/* remove this */

Wednesday, March 26, 2014

अखिलेश सरकार को करारा झटका

अखिलेश सरकार को करारा झटका




लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72,825 रिक्त पदों पर तीन महीने के अंदर हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक शिक्षकों की भर्ती के सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश ने अखिलेश सरकार को तगड़ा झटका दिया है। हाई कोर्ट ने शिक्षकों की भर्ती शिक्षक पात्रता परीक्षा [टीईटी] की मेरिट के आधार पर करने के मायावती सरकार को सही ठहराया था। हालांकि इस लंबी जिद्दोजहद का सुखद पहलू यह है कि शीर्ष अदालत के आदेश पर लगभग ढाई साल से लटकी इस भर्ती का रास्ता खुल गया है।
चुनावी मौसम में सरकार को एक ओर जहां मुंह की खानी पड़ी है, वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन को लेकर भी बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों के माथे पर बल पड़ गए हैं। सबसे बड़ी चुनौती तो टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती के लिए आये आवेदन पत्रों की भारी संख्या को लेकर है। भर्ती के लिए तकरीबन 68 लाख आवेदन पत्र आये थे। इनकी छंटनी कराने में ही अफसरों को पसीने छूटना तय है। एक और व्यावहारिक दिक्कत यह है कि प्राथमिक स्कूलों में बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्त करने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने 31 मार्च 2014 तक की समयसीमा तय की है।
जाहिर है कि इस समयसीमा में भर्तियां होना नामुमकिन है। ऐसे में राज्य सरकार को केंद्र से समयसीमा बढ़ाने की मंजूरी लेनी होगी। सरकार के लिए सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि अखिलेश सरकार की ओर से नियमावली में किये गए जिस संशोधन को हाई कोर्ट ने असंवैधानिक ठहराया था, उसके आधार पर सरकार लगभग दस हजार शिक्षकों की नियुक्तियां कर चुकी है। इसके अलावा उर्दू शिक्षकों के 4280 और जूनियर हाई स्कूलों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों के 29334 पदों पर भर्तियों के लिए सरकार ने नियमावली के जिस नियम को आधार बनाया था, उसे हाई कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है। 2012 में नये सिरे से शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया के तहत आये 69 लाख आवेदन पत्रों के आवेदकों से आवेदन शुल्क के तौर पर वसूले गए 350 करोड़ रुपये उन्हें वापस करना भी विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा
पढ़ें : कुछ खट्टा-मीठा रहा सपा सरकार का दूसरा वर्ष
एक और समस्या यह है कि सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश की बाबत पूछने पर सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें आदेश की प्रति नहीं मिली है। आदेश को पढ़ने के बाद ही विभाग अपना अगला कदम तय करेगा।
पूरी हुई मुराद :
शिक्षकों की भर्ती टीईटी की मेरिट के आधार पर करने के लिए चली इस लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने वाले शिव कुमार पाठक सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि देर भले लगी हो लेकिन देश की सर्वोच्च अदालत ने उनकी और उन जैसे लाखों अभ्यर्थियों के हितों की रक्षा की है। इस अंतरिम आदेश से न्यायपालिका में लाखों अभ्यर्थियों की आस्था और बलवती हुई है। उम्मीद है कि सरकार शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू करेगी।
कब क्या हुआ : -
9 नवंबर 2011 : बसपा सरकार ने बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में संशोधन किया, टीईटी की मेरिट को चयन का आधार बनाया
13 नवंबर 2011 : राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई
25 नवंबर 2011 : परिणाम घोषित, दो लाख से अधिक सफल
30 नवंबर 2011 : प्राथमिक शिक्षकों के 72825 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी
31 अगस्त 2012 : सपा सरकार ने नियमावली में संशोधन किया, शैक्षिक गुणांक को चयन का आधार बनाया
छह सितंबर 2012 : सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका
पांच दिसंबर 2012 : राज्य सरकार ने टीईटी उत्तीर्ण बीएड पास अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षकों के रूप में नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की
16 जनवरी 2013 : सरकार के संशोधन के खिलाफ याचिका खारिज
29 जनवरी 2013 : विशेष अपील दाखिल, एकल पीठ के आदेश को चुनौती
4 फरवरी 2013 : अंतरिम आदेश में खंडपीठ ने काउंसिलिंग पर रोक लगाई
20 नवंबर 2013 : हाई कोर्ट का फैसला, टीईटी की मेरिट ही चयन का आधार, सपा सरकार के संशोधन असंवैधानिक करार
18 दिसंबर 2013 : राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अपील की
25 मार्च 2014 : सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश, राज्य सरकार को हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक तीन महीने में शिक्षक भर्ती करने का आदेश दिया


Read more...

Tuesday, March 25, 2014

टी ई टी अभ्यर्थीयों को भर्ती की अग्रिम शुभकामनाएं

टी ई टी अभ्यर्थीयों को भर्ती की अग्रिम शुभकामनाएं

जो अभ्यर्थी दीवाली , होली की खुशीयों से वंचित रह गए उनको व सभी शिक्षक भर्ती की राह देख रहे
अभ्यर्थीयों को दीवाली , होली , क्रिसमस , ईद आदि जीवन के सभी त्योहारों की बधाई !!!!!!!!
आने वाले दिन सुखमय व मंगलमय हों










~ ब्लॉग संपादक

Read more...

72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट के फैसले खिले चेहरे

72825 Teacher Recruitment : सुप्रीम कोर्ट के फैसले खिले चेहरे





 *****************
 As per source , Supreme Court gave order to complete 72825 teachers recruitment in 12 week time, and extended NCTE/RTE time limit till that time.

Non-TET and other matter continued in court.

It was also heard that due to non compliance of NCTE guidelines i.e. not giving weightage of TET marks in selection of 29334 Junior Teacher recruitment. Its vacancy/recruitment and other teacher recruitment process is UNCLEAR.

However wait for written order of Supreme court.
 *****************

******
ब्लॉग पर कमेंट के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले सभी लोगों को तहे दिल से धन्यवाद
******


See News :-
 सुप्रीम कोर्ट के फैसले खिले चेहरे


मऊ : सुप्रीम कोर्ट का मंगलवार को फैसला आते ही टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी झूम उठे। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 72 हजार 825 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति टीइटी मेरिट के आधार पर करने के हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर लगने के बाद जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए। एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और बाजे-गाजे की धुनों पर नृत्य कर उल्लास मनाया। होली पर्व के दिन त्योहार न मनाने वाले अभ्यर्थियों ने फैसला आने के बाद बुढ़वा मंगल को जमकर होली का मजा उठाया

टीइटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि एक बार फिर असत्य पर सत्य की विजय हुई है। इस फैसले से न्यायपालिका और न्यायिक प्रक्रिया में हमारा विश्वास और अधिक दृढ़ हुआ है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सपा सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है। सत्ता के नशे में चूर सरकार यह भूल गई थी कि लोकतंत्र में न्यायपालिका भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का यह आदेश दूरगामी प्रभाव डालेगा। इससे परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षकों की भर्ती होगी। इससे प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सुधार होगा।

मोर्चा के उपाध्यक्ष विजयेंद्र यादव ने कहा कि युवाओं के बल पर चुनी गई सपा सरकार ने उनके सपनों को कुचलने का प्रयास किया परंतु सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार के मंसूबे पर पानी फेर दिया। मोहम्मद अहमद ने कहा कि प्राथमिक अध्यापकों की भर्ती में अड़ंगा डालना अखिलेश सरकार की नासमझी का शर्मनाक नमूना है। न्यायपालिका ने अपना कार्य कर दिखाया, अब प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए भर्ती अविलंब शुरू करे। सर्वदानंद ने कहा कि हम दो वर्षो से इसी आशा में जी रहे थे कि न्यायालय से न्याय जरूर मिलेगा और टीइटी मेरिट से ही भर्ती होगी।

राजेश मिश्रा, अमीष कुशवाहा, सुरेश यादव, सदानंद सिंह, अजय मौर्या, संजय बर्नवाल, सुमंत तिवारी, बृजभान यादव, स्वामीनाथ शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, सुनील उपाध्याय, दिनेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

मेरिट के आधार चयन का रास्ता साफ

घोसी (मऊ) : उच्चतम न्यायालय ने टीइटी उत्तीर्ण युवकों को अंतत: मंगलवार को होली मनाने का मौका दे दिया। दस दिन पूर्व आए होली के त्योहार न मनाने का निर्णय लिए टीइटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने निर्णय आते ही जमकर अबीर और गुलाल से एक-दूजे को सराबोर किया। स्थानीय नगर में जुलूस निकाल मोर्चा के सदस्यों ने मझवारा मोड़ पर स्थित राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नारेबाजी किया।

उच्चतम न्यायालय ने प्रदेश सरकार द्वारा मेरिट के आधार पर चयन किए जाने के उच्च न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध दायर याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया। अरसे से मेरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग कर रहे इन युवाओं को अब जाकर मुकाम मिला है। बता दें कि वर्ष 2011 में टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अब तक नियुक्ति न मिल सकी जबकि प्रदेश में 72 हजार से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं। प्रदेश में सत्तारूढ़ प्रत्येक सरकार कोई न कोई अड़ंगा लगाती रही है। मोर्चा अध्यक्ष रामविजय, वरूण दूबे एवं रामविलास चौहान ने कहा कि देर ही सही पर न्याय मिला है। जुलूस में विजयेंद्र यादव, मंजेश राजभर, सुशील, सतीश गुप्ता, अखिलेश कुमार, दुर्गेश पांडेय, अशोक कुमार और सुनील गावस्कर आदि रहे।

News Source / Sabhaar : Jagran (Tue, 25 Mar 2014 07:27 PM (IST))
**************************************************************

बड़ा फैसला: 3 महीने में होगी 72,825 शिक्षकों की भर्ती

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से होगी हजारों भर्तियां
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से होगी हजारों भर्तियां
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों को इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक नियुक्ति देने का आदेश जारी किया है।

सर्वोच्च अदालत ने हालांकि नियुक्ति प्रक्रिया को 31 मार्च तक पूरा करने के हाईकोर्ट के आदेश में बदलाव कर राज्य सरकार को इसके लिए 12 हफ्ते का समय प्रदान कर दिया।

साथ ही स्पष्ट किया कि नियुक्तियों का भविष्य इस मुद्दे पर सर्वोच्च अदालत की ओर से जारी किया गया अंतिम आदेश तय करेगा


News Source / Sabhaar : Amar Ujala (मंगलवार, 25 मार्च 2014)
Read more...

Monday, March 24, 2014

72825 Teacher Recruitment : UPTET Hearing in Supreme Court , Round 3

72825 Teacher Recruitment : UPTET Hearing in Supreme Court , Round 3



SUPREME COURT OF INDIA CAUSE LIST

(For 25th, March, 2014 )
CHIEF JUSTICE'S COURT
HON'BLE THE CHIEF JUSTICE 
 HON'BLE MR. JUSTICE RANJAN GOGOI
HON'BLE MR. JUSTICE N.V. RAMANA
                    -------------------------------
                  [THIS BENCH WILL SIT UPTO 2.55 P.M.]
                          MISCELLANEOUS MATTERS
                          ---------------------


