/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, February 6, 2014

Urdu Teacher Counseling : उर्दू टीचरों की भर्ती के लिए मुख्यमंत्री से गुहार

Urdu Teacher Counseling : उर्दू टीचरों की भर्ती के लिए मुख्यमंत्री से गुहार
Teacher Recruitment News

लखनऊ  मोअल्लिम-ए- उर्दू के रिक्त पदों पर शेष टीईटी पास उर्दू टीचरों की नियुक्ति करने की मांग को लेकर मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों उर्दू टीचरों ने बुधवार को विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय का घेराव किया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ताजवर एहतिशाम खां ने बताया कि सरकार द्वारा उर्दू विद्यालयों में 4280 पदों पर उर्दू टीचरों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था जिसमें केवल 2200 उर्दू टीचरों को ही नियुक्त किया गया था। शेष पद अब भी रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि शेष रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 5 मार्च 2013 को मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने टीईटी पास करने की अनिवार्यता बतायी थी। ताजवर एहतिशाम खां ने मुख्यमंत्री से गुहार लगायी कि शेष उर्दू शिक्षकों ने टीईटी पास कर लिया है। उन्हें आचार संहिता लागू होने से पहले रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाए।

News Source / Sabhaar : (एसएनबी) / Rashtriya Sahara News Paper (6.2.14)
*************************
AS PER SOCIAL MEDIA :
UPTET PASS JUNIOR HIGH SCHOOL SCIENCE MATH TEACHER ASPIRANT ARE HAPPY WITH THIS NEWS AS THEY THAT THEIR MATTER IS SIMILAR WITH URDU TEACHER APPOINTMENT.
AND THEY EXPECT THAT THEIR COUNSELING/RECRUITMENT WILL ALSO START, IF URDU TEACHER COUNSELING/ RECRUITMENT STARTS.


42 comments:

  1. dhairya ka parichay de..kisi k bahakave me na aay..bharti sc k under me jald hogi...sakaratmak soch rakhe

    ReplyDelete
  2. सुप्रीम कोर्ट में सुजीत सिंह के एडवोकेट ऑन रेकॉर्ड श्री आलोक गुप्ता जी को सरकारी वकील की नोटिस मिल गयी है जिसके अनुसार 07/02/2014 को मामले की सुनवाई होनी है।

    ReplyDelete
  3. Advocate at the Supreme Court on the record, Mr. Alok Gupta is the public prosecutor to get notices of hearing of the case which is scheduled tomorrow ie, 07/02/2014

    ReplyDelete
  4. नमस्कार दोस्तों,
    अब तक मिली जानकारी के अनुशार ये तय है कि कल अपने केस की पहली तारीख कोर्ट में लगेगी। लेकिन उस पर बहस होगी या नही ये सरकार की प्रेयर और माननीय न्यायाधीश पर निर्भर करेगी। यदि बहस हुई तो टेट संघर्ष मोर्चा सरकार के सभी तर्कों को कल ही जड़ से समाप्त कर देगा। और ऐसा भी हो सकता है कि कल पहली सुनवाई के लिए किसी नयी तारीख का निर्धारण हो।
    हम सभी परिस्तिथि के लिए तैयार है।
    जय हिन्द जय टेट जय भारत
    !! सत्यमेव जयते सर्वदा !!

    ReplyDelete
  5. दोस्तों
    कल की तारीख लग चुकी है और जज भी चौहान जी हैं। यह अब पक्की खबर है।
    इतना ध्यान रखियेगा सुप्रीम कोर्ट का जज किसी का भाई भतीजा नहीं होता वो सिर्फ़ दुनिया के सबसे भरोसेमंद न्यायालय का न्यायाधीश होता है।
    किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहें। जिनसे जितना भी संभव हो अपने भरोसेमंद साथी जो केस लड़ रहे हैं उनकी मदद करें। सभी टेट मेरीट के लिए ही लड़ रहे हैं किसी का कोई दूसरा मकसद नहीं है। इसलिए अपनी तरफ से किसी भी याचिकाकर्ता सहयोग कीजिए, कोई बुरा नहीं है सबका एक ही मकसद है टेट मेरिट से नियुक्ति।
    जय टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा।

