मुखर हुए टीईटी उत्तीर्ण छात्र,बुलंद की आवाज
(UPTET : TET Candidates raise their Voice and making strategy in New Meeting on 18th March )
ज्ञानपुर (भदोही): शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण छात्र यथाशीघ्र तैनाती की मांग को लेकर मुखर हो उठे हैं। रविवार को हरिहरनाथ मंदिर ज्ञानपुर में छात्रों ने बैठक कर अपनी आवाज बुलंद की।
वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक के रूप तैनाती के लिए कराई गई टीईटी परीक्षा के बाद आगे की सारी प्रक्रिया ठप कर दी गई है। वक्ताओं ने नवगठित होने वाली सपा सरकार से नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र शुरू कराए जाने की मांग उठाई। इस मौके पर 18 मार्च को पुन: बैठक कर अगली रणनीति तय करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर राजन शुक्ला, प्रवेश तिवारी, दीपचंद्र यादव, सुशील प्रजापति, कृतेश यादव, अमित पाण्डेय, अमित मालवीय, कमलेश मौर्य, प्रह्लाद नारायण शुक्ल, मार्कण्डेय पाण्डेय, प्रेमचंद्र, रमेश यादव सहित अन्य कई थे।
News : Jagran (11.3.12)