3.  SLP(C)No.29390/2013 RAM PRAKASH SHARMA & ORS        MR. SAJITH. P
  XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS             MR. M.R. SHAMSHAD
 133, 0 ,  0 S.( 615) (WITH APPLN.(S) FOR IMPLEADMENT   MR. GOPAL SINGH
  3RD LISTING          AND WITH PRAYER FOR INTERIM      MS. SUSHMA SURI
                       RELIEF)
 WITH
      SLP(C)No.29885/2013 RAKAM SINGH MALIK & ORS       MR. T. MAHIPAL
  XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS             MR. GOPAL SINGH
 133, 0 ,  0 S.( 615)    (WITH OFFICE REPORT)
  2ND LISTING
      SLP(C)No.36455/2013 RAKHA RANI & ORS              MR. SAJITH. P
  XI   A/N-O         Vs. STATE OF U.P & ORS             MR. M.R. SHAMSHAD
 133, 0 ,  0 S.( 615)    (WITH OFFICE REPORT)           MR. GOPAL SINGH
  2ND LISTING                                           MS. SUSHMA SURI
      SLP(C)No.35964-35965/2013 RAM PHOOLBHATI          MR. SARAD KUMAR SINGHANIA
  XI   A/N-O         Vs. STATE OF U.P & ORS
 133,  0,  0 S.( 615)    (WITH OFFICE REPORT)
  2ND LISTING
[ TUESDAY MARCH 25, 2014
WITH 
     SLP(C)No.1874-1902/2014 STATE OF U.P & ORS        MR. SATYA MITRA GARG
 XI   A/N-H         Vs. SHIV KUMAR PATHAK & ORS 
   MR. ALOK GUPTA
133, 0 , 0 S.( 615) (WITH APPLN.(S) FOR PERMISSION TO   MR. MANU SHANKER MISHRA
 2ND LISTING        FILE LENGTHY LIST OF DATES AND     MR. AMIT PAWAN
                    IMPLEADMENT AS PARTY RESPONDENT    MR. VIVEK SINGH
                    AND EXEMPTION FROM FILING O T     MRS.K. SARADA DEVI
                    AND OFFICE REPORT)                 MR. RAMESHWAR PRASAD GOYAL
      MR.M.P.JHA, MR. ROHIT SINGH, MS. ABHA R. SHARMA, MR. VISHWA PAL SINGH,
      DR. MONIKA GUSAIN,
     SLP(C)No.4887/2014 YADAV KAPIL DEV LAL BAHADUR
 &  MR. GARVESH KABRA
 XI   A/N-O             ORS
133, 0 ,  0 S.( 615)Vs. STATE OF U.P & ORS
                        (WITH PRAYER FOR INTERIM RELIEF
 2ND LISTING             AND OFFICE REPORT)
     SLP(C)No.1672/2014 SATBIR SINGH & ORS             MR. ANJANI KUMAR MISHRA
 XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS
133, 0 ,  0 S.( 613)
 2ND LISTING
     SLP(C)No.33395-33402/2013 ASHOK KUMAR & ORS       MR. SAJITH. P
 XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS
133, 0 ,  0 S.( 613)    (WITH PRAYER FOR INTERIM RELIEF
 2ND LISTING             AND OFFICE REPORT)
     SLP(C)No.1673/2014 MUNESH CHANDRA & ORS           MR. SAJITH. P
 XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS
133, 0 ,  0 S.( 613)    (WITH OFFICE REPORT)
 2ND LISTING
     SLP(C)No.1674/2014 BIRJESH KUMAR GAUTAM & ORS     MR. ASHOK KUMAR SHARMA
 XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS
133, 0 ,  0 S.( 615)    (WITH OFFICE REPORT)
 2ND LISTING
     SLP(C)No.62/2014 SHEO SHANKAR RAM & ORS.          MR. ASHOK KUMAR SHARMA
 XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS
133, 0 ,  0 S.( 615)    (WITH PRAYER FOR INTERIM RELIEF
 2ND LISTING             AND OFFICE REPORT)
     SLP(C)No.35547/2013 BIJAY SINGH & ORS             MR. PAHLAD SINGH SHARMA
 XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS
133, 0 ,  0 S.( 613)    (WITH PRAYER FOR INTERIM RELIEF
 2ND LISTING             AND OFFICE REPORT)
     SLP(C).../2014 VIVEK TIWARI & ORS                 MR. GARVESH KABRA
 XI   FRESH-O       Vs. STATE OF U.P & ORS             MR. RAMESHWAR PRASAD GOYAL
133, 0 ,  0 S.( 615) (FOR PERMISSION TO FILE SLP AND   MR. ROHIT SINGH
 1ST LISTING CC.No.4107 OFFICE REPORT)
     SLP(C).../2014 HARIJAN MAHILA VIKLANG Y.K.        DR. KAILASH CHAND
 XI   FRESH-H           KENDRA & ORS.
133, 0 ,  0 S.( 615)Vs. STATE OF U.P. & ORS.
                        (FOR PERMISSION TO FILE SLP AND
 1ST LISTING CC.No.4934     OFFICE REPORT)
               [ AS FIRST ITEM SUBJECT TO OVERNIGHT PART-HEARD ]
    [NMD CASE]
******************


 !!!! हमारी न्याय व्यवस्था!!!!

एक जंगल में गाय भागती हुई जा रही थी. हाथी ने उसे रोक के उससे भागने का कारण पुछा.

गाय नेकहा, जंगलके सारे बैलों को पकड़नेका आदेश आया है.

हाथी ने कहा :- पर तुम क्यों भाग रही हो? तुम तो गाय हो !

गाय नेकहा :- मैं गाय तो हूँ, लेकिन अगर मुझे पकड़ लिया तो 20  साल मुझे ये साबित करनेमें लग जायेंगे, कि मैं गाय हूँ।

ये सुन कर हाथी भी गाय के साथ-साथ भागने लगा.

****************
Hindustan News Paper 25 March 2014 Ki Khabar -
(Halanki Judge/Bench ye Bhee Nahin Hai)
Actual Judges / Bench Aap Oopar Kee Dee Gayee Cause List Mein Dekh Sakte Hain





Read more...

Shiksha Mitra Result शिक्षामित्रों का परीक्षा परिणाम आज

Shiksha Mitra Result शिक्षामित्रों का परीक्षा परिणाम आज




इलाहाबाद : शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने के लिए शासन उन्हें दूरस्थ विधि से बीटीसी का प्रशिक्षण दिला रहा है। मंगलवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा दूसरे बैच की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। अक्टूबर में हुई इस परीक्षा में प्रदेश भर के लगभग 64 हजार शिक्षामित्र शामिल हुए थे। शिक्षा मित्र परिणाम को घोषित करने के लिए काफी समय से मांग कर रहे थे। कुछ संगठनों ने धरना-प्रदर्शन किया था।

News Source / Sabhaar : Jagran (Mon, 24 Mar 2014 08:55 PM (IST))
Read more...

