/* remove this */

Sunday, October 14, 2012

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रही सरकार

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रही सरकार



देवरिया:
टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउनहाल प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रदेश सरकार चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति न कर उनका आर्थिक व मानसिक शोषण कर रही है।

बैठक को संबोधित करते हुए गौरीशंकर पाठक ने कहा कि एनसीईटी की गाइडलाइन व आरटीई की गाइड लाइन को ताक पर रखकर राज्य सरकार टीईटी अभ्यर्थियों का मानसिक शोषण कर रही है। अनुराग मल्ल ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के खिलाफ हम सभी अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।

बैठक की अध्यक्षता शैलेष मणि व संचालन संदीप कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर विकास पांडेय, रघुवंश शुक्ला, शमशेद अहमद, स्पेश मिश्रा, गोरखनाथ यादव आदि मौजूद रहे


News Source : Jagran (14.10.12) / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/deoria-9755413.html
**********************************
UPTET : बेरोजगारों का उत्पीड़न बंद करे सरकार


आजमगढ़: विशिष्ट बीटीसी एवं बीटीसी प्रशिक्षुओं की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें टीईटी पात्रता परीक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सरकार पर बेरोजगारों के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया।

हरिनंदन गौतम ने कहा कि वर्ष 2010 के पूर्व टीईटी पात्रता परीक्षा का कोई उल्लेख नहीं था और न ही इस तरह का कोई शासनादेश था। वर्ष 2011 में सरकार द्वारा 72825 रिक्त शिक्षक पदों पर टीईटी का शासनादेश जारी किया गया। जब हम प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक बनने के करार पर है। ऐसे में नया शासनादेश लागू करना कहा तक न्यायसंगत है। अध्यापक चयन प्रक्रिया का जो नया विज्ञापन जारी हुआ है, वह निरस्त होना चाहिए। साथ ही सरकार टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करे। इस मौके पर राजेश, अवधेश, दीपचंद राम, अजय चौधरी, अजय, श्रवण कुमार, कमलाकर यादव, रामप्रताप सिंह, सुशील, अशोक, शोभनाथ, कैलाश, घनश्याम आदि उपस्थित थे


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/azamgarh-9755242.html / Jagran (14.10.12)
************************************
As recruitment matter is extended day by day, Worries of TET candidates increases.
Some people are saying that tomorrow is meeting of DIET and uncertainty about advertisement may be clear on tomorrow.

UP Edu. Dept. withdraws advertisement for selection of teachers as advt. published earlier having some issues ( A case filed by Kapil Yadav)  & inappropriate due to some rules, And recruitment matter is still continued in court, next hearing 16.10.2012.  

Service Single : 5135 of 2012 [Lucknow]
Petitioner:ARVIND KUMAR SINGH & 50 ORS.
Respondent:STATE OF U.P. THROUGH CHIEF SECY. VIDHAN BHAWAN LKO. & ORS.
Counsel (Pet.):GANGA SINGH
Counsel (Res.):C.S.C.
Category:Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Miscellaneous
Date of Filing:22/09/2012
To Be Listed on:16/10/2012 in Court No. 6


This is not an authentic/certified copy of the information regarding status of a case. Authentic/certified information may be obtained under Chapter VIII Rule 30 of Allahabad High Court Rules. Mistake, if any, may be brought to the notice of OSD (Computer).

Source : http://allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailL.jsp
(Information here is informatory in nature, and for authentication contact relevant authority / source)

It is advised to candidates for all important information / updates related to UP PRT , please visit relevant authorities website (Basic Edu. Dept.) / authenticate sources. Many kind of rumors spread day to day.
UP Edu Dept & Information Websites -
Websites - http://upbasiceducationboard.in , http://bed.up.nic.in/ http://information.up.nic.in/
You can contact also to your district DIET centers .
Read more...

'रडार' बताएगा ट्रेनों की लोकेशन

'रडार' बताएगा ट्रेनों की लोकेशन





इलाहाबाद : ट्रेनों के आवागमन के बारे में पता करने के लिए ज्यादा भागदौड़ की जरूरत नहीं है। घर बैठे 'रेल राडार' साइट पर क्लिक करिए और पल भर में पूरे देश में रेल टै्रक पर चल रही ट्रेनों की जानकारी आपके सामने हाजिर हो जाएगी। 
ट्रेनों के आवागमन की नवीनतम सूचना देने के लिए रेलवे ने दो दिन पूर्व नई सेवा शुरू की है। रेल रडार डॉट इंक्वायरी डॉट काम नाम की इस रेल साइट पर देश भर में कहीं से चल रहीं ट्रेनों के बारे में नवीनतम सूचना प्राप्त की जा सकती है। इस साइट को ट्रेन इंक्वायरी डॉट काम से भी लिंक किया गया है। रेल रडार साइट को खोलते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर गूगल मैप आएगा जिसमें देश भर में चल रहीं ट्रेनें दिखाई देंगी। लाल रंग ऐरो लेट चल रहीं ट्रेनों को और नीला रंग समय से चल रहीं गाड़ियों को इंगित करता है। साइट को लिंक करने पर कंप्यूटर के स्क्रीन पर देश भर चल रहीं गाड़ियों की संख्या भी नजर आएगी। यह भी पता चल सकेगा कि कितनी ट्रेनें अभी खड़ी हैं और कितनी चल रही हैं। मैप पर संबंधित शहर के स्टेशन को क्लिक करने पर उक्त स्टेशन से निकल रहीं या पहुंच रहीं ट्रेनें नजर आएंगी। उक्त ट्रेनों का किन स्टेशनों पर ठहराव है इसकी भी जानकारी मैप में दिखाई देगी। यही नहीं संबंधित ट्रेन का पूरा रूट भी नजर आएगा। सीपीआरओ उत्तर मध्य रेलवे संदीप माथुर के अनुसार, ट्रेनों के आवागमन की जानकारी पाने का 'रेल राडार डॉट इंक्वायरी डॉट काम' एक बेहतर माध्यम है। इसे जीपीएस से जोड़ने का उपक्रम भी किया जा रहा है जिससे दो स्टेशनों के बीच ट्रेन कहां चल रही है यह भी पता चल सकेगा


Read more...

