/* remove this */

Friday, January 9, 2015

Uttrakhand TET, UTET SARKARI NAUKRI News:पक्की नौकरी को शिक्षा मित्रों की काउंसलिंग 12 से / Shiksha Mitra Samayojan Pakki Nokree in Uttrakhand from 12th January 2015

Uttrakhand TET, UTET
SARKARI NAUKRI News:पक्की नौकरी को शिक्षा मित्रों की काउंसलिंग 12 से / Shiksha Mitra Samayojan Pakki Nokree in Uttrakhand from 12th January 2015


http://joinutet.blogspot.in/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

पक्की नौकरी को शिक्षा मित्रों की काउंसलिंग 12 से

January 9, 2015
नरेंद्रनगर : वर्षों से बतौर शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों की पक्की नौकरी हेतु दो दिवसीय काउंसिलिंग 12 जनवरी से पीआईसी बौराड़ी में होगी।
विभागीय आंकड़े के मुताबिक द्विवर्षीय बीटीसी और इग्नू से डीईएलएड कर चुके करीब सौ शिक्षा मित्रा टिहरी जिले में तैनात हैं। उक्त शिक्षा मित्रों को समयोजित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में 12-13 जनवरी को पीआईसी बौराड़ी में काउंसलिंग होगी
इसके साथ ही उक्त शिक्षकों की नौकरी पक्की हो जाएगी। काउंसलिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा ऐसे शिक्षा मित्र जो अभी इग्नू से डीईएलएड कर रहे हैं उनके लिए बाद में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। जिले में ऐसे कितने शिक्षा मित्र हैं इसकी जानकारी अधिकारी ले रहे हैं।
जिला शिक्षाधिकारी बेसिक एसपी सेमवाल ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 100 शिक्षा मित्रा द्विवर्षीय बीटीसी या डीईएलएड कर चुके हैं। उक्त को ही काउंसलिंग में शामिल किया जाना है। काउंसलिंग के बाद संबंधित स्कूलों में ही उन्हें बतौर सहायक अध्यापक समायोजित किया जाना है। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को उपस्थित रहने को कहा गया है।

News Sabhaar : dainikuttarakhand Paper 9 Jan 2015



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter

Read more...

News :बॉस हुए खुश तो 3 हजार कर्मचारियों को दिया iphone-6

News :बॉस हुए खुश तो 3 हजार कर्मचारियों को दिया iphone-6
SHARE ON
टीम डिजिटल शुक्रवार, 9 जनवरी 2015
अमर उजाला.दिल्ली Updated @ 3:05 PM IST
3000 कर्मचारियों को मिला ये तोहफा
इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने अपनी कंपनी के अच्छा काम करने वालों को एक खास तोहफा दिया है। सिक्का ने अपनी कंपनी के 3000 कर्मचारियों को आईफोन 6एस गिफ्ट किया है।
आपको बता दें कि एक आईफोन 6 एस की कीमत करीब 55 हजार रुपए है। इस तरह से देखा जाए तो विशाल सिक्का ने कंपनी के कर्मचारियों को करीब 16.50 करोड़ रुपए के मोबाइल गिफ्ट किए हैं
गिफ्ट के साथ सभी कर्मचारियों को एक मेल भी किया गया, जिसमें सिक्का ने सभी कर्मचारियों को एक दोस्त की तरह संबोधित किया है। कंपनी के कर्मचारियों के लिए यह तोड़ा चौंकाने वाला कदम भी है।
ये लिखा है मेल में
इस मेल में सिक्का ने कंपनी के कर्मचारियों की काफी तारीफ भी की है। सिक्का मानना है कि इंफोफिस को इस मुकाम तक पहुंचाने में कंपनी के कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान है।
सिक्का कहते हैं, "सिर्फ काम की सराहना भर कर देना काफी नहीं है और इस मौके को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए, इसलिए हमारी तरफ से आपको हॉलीडे बोनस के रूप में एक शानदार एप्पल आईफोन 6 गिफ्ट कर रहे हैं। एक गिफ्ट, जो आपको और आपके साथियों को हमेशा ये याद दिलाएगा कि आपने कंपनी को अपना बेस्ट दिया है।

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News 72825 Teacher Recruitment



UPTET SARKARI NAUKRI News 72825  Teacher Recruitment 

AAJ SABHEE DIET PAR TET CANDIDATES BHAREE SANKHYA MEIN PAHUNCHE THE,
ABHEE MALE CANDIDATE KEE COUNSELING KE 2 DIN AUR HAIN.


ANUMAAN HAI KEE IS TARH KEE COUNSELING MEIN NOKRI TO 5-7 HAZAR KO HEE MILEGEE, LEKIN EXCRCISE 1-1.5 LAKH CANDIDATE TAK KEE HO JAYEGEE.

SAB LOGO KO APNEE SEATS KE SURAKSHIT NA REHNE KA DAR HAI,
DUSREE TARAF UPTET TOPPERS KO ACHHEE CHOICE VAALE SCHOOL KEE CHAHAT HAI JO 1ST/2ND COUNSELING VAALON KO BHEE COUNSELING KE LIYE DODAA RAHEE HAI.



मुरादाबाद डाईट पर काउन्सलिँग कराने वालो की भारी भीड
********************************
KUSHINAGAR DIET MEIN SUBHA SE HEE LOG KAM KAPATEE THAND MEIN COUNSELING KE LIYE BADEE SANKHYA MEIN EKATRIT HO GAYE








UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List



Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News : Sirf Lakhimpur Mein Hee Aaj Ek Din mein 5 Hazar Logo Ne Counseling Karayee



UPTET SARKARI NAUKRI News :   Sirf Lakhimpur Mein Hee Aaj Ek Din mein 5 Hazar Logo Ne Counseling Karayee

पांच हजार लोगों ने कराई काउंसिलिंग
शुक्रवार, 9 जनवरी 2015
लखीमपुर खीरी
Updated @ 7:29 PM IST
Five thousand people made ??Counselling

****************
BLOG VICHAAR : Bhrtee Ho Rahee hai ki Bhrtaa Bana Rahe Hain ,
Abhee Pehlaa Din Hai, Aur Ek Jile Mein Hee Itne Log Counseling Kara Rahe Hain,
Wah Bhai Wah,
Aise to Nokri Sirf Top ke 5-7 Hazar ko Hee Har District Mein Milegeee,
Fir Dobara Se Bhrtee Ke Round
*****************

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए शुक्रवार को चौथे चरण की काउंसिलिंग शुरू हुई। प्रथम दिन पुरुष वर्ग के लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आने से यहां दिन भर काउंसिलिंग के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी रहीं। भीड़ के चलते दिन भर अव्यवस्थाएं भी रहीं

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में शनिवार को अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए आईटीआई के खेल मैदान में काउंसिलिंग कराई गई। यहां 20 काउंटर बनाए गए। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए इन काउंटरों पर डायट के प्रशिक्षुओं और शिक्षकों को भी लगाया गया। कड़ाके की ठंड में यहां अभ्यर्थी घंटों लाइन में लगने को मजबूर हुए। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों को चेक कर उनसे शीट पर हस्ताक्षर करवाए गए। यहां शनिवार को भी पुरुष वर्ग की काउंसिलिंग होगी।
काउंटरों पर दौड़ते रहे अभ्यर्थी
डायट ने काउंटर तो 20 बना दिए लेकिन विषय को ध्यान में रखकर काउंटर संचालित नहीं किए। कई बार ऐसा भी हुआ जब काउंटर पर अभ्यर्थी पहुंचा तो वहां उस विषय की सूची ही नहीं थी जो विषय अभ्यर्थी का था। उसे दूसरे काउंटर पर जाने को कहा गया। इसके चलते अभ्यर्थी दिन भर परेशान रहे।
कागज तैयार करने में भी हुई दिक्कत
कड़ाके की ठंड में चल रही काउंसिलिंग में मैदान में अभ्यर्थियों को अपने कागज तैयार करने को भी जगह नहीं मिली। यहां लोग घुटनों पर रख कर कागज तैयार करते रहे। इसके बाद घंटों जमा करने के लिए लाइन में लगना पड़ा।

News Sabhaar : Amar Ujala (09.01.2015)
************************

मुरादाबाद डाईट पर काउन्सलिँग कराने वालो की भारी भीड
********************************
KUSHINAGAR DIET MEIN SUBHA SE HEE LOG KAM KAPATEE THAND MEIN COUNSELING KE LIYE BADEE SANKHYA MEIN EKATRIT HO GAYE








UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List



Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News काउंसलिंग के बाद भी भर्ती नहीं

UPTET SARKARI NAUKRI News
काउंसलिंग के बाद भी भर्ती नहीं

Publish Date:Fri, 09 Jan 2015 08:12 PM (IST) | Updated Date:Fri, 09 Jan 2015 08:12 PM (IST)


काउंसलिंग के बाद भी भर्ती नहीं

मऊ : प्राथमिक विद्यालयों मे 72,825 प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए अगस्त माह से ही काउंसलिंग की जा रही है। बावजूद अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है। भर्ती में देरी से और बार-बार काउंसलिंग के चलते अभ्यर्थियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बातें शुक्रवार को डायट परिसर में बैठक करते हुए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कही।

टीइटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि सरकार जानबूझ कर भर्ती में देरी कर रही है। कभी प्रत्यावेदन के नाम पर तो कभी काउंसलिंग व प्रमाण पत्रों के सत्यापन के नाम पर परेशान किया जा रहा है। टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि कोई भी टीईटी अभ्यर्थी अपने चयन को लेकर आश्वस्त नहीं है। क्योंकि उच्च मेरिट वाला अपने से कम मेरिट वाले को रिप्लेस कर सकता है। इस कारण हर टीइटी अभ्यर्थी जो एक बार काउंसलिंग से गुजर चुका है। वह चाहता है कि कि उसकी नियुक्ति तत्काल हो जाए।

जिला उपाध्यक्ष बृजभान यादव ने कहा कि चौथी काउंसलिंग को देखते हुए नहीं लगता कि 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र मिलना शुरू हो जाएगा। सरकार की नीयत ठीक रहती तो पहली काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र मिल चुका होता। मुहम्मद अजहर, राजेश मिश्रा, गंगा सागर, अजय, सुशील कुमार आदि कई मौजूद रहे।







UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News काउंसलिंग के पहले दिन अभ्यर्थियों ने की नारेबाजी

UPTET BTC SARKARI NAUKRI News
काउंसलिंग के पहले दिन अभ्यर्थियों ने की नारेबाजी

Publish Date:Fri, 09 Jan 2015 07:51 PM (IST) | Updated Date:Fri, 09 Jan 2015 07:51 PM (IST)

काउंसलिंग के पहले दिन अभ्यर्थियों ने की नारेबाजी

सोनभद्र : बीटीसी काउंसलिंग के पहले दिन अभ्यर्थियों की भारी भीड़ प्रशासन के गले की फांस बन गया। बदइंतजामी के बीच शुरू हुए काउंसलिंग में अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। राब‌र्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने अभ्यर्थियों को शांत करा कर एक घंटे के भीतर ही काउंसलिंग में बदइंतजामी को दूर किया।

बीटीसी काउंसलिंग के लिए जनपद ही नहीं गैर जनपदों से अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला गुरुवार की शाम से ही शुरू हो गया था। शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सामने पांच सौ से अधिक वाहनों की कतार लग गई। बाइकों की संख्या तो काफी थी। इससे वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर जाम लग गया। पूर्वाह्न 10 बजे काउंसलिंग शुरू नहीं हुई तो डायट परिसर में मौजूद दो हजार से अधिक अभ्यर्थी नारेबाजी करने लगे। हालांकि काउंसलिंग के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पांडेय द्वारा एक दरोगा व कांस्टेबल तैनात किए थे लेकिन इंतजाम ठीक न होने से अभ्यर्थियों के आक्रोश की जानकारी प्रभारी निरीक्षक को जैसे ही मिली वे अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। कोतवाल ने डायट के संबंधित अधिकारी से वार्ता करने के बाद अभ्यर्थियों को समझाया और काउंसलिंग को आसान करने का निर्देश डायट प्रशासन को दिया। प्रभारी निरीक्षक के इस प्रयास का नतीजा रहा कि एक घंटे में ही आधे से अधिक लोगों की काउंसलिंग हो गई और लोग घरों को लौट गए। अभ्यर्थियों की भीड़ छंटने के बाद जहां पुलिस ने राहत की सांस ली वहीं डायट प्रशासन भी राहत महसूस किया।

हर वर्ग के लोगों को साथ बुलाने से हुआ गड़बड़ : जानकारों का कहना है कि तीन दिन पुरुषों व तीन दिन महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। पुरुष वर्ग के सामान्य, पिछड़ा व एससी सभी वर्गो को एक साथ काउंसलिंग में एक साथ बुलाने से परेशानी हुई।





BTC /UPTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग आज से : वेबसाइट पर रिक्त पदों का ब्यौरा 13755 पद रिक्त

UPTET SARKARI NAUKRI News
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग आज से : वेबसाइट पर रिक्त पदों का ब्यौरा 13755 पद रिक्त



लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद पात्रों को नियुक्ति पत्र देते हुए जॉइनिंग शुरू करा दी जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने काउंसलिंग के लिए जारी मेरिट व रिक्त पदों का ब्यौरा को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसके मुताबिक 13,755 पद रिक्त बताए गए हैं।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 9 से 11 जनवरी तक सामान्य व आरक्षित वर्ग के पुरुष तथा 12 से 14 तक सामान्य व आरक्षित वर्ग की महिलाओं की काउंसलिंग की जाएगी। एससीईआरटी ने बृहस्पतिवार को स्थिति और साफ कर दी है। वेबसाइट पर बताया गया है कि तीसरे चरण की काउंसलिंग में किस जिले की कितनी मेरिट गई थी और कितने पद रिक्त हैं। इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि पदों की संख्या थोड़ी बहुत घट-बढ़ सकती है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधाओं के लिए ऐसा किया गया है







UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News : छठी काउंसलिंग समाप्त, खाली रह गए आठ पद

UPTET SARKARI NAUKRI News :
छठी काउंसलिंग समाप्त, खाली रह गए आठ पद


छठी काउंसलिंग समाप्त, खाली रह गए आठ पद
Publish Date:Thu, 08 Jan 2015 08:44 PM (IST) | Updated Date:Thu, 08 Jan 2015 08:44 PM (IST)


जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:

जूनियर स्कूलों में विज्ञान व गणित के अध्यापकों की भर्ती के लिए चल रही छठी काउंसलिंग बृहस्पतिवार को समाप्त हो गई। दो दिवसीय काउंसिलिंग के अंतिम दिन तीन अभ्यर्थी पहुंचे। छह काउंसलिंग के बाद भी आठ सीटें खाली रह गई हैं। आठ सीटों को भरने के लिए सातवीं काउंसलिंग होगी या नहीं इसका निर्णय शासन स्तर पर किया जाएगा।

स्कूलों में विज्ञान व गणित के 150 अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। दोनों विषयों में 75-75 अध्यापकों की भर्ती होनी है। इन पदों पर भर्ती के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है। पांच काउंसलिंग पूर्व में चुकी है। पांचों काउंसिलिंग के बाद भी बारह पद खाली रह गए थे। इसके लिए छठी काउंसलिंग की तिथि 7 व 8 जनवरी निर्धारित की गई थी। 7 जनवरी को हुई काउंसलिंग में मात्र एक अभ्यर्थी आया था। जबकि 8 जनवरी को तीन अभ्यर्थी आए। दिन में जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक होने के कारण काउंसलिंग की प्रक्रिया शाम तक चली। उम्मीद थी कि काउंसलिंग के लिए अंतिम दिन खाली सीटों के सापेक्ष पूरे अभ्यर्थी आ जाएंगे। लेकिन विभाग को निराशा हाथ लगी। बृहस्पतिवार को छठी काउंसिलिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गई। खाली आठ पदों को भरने के लिए सातवीं काउंसलिंग होगी या नहीं इसके लिए अभी कोई निर्णय नहीं हो सका है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि खाली पदों की सूचना शासन को भेज दी जाएगी। इन पदों को भरने के लिए सातवीं काउंसलिंग का निर्णय शासन स्तर पर होगा।






UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News : गणित व विज्ञान की छठी काउंसलिंग समाप्त

UPTET SARKARI NAUKRI News :
गणित व विज्ञान की छठी काउंसलिंग समाप्त




Publish Date:Fri, 09 Jan 2015 12:02 AM (IST) | Updated Date:Fri, 09 Jan 2015 12:02 AM (IST)


गणित व विज्ञान की छठी काउंसलिंग समाप्त

बदायूं : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गणित व विज्ञान की छठी काउंसलिंग समाप्त हो गई। जिसमें गुरुवार को 15 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। इससे पहले मंगलवार की काउंसलिंग को मिलाकर 17 अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं। काउंसलिंग के दूसरे दिन ओबीसी के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।

गणित व विज्ञान विषय की सीटों के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है। जिन्हें भरने के लिए कुल छ: काउंसलिंग कराई जा चुकी हैं। जिसमें विज्ञान विषय की भर्ती पूरी हो चुकी है। आलम ये है कि छ: काउंसलिंग कराने के बाद भी एससी की कुछ सीटें खाली बची हैं। एससी की 10 सीटों के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है। कुछ ऐसा ही हाल एक्स आर्मी कोटे का है। इसमें भी 10 सीटें हैं और कोई भी आवेदन नहीं आया है। काउंसलिंग टीम में गौरव यादव, जिला पीटीआई रामदास, स्काउट मास्टर असरार के अलाव तीन खंड शिक्षा अधिकारियों में लालबाबू द्विवेदी, प्रवीण शुक्ल, विजय कुमार मौजूद रहे।





UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read more...

UPTET 2015 EXAM UPTET SARKARI NAUKRI News


नेट पर सही जानकारी नहीं, परेशान टीईटी अभ्यर्थी

Publish Date:Fri, 09 Jan 2015 07:52 PM (IST) | Updated Date:Fri, 09 Jan 2015 07:52 PM (IST)

मैनपुरी, भोगांव : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियों में जुटे युवाओं को फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए कुछ दिनों इंतजार करना पड़ेगा। विभाग द्वारा अब तक ऑनलाइन फॉर्म के संबंध में कोई लिंक इंटरनेट पर न डाले जाने से असमंजस की स्थिति बनती जा रही है। पहले 8 जनवरी से फॉर्म का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होना था। नई तिथि के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा फिलहाल कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 कराए जाने के लिए विगत दिनों समाचार पत्रों में अधिसूचना जारी की गई थी। इस अधिसूचना में उल्लेखित कार्यक्रम के मुताबिक 8 जनवरी ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण शुरू होना था और यह प्रक्रिया 15 जनवरी तक पूर्ण की जानी थी। रजिस्ट्रेशन करा चुके अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क अदा करने के लिए ई-चालान 15 जनवरी तक ही जमा करना था और उसके बाद परीक्षा के लिए 12 और 13 फरवरी की तिथियां प्रस्तावित की गई थीं। 8 जनवरी से लेकर अब तक विभाग की वेबसाइट पर शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। टीईटी को लेकर तैयारियों में जुटे युवाओं ने इस संबंध में सही जानकारी जुटाने के लिए तमाम प्रयास किए हैं।

लेकिन फिलहाल ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण का आगाज भी नहीं हो पाया है। पहले समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी जुटाकर अधिकांश युवा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियों के सिलसिले में कोचिंग सेंटरों पर जुटना शुरू हो गए थे। लेकिन एक बार फिर परीक्षा के संबंध में कोई सकारात्मक खबर न मिलने से संबंधित लोग नई तिथियों के इंतजार में हैं। टीईटी के संबंध में विस्तृत जानकारी को जुटाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी हर रोज इंटरनेट पर बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाल रहे हैं। लेकिन शुक्रवार देर शाम तक इस बावत कोई लिंक अपलोड नहीं किया गया था

UPTET 2015 Latest Breaking News | Join UPTET Uptet | UPTET 2015 news Uptet Result 2015 | Only4uptet |  Uptet News Hindi | UPTET 2015



Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में चौथी काउंसलिंग आज से

UPTET SARKARI NAUKRI News

72 हजार शिक्षकों की भर्ती में चौथी काउंसलिंग आज से

राज्य मुख्यालय

First Published:09-01-15 12:18 AMLast Updated:09-01-15 12:18 AM

प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो रही है। इसमें सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। बशर्ते वे सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी कटऑफ के तहत आते हों। लिहाजा, जो अभ्यर्थी चयन सूची में निचली पायदान पर हों, वे अपनी काउंसलिंग अन्य जिलों में जरूर कराएं।ऊंची मेरिट वाले अभ्यर्थियों के काउंसलिंग कराने से नीची मेरिट वाले अभ्यर्थी चयन सूचीसे बाहर हो जाएंगे। हालांकि, एससीईआरटी ने तीन काउंसलिंग में भाग ले चुके पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की है लेकिन ध्यानरखें कि ये अंतिम चयन सूची नहीं है। यदि ऊंचीमेरिट वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग कराते हैं तो नीची मेरिट वाले अभ्यर्थी भर्ती से निकल जाएंगे। इसलिए ऐसे अभ्यर्थी दूसरे जिलों में काउंसलिंग करा कर सीट पक्की कर सकते हैं। पहली दो काउंसलिंग में भाग ले चुके अभ्यर्थी भी इस बार मनपसंद जिलों में काउंसलिंग कराएंगे।प्रोविजनल काउंसलिंग वालों के नाम सूची से गायब- कई अभ्यर्थियों के नाम पात्र होने के बावजूद एससीईआरटी द्वारा जारी सूची में नहीं है। इनमें ज्यादातर प्रोविजनल काउंसलिंग करवाने वाले अभ्यर्थी हैं। वहीं, विभाग ने रिक्त सीटों का ब्यौरा भी वेबसाइट पर नहीं डाला है।शाहजहांपुर में सीट 2800 और पात्र 3327वेबसाइट पर जो चयन सूची जारी की गई है, उसमें शाहजहांपुर जिले में 3327 पात्र अभ्यर्थियों के नाम हैं जबकि यहां सीट केवल 2800 ही हैं। गौरतलब है कि हर जिले में विशेष आरक्षण वाली सीटें खाली ही रह गई हैं।

News Sabhaar : Jagran (09.01.2015)




UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI 72825 News : Counseling in more than one district is permitted



UPTET SARKARI NAUKRI 72825 News : Counseling in more than one district is permitted

कई जिलों में एक साथ काउंसलिंग को मंजूरी 

एनबीटी, लखनऊ
टीईटी के अभ्यर्थी अब सिलेक्शन होने पर एक साथ कई जिलों में काउंसलिंग करा सकेंगे। मेरिट बनने के बाद अभ्यर्थी अपनी मर्जी के जिले में जॉइन भी कर सकेंगे। हालांकि, एक बार नियुक्ति पत्र लेने के बाद और कहीं काउंसलिंग नहीं होगी। तीन दिन पूर्व अभ्यर्थियों ने इस मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशन, रिसर्च एंड ट्रेनिंग(एससीईआरटी) ने गुरुवार को उनकी मांग मान ली।
नई व्यवस्था के लागू होने के बाद अभ्यर्थियों के पास नौकरी के विकल्प बढ़ जाएंगे। अब तक की व्यवस्था के तहत एक जिले में मेरिट में आने के बाद अभ्यर्थी अन्य जिलों की काउंसलिंग से बाहर हो जाता था। वहीं, उस जिले में अगर कोई अधिक अंक वाला अभ्यर्थी आ जाता था तो उसका सेलेक्शन निरस्त हो जाता था। ऐसे में अभ्यर्थी बाहर होने के बाद अन्य जिले में काउंसलिंग भी नहीं करा पाते थे। मगर अब अभ्यर्थी अन्य जिलों में भी काउंसलिंग के लिए जा सकेंगे। एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम ने बताया कि अभ्यर्थियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Read more...