View of Candidates/ People on Facebook Regarding Hearing Happened in Supreme Court on 7th Feb 2014
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /
Teacher Recruitment NewsAvnish Avi
निश्चित ही ये पोस्ट काफी लोगों को अच्छी नहीं लगेगी पर हमें कुछ सच और बुरी बातें सुनने की आदत भी डालनी होगी यदपि मेरा PRIMERY में टेट और अकादमिक बेस दोनों पर हो जायेगा पर टेट का समर्थन किया है और जब भी जरुरत हुई है सहयोग भी किया है क्यूँ की टेट मेरिट PRIMERY के लिये सत्य है।
अब मुद्दे पर आ जाते हैं और अपने घर की बात करते हैं यानी टेट मोर्चा की बात---
टेट मोर्चा का जन्म PRIMERY भर्ती का टेट मेरिट पर सिलेक्शन के लिये हुआ और इसका सिर्फ एक ही लक्ष्य होना चाहिए था टेट मेरिट पर primery भर्ती पर समय के साथ इसके साथ और लक्ष्य भी जुड़ते गये ---
morcha ke main aim -
1)old add bhal krna tet pr bhrti.
2) jrt ko radd krana.
3)15 wa ko jinda na hone dena.
4)sm ka samayojan na hone dena.5) urdu btc walo ko bahar karna.
6)keval tet pr jrt urdu btc karna taki keval tet 11 wale job paye.kyoki tet 13 ,14 ctet walo ke tet mrk kam h.
अगर सही कहा जाये तो टेट मोर्चा में Primery भर्ती को कराने में जितना घ्यान दिया जाये उससे अधिक ध्यान इस बात पर दिया जाने लगा की दूसरी भर्ती कैसे रोकी जाएँ यानी की अपना भला कम और दूसरों का बुरा अधिक सोचा जाने लगा कोशिश की जाने लगी की डेट 17 या उसके बाद ली जाये जिससे चलती जूनियर भर्ती पर स्टे लगवाया जा सके ।
एक कहावत है जब हम दूसरों के घर में आग लगाने की सोचते हैं तो चिंगारी हमारे घर में लग जाती हैं यही टेट मोर्चा के साथ हुआ दूसरों का बुरा सोचते सोचते अपने ही कुछ साथी गद्दार निकले और चंदे की रकम लेकर फरार हो गए अंतिम समय पर विखराब इतना आ गया की वकील ही फाइनल नहीं हो पा रहे थे वो तो भला हो कुछ सहस्यों का जो मसीहा बनकर आये और आखरी समय पर स्थिति को कण्ट्रोल किया बरना भगदड़ मच चुकी थी । खैर अब चिंता की कोई बात नहीं है 14 फरबरी डेट मिल चुकी है और तैयारी का पर्याप्त समय है ।
************************************
Vinay Pandey --+
MERE TET SUPPORTER SATHIYO..jaisa ki aaj suprime court me hamare case ki sunwai thi par hamare wakilo ne court ko yah btaya ki hamare yachiyo ko sarkar ke slp ki notice 6 feb ko mili jisase ham itne jald bahas ki sthiti me nahi hai ,unhone court se date agle hafte lagane ki request ki aur court ne yah man liya..2) dosto sarkar ne apni slp me ye btaya hai ki nontet ka mamla v suprime court me pending hai isliye tet merit bnane se kahi nontet par agar order unke pax me aaya to fir tet merit bnane ka matlab nahi hoga..sarkar ne ye v kaha hai ki tet merit bnane se tet 2013 wale pas logokaha jayege...is par judge sahab ne nontet ki suprime court ki slp ki file ko v next