar, Asstt. Prosecuting Officer (Transport), Distt. probation Officer, Distt. Horticulture OfficerGrade-2, Distt. Horticalture Officer Grade-1 and Supdt. Govt. Garden, Distt. Horticulture Officer, Distt. Cane Officer, U.P. Ag. Service Group B (Dev. Branch), Distt. Basic Education Officer/Associate DIOS & Other equivalent Administrative Posts, Distt. Administrative Officer, Distt Audit Officer (Rev. Audit), Asstt. Controller (Legal Measurement) (Grade-1), Asstt. Director Industries (Marketing), Asstt. Labour Commissioner, Distt. Programme Officer, Sr. Lecturer Distt. Education & Training Institute

AGE LIMIT : (i) Candidates must have attained the age of 21 years and must not have crossed the age of 35 years on July 1, 2012 i.e. they must have not been born earlier than 2nd July, 1977 and not later than July 1, 1991. (For Age relaxation , Visit UP PSC website)
Read more...

CTET(Central Teacher Eligibility Test) Solved Paper- II (Upper Primary Level) ,Exam held on 29 January 2012 Question Paper -II (Child Development)

CTET(Central Teacher Eligibility Test) Solved Paper- II (Upper Primary Level) ,
 Exam held on 29  January 2012 Question Paper -II (Child Development)


1 When a teacher involves a visually challenge learner in group activities with the other learners of the class, she is
(1) acting according to the spirit of inclusive education (Answer)(2) helping all the learners to develop sympathy towards the visually challenged learner
(3) likely to increase the stress on the visually challenged learner
(4) creating barriers to learning for the class

2 A teacher uses audio-visual aids and physical activities in her teaching because they(1) facilitate effective assessment
(2) provide a diversion to learners
(3) utilize maximum number of senses to enhance learning (Answer)
(4) provide relief to the teacher
3 A teacher engages her learners in a number of group activities such as group discussions, group projects, etc. the learning dimension it highlights is
(1) learning through recreation
(2) language-guided learning
(3) competition-based learning
(4) learning as a social activity (Answer)

4 Science and Art exhibitions, music and dance shows and bringing out school magazines, are meant to
(1) train students for various professions
(2) establish a name for the school
(3) satisfy the parents
(4) provide a creative channel for learners (Answer)
Read more...

UPTET News : TET Exam form of rupees 500, But MLA application form is Free of Cost

नौकरी फार्म 500 का, विधायकी का आवेदन फ्री में

(UPTET News : TET Exam form of rupees 500, But MLA application form is Free of Cost)

मेरठ: शिक्षक बनने के लिए राज्य स्तरीय टीईटी परीक्षा व पुलिस भर्ती में पढ़े लिखे बेरोजगारों ने प्रति फार्म 500 रूपये खर्च किए। लिपिक से लेकर चपरासी की भर्ती पर भी उन्होंने इतना ही पैसा खर्च किया, पर उप्र विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों को फार्म फ्री में मिल रहा है। अभी तक मेरठ की सात विस क्षेत्रों के लिए 100 से अधिक दावेदार यह फार्म प्राप्त कर चुके हैं।
हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता, उम्र, अनुभव अनिवार्य होता है पर विस चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की आयु के अलावा कोई अनिवार्यता नही है। न्यूनतम आयु 25 साल है पर अधिकतम का कोई पैमाना नहीं है। शैक्षणिक योग्यता या अनुभव चुनाव लड़ने के लिए जरूरी नही है।
Read more...

UPTET Saharanpur News : UP Edu. Dept. emploees become hostage due to Non-issuance of TET Marksheets / Certificates

टीईटी के प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से कर्मियों को बंधक बनाया

(UPTET Saharanpur News : UP Edu. Dept. emploees become hostage due to Non-issuance of TET Marksheets / Certificates)

