/* remove this */

Saturday, July 26, 2014

UPTET Jnr Science Math Teacher :बीटेक, बीएससी (कृषि) बीफार्मा वाले बाहर

UPTET Jnr Science Math Teacher :बीटेक, बीएससी (कृषि) बीफार्मा वाले बाहर


  • उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती में प्रोफेशनल डिग्री धारकों को बीएसए कर रहे बाहर
  • सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन से मांगा इस बारे में दिशा निर्देश 
  • शासनादेश में स्पष्ट किया गया था कि विज्ञान-गणित शिक्षक के लिए डिग्री स्तर पर विज्ञान और गणित एक विषय के तौर पर होना चाहिए


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती में बीटेक, बीफार्मा, बीसीए, बीएससी (कृषि) डिग्री धारकों को काउंसलिंग में शामिल करने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से अभ्यर्थियों में असमंजस है। दो चरणों की काउंसलिंग पूरी हो जाने के बाद हालत यह है कि कुछ जिलों के बीएसए बीएससी गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं बीएससी जुलॉजी, बॉटनी एवं केमेस्ट्री एक विषय के रूप में डिग्री में होने पर ही अभ्यर्थियों को ही काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दे रहे हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से उच्च प्राथमिक विद्यालयों केे 29334 पदों की घोषणा के दौरान स्पष्ट शासनादेश में स्पष्ट किया गया था कि विज्ञान-गणित शिक्षक के लिए डिग्री स्तर पर विज्ञान और गणित एक विषय के तौर पर होना चाहिए। अब काउंसलिंग के दौरान कुछ जिलों में बीएसए बीटेक एवं बीएससी कृषि वालों को मौका दे रहे हैं, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों सहित प्रतापगढ़ भी में बीएससी (गणित), बीएससी (बायो) को छोड़कर दूसरे वर्ग के अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया जा रहा है
शासनदेश के बाद भी कुछ जिलों के बीएसए की ओर से बीटेक, बीएससी (कृषि), बीफार्मा एवं बीसीए वालों को यह कहकर मौका नहीं दिया जा रहा है कि वह गणित और विज्ञान एक विषय के तौर पर नहीं बल्कि एक प्रश्नपत्र के रूप में पढ़े हैं। इलाहाबाद के बीएसए राजकुमार का कहना है कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बताया है कि उनकी ओर से शासन से इस मामले में दिशा निर्देश मांगा गया है, इसके मिलने के बाद ही नियुक्ति पर फैसला होगा। उन्होंने बताया कि बीटेक और बीएससी (कृषि) को काउंसलिंग में शामिल कर रहे हैं जबकि बीफार्मा और बीसीए के बारे में शासन से दिशा निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई होगी

News Sabhaar : Amar Ujala (26.07.2014)
*****************


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news

72825 teacher vacancy in up latest news



अनुमान है की सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में सदियों से चली आ रही तकनीकी ऑडिट ट्रेल व टाइम स्टाम्पिंग के माध्यम से एक जगह डेटा सही होने पर सभी जगह स्वत : डेटा अपडेट / सही होने के सहारा लिया जाएगा

Neeche Dee Gayee News Mein NIC Software  aur Visesh Takneeki Dwara Pratyavedan Data Sudharne Ki Baat Hai :-


News Source Sabhaar : Hindustan Hindi News Paper (26.07.2014)

*****************


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/




Read more...

Friday, July 25, 2014

UPTET / SARKARI NAUKRI NEWS Farrukhabad : BCA , B Tech , MBA par Suspense Bakrar

UPTET SARKARI NAUKRI NEWS : विज्ञान शिक्षक के 104 पद रह गए खाली
गणित में एससी के 6 पद रिक्त 
28 को प्राइमरी के लिए काउंसिलिंग होगी

काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों में 14 बीसीए, बीटेक व एमबीए योग्यताधारी हैं। इन पर निर्णय को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से निर्देश मांगे जा रहे हैं। बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि निर्देश मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी

2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


फरुखाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए द्वितीय चरण की काउंसिलिंग के बाद भी विज्ञान शिक्षक के 104 पद खाली रह गये। गणित में अनुसूचित जाति के 6 पद रिक्त हैं।
जनपद में विज्ञान व गणित के प्रत्येक में 194 पद हैं। कुल 388 पदों के लिए प्रथम चरण की काउंसिलिंग में दोनों विषयों के 106 अभ्यर्थी ही आये। शेष पदों के लिए द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में ओबीसी व सामान्य वर्ग के तो पद भर गये, लेकिन एससी के 6 पद खाली ही रहे।1 प्रथम चरण की काउंसिलिंग के बाद गणित विषय के रिक्त रहे 140 पदों के लिए गुरुवार को कटआफ में शामिल 767 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी थी। लेकिन कुल 36 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। दोनों चरणों की काउंसिलिंग के बाद में गणित विषय के कुल 90 अभ्यर्थी ही शमिल हुए। इससे 104 पद रिक्त रह गये। गुरुवार को विज्ञान में सामान्य के 340 में 18, एससी व विशेष आरक्षण के 232 में 12 व ओबीसी के 195 में 6 अभ्यर्थियों ने ही मूल प्रमाणपत्र जमा किये।
 काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों में 14 बीसीए, बीटेक व एमबीए योग्यताधारी हैं।
 इन पर निर्णय को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से निर्देश मांगे जा रहे हैं। बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि निर्देश मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी। प्राइमरी में बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी के रिक्त 60 पदों के लिए 28 जुलाई को काउंसिलिंग होगी।


News Sabhaar : Jagran (25.07.2014)
***********************************


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

Read more...

UPTET / SARKARI NAUKRI: हमीरपुर में अभ्यर्थियों का बवाल, दोबारा होगी काउंसलिंग

UPTET  / SARKARI NAUKRI: हमीरपुर में अभ्यर्थियों का बवाल, दोबारा होगी काउंसलिंग
 जूनियर सहायक शिक्षक भर्ती के लिए सुमेरपुर डायट में हो रही थी काउंसलिंग, बैकडोर से बुलाने का आरोप


कर्मचारियों के पहुंचने के बाद कट आफ मेरिट की सूची लगाने के बजाय 1700 आवेदनकर्ताओं की पूरी सूची चस्पा कर दी गई