Saturday, October 13, 2012

BTC : बीटीसी के बाद खत्म हुई नौकरी की 'गारंटी'

BTC : बीटीसी के बाद खत्म हुई नौकरी की 'गारंटी'

सहारनपुर : दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्राथमिक शिक्षक की नौकरी की गारंटी अब खत्म हो चुकी है। टीईटी(शिक्षक पात्रता परीक्षा)लागू होने के बाद मामले में फंसे पेंच ने नौकरी की राह में काटे बिछा दिए हैं। बीटीसी प्रशिक्षण के बाद अब टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेशदत्त शर्मा व मंडलीय मंत्री मुकेश शर्मा बताते है कि 1980 तक बीटीसी कर चुके अभ्यर्थियों को वर्ष 1992 के बाद रिक्त हुए प्राइमरी शिक्षकों के पद पर नियुक्ति मिली थी। शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने व नए स्कूल खुलने के कारण अधिक शिक्षकों की आवश्यकता हुई और बीटीसी प्रशिक्षण पूरा करने वालों को तत्काल निश्चित नौकरी मिलती चली गई। जो नौकरी की गारंटी भी साबित हुई। कई बार विशिष्ट बीटीसी के माध्यम से बीएड डिग्रीधारकों को प्राइमरी शिक्षकों की नौकरी मिली।

टीईटी से अरमानों पर पानी

प्रदेश में वर्ष-2011 से टीईटी लागू हो चुकी है। प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए बीटीसी के बाद टीईटी पास करना जरूरी होगा। केवल बीटीसी करने से अब नहीं चलेगा। वर्ष-2011 में हुई टीईटी परीक्षा के बाद अभी तक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति नही हो सकी है। पूरा मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। दूसरी ओर केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष-2014 तक बीएड डिग्रीधारकों को टीईटी परीक्षा में शामिल करने की अनुमति प्रदेश सरकार को दी जा चुकी है

बीटीसी प्रशिक्षण का खुला पिटारा

इन दिनों दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण के लिए आनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए है। शैक्षिक अर्हता, आयु, आवेदन शुल्क सहित पूरा विवरण वेबसाइट 'एचटीटीपी://टीई-उत्तरप्रदेश डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन' पर है। वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण फार्म, ई-चालान एवं आनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध हैं


News Source : Jagran (13.10.12)
********************************
However TET is must to QUALIFY OR not again challenged in court. As I have seen in news, And hearing may be on 15.10.2012 (Monday)
Read more...

पैन कार्ड से शुरू होगी पत्नियों की पगार योजना हाउस-इंजीनियर कही जाएं गृहणिया

पैन कार्ड से शुरू होगी पत्नियों की पगार योजना
हाउस-इंजीनियर कही जाएं गृहणिया


नई दिल्ली। पत्नियों को पगार दिलाने की योजना की शुरुआत उनके पैन कार्ड और बैंक अकाउंट बनाने से होगी। इस बारे में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अन्य मंत्रालयों से बातचीत शुरू कर चुका है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि देश में गृहिणियों को पगार देने के लिए सिस्टम तैयार किया जाएगा। सबसे पहले, हर तबके की गृहिणियों के लिए पैन कार्ड बनवाने का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पैन कार्ड होने पर सभी महिलाओं का बैंक अकाउंट खोला जा सकेगा ताकि पति अपनी पत्नी के अकाउंट में पगार के नाम पर हर माह पैसा जमा करा सकें।

घरेलू काम करने वाली महिलाओं का सर्वे-

योजना लागू करने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, विश्व बैंक के साथ मिलकर गृहणियों की स्थिति पर देशव्यापी सर्वे कराने जा रहा है। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार घरेलू महिलाओं को पगार दिलाने के लिए तैयार होने वाले कानून को अमलीजामा पहनाने से पहले इस बड़े सर्वे से उनकी स्थिति का सटीक अनुमान लगाया जाएगा। इसमें खास तौर से विभिन्न कार्यो के लिए घर में हर महीने दिया जाने वाला पैसा, ग्रामीण और शहरी परिवारों में महिलाओं के निजी कामों के लिए खर्च और अमीर-गरीब परिवारों में गृहणियों का स्थिति का अनुमान लगाया जाएगा।

हाउस-इंजीनियर कही जाएं गृहणिया-

पत्नियों को हर माह पगार देने के प्रस्ताव पर आ रही प्रतिक्रियाओं के बावजूद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अपने नए कानून को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। भास्कर से बातचीत में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कृष्णा तीरथ ने बेबाकी कहा कि गृहिणियों को असल में हाउस-वाइफ नहीं, हाउस इंजीनियर कहा जाना चाहिए। पति के दफ्तर या दिहाड़ी में काम करने के मुकाबले भारतीय गृहिणिया घरेलू कामों में कहीं ज्यादा घटे बिताती हैं, जिसका कोई मूल्यांकन नहीं करता। अगर पति अपने मासिक वेतन से कुछ हिस्सा पत्नियों को देता भी है तो महिलाएं इसे खुद पर नहीं बल्कि परिवार पर ही खर्च करेंगी। यह महिलाओं के सशक्तीकरण को भी मजबूत करेगा। नए प्रस्तावित कानून को दापत्य जीवन में दरार नहीं मानना चाहिए। जो पति अपनी पत्नी को प्यार करते हैं उन्हें मासिक पगार से कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इससे दोनों के बीच में प्यार और बढ़ेगा


News Source : http://www.jagran.com/news/national-pan-card-starting-salary-scheme-wives-9656755.html
*********************
If part of salary directly credited in wife's account then it can be a good step.
It can increase social security of women in India and empower women.
Read more...

Article By Shyam Dev Mishra Ji (Facebook Group - Struggle for Right to Education Implementation"एक पहल )


Article By Shyam Dev Mishra Ji (Facebook Group - Struggle for Right to Education Implementation"एक पहल )

Shyam Dev Mishra
आज के सनसनी-भरे माहौल में यह एक उबाऊ-सी पोस्ट प्रतीत हो सकती है, पर न जाने क्यूं, मन हुआ कि एक बार अपने ग्रुप में मौजूद भावी-शिक्षक साथियों से बात करके देखूं कि क्या आजकल फेसबुक पर केवल अपने वर्तमान से बेपरवाह स्वयंभू भविष्यवक्ता या गुप्त-सूत्रों वाले सार्वजनिक ख़ुफ़िया एजेंट या विश्वसनीय रूप से अफवाहें फ़ैलाने में व्यस्त खबरनवीस या कानूनी जानकारियों से लैस मुकदमेबाज या एक दूसरे कि लानत-मलानत में व्यस्त रहने वाले दुर्धर्ष योद्धा ही सक्रिय हैं या शांत मन से किसी विषय पर दुराग्रह-मुक्त हो सामान्य विचार-विमर्श को उत्सुक सामान्य-जन का भी यहाँ कोई अस्तित्व है? सच स्वीकार करूँ तो रोज-रोज पैदा हो रही नई-नई कानूनी पेचीदगियां अब एक अवांछित भार बन रही हैं, जो जितनी जल्दी ख़त्म हो जाये, उतना बेहतर, पर लक्ष्य की प्राप्ति तक इनसे विमुख होना भी संभव नहीं है. कृपया किसी व्यक्ति और घटनाक्रम से इस चर्चा को न जोड़ें, यही करने को उत्सुक लोग इस पोस्ट पर कुछ न करें तो ही बेहतर है. व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप वाले कमेंट्स को कृपया मेरे एडमिन मित्र अविलम्ब और बेझिझक हटा दें.