No Last Date Decided to Issue TET Certificate
सहारनपुर। टीईटी अभ्यर्थियों ने प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से नाराज होकर कर्मचारियों को बंधक बनाकर हंगामा किया। पुलिस फोर्स ने वहां पहुंचकर भीड़ को बमुश्किल काबू किया। जेडी आफिस ने बाद में साफ किया कि प्रमाण-पत्र वितरण की अंतिम तिथि अभी तय नहीं है। कार्य दिवसों में इनका वितरण जारी रहेगा
चकराता रोड स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर सोमवार सुबह से ही टीईटी प्रमाण-पत्र लेने के लिए अभ्यर्थियों का हुजूम पहुंच गया। मुजफ्फरनगर से हजारों अभ्यर्थी यहां पहुंचे थे। कार्यालय द्वारा प्रमाण-पत्र लेने के लिए प्रात: 10.30 से सायं 4.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रभारी एसके अग्रवाल के मुताबिक आठ काउंटरों से 20 शिक्षकों-कर्मचारियों द्वारा प्रमाण-पत्रों का वितरण कराया जा रहा है। उधर, सायं पांच बजे के बाद कर्मचारियों द्वारा वितरण बंद करना शुरू किया तो वहां मौजूद अभ्यर्थी हंगामे पर उतर आए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए वितरण केन्द्र के शटर को बंद कर दिया। कर्मचारियों ने जब शटर खोलने का प्रयास किया तो नौबत टकराव तक जा पहुंची। करीब एक घटे तक कर्मचारी बंधक रहे। अनहोनी की आशंका से त्रस्त कर्मचारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने बमुश्किल भीड़ को लाठियां फटकार कर काबू करके कर्मचारियों को मुक्त कराया। बताते चलें कि जेडी कार्यालय द्वारा 19 जनवरी को ही पुलिस फोर्स की मांग की जा चुकी थी, लेकिन उसके बाद अभी तक यहां पुलिस फोर्स नहीं लगाया गया। कर्मचारियों के मुताबिक करीब तीन हजार प्रमाणपत्र वितरित किए गए हैं।

कोई अंतिम तिथि नहीं
Read more...

UPTET Agra News : Parents/Relatives were unable to collect Candidate's TET Certificate / Marksheet

टीईटी: परिजनों को नहीं मिले प्रमाणपत्र

(UPTET Agra News : Parents/Relatives were unable to collect Candidate's TET Certificate / Marksheet)

आगरा: शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हुए बेटे, बेटी या बहू के प्रमाणपत्र परिजनों को नहीं मिल रहे। शासन की सख्ती से सोमवार को सैकड़ों परिजनों को निराश होकर लौटना पड़ा।
राजकीय इंटर कॉलेज पंचकुइयां में टीईटी प्रमाणपत्रों का वितरण सोमवार से फिर शुरू हुआ। प्रमाणपत्र लेने आ रहे लोगों में अभ्यर्थियों से ज्यादा परिजन दिखे। कोई बाहर नौकरी करने वाले बेटे का सर्टिफिकेट लेने आया था तो कोई बहू का। लेकिन कर्मचारियों ने ऐसे परिजनों को बैरंग लौटा दिया। बोले, रजिस्टर में परीक्षार्थी के हस्ताक्षर होंगे, उन्हें भेजें। बाहरी जिलों से आए कई व्यक्ति तो विभाग की ओर से सूचना न मिलने से परेशान रहे। गौरतलब है, विभाग ने रोलनंबर के हिसाब से प्रमाणपत्रों का वितरण कराने के निर्देश दिए हैं, पर मैनपुरी, फीरोजाबाद, मथुरा में रहने वालों तक यह सूचना नहीं पहुंच पाई डीआइओएस मनोज गिरि ने बताया, अभ्यर्थी को खुद आकर प्रमाणपत्र लेना है। परिजनों को नहीं दिए जाएंगे। जिनके पास प्रवेशपत्र या पहचान पत्र नहीं है, ऐसे केस अंतिम तिथियों में निपटाए जाएंगे। प्रमाणपत्रों का वितरण 11 तक होगा।
News : Jagran (30.1.12)
Read more...

UPTET : Recruitment of Teacher in UP should be based on TET Merit and start at the earliest

टीईटी की मेरिट के आधार पर जल्द हो शिक्षक भर्ती
(UPTET : Recruitment of Teacher in UP should be based on TET Merit and start at the earliest)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीईटी) सफल अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अभ्यर्थियों ने सरकार पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया जानबूझकर लटकाने का आरोप लगाया और सरकार के खिलाफ विधानसभा चुनाव में प्रचार करने की घोषणा की। अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि सरकार रुकी भर्ती प्रक्रिया जल्द ही नहीं शुरू करती हो लखनऊ कूच किया जाएगा और विधानसभा के सामने सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने सरकार की गलत नीतियों की आलोचना की। इस विषय पर आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए अभ्यर्थियों ने सोमवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक बैठक आयोजित की। बैठक में प्रमुख रूप से विवेकानंद, सत्य प्रकाश पांडेय, सुरेशमणि त्रिपाठी, संजीव मिश्रा, अनिल पांडेय, अभिषेक, रामपूजन, फरहान, सुल्तान, संजय, दीनदयाल, प्रियंका, शिल्पी व आलोक पांडेय आदि मौजूद रहे।
News : Jagran (31.1.12)
Read more...

Monday, January 30, 2012

CTET (Central Teacher Eligibility Test )-2012 held on 29 January 2012 Solved Question Paper - (Mathematics)

CTET (Central Teacher Eligibility Test )-2012 held on  29 January 2012 Solved Question Paper - (Mathematics)


31 Rizul is a kinesthetic learner. His teacher Mr. Neha understood his style of learning. Which of the following strategies should she chose to clear his concept of multiplication?
(1) Counting the points of intersection on criss-cross lines (answer)


(2) Forcing him to memorize all tables
(3) Use strings and beads of two different colours to get the multiples of 2,3, etc.

(4) Skip counting


32 Use of Abacus in Class II does not help the students to
(1) understand the significance of place valu
(2) read the numbers without error
(3) write the numeral equivalent of numbers given in words
(4) attain perfection in counting

33 In which of the following divisions, will the remainder be more than the remainder you get when you divide 176 by 3?
(1) 174 / 4
(2) 175 / 3
(3) 176 / 2
(4) 173 / 5 (answer)
34 500 cm + 50m + 5 km =(1) 500 m
(2) 555 m
(3) 5055 m (answer)(4) 55m
Read more...

CTET 29 January 2012 (29.01.12) Solved Question Paper

CTET 29 January 2012 (29.01.12) Solved Question Paper
(Environmental Studies)

61 Samir of Class V usually does not submit his assignments to the EVS teacher in time. The  best corrective measure could be to(1) bring it to the notice of the Principal
(2) stop him from going to the games cl
(3) find out the reasons for irregularity and counsel Samir
(4) write a note to parents about his irregularity

62 While teaching how different food items can be kept fresh for some time, Radha enumerated the following(a) Put it in a bowl and keep the bowl in an
(b) Wrap it in a damp cloth
(c) Spread it open in sunshine
(d) Cut it into small pieces and keep it in the dark
Which one of the following food items is she referring to, correspond above?
(1) Cooked rice (answer)(2) Onion, garlic
(3) Green coriander
(4) Kaju Burfi

63 While teaching the topic ‘Friction’ to Class V students, a teacher gave a number of examples to explain that friction is also useful to us in many ways. Which one of the following examples was quoted by her incorrectly?(1) We are able to write due to friction between the tip of the pen and the paper
(2) We are able to walk because of friction between our shoes and the ground
(3) An object thrown vertical always comes back to us due to friction (answer)
(4) A vehicle stops on application of brakes
Read more...

CTET January 2012 Question Paper (Solved)


Latest Updated Exam / Guess Papers - http://syllabus123.blogspot.com/
CTET January 2012 Question Paper (Solved)
Child Development

1 When a child ‘fails’, it means -(1) the child has not memorized the answers properly
(2) the child should have taken private tuition
(3) the system has failed (Answer)
(4) the child is not fit for studies

2 The emphasis from teaching to learning can be shifted by
(1) adopting child-centered (Answer)

(2) encouraging rote learning
(3) adopting frontal teaching
(4) focusing on examination results

3 The most effective method to teach the concept of germi
(1) to make the students plant seeds and observe stages of germination (Answer)
(2) to draw pictures on the black
(3) to show pictures of seed growth
(4) to give detailed explanations

4 Inclusive Education
(1) celebrates diversity in the classroom (Answer)
(2) encourages strict admission procedures
(3) includes indoctrination of facts
(4) includes teachers from marginalized groups
----------
5 Which of the following is an objective question?
(1) Short answer question
(2) Open ended question
(3) True or False (answer)
(4) Essay type question
Read more...

