/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, October 22, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP 2014 : सीसीटीवी की निगहबानी में होगी एलटी शिक्षकों की भर्ती

LT Grade Teacher Recruitment UP 2014 : सीसीटीवी की निगहबानी में होगी एलटी शिक्षकों की भर्ती
30 तक लिए जाएंगे आवेदन, 23 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र

भर्ती प्रक्रिया को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश 



LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP 2014, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 


लखनऊ (ब्यूरो)। राजकीय इंटर कॉलेजों में होने वाली 6,645 एलटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी रोकने को सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया जाएगा। फॉर्म रखे जाने वाले कमरे से लेकर मेरिट बनाने तक की प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली और प्रमुख सचिव सूर्य प्रताप सिंह ने मंगलवार को निदेशालय में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को बैठक में यह निर्देश दिया। कहा कि भर्ती प्रक्रिया तय समय में पूरी की जाएगी और किसी तरह की धांधली नहीं होने दी जाएगी।





एलटी शिक्षकों की भर्ती के लिए 30 अक्तूबर तक आवेदन लिए जाएंगे। मेरिट 28 नवंबर तक बनेगी और प्रमाण पत्रों का मिलान 15 दिसंबर तक होगा। चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 23 दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक स्वयं इसकी देखरेख करेंगे। आवेदन पत्र जहां भी रखे जाएंगे वहां बाहरी व्यक्तियों को जाने की इजाजत नहीं होगी। इस कक्ष में जो जाएगा इसका पूरा विवरण वहां रखे रजिस्टर पर दर्ज किया जाएगा। उधर,
मंत्री ने निदेशालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वहां गंदगी मिलने और फाइलें इधर-उधर मिलने पर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की।



23 comments:

  1. सुप्रभात भाइयों !!!!!



    कपिल भईया कहते हैं गधांक भाईयो हमें पैसा दो , हम दिल्ली से ढाई लाख का ओकील लायेंगे , इधर धीरे से लखनऊ बेंच में 24 सितम्बर को केस कर देते हैं टुटपुंजिया वकील के माध्यम से और 26 को इनकी इंटरीम(स्टे ) आर्डर की प्रेयर ख़ारिज हो जाती है वाह रे चोर कपिल। जज साहब ने पहली डेट पर कहा अगली डेट पर हम तुम्हारे स्टे की प्रेयर को सुनेंगे। क्योकि हमने इलहाबाद में कैविएट डाल रखी थी, अतः सधाना मिश्रा का केस कपिल ने लखनऊ बेंच में डाल दिया।
    26 सितम्बर को इसमें पहली सुनवाई हुई , अगली डेट में एकल जज ने इसे vires ऑफ़ statutes का मामला बता डबल बेंच में भेजा क्योंकि इन्होने 12 वाँ संशोधन ख़ारिज करने की मांग की है । अगली डेट 29 अक्टूबर की लगी है। ये तो हो गयी विरोधियों की बात।
    अब अपनी बात करते हैं क्या मोर्चे के विधिक सलाहकार पाठक जी , सुजीत को चंदा चोरी से फुर्सत नहीं मिली कि वो विरोधियों के कदम को नहीं जान सके।
    अब बेंच में निर्भय सिंह और अरविन्द सिंह तथा गणेश दीक्षित की माथुर साहब वाली रिट को इससे कनेक्ट/इम्पलीड कराना होगा , विरोधी की किसी रिट को हल्के में नहीं लें टेट संघर्ष मोर्चा।

    ReplyDelete
  2. प्राइमरी भर्ती कि तिलिस्म को देखते हूए बहुत से आवेदको ने जूनियर मे दुर जिलो मे काउसलिँग करा ली जब प्राइमरी का कट आफ आयेगा नजदीक जिलोँ मे चयनित होने कि स्थिति मे वे अभ्यर्थन वापस लेगेँ ओर प्राईमरी का रुख करेगेँ ।
    क्या ये सत्य हो सकता है????

