LIC Housing Finance Limited (LICHFL)
(A Subsidery of LIC of India)
Bombay Life Building, 2nd Floor, 45/47 Veer Nariman Road, Mumbai-400001
RECRUITMENT OF ASSISTANT - 2014
Online Applications are invited from Indian citizens for the post of Assistants in its various offices all over the country in LIC Housing Finance Limited :
- Assistant : 100 posts in various regions,
- Pay Scale : Rs. 7400-16965
- Eligibility criteria:• Graduate (with minimum 50% marks) from recognized University/Board• Preference will be given to candidates having knowledge of computer operations• Age – Minimum 21 years (in completed years) and maximum 35 years (in completed years) as on 01.02.2014. The candidate should be born not earlier than 02.02.1979 and not later than 01.02.1993. (Both dates inclusive)
Application Fee : Rs.500/- for all candidates to be paid in any branch of SBI through a payment challan.
How to Apply : Apply Online at LIC Housing website between 28/02/2014 to 12/03/2014.
For details please visit - http://www.lichousing.com/lichousing/careers/jobs.aspFor detailed advertisement, click here
Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Good Morning Friends....
ReplyDeleteSay Thank you to God For Lovely Day..
Stay strong and make them wonder how you're still smiling.
ReplyDeleteDon't let life change your goals,
ReplyDeletebecause achieving your goals can change your life.
सच है,विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है,
ReplyDeleteसूरमा नही विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते,
विघ्नों को गले लगाते हैं,
काँटों में राह बनाते हैं |
मुँह से न कभी उफ़ कहते हैं, संकट का चरण न गहते हैं,
जो आ पड़ता सब सहते हैं, उद्योग-निरत नित रहते हैं,
शुलो को मूल नसाने को,
बढ़ खुद विपत्ति पर छाने को |
है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके वीर नर के मग में?
खम ठोक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पाँव उखड़,
मानव जब ज़ोर लगाता है,
पत्थर पानी बन जाता है।
jay tet merit
फैसला आपका ?
ReplyDeleteसिर्फ 60 दिन......उसके बाद अंधेरा छंटने वाला है क्योंकि मोदी आने वाला है !
जय हिन्द !
ek hum hain jisne sabko mila ke rakha hai,
ReplyDeleteek hum hain jisne sabko hila ke rakha hai,
wo aur honge jo jindagi se haare hain,
humne maut se bhi haath mila rakha hai.
guzar gaye toofano se khauf khaane wale,
humne to sarkaar_e_ palatuaa ko hila rakha hai.
ज़ुल्म इतना न कर
ReplyDeleteकी लोग कहे
तुझे दुश्मन मेरा।
मैंने ज़माने को
तुझे अपनी जान बता रखा है।।
हर आंख मेँ वफा की उम्मीद मत कर प्रिय......!!
ReplyDeleteप्यार से देखना किसी की आदत भी हो सकती है...!!
हम आपको
ReplyDeleteBreaking Teacher News शिक्षक बनने के लिए देश में अब एक ही परीक्षा
वाली खबर में मिलेंगे !
