UPTET SARKARI NAUKRI 72825 News : Counseling in more than one district is permitted
कई जिलों में एक साथ काउंसलिंग को मंजूरी
एनबीटी, लखनऊटीईटी के अभ्यर्थी अब सिलेक्शन होने पर एक साथ कई जिलों में काउंसलिंग करा सकेंगे। मेरिट बनने के बाद अभ्यर्थी अपनी मर्जी के जिले में जॉइन भी कर सकेंगे। हालांकि, एक बार नियुक्ति पत्र लेने के बाद और कहीं काउंसलिंग नहीं होगी। तीन दिन पूर्व अभ्यर्थियों ने इस मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशन, रिसर्च एंड ट्रेनिंग(एससीईआरटी) ने गुरुवार को उनकी मांग मान ली।
नई व्यवस्था के लागू होने के बाद अभ्यर्थियों के पास नौकरी के विकल्प बढ़ जाएंगे। अब तक की व्यवस्था के तहत एक जिले में मेरिट में आने के बाद अभ्यर्थी अन्य जिलों की काउंसलिंग से बाहर हो जाता था। वहीं, उस जिले में अगर कोई अधिक अंक वाला अभ्यर्थी आ जाता था तो उसका सेलेक्शन निरस्त हो जाता था। ऐसे में अभ्यर्थी बाहर होने के बाद अन्य जिले में काउंसलिंग भी नहीं करा पाते थे। मगर अब अभ्यर्थी अन्य जिलों में भी काउंसलिंग के लिए जा सकेंगे। एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम ने बताया कि अभ्यर्थियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
jrt walo k niyukti patra kab tak aane ki sanbhawna h.
ReplyDelete