72825 Teacher Recruitment : UPTET Hearing in Supreme Court , Round 3

72825 Teacher Recruitment : UPTET Hearing in Supreme Court , Round 3



SUPREME COURT OF INDIA CAUSE LIST

(For 25th, March, 2014 )

CHIEF JUSTICE'S COURT
HON'BLE THE CHIEF JUSTICE 
 HON'BLE MR. JUSTICE RANJAN GOGOI
HON'BLE MR. JUSTICE N.V. RAMANA
                    -------------------------------
                  [THIS BENCH WILL SIT UPTO 2.55 P.M.]
                          MISCELLANEOUS MATTERS
                          ---------------------




3.  SLP(C)No.29390/2013 RAM PRAKASH SHARMA & ORS        MR. SAJITH. P
  XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS             MR. M.R. SHAMSHAD
 133, 0 ,  0 S.( 615) (WITH APPLN.(S) FOR IMPLEADMENT   MR. GOPAL SINGH
  3RD LISTING          AND WITH PRAYER FOR INTERIM      MS. SUSHMA SURI
                       RELIEF)
 WITH
      SLP(C)No.29885/2013 RAKAM SINGH MALIK & ORS       MR. T. MAHIPAL
  XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS             MR. GOPAL SINGH
 133, 0 ,  0 S.( 615)    (WITH OFFICE REPORT)
  2ND LISTING
      SLP(C)No.36455/2013 RAKHA RANI & ORS              MR. SAJITH. P
  XI   A/N-O         Vs. STATE OF U.P & ORS             MR. M.R. SHAMSHAD
 133, 0 ,  0 S.( 615)    (WITH OFFICE REPORT)           MR. GOPAL SINGH
  2ND LISTING                                           MS. SUSHMA SURI
      SLP(C)No.35964-35965/2013 RAM PHOOLBHATI          MR. SARAD KUMAR SINGHANIA
  XI   A/N-O         Vs. STATE OF U.P & ORS
 133,  0,  0 S.( 615)    (WITH OFFICE REPORT)
  2ND LISTING
[ TUESDAY MARCH 25, 2014
WITH 
     SLP(C)No.1874-1902/2014 STATE OF U.P & ORS        MR. SATYA MITRA GARG
 XI   A/N-H         Vs. SHIV KUMAR PATHAK & ORS 
   MR. ALOK GUPTA
133, 0 , 0 S.( 615) (WITH APPLN.(S) FOR PERMISSION TO   MR. MANU SHANKER MISHRA
 2ND LISTING        FILE LENGTHY LIST OF DATES AND     MR. AMIT PAWAN
                    IMPLEADMENT AS PARTY RESPONDENT    MR. VIVEK SINGH
                    AND EXEMPTION FROM FILING O T     MRS.K. SARADA DEVI
                    AND OFFICE REPORT)                 MR. RAMESHWAR PRASAD GOYAL
      MR.M.P.JHA, MR. ROHIT SINGH, MS. ABHA R. SHARMA, MR. VISHWA PAL SINGH,
      DR. MONIKA GUSAIN,
     SLP(C)No.4887/2014 YADAV KAPIL DEV LAL BAHADUR
 &  MR. GARVESH KABRA
 XI   A/N-O             ORS
133, 0 ,  0 S.( 615)Vs. STATE OF U.P & ORS
                        (WITH PRAYER FOR INTERIM RELIEF
 2ND LISTING             AND OFFICE REPORT)
     SLP(C)No.1672/2014 SATBIR SINGH & ORS             MR. ANJANI KUMAR MISHRA
 XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS
133, 0 ,  0 S.( 613)
 2ND LISTING
     SLP(C)No.33395-33402/2013 ASHOK KUMAR & ORS       MR. SAJITH. P
 XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS
133, 0 ,  0 S.( 613)    (WITH PRAYER FOR INTERIM RELIEF
 2ND LISTING             AND OFFICE REPORT)
     SLP(C)No.1673/2014 MUNESH CHANDRA & ORS           MR. SAJITH. P
 XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS
133, 0 ,  0 S.( 613)    (WITH OFFICE REPORT)
 2ND LISTING
     SLP(C)No.1674/2014 BIRJESH KUMAR GAUTAM & ORS     MR. ASHOK KUMAR SHARMA
 XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS
133, 0 ,  0 S.( 615)    (WITH OFFICE REPORT)
 2ND LISTING
     SLP(C)No.62/2014 SHEO SHANKAR RAM & ORS.          MR. ASHOK KUMAR SHARMA
 XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS
133, 0 ,  0 S.( 615)    (WITH PRAYER FOR INTERIM RELIEF
 2ND LISTING             AND OFFICE REPORT)
     SLP(C)No.35547/2013 BIJAY SINGH & ORS             MR. PAHLAD SINGH SHARMA
 XI   A/N-H         Vs. STATE OF U.P & ORS
133, 0 ,  0 S.( 613)    (WITH PRAYER FOR INTERIM RELIEF
 2ND LISTING             AND OFFICE REPORT)
     SLP(C).../2014 VIVEK TIWARI & ORS                 MR. GARVESH KABRA
 XI   FRESH-O       Vs. STATE OF U.P & ORS             MR. RAMESHWAR PRASAD GOYAL
133, 0 ,  0 S.( 615) (FOR PERMISSION TO FILE SLP AND   MR. ROHIT SINGH
 1ST LISTING CC.No.4107 OFFICE REPORT)
     SLP(C).../2014 HARIJAN MAHILA VIKLANG Y.K.        DR. KAILASH CHAND
 XI   FRESH-H           KENDRA & ORS.
133, 0 ,  0 S.( 615)Vs. STATE OF U.P. & ORS.
                        (FOR PERMISSION TO FILE SLP AND
 1ST LISTING CC.No.4934     OFFICE REPORT)
               [ AS FIRST ITEM SUBJECT TO OVERNIGHT PART-HEARD ]
    [NMD CASE]



Read more...

UPTET results 2013-2014 expected to be declared online by or before 7th April

UPTET results 2013-2014 expected to be declared online by or before 7th April

UPTET results 2014,Uttar Pradesh,Exam results 2014,Answer Sheet


Publication of UPTET 2014 Result has been changed from 27th March 2014 and now it is going to be published online in first week of April 2014. i.e. before 7th April, 2014 over the official website i.e. upbasiceduboard.gov.in.

UP TET examination took place on 22nd and 23rd February, 2014 and around 8.50 lakh candidates entered the examination hall.

Candidates who want to Download  UPTET examination answer sheet visit -  official website i.e. http://upbasiceduboard.gov.in/answrKEY/Instruction.htm

UPTET has been remembered as an important examination for the candidates willing to make their career in the teaching field under UP Government organizations.

Candidates facing any technical or other issue may contact officials over helpline numbers i.e. 0532-2466761, 0532-2466769
Read more...