बीएडप्रवेश परीक्षा 23 मई को 7 जून को रिजल्ट,10 जून से काउंसलिंग व10 जुलाईसे शुरू होंगी कक्षाएं अमर उजाला ब्यूरो लखनऊ। लोकसभा चुनावके कारण बीएड सत्र 2014-15 नौ दिन विलंब सेशुरू होगा। बदलेहुए हालात को देखते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएडप्रवेश का खाकातैयार कर लिया है। प्रवेश परीक्षा की नई तिथि 23 मई निर्धारित की गईहै। परीक्षा परिणामसातजून को घोषित किया जाएगा। गौरतलबहैकि लोकसभा चुनावकी तिथि घोषित होने के कारण पूर्व निर्धारित तिथि 23 अप्रैल की जगह 23 मईको परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव पूर्व में ही शासन कोभेजा जा चुका है। परीक्षा तिथि मेंफेरबदलके बाद रिजल्ट व प्रवेश की नई तिथियों का प्रस्ताव तैयार कर उच्च शिक्षा विभाग वसुप्रीमकोर्ट को भेजागया है। नए प्रस्ताव के अनुसार प्रवेश परीक्षा केबाद 15 दिन में 8 लाख कापियां जांची जाएंगी। सातजून को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट आनेके बाद दस जून से पांच जुलाई तक काउंसलिंग प्रक्रिया संचालित की जाएगी। काउंसलिंगमें शामिल छात्रों को आठ जुलाई तक कालेजों में रिपोर्ट करनी होगी। दो दिन मेंफीस व प्रवेश संबंधीऔपचारिकताएं पूरी करने के बाद दस जुलाई सेसत्र शुरू हो जाएगी। बीएडप्रवेश केराज्य समन्वयक प्रो. ओ पी कंडारी नेबताया कि नए सिरेसे प्रवेश प्रक्रिया काप्रारूप तैयार करने मेंसमय एवं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का विशेषध्यान रखा गयाहै। चुनाव के कारण तिथियों में मामूली फेरबदल की गईहै। बीएडसत्र एक जुलाईकी जगह दस जुलाईसे शुरूहोगी।े रिक्त सीटोंपर सीधे प्रवेश पाने वाले भंवर में फंसे लखनऊ (ब्यूरो)। बीएड की रिक्त सीटों पर सीधेप्रवेश पानेवाले छात्रों का भविष्य भंवर मेंफंसता नजर आ रहाहै। शासनादेश के आधार पर भले ही कॉलेज प्रबंधन नेछात्रों को रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया हो, पर अब विश्वविद्यालय उन्हें परीक्षा फार्मभराने सेइन्कार कर रहे हैं। बरेली मंडल में सीधेप्रवेश पानेवाले छात्रों को परीक्षा फार्म भरने में दिक्कतें आ रही हैं। उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषितमहाविद्यालय एसोसिएशन केअध्यक्ष विनय त्रिवेदी कहतेहैं कि बरेली विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म जमा करने सेइन्कार कर दिया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन सेअनुरोध किया गया है कि शासनादेश केआधार पर अगर छात्रों को प्रवेश दिया गया है तो उन्हेंपरीक्षा मेंबैठने की इजाजत दी जाए। प्रदेश में बीएड में दाखिलेके लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराईजाती है। गोरखपुर विश्वविद्यालय नेविगतवर्ष बीएड प्रवेश परीक्षा कराईथी। काउंसलिंगके बाद भीकरीब 22 हजार सीटें खाली रह गई थीं। उच्च शिक्षा विभागने काफी मंथन के बाद निजी कॉलेज प्रबंधन को रिक्त सीटों पर सीधेप्रवेश की अनुमति दी थी। स्ववित्त पोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्षकहतेहैं कि शासनादेश के आधार पर छात्रों कोसीधे दाखिला दिया गया। इसके बाद भी बरेली विश्वविद्यालय परीक्षा फार्मजमा करने सेइन्कार कर रहाहै। विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध किया गया है। बातन बनी तो इस संबंध में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया जाएगा।
ReplyDeleteबीटीसी की मेरिट में अनियमितता का आरोप इलाहाबाद (ब्यूरो)। सचिवपरीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी बीटीसी-2013 की मेरिट को लेकर अभ्यर्थियोंने सवाल उठाया है। आरोप लगानेवाले अभ्यर्थी प्रकाश कुमार चौधरी का कहना है कि विज्ञान, पुरुषवर्ग में एससी मेंइलाहाबाद का कट ऑफ 206.98 फीसदी जबकि उसका कुल गुणांक 214.52 फीसदी है। पहली वरीयता इलाहाबाद भरनेके बाद भीउसका चयन प्रतापगढ़ कर दिया गया।
ReplyDelete▶बीएड में सीधे दाखिल दस हजार छात्रों के भविष्य पर ग्रहण !
ReplyDeleteलखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के निजीक्षेत्रों केबीएड महाविद्यालयों में सीधे दाखिला पाये दस हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के भविष्य पर ग्रहण लग सकता है। सूबे के तीन विविद्यालयोंने इन विद्यार्थियोंके परीक्षा फार्म जमा कराने से मना कर दिया है। इसके आयोजक दीन दयाल उपाध्यायगोरखपुर विविद्यालय नेभी इस मामले में चुप्पी साध रखी है। वह न तो परीक्षाफार्म जमा करा रहा है और न ही मना कर रहा है। परीक्षा फार्म जमा न हो पाने सेपरेशान महाविद्यालयों केप्रबंधन नेछात्रों केभविष्य को लेकर बनी असमंजस की स्थिति के मद्देनजर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा से परीक्षा फार्म जमा कराने कोलेकर निर्देश जारी करने की मांग की है। प्रदेश में 2013-14 की बीएड प्रवेश परीक्षा कराने का जिम्मा गोरखपुर विविद्यालय को दिया गया था। कई चरणोंकी काउंसलिंग केबाद 50 हजार सीटें खाली रह गयींतो आयोजक दीदउ विविद्यालय नेनिजी कालेजों को रिक्त सीटों को भरनेके लिए मेरिट सूची पकड़ा दी। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग नेशासनादेश जारी करके कालेजों को प्रवेश केलिए मानक तय कर दिये और गोरखपुर विविद्यालय द्वारा दिये गये मेरिट के आधार पर प्रवेश लेनेको कहा। निजीबीएडकालेजोंने परीक्षा फार्मभरवाने शुरू किये तोसबसे पहले रुहेलखण्ड विविद्यालय बरेली नेपरीक्षा फार्मलेने से मना कर दिया। पीलीभीत, बरेली और मुरादाबाद केकालेजों में सीधे प्रवेशित छात्रों के फार्म कालेज नेबरेली विविद्यालय भेजे तो फार्म नहीं जमा हुए। बरेली विविद्यालय के कुलपति को भी इस बाबत पत्र लिखा गया, लेकिन फार्म नहीं जमा हुए। निजी कालेजोंने इस बाबत स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन को जानकारी दी और बाद में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा नीरज गुप्ता को भी प्रत्यावेदन भेजा। छात्रों के परीक्षा फार्म लौटाने वाला बरेली विविद्यालय अकेला नहींहै, बल्कि इसके साथ डा. राम मनोहर लोहिया विविद्यालय फैजाबाद व दीदउ गोरखपुर विविद्यालय भी शामिल है। इसके साथ ही निजी महाविद्यालयों केएसोसिएशन नेविविद्यालयोंसे सम्बद्ध कालेजोंसे भी आंकड़ा तैयार कराना शुरू कर दिया है। एसोसिएशन केअध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने कहा कि शासन से इस बाबत जल्द बात की जाएगी। तीन विविद्यालयों ने परीक्षा फार्म लेने से किया इनकार आयोजक दीदऊ विविद्यालय ने साधी चुप्पी परीक्षा फार्मजमा कराने पर निर्देश जारी करे सरकार : निजी बीएड कालेज
होली बाद जारी होगीटीईटी की उत्तर पुस्तिका Mon, 10 Mar 2014 10:27 PM (IST) इलाहाबाद : टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की आपत्तियों को दुरुस्त किया जा रहा है। आपत्तियों का निस्तारण करके 20 मार्च तक उसे वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बीते 22 व23 फरवरी को प्रदेश के सैकड़ों केंद्रोंपर टीईटी परीक्षा कराई गई थी जिसमेंलाखोंअभ्यर्थी शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों कीकापियों का मूल्यांकन करनेके बाद तीन मार्च को उसे 'यूपीबेसिकयूडीयू डाट जीओवी डाट इन' पर उत्तर पुस्तिका जारी किया गया। इसमें छह मार्च तक लगभग478 अभ्यर्थियोंने ई-मेल 'सेक्रेटरीपीएनपी ऐट द रेट जीमेल डाट काम' पर उत्तर पुस्तिका में अपनी आपत्तियां दर्ज कराई। अधिकतर ने उत्तर पुस्तिका गलत होनेकी बात कही, कुछ ने मूल्यांकन पर ही प्रश्न उठाए हैं। अब अभ्यर्थियों से मिली शिकायत के आधार कार्रवाई शुरू की गई है, जिसेपूरा होने मेंअभी एक हफ्ते सेअधिक का समय लगेगा।
ReplyDeleteअगर आपके पास है वोडाफोन काकनेक्शन तो जरूर पढ़ेये खबर नई दिल्ली / एजेंसीUpdated @ 2:41 AM IST
ReplyDeleteकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन पर गुप्त तरीके सेउपभोक्ताओंके डाटाएक ब्रिटिश खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसी केसाथ साझा करने काआरोप लगाया है। हालांकि, कंपनी ने मंत्रालय के इन आरोपोंको खारिज कर दिया है।गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षाविभाग के दस्तावेजोंके अनुसार वोडाफोन पर यह आरोप हैकि उसनेब्रिटेन केसरकारी संचार मुख्यालय (जीसीएचक्यू) को समुद्र के भीतर अपने केबल्स केनेटवर्क का गुप्त तरीकेसे असीमितएक्सेस कराया है। इस नेटवर्क के जरिए दुनिया के अधिकांश फोन कॉल और इंटरनेट ट्रैफिक उपलब्ध कराए जाते हैं।
गृह मंत्रालय के दस्तावेजोंका दावा है कि ब्रिटिश समुद्र तट केनिकट ट्रांसअटलांटिक केबल्स में इंटरसेप्ट केबल जोड़कर बीतेपांच सालोंमें जीसीएचक्यू ने बड़ेपैमाने पर फोन टेपिंग को अंजामदियाहै।
इस मामले पर वोडाफोन काकहना हैकि भारत सरकार की ओर से इस तरह का कोई मामला उसके समक्षनहीं उठाया गया है। —