CTET 2012 : Candidates said- Questions are easy in both paper and said they score Good Marks

सीटीईटी परीक्षा में 4500 परीक्षार्थी अनुपस्थित

(CTET 2012 : Candidates said- Questions are easy in both paper and said they score Good Marks)

What do you think, Give your comments.
However it is comparitively tough than UPTET exam.

See Various News :-
आगरा, जागरण संवाददाता: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में विभिन्न जिलों के 4500 से ज्यादा परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को 33 स्कूलों में हुई इस परीक्षा में करीब 20 हजार परीक्षार्थी बैठे। कुछ केंद्रों को छोड़कर बाकी स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का संचालन हुआ।
सीटीईटी परीक्षा को लेकर युवाओं की भीड़ शनिवार शाम से ही जुटने लगी थी। कोई होटल में रुका तो कोई बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर। सुबह पहली पाली की परीक्षा 10 बजे शुरू हुई। डेढ़ घंटे की इस परीक्षा में काफी आसान सवाल पूछे गए थे। परीक्षा के बाद अधिकांश युवाओं ने पेपर अच्छा होने की बात कही। यही हाल दोपहर बाद एक बजे द्वितीय पाली की परीक्षा में रहा। सभी ने अच्छे मा‌र्क्स आने की बात कही।
Read more...

Sunday, January 29, 2012

CTET - Central Teacher Eligibility Test , Kanpur News : 36000 appeared from Kanpur, So many answers given based on Guess

सीटीईटी में बैठे 36,000 अंदाज से दिए खूब जवाब

(CTET - Central Teacher Eligibility Test , Kanpur News : 36000 appeared from Kanpur, So many answers given based on Guess)

कानपुर, नगर प्रतिनिधि : सेंट्रल टीचर एलिजबिल्टी टेस्ट (सीटीईटी) में शामिल परीक्षार्थी सवालों के जवाब में काफी देर उलझे रहे। जब परीक्षा का समय समाप्त होता दिखा तो माइनस मार्किग न होने से अंदाज से खूब गोले काले किये।
सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर, केंद्रीय विद्यालय आईआईटी, हडर्ड समेत 49 केंद्रों पर दोनों पालियों में 36,000 परीक्षार्थी सीटीईटी में शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में 30 फीसदी परीक्षार्थी काफी देर तक सिर खपाते रहे और अंत में माइनस मार्किग न होने से गोले काले कर परीक्षा पूरी की। प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रात: 10 से 11.30 बजे के बीच हुई। 150 अंक के इस परीक्षा में बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, गणित, पर्यावरण अध्ययन, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा से जुड़े तीस-तीस सवाल पूछे गये। परीक्षार्थियों का कहना था कि पर्चा न सरल था और न कठिन।
Read more...

CBSE CTET 2012 Answer Key

CBSE CTET 2012 Answer Key

Central Teacher Eligibility Test january 2012 Exam Held on 29 Jan, 2012 Answer / Solution / Solved Paper Shall  Be Available After Exam 2-3 days. Visit Regularly...

For -
DOWNLOAD ANSWER KEY

DOWNLOAD SOLUTION:

DOWNLOAD SOLVED PAPER

LINK AVAILABLE SOON

---------------------
CBSE CTET Answer Key / Solution 2012 (Paper-1 and Paper-2) @www.ctet.nic.in :
Central Teacher Eligibility Test january 2012 Exam Held on 29 Jan, 2012 Answer / Solution / Solved Paper Shall Be Available After Exam 2-3 Days .Every year Central Board of Secondary Education conduct Central Teacher Eligibility Test for those candidates who want to become a teacher.
The rationale for including the TET as a minimum qualification for a person to be eligible for appointment as a teacher is as under:

i
It would bring national standards and benchmark of teacher quality in the recruitment process.
ii
It would induce teacher education institutions and students from these institutions to further improve their performance standards.
iii
It would send a positive signal to all stakeholders that the Government lays special emphasis on teacher quality.