    ReplyDelete
  3. 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती उ0प्र0

    शिक्षामित्रों के लिए आरक्षित पदों में 6000 से ज्यादा भरे

    राज्य मुख्यालय प्रमुख संवाददाता

    प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में शिक्षामित्रों के लिए आरक्षित पदों में से 6 हजार से ज्यादा पद भर चुके हैं। लिहाजा इनके लिए आरक्षित 7 हजार से ज्यादा पदों को बाकी रिक्त पदों में मिलाने की आस लगाए बैठे अभ्यर्थियों की उम्मीदें टूट गई हैं। वहीं लखीमपुर व सीतापुर में सरप्लस अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र वापस किए जा रहे हैं। यहां रिक्त पदों से ज्यादा अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करा ली थी।

    दरअसल इन दोनों जिलों में 6-6 हजार रिक्तियां थीं लिहाजा यहां नियुक्ति होने की संभावना में पश्चिम के जिलों से भी अभ्यर्थी यहां पहुंचे। लेकिन रिक्त पदों के मुकाबले ज्यादा अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करा ली। ऐसे में अभ्यर्थी सरप्लस हो गए। इसके अलावा वे भी अभ्यर्थी हैं जिनके प्रमाणपत्र पूरे या सही नहीं पाए गए। अब उनके मूल प्रमाणपत्र वापस किए जा रहे हैं ताकि वे तीसरी काउंसलिंग में भाग ले सकें।

    इसमें कट ऑफ के साथ जन्मतिथि भी जारी की गई है कि इस जन्मतिथि तक के अभ्यर्थी पात्र अभ्यर्थियों की सूची में हैं। दरअसल भर्ती प्रणाली में व्यवस्था है कि यदि दो अभ्यर्थियों के अंक एक जैसे होंगे तो उम्र में बड़े अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। यदि उम्र भी एक बराबर है तो फिर अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर में जो नाम पहले आएगा, उसे चयनित किया जाएगा।

    ये हैं अभ्यर्थियों के कट ऑफ
    सीतापुर लखीमपुर
    पुरुष कटऑफ/ जन्मतिथि कटऑफ/ जन्मतिथि
    अनारक्षित, विज्ञान 118/14 जनवरी, 1985 117/ 5 जुलाई, 1987
    ओबीसी, विज्ञान 114/ 2 जुलाई, 1987 112/1 मार्च, 1977
    अनारक्षित, कला 119/3 मई, 1989 117/6 जुलाई, 1984
    ओबीसी, कला 115/25 जून, 1978 113/25 मई, 1970
    महिला
    अनारक्षित विज्ञान 114/22 जुलाई, 1987 108/ 1 दिसम्बर, 1979
    ओबीसी, विज्ञान 104/23 जून, 1980 98/ 1 मई, 1985
    अनारक्षित, कला 112/20 सितम्बर, 1974 108/20 अप्रैल, 1981
    ओबीसी, कला 106/5 मई, 1987 102/6 नवम्बर, 1983
    02/6 नवम्बर, 1983

    ReplyDelete
  4. »»»»HINDUSTAN NEWS»»»

    72825 me SM k liye araxit pado me 6000 se adhik bhare. sm seat ko jen me badlne ka intejar kar rahe abhyarthiye ki ummid ko jhtka.

    ReplyDelete
  5. Aisa lagta hai,
    .
    .
    Diwaali ki khushi me "Hindustan" waalo ne raat kuchh zyada hi pi li hogi jo aaj SM k 6000 pdon ko bhre jaane ki be-buniyaad news chhaap di.
    .
    .
    Aur hum raat-raat bhar andhere me rahte hain to koi news nhi lekin C.M 6 minute rah liye to news-papers ki headline ban jaati hai.

    Fir bhi hum to kahengen,
    .
    .
    .
    .
    Happy Chhoti Diwaali....!!!!!