Sunday, March 23, 2014

CTET 2014 Result Made a Big Shock to Candidates, Below 2% Result

CTET 2014 Result Made a Big Shock to Candidates, Below 2% Result

टीईटी / CTET  / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



CTET - 55 in 56 fail exam for elementary school posts


New Delhi, March 22: Just one in every 56 candidates has cleared a national eligibility test for would-be schoolteachers, the results close to the worst in the exam’s three-year history that is marked by extremely low pass rates.

A senior educator said the key reason was the ineptitude of most examinees in answering analytical questions on how to teach children in specified classroom situations.

Although the number of successful candidates would still be higher than that of the jobs available, the poor overall showing paints a depressing picture because all the examinees are diploma holders in elementary education.

Of the 750,722 candidates who took the Central Teacher Eligibility Test (CTET) on February 16, only 13,428 cleared it to become eligible for recruitment as teachers for elementary classes (I to VIII) at central and Union territory government schools.

The pass rate of 1.78 per cent is the worst after the 1 per cent witnessed in the November 2012 CTET. The highest success rate of 10 per cent was witnessed in July 2013.

Clearing the exam does not ensure a teacher’s job, it only makes the candidate eligible to appear in the job interview.

The qualifying (pass) score is 120 out of 200 for general category candidates and 110 for those from the Scheduled Castes, Scheduled Tribes and Other Backward Classes.

Vineet Joshi, chairperson of the Central Board of Secondary Education which conducts the exam, said that pass rates had been poor since the CTET was introduced in June 2011. It is held twice a year, once in summer and once in the winter.

“The questions look to assess candidates’ understanding of children’s development, pedagogy and subjects such as mathematics and social science, among others,” Joshi told The Telegraph.

“We found that the candidates have been doing very badly on questions relating to children’s development and pedagogy. These questions are not very difficult, but the candidates have to think and analyse before answering.”

In these sections, candidates are asked to think about classroom situations and suggest how a particular concept can best be taught to all children, irrespective of their varied learning levels.

Passing the CTET is a must for recruitment to central government schools such as the Kendriya Vidyalayas, Navodaya Vidyalayas and Tibetan Schools as well as schools administered by the Union territories (such as Delhi and Chandigarh).

State government-run and aided schools recruit teachers through their respective state government’s Teacher Eligibility Test (TET).

A state, however, can recruit teachers through the CTET if it decides not to conduct the TET. The pass rates in the TETs range between 10 and 30 per cent.

Anyone who has passed their Class XII board exams and obtained a diploma in elementary education from a recognised institute is eligible to take the CTET and their state TET.


News Source / Sabhaar : telegraphindia (23.03.2014)


Read more...

TET Merit Se Bhrtee Urf Satymev Jayte Urf Allahabad HC Ka Aadesh Rahegaa Bakraar Supreme Court Mein

TET Merit Se Bhrtee Urf Satymev Jayte Urf Allahabad HC Ka Aadesh Rahegaa Bakraar Supreme Court Mein


Adhikansh TET Candidate High Court Ke Aadeshanusaar Apnee Bhrtee Ka Intjaar Kar Rahe Hain,
Unhe Aashaa Hai Ki Supreme Court Mein Bhee Satya Arthaat TET Merit Kee Ladayee Kee Jeet Hogeee.

High Court kee Double Bench Aur Full Bench Pagal Nahin Hai Jo Kee TET Merit Ka Paksha Lekar Bhrtee Karne Kaa Aadesh Jaree Karegee.

Lekin Nakhlee Aur Alp Gyanee Media Kuch Swarthee Tatv Ke Candidate Kee Galat Baat Ko Ullekh Kar Rahaa Hai

Blog Shuru Se Sahee ka Saath Detaa Aayaa Hai Aur Iska Acadmein Merit Ya Fir TET Merit Se Koee Sambhandha nahin,
Balki Yeh Chahata Hai Ki Adhik Se Adhik Candidates kee Sahee Niyamon Se Jald Se Jald Bhrtee Ho.

Chadm Aur Nakhle / Alp Gyanee Media Shuru Se TET Candidates Kaa Maansik Soshan Kartaa Aayaa Hai,
Jabki Blog Shuru Se Aisee Moorkhtaa Poorn Baaton Ka Khandan Kartaa Aayaa Hai, Jiskee Baad Mein Allahabad High Court Ke Judgement Se Bhee Pushti Ho Chukee Hai,

Yahan Tak Ki TET/CTET ka Lagbhag Har Candidate Jaantaa Hai ki -
1. TET/CTET Ka Score Badaane Ke Liye Candidate Dobara Exam Mein Beth Sakte hain
2. TET/CTET Score Ka Selection Process mein Upyog Kiyaa Jaana Chahaiye.

*********************
72825 Shikshkon Kee Bhrtee Sirf Aur Sirf TET Merit Se Hee Hogee, Kyunki Ye NCTE Guidelines 
Ke Anusaar Sahee Hai, Jis Allahabad HIGH COURT kee Double Bench Ne Sahee Maana Hai,
Allahabad HC Kee Full Bench Ne Bhee Isee Dishaa Mein Aadesh Diyaa Hai
********************

Ab Dekh Lo Kya Galat Baat Kahee Jaa Rahee Hai -
एनसीटीई के गाइड लाइन के अनुसार ही टीईटी की पात्रता परीक्षा मानकर
Jabki Allahabad HC Ne Kaha Hai ki NCTE Guidelines TET Exam Ko Sirf Patrta Parikshaa nahin Maantee.

Supreme Court Mein Bhee Yahee Baat Aanee Baaki Hai, Lekin Decision AAne Mein Time Lagne Ke Kaarna  Candidates Bahut Dukheee Ho Rahe Hain
 ***********************


*********
Neeche Dee Gayee News Mein Candidates Kee Sankhyaa Kee Pick Bhee Dekh Lijiye Ki Kitne Log TET Exam Ko Patrta Maan Kar Khush hain Aur Yahee Baat Inkee Yogytaa Bhee Darshateee Hai.