The Ministry of Human Resource Development, Govt. of India has entrusted the responsibility of conducting the Central Teacher Eligibility Test (CTET) to the Central Board of Secondary Education Delhi which shall be held on 29.01.2012
Central Teacher Eligibility Test january 2012 Exam Held on 29 Jan, 2012 Answer / Solution / Solved Paper Will Be Available After soon….
When we will get latest information of anwerkey than we will update here….

 search terms:

  • answers of ctet paper 2nd held on 29th january 2012
  • ctet answer key 2012 paper 1
  • ctet 2012 answer key
  • Ctet answer key 2012
  • ctet answer key 2012 paper 2
Read more...

UPTET : TET Certificate / Marsheet issued on plain paper

सादा कागज पर मिल रहे टीईटी प्रमाणपत्र

(UPTET : TET Certificate / Marsheet issued on plain paper)

आगरा, जागरण संवाददाता: शासन ने खुद ही शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़े की बुनियाद रख दी है। ए 4 साइज के सादे कागज पर टीईटी के प्रमाणपत्र छपवाए गए हैं। उन पर न तो उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद का कोई मोनोग्राम है और न ही मुहर।
राजकीय इंटर कॉलेज में प्रमाणपत्र लेने पहुंचे अभ्यर्थियों ने बोर्ड की इस लापरवाही पर आक्रोश जताया। युवाओं का कहना था कि ऐसे में कोई व्यक्ति आसानी से फर्जी प्रमाणपत्र तैयार कर सकता है। फीरोजाबाद के नीलेश सिंह ने कहा कि प्रमाणपत्रों में अंक भी बढ़ाए जा सकते हैं। ऐसे में शिक्षक भर्ती के दौरान सही या गलत सर्टिफिकेट की पहचान विभाग के लिए भी टेढ़ी खीर साबित होगा।
Read more...

CTET (Central Teacher Eligibilit Test) 2012

CTET (Central Teacher Eligibilit Test) 2012


Many candidates felt NEGATIVE MARKING in CTET exam. and not attempted many Questions.
It can be a Big Problem fo such candidates, who had not attempted CTET questions.


Earlier  I published in my BLOG - http://syllabus123.blogspot.com/2011_04_01_archive.html
"
SYLLABUS - CBSE CTET Exam
Structure and Content of CTET
All questions in CTET test will be Multiple Choice Questions (MCQs), each carrying one mark, with four alternatives out of which
one answer will be correct. There will be no negative marking.  "

OR See it here - http://ctet.nic.in/PDF/structureandcontentnew.pdf

With a good Time Management CTET can be scored with good Marks.
Comparitive to UPTET , this CTET 2012 exam was tough. But NOT so much to Crack this exam with good score.
Read more...

Saturday, January 28, 2012

CTET Exam postponed in Chandigarh/Panchkula/Mohali

CTET Exam postponed in Chandigarh/Panchkula/Mohali

See News (And Visit CTET website for verification/ information

CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION
17, ROUSE AVENUE, NEW DELHI – 110002
Central Teacher Eligibility Test- JAN 2012 (CTET-JAN 2012)

PRESS NOTE

On the advise of the Election Commission of India, the CBSE has further postponed
the CTET
Manipur, Punjab and Uttrakhand where the examination has already been postponed on
account of General Election for Legislative Assemblies in these states.
The CTET
details of the postponement of examination are as follows. The Press Notes are also
available on CBSE website i.e.
Read more...

Vishist BTC : Candidates selected through Vishist BTC with forged marksheets gets salary still after found their fake document in investigation

एडी ने बीएसए से मांगा जवाब

(Vishist BTC  : Candidates selected through Vishist BTC 2004  with forged marksheets gets salary still after found their fake document in investigation)