    ReplyDelete
  6. शिक्षा मित्रों की परीक्षा 28 नवंबर से

    लखनऊ (ब्यूरो)। दूसरे चरण का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 64 हजार शिक्षा मित्रों के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 28, 29 नवंबर तथा 1 व 2 दिसंबर को होंगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में डायट प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। गौरतलब है कि यह आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा है। परीक्षा पास करने वाले शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाएगा।

    ReplyDelete
  7. KUSHINAGAR MERIT--
    unr fm art 107 d.o.b. 13.08.1981
    obc fm art 101 d.ob. 15.10.1987
    sc fm art 87 all
    st fm art 83 all
    unr fm sci 106 all
    obc fm sci 94 d.ob. 31.03.1979
    sc fm sci 83 all
    st fm sci 83 all
    unr male art 118 all
    obc m art 114 d.ob. 04.08.1978
    sc m art 96 d.ob. 03.12.1968
    st m art 88 all
    unr m sci 117 all
    o.b.c. m sci 112 d.o.b 02.07.1974
    sc m sci 99 all
    st m sci 83 all

    ReplyDelete
  8. सधाना मिश्रा आदेश संख्या दो
    ?Court No. - 8
    Case :- SERVICE SINGLE No. - 5571 of 2014
    Petitioner :- Sadhana Mishra & 2 Ors.
    Respondent :- State Of U.P. Through Prin. Secy. Deptt. Of Basic Edu. Lko.
    Counsel for Petitioner :- Vidhu Bhushan Kalia
    Counsel for Respondent :- C.S.C.,Anurag Srivastava,M.M.Asthana
    Hon'ble Manoj Kumar Gupta,J.
    The vires of Rule 14(3) of the Uttar Pradesh Basic Education (Teachers) Service (Twelfth Amendment) Rules, 2011 is under challenge in the instant writ petition.
    Office to verify whether the matter is cognizable by this Bench or by a Division Bench, as the vires of the Rules is under challenge.
    Put up on 14th October 2014 before the appropriate Bench.
    (Manoj Kumar Gupta, J.)
    Order Date :- 13.10.2014AM

    ye writ art/sci/m/f k vibajn ke khilaf h

    ReplyDelete
  9. विज्ञापन के अनुसार भर्ती कराने पर चर्चा

    Publish Date:Sun, 19 Oct 2014 08:12 PM (IST) | Updated Date:Sun, 19 Oct 2014 08:12 PM (IST)

    लखीमपुर : रविवार को उत्तर प्रदेश टीईटी उ‌र्त्तीण शिक्षक महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष ने सदस्यों पर पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक बुलाई। इस दौरान द्वितीय काउंसिलिंग में आई विभिन्न समस्याओं के निस्तारण पर बातचीत हुई।

    ताकि तीसरी काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष बूटा सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि तीसरी काउंसिलिंग के बाबत व अन्य समस्याओं को लेकर एससीईआरटी के निदेशक से मुलाकात की जाएगी। इसमें उनसे 30 नवंबर 2011 को प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार की भर्ती करने का अग्रह किया जाएगा।

    भर्ती प्रक्रिया में कोई अभ्यर्थी अंदर हो या फिर बाहर, उक्त विज्ञापन के अनुसार भर्ती होनी चाहिये। उन्होंने कहाकि तीसरी काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की समस्याओं के निस्तारण वह लोग भी अपने काउंटर लगाएंगे। बैठक में संजीत कुमार, श्याम किशोर, सर्वेश कुमार, दिलीप, सहज,कौशल, मो. यासीन, प्यारे लाल, मनोज कुमार, लक्ष्मीकांत, श्रीधर और रविंद्र मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  10. Very imp

    court update about prt recruitment

    Court No. - 8
    Case :- SERVICE SINGLE No. - 5571 of 2014
    Petitioner :- Sadhana Mishra & 2 Ors.
    Respondent :- State Of U.P. Through Prin. Secy. Deptt. Of Basic Edu. Lko.
    Counsel for Petitioner :- Vidhu Bhushan Kalia
    Counsel for Respondent :- C.S.C.,Anurag Srivastava,M.M.Asthana
    Hon'ble Manoj Kumar Gupta,J.
    The vires of Rule 14(3) of the Uttar Pradesh Basic Education (Teachers) Service (Twelfth Amendment) Rules, 2011 is under challenge in the instant writ petition.
    Office to verify whether the matter is cognizable by this Bench or by a Division Bench, as the vires of the Rules is under challenge.
    Put up on 14th October 2014 before the appropriate Bench.
    (Manoj Kumar Gupta, J.)
    Order Date :- 13.10.2014