    ReplyDelete
  6. रोमांचक**--**-*************
    सुप्रीम कोर्ट में अर्जेण्ट सुनवाई हेतु कैवियेटर्स को सूचना जारी****
    कल प्रात: सरकार की तरफ से एड० मुकुल रोहतगी CJ की कोर्ट में अर्जेण्ट सुनवाई हेतु प्रेयर करेंगे। प्रेयर स्वीकार होने पर शाम ३:३०-३:४५ पर सुनवाई की सम्भावना।
    प्रार्थना करें।
    सत्यमेव जयते।

    ReplyDelete
  7. Ten Gurus of Sikh -------------------

    1. Guru Nanak - Guru from 1469 to 1539
    2. Guru Angad - Guru from 1539 to 1552
    3. Guru Amar Das - Guru from 1552 to 1574
    4. Guru Ram Das - Guru from 1574 to 1581
    5. Guru Arjan Dev - Guru from 1581 to 1606
    6. Guru Har Gobind - - Guru from 1606 to 1644
    7. Guru Har Rai - Guru from 1644 to 1661
    8. Guru Har Krishan - Guru from 1661 to 1664
    9. Guru Tegh Bahadur - Guru from 1665 to 1675
    10. Guru Gobind Singh - Guru from 1675 to 1708
    11. Guru Granth Sahib - Guru from 1708 to eternity

    ReplyDelete
  8. रणघोष हो चुका है।
    अन्य की जानकारी मुझे नहीं, पर सुप्रीम कोर्ट में सुजीत सिंह के एडवोकेट ऑन रेकॉर्ड श्री आलोक गुप्ता जी को सरकारी वकील की नोटिस मिल गयी है जिसके अनुसार कल मामले की सुनवाई होनी है। युद्ध-स्तर पर तैयारी की आवश्यकता है। सभी टेट-मेरिट समर्थकों के लिए आवश्यक हो गया है कि वे गुटबाजी के प्रयासों और अनर्गल आरोप-प्रत्यारोप में लिप्त लोगों पर विध्वंसक गतिविधियों में उलझने से परहेज करने के लिए, खुद सबके साथ मिलकर काम करने के लिए और अगर सम्भव नहीं तो कम से कम औरों को काम करने देने के लिए कहें। मोर्चे द्वारा तय किये गए या किये जाने वाले वकीलों की फीस के लिए आवश्यक रकम की उपलब्धता समय पर हो सके, इसके लिए अब सभी सदस्यों, जिला-प्रतिनिधियों, कोर्ट केस देख रहे साथियों को पूर्ण सक्रियता, तत्परता, आपसी समन्वय और विचारशीलता से कार्य करने की जरुरत है। विलम्ब और लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। परिस्थतियों ने अगर सबको एक करने की व्यवस्था की है, तो अवश्य ऐसा सम्भव है और इसके बल पर हम इस निरंकुश सरकार को एक बार फिर न सिर्फ घुटनों के बल ला सकते हैं, बल्कि इसे इसी का थूका हुआ चाटने पर भी मज़बूर कर सकते है।
    सत्य हमारे साथ है।
    ईश्वर हम सब की मदद करे।

    ReplyDelete
  9. urgency के अंतर्गत अपील
    होने पर sc के विवेक पर निर्भर है कि वो उसे स्वीकार करे
    या ना करे
    कल यह निश्चित हो जाएगा कि किस तारीख को सुनवाई है,,
    urgency शो किये जाने से घबराने की नहीं बल्कि खुश होने
    की जरूरत है कि निर्णायक जंग, जिसका परिणाम हमारे पक्ष में
    आना निश्चित है,शुरू तो हो रही है,,,
    टेट मोर्चे के नेतृत्व के बीच समन्वय हेतु दिल्ली पहुँच रहा हूँ,,, sc में
    जंग की शुरुआत होते ही मोर्चे के आतंरिक विवाद स्वतः विलुप्त
    हो जायेंगे......
    जय टेट मेरिट

    ReplyDelete
  10. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  11. आजम की नहीं, किसी और की भैंसें उठा लाए पुलिसवाले?

    पशु चोरों को तलाश नहीं कर पाई है पुलिस

    उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री की पशुशाला से चोरी गई सातों भैंसें वास्तव में कैबिनेट मंत्री की ही हैं? कहीं दूसरी भैंसों को तो पशुशाला में तो नहीं भेज दिया गया है?