क्या आप भी मानते हैं कि वास्तविकता को छुपाते हुए हम खुद को अच्छा और ऊंचा दिखाने का या किसी और को घटिया या नीचा दर्शाने का प्रयास कितनी भी सफाई या चालाकी से करें, आपकी कार्यशैली या भाषाशैली स्पष्ट कर देती है कि ऐसा करने के पीछे आपकी क्या मंशा है? आपकी छवि आपकी बातों या कार्यों से बनती है, इसमें कोई दो राय नहीं, पर यह केवल शुरूआती चरण में होता है, कुछ आगे बढ़ने पर आपकी छवि आपकी मंशा की कसौटी पर ही कसी जाती है और सामान्य-जन आपके फैलाये किसी भ्रमजाल में फंसने के बजाय अपनी स्वतंत्र धारणा बनाते हैं. कई बार तो हम दूसरे की छवि बिगाड़ने के प्रयासों में उपरोक्त वास्तविकता को भूलकर इतना आत्म-विमुग्ध हो जाते हैं कि आभास तक नहीं हो पता कि दूसरे की इज्जत उतारने के क्रम में कब खुद हम ही निर्वस्त्र हो गए. आपके द्वारा अपनी गलती छुपाने या दूसरों को गलत ठहराने के प्रयासों के परिणाम भी सदैव नकारात्मक ही होते हैं, जबकि सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार करना आपकी एक बड़प्पन-भरी सकारात्मक छवि प्रस्तुत करती है. कई बार हम किसी व्यक्ति या घटना से उत्पन्न क्षणिक उत्तेजना को दबा कर उस समय रोक कर स्वयं को संयत रखते हैं और कोई प्रतिक्रिया और प्रत्युत्तर नहीं देते तो कुछ समय बाद हमें हमारा यह आत्म-नियंत्रण लाभ-कारी ही प्रतीत होता है पर उत्तेजनावश उठाये हुए ज्यादातर कदम आगे चलकर खुद को ही एक भूल प्रतीत होते हैं. एक बात और, कोई कम अक्ल वाला व्यक्ति ही सोच सकता है कि केवल गालियाँ खाने भर से किसी व्यक्ति का अपमान हो गया, वास्तव में आपका सम्मान या अपमान आपके प्रति बनी सामान्य धारणा से निर्धारित होता है न कि आपको मिलने वाली गालियों और तारीफों की मात्रा से. खासतौर पे जब आप लोगो से अपने ऊपर विश्वास करने की अपेक्षा करते हों और अपनी छवि अच्छी रखने के प्रति सचेष्ट हों तो इन बातों का ध्यान रखना और भी ज्यादा जरुरी हो जाता है. क्योंकि, ये पब्लिक है, सब जानती है...

अब एक काम की बात, सुप्रीम कोर्ट जाने या न जाने के मुद्दे पर उहा-पोह में फंसे साथी ध्यान दें कि दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट लीगल ऐड कमेटी के दफ्तर में प्रमोद पांडे, आनंद तिवारी, कुमार नीरज, देवेन्द्र सिंह (सभी दिल्ली), शिव कुमार (गाजियाबाद) के साथ मैं भी गया था जहाँ सलाह दी गई कि हाईकोर्ट में अरसे से लटके पड़े अपने मामले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट से में विशेष अनुमति याचिका दायर करके हाईकोर्ट को निर्देशित करने कि मांग कर सकते हैं कि वह "1. केस की एक निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनवाई पूरी करके फैसला सुनाये" और "2. केस का निर्णय होने तक अगली चयन प्रक्रिया शुरू न करने देने का निर्देश सरकार को दे". अपने मामले के दस्तावेज और निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद दस्तावेजो के अध्ययन और मामले को बारीकी से समझने के बाद कमेटी के अधिवक्ता/वरिष्ठ अधिवक्ता अगर यह विचार व्यक्त करते हैं कि प्रक्रिया और विषय, दोनों को दृष्टिगत रखते हुए हमारे मामला सुप्रीम कोर्ट में अपील के लिए उपयुक्त नहीं है तो हमारे द्वारा जमा किये गए शुल्क में से मात्र 750 रुपये काटकर शेष राशि हमें वापस कर दी जाएगी. इस प्रकार मौजूदा कानूनी जंजाल से निकलने लिए अगर व्यक्तिगत राय, जिद और दुराग्रह को परे रखकर उपरोक्त कमेटी का रास्ता अपनाया जाये तो वहां स्वतः स्पष्ट हो जायेगा कि हमारा मामला अभी जिस चरण में है, उस स्थिति में सुप्रीम जाया जा सकता है या नहीं? यहाँ स्पष्ट कर दूं कि यह प्रयास सफलता कि गारंटी नहीं है पर एक रास्ता अवश्य हो सकता है. अगर अधिवक्ताओं ने हमारे केस को सुप्रीम कोर्ट में जाने के लिए मान लें, अनुपयुक्त भी बता दें, तो 750 रुपये छोड़कर हमारी पूरी रकम बच जाएगी. अगर हमारा केस कमेटी के अधिवक्ताओं के अनुसार सुप्रीम कोर्ट जाने लायक है तो सुप्रीम कोर्ट की शरण लेने में देर नहीं करनी चाहिए, नतीजा चाहे कुछ भी हो. पर अगर हमें सुप्रीम कोर्ट से उपरोक्त राहत मिल जाती है तो निश्चित ही अलग-अलग मत रखने पर भी हर टी.ई.टी.-समर्थक अभ्यर्थी के लिए यह प्रसन्नता का विषय होगा. 

इस विषय में इसी रविवार को दिल्ली में बुलाई गई बैठक में पूरी जानकारी मिल सकती है और आप चाहे तो याचिकाकर्ताओं में शामिल भी हो सकते हैं. अपने काम-काज के सिलसिले में व्यस्त होने के कारण अब तक समय नहीं दे पाया, इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ.

Source : http://www.facebook.com/groups/303122093128039/ ( Struggle for Right to Education Implementation"एक पहल )






Read more...

OTET : Teachers’ Eligibility Test on December 2

OTET : Teachers’ Eligibility Test on December 2

The Board of Secondary Education (BSE) here on Wednesday announced that the Odisha Teachers’ Eligibility Test (OTET) would be held on December 2. The test was earlier scheduled to on July 5, but it was deferred when the 

High Court directed the State Government to hold it only after completion of the recruitment process of the Shiksha Sahayaks.


The Teachers Eligibility Test is an essential eligibility criterion for any teacher to be recruited as per the norms of the National Council for Teachers’ Education. However, as per an advertisement in December last year, there was no mention of the TET, and hence over one lakh aspirants applied for the Shiksha Sahayak posts across the State. Later, a merit list was prepared for each district and nearly 20,000 candidates were short-listed.

But when the recruitment process was underway, the Government came out with a proposal to hold TET. This was challenged in the High Court, which in its turn stonewalled the Government proposal and suggested that the eligibility test would be held only after the completion of the ongoing recruitment process.

News Source : dailypioneer.com (11.10.2012) / http://www.dailypioneer.com/state-editions/bhubaneswar/100904-teachers-eligibility-test-on-december-2.html
********************
Almost everywhere in India TET and related recruitment is challenged. Highly typical situation to implement RTE.
What do u think ???



Read more...

Allahabad Highcourt Case Hearing


Allahabad Highcourt Case Hearing

It looks one more case is related to UPTET -

Case Status - Allahabad
Pending
Writ - A : 7413 of 2012 [Allahabad]
Petitioner:
AWADHESH KUMAR & OTHERS
Respondent:
STATE OF U.P. & OTHERS
Counsel (Pet.):
VED MANI TIWARI
Counsel (Res.):
C.S.C.
Category:
Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Appointment
Date of Filing:
07/02/2012
Last Listed on:
23/03/2012 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely):
30/10/2012

This is not an authentic/certified copy of the information regarding status of a case. Authentic/certified information may be obtained under Chapter VIII Rule 30 of Allahabad High Court Rules. Mistake, if any, may be brought to the notice of OSD (Computer).
Read more...