2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI




भरुआसुमेरपुर (हमीरपुर)। उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए सुमेरपुर डायट में चल रही काउंसलिंग में गुरुवार को अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा। अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में घपलेबाजी का आरोप लगाकर काउंसलिंग बंद करा दी और संस्थान में घुसकर तोड़फोड़ भी की। वहीं किसी सक्षम अधिकारी के न आने पर गुस्साए अभ्यर्थियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने के लिए एसडीएम सदर व सीओ सदर मौके पर आए लेकिन अभ्यर्थी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए। उधर काउंसिलिंग को निरस्त करते हुए 30 जुलाई के बाद विज्ञप्ति निकालकर नए सिरे से काउंसिलिंग कराए जाने की नोटिस डायट विद्यालय में चस्पा कर दी गई है।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर दो दिन से काउंसलिंग चल रही है। गुरुवार को गणित विषय की काउंसलिंग होनी थी। काउंसलिंग में जारी कट आफ मेरिट में पांच गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इस जिले की मेरिट सबसे कम होने के चलते अभ्यर्थी अन्य जिलों में जाने की बजाय यहीं पर आ गए। काउंसलिंग सुबह 10 बजे से होनी थी लेकिन 11:30 बजे तक डायट में न तो कोई अधिकारी पहुंचा और न ही कर्मचारीकर्मचारियों के पहुंचने के बाद कट आफ मेरिट की सूची लगाने के बजाय 1700 आवेदनकर्ताओं की पूरी सूची चस्पा कर दी गई। इसके अलावा मेरिट के हिसाब से सामने के गेट से 68.11 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। वहीं आरोप है कि कुछ कर्मचारी मिली-भगत से बैक डोर से कम मेरिट वालों को बुलाकर काउंसलिंग करने लगे। ये खबर काउंसलिंग कक्ष के बाहर पहुंची तो वहां मौजूद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों ने डायट के अंदर घुसकर काउंसलिंग बंद करा दी। छात्रों के उग्र रूप को देख अधिकारी मौके से भाग निकले। खबर पाकर थानाध्यक्ष जगदेव प्रसाद मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो अभ्यर्थियों ने हाईवे पर श्रीगायत्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के पास जाम लगा दिया। एसडीएम सदर शशिकांत प्रसाद व सीओ सदर यशवीर सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन छात्रों ने उनको भी अनसुना कर दिया। इसके बाद मौदहा सीओ धनंजय कुशवाहा, राठ सीओ राजेश पांडेय भी मौके पर पहुंचे। लेकिन छात्र जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसी दौरान डीआईओएस चंद्रशेखर मालवीय व खंड शिक्षाधिकारी शिवबीर सिंह परिहार अभ्यर्थियों के बीच आए और काउंसलिंग निरस्त करने की बात कही। छात्रों ने उनकी बात पर विश्वास नहीं किया और जिलाधिकारी से ही आश्वासन देने की मांग करते रहे। खबर लिखे जाने तक किसी उच्चाधिकारी के न आने पर छात्र हाइवे पर डटे रहे
बीयर और शराब की खाली बोतलें देख चढ़ा पारा
भरुआसुमेरपुर। जब काउंसलिंग शुरू हुई तो शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक शिवबोधन सिंह, लिपिक संजीव खरे, स्टेनो शिलाजीत बाथम सहित ब्लाक समन्वयक मौजूद थे। जबकि प्रभारी डायट प्राचार्य चंद्रशेखर मालवीय अपने कार्यालय में थे। काउंसलिंग होने लगी तो प्रभारी डायट प्राचार्य डायट से चले गए। वहीं डायट के डस्टबिन में बीयर और शराब की खाली बोतलें देखकर अभ्यर्थियों का पारा चढ़ गया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि यहां कर्मचारी शराब नशे में चूर होकर काउंसलिंग करा रहे थे। अभ्यर्थियों ने इसी बीच एक शिक्षा अधिकारी को पकड़ लिया और खींचते हुए बाहर ले गए। किसी तरह से वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने उस अधिकारी को अभ्यर्थियों से छुड़वाया। डायट में किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए कोई भी अधिकृत प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। ये देख अभ्यर्थी और आक्रोशित हो गए
गुमराह करने का लगाया आरोप
भरुआसुमेरपुर। काउंसलिंग में भाग लेने आए अभ्यर्थी वाईएन पांडेय, आनंद दीक्षित, मनीष पोरवाल, गौरव यादव, पवन कुमार, अरविंद कुमार, आनंद शुक्ला आदि का कहना है कि प्रदेश में हर जिले की मेरिट 67 के आसपास थी लेकिन इस जनपद की मेरिट 63 के आसपास होने के चलते अभ्यर्थियों को गुमराह किया गया है। इनका कहना है कि कम मेरिट होने के चलते वह अन्य जिलों में न जाकर यहां पर चले आए। यहां भी जमकर धांधली की जा रही है। इनका आरोप है कि सक्षम अधिकारी काउंसलिंग में खुद न बैठकर कर्मचारियों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लगा देते हैं जिससे बाद में कोई कमी होने पर इन्हीं कर्मचारियों पर कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ लें

News Sabhaar : अमर उजाला (25.07.2014(

Read more...

Kanpur / Fatehpur UPTET Jnr Teacher 2nd Counseling: 36 आवेदकों ने कराई काउंसलिंग

Kanpur / Fatehpur UPTET Jnr Teacher 2nd Counseling: 36 आवेदकों ने कराई काउंसलिंग

दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई


2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

Thanks Formula2 And TMNTBBN for many types of updates through comments.

फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग को विज्ञान टीचरों के रिक्त पद भरना मुश्किलों भरा काम है। दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को सिर्फ 36 आवदकों ने काउंसलिंग कराकर मूल अभिलेख जमा किए। इस तरह से विज्ञान विषय की काउंसलिंग कराने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 66 पहुंच गई है। दूसरे दिन गणित विषय के भी दो आवेदकों की भी काउंसलिंग की गई। उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित एवं विज्ञान पढ़ाने के लिए 516 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली काउंसलिंग मेें विज्ञान टीचर पद के लिए 32 और दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई
News Sabhaar : Amar Ujala 
***************

डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी काउंसिलिंग से बाहर

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। बीटेक, बीसीए, बीएससी एजी और गृहविज्ञान का डिप्लोमा वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग गुरुवार को नहीं हुईशासन ने ऐसे लोगों को गणित शिक्षक के लिए अयोग्य करार दिया है। इससे दूर-दूर से आने वाले अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ा।जिले के मिडिल स्कूलों में गणित शिक्षकों की तैनाती के लिए बीएसए कार्यालय में गुरुवार को काउंसिलिंग हुई। उन अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ाजिन्होंने डिप्लोमा लेकर गणित शिक्षक के लिए आवेदन किया था।

अभ्यर्थियों की मानें तो पहले तो शासन ने बीटेक, बीसीए, बीएससी एजी और होम साइंस करने वाले शिक्षकों को आवेदन करने की छूट दी थी। मगर काउंसिलिंग में डिप्लोमा धारियों को लेने से मना कर दिया। इससे दूर-दूर से आने वाले अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ा। हालांकि दिन भर हुई काउंसिलिंग में बीएसए ने व्यापक व्यवस्था की थी। मगर विभाग की उम्मीद के अनुरूप अभ्यर्थी नहींआए।

काउंसिलिंग प्रभारी रोहिणी तिवारी ने बताया कि गुरुवार को 950 अभ्यर्थियों के सापेक्ष मात्र 49 लोगों ने काउंसिलिंग कराई

बीएसए जय सिंह ने बताया कि डिप्लोमा धारियों की काउंसिलिंग नहीं कराने के लिए शासन से पत्र आया हुआ है।
***************
रायबरेली 820 अभ्यर्थियों में मात्र 53 आए
गणित शिक्षकों के 218 पदों के लिए काउंसलिंग, 103 पद अभी खाली


रायबरेली। जूनियर स्कूलों में गणित विषय के 218 पदों के लिए गुरुवार को काउंसलिंग हुई। दूसरी काउंसलिंग में 820 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन मात्र 53 अभ्यर्थी ही गणित शिक्षक बनने के लिए पहुंचे। पिछली काउंसलिंग के भी तीन अभ्यर्थी शिक्षक बनने के लिए काउंसलिंग में शामिल हुए। एक-एक करके अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आए। 218 पदों के सापेक्ष दो बार हुई काउंसलिंग में अब तक 115 अभ्यर्थी ही आए। गणित विषय के शिक्षकों के 103 पद खाली रह गए हैं।
जिले में विज्ञान व गणित विषय के 654 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली कट ऑफ मेरिट सूची जारी करके बीती सात व आठ जुलाई को काउंसलिंग हुई थी, जिसमें विज्ञान विषय के शिक्षकों के लिए 59 लोग शामिल हुए थे। दूसरी कट ऑफ मेरिट जारी करके गुरुवार को पूर्व माध्यमिक स्कूल चक अहमदपुर में काउंसलिंग में हुई। सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। एक-एक करके अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे। काउंसलिंग में बुलाए गए 820 अभ्यर्थियों में मात्र 53 लोग ही शामिल हुए। इसके अलावा पिछली काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए तीन लोग गणित शिक्षक बनने के लिए आए। अभ्यर्थियों के न आने के कारण गणित विषय के शिक्षक के 103 पद खाली रह गए हैं। बीएसए संदीप चौधरी ने बताया कि विज्ञान व गणित विषयों के लिए रिक्त रह गए पदों के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। मार्ग दर्शन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
******************
काउंसलिंग में आवेदकों का टोटा