    यह सवाल इसलिए उभरकर सामने आ रहा कि पुलिस पांच दिन बाद भी पशु चोरों को तलाश नहीं कर पाई है। अगर चोरों को भैंसें यूं ही छोड़ देनी थीं, तो उन्होंने इतना बड़ा रिस्क क्यों उठाया?

    लोगों में चर्चा है कि कैबिनेट मंत्री की भैंसें उसी दिन ठिकाने लगा दी गईं। सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जानती है या फिर भैंसों की देखभाल करने वाले।
    'यहां कोई भैंस नहीं मिली'

    पुलिस की ओर से भैंसों की बरामदगी का जो दावा किया जा रहा है उसमें भोट थाना क्षेत्र के इंड्रा गांव को छोड़कर किसी गांव के ग्रामीण इस बात को स्वीकार नहीं करते हैं कि भैंसें यहां मिली थीं।

    इंड्रा गांव में दो भैंसें मिलीं थी। गांव के लोगों ने ही इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी। भुर्जी की मडैय्या गांव का कोई भी व्यक्ति इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि यहां भैंसें मिलीं थी।

    गांव के लोग इस बात को जरूर स्वीकार करते हैं कि पुलिस गांव में आई थी और लोगों के घरों में जा जाकर पशुओं को देखा था। लेकिन यहां कोई भैंस नहीं मिली।
    कुछ घंटे के अंदर कैसे मिलीं भैंसें?

    पुलिस का दावा है कि दो भैंसें चमरौवा में मिली थीं। कहां मिली थीं। किसके यहां मिलीं? अगर ऐसे ही घूम रही थीं तो पुलिस ने तो उस इलाके का चप्पा-चप्पा छान मारा था। फिर कुछ घंटें के अंदर भैंसें कैसे मिल गईं।

    भैंसों के मिलने के संबंध में पुलिस की ओर से यह भी जानकारी दी गई थी कि दो भैंसें खुद ही पशुशाला पहुंच गई थीं। एक गंज कोतवाली क्षेत्र में घूमती मिली। क्या चोर इतने शरीफ थे कि वो खुद ही भैंसों को पशुशाला तक छोड़ गए?

    गांव के कुछ लोग दबी जुबान से यह भी कहते हैं कि हो सकता है कि पुलिस ने अपनी साख बचाने के लिए दूसरी भैंसों को बरामदगी दिखा दी हो। पशु चोरों की गिरफ्तारी को पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जरूर की है, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

    ReplyDelete
  12. एक अँधा आदमी एक फाइव स्टार होटल
    में गया !
    होटल मैनेजर ने उससे पूछा :- ये
    हमारा मीनू है, आप क्या लेंगे सर ?
    अंधा आदमी :-- मैं अँधा हूँ, आप मुझे
    अपनी किचन से, चम्मच को आपके खाने
    के आइटम में डुबोकर ला दें, मैं उसे सूंघ
    कर, आर्डर कर दूँगा !
    मैनेजर को यह सुनकर बड़ा ही आश्चर्य
    हुआ, उसने मन ही मन में सोचा कि,
    कोई आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है
    कि, हमने आज क्या बनाया है /
    पकाया है !
    मैनेजर ने जितनी बार भी, अपने अलग-
    अलग खाने के आइटम में, चम्मच
    डुबाकर, अँधे आदमी को सुंघाई, अंधे ने
    सही बताया कि, वो क्या है,
    और अँधे ने सूंघ कर ही खाने का आर्डर
    किया !
    हफ्ते-भर यही चलता रहा,
    अँधा सूंघकर, आर्डर देता और
    खाना खा कर चला जता !
    एक दिन मैनेजर ने, अँधे
    आदमी की परीक्षा लेने की सोची,
    कि यह सब एक अँधा आदमी सूंघकर
    कैसे बता सकता है ?
    मैनेजर किचन में गया और
    अपनी पत्नी मीना से बोला कि, तुम
    चम्मच को अपने होठों पर रगड़ो !
    मीना ने चम्मच को अपने होठों पर रगड़
    कर चम्मच मैनेजर को दे दी !
    मैनेजर ने वो चम्मच अँधे, आदमी को ले
    जा कर दी
    और बोला बताओ आज हमने
    क्या बनाया है ?
    अँधे आदमी ने चम्मच को सूंघा और
    बोला :-- ओह मायी गोड !
    मेरी क्लासमेट मीना यहाँ काम
    कराती है !
    मैनेजर, अँधे के मुँह से यह सुनकर
    बेहोश हो गया