UPTET नियमावली के आधार पर बनेगी विशिष्ट बीटीसी चयन की मेरिट


नियमावली के आधार पर बनेगी विशिष्ट बीटीसी चयन की मेरिट

 लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 72,825 पदों पर भर्ती के लिए होने वाले विशिष्ट बीटीसी चयन में उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में निर्धारित व्यवस्था के आधार पर मेरिट बनायी जाएगी। शासन स्तर पर इस बारे में सहमति बनने के बाद अब इस प्रस्ताव पर बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से मंजूरी ली जाएगी। उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मेरिट तय करने की जो व्यवस्था निर्धारित की गई है उसमें अभ्यर्थी को हाईस्कूल में मिले प्राप्तांक प्रतिशत के 10 प्रतिशत, इंटरमीडिएट में हासिल प्राप्तांक प्रतिशत के 20 प्रतिशत और स्नातक के 40 फीसदी अंश को अंकों के रूप में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा यदि उसने बीएड की परीक्षा में थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी हासिल की हो तो दोनों के लिए उसे क्रमश: 12, छह और तीन अंक दिये जाएंगे। प्रमुख सचिव सुनील कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में यह तय हुआ कि शिक्षकों की भर्ती के संदर्भ में अभ्यर्थियों को छह महीने का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण देने के लिए जो चयन होगा उसकी मेरिट उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली के प्रावधान के अनुसार होगी। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 72,825 पदों पर बीएड डिग्रीधारकों की भर्ती के लिए पहले छह माह के विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के लिए उनका चयन किया जाएगा। विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया अपनायी जाएगी। पूर्व के वर्षों में विशिष्ट बीटीसी चयन के लिए अभ्यर्थियों के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और बीएड परीक्षाओं में हासिल प्राप्तांक प्रतिशत को जोड़कर मेरिट बनायी जाती थी


News : Jagran (10.10.2012)
***************************
However it is still unclear that consensus has been made OR not to approve new Niyamavali for Selection.
If anybody have authentic source where new Niyamavali details published then please SHARE.
Read more...

शिक्षक डाउनलोड कर सकेंगे वेतन सूची


शिक्षक डाउनलोड कर सकेंगे वेतन सूची

इलाहाबाद : अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मचारियों के सितंबर माह के वेतन को लेकर ऑनलाइन सूची जारी करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए विद्यालय प्रतिनिधि को माध्यमिकशिक्षा डॉट एमआइएस, डॉट यूपी डॉट ओआरजी वेबसाइट पर जाकर अपने विद्यालय के नाम पर क्लिक कर लॉगइन करना है। लॉगइन करने के लिए पासवर्ड 1234 रखा गया है। यहां से वेतन सूची का प्रिंटआउट निकालकर वेतन प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि कर्मचारियों के वेतन को सीधे खाते में भेजने के लिए विभाग की ओर से तैयार कराए गए सॉफ्टवेयर में आंकड़े दर्ज कराए जा रहे हैं। इसके चलते विद्यालयों को अपने विद्यालय के ग्रांट बिल के लिए ऑनलाइन फीड किया हुआ विवरण प्रस्तुत करना जरूरी है।

शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी के मीडिया प्रतिनिधि शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सॉफ्टवेयर में 20 वर्ष से कम की उम्र वालों का डाटा फीड नहीं हो सका है। ऐसे लोगों की संख्या 47 है। शासन के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे विभाग ने अभी तक कर्मचारियों के वेतन वितरण की व्यवस्था नहीं की है

Source - Jagran
10-10-2012
************************
Its a very good step by Government, As I heard some people saying - in Aided / Management colleges , 
salary received and signing on salary particulars are differ.
And salary is not issued on time etc. etc. Middleman process to engage teacher in such colleges and there commission etc. etc.
 (I don't know it is true OR not).

But , If salary reaches directly in employees account of aided colleges then it will be a very good step and check problems as above (If it is)

Through this step quality enhancement in such schools can also be possible with above step. 
Read more...

BTC - बीटीसी अभ्यर्थियों की विशेष अपील पर सुनवाई शुरू


UPTET 2011/BTC - बीटीसी अभ्यर्थियों की विशेष अपील पर सुनवाई शुरू
UPTET 2011
इलाहाबाद (एसएनबी)। बीटीसी 2004 और विशिष्ट बीटीसी 2007 तथा 2008 के अभ्यर्थियों की दाखिल विशेष अपील पर हाईकोर्ट ने सुनवाई प्रारम्भ कर दी है। याचिका एकल न्यायपीठ के 11 नवम्बर, 2011 के आदेश के विरुद्ध दाखिल की गई है। एकल न्यायपीठ ने अभ्यार्थियों द्वारा टीईटी की अर्हता से मुक्त रखने की मांग को अस्वीकार कर दिया था। विशेष अपील पर न्यायमूर्ति अशोक भूषण और अभिनव उपाध्याय की खंडपीठ सुनवाई कर रही है।याचियों का कहना था कि एनसीटीई ने 23 अगस्त 2010 को टीईटी प्राविधान लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी थी। मगर राज्य सरकार द्वारा सितम्बर, 2011 तक नियुक्तियां की गयी। यदि एनसीटीई की अधिसूचना अंतिम तिथि थी तो उसके बाद नियुक्ति नहीं की जानी चाहिए थी। राज्य सरकार ने कहा कि एनसीटीई ने अपनी अधिसूचना में 29 जुलाई, 2011 को संशोधन कर दिया, अत: कट ऑफ डेट 29 अगस्त, 2011 मानी जानी चाहिए। याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी

Source- Rashtriya Sahara
13-10-2012
**********************
Single Bench decision of Allahabad Highcourt is challenged furthur for - 
TET exam is compulsory OR not for BTC candidates to become Primary Teacher.

Hearing will be on MONDAY
Read more...

UPTET -2012 - टीईटी के लिए भी आनलाइन आवेदन


UPTET -2012 - टीईटी के लिए भी आनलाइन आवेदन


शिक्षाविद तैयार करेंगे प्रश्नपत्र कई स्तर पर होगी प्रश्नपत्रों की जांच विज्ञापन माह के अंतिम हफ्ते में 





इलाहाबाद (एसएनबी)। यूपी टीईटी- 2012 के लिए अभ्यर्थियों से आन लाइन आवेदन लिया जायेगा। इस पर लखनऊ में हुई बैठक में निर्णय लिया जा चुका है। इस मामले में पूरी मदद एनआईसी लखनऊ करेगा। विभागीय लोगों का कहना है कि आन लाइन आवेदन लेने से खामियां दूर होगी और परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। पिछली बार आवेदन पत्र को लेकर बैंकों में बवाल हो गया था और कई स्थानों पर लाठी चार्ज हुई थी। इस बार परीक्षा कराने की पूरी जिम्मेदारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, एलनगंज, इलाहाबाद को सौप दी गयी है। संभावना है कि अक्टूबर के अन्तिम हफ्ते में टीईटी परीक्षा- 2012 के लिए विज्ञापन भी जारी हो जायेगा। दूसरी ओर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय, इलाहाबाद और शासन टीईटी परीक्षा कराने के लिए एक-एक कदम फूंककर उठा रहा है जिससे कि वर्ष 2010 की तरह बवाल न होने पाये। इसके लिए ओआरएम सीट के नीचे दो प्रतियां लगेगी। एक अभ्यर्थी को दी जायेगी तो दूसरी शासन अपने पास सुरक्षित रखेगा जिससे कि अगर कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न के गलत या सही होने का दावा करें तो उसे मूल प्रति और कार्बन प्रति दिखायी जा सके तीसरा सबसे बड़ा सुधार परीक्षा में यह होने जा रहा है कि टीईटी-2012 का प्रश्नपत्र शिक्षाविदों से तैयार करवाया जायेगा और उसकी कई स्तर पर मानीटरिंग होगी। जिससे कि परीक्षा संपन्न होने के बाद अभ्यर्थी किसी भी प्रश्नपत्र में गड़बड़ी होने का दावा न कर सके इतना ही नहीं संभावना है कि चौथी व्यवस्था यह भी होगी कि परीक्षा के बाद शासन और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अभ्यर्थियों से यह सुझाव मांगें कि अगर किसी प्रश्न का उत्तर या प्रश्न गलत हो तो उसकी जानकारी दें जिससे कि मूल्यांकन के पहले उस खामी को सुधार लिया जाय

Source - Rashtriya Sahara
13-10-2012
***********************
UPTET 2012 exam notification may arrive in end of this month Oct.2012.

As earlier many question raised on UPTET 2011, Administration will make remedial measures so that such problems not arises again.
Read more...

Friday, October 12, 2012

अश्लील एमएमएस भेजा तो जेल इंटरनेट पर अश्लील सामग्री डालना भी पड़ेगा महंगा


अश्लील एमएमएस भेजा तो जेल
इंटरनेट पर अश्लील सामग्री डालना भी पड़ेगा महंगा
 अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। जो लोग अपने मोबाइल फोन या इंटरनेट से पोर्न क्लिप दूसरों को भेजते हैं, उन्हें सावधान हो जाना चाहिए। उनका यह काम अपराध की श्रेणी में शामिल हो गया है। अश्लील एमएमएस या ईमेल भेजने पर अब न्यूनतम तीन साल की सजा हो सकती है। साथ ही भारी भरकम जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
महिलाओं की अश्लील छवि पेश करने पर रोक संबंधी कानून (महिला अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, 1986) में संशोधन पर कैबिनेट ने बृहस्पतिवार को मुहर लगा दी है। संशोधन के मुताबिक टीवी कार्यक्रम और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम भी अब इस कानून के दायरे में आएंगे।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस संशोधन विधेयक को मंजूरी दी गई। इस कानून में सरकार ने पिछले 26 वर्षों में पहली दफा
शेष व संबंधित खबर पेज 16 पर
संशोधन किया है। अब नया संशोधन बिल संसद के शीत सत्र में पेश किया जाएगा।
कानून में प्रस्तावित संशोधन के मुताबिक पहली बार दोषी पाए जाने पर अपराधी को अधिकतम तीन साल की कैद और 50 हजार से एक लाख रुपये तक जुर्माने की सजा का प्रावधान किया गया है। दूसरी बार अपराध करने वालों को 2 से 7 साल की सजा और एक से पांच लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। कानून में संशोधन के बाद इंस्पेक्टर रैंक और इसके ऊपर के अधिकारी ऐसे मामलों में तलाशी और जब्ती कर सकेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मुताबिक इस संशोधन का उद्देश्य इंटरनेट या मैसेजिंग के जरिए महिलाओं की छवि खराब करने वालों को रोकना है। जब इस कानून को बनाया गया था तब इसके अंतर्गत केवल प्रिंट मीडिया की सामग्री आती थी। इसका मूल अधिनियम 1986 में प्रिंट मीडिया, विज्ञापन, प्रकाशन, लेख और चित्रण में महिलाओं को अभद्रता के साथ पेश किए जाने पर अंकुश लगाने के लिए तैयार किया गया था।






Source :
http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121012a_001122007&ileft=-5&itop=593&zoomRatio=183&AN=20121012a_001122007
***************************
Really very good step taken by the Government. Abusive / Bad content which can harm to society , Such publishers should be punished.
Read more...

Thursday, October 11, 2012

APTET : One recruitment test to hire teachers next year

APTET : One recruitment test to hire teachers next year




Teacher Eligibility and Selection Test (TEST), a single recruitment test, will be conducted for appointment of teachers from next year. At present, candidates have to appear for the DSC teacher recruitment exam and the Teacher Eligibility Test (TET) separately to secure teaching jobs in government schools. Releasing the results of DSC-2012 at the Secretariat on Sunday, the minister for secondary education, Mr K. Parthasaradhy, said the new test will save lakhs of candidates from appearing for multiple tests for the same posts.

“We have released only the DSC written test results now. The final merit list will be prepared after the announcement of TET results soon as 20 per cent weightage has to be given for DSC marks. The merit list will be sent to the respective district collectors,” the minister said. Appointment letters for nearly 30,000 selected candidates will be issued in a month as directed by the CM recently, he said. The government has notified 21,343 posts under DSC for which over 3 lakh candidates have applied. The state government also conducted a written test to fill 7,100 posts in Centre-sponsored model schools coming up in all mandals next year that offer CBSE syllabus in English medium from Class VIII to XII in residential schools. Nearly 95,000 candidates have applied for these posts.


News Source : http://www.deccanchronicle.com/channels/cities/hyderabad/one-recruitment-test-hire-teachers-next-year-229
**********************************
Teachers Selection Through - Only ONE EXAMINATION going to start in AP in next YEAR.



Read more...

बीटीसी प्रशिक्षण- 2012 हेतु आनलाइन आवेदन पत्र / BTC 2012 ONLINE APPLICATION FORM


बीटीसी प्रशिक्षण- 2012 हेतु आनलाइन आवेदन पत्र / BTC 2012 ONLINE APPLICATION FORM

UP BTC 2012 Recruitment-Application form

बीटीसी ट्रेनिंग सत्र 2012 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों को अपने निवास के जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आवेदन करना होगा। प्रदेश के उन जिलों, जहां स्थापित डायट को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से बीटीसी सीटों की मान्यता प्राप्त नहीं है या वे नवसृजित जिले जिनमें डायट की स्थापना नहीं हो सकी है, उनमें रहने वाले अभ्यर्थी अपने निवास से संबंधित उस जिले में आवेदन करेंगे, जिस अविभाजित पूर्व/मूल जिले का वह हिस्सा है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
BTCMANUAl/VIGYAPTIBTC2012
अथवा
BTCMANUAl/Instruction
आवेदन पत्र भरने से पहले नियम तथा निर्देशों को ठीक से पढ़ लें।

ऑनलाइन फार्म जमा करने का कार्य तीन चरण में विभाजित है - 
1- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) ।
पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें
2- ई-चालान से निर्धारित शुल्क  जमा करना।रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें एवं उसके  आधार पर केवल स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के  किसी भी शाखा में जाकर आवेदन शुल्क जमा करना।
e-चालान फार्म के लिए यहाँ क्लिक करें
3- आनलाइन आवेदन पत्र भरना।
आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें

आवेदन पत्र भरने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें। आवेदन पत्र,  ई-चालान तथा पंजीकरण फार्म अपने पास सुरक्षित रखें।

NOTE : Information given here is informatory in nature, And candidates are advised to contact relevant authority/ website for any details.