हरदोई। परिषदीय जूनियर स्कूलों में टीचर पद पर चल रही द्वितीय काउंसलिंग के अंतिम दिन 29 आवेदकों ने उपस्थित दर्ज कराई। काउंसलिंग के दौरान आवेदकों के कम आने का टीम प्रभारियों ने फायदा उठाया कोई देर से आया तो कोई गपशप कर समय काटता रहा।
ज्ञात हो कि डायट में जूनियर हाई स्कूलों में टीचरों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग चल रही थी। गुरुवार को गणित विषय के पदोें के सापेक्ष 1748 आवेदकों को बुलाया गया था। जिसके लिए विभाग की ओर से पांच टीमें बनाई गई थी। जिसके प्रभारी बीईओ को बनाया गया था। हरदोई काउंसलिंग में 1748 के सापेक्ष 29 आवेदकों ने उपस्थित दर्ज कराई। इसमें 11 सामान्य वर्ग के 14 पिछड़ी जाति के और 3 अनुसूचित जाति के आवेदक शामिल थे। आवेदकों की कम उपस्थित टीम प्रभारियों के लिए वरदान रही। सामान्य वर्ग टीम के प्रभारी नदारद रहे। उनका एक कर्मचारी काउंसलिंग करा था। वहीं अनुसूचित जाति टीम के प्रभारी बारह बजे पहुंचे। आवेदकों के कम आने से अब तीसरी काउंसलिंग की संभावना बढ़ गई है


News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
************
खाली रह गईं सीटें
गणित-विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती की दूसरी काउंसलिंग

रिक्त पदों को भरने के लिए तीसरी काउंसलिंग पर टिकी निगाहें

शामली  में दूसरी काउंसलिंग के बाद अब सामान्य विज्ञान वर्ग में 12 और गणित वर्ग में एक पद रिक्त रह गया है

शामली। परिषदीय स्कूलों में विज्ञान-गणित के जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को ओबीसी कोटे के लिए हुई दूसरी काउंसलिंग के बाद इस वर्ग के आरक्षित सभी पद भर गए। अब केवल सामान्य वर्ग में विज्ञान और गणित के रिक्त पदों पर तीसरी काउंसलिंग का अभ्यर्थियों को इंतजार है।
बृहस्पतिवार को बनत स्थित बीआरसी केंद्र पर ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। बीएसए अरविंद कुमार के मुताबिक दूसरी काउंसलिंग में ओबीसी गणित वर्ग के लिए आरक्षित 19 पदों के लिए 19 अभ्यर्थी काउंसलिंग में आए, जिससे यह सभी पद भरे गएओबीसी विज्ञान वर्ग में 19 पदों के सापेक्ष 21 अभ्यर्थी काउंसलिंग में पहुंच गए। ऐसे में दो अभ्यर्थी ओबीसी कोटे में और दो को सामान्य वर्ग के रिक्त पदों में समायोजित हो जाएंगे
बीएसए के मुताबिक बुधवार को सामान्य वर्ग विज्ञान के लिए 35 पदों पर दूसरी काउंसलिंग के बाद इस वर्ग के कुल 14 पद रिक्त थे, जिनमें से ओबीसी कोटे से आए दो से अधिक अभ्यर्थियों से यह पद भरे जाएंगे, जबकि अभी भी 12 पद रिक्त रह गए हैंदूसरी काउंसलिंग के बाद अब सामान्य विज्ञान वर्ग में 12 और गणित वर्ग में एक पद रिक्त रह गया है, जबकि एससी कोटे में विज्ञान वर्ग में तीन और गणित वर्ग में एक पद रिक्त है। पद रिक्त रहने के बाद अब अभ्यर्थी तीसरी काउंसलिंग की उम्मीद बन गई है। उन्हें उम्मीद है कि तीसरी काउंसलिंग में मेरिट लो जा सकती है। संभावना है कि तीसरी काउंसलिंग की मेरिट 67 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।
News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
***************