    ReplyDelete
  13. मे
    री
    .
    .
    .
    वा
    ली
    .
    .
    .
    .
    Haasil karke to har koi mohabbat kar sakta hai ;
    Bina hasil kiye chahna to koi Humse seekhe..

    ReplyDelete
  14. दोस्तों,
    खबर मिल रही है कि सुप्रीम कोर्ट में 72825 शिक्षकों की भर्ती के केस में कल यानि 7 फरवरी की डेट मिली है, हमारे टेट मोर्चा संगठन के सभी सक्रिय सदस्य पूरी मेहनत से अपने-अपने कार्यों में जुट गये हैं .. चिंता की कोई बात नही है बस समझिये कि इस सरकार के पापों का घड़ा फूटने का समय आ गया है..
    सरकार के कुकर्मों और गंदे इरादों का खात्मा अब जल्द ही हो जायेगा !
    ईश्वर से प्रार्थना कीजिए कि हमे जल्द से जल्द विजय मिले..!
    सत्यमेव जयते
    जय टेट मेरिट

    ReplyDelete
  15. ध्यान दें>>>>>>>>>>
    अब ये तो तय हो ही गया है कि कल कोर्ट में पहली सुनवाई है। अचानक डेट मिलने से कुछ साथी परेशान होकर इधर-उधर फोन कर रहे है।
    आपके ये फोन उन साथियों के लिए समश्या खड़ी कर रहे है जो कल होने वाली बहस के लिए अपनी तरफ से कोई कमी नही छोड़ना चाहते। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप उन पर विश्वाश रखे जिन्होंने सरकार को एक बार पहले भी पटखनी दी है।
    शाम तक कल की तयारी की और कल बहस के लिए खड़े होने वाले वकीलों की पूरी जानकारी आपको यहाँ उपलब्ध करा दी जाएगी।
    अभी तो आप बस एक-दुसरे को कल के लिए शुभ कामनाये दे और भगवान से प्रार्थना करें।
    जय टेट मेरिट
    जय टेट संघर्ष मोर्चा
    जय न्यायपालिका
    जय हिन्द जय भारत

    ReplyDelete
  16. आवश्यक सूचना
    1. आज , सुबह 10 बजे सरकारी वकील , सत्य मित्र गर्ग द्वारा argency application दिया गया , जिसकी notice हमारे सभी caveator advocate को सर्व किया जा रहा है , अगर आज सभी को सर्व कर दिया जाता है तो ... हो सकता है की कल की कॉज लिस्ट जो की आज शाम तक आ जाएगी , उसमे इसका मेंशन हो भी सकता है .........
    2. यह मेंशन एप्लीकेशन हमारे advocate की मौजूदगी में , कल कोर्ट में पेश किया जायेगा , जिसपर कोर्ट अपने स्वविवेक से , सुनवाई की तारीख कब हो यह तय करेगी .... यह मेंशन किस कोर्ट में किया जायेगा यह शाम ko ही बताया जा सकता है... सामान्य रूप से मेंशन की प्रक्रिया को चीफ जस्टिस ऑफ़ इण्डिया की कोर्ट सुनती है और उस application पर डेट और सम्बंधित कोर्ट तय करती है ,,,
    3. चीफ जस्टिस ऑफ़ इण्डिया की कोर्ट argency को देखते हुए कल लंच के बाद भी डेट लगा सकती है या उसके बाद अगले सोमवार या शुक्रवार की कोई भी डेट लगा सकती है ..जो की इस मेंसन application को कोर्ट के पटल पर रखने के बाद ही तय हो पायेगा ...
    आप सभी से विनम्र निवेदन है की धैर्य बनाये रखे और हम पर भरोसा रखे , हमारी तरफ से 4, 5 advocate तैयार है जो किसी भी परिस्थिति में और किसी भी समय बहस कर सकते है
    हम लोग प्रत्येक विधिक घटना क्रम पर नजर बनाये हुए है जैसे ही कोई अपडेट होगी आपको अवगत करते रहेंगे .....अंततः जीत हमारी ही होगी ... जय टेट ..