Read more...

RTET-2011:द्वितीय लेवल में चार प्रश्न गलत थे


RTET-2011:द्वितीय लेवल में चार प्रश्न गलत थे




जोधपुर.राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (आरटेट-2011) में पूछे गए सवालों के सही उतर जानने के लिए अदालत के आदेश पर गठित विशेषज्ञों की समिति का निर्णय बुधवार को बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन के परीक्षा संयोजक की ओर से बुधवार को हाईकोर्ट में पेश किया गया। कमेटी ने परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की आंसर की में चार प्रश्नों के उत्तर गलत अंकित होने की बात कही है। इन प्रश्नों तथा प्रश्नों के विषय को गोपनीय रखा गया है।  

रिपोर्ट के अनुसार चार में से तीन प्रश्नों में दिए गए चार ऑप्शन में से गलत उत्तर को सही माना गया। वहीं एक प्रश्न के उत्तर के रूप में चारों ऑप्शन ही गलत थे। प्रार्थी ओमप्रकाश मीणा के अधिवक्ता सुकेश भाटी के अनुसार अदालत ने रिपोर्ट के अनुसार अभ्यर्थियों की अंक तालिकाओं को संशोधित किए जाने की मंशा जताई है।

गौरतलब है कि राइट ऑफ चिल्ड्रन्स टु फ्री एंड कंपल्सरी एजुकेशन एक्ट 2009 के तहत तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता परीक्षा आरटेट-2011 का आयोजन बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन ने किया था। 

इसका परिणाम घोषित होने के बाद हाईकोर्ट में इस परीक्षा में पूछे गए सवालों के गलत ऑप्शन बाबत अनेक याचिकाएं दायर की गईं। जिसकी वजह से प्रार्थीगण की मेरिट पर असर पड़ा। इस तरह के दो सवालों के गलत जवाब बोर्ड ने भी स्वीकार किए तथा उसके अनुसार याचिकाकर्ताओं की मार्कशीट में संशोधन कर मेरिट बदली गई।

बाद में इस तरह की याचिकाओं की बाढ़ सी आ गई। अदालत ने इन सभी शिकायतों की जांच करने के उद्देश्य से बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन को निर्देश दिया कि वह प्रत्येक विषय के लिए विशेषज्ञों की कमेटियां गठित करे

News Source : Bhaskar.com (11.10.12)
******************
As in RTE implementation teachers vacancies are high and a minor problem invite high number writ petitions.
And it is see every where in India. In UPTET 2011 exam also there was some correction in  result. And now it is seen in RTET also.


Read more...

TNTET : Selection Process Through TNTET (Tamilnadu Teachers Eligibility Test )

TNTET : Selection Process Through TNTET (Tamilnadu Teachers Eligibility Test )

 60% Weightage of TET marks in selection process -

Government Order dated 5th October 2012-

Source : http://www.tn.gov.in/gosdb/gorders/sed/sedu_e_252_2012.pdf
See-









Read more...

UPTET : अब जवाब दे रहा अभ्यर्थियों का धैर्य


UPTET : अब जवाब दे रहा अभ्यर्थियों का धैर्य



बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का मामला

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का मामला स्केलिंग पद्धति क्यों

* विभिन्न परीक्षकों द्वारा प्रदान अंकों को ही एक मापदण्ड पर परिवर्तित करना ही स्केलिंग है।

* एक पैमाने पर लाने के लिए स्केलिंगे की जाती है।

* तुलनात्मक अध्ययन करके एक पैमाना लाना।

* प्राप्तांक प्रदान करने वालों का आधार एवं मापदण्ड समान नहीं है।बी. सिंह

इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बीएड योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में शासन द्वारा कोई अन्तिम निर्णय न हो पाने के कारण लम्बे अर्से से प्रतीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे रहा है। राज्य सरकार पर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार अब कोर्ट से मिले निर्देश को ही आधार मानकर आगे की रणनीति तय करेगी। फिलहाल हाईकोर्ट ने सुनवाई न करके दूसरी तिथि तय कर दिया है

इससे अब स्पष्ट हो रहा है कि शिक्षकों की नियुक्ति का मामला कुछ समय के लिए और आगे बढ़ सकता है। फिलहाल बेसिक शिक्षा परिषद ने अब एक नया फामरूला शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भेजा है। इसमें स्केलिंग पद्धति मेरिट बनाने के लिए अपनाने को सुझाया गया है

इस फामरूले को अपनाने के पीछे यह तर्क है कि इससे कम अंक पाने वाले यूपी बोर्ड के छात्रों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा जो विश्वविालय अपनी गुणवत्ता बनाने केनाम पर परीक्षार्थियों को तृतीय तथा द्वितीय श्रेणी में अधिक उत्तीर्ण करते हैं उन विश्वविालयों के छात्रों को भी इस स्केलिंग प्रवृत्ति से लाभ होगा


News Source : http://www.dailynewsactivist.com/Details.aspx?article=True&boxid=28181068&ID=21424
*********************************
It looks advt. may come after matter is disposed in court and process will be adopted as per directions of court. And time can further extended.
Candidates are waiting from a long time and going to complete 1 Year in this recruitment process.

Read more...

UPTET : टीइटी पास बीटीसी अभ्यर्थी करेंगे आंदोलन


UPTET : टीइटी पास बीटीसी अभ्यर्थी करेंगे आंदोलन




कुरावली: कस्बा के मुहल्ला फर्दखाना स्थित युवा भाजपा नेता के आवास पर टीइटी अभ्यर्थियों की बैठक हुई। जिसमें विशिष्ट बीटीसी से होने वाली शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के बढ़ते समय पर रोष व्यक्त किया गया तथा आंदोलन की रणनीति बनाई गई

बैठक में युवा भाजपा नेता अजय सिंह कुशवाह ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा दो बार समय दिए जाने के बावजूद भी अभी तक शासन द्वारा भर्ती प्रक्रिया का कोई विज्ञापन किसी माध्यम से सार्वजनिक नहीं किया गया है। यदि शासन द्वारा ऐसी ही प्रक्रिया अपनाई जाती रही, तो अभ्यर्थी आंदोलन करेंगे। पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान शासन में न्यायालय के निर्देश केवल सूचनाओं तक सीमित रह गये हैं। जिनका अनुपालन शासन द्वारा न करने से क्षेत्र के नौजवानों को भविष्य के लिये संघर्ष करने को विवश होना पड़ रहा है। यदि आगामी बीस अक्टूबर तक शासन द्वारा भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन जारी नहीं किया गया, तो अभ्यर्थी भूख हड़ताल करेंगे। बैठक को मनोज कुमार, अवनीश कुमार, पंकज मिश्रा और रविप्रताप ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर मनोज मिश्रा, विवेक कुमार, कौशलेंद्र शाक्य, प्रवीन यादव, दीपू यादव, अजीत सिंह, अनिल कुमार, रजनीकांत, शैलेंद्र सिंह, दिलीप सिंह सहित आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता मनोज मिश्रा ने और संचालन दिलीप सिंह ने किया।



News source : Jagran ( 11.10.12)
************************************
As recruitment matter is extended, many new issues arrive and popup daily.
Each and every candidate think about - How recruitment matter can be converted in his/her side.