गोरखपुर में विज्ञान के लिए 102 और गणित के लिए 54 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। इसके बाद भी जिले में विज्ञान एवं गणित के 360 पद खाली रिक्त रह गए

गोरखपुर । सरकारी जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए बुधवार से दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हुई। हालांकि, कटऑफ में मामूली गिरावट के कारण कई अभ्यर्थियों को फिलहाल मायूस होना पड़ा है। विज्ञान शिक्षक पदों के लिए 26 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। गुरुवार को गणित शिक्षक पदों के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

सरकारी जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान एवं गणित के 29 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है। जिले में 258-258 विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती होनी है। बीते दिनों इसके लिए काउंसलिंग हुई थी। इसके लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन कटऑफ के हाई होने से अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए। गोरखपुर में विज्ञान के लिए 102 और गणित के लिए 54 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। इसके बाद भी जिले में विज्ञान एवं गणित के 360 पद खाली रिक्त रह गए

कमोबेश यही स्थिति प्रदेश के बाकी जिलों में भी रही। इसके बाद शासन ने इस भर्ती के लिए दूसरे चरण के काउंसलिंग के कार्यक्रम घोषित किये हैं। इस बार काउंसलिंग में पांच गुना अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। सौ शिक्षकों की भर्ती के लिए 28 को काउंसलिंग दस हजार शिक्षकों की भर्ती के क्रम में 28 जुलाई को बीएसए दफ्तर में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। जिले में शिक्षकों के सौ पदों पर भर्ती होनी है।
***********
36 आवदकों ने कराई काउंसलिंग


फतेहपुर में दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई
फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग को विज्ञान टीचरों के रिक्त पद भरना मुश्किलों भरा काम है। दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को सिर्फ 36 आवदकों ने काउंसलिंग कराकर मूल अभिलेख जमा किए। इस तरह से विज्ञान विषय की काउंसलिंग कराने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 66 पहुंच गई है। इनके अलावा दूसरे दिन गणित विषय के भी दो आवेदकों की भी काउंसलिंग की गई। जिले में उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित एवं विज्ञान पढ़ाने के लिए 516 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली काउंसलिंग में विज्ञान टीचर पद के लिए 32 अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं। फतेहपुर में दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई

News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
****************
फतेहपुर मेरिट को झटका, खाली रह गए 299 पद
पूरे दिन में मात्र 34 आवेदक ही पहुंचे। इस प्रकार पहली और दूसरी काउंसिलिंग को मिलाकर विज्ञान विषय में 192 पद खाली रह गए

गणित के 129 रिक्त पदों के सापेक्ष आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने दावा प्रस्तुत किया। जिससे गणित की खाली सीटों की संख्या घटकर 127 बची

फतेहपुर
गणित विज्ञान भर्ती की दूसरी काउंसलिंग में भी विभाग को पदों के सापेक्ष आवेदक नहीं मिल सके। दो दिवसीय काउंसिलिंग के आखिरी दिन तक 299 पद खाली रह गए। इनको भरने के लिए मेरिट और गिरने के साथ तीसरी काउंसिलिंग के रास्ते खुल गए है। कम मेरिट वाले आवेदकों को मास्साब बनने की संभावना बढ़ गयी।
गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप और बीएसए प्रभाकर द्विवेदी की देखरेख में विज्ञान विषय के रिक्त 226 पदों की काउंसलिंग शुरु हुई। पूरे दिन में मात्र 34 आवेदक ही पहुंचे। इस प्रकार पहली और दूसरी काउंसिलिंग को मिलाकर विज्ञान विषय में 192 पद खाली रह गए। जबकि गणित के 129 रिक्त पदों के सापेक्ष आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने दावा प्रस्तुत किया। जिससे गणित की खाली सीटों की संख्या घटकर 127 बची। दोनों विषयों को मिलाकर अभी भी जिले में 299 सीटें खाली है। प्राचार्य डायट ने बताया कि अन्तिम सूचना शासन को भेजी जाएगी और तीसरी काउंसलिंग कराकर रिक्त सीटों को भरा जाएगा। तीसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट गिरना तय है। इस दौरान बीईओ राकेश सचान, पुष्पराज सिंह, राकेश चौधरी और नियुक्ति पटल प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने काउंसलिंग कराने वाले आवेदकों के मूल प्रमाण पत्र चेक करके उन्हें जमा कराया।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thursday,Jul 24,2014 08:48:16 PM | Updated Date:Thursday,Jul 24,2014 08:48:42 PM)
*************
हापुड़ में  काउंसलिंग में शामिल हुए 31 अभ्यर्थी
पहले दिन विज्ञान विषय के रिक्त 71 पदों पर पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें शाम 5 बजे तक सिर्फ 31 अभ्यर्थियों ने भाग लिया