    ReplyDelete
  17. milte hain ab break ke baad..............



    .
    .
    .
    .
    bcz
    aaz muzhe birthday me zaana hai

    ReplyDelete
  18. कल टेट मैरिट की विजय और अकेडमिक का समूल नाश करने के लिए टेट मोर्चा के सीनियर एडवोकेट की टीम खड़ी होगी । सत्य की विजय और असत्य की पराजय अनादि काल से होती आई है । अपेक्षा है यह सतत जारी रहेगी । कल की बहुप्रतीक्षित विजय की घोषणा हेतु आप सभी को शुभकामनाएँ ।
    SLP (Civil)1874-1902 /2014Case History & Order(s)
    STATUSPENDING
    Cause Title
    STATE OF U.P & ORS
    Vs.
    SHIV KUMAR PATHAK & ORS
    Advocate Details
    Pet. Adv. MR. SATYA MITRA GARG
    Res. Adv. MR. ALOK GUPTA
    Subject Category
    SERVICE MATTERS-RECRUITMENT/TRANSFER/COMPASSIONATE APPOINTMENT
    Listing Details
    Next Date of Listing07/02/2014

    ReplyDelete
  19. अगर आपकी शादी जुडवा बहनों में से
    एक से हो जाए तो बीवी को कैसे
    पहचानोगे ????
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .

    मुझे पता है कि तुम्हारे गंदे दिमाग में
    एक ही जवाब तैर रहा होगा कि -

    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .मै क्यों पहचानू ??

    ReplyDelete
  20. अगर ईश्वर सत्य है तो सत्य का दमन ईश्वर कभी नहीं कर सकता है।
    ईश्वर सत्य है कि नहीं इसपर मतभेद की बातें सुनने को मिलती हैं लेकिन अगर आपको ईश्वर में आस्था है तो फिर सत्य ही ईश्वर है।
    जमीनी न्यायाधीश एक माध्यम हैं, जो होना है वह अटल सत्य है।
    उत्तर प्रदेश की मौजूदा एवं पूर्ववर्ती सरकार ने हम भाईयों एवं बहनों को आपस में बाँट दिया है।
    आपात सुनवाई की बात कोई आश्चर्यजनक घटना नहीं है ।
    धैर्य बनायें रखें ।
    आप लोग से मात्र एक निवेदन है कि कृपया न अफवाह फैलायें और न अफवाह पर ध्यान ही दें।
    अगर सोशल मीडिया पर आपको भरोसा है तो कोई बात नहीं है ।
    मै भी सोशल मीडिया पर सिर्फ अफवाहों के खंडन के लिए ही मौजूद हूँ।

    ReplyDelete
  21. स्पष्टरूप से बता रहा हूँ कि अधिकतम अगर कोई फैसला आपके विरुद्ध आ सकता है तो थोड़ा विलम्ब हो जाये भर्ती में, (स्थगन ,जिसकी संभावना बहुत कम ही है।) , इसके सिवाय कोई फैसला आपके विरुद्ध नहीं आ सकता है।
    मेरे अन्य बागी भाईयों/बहनों के पक्ष में अधिकतम कुछ आ सकता है तो कपिल को राहत , सरकार आहत और टीईटी मेरिट वालों की मौज।
    इसके अलावा कुछ नहीं आ सकता है।

    ReplyDelete
  22. स्पष्टरूप से बता रहा हूँ कि अधिकतम अगर कोई फैसला आपके विरुद्ध आ सकता है तो थोड़ा विलम्ब हो जाये भर्ती में, (स्थगन ,जिसकी संभावना बहुत कम ही है।) , इसके सिवाय कोई फैसला आपके विरुद्ध नहीं आ सकता है।
    मेरे अन्य बागी भाईयों/बहनों के पक्ष में अधिकतम कुछ आ सकता है तो कपिल को राहत , सरकार आहत और टीईटी मेरिट वालों की मौज।
    इसके अलावा कुछ नहीं आ सकता है।