    कपिल लखनऊ बेंच में 24 सितम्बर को केस कर देते हैं 26 को इनकी इंटरीम(स्टे ) आर्डर की प्रेयर ख़ारिज हो जाती है

    सधाना मिश्रा का केस कपिल ने लखनऊ बेंच में mention
    26 सितम्बर को इसमें पहली सुनवाई हुई ,

    अगली डेट में एकल जज ने इसे vires ऑफ़ statutes का मामला बता डबल बेंच में भेजा क्योंकि इन्होने 12 वाँ संशोधन ख़ारिज करने की मांग की है ।

    अगली डेट 29 अक्टूबर की लगी है।

    ReplyDelete
  11. आज "हिँदुस्तान" समाचार पत्र ने सभी चतुर्थ काउंसिलिंग के प्रतीक्षारत साथियों पर अफवाही बम से हमला करते हुए उन्हें दीपावली का तोहफा दे दिया... इसके साथ साथ अपनी स्तरहीन परंपरा कायम रखते हुए अपने सामाजिक दीवालियेपन को पुनः सार्वजनिक किया है...
    आप सभी प्रतीक्षारत भाई बहनों से आग्रह है कि अफवाहों की इस बयार से खुद को सुरक्षित रखें...
    ये इंटर पास पत्रकार जो साले खुद पत्रकार बनने की योग्यता नहीं रखते वो सम्पूर्ण समाज को राह दिखाने वाले शिक्षकगणों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं...
    तृतीय काउंसिलिंग के पश्चात शिक्षामित्रों की सीट को अन्य अभ्यर्थियों से भरा जाएगा, जब 83 कट ऑफ आने पर भी ये नहीं मिले तो आगे आप समझ सकते है..

    ReplyDelete
  12. जब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता निरंकुश हो जाती है तो चाटुकारों का जन्म होता है । यही चाटुकार आगे चल कर पत्रकार बनते हैं और हिंदुस्तान जैसे अख़बारों में अपना ज्ञान चेपते हैं । जय श्री राम।

    ReplyDelete
  13. हिमांशु राणा द्वारा मांगी गयी RTI का जवाब देते हुए DIET मेरठ ने अपने पत्रांक संख्या /डाइट /१९७३ / २०१४ -१५ दिनांक १९ सितम्बर २०१४ के बिंदु संख्या ३३ में स्पष्ट लिखा है कि -"नहीं भर्ती में ऐसे अभ्यर्थी शामिल नहीं होंगे जो अपना बी. एड. स्नातकोत्तर के आधार पर किये हो और स्नातक कि अहर्ता पूरी नहीं कर रहे हो l "

    ReplyDelete
  14. ये भर्ती कुछ नेताओं की वजह से गर्क की ओर है |
    देखिये इस आर.टी.आई ओर विज्ञापन में लिखी लाइन को , क्या लखनऊ इलाहाबाद या मेरठ में बैठे क्रांतिकारी नेता जो कि टेट को हमेशा धर्म युद्ध बताते थे ओर क्वालिटी टीचर कहते हैं अपने आप को मात्र २-४ पंक्तियाँ पढ़ने में ओर समझने में विफल हैं ?
    कल भांजे राजा की पोस्ट पढ़ी मैंने ओर मैं उनकी पोस्ट का पुरजोर समर्थन करता हूँ पर वे क्या अपने शराबी दोस्त को ये नहीं कहके समझा सकते थे की जो नियम है वो नियम है भर्ती नियम से कराओ, गौरी पुत्र गणेश एस.सी.आर.टी पर २-४ पौवे लेकर धरना दो अब, जिनका सिलेक्शन नहीं होना था उन्हें तो खूब पिटवाया अब तुम उनके लिए संघर्ष करो आगे उनकी किस्मत पर वे ऐसा कहेंगे क्यों उन्हें तो नियुक्ति पत्र की जल्दी है बस | कुछ त्रिपाठी से ही सीख लेते या विरोध भी करते उसका तो हमारी तरह मर्द बनकर अपनी आई.डी. से , क्यों बेकार किसी की आई.डी को बदनाम करते हो ?
    मैंने खुद २०१०-११ में बी.एड किया है और मेरे सामने ही ऐसे लोगों का रिजल्ट रोक दिया गया था जो ५०% से कम थे और पी.जी बेस नहीं थे , तो फिर कौन से कानून से उन्हें बाहर किया गया उन्हें भी अंदर लाओ नेताओं |