Jabki Hazaron Kee Sankhyaa Mein TET Candidates Lucknlow Mein TET Meirt Se Bhrtee Kee Maang Le Kar Pahunche The
*******


सपा सरकार से खुश हैं टीईटी मेरिट अभ्यर्थी

आजमगढ़ : शैक्षिक मेरिट उत्थान समिति की बैठक जिलाध्यक्ष सूर्यभान यादव की अध्यक्षता में रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित की गई। बैठक में 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के विषय में चर्चा की गई। शैक्षिक मेरिट समर्थकों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में जीत हम लोगों की ही होगी, क्योंकि पूरे भारत में टीईटी एक पात्रता परीक्षा है।

समर्थकों ने कहा कि सपा सरकार ने एनसीटीई के गाइड लाइन के अनुसार ही टीईटी की पात्रता परीक्षा मानकर शैक्षणिक मेरिट के आधार पर आवेदन लेकर काउंसिलिंग शुरू कर दी थी लेकिन कुछ अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती देकर रोक लगा दी। फिर भी सपा सरकार सुप्रीम कोर्ट में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कराने के लिए विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल कर चुकी है और टीईटी अभ्यर्थियों को यह विश्वास है कि सरकार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती शैक्षणिक मेरिट के आधार पर अति शीघ्र करना चाहती है। सभी टीईटी धारकों ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के आजमगढ़ सदर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर हर्ष जताया है।

सदस्यों ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का भरपूर सहयोग किया जाएगा। बैठक में गया प्रसाद यादव, राजनाथ सरोज, अखिलेश यादव, अविनाश शर्मा, राकेश यादव, दीपक, रामअवतार यादव, विजय नरायन, आनंद पाल, धर्मवीर यादव, रतन प्रकाश भारती, ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, सुशील यादव, विजय कुमार मौर्य, सोहन यादव, परमेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे

News Source / Sabhaar : Jagran ( 23.03.2014)
**********************

Ab Jara Is News Link par Dekheeye Ki Kitne Log TET Merit Se Bhrtee Kee Maang Ko Lekar Lucknow Pahunche - http://joinuptet.blogspot.in/2012/04/uptet-heavy-crowd-of-uptet-candidates.html

Chand Log Niyamon Kee Galat Vyakhyaa (Jaise Kee Opper Kee News Mein Kuch Swarthee Tatv Keh Rahe Hain ki -  टीईटी की पात्रता परीक्षा मानकर)  Karen Aur Media Usko Sahee Roop Se Na Dikhaaye, To Badaa Dukh Hotaa Hai

Read more...

Saturday, March 15, 2014

Downloading of OMR Sheet for CTET February 2014 Examination http://ctet.nic.in

Downloading of OMR Sheet for CTET February 2014 Examination http://ctet.nic.in 

टीईटी / CTET  / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


To Download your CTET Answered OMR Carbon Copy, Please click on following link - http://122.180.127.140/2014/ctetomr/default.aspx





Read more...

UTET, Uttrakhand TET : शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट के आदेश पर रोक http://joinutet.blogspot.com/

UTET, Uttrakhand TET : शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट के आदेश पर रोक
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब


इलेक्शन में वोटरों के लुभाने का खेल

सच में अगर शिक्षा मित्रों की भलाई करनी है तो उनका मानदेय / वेतन बढ़ाने की आवश्यकता है व  उनको स्वास्थ्य सुविधाएँ , बीमा , सामाजिक सुरक्षा आदि मुहैया कराया जाना चाहिए
उनकी योग्यता / क्षमता बढ़ाने की कोशिश की जानी चाहिए जिस से वह खुद अपने दम पर टी ई टी परीक्षा पास कर सकें

इलेक्शन का टाइम चल रहा है और नई नई घोषणाएं हो रही हैं लेकिन क्या वह वास्तव में लागु हो पाएंगी



In UP Also, Allahabad Highcourt Triple Bench Pass an Order that Without Qualifying TET,
Non-TET candidate will not be appointed as Regular Basic Education Teacher



See News :-

शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट के आदेश पर रोक
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

नैनीताल। शिक्षा मित्र रहते हुए बीटीसी करने वाले शिक्षा मित्रों को टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा) से छूट प्रदान करने संबंधी शासनादेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगाते हुए सरकार को तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं
न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ के समक्ष शुक्रवार को मामले की सुनवाई हुई। उधमसिंह नगर के बाजपुर निवासी प्रवीण कुमार और अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर शासन की ओर से जारी 4 मार्च, 2014 के उस शासनादेश को चुनौती दी थी जिसके तहत उन शिक्षा मित्रों को जिन्होंने शिक्षा मित्र रहते हुए बीटीसी किया था, को शासन ने टीईटी परीक्षा में छूट प्रदान की थी।
याचिका में कहा गया है कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009 एवं एनसीटीई के रूल्स के तहत शिक्षा मित्रों को भी टीईटी पास करना जरूरी है। क्योंकि वे पूर्ण चयन प्रक्रिया के तहत बीटीसी में आए हैं। पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की एकलपीठ ने शासनादेश पर रोक लगाते हुए सरकार को तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है



News Source / Sabhaar : अमर उजाला(15.03.2014)
Read more...

Friday, March 14, 2014

News : ममता की अन्ना से करीबी पर मौलाना ने किया खबरदार

News : ममता की अन्ना से करीबी पर मौलाना ने किया खबरदार


See News -
दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के साथ होने वाली ममता बनर्जी की संयुक्त रैली से एक दिन पहले कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जि‍द के शाही ईमाम ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी को हजारे के साथ दोस्ती तोड़ने की हिदायत दी है. शाही इमाम मौलाना नूर-उर-रहमान बरकती ने अन्ना हजारे की धर्मनिर्पेक्षता पर सवाल उठाते हुए ममता को उनके साथ दोस्ती रखने पर खबरदार किया है.

आज तक के सहयोगी चैनल हेडलाइन्स टुडे के साथ बात करते हुए नूर-उर-रहमान बरकती ने कहा कि अन्ना हजारे आरएसएस की कठपुतली हैं और ममता बनर्जी का उनके साथ संबंध उनके अभि‍यान को नुकसान ही पहुंचाएगा. इससे निश्चित रूप से तृणमूल को मिल रहे मुस्लिमों के समर्थन पर भी असर पड़ेगा.

ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री प्रत्याशी के रूप में समर्थन देने वाले बरकती ने कहा है, ‘उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए कि उनके लिए अन्ना हजारे के साथ मंच साझा करना उचित रहेगा या नहीं. उन्हें उन संकेतों की परवाह करनी होगी जो इसके जरिए राज्य के मुस्लिमों तक पहुंचेगी.’