फर्रुखाबाद। जांच में फर्जी पाए जाने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों का वेतन निकलता रहा। मामले में बीएसए ने भी कोई कार्रवाई नहीं की । एडी बेसिक ने बीएसए से नाराजगी जाहिर कर एक पखवारे के अंदर जवाब मांगा है। एडी बेसिक के पत्र से बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मची है।बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती का फजीवाड़ा शिक्षा माफियाओं के सहयोग से चल रहा है। शिकायत के बाद तीन शिक्षक जांच में फर्जी सामने आए है। वहीं सूची में सात शिक्षक अभी और है जिन्होंने नौकरी हासिल करने के लिए फर्जीवाड़ा किया है।
विभाग में वर्ष 2004 विशिष्ट बीटीसी के माध्यम से भर्ती हुए शिक्षकों के अंकपत्र. प्रमाणपत्रों की जांच में सत्यापान के बाद तीन शिक्षकों के संलग्न किए गए प्रमाणपत्र,अंकपत्र फर्जी पाए गए थे। उक्त शिक्षक वर्तमान समय में विद्यालय अलीदादपुर मोहम्मदाबाद में तैनात सहायक अध्यापक राजनारायण शाक्य निवासी मतापुर पिपरगांव, प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर में तैनात शिक्षक नरेद्र शाक्य पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम दौदापुर और प्राथमिक विद्यालय बरुआनगला कमालगंज में तैनात शिक्षक श्रवण कुमार पुत्र पहरीलाल निवासी उदीनगला, गदनपुर, देवराजपुर, फर्रुखाबाद में तैनात हैं। इधर डायट के सत्यापन के बावजूद बीएसए ने इन शिक्षकों का वेतन आहरण नहीं रोका और न ही इन शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई हो सकी।
Read more...

Ms. Agatha Harrison Memorial Fellowship for 3 years Teaching Experience


Latest/Updated Admission Notice / Alert India 2011 - http://admissionquery.blogspot.com/

Ms. Agatha Harrison Memorial Fellowship

Applications are invited from Indian Nationals for the award of Ms. Agatha Harrison Memorial Fellowship (only one fellowship) which the Government of the India Instituted at St. Antony’s College, Oxford (UK). The Fellowship is tenable for one year in the first instance, which can be extended by one year more on the basis of performance of the candidate. The fellowship carries an amount of £ 27,603/- per annum.

DETAILS OF FELLOWSHIP:
(1) The candidate is eligible for Economy Class air passage (both ways). Only spouse of the selected candidate will be provided Economy Class Air-fare provided he/she stays in UK with the scholar for a continuous period of one year. (As the fellowship amount is sufficient for only one person, the candidate will have to meet the expenditure on maintenance of spouse).

(2) The Fellowship is meant for scholars who have specialized in Modern Indian Studies in the subject fields of History, Economics and Political Science. Candidates should have uniformly brilliant academic record with 60% (at least) in Post graduation and a PhD degree in the subject-field chosen or published works of equivalent merit, which have received outstanding recognition. Where only grades are awarded, the candidates are required to furnish exact percentage of marks and also indicate the conversion formula. The candidates applying for the Fellowship should keep in mind that this Fellowship is intended to be for a young scholar, who is bent on pursuing an academic career and whose status would be comparable to that of a Junior Research Fellow at the University of Oxford.

EXPERIENCE: A minimum of three years teaching experience at Graduate / Postgraduate level after completing PhD as on 24.02.2012.

AGE: Candidate should be between the age of 30 to 40 years, as on 24.02.2012.
Read more...

MBA Admissions 2012-2014 Bharati Vidyapeeth University Delhi Last Date : 18 March, 2012

Latest/Updated Admission Notice / Alert India 2011 - http://admissionquery.blogspot.com/
Bharati Vidyapeeth University
Institute of Management and Research,
A - 4, Paschim Vihar, Main Rohtak Road, New Delhi


MBA Admissions 2012-2014

Last Date : 18 March, 2012
Institute of Management and Research, Bharati Vidyapeeth University, New Delhi has invited applications for admission to MBA courses of the Academic Session 2012-13 in the dual specialisations: Marketing, Finance, HR, IT & International Business.

Eligibility is a Graduation in any discipline with 50% or more marks (45% for SC and ST).

Selection will be based on Entrance Test on 25 March, 2012 at New Delhi, Jaipur, Chandigarh, Allahabad, Lucknow, Varanasi, Navi Mumbai, Pune, Sangli, Solapur, Kolhapur, Karad, Dehradun.
Read more...

