/* remove this */

Monday, October 6, 2014

दिवाली ऑफर - मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स व ब्रांडेड प्रोडक्ट

दिवाली ऑफर - मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स व ब्रांडेड प्रोडक्ट





दिवाली धमाके ऑफर में फ्लिपकार्ट पर स्नैपडील भारी



इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की कीमत दिन पर दिन तेजी से गिरती जाती है
आज आप जो मोबाइल लेंगे , वही मोबाइल एक साल बाद दुगना बेहतर व आधी कीमत पर मिलने लगता है ।
अभी २-३ महीने पहले मोटो ई मोबाइल फ्लिपकार्ट पर 7 हज़ार रूपए का मिल रहा था , और आज वही मोबाइल फ्लिपकार्ट साईट पर 5499 रूपए में मिल रहा है ।




माइक्रोमैक्स कैनवास ए 120 की कीमत २ महीने पहले ८-10 हज़ार रूपए थी , आज यह मोबाइल 7 हज़ार रूपए तक की कीमत में मिल रहा है

इस समय स्नेप डील साईट सस्ते और बेहतर उत्पादों में ज्यादा लोकप्रिय हो रही है , और फ्लिपकार्ट पीछे हो गयी है ।
कई और ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट सस्ते और बेहतर उत्पाद बेच रही हैं ।

आप अपने पसंद का उत्पाद मार्किट में घूम फिर कर चूस कर लें , पर वहां से न खरीदके उसका डिटेल्स गूगल सर्च में डालकर देखें ।  आपको
१-२ हज़ार रूपए तक का फर्क आसानी से देखने को मिल जायेगा ।
मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स व ब्रांडेड प्रोडक्ट के मामले में ऑनलाइन शॉपिंग बेहतर है

***********************



Snapdeal पर Sony Bravia की यह टीवी मात्र 9,990 रूपये में मिल रही है. जबकि इसकी कीमत 13,900 रूपये है.

*****************


एपल का यह आईपैड snapdeal पर केवल 13,599 रूपये में मिल रहा है जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 21,900 रूपये है.

*****************

ऑनलाइन रिटेलर्स ने दिवाली में धमाकेदार बिजनेस की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। फ्लिपकार्ट और एमेजॉन से लेकर फैबफर्निस और ब्लूस्टोन जैसी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां इस मौके पर फर्स्ट-टाइम शॉपर्स को लुभाने के लिए स्पेशल कैटलॉग, एक्सक्लूसिव प्रॉडक्ट्स, ऑफर्स और डिस्काउंट की झड़ी लगाने जा रही हैं।
फैशन पोर्टल मिंट्रा इस मौके पर 5,000 से ज्यादा नए प्रॉडक्ट्स पेश करेगी। इसमें FCUK, UCB, Elle, सुपरड्राई, बिबा, फैबइंडिया और एंटनी मोराटो जैसे टॉप ब्रांड्स शामिल हैं, जिन्हें पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लाया गया है। वहीं स्नैपडील भी स्पेशल दिवाली कैटलॉग में फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम प्रॉडक्ट्स के अलग-अलग ब्रांड्स शामिल करने की कोशिश में जुटी है। कंपनी कुछ दिनों में कैटलॉग भी डिस्प्ले करेगी। ई-कॉमर्स की मार्केट लीडर फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव प्रॉडक्ट्स से लेकर भारी डिस्काउंट ऑफर करेगी। Amazon इस बार देश में ड्रोन डिलीवरी शुरू कर सकती है।
एडवाइजरी फर्म प्राइसवॉटरहाउसकूपर्स (PwC) इंडिया के डायरेक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने बताया, 'ऑनलाइन रिटलेर्स के लिए आप कह सकते हैं कि उनका फाइनेंशियल ईयर दिवाली से दिवाली तक चलता है।' सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि रोजाना डेली ऑर्डर्स के मुकाबले इस सीजन में बिक्री बढ़कर दोगुनी हो सकती है। स्नैपडील के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग संदीप कोमारावेली ने बताया कि ओपन मार्केट से अलग हटकर बात करें तो फेस्टिव सीजन के बाद भी दिवाली सेल्स का उत्साह ऑनलाइन रिटेल के आड़े नहीं आता। उन्होंने बताया, 'फेस्टिवल सीजन में पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले नए कस्टमर्स बाद में भी इस चैनल से खरीदारी करते रहेंगे।' फेस्टिव सीजन में बड़ी से लेकर छोटी ई-कॉमर्स कंपनियां बड़े पैमाने पर मार्केटिंग कैंपेन के जरिए नए कस्टमर्स को लुभाने में लगी हैं। PwC के श्रीवास्तव ने बताया, 'बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनियों का मार्केटिंग बजट भी उनकी कुल कॉस्ट का 10 पर्सेंट होता है।' महंगी ज्वैलरी बेचने वाली साइट ब्लूस्टोन ने फेस्टिव सीजन में विज्