/* remove this */

Wednesday, October 22, 2014

आप सब को नव वर्ष व दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

आप सब को नव वर्ष व दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं








दीपावली पर बरतें सावधानियां: अधिक से अधिक कॉपी पेस्ट शेयर कीजिये....
यदि आग कपड़ों में लग गई हो तो कंबल या मोटे कपड़े से व्यक्ति को ढंककर जमीन पर लेटने को कहें और जले हुए भाग को नल के खुले पानी के नीचे रखें।
पहने हुए कपड़े चिपक जाने पर उन्हें खींचकर न उतारें, कैंची से काटकर बहुत ध्यान से उतारें, किसी भी हालत में त्वचा को छिलने न दें।
दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को न घेरें। उसे खुली हवा की सबसे ज्यादा जरूरत है, वह उसे मिलने दें।
अगर थोड़ा बहुत जला है तो घाव पर दवा लगाएं। वरना तुरंत चिकित्सक के पास जाएं। यह सब करते समय घबराएं नहीं और गाड़ी बहुत तेज न चलाएं।
दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने पर खुद डॉक्टर न बनें। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सांत्वना दें, गलती के लिए डांटने-फटकारने से बचें।
-----------------------------------------------------------------------
-पटाखे छोड़ने से पहले खुली जगह तलाश लें। आप घर या बाहर जहां भी पटाखे जला रहे हों, ध्यान रखें कि उसके आसपास आसानी से जलने वाली कोई चीज मसलन पेट्रोल, डीजल, केरोसिन या गैस सिलिंडर वगैरह न रखा हो।
-पटाखे छुड़ाते समय बच्चों के साथ रहें और उन्हें पटाखे चलाने का सुरक्षित तरीका बताएं। छोटे बच्चों को पटाखे न जलाने दें। पांच साल से छोटे बच्चों को तो फुलझड़ी भी न जलाने दें, इन्हें खुद जलाकर बच्चों को दिखाएं।
-पटाखे जलाने के लिए मोमबत्ती या लंबी लकड़ी का इस्तेमाल करें। माचिस से आग लगाना खतरनाक हो सकता है।
-एक बार में एक ही पटाखा चलाएं। एक साथ कई पटाखे छोड़ने की हालत में आपका ध्यान बंट सकता है और यही लापरवाही हादसे की वजह बन जाती है।
- पटाखे को टिन या शीशे की बोतल में रखकर कभी न चलाएं।
- पटाखे चलाते समय पास में एक बाल्टी पानी जरूर रखें

Read more...

72825 Teacher Recruitment, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, BTC, UP Constable Recruitment

72825  Teacher Recruitment, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, BTC, UP Constable Recruitment



UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
******************
81 अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग


बलरामपुर। बेसिक शिक्षा के जूनियर हाई स्कूलों में रिक्त पड़े गणित विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए महकमा ने मंगलवार को 81 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई। गणित विषय के रिक्त पड़े 37 पदों पर तैनाती केे लिए काउंसलिंग कराई गईहै। डायट प्राचार्य/बीएसए जय सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में जूनियर हाई स्कूलों में गणित विषय के शिक्षकों की तैनाती के लिए कांउसलिंग कराई गई।

जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता निरंकार पांडेय, निर्माण प्रभारी एनके सिंह, वरिष्ठ लिपिक अनूप कुमार श्रीवास्तव व संजयकुमार श्रीवास्तव ने सभी अभ्यर्थियों की समस्याआें का निस्तारण कराया। बीएसए नेबताया कि बीईओ रणजीत कुमार, जीतेन्द्र बहादुर चौधरी, उदयभान, केडी, रक्षाराम व भोलानाथ की टीम ने काउंसलिंग के लिए लगाए गए तीन काउंटरों पर गणित विषय के 81 अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच-पड़ताल की
***************
BTC Counseling : बीटीसी काउंसलिंग कार्ड 2 नवंबर तक करें लोड
लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी की रिक्त 11,000 सीटों को दाखिले के लिए अब काउंसलिंग कार्ड 2 नवंबर तक लोड किए जा सकेंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि मेरिट में आने वालों को काउंसलिंग कार्ड लोड करने में परेशानी आ रही थी इसलिए समय सीमा बढ़ा दी गई है।
बीटीसी की रिक्त सीटों की मेरिट जारी करते हुए ऑनलाइन काउंसलिंग कार्ड 17 से 20 अक्तूबर तक डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट खोला गया था, लेकिन सभी अभ्यर्थीइसे लोड नहीं कर सके।
अभ्यर्थियों ने इसकी जानकारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दी थी
*******

