UPTET : मूल विज्ञापन के अनुसार भर्ती की मांग
महराजगंज:सदर बीआरसी परिसर में रविवार को टीईटी उर्त्तीण अभ्यर्थियों ने बैठक कर मूल विज्ञापन के अनुसार भर्ती की मांग की तथा हितों की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने कहा कि टीईटी अभ्यर्थी खरा सोना हैं। इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए।
रामकुमार पटेल, चंद्र प्रकाश पटेल व मंशा मद्देशिया ने कहा कि संगठन प्रदेश स्तर तक सर्घष करने के लिए कमर कस चुका है। हमारी तैनाती होती है तो निश्चित ही मेहनत कस अध्यापक प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षा की गुणवत्ता ठीक करने में अपना अहम योगदान देने को तैयार हैं।
इस मौके पर बृजेश यादव, प्रमोद चौहान, जयंती प्रसाद, राकेश अग्रहरी, मुकेश कुमार दुबे, पवन, निरंजन, अनिल, आनंद, हरि प्रकाश, विजय बहादुर, राकेश त्रिपाठी, सुभाष, यशपाल, सुनील, जनार्दन सिंह, शिवेंद्र चौधरी, राकेश, रंगीलाल, विजय, लक्ष्मीपटेल, हदयेश, मनोज प्रजापति, दिलीप, गणेश, प्रवीण, रविशंकर राय, सतीश, धमेंद्र आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।
News : Jagran (11.3.12)

.jpg)



.jpg)