अन्ना हजारे के साथ मंच साझा करने से इनकार करने वाले बरकती ने कहा कि शाही ईमाम सय्यद अहमद बुखारी ने भी 12 मार्च को दिल्ली में अन्ना के साथ मंच साझा करने से मना कर दिया है. बरकती ने कहा, अन्ना के अहम सहयोगी जैसे किरण बेदी और वी.के. सिंह ने खुले तौर पर बीजेपी का समर्थन किया है. वी.के. सिंह तो बकायदा बीजेपी में शामिल भी हो गए हैं. यही नहीं बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर अन्ना की चुप्पी उन्हें संदेह में डालती है.

बरकती ने कहा कि बंगाल के मुसलमान अन्ना के साथ ममता बनर्जी के गठजोड़ से नाराज हैं. यहां तक की उत्तर प्रदेश में तृणमूल के पूर्व पार्टी प्रभारी आसिफ खान को भी लगता है कि अन्ना हजारे का अचानक ममता बनर्जी के समर्थन में आना भी चुनाव के बाद उन्हें बीजेपी से हाथ मिलाने के लिए मनाने का एक छुपा हुआ प्लान हो सकता है.

बंगाल में करीब 28 प्रतिशत मुस्‍ल‍िम मतदाता हैं और 2009 में हुए पिछले आम चुनाव से ज्यादातर मुस्ल‍िम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को वोट देते आ रहे हैं. ममता बनर्जी ने भी बंगाल में सरकार बनने के बाद मुस्लि‍म वोटों को अपनी तरफ ही रखने के लिए मुसलमानों के लिए कई कदम उठाए हैं.

बरकती ने हेडलाइन्स टुडे से बात करते हुए कहा कि ममता बनर्जी अन्ना हजारे को मुझसे ज्यादा जानती हैं और उन्हें सोचना चाहिए कि अन्ना हजारे से हाथ मिलाना ठीक रहेगा या नहीं, क्या ये देश के मुसलमानों के लिए अच्छा होगा या नहीं. उन्होंने कहा, मैंने ममता बनर्जी तक अपनी बात पहुंचाने की कोशि‍श की है और एक बार फि‍र आपके चैनल के माध्यम से ममता से कहना चाहता हूं कि अन्ना हजारे के साथ मंच साझा करना ठीक नहीं रहेगा


News Source / Sabhaar : aajtak.intoday.in / http://aajtak.intoday.in/story/anna-is-a-rss-stooge-shahi-imam-1-757436.html(12.03.2014)
Read more...

Desh ke 3 Feesdi Shikshak Hee Padaane Ke Kaabil

Desh ke 3 Feesdi Shikshak Hee Padaane Ke Kaabil


News Source / sabhaar: Hindustan (14.3.14)

Read more...

Tuesday, March 11, 2014

Breaking News : फेसबुक एप्लिकेशन से करिये अब फ्री फोन कॉल'

Breaking News : फेसबुक एप्लिकेशन से करिये अब फ्री फोन कॉल'



Skype, We Chat etc. ke Baad Facbook Started Free Phone Call Service

 Skype 5-7 saalon se Internet ke Jariye Free Phone Call Service De Rahaa Thaa, Aur
Ab Mobile Par Free Phone Call Service kee War Aane Valee Hai

नई दिल्ली: अपनी मैसेंजर सेवा में एक और फीचर शामिल करते हुए फेसबुक ने एक बड़ा धमाका किया है. जी हां,
फेसबुक ने अब अपने सोशल मैसेजिंग एप्लिकेशन में फ्री फोन कॉलिंग की सर्विस शुरु की है.
वीबर, लाइन, वी-चैट जैसे फ्री फोन कॉलिंग एप्लिकेशन्स को टक्कर देने के लिए अब फेसबुक भी मैदान में आ
गया है.
फेसबुक मैसेंजर पहले ही चैट, फोटो और वॉयस मैसेज शेयरिंग की शानदार सुविधा से बहुत कम समय में पहले
ही लोकप्रिय हो चुका है. उम्मीद है कि फ्री फोन वॉयस कॉलिंग की सुविधा का यूजर जमकर लुत्फ उठाएंगे.
फेसबुक की फ्री फोन कॉलिंग सुविधा सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर इस्तेमाल की जा सकती है. फेसबुक की फ्री कॉलिंग
के लिए रिसीवर और कॉलर दोनों के पास एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है. फेसबुक मैसेंजर के चैट में जाकर अपनी फ्रेंड इंफो में जाकर फ्री कॉल के ऑप्शन पर टच करके कॉलिंग की जा सकती है

News Source / Sabhaar : abplive.in (11.03.2014)

Read more...

Urdu Teacher Counseling : उर्दू अध्यापक भर्ती पर रोक

Urdu Teacher Counseling : उर्दू अध्यापक भर्ती पर रोक



Lo Is Bhrtee Par Bhee Rok Lag Gayee
उर्दू अध्यापक भर्ती पर रोक
Tags : Urdu Teacher Counseling, Urdu Teacher Recruitment 2014 Apply Online, Urdu Teache

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक उर्दू के पदों पर 10 फरवरी 14 व 12 फरवरी 14 के शासनादेश व परिपत्र के तहत की जा रही नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। साथ ही राज्य सरकार से याचिका पर जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी

यह आदेश न्यायमूर्ति बी अमित स्थालेकर ने सैयद जमीर अहमद की याचिका पर दिया है। याचिका में प्रदेश सरकार के शासनादेश व कार्यालय परिपत्र की वैधता को चुनौती दी गई है। याची का कहना है कि इससे पूर्व सहायक अध्यापक उर्दू के पद के लिए 17 अगस्त 13 को विज्ञापन निकाला गया। इसके आवेदन जमा हो रहे थे तथा चयन प्रक्रिया अभी अधूरी थी। इस बीच 10 फरवरी 14 को प्रदेश सरकार ने नया विज्ञापन निकाला दिया। नियमत: पूर्व में जारी विज्ञापन को निरस्त किए बिना उन्हीं पदों को पुन: विज्ञापित नहीं किया जा सकता हाईकोर्ट ने इसे देखते हुए दोनो विज्ञापनों के तहत चल रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी।

News Source / Sabhaar : Jagran (Tue, 11 Mar 2014 07:40 PM (IST))

Read more...