    ReplyDelete
  23. अगर हम माननीय जस्टिस को संतुष्ट कर सके तो ठीक है अन्यथा स्थगन से भी घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं है , बाकी जब मुकदमा अर्जेंसी में सुना जायेगा तो एक्ट २००९ का दमन करने के लिए नहीं सुना जायेगा।

    ReplyDelete
  24. Cause TitleSTATE OF U.P & ORSVs.SHIV KUMAR PATHAK & ORSAdvocate DetailsPet. Adv. MR. SATYA MITRA GARGRes. Adv. MR. ALOK GUPTASubject CategorySERVICE MATTERS - RECRUITMENT/SERVICE MATTERS - RECRUITMENT/TRANSFER/COMPASSIONATE APPOINTMENTListing DetailsNext Date of Listing 07/02/20142 hours ago

    ReplyDelete
  25. आप ने बहुत संघर्ष किया है बुरा दिन समाप्त हो चुका है।
    सुप्रीम कोर्ट न्याय का पिरामिड है।
    राजा, कलमाड़ी , कोड़ा , लालू सब सरकार में थे।
    सीबीआई को तोता बताया गया था ।
    अतः धैर्य का परिचय दें अफवाह उड़ाने वालों से सावधान रहें।

    ReplyDelete
  26. Elaane jung ho chuka hai aur 7/2 ki date lag chuki hai......fauje bhi taiyaar hai. Ab kal ye dekhna mazedaar ho ga ki government sc me kehti kya hai? Jis prakaar ki slp daali gayi hai use dekhne ke baad mai saharsh Salabh Tiwariji se sehmat hu ki yaha bhi humaara mukaddama judge hi ladenge.....baharhaal kapil dev laal bahadur apni poshaniyata kaise sidh karenge ye dekhne ki man me prabal utsukta hai

    ReplyDelete
  27. कल 7 फरवरी को केवल कोर्ट केस
    के URGENCY का निर्णय
    करेगी यानि केस का सुनवाई
    URGENT(जल्द से जल्द) है
    या नहीँ। इसके बाद अगला कोर्ट
    सोमवार को या उसके बाद
    यह निर्णय लेगा कि SLP
    यानि यह केस सुप्रिम कोर्ट
    सुनवाई सुनवाई के लिए स्वीकार
    करे या रद्द कर दे।

    ReplyDelete
  28. वो क्या सहेगी मुहब्बत के दर्द को.....
    .
    अर्ज किया है..
    .
    वो क्या सहेगी मुहब्बत के दर्द को.....
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    कल एक्टिवा से गिरी थी.....अब तक
    रो रही है..........

    ReplyDelete
  29. 7 तारीख की पूर्व घोषणा जो कपिल देव द्वारा सत्यजीत गर्ग से बात करने के बाद डाली गयी पोस्ट में की गई थी इसकी पुष्टी ये जरूर साफ कर रही है कि गवर्मेंट ने कपिल को इस्तेमाल करने का जबरदस्त प्लान बनाया हे लेकिन हमारे ग्रुप में एस के पाठक जी को जो लोग आज कल जूनियर भर्ती को लेकर उल्टा सीधा लिख रहे है में उन्हें बता दू की वही एस के पाठक जी मात्र एक ऐसे केविएटर हे जिनकी वजह से गवर्मेन्ट और कपिल घबराकर घुटनो पर चलकर जल्दी तारीख मांग रहे है क्योकि यही वो महान व्यक्ति है जिनकी वजह से सरकारी चहेते मोआलीम्, और जूनियर रुके है साफ है की सरकार के गले की फांस बन चुका है ये आर्डर, अब जल्दी हमें नहीं गॉवर्मेन्ट को है और अगर ये भरतिया नहीं फसी होती तो शिक्षामित्रो को भी अभी तक गवर्मेन्ट शिक्षक बना दी होती और आप लोग इस निकम्मी सरकार के आगे पीछे आज तारीख लेने को घूम रहे होते और इन सबका मुह तोड़ जबाब भी एस.के पाठक के पास मौजूद है ......................................

    ReplyDelete
  30. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  31. Hi , this is too good.

    2% or 98%

    This is strange...can you figure it out?

    Are you the 2% or 98% of the population?