Even many different view (from candidates) is going to heard about academic base selection process, and to make consensus is highly difficult.
How many type of selection process is going to heard/ expressed by candidates on blog -
1. TET Merit (procedure was decided and change in rules of game in middle of process is wrong)
2. Gunank Method ( it reduces difference between boards)
However merit and selection process suffers even in decimal points.
3. Flat Merit (HS+Inetr+Grad.+B. Ed) , Some are saying through this UP Board candidate affected heavily.
4. Scaling system , some candidates are saying , How can it possible for different universities.
******************
As of now, I have not seen new niyamavali/selection process on UP edu. dept. website OR on any authentic info.
If anybody have authentic information then please share on Blog.Thanks.
Read more...

UPTET Allahabad Highcourt Hearing on 27th Sept 2012

UPTET Allahabad Highcourt Hearing on 27th Sept 2012



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 53

Case :- WRIT - A No. - 39674 of 2012

Petitioner :- Akhilesh Tripathi & Others
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Siddharth Khare,Ashok Khare
Respondent Counsel :- C.S.C.,A.K. Yadav

Hon'ble Arun Tandon,J.
Heard learned counsel for the parties.
Let the matter be put up again on 09.10.2012.
Prayer made on behalf of the State for 15 days' time being granted for publication of the Advertisement is granted. 
Let the State do the needful within the time permitted.
Dated :27.09.2012 
VR/39674/12


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2116735
**************************
From case details it is clear a 15 days time is granted from 27th Sept. 2012. It means new advt. may arrive shortly. However advt. for BTC/VBTC candidate already arrived.

There is one more matter about SCALING PROCESS also comes in news, and delay may be possible.
Read more...

Monday, October 8, 2012

UPTET - टीईटी से शिक्षक नियुक्ति का खुलेगा पिटारा


UPTET - टीईटी से शिक्षक नियुक्ति का खुलेगा पिटारा


-जिले में 150 अध्यापकों को मिलेगी नौकरी

- 20 अक्टूबर से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन


जागरण संवाददाता, सहारनपुर : प्रदेश में टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) से शिक्षकों की नियुक्ति का पिटारा सोमवार को खुल जाएगा। कुल 9820 पदों में से जिले में 150 शिक्षकों की भर्ती होगी। खास बात यह है कि भर्ती को बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी व उर्दू प्रवीणताधारी ही पात्र होंगे। 20 अक्टूबर से आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएंगे। वर्ष 2012 के अंतिम 40 दिन आवेदकों को नौकरी की सौगात दे सकते हैं।

प्राइमरी शिक्षक की नौकरी के लिए जारी घमासान अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। टीईटी से 72, 825 शिक्षकों की नियुक्ति का मामला कानूनी प्रक्रिया में उलझा है। हालांकि सरकार द्वारा दिसंबर में जारी विज्ञापन के आधार पर मांगे गए आवेदनों को निरस्त कर नए सिरे से आवेदन लेने का निर्णय लिया है। बीटीसी-2004, विशिष्ट बीटीसी-2007 व विशेष चयन-2008 के अलावा उर्दू प्रवीणताधारी शिक्षकों के लिए अलग से 9820 पद रखे गए हैं। इनमें से जिले को 150 पदों का आवंटन किया गया है।

प्रदेश में एक साथ आएंगे विज्ञापन

बेसिक शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक, नियुक्ति के लिए प्रदेश में एक साथ सोमवार आठ अक्टूबर को सभी बीएसए द्वारा विज्ञापन जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करने होंगे। आवेदन 20 अक्टूबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक लिए जाएंगे। पदों के आरक्षण व फीस आदि का विवरण वेबसाइट से मिलेगा।

जिले में आवेदकों की संख्या

विभागीय सूत्रों के मुताबिक, बीटीसी-2004 के 87, विशिष्ट बीटीसी-2007 व विशेष चयन-2008 के तीन व उर्दू बीटीसी प्रवीणताधारी के 15 डिग्रीधारक हैं। कुल आंकड़ा 138 तक पहुंच रहा है। खास बात यह है कि भर्ती के लिए आवेदक का टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। वर्ष-2012 के अंतिम 40 दिन आवेदकों के लिए नौकरी की सौगात लेकर आ रहे हैं। अभ्यर्थियों के मुताबिक, 138 में से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या करीब 80 है। माना जा रहा है कि यदि अभ्यर्थियों की भर्ती जिलास्तरीय होती है तो सभी 80 आवेदकों की नौकरी पक्की होगी।

क्यों वंचित थे डिग्रीधारक?
बीटीसी-2004, विशिष्ट बीटीसी व उर्दू बीटीसी डिग्रीधारकों को प्रवेश देरी से मिलने के कारण उनका प्रशिक्षण भी देरी से पूरा हुआ, जबकि इनके बैच के 90 फीसदी अभ्यर्थियों को टीईटी लागू होने से पहले ही नौकरी मिल चुकी है

Source - Jagran
6-10-2012
**********************************
Many candidate saying that by today new advertisement for B Ed/TET qualified will come.
Where is that advertisement ??

It may be possible that after matter is disposed in HC advertisement may comes. 
Read more...

Sunday, October 7, 2012

RTET / 3rd Grade Teacher : ‘Less than 55% marks in TET not eligible for 3rd grade teachers’

RTET 3rd Grade Teacher : ‘Less than 55% marks in TET not eligible for 3rd grade teachers’


Jaipur: Rajasthan High Court on Saturday ordered that the aspirants who have scored less than 55 per cent marks in the Teacher Eligibility Test (TET) are not eligible for appointment in the third grade teachers’ recruitment process

The court also ordered that if a candidate has taken the benefit of reservation before the recruitment process, he can be considered as a candidate in general category, but if, a candidate has availed benefit of reservation in the recruitment process, then he cannot be considered under the general category

The court also directed the state government to follow the orders within three months. The order was passed by single-member bench of justice Manish Bhandari while hearing a petition filed by one Vikas Kumar and others. The court observed that only the NCTE can decide the eligibility criteria for appointment of third grade teachers.


Read more...

On website of UP basic Education Department - A List of Advocates also shown

On website of UP basic Education Department - A List of Advocates also shown

Huge pool of advocates ( 62 + some more) will handle Basic Education Dept. related matters in UP

http://www.upbasiceducationboard.in/(S(ymu1izqbxgc02k2ytrbb4455))/advocate_list_2012-13.docx






Read more...

UPTET : BTC / VBTC / BTC Urdu Recruitment Advertisement Merrut

UPTET : BTC / VBTC / BTC Urdu Recruitment Advertisement Merrut 


Mr Rahul Singh pasted information on Facebook wall -

Rahul Singh
नया टीईटी पास बीटीसी , वि.बीटीसी एवँ उर्दू बीटीसी वालोँ के लिए प्रथम आवेदन मेरठ से ....



As per advt., It is for those who already trained in BTC Course/VBTC Course etc. If any better interpretation you have, Please make it through comments.

Always confirm details from relevant authority/ department.