हापुड़। कोठी गेट स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार सुबह से गणित और विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई। पहले दिन सिर्फ 31 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया। काउंसलिंग में शामिल होेने के लिए अभ्यर्थी सुबह साढ़े नौ बजे से ही डायट में पहुंचने शुरू हो गए थे। 10 बजे से काउंसलिंग शुरू हुई। पहले दिन विज्ञान विषय के रिक्त 71 पदों पर पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें शाम 5 बजे तक सिर्फ 31 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी एमपी वर्मा ने बताया कि विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग खत्म हो गई है। अब बृहस्पतिवार को गणित विषय के शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू होगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में 76 पदों को भरने के लिए पांच गुना अभ्यर्थी बुलाये हैं। जो अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने से शेष रह जाएंगे, जैसे शासन से निर्देश प्राप्त होंगे उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा।

Read more...

2 अगस्त से Army, Recruitment Rally in Fatehpur UP

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
इंतजार खत्म सेना भर्ती 2 अगस्त से

•सात जिलों की भर्ती तिथियां निर्धारित
•7, 8 अगस्त को फतेहपुर के युवाओं को मौका  

फतेहपुर UP : लंबे अरसे बाद जिले में मिलेट्री की भर्ती रैली होने जा रही है। दो से 12 अगस्त तक होने वाली भर्ती में तिथिवार 7 जिले के रंगरूट शामिल हो सकेंगे।
सैनिक भर्ती के लिए आयु सीमा साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच निर्धारित है। पुलिस लाइन में होने वाली भर्ती में निर्धारित तिथि को संबंधित जिले के अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे। रैली में सैनिक जीडी, सैनिक क्लर्क/ एसकेटी सैनिक तकनीकी व सैनिक वस्तुकार पदों पर भर्ती होगी। भर्ती में 2 अगस्त को औरैया, 3 अगस्त को बांदा, 4 अगस्त को हमीरपुर, 5 अगस्त को गोंडा, 6 अगस्त को बाराबंकी, 7 अगस्त को कन्नौज के साथ सैनिक वस्तुकार पद पर फतेहपुर जिले के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। 8 अगस्त को भी फतेहपुर जिले के रंगरूट भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। इसी तिथि को सैनिक जीडी डीएसटी भर्ती कार्यालय के सभी 13 जिले के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। 9 अगस्त को सैनिक वस्तुकार ट्रेडमैन की परीक्षा और बचे हुए अभ्यर्थियों का डाक्टरी परीक्षण कराया जाएगा। 10 अगस्त को मूल अभिलेखों का मिलान किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम में अंतिम दो दिनों का कोई कार्यक्रम चार्टआउट नहीं किया गया है।