    Follow the instructions! NO PEEKING AHEAD!

    Do the following exercise, guaranteed to raise an eyebrow.

    There's no trick or surprise.

    Just follow these instructions, and answer the questions one at a time and as quickly as you can!
    Again, as quickly as you can but don't advance until you've done each of them ... really.





    Now, scroll down (but not too fast, you might miss something).














    Think of a number from 1 to 10


















    Multiply that number by 9























    If the number is a 2-digit number, add the digits






















    Now subtract 5

































    Determine which letter in the alphabet corresponds to the number you ended up with

    (example: 1=a, 2=B, 3=c,etc.)





















    Think of a country that starts with that letter



















    Remember the last letter of the name of that country























    Think of the name of an animal that starts with that letter






















    Remember the last letter in the name of that animal























    Think of the name of a fruit that starts with that letter?

































    Are you thinking of a Kangaroo in Denmark eating an Orange ?

    I told you this was FREAKY!!

    If not, you're among the 2% of the population whose minds are different enough to think of something else. 98% of people will answer with kangaroos in Denmark when given this exercise























    Keep this message going.

    This one is. worth sending on to others.. SERIOUSLY TRY THIS!!

    read from the beginning...

    ReplyDelete
  32. Sarkar is case me bhi highcourt ki tarah .muhn ki khaegi,

    ReplyDelete
  33. PRIME POST OF UPTET APPOINTMENT>>>>>>>
    ( 7 FEB KI SUNWAI PAR UHAPOH BARKARAR)
    MERE TET SUPPORTER SATHIYO..
    Jaisa ki 7 feb ki date suprime court ki website par show ho rahi hai par kal kya sunwai hogi ,is par sansay barkarar hai..is visay par alag alag ray nimnvat hai..
    1) acording to tet morcha pradesh adhyax..ganesh dixit..7 feb ko sunwai hona muskil..,.07 k kisi halat me sunwai nahi hogi,.date lagne se pahle caviet dalne wale ko sarkar notice bhejti hai aur jab tak notice ki reciving ki copy court me uplabdh nahi hoti tab tak sunwai ho nahi sakti..aur notice registry ke madhyam se aane aur reciving fir court me pahuchne me time lagega..

    ReplyDelete
  34. 2) acording to vidhi adhyax s.k.pathak..kal sunwai hona court ke mud par depend hai..hamne caviet ki reciving court tak by hand hand over kar diya hai taki kal hi sunwai chalu ho..agar 7 ko nahi to 10 ko sunwai hona tay hai..

    ReplyDelete
  35. 3) acording to vidhik salahkar advocate navin sharma..kal jarur ku6 na ku6 sunwai hogi..aur 10 ko court urgency mankar next date laga skti hai..jisme kafi ku6 tasvir clear ho jayegi..

    ReplyDelete
  36. 4) dosto urdu sikshak ki niyukti rokne se naraj urdu aawedako ke lucknow me dharne se baithne par sarkar sakriy ho gyi hai ,isiliye wo ise urgency btakar jald sunwai ki apeal ki hai..kyuki 15va sansodhan radd hone se sarkar ki tension badh gyi hai..aur dharm vishesh ki tustikaran ko loksbha me bhunane ki chahat rakhne wali sarkar ke liye urdu sikshak ki niyukti radd hone ka khatra madaraa raha hai ,isiliye sarkar achanak sakriy hui hai..
    Dosto uhapoh bhale ho par agar kal sunwai hoti hai ye ham tetian k liye khusi ki bat hogi..
    thanx ..
    jai mata di..
    jai tet merit

    ReplyDelete
  37. (Tropic of Cancer)
    कर्क रेखा भारत के 8 राज्यो से गुजरती है

    TRICK :- मित्र पर गमछा झार

    मि:- मिजोरम
    त्र :- त्रिपुरा
    प :- पश्चिम बंगाल
    र :- राजस्थान
    ग :- गुजरात
    म :- मध्य प्रदेश
    छा :- छतीसगढ
    झार :- झारखण्ड