    ReplyDelete
  15. भर्ती चालू कराने के लिए तुमने भीड़ का इस्तेमाल किया ये भीड़ तुम्हारी मदद कोर्ट से लेकर आगे की रड़नीतियों में करती परन्तु तुम जैसे धोके बाजों ने बस काउंसलिंग चालू होते ही अपनी सोची , क्या जा रहा था ये कहने में की भर्ती नियमों से कराओ ३०/११/११ के अनुसार और रिजल्ट ऑनलाइन करिये पर तुम तो पहले ही बेच आये थे भीड़ को जब एस.सी.आर.टी वालों से उनका डेटा भी ठीक करने को कहा जिनके आवेदन तक में भारी गलतियां थी की बस चालू हो जो भी हो |
    अगर इस भर्ती पर दुबारा कोई आंच आई न तो ये पक्का है की सिलेक्टेड भी नहीं पहुंचेंगे बाकी हम सरकार की कलई खोलने में लगे हैं "हाल के पाते हाल नहीं जलते थोड़ा समय लगता है" |
    भगवान भी देख रहा है तुम जैसे स्वार्थियों का कुत्ता-पना |
    इतनी जल्दी तो संजय सिन्हा को भी नहीं थी नवीन श्रीवासत्व को बाहर करने की जितनी लखनऊ में यूनिनॉर में लगने वाली कांफ्रेंस को थी,ढक्कनों १५०/२०१३ ही थी तो ४ फ़रवरी २०१३ को काम आई थी तब कहाँ गए थे तुम्हारे नियम या अब कहाँ है तुम्हारे नियम ?
    खैर जब इंसान का खून पानी हो जाता है न तो वो ऐसे हो काम करता है पता नहीं तुम तो अपने जन्म देने वालों माँ-बापों के भी सगे हो या उन्हें भी नियुक्ति पत्र मिलने के बाद लात मरोगे |
    डूब मरो