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

UPSC CIVIL SERVICE EXAM ADMIT E-ADMIT CARD DOWNLOAD

UPSC CIVIL SERVICE EXAM ADMIT E-ADMIT CARD DOWNLOAD

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी




नई दिल्ली। सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न पर संशय बरकरार होने के बीच गुरुवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इसकी प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए। यह परीक्षा 24 अगस्त को होनी है। यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को एक लिंक दिया है, जहां से उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, परीक्षा के पैटर्न पर सरकार द्वारा नियुक्त की गई तीन सदस्यीय समिति विचार कर रही है। कार्मिक मंत्रालय जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा था कि सरकार दो-तीन दिन में इस पर फैसला ले लेगी।
VISIT UPSC OFFICIAL WEBSITE TO DOWNLOAD ADMIT CARD  : http://upsconline.nic.in/eadmitcard/
Civil Services (Preliminary) Examination, 2014

Exam Name

Year

Issue Date

End Date

To Download e-Admit Card

CIVIL SERVICES (PRELIMINARY) EXAMINATION, 2014 2014 24-07-2014 24-08-2014 Click Here


Read more...

BADAUN : दूसरे दिन विज्ञान में 41 तथा मैथ्स में 14 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में हिस्सा लेने पहुंचे

गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती में नहीं पहुंचे अभ्यर्थी, पद खाली
पहली, दूसरी काउंसिलिंग में भी दो सौ नहीं हुई संख्या

दूसरे दिन विज्ञान में 41 तथा मैथ्स में 14 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में हिस्सा लेने पहुंचे

2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रही गणित-विज्ञान भर्ती प्रक्रिया की दूसरी काउंसिलिंग में भी दो सौ पद नहीं भर सके। सेकेंड काउंसिलिंग के दूसरे दिन भी मात्र 55 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग कराने पहुंचे। अगर पहली और दूसरी की बात की जाए तो मात्र 93 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
सात और आठ जुलाई को हुई पहली गणित-विज्ञान भर्ती की काउंसिलिंग में 92 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में भाग लिया तो बड़ी संख्या में खाली पदों को देखकर शासन ने दूसरी काउंसिलिंग कराने का निर्णय ले लिया और 20 जुलाई तक कटऑफ जारी कर 23, 24 में दूसरी काउंसिलिंग कराने के निर्देश दे डाले। उम्मीद थी कि इसमें अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहली काउंसिलिंग में मात्र 38 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग में भाग लिया। वहीं दूसरे दिन हुई एससी, ओबीसी की काउंसिलिंग में भी कोई खास संख्या नहीं रही। इसमें मात्र 55 अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंचे। प्राचार्य ने बताया कि दूसरे दिन विज्ञान में 41 तथा मैथ्स में 14 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में हिस्सा लेने पहुंचे। गौर करें तो अभी भी करीब जिले में 313 पद रिक्त रह गए हैं
Read more...

2nd Counseling ALLAHABAD Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher

ALLAHABAD गणित-विज्ञान की सीटें फिर भी खाली
काउंसलिंग के दूसरे दिन मात्र 13 दावेदार ही पहुंचे, अभी तक 503 सीटें खाली 
इलाहाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षकों की चल रही दूसरे चरण की काउंसलिंग के दूसरे दिन भी गिनती के दावेदार ही पहुंचे। दूसरे दिन गणित में नौ एवं विज्ञान में मात्र चार उम्मीदवार ही अपनी सीट बुक कराने पहुंचे। इस प्रकार दूसरे दिन मात्र 13 प्रत्याशी ही सीट लॉक करवाए। दो दिनों में 20 आवेदकों ने ही काउंसिलिंग कराई, जबकि जिले में 676 पदों पर भर्ती होनी है। दो बार की काउंसलिंग के बाद भी जिले में 503 सीटें खाली गई हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार का कहना है कि अधिकांश उम्मीदवारों ने प्रदेश के हर जिले में आवेदन कर रखा है, जिस अभ्यर्थी को जहां भी मेरिट में जगह मिली वह वहीं काउंसलिंग करवाकर अपने प्रमाण पत्र जमा करवा चुके हैं। यही कारण है कि काउंसलिंग को कम अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं।

Read more...