    ReplyDelete
  38. 7 फरवरी को स्पेशल मेंशन द्वारा सुनवाई की संभावना को देख कर हम अपनी तैयारियां पूरी करने में लग गए है । मैं इस बात का आश्वासन देता हूँ कि यदि 7 को सुनवाई हुई तब हमारे वकीलों का पैनल सरकार का मुह तोड़ जवाब देनें के लिए मौजूद रहेगें। हमारे पैनल में कम से कम दो सीनियर और कई जूनियर मौजूद रहेगें ।

    ReplyDelete
  39. 1. एक वयस्क व्यक्ति के शरीर में 206 हड्डियाँ होती हैं जबकि बच्चे के शरीर में 300 हड्डियाँ होती हैं (क्योंकि उनमें से कुछ गल जाती हैं और कुछ आपस में मिल जाती हैं)।
    2 .मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी हड्डी स्टेप्स या स्टिरुप (stapes or stirrup) होती है जो कि कान के बीच में होती है तथा जिसकी लंबाई लगभग 11 इंच (.28 से.मी.) होती है।
    3. मनुष्य के शरीर में मोटोर न्यूरोन्स (motor neurons) सबसे लंबी सेल होती है जो कि रीढ़ की हड्डी से शुरू होकर पैर के टखने तक जाती है और जिसकी लंबाई 4.5 फुट (1.37 मीटर) तक हो सकती है।
    4. मनुष्य की जाँघों की हड्डियाँ कंक्रीट से भी अधिक मजबूत होती हैं।
    5. मनुष्य की आँखों का आकार जन्म से लेकर मृत्यु तक एक ही रहता है जबकि नाक और कान के आकार हमेशा बढ़ते रहते हैं।
    6. आदमी एक साल में औसतन 62,05,000 बार पलकें झपकाता है।
    7. खाए गए भोजन को पचने में लगभग 12 घण्टे लगते हैं।
    8. मनुष्य के जबड़ों की पेशियाँ दाढ़ों में 200 पौंड (90.8 कि.ग्रा.) के बराबर शक्ति उत्पन्न करती हैं।
    9. अभी तक प्राप्त आँकड़ों के अनुसार सबसे भारी मानव मस्तिष्क का वजन 5 पौंड 1.1 औंस. (2.3 कि.ग्रा..) पाया गया है।
    10. एक सामान्य मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में भूमध्य रेखा के पाँच बार चक्कर लगाने जितना चलता है।
    11. मनुष्य की मृत्यु हो जाने के बाद भी बाल और नाखून बढ़ते ही रहते हैं।
    12. मनुष्य की चमड़ी के भीतर लगभग45 मील (72 कि.मी.) लंबी तंत्रिकाएँ (नसें) होती हैं।
    13. मनुष्य के शरीर के भीतर रक्त प्रतिदिन 60,000 मील (96,540 कि.मी.) दूरी की यात्रा करता है।

    ReplyDelete
  40. मेरे निजी विचार 🚫🚫
    साथियों,
    कल यानि ०७/०२/२०१४ को यदि टेट पक्ष के वकीलों के द्वारा,माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष यदि,
    १:-३१ मार्च की बाध्यता
    २:- २०११से प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही उदासीनता,उपेक्षा व राजनीति।
    ३:-शिक्षा के अधिकार की उपेक्षा
    ४:-बेरोजगारो से ४ अरबों की कमाई
    ५:-अप्रशिक्षितो व धर्म विशेष के लोगों का ही पोषण करना।
    आदि बिन्दुओं को सन्ग़्यान मे न लाकर केवल टेट मेरिट से भरती के लिए दलील दि गई तो,
    ७२८२५ शिक्षक भरती मामला सुप्रीम कोर्ट में भी सालों तक लटकता रहेगा
    केवल डेट पर डेट ही मिलती रहेगी जैसा कि हम लोगो ने हाई कोर्ट में देख चुके है।
    वहाँ भी केवल टेट की ही दलिल दि जाती रही।
    भरती का शुभ चिन्तक

    ReplyDelete
  41. Bhaie tmntbbn , ye tet sangharsh morche me aapasi kalah evam gutbaaji ki khabar kyu aa rahi hai?
    Kya ye hamare liye nuksandayak nahi ho sakta ?
    JAY TET
    JAY HIND.

    ReplyDelete
  42. JAI SHREE RAM.SATYA AUR NYAY KI JAI HOGI.JAI HO

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।