सिपाही भर्ती दौड़ में दो अभ्यर्थियों के पैर टूटे

बरेली। पुलिस लाइंस मे,ं चल रही सिपाही भर्ती दौड़ में मंगलवार को दो अभ्यर्थी गिर पड़े। इससे उनके पैर टूट गए। आनन फानन दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दौड़ में कुल 158 प्रतिभागी फेल हुए हैं।

मंगलवार को दो हजार अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए बुलाया गया था। तेज धूप के बावजूद कोई प्रतिभागी बेहोश नहीं हुआ। कुल 1811 प्रतिभागी दौड़ में शामिलहुए। इनमें से 1653 पास हो गए।

इन प्रतिभागियों में से 102 को 100 नंबर मिले। इसके साथ ही 1042 प्रतिभागियों को 80 नंबर तो 509 को 60 अंक मिले। दौड़ के बीच में ही मुरादाबाद के दौलतबाग निवासी मुनव्वर और हरदोई के अगौलपुर डंडिया निवासी हितेंद्र गिर पड़े। इससे दोनों का पैर टूट गया। भर्ती प्रभारी कालू सिंह ने इन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।

प्रतिभागियों ने बताया कि दूसरे लड़कों ने उन्हें दौड़ के दौरान कुहनी या पैर मारकर गिरा दिया।

*********

गणित शिक्षकों की काउंसलिंग में 46 अभ्यर्थी आए

बरेली। फरीदपुर डायट में जूनियर कक्षाओं में विज्ञान और गणित शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को गणित के शिक्षकों की काउंसलिंगमें 46 अभ्यर्थी शामिल हुए।

बीएसए ने बताया कि जूनियर कक्षाओं में गणित-विज्ञान शिक्षकों के 144 पद रिक्त हैं। इनमें विज्ञान के 111 और गणित के 43 पदों पर दो दिन काउंसलिंग हुई। पहले दिन 128 और दूसरे दिन 46 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थियों की सूची बनाकर शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। काउंसलिंग में बीएसए के अलावा खंड शिक्षाधिकारी भी शामिल रह

UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |*********
72825 Selected candidate List of Hardoi (news from social media)






UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News
UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |




Read more...

UP TGT PGT

UP TGT PGT


News taken from - social media


Read more...

LT Grade Teacher Recruitment UP 2014 : सीसीटीवी की निगहबानी में होगी एलटी शिक्षकों की भर्ती

LT Grade Teacher Recruitment UP 2014 : सीसीटीवी की निगहबानी में होगी एलटी शिक्षकों की भर्ती
30 तक लिए जाएंगे आवेदन, 23 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र

भर्ती प्रक्रिया को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश 



LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP 2014, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 


लखनऊ (ब्यूरो)। राजकीय इंटर कॉलेजों में होने वाली 6,645 एलटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी रोकने को सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया जाएगा। फॉर्म रखे जाने वाले कमरे से लेकर मेरिट बनाने तक की प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली और प्रमुख सचिव सूर्य प्रताप सिंह ने मंगलवार को निदेशालय में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को बैठक में यह निर्देश दिया। कहा कि भर्ती प्रक्रिया तय समय में पूरी की जाएगी और किसी तरह की धांधली नहीं होने दी जाएगी।





एलटी शिक्षकों की भर्ती के लिए 30 अक्तूबर तक आवेदन लिए जाएंगे। मेरिट 28 नवंबर तक बनेगी और प्रमाण पत्रों का मिलान 15 दिसंबर तक होगा। चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 23 दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक स्वयं इसकी देखरेख करेंगे। आवेदन पत्र जहां भी रखे जाएंगे वहां बाहरी व्यक्तियों को जाने की इजाजत नहीं होगी। इस कक्ष में जो जाएगा इसका पूरा विवरण वहां रखे रजिस्टर पर दर्ज किया जाएगा। उधर,
मंत्री ने निदेशालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वहां गंदगी मिलने और फाइलें इधर-उधर मिलने पर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की।



Read more...