date par uplabdh karane kaaadesh diya hai..3) dosto s.p government ke nyay vibhag ko ham kahe to kya kahe ,inki slp me di gyi dalile padhkar hasi aa rahi hai,.aakhir nontet ka mudda uthakar gov. Kya chahti hai? Kya sarkar bharti ko aur atkana chahti hai ,.wahi tet 2013 primery me jab b.ed wale hai hi nahi ..72825 bharti sirf b.ed tet pass logo k liye hai to fir tet 2013 ka mudda uthane ka kya matlab? Ye gov. nyaypalika ko aakhir kya smjhti hai? Court me ul jalul dalile dene se kahi inki band na bja dejudge sahab? Kyuki court ko gumrah karna v ek apradh hota hai aur ye gov. Slp me aisa hi ku6 kar rahi hai..4) dosto halaki paiso ka collection ek jagah na hone se aaj sangathan ko kafi dikkat aayi .senior adwocate aaj court me nahi aaye..4junior wakil the aur senior wakil me amrendra singh hithe, next 7 din me hame ek jut hokar apni antim nirnayak ladai ki kamiyo kodur karna hoga..aur jo v sangathan ke sath gaddari kar rahe hai unhe ham lat mar ke bhaga de kyuki aise log sangathan ke 2 sal ke menhat parpani ferane ke tak me hai..Jai mata di ,jai tet merit 05) dosto sbki slp par pahle din ki bahas tay karti hai ki slp accept hui ya kharij..kyuki pahle din hi admison stage hoti hai,jisme bahas hone par uski merit tay hot
****************
Shiv Prakash Kushwaha
टेट मोर्चा वाले भाई सभी के सभी लायर हो गये है कोई कुछ उगल रहा है तो कोई कुछ ।
आज डेट 14 फरवरी लग जाने से ये लोग इतना खुश है की पूछो मत ।
ये डेट लग जाने से इसलिये खुश है कि जूनियर की काउंसिलिंग जो 12 फरवरी से स्टार्ट होने वाली थी अब 12 को नही हो पायेगी ।
धन्य हो महापुरुषों इन्हें बस दूसरों की भर्ती रोकने मे ही खुशी मिलती है ।
आज टेट मोर्चा वालों का मुख्य उद्देश्य अगला डेट लेना था जिसमें ये अपने लायर की अनुपस्थिति दिखाकर देट लेने में कामयाब हो गए ।
लेकिन बकरे की माँ कबतक खैर मनायेगी एक दिन तो हलाल होना ही है।
**************
Sujeet Singh
सत्यमेव जयते
....नो टैगिंग..नो स्टे..
नो एनी नोटिस इसू
1.हमारे वकीलों ने जोरदार दलील दे कर...सरकार के गंदे मनसूबो परपानी फेरा .
2. सरकार सुप्रीम कोर्ट में लंबित नॉन टेट और एक अन्य मैटर से हमें जोड़नाचाहती थी .. जिससे मामला लम्बा खीच जाये .. पर हमारे वकीलों ने जोरदार विरोध किया ... और कहा की टेट मेरिट मैटर से .. सुप्रीम कोर्ट में लंबित उन दोनों अन्य मैटर से कोई सम्बन्ध नहीं............माननीय जज साहबने हमारे वकीलों की बात मानी ... और ........ सुप्रीम कोर्ट में लंबित उन दोनों अन्य मैटर से सम्बंधित फाइल (लार्जर बेंच वाली नॉन टेट फाइल ) नेक्स्ट फ्राइडे अर्थात.. 14 feb को मांगी........
3. हमारी तरफ से मीनाक्षी अरोरा , विपुल महेश्वरी अवम उनके पिता जी , शारदा जी , अमरेन्द्र शरण आदि वकील मौजूद रहे...