Election News : Leader Eligibility Test - LET 2012

पात्रता परीक्षा पास करने पर ही मिले नेताओं को टिकट

(Election News : Leader Eligibility Test - LET 2012)

अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी की तरह नेताओं के सामने लीडर पात्रता परीक्षा (एलईटी) होनी चाहिए।
गोंडा। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है मतदाताओं के तेवर भी तल्ख होते जा रहे हैं। ऐसे में अबकी बार मतदाताओं ने भी नेताओं को परखने के लिए कमर कस ली है। प्रोफेशनल क्षेत्रों में तैयारियां कर रहे युवाओं ने कहा कि उन्हें रोजगार के लिए कठिन परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है, तो फिर नेताओं की भी परीक्षा होनी चाहिए। नेताओं के लिए लीडर ऐजिबिलिटी टेस्ट (एलईटी) होना चाहिए, इसमें उत्तीर्ण नेताओं को ही चुनाव में उतरने का मौका मिलना चाहिए, तभी बेरोजगारों को रोजगार और समस्याओं का निराकरण होगा। युवाओं ने कहा कि हमें रोजगार चाहिए, बेरोजगारी भत्ता नहीं, हमें जमीन चाहिए, आकाश नहीं। जमीन मिल गयी तो हम खुद रास्ता तलाश लेंगे।लोकतंत्र के महापर्व को लेकर चुनावी चौपाल सज चुकी है। नेता मतदाताओं को मनाने में लगे हुए हैं, ऐसे में शुक्रवार को अमर उजाला ने माई सिटी माई वोटर कार्यक्रम के तहत हमारा एमएलए कैसा हो के सवाल का जवाब खोजने के लिए विभिन्न प्रोफेशन से जुड़े युवाओं को मंच दिया। अवसर पाते ही युवाओं के मन की पीड़ा एक-एक कर बाहर आने लगी। अधिकांश का दर्द था कि स्नातक के बाद उन्हें महानगरों की तरफ रुख करना पड़ता है। यहां न तो मेडिकल कालेज है, न ही इंजीनियरिंग कालेज। रोजगार के लिए जब आवेदन करते हैं, तो कठिन परीक्षा देनी पड़ती है। मेरिट के आधार पर चयन होता है। लेकिन जब नेता चुनाव मैदान में उतरते हैं, तो उनके लिए कोई मानक का निर्धारण क्यों नहीं किया जाता। ऐसे में जरूरी है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी की तरह नेताओं के सामने लीडर पात्रता परीक्षा (एलईटी) होनी चाहिए। इस व्यवस्था से गुजरने के बाद नेताओं को युवाओं की पीड़ा का अंदाजा होगा। तभी वह समस्याओं के निराकरण के प्रति गंभीर होंगे।
Read more...

UPTET Agra News : Crowd of TET candidates collected to take Marksheet / Certificate

टीईटी: प्रमाणपत्रों के लिए जुटी भीड़
(UPTET Agra News :  Crowd of TET candidates collected to take Marksheet / Certificate)
आगरा: शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के सफल उम्मीदवारों को प्रमाणपत्रों का वितरण शुरू हो गया। राजकीय इंटर कॉलेज पंचकुइयां में 20 काउंटर बनाकर प्रमाणपत्र बंटवाए गए। पहले दिन ही युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते पुलिस बल की व्यवस्था करनी पड़ी। कई उम्मीदवार बिना प्रवेश पत्र और परिचय पत्र के पहुंचे तो उन्हें लौटा दिया गया।
Read more...

UPTET Saharanpur : TET Certficate distribution from JD office

टीईटी प्रमाणपत्र को जेडी आफिस पर उमड़ा हुजूम

(UPTET Saharanpur : TET Certficate distribution from JD office )

सहारनपुर : टीईटी के प्रमाणपत्र लेने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में अभ्यर्थियों का भारी हुजूम उमड़ा। प्रमाणपत्र वितरण के लिए छह काउंटर बनाए गए थे। शाम तक 450 प्रमाणपत्रों का वितरण हो चुका था।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को मंडल मुख्यालय(सहारनपुर) पर कराई गई टीईटी परीक्षा में 38 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे इनमें से करीब 95 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा का रिजल्ट कई दुश्वारियों से होकर गुजरा। अंतत: सारी अड़चनें पार के करने के बाद परिषद द्वारा सफल अभ्यर्थियों को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से प्रमाणपत्र देने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार से चकरौता रोड स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से प्रमाणपत्रों का वितरण शुरू करा दिया गया।
Read more...