Tuesday, October 21, 2014

News : मोदी जी की मनाही के बावजूद बहना बांट रही साड़ियां

मोदी जी की मनाही के बावजूद बहना बांट रही साड़ियां

स्मृति का अमेठी प्रेम, दीवाली के गिफ्ट में भिजवाई साड़ियां


 इस बार स्मृति ने अमेठी संसदीय क्षेत्र के पांचों विधान सभाओं में से साड़ी वितरण के लिए पांच गांवों का चयन किया गया है, जहां के हर परिवार की एक-एक महिला को साड़ी दी जाएगी।
*********************************************
According to Bhaskar News :->
जहां मिले ज्यादा वोट, वहां बंटेंगी साड़ियां-
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, स्मृति के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि पहले 12000 साड़ियों के वितरण की योजना थी, बाद में 15000 साड़ियों के बांटने का तय हुए। अभी 2500 और साड़ियां बांटी जाएंगी। गुप्ता ने बताया कि साड़ी वितरण के लिए उन ग्रामीण इलाकों का चयन किया गया है जहां से लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए सबसे अधिक मतदान किया गया था। गुजरीगंज, तिलोई, जगदीशपुर, अमेठी और सालोन क्षेत्र से एक-एक गांव का चयन साड़ियों के वितरण के लिए किया गया है



http://www.bhaskar.com/news/NAT-hrd-minister-smriti-irani-sends-15000-saris-as-diwali-gifts-to-amethi-women-4782892-PHO.html
**************************************


Read more...

Public Service Commission, Uttar Pradesh (UP PSC)

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Public Service Commission, Uttar Pradesh (UP PSC)
  10, Kasturba Gandhi Marg, Allahabad-211018 (UP)


LAST DATE FOR THE  RECEIPT OF APPLICATION FEE IN THE BANK :  27th October, 2014
CLOSING  DATE  FOR  THE  RECEIPT  OF  APPLICATIONS : 30th October, 2014

Online applications are invited by UP PSC for  following posts :   

  1. Chief Fire Officer : 03 posts in Fire Service Department
  2. Chief Fire Officer :  07 posts in Fire Service Department
  3. Assistant Statistical Officer :  17 posts in UP Forest Department
  4. Assistant Statistical Officer :  31 posts in Evaluation Division, State Planning Institute, UP
  5. Principal : 01 post in UP Chikitsa Shiksha (Unani) Department  
  6. Assistant Statistical Officer : 08 posts in UP Fisheries Department 
  7. Vetting Officer : 02 posts in UP Secretariat Legislative Department Service 
  8. Sports Officer : 02 posts in Directorate of Sports, UP 
  9. Deputy Sports Officer : 10 posts in Directorate of Sports, UP 
  10. Assistant Coach : 05 posts in Directorate of Sports, UP
  11. Lecturer, Physics : 01 post in Social Welfare Department, UP    
  12. Research Officer (Statistics) : 04 posts in Rajya Veitiya Yojna and Sansadhan Nedeshalaya     
  13. Assistant Statistical Officer : 92 posts in UP Commercial Tax Department 
  14. Engineer : 07 posts  in Zila Panchayat Department, UP
  15. Professor Prasuti Awam Stri Rog : 01 post in UP Chikitsa Shiksha (Ayurvedic) Department 
  16. Professor Repertory : 04 posts in UP Chikitsa Shiksha (Homeopathy) Department    
  17. Registrar : 03 posts  in Department of Higher Education, UP  

Read more...

72825 Teacher Recruitment

72825  Teacher Recruitment

Information from Social Media : -

KUSHINAGAR MERIT--
unr fm art 107 d.o.b. 13.08.1981
obc fm art 101 d.ob. 15.10.1987
sc fm art 87 all
st fm art 83 all
unr fm sci 106 all
obc fm sci 94 d.ob. 31.03.1979
sc fm sci 83 all
st fm sci 83 all
unr male art 118 all
obc m art 114 d.ob. 04.08.1978
sc m art 96 d.ob. 03.12.1968
st m art 88 all
unr m sci 117 all
o.b.c. m sci 112 d.o.b 02.07.1974
sc m sci 99 all
st m sci 83 all











FROM SOCIAL MEDIA NEWS - ETAH / KASGANJ MEIN SELECTED CANDIDATES KEE LIST LAG GAYEE HAI







Read more...