I have not seen ONLINE Advt. on website. So check and confirm details from news paper / website as well and contact to DIET Merrut.
Read more...

UPTET - यूपी में विशिष्ट बीटीसी करने के बाद भी शिक्षक बनने की गारंटी नहीं होगी

UPTET - यूपी में विशिष्ट बीटीसी करने के बाद भी शिक्षक बनने की गारंटी नहीं होगी




































यूपी में विशिष्ट बीटीसी करने के बाद भी शिक्षक बनने की गारंटी नहीं होगी। ट्रेनिंग करने वालों को विशिष्ट बीटीसी का केवल प्रमाणपत्र मिलेगा। इसके बाद उन्हें शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए अलग से आवेदन करना होगा। इसमें चयनित किए जाने वालों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है और इस पर लगभग सहमति बनती दिख रही है। विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया के लिए जारी किए जाने वाले शासनादेश में इस संबंध में स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक रखने की योग्यता बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी है। बीटीसी दो वर्षीय कोर्स है और विशिष्ट बीटीसी छह माह का कोर्स है। बीटीसी करने की योग्यता स्नातक और विशिष्ट बीटीसी की बीएड है। प्रदेश में अभी तक विशिष्ट बीटीसी करने वालों को कोर्स समाप्त होने के तुरंत बाद प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाया जाता रहा है पर इस बार विशिष्ट बीटीसी का कोर्स करने वालों को सहायक अध्यापक तुरंत नहीं बनाया जाएगा। शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में विचार-विमर्श के दौरान यह बात सामने आई कि विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण भी केवल कोर्स है और इसे करने वाला केवल आवेदन करने के लिए पात्र माना जा सकता है इसलिए सीधे शिक्षक नहीं बनाया जा सकता है।

शासन स्तर पर हुई बातचीत के बाद बेसिक शिक्षा परिषद से प्रस्ताव मांगा गया था। सूत्रों का कहना है किबेसिक शिक्षा परिषद से भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक यूपी में 72 हजार 825 शिक्षक पदों पर होने वाली भर्ती इसकी प्रक्रिया के आधार पर की जाएगी। टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद वे शिक्षक पद के लिए निकलने वाली भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के लिए आवेदन इसी माह लेने के लिए शासनादेश अगले हफ्ते जारी किए जाने की तैयारी है


Source - Amar Ujala
7-10-2012
**********************************************
It is really a shocking NEWS, It looks matter will be continued in court and recruitment happens after matter is finalized in court and accordingly recruitment procedure shall starts.

However training is itself a good news, At least time will be saved to make appointments. Good for  candidates, Govt., students. 
And a data bank of teachers will also generate, so that shortage of teachers can be handle through such data bank.
Read more...

Saturday, October 6, 2012

Kerala TET : Only 8,000 passed in first K-TET


Kerala TET : Only 8,000 passed in first K-TET

TET Exam Result of Kerala News -
As many as 8,000 candidates have passed in the first Kerala-Teachers Eligibility Test (K-TET) conducted by the Education Department. In the LP (category I), out of the total 43,561 candidates who registered, 3,956 passed making the pass percentage 9.48. In the UP (category II), the pass percentage is 4.19 and in the high school (category III) it is 3.17 percent.
 In the UP category, 58,375 candidates had appeared out of which 2447 passed and in the high school category, out of the 50,662 who attempted the exam, 1607 passed. The results have been uploaded by the Pareekshabhavan in the website www.results.itschool.gov.in.
 The Exam Board has decided to award the toppers, who bagged 80 percent above in the first K-TET, with a cash prize of Rs 20,000. This will be awarded to Jithinjith P A (Wayanad), Ann Mary Joy (Kottayam) and Minu G S (Thiruvananthapuram). The candidates will now have to submit their original documents in the office of the Educational officers in their respective districts for verification to ensure eligibility

Source : http://ibnlive.in.com/news/only-8000-passed-in-first-ktet/298104-60-123.html / IBNLive  ( 6.10.2012)
****************************
In all the states , UP shows a very high pass percentage in UPTET 2011 (Approx 45% candidates passed)
Now it will be great to see - If UPTET 2012 repeat the same pass percentage OR not.

Important Points -
In the LP (category I), out of the total 43,561 candidates who registered, 3,956 passed making the pass percentage 9.48.

The Exam Board has decided to award the toppers, who bagged 80 percent above in the first K-TET, with a cash prize of Rs 20,000

Read more...

K-TET / Kerala TET : Quality of state's teachers leaves a lot to be desired

K-TET / Kerala TET : Quality of state's teachers leaves a lot to be desired

THIRUVANANTHAPURAM: Kerala's supposed educational prowess took another blow when results of the Teachers' Eligibility Test (TET), mandatory under the Right to Free and Compulsory Education Act, were announced on Thursday. The state's performance is below the already dismal national average of 7%.


Just 9.48% candidates in the lower primary category cleared the test, while 4.19% passed in the upper primary category. In the high school category it was a dismal 3.17%. The board which conducted the exams has announced a cash award of Rs 20, 000 for those who bagged over 80% marks in the TET. Jithinjith P A (Wayanad), Ann Mary Joy (Kottayam) and Minu G S (Thiruvananthapuram) are eligible for the awards. The marks bagged by each candidate have been published on http://www.results.itschool.gov.in.


Education minister P K Abdu Rabb didn't seem unduly concerned with the bad showing. "The results do not mean that the standard of candidates is poor. Numerous issues were raised regarding the test by the teachers
, including little preparation time. Those who could not clear this will have their chance again after three months when the next test will be held," he told TOI.


Source : http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2012-10-05/kochi/34279116_1_education-minister-teachers-eligibility-test-cash-award / Times of India ( 5.10.12)
************************
Result is very poor and low number of candidates passed. I felt in UP, UPTET 2011 pass pecentage is very very high compared to other states.

Cash prize of Rs. 20,000 is announced for those who got more than 80% marks in TET Exam.


Read more...

BLOG's FB PROFILE

BLOG's FB PROFILE


Blog's Facebook (FB) Profile is  - http://www.facebook.com/uptet.prt.9

More than 4000 people added.


Read more...

UPTET : Allahabad Highcourt Hearing Regarding Advertisement of 72825 Posts

UPTET : Allahabad Highcourt Hearing Regarding Advertisement of 72825 Posts


Case :- WRIT - A No. - 29 of 2012

Petitioner :- Shiv Prakash Kushwaha
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- S.K. Mishra
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S.Kushwaha,R.A. Aktar,Rajeshwar Singh

Hon'ble Arun Tandon,J.
Counsel for the petitioner Shri S.K.Mishra submits that prayer no. 1 in the present petition has become infructuous in view of the fact that the Advertisement has already been withdrawn.
So far as the prayer no. 2 is concerned, it is submitted that the State may be asked to publish the Advertisement and at that stage petitioner if required the petitioners shall press for prayer no. 2.

On his request the case is adjourned for ten days.
List on 09.10.12.
Dated :27.09.2012
Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2118372
**************************
From this judgement it appears that advertisement ( due to inappropriate etc. as some issues raised by petitioner Kapil Yadav) is withdrawn and therefore prayer (concerned issues)  is infructous.

Next date is 9th October 2012.

Read more...