मोदी जी की मनाही के बावजूद बहना बांट रही साड़ियां
स्मृति का अमेठी प्रेम, दीवाली के गिफ्ट में भिजवाई साड़ियां
इस बार स्मृति ने अमेठी संसदीय क्षेत्र के पांचों विधान सभाओं में से साड़ी वितरण के लिए पांच गांवों का चयन किया गया है, जहां के हर परिवार की एक-एक महिला को साड़ी दी जाएगी।
*********************************************
According to Bhaskar News :->
जहां मिले ज्यादा वोट, वहां बंटेंगी साड़ियां-
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, स्मृति के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि पहले 12000 साड़ियों के वितरण की योजना थी, बाद में 15000 साड़ियों के बांटने का तय हुए। अभी 2500 और साड़ियां बांटी जाएंगी। गुप्ता ने बताया कि साड़ी वितरण के लिए उन ग्रामीण इलाकों का चयन किया गया है जहां से लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए सबसे अधिक मतदान किया गया था। गुजरीगंज, तिलोई, जगदीशपुर, अमेठी और सालोन क्षेत्र से एक-एक गांव का चयन साड़ियों के वितरण के लिए किया गया है
http://www.bhaskar.com/news/NAT-hrd-minister-smriti-irani-sends-15000-saris-as-diwali-gifts-to-amethi-women-4782892-PHO.html
**************************************
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete