छठी काउंसलिंग समाप्त, खाली रह गए आठ पद
छठी काउंसलिंग समाप्त, खाली रह गए आठ पद
Publish Date:Thu, 08 Jan 2015 08:44 PM (IST) | Updated Date:Thu, 08 Jan 2015 08:44 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:
जूनियर स्कूलों में विज्ञान व गणित के अध्यापकों की भर्ती के लिए चल रही छठी काउंसलिंग बृहस्पतिवार को समाप्त हो गई। दो दिवसीय काउंसिलिंग के अंतिम दिन तीन अभ्यर्थी पहुंचे। छह काउंसलिंग के बाद भी आठ सीटें खाली रह गई हैं। आठ सीटों को भरने के लिए सातवीं काउंसलिंग होगी या नहीं इसका निर्णय शासन स्तर पर किया जाएगा।
स्कूलों में विज्ञान व गणित के 150 अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। दोनों विषयों में 75-75 अध्यापकों की भर्ती होनी है। इन पदों पर भर्ती के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है। पांच काउंसलिंग पूर्व में चुकी है। पांचों काउंसिलिंग के बाद भी बारह पद खाली रह गए थे। इसके लिए छठी काउंसलिंग की तिथि 7 व 8 जनवरी निर्धारित की गई थी। 7 जनवरी को हुई काउंसलिंग में मात्र एक अभ्यर्थी आया था। जबकि 8 जनवरी को तीन अभ्यर्थी आए। दिन में जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक होने के कारण काउंसलिंग की प्रक्रिया शाम तक चली। उम्मीद थी कि काउंसलिंग के लिए अंतिम दिन खाली सीटों के सापेक्ष पूरे अभ्यर्थी आ जाएंगे। लेकिन विभाग को निराशा हाथ लगी। बृहस्पतिवार को छठी काउंसिलिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गई। खाली आठ पदों को भरने के लिए सातवीं काउंसलिंग होगी या नहीं इसके लिए अभी कोई निर्णय नहीं हो सका है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि खाली पदों की सूचना शासन को भेज दी जाएगी। इन पदों को भरने के लिए सातवीं काउंसलिंग का निर्णय शासन स्तर पर होगा।
http://joinuptet.blogspot.com/
JRT ki bharti pahle karne ka dabaav banaye agar aisa hota hai to prt me 7000 se jyada seat aur rikt ho jayegi jisse prt walo ko benefit milega.
ReplyDeletekab hogi jrt ki bhartee.
ReplyDeletekab hogi jrt ki bhartee.
ReplyDelete