Monday, March 10, 2014

LIC Housing Finance Limited (LICHFL) 100 Assitant Recruitment

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
LIC Housing Finance Limited (LICHFL)
(A Subsidery of LIC of India)
Bombay Life Building, 2nd Floor, 45/47 Veer Nariman Road, Mumbai-400001


RECRUITMENT OF ASSISTANT - 2014

Online Applications are invited from Indian citizens for the post of Assistants in its various offices all over the country in LIC Housing Finance Limited :

  • Assistant : 100 posts in various regions,
  •  Pay Scale : Rs. 7400-16965 
  • Eligibility criteria:
             Graduate (with minimum 50% marks) from recognized University/Board
             Preference will be given to candidates having knowledge of computer operations
             Age – Minimum 21 years (in completed years) and maximum 35 years (in completed years) as on 01.02.2014. The candidate should be born not earlier than 02.02.1979 and not later than 01.02.1993. (Both dates inclusive)
Selection Process :  Written test conducted on 06/04/2014.

Application Fee : Rs.500/- for all candidates to be paid in any branch of SBI through a payment challan. 

How to Apply : Apply Online at LIC Housing website between 28/02/2014 to 12/03/2014.

Read more...

Maharashtra TET December 2013 Results Announced: only 5 per cent qualify

Teacher Eligibility Test results out, only 5 per cent qualify

Revealing the abysmal plight of teacher education in the state, only around five per cent candidates have qualified as the much-awaited results of Teacher Eligibility Test (TET) that were declared on Friday. Candidates belonging to backward classes have done better than the open category students.

A total of 3, 67, 896 candidates appeared for paper one (for D.Ed qualified) and 2, 24, 094 appeared for paper two (for B.Ed qualified). Only 4.43 per cent (paper one) and 5.95 per cent (paper two) candidates have qualified. The worst performance is in English and Urdu medium papers as paper one and two combined the qualifying percentage is 1.99 and 1.78 .

In the paper one and two combined results, candidates belonging to backward classes and those in the differently-abled category have outshone their open category counterparts. As per the results, 4.14 per cent and 4.503 per cent BC and disabled students have qualified TET in comparison to only 2.135 per cent in open category. The candidates had to score at least 59.5 per cent (for open category) and 54.5 (for backward caste and disabled category) to qualify.

The exam was held in Marathi, English and Urdu mediums. As per the Right to Education Act, 2009, all states have to mandatorily conduct TET for recruitment of teachers to all types of schools. This was the first exam conducted by Maharashtra. Only candidates who have qualified the TET will be eligible for teaching jobs henceforth.

“This shows the dismal state of teacher education in the state. The syllabus for the exam was for paper one the syllabus was from classes I-V and for paper two it was from class VI-VIII. If candidates can’t even score 60 per cent in the exam, what were they going to teach the students?,” said an education official who did not wish to be named. “The initial proposal was to hold TET even for the existing teachers but they protested and the exam was made compulsory only for future candidates. But if the exam was held even for the existing teachers, the plight of primary education in the state would have been revealed,” he added.

NK Jarag, director of State Council of Educational Research and Training (SCERT), conceded that the quality of teaching in the D.Ed and B.Ed colleges of the state was abysmal. “There are so many D.Ed and B.Ed colleges in the state and the standard of teaching is low. The institutes should check how many of their students have qualified and then decide whether they should even operate or not,” said Jarag.

The grievance redressal period for the students is till March 23. They have to visit the website and if there is a problem with their result, they have to fill in the prescribed form and submit it to the examination council. The results will be declared in the near


News Source / Sabhaar : indianexpress.com (10.03.2014)
Read more...

Sunday, March 9, 2014

Urdu Teacher Appointment in UP उर्दू शिक्षकों की भर्ती बनी फांस

Urdu Teacher Appointment in UP उर्दू शिक्षकों की भर्ती बनी फांस




इलाहाबाद : प्राइमरी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की भर्ती सरकार के गले की फांस बन चुकी है। सरकार ने सहायक अध्यापक'उर्दू भाषा'के 4280 पद भरने के लिए तीन राउंड की काउंसिलिंग के बाद बिना पूरा पद भरे भर्ती पर रोक लगा दी। इससे 1997 से पूर्व के मोअल्लिम डिग्रीधारक एवं टीईटी अभ्यर्थियों को काफी मायूसी हुई। सरकार रोक लगाने के पीछे कोर्ट के आदेश का हवाला दे रही है। परंतु सरकार के इस तर्क से मोअल्लिम डिग्रीधारक संतुष्ट नहीं हैं। वह चौथी काउंसिलिंग कराकर खाली पदों को भरने की मांग पर कायम हैं। अपनी मांगों को लेकर इस माह के अंत से अभ्यर्थी'मोअल्लिम नहीं तो मुलायम नहीं'का प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाएंगे
पांच अगस्त 2013 को उर्दू के सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन निकाला गया। इसमें 11 अगस्त 1997 से पहले के मोअल्लिम-ए-उर्द ू डिग्री धारकों को नियुक्ति में मौका देने के लिए सरकार ने अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष रखी। इसको लेकर 28 अक्टूबर, 20 नवंबर व 18 दिसंबर 2013 को काउंसिलिंग कराई गई। भर्ती के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमों के विपरीत जुलाई 2013 में पहली बार प्राइमरी व उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा टीईटी कराई गई। जबकि एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार अलग से भाषा टीईटी कराने का कोई प्रावधान नहीं है। वहीं हाईकोर्ट ने 20 नवंबर 2013 को एकेडमिक रिकार्ड पर शिक्षक भर्ती के सरकार के 15वें संशोधन को खारिज कर दिया।
इससे तीन राउंड की काउंसिलिंग के बावजूद चार हजार से अधिक पद खाली हैं। इसको लेकर मोअल्लिम डिग्रीधारक सरकार पर चौथी काउंसिलिंग कराने का दबाव बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश उर्दू मोअल्लिम बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मो. जिया का कहना है कि सरकार ने भर्ती पूरे किए बिना काउंसिलिंग रोककर वादा खिलाफी की है। चौथी काउंसिलिंग की मांग पूरी न हुई तो सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान छेड़ा जाएगा

New Source / Sabhaar : Jagran (Sun, 09 Mar 2014 01:04 AM (IST))
Read more...