UPTET : BSA suspended teacher, who was involved in TET forgery

बीएसए ने शिक्षक को किया निलंबित

(UPTET : BSA suspended teacher, who was involved in TET forgery)

टीईटी के पेपर आउट कराने का मामला

रमाबाई नगर के पुलिस अधीक्षक ने बीएसए को भेजा था कार्रवाई को पत्र
जनवरी माह में थाना अकबर पुलिस ने किया था गिरफ्तार
जालसाजी और भ्रष्टाचार समेत कई धाराओं में हैं मामले दर्ज
गिरोह से अन्य शिक्षा माफियाओं के भी जुड़े हैं तार, हड़कंप
सुशील कुमार
बदायूं। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 के पेपर आउट कराने की योजना बनाने वाले गिरोह में पकडे़ गए बदायूं के एक शिक्षक को पुलिस अधीक्षक रमाबाई नगर की रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक के खिलाफ रमाबाई नगर के थाना अकबरपुर में जालसाजी समेत तमाम धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। शिक्षक के निलंबन के बाद यह प्रकरण जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों का कहना है इस प्रकरण के सामने आने से जिले के शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है कि इसमें उनका नाम शामिल न हो जाए। रमाबाई नगर की पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले में कभी भी छापामारी कर सकती है।
Read more...

UPTET : TET Certificate Distribution upto 2nd Feb 2012


दो फरवरी तक मिलेंगे टीईटी प्रमाण पत्र

(UPTET : TET Certificate Distribution upto 2nd Feb 2012)

मेरठ : उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाण पत्र जीआईसी मेरठ से अब दो फरवरी तक बांटे जाएंगे। अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए यह तिथि आगे बढ़ाई गई है।
शुक्रवार को जीआईसी में प्रमाण पत्र लेने के लिए जबरदस्त भीड़ रही। 11 बजे से बंटने वाले प्रमाण पत्र के लिए सुबह नौ बजे से ही मंडल के जिलों से अभ्यर्थी पहुंचने शुरू हो गए थे। तीन बजे तक प्रमाणपत्र बांटने का समय निर्धारित था, लेकिन शाम पांच बजे के बाद भी चौदह काउंटरों पर भीड़ छंटने का नाम नहीं ले रही थी।
Read more...

Friday, January 27, 2012

UPTET News : TET Pass B. Ed Distance Education holder can Provisionally Submit their Applications for PRT Subject to Final Decision of Writ Petition (Petition listed in the week commencing from 20th Feb 2012)

UPTET News : TET Pass B. Ed Distance Education holder can Provisionally Submit their Applications for PRT Subject to Final Decision of Writ Petition (Petition listed in the week commencing from 20th Feb 2012)

See Case Details
---------------------------
This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only.
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD ?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 74411 of 2011

Petitioner :- Suraj Kumar Tiwari & Others
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Arun Kumar Mishra
Respondent Counsel :- C.S.C.,Ajit Kr. Singh,C.N. Tripathi,R.A. Akhtar

Hon'ble Dilip Gupta,J.
The petitioners, who had appeared at the Teachers Eligibility Test-2011 and were declared successful, have filed this petition for a direction upon the respondents to accept the application forms of the petitioners for the post of Assistant Teachers in the Institutions run by the U.P. Basic Education Board, Allahabad pursuant to the advertisement dated 30th November, 2011. It is the submission of learned counsel for the petitioners that since the petitioners had obtained the B.Ed. degree by Distance Education, they are not being considered eligible. He has placed reliance upon the interim order dated 12th December, 2011 passed by the Division Bench in Special Appeal No. 2296 of 2011 in which candidates placed similarly were provisionally permitted to submit their application forms, which would be subject to the final decision of the appeal.
Learned Standing Counsel appears for respondent Nos. 1, 2 and 5. Sri C.N. Tripathi, appears for respondent No.3. Sri R.A. Akhtar, appears for respondent No.4 while Sri Ajit Kumar Singh, appears for respondent No. 6. The respondents may file a counter affidavit within four weeks. Rejoinder affidavit, if any, may be filed within two weeks thereafter.
List this petition for admission/hearing in the week commencing 20th February, 2012.

 
Read more...