    हिमांशु राणा

    ReplyDelete
  16. Ganesh Dixit
    Saathiyon,
    Humne jab tet merit ki ladai suru ki thi tab chand log hi they....... samay ke saath karwan badta gaya log judte gaye safar rochak raha .... Chunki is bharti me 72825 pad hi bhare jaane hien aur nisandeh kuch saathi is prtyaksh laabh se vanchit ho sakte hien......isi kaalpnik vytha se kuch saathi ghire hue hien......aur inhe ye dar satane laga he ki ab wo tet sangharsh morcha ke member nahi rahenge....last three years ki ladai me hum parivar ka roop le chuke hien.....sabhi ek dusre ke sneh - prem me bandh chuke hien.......viyog ki kalpna bhi kast deti he......isi prem se abhibhut kuch saathi algav ki baat soch fb post per ya sakshat roop me apne kast ka ijhaar bhi ker rahe hien......in me apsabd bhi ho sakte hien.......per haqiqat me in saathion ka ye prem hi he Jo algaav ki soch me ugr virodh ke roop me vyakt ho jata he........aapse appeal he ki aise sabhi saathion se saanbhuti rakhen......ye humaare hi pariwar ke member hien......galtian sabse hoti hien inhe bhi jab ehsaas hoga khud hi samrpit bhaav rakhne lagenge....aise saathion se appeal he ki WO kalpna ker dhairya na khoien ......aap tet sangharsh morcha pariwar ke member they aur hien aage bhi rahenge ......ishwar ko maanien.....ek bhauntik laabh haani she aapke saty aur nyay ke prati samarpan aur vichaar me badlaav nahi aa sakta he........ye bharm dur ker lien ki scert ya basic dept. Kisi ki salah se chalta he.....baaki Jo vivadit mudde hien unka niwaran to adalat hi karegi......aap aaj vahin se jeete ho so jaante hi ho......galat Karene wala jarur dandit hoga.......baaki shikshak banane ki pahli shart vidya ka pass hona he aur vidya se vinay aati he........vedon me bhi likha he....vidyaa dadati vinayam....vineet rahien.....shaalien rahien.......shikshak bane...sagar sa shaant aur accha bura sab samahit Karen wale banien....baaki virodhi sakriy hien...lko. Bench me ek writ phir padi he last of month me hearing hogi db me...afwahon ki baad aai hui he.....apne vivek she her baat ka parikshan Karen tab vishwaas Karen....veer aur sahasi bane....ekjut rahien.....eksaath virodhiion ko aur aanstin ke saapon ka munh hamlaker kuchal do...Jo bhi galat bole us per sab hamla Karen..... chodena nahi he...yahi log apne swarth me andhhe ho afwaah faila mahaul kharab karne me lage hien....sanghe shakti sarwda....... Jai hind jai tet......
    deepotsav ki sabhi ko subhkaamnaien!!!!

    ReplyDelete
  17. कल टेट मोर्चे का एक प्रतिनिधि मण्डल SCERT पहुँचा और चयन प्रक्रिया से सम्बंधित कुछ शंकाओं का समाधान प्राप्त किया,,किन्तु उस समाधान में कुछ अनियमितताएं भी हैं जिसके कारण चयन प्रणाली दोषपूर्ण बनती जा रही है,,आइये इन्ही मुद्दों पर चर्चा करते हैं-
    .
    (1) SCERT द्वारा कुछ सीटों को रिजर्व रखने का कारण बताया जा रहा है की कुछ 'विशेष आरक्षण' वाले बंधुओं की सीटें अंत तक बचाया जाना है ताकि उन्हें उनके वर्ग में रखा जा सके, जबकि सच्चाई यह है की औपबंधिक काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों के सापेक्ष भी सीटें बचाई जा रही हैं जिनका सत्यापन अभी तक नहीं हो सका है,,,इसके अतिरिक्त विशेष आरक्षण वाले भाइयों को तो रिशफ़ल करके उनकी मूल कैटेगरी में डाला भी जा चुका है तो फिर सीटों की जमाखोरी क्यों ? अगर किसी को संदेह हो तो विभिन्न जनपदों द्वारा SCERT को भेजा गया डाटा देख सकता है उसका संदेह दूर हो जाएगा।

    ReplyDelete
  18. (2) SCERT द्वारा कहा जा रहा है की ओवरफ्लो होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार है क्योंकि उसने सही जिले का चयन नहीं किया और लाटरी सिस्टम कोई गलत बात नहीं है,,,जबकि विधिक रूप से इस अफरातफरी के लिए शासन स्वयं जिम्मेवार है क्योंकि 10 गुना बुलाये जाने पर चयन प्रक्रिया कम और "भाग्य भरोसे" ज्यादा होता है अतः इसमें अभ्यर्थियों की कोई गलती नहीं है। इस चयन प्रक्रिया को शीघ्र निपटाने के चक्कर में ये विसंगति हो रही है,,यदि कोई इस बारे में भ्रम फैलाता है तो उसकी बातों में ना आएँ क्योंकि विधिक रूप से आप इस सिस्टम के अगेंस्ट कार्यवाही कर सकते हैं अथवा आवाज उठा सकते हैं,,,हालाँकि मेरे कहने का तात्पर्य यह नहीं है की कम अंक वाले भाई को अधिक अंक वाले भाई रिप्लेस करें लेकिन यह जरुर किया जा सकता है की अगली काउंसलिंग में 3-5 गुना अभ्यर्थी ही बुलाये जाएँ ताकि हिसाब बराबर हो सके,,चूँकि अभी तकरीबन आधी सीटें खाली हैं इसलिएभर्ती प्रक्रिया को बिना बाधित किये निर्बाध रूप से वरीयता क्रम बनाये रखा जा सकता है।