4. नेक्स्ट डेट 14 feb 2014......... हम जीत की तरफ है.......बाकी अपडेट बाद में........जय टेट
***********
Chandan Mishra
जैसे तैसेआज एक डेट मिली वोह भी इस पाठक की वजह से बर्बाद हो गयी इनके सीनियर वकीलका पेट ख़राबथा सो आज नहींआये और एक बात जो लोग ये कहते हैं की कपिल की बात हम लोग क्यों नहीं करते तो सुन लो उसकी वजह सीधी है कीकपिल ने किसी और भर्ती में टांगनहींअडाई जिस तरह शिव कुमार पाठक ने जूनियर को बर्बाद करने में कोईकसर नहींछोड़ी हैतो एक बात वो भी समझ ले की उसे ये बहुत भारी पड़नेवाला है अंत मेंएक बातआज जो डेट बर्बाद की गयी उसका सिर्फ एक ही उद्देश्य था जूनियर को नहींहोने देना ...ध्यान देना विज्ञानं वालों
**********************
Shashwat Pathak
शिक्षक भर्ती मामले पर सर्वोच्च न्यायालय मे आज सरकार की तरफ से दो बातों पर जोर दिया गया । पहला हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे नोटिस जारी करना जिससे कोर्ट ने मामले से भली भाँति परिचित होने की बात कह कर स्टे नोटिस जारी करने से स्पष्ट इनकार कर दिया और दूसरा नान टेट मामले को भी 72825 मामले से जोड़ना । कोर्ट ने संबंधित फाइल मंगाकर अगली तारीख मे समान विषय होने पर ही कनेक्ट करने की बात कही । नान टेट मामले को जोड़ने के पीछे सरकार की मंशा 15वें संशोधन को बचाना नही बल्कि मामले को लंबा खींचना मात्र है ताकि वह चुनाव मे अकेडमिक वालों को मूर्ख बनाकर अपना उल्लू सीधा कर सके । टेट मोर्चा के वकीलों ने शीघ्र निपटारे की रणनीति के तहत इसका विरोध किया । नान टेट मामले पर ब्रहद पीठ का आदेश टेट मैरिट की नींव को मजबूती प्रदान करने वाला ऐसा स्तंभ है जिसके हर शब्द मे अकेडमिक के पतन की चीख सुनाई पड़ती है । यह वही आदेश है जिसमे टेट को मात्र पात्रता परीक्षामानने से इनकार किया गया है । टेट को not merely aneligibility test but an overall performance test अर्थात सर्वाधिक महत्वपूर्ण परीक्षा , अकेडमिक परीक्षाओं का सार निकालने वाली परीक्षा , गेहूँ को भूसे से अलग करने वाली परीक्षा कहा गया है । यह वही आदेश है जिसमे कहा गया है कि टेट के अंको को इग्नोर नही किया जा सकता । यह वही आदेश है जिसमे कहा गया है कि weightage should be given whether it is 1% or 100% . यह वही आदेश है जिसमे कहा गया है कि 100% weightage is better than 1% . सरकारी वकील साहब की वास्तविक रणनीति क्या है अगली तारीख मे टेट मैरिट से चयन की घोषणा के बाद स्पष्ट हो जाएगी । मुझे तो लगता है माननीय कोर्ट सरकार की मंशा समझ चुकी है आदेश रूपी हथौड़ा चलना बाकी है
********************
Abha Awasthi
pichle kuch dino ke sare ghatnakram ko dekhte hue to bas yahi lg raha hai ki koi kuch nahi janta ki hoga kya,,, phr bhi apni apni jeet ke dave kiye ja rahe hain un rajneetik parties ki trh jo har kr bhi har nahi manti aur ek jhooth pe 100 jhooth bolti rehti hain,,,
kisi ki baat par bharosa nahi kiya ja sakta,,, na tet supporters na acd supporters aur na hi govt,,, bas ab jo thora bahut bharosa hai wo desh ke sarvochh nyayalay par hi hai ki wo jaldi aur sahi nyay karega,,, meri shubhkamnayen sabhi yogya avedakon ke sath hain,,,
**************
Uvaish Ahemad
टेट मोर्चा पर भर्ती रोकने का आरोप क्यों लगाते हो ? अगर सरकार उनका हित प्रभावित न करती तो वे कोर्ट क्यों जाते ? सरकार सिर्फ उर्दू वालों की ही भर्ती करना चाहती है या शायद वो भी नही और, और सब को केवल लालीपाप । कितनी भर्ती रुकी है- 1-72825 2-10000 बीटीसी 3- विज्ञान गणित 4- टीजीटी पीजीटी 2011 5-एलटी ग्रेड 6-प्रधानाचार्येँ की भर्ती 7- यूपी एस सी की भर्तियाँ 8 और न जाने कितनी ? दोस्तो समझें इसे टेट मैरिट वाले नहीं रोके है सब अखिलेश सरकार की कारस्तानी है। समझे इसे । अंग्रेजो की नीति फूट डालो और शासन करो अपनाकर काम निकाल रही है । सत्यानाश हो इसका । अल्लाह करे जिनको नौकरी मिल गई है उनकी न छूटे और पुराना विज्ञापन से भर्ती हो जाए यही मेरी तमन्ना है