संतकबीरनगर: काउंसिलिंग स्‍थगित, लिपिक को किया निलंबित

संतकबीरनगर: काउंसिलिंग स्‍थगित, लिपिक को किया निलंबित
 नाराज अभ्यर्थियों ने एडीएम को घेरा

देर शाम को डीएम की सचिव से वार्ता के बाद लिया गया निर्णय

दिनभर मची रही अफरा तफरी, पुलिस ने मामला कराया शांत

अभ्यर्थी दिनभर खाए-पिए करते रहे काउंसिलिंग का इंतजा




शिक्षक भर्ती मेरिट सूची में गड़बड़ी मिलने पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया

अमर उजाला ब्यूरो

संतकबीरनगर। बीएसए कार्यालय पर सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान वर्ग के सहायक अध्यापक के पदों पर काउंसिलिंग कराने आए अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों का आरोप था कि जो मेरिट का कट ऑफ जारी किया गया है उसमें गड़बड़ी की गई। यहां तक कुछ अभ्यर्थियों के कट आफ मेरिट में आने के बाद भी उनका नाम सूची से गायब करने का आरोप लगाया। हंगामा देर शाम तक चलता रहा। मौके पर पहुंचे एडीएम को भी अभ्यर्थियों ने घेर लिया। इस दौरान अभ्यर्थियोें की अधिकारियों से कई बार नोंक झोक हुई।

बाद में जिलाधिकारी की बेसिक शिक्षा सचिव सेवार्ता के बाद काउंसिलिंग को स्थगित कर दिया गया। मेरिट सूची में गड़बड़ी करने वाले लिपिक को निलंबित कर दिया गया है।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान विषय के लिए सहायक अध्यापकों की काउंसिलिंग चल रही हैै। इसके पूर्व चार चरणों की काउंसिलिंग हो चुकी थी, लेकिन अभ्यर्थियों के न आने से काफी सीटें रिक्त रह गई थी। शासन के निर्देश पर रिक्त सीटों पर 20 गुना अभ्यर्थियों को सोमवार को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। काफी संख्या में अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय पहुंच गए। कार्यालय पर सूची चस्पा न देख अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। करीब एक बजे सूची चस्पा होने के बाद अभ्यर्थियों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। अभ्यर्थी बिंदू तिवारी, अभिषेक चौबे, योगेंद्र सिंह, राजेश, गणेश, संतोष कुमार पांडेय का आरोप था कि मेरिट सूची मेें गड़बड़ी की गई है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की पिछली काउंसिलिंग में मेरिट 68 थी इस बार की काउंसिलिंग में 64 कर दिया गया। बीच के अभ्यर्थियों के नामों का गायब कर दिया गया है। अभ्यर्थियों ने फिर से सूची बनाए जाने की मांग की। हंगामा करीब चार बजे तक चलता रहा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अजय कांत सैनी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अभ्यर्थियोें की एडीएम के साथ भी काफी नोंक झोक हुई। अभ्यर्थी सूची में गड़बड़ी करने वाले लिपिक पर कार्रवाई की मांग के साथ नई सूची जारी करने पर अड़े रहे। बाद में एडीएम ने डीएम के पास जाकर मामले से अवगत कराया। जिसके बाद डीएम ने बेसिक शिक्षा सचिव से वार्ता की और उसके बाद बीएसए को काउंसिलिंग प्रक्रिया को निरस्त करने का निर्देश दिया। एडीएम अजय कांत सैनी ने बताया कि 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित काउंसिलिंग को निरस्त कर दिया गया है। सूची में गड़बड़ी करने वाले लिपिक राकेश मणि को निलंबित करने का निर्देश बीएसए को दिया गया है। इसके अलावा शासन का जैसा निर्देश होगा उसी के अनुसार आगे काउंसिलिंग की तिथि घोषित की जाएगी।

अभ्यर्थियों ने की तोड़ाफोड़



संतकबीरनगर। शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय में लगा दरवाजे का शीशा तोड़ दिया। जिसके कारण काफी अफरा तफरी मच गई। बाद मेें पुलिस ने मामले को किसी तरह से संभाला।