    ReplyDelete
  19. (3) SCERT एक तरफ तो यह कहता है की काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थी की सीट लॉक हो चुकी है दूसरी तरफ सीटें गलत तरीके से बचाकर अभ्यर्थियों को बाहर किया जा रहा है। नियमतः औपबंधिक छँटाई अथवा रिजर्व सीटों पर पहला हक़ उस अभ्यर्थी का होना चाहिए जो उस डेट को काउंसलिंग करवाकर भी बाहर हुआ है जब अनाधिकृत तरीके से सीटें बचाई गई।
    .
    (साथियों !
    निरहुआ कल भी सत्य और निष्ठा के साथ अपने टेट भाइयों के लिए संघर्षरत था और आज भी मैं सत्य के लिए आवाज बुलंद करने से पीछे नहीं हटूँगा। हालांकि मेरे सामने काउंसलिंग की कोई समस्या नहीं है फिरभी मैं उन टेट भाइयों की कतार में खड़ा नहीं होना चाहता जो अपने निजी स्वार्थ के कारण नाजायज को जायज बता रहे हैं और टेट भाइयों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। अगर इसी तरह अनाधिकृत रूप से सीटें रिजर्व रखी गईं तो निश्चय ही कम अंक वाले भाई प्रभावित हो जायेंगे क्योंकि इस सरकार का इतिहास तो यही कहता है की ये पिछले दरवाजे से घुसपैठ का प्रयास जरुर करेगी अतः हमारा फर्ज बनता है की इनकी घुसपैठ को असफल बनाने के लिए सीटों का वर्गीकरण स्पष्ट एवं पारदर्शी बनाया जाय,,,)
    जय हिन्द-जय टेट।।

    ReplyDelete
  20. " रूप चतुर्दशी "
    कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को रूप
    चतुर्दशी भी कहते हैं। इस दिन सौंदर्य रूप
    श्रीकृष्ण की पूजा करनी चाहिए। इस दिन व्रत
    भी रखा जाता है। ऐसा करने से भगवान
    सुंदरता देते हैं। इस दिन को नरक
    चतुर्दशी भी कहा जाता है।

    ReplyDelete
  21. चयन हो या न हो
    पर इससे जिन्दगी के अवसर खत्म नही होते , जिन्दगी की खुशियाँ खत्म नही होतीं , आने वाला पल और कल और भी सुनहरा हो सकता है ।
    इसके हर लम्हे को शिददत से जियें क्योंकि सबकुछ वापस आ सकता है सिवाय समय को छोडकर ।
    और अपनी यादें कडवी कदापि न बनायें ।
    मेरी तरफ से इस दीपावली 2014 की सभी को हृदय से ढेरों बधाईयाँ ।

    ReplyDelete
  22. ना दिल जलाइए, ना दुल्हिन जलाइए ,
    सिगरेट के कसों में, ना तन जलाइए ।
    हाँ साथ- साथ प्रीति के दीपक जलाइए ,
    दिल से दिल मिले वो दिवाली मनाइये ।।


    अब विदा लेता हूँ भाइयों आपका दिन शुभ हो l

    सभी साथियों को दिवाली की अनेक-अनेक शुभ कामनाये, मिलता हूँ भाइयों दीपावली के बाद l

    ReplyDelete
  23. Rajesh sir maine sitapur diet me coun.karai thi mera 119 dob 5.5.89 hai jab mai 21 ko docu.. Vapas lene gaya to mera sl no list me nahi tha office me pata lagane par head clerk ne bataya ki high merrit ke do ladko ne apane docu..vapas le liye isliye apka aur apke bad ek ladke ka selection ho gaya hai.aur docu..vapas karne se mana kar diya.mai kya karu. Please help me sir

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।