**************
Shalabh Tiwari
आज सर्वोच्च न्यायालय में सब कुछ वैसा ही घटित हुआ जैसा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पिछले दो साल से हो रहा था,,,,,, जजों का हमारे हित के लिए कुछ करना और वकीलों एवं उनके पैरवीकारों का जज से असहमत होना ,,,
न्यायमूर्ति बी एस चौहान ने स्पष्ट कहा कि डिवीजन बेंच का आदेश लार्जर बेंच के आदेश पर निर्भर है और मामला उनके संज्ञान में है ,,,यदि अपील में लार्जर बेंच का आदेश बहाल रहता है तो आपकी अपील स्वीकार्य ही नहीं हो सकती ,,,, 14 को उसे भी मंगाकर examine कर लेते हैं ,,,,,हमारी वकील मीनाक्षी अरोरा जी ने मामले के लटकने के भय से दोनों ही मामलों को एक दूसरे से प्रथक बताया ,,,,,
मेरे ख्याल से acd का अंत हो चुका है,,,, लार्जर बेंच के आदेश के उस हिस्से पर पुनः नजर डालिए जिसमें शिक्षा,शिक्षक और शिक्षण के महत्त्व पर प्रकाश डालने के बाद टेट एवं उसके नंबरों का महत्त्व बताया गया है,,,,
12 से होने वाली जूनियर की काउंसिलिंग की कोई खबर है?
************
Pundrikaksh Sharma
अवनीश जी और वित्त कमेटी के सदस्य इस बात का जवाब दे कि जब इस बात कि जानकारी पहले ही हो गयी थी कि 7 तारिख को सुनवाई होगी जिसकी सुचना हम लोगोँ को 6 तारिख कि सुबह ही नोटिस के माध्यम से मिल गयी थी ,इतना सब जानते हुए भी अवनीश जी सारा पैसा ले के घर पर ही पडे रहे जब की उस समय तक किसी भी वकिल को एक भी पैसा नही दिया गया था । वे रात को 10 दस बजे दिल्ली के लिए निकलते है , वे अपने साथियोँ के साथ उसी समय दिल्ली के लिए निकल सकते थे............इतनी बडी लापरवाही अवनीश जी ने कैसे कर दी ये लापरवाही माफी के योग्य नही है । वित्त कमेटी के सदस्यो ने 72825 टेट मेरिट अभ्यर्थीयोँ के भविष्य के साथ गंभीर खिलवाड किया है ये जानते हुए भी कि सुप्रिम कोर्ट मे हमारे सामने SC का सबसे बडा वकिल खडा है । एसा लगता है वित्त कमेटी निरंकुश हो गयी है ।2 तारिख से ही कमेटी के पास पैसे हो गये थे फिर भी वे घर पर बैठे थे ।उन्हे काम को आगे बढाते रहना चाहिए था। यहां पर लीगल कमेटी भी 1000% फेल हो गयी । पैसे पा के ये सब मनमौजी हो गये इससे बेहतर तो पहले वाली व्यवस्था थी कम से कम सारे सही समय हो जाते थे। अभी भी 6 दिन समय शेष है सुधर जाये तो बेहतर होगा ।....मेरे आरोप को व्यक्तिगत न ले............. जय जय टेट मेरिट । बात कि जानकारी पहले ही हो गयी थी कि 7 तारिख को सुनवाई होगी जिसकी सुचना हम लोगोँ को 6 तारिख कि सुबह ही नोटिस के माध्यम से मिल गयी थी ,इतना सब जानते हुए भी अवनीश जी सारा पैसा ले के घर पर ही पडे रहे जब की उस समय तक किसी भी वकिल को एक भी पैसा नही दिया गया था । वे रात को 10 दस बजे दिल्ली के लिए निकलते है , वे अपने साथियोँ के साथ उसी समय दिल्ली के लिए निकल सकते थे............इतनी बडी लापरवाही अवनीश जी ने कैसे कर दी ये लापरवाही माफी के योग्य नही है । वित्त कमेटी के सदस्यो ने 72825 टेट मेरिट अभ्यर्थीयोँ के भविष्य के साथ गंभीर खिलवाड किया है ये जानते हुए भी कि सुप्रिम कोर्ट मे हमारे सामने SC का सबसे बडा वकिल खडा है । एसा लगता है वित्त कमेटी निरंकुश हो गयी है ।2 तारिख से ही कमेटी के पास पैसे हो गये थे फिर भी वे घर पर बैठे थे ।उन्हे काम को आगे बढाते रहना चाहिए था। यहां पर लीगल कमेटी भी 1000% फेल हो गयी । पैसे पा के ये सब मनमौजी हो गये इससे बेहतर तो पहले वाली व्यवस्था थी कम से कम सारे सही समय हो जाते थे। अभी भी 6 दिन समय शेष है सुधर जाये तो बेहतर होगा ।....मेरे आरोप को व्यक्तिगत न ले............. जय जय टेट मेरिट
*************
Neelesh Purohit
Rakesh Mani Tripathi> Tet sathiyo
Namaskar
Tet update
(1)- 14 ki date mili Jo ki humare liye ek nirnayak din hoga.