अभ्यर्थी दिनभर परेशान रहेः उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर काउंसिलिंग कराने गैर जनपद से आए अभ्यर्थी काफी परेशान रहे। बिना खाना खाए अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय पर सुबह 10 बजे से लगायत रात नौ बजे तक मौजूद रहे। अभ्यर्थी दफ्तर खुलने से लेकर काउंसिलिंग शुरू होने के इंतजार में कार्यालय के बाहर बैठे रहे। दिल्ली से आए राजेश, जौनपुर के अखिलेश, वाराणसी, गोरखपुर आदि शहरों व कस्बो से आए अभ्यर्थियों ने कहा कि सुबह से यहां पर बिना कुछ खाए-पिए इंतजार कर रहे है। लिपिक की गड़बड़ी का खामियाजा हम अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है।




**********************

 संत कबीर नगर काउंसिलिंग के लिए गड़बड़ सूची चस्पा, बवाल

संत कबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों में विज्ञान अध्यापकों की तैनाती के लिए सोमवार को काउंसिलिंग की सूचना पर भारी संख्या में बीएसए कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों सूची चस्पा करने में देरी को लेकर बवाल कर दिया। बीएसए कार्यालय में तोड़फोड़ भी की। दोपहर बाद जब सूची चस्पा हुई तो इसमें भी गड़बडी उजागर हो गई। काउंसिलिंग कराने के लिए पूरे दिन मशक्कत चली, लेकिन बात नहीं बनी। मामला सुलझाने के लिए एडीएम आए। फिर भी बात नहीं बनी और अन्तत: सायंकाल छह बजे काउंसिंलिंग स्थगित करनी पड़ी। परिषदीय विद्यालयों में विज्ञान विषय के रिक्त सीटों पर अध्यापकों की नियुक्ति के लिए पांचवी काउंसिलिंग में सामान्य व आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। गणित व विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। दस बजे जैसे ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, अभ्यर्थियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और बीएसए कार्यालय को घेर लिया। वह मेरिट के अनुसार काउंसिलिंग कराने की मांग करने लगे। अभ्यर्थियों के हंगामा के बाद कांउसिलिंग बाधित हो गई। इस बीच टेबल पर कुछ अभ्यर्थियों के प्रपत्र व हस्ताक्षर कराए गए थे। पूरे दिन बीएसए कार्यालय पर अभ्यर्थी जमे रहे। हंमामा की सूचना पाकर एडीएम अजयकांत सैनी मौके पर पहुंचे। पहले उन्होंने सभी टेबल से सूची मंगाई। इसके बाद अभ्यर्थियों से वार्ता की। बात नहीं बनी तो काउंसिलिंग स्थगित करने की घोषणा करनी पड़ी।

अभ्यर्थियों का आरोप : अभ्र्यिथयों का कहना था कि 128 पद में से सत्तर सीटे रिक्त रह गई थी। इसमें दस सामान्य व 35 ओबीसी की सीट है। इससे पूर्व काउंसिलिंग में 67.2 मेरिट तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। पांचवी काउंसिलिंग में 64.47 मेरिट तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन सूची 64.66 मेरिट से चस्पा की गई। बीच की मेरिट गायब थी। इसी बात को लेकर अभ्यर्थी बवाल करते रहे। अभ्यर्थियों का कहना था कि आरक्षित वर्ग व सामान्य वर्ग की सूची में हेराफेरी की गई है। मेरिट डाउन की गलत सूचना जारी की गई। पूर्व में जहां तक की काउंसिलिंग की गई थी, उससे नीचे से सूची लगाई गई। बीच की सूची गायब कर दी गई है।

बीएसए कार्यालय का बाबू दोषी : एडीएम : विज्ञान शिक्षकों की काउंसिलिंग में गड़बड़ सूची चस्पा करने के लिए एडीएम ने बीएसए कार्यालय के बाबू राकेश मणि को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि करीब चार प्रतिशत मेरिट डाउन करके सूची गजट की गई। इस नाते अन्य जनपदों से लगभग चार हजार कम मेरिट वाले अभ्यर्थी आ गए। ऐसे में अधिक मेरिट वाले अभ्यर्थी हंगामा करने लगे। इस नाते मंगलवार एवं बुधवार की काउंसिंलिंग स्थगित कर देनी पडी। इसके लिए दोषी बाबू के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अभ्यर्थियों ने बनाया वीडियो क्लिप: काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ कराने के लिए विभागीय अधिकारी वीडीओ व डिजिटल कैमरा ढूंढते रहे। करीब ढाई बजे तक कैमरा नही मिल सका था। इस बीच अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे निर्देश व अन्य गतिविधियों को अपने मोबाइल व टैबलेट में कैद करते रहे।



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


Read more...