(2)- Humare advocate Minaxi Arora g, Amrendar Saran g(senior advocate) ,Vipul g,Sharada Devi g,Abhisek Srivastav aadi mauke pr maujood rahe.
ek chhota SA sawal Tet k prati swanmbhoo tathakathit ati samarpit tatha kayi dino se Delhi vaas kr rahe yoddhayo se ki bina fee diye aur communication k kaise Amrendar saran ,Sharada devi aur Abhisek aaj ki hearing me khade huye ?????????????;chaliye ye maan lete hai ki Vipul maheshwari g "free of cost" the aur Minaxi g ki fee Sujeet bhayi ne apne paas sanchit kosh se kal hi aapaat isthiti me paid kr diya tha pr
ek sawal, kal se lagatar rona ro rahe un logo k samooh se bhi jo lagatar kah rahe the ki kisi advocates ki fee paid nahi hai aur vitt committee k bhayi Avanish aur Anil Verma g nischint hokar ghar me baithe hai aur unki mansa theek nahi hai aur ve nischay hi Tet k sabse bade gaddar hai aur Delhi me kewal chand log Sara bojh apne kandho pr lekar atyant visam paristhitiyo me kisi tarah Tet ki nayiya ko paar lagane Ka shramsadhy aur bahut hi "vandneey" kary kr rahe hai.(ab is natak aur parade k pichhe ki rajneeti Ka ant ho hi Jana chahiye!!!!!!!!)
UPTER SANGHARSH MORCHA apne sabhi jagrook sadsyo Ka ye aawahan karta hai ki apne shirsh nertitav pr ek seema se jyada andhvisvas na kare apka bhi ye kartav banata hai ki unki jababdehi sunischit kare. hum arthik sahayog is liye nahi dete hai ki chand log Delhi me mauj-masti kare, hum paisa is liye dete hai ki humare sabhi purv-anumodit advocates ki fee samay se dena sunischit ho aur vo (advocates) samay pr humare liye court me khade rahe.
Aaj advocates sarv shri Amrendar Saran ,P.P.Rao ,P.S.Patwaliya ki fee pratipurti kar di jayegi.
sabhi ye sanklp le
(a)-hum jagrook rahenge.
(b)- hum apne shirsh netritav ki jabadehi sunischit karana Ka ek prabhavpurn dabav banane Ka prayas karenge.
(c)- na to gutbazi karenge aur na ise badhava denge
Aaj Atyant Dukh aur Peeda k saath
Sabhi ko
Jay TET
************
Prashant Mishra
DOSTO,
TET MERIT KA ANT TO AJJ HO JATA LAKIN TET NETAWO KE NIRDESH PE TET WAKIL NE ADHYAN KA BHANA LE KR DATE LIYA
*****
Anuj Yadav
tet merit k acount dharak jo ki 3 leaders hai apne acount mai aaya peisa aur distcric wise f.b per jar kre....taki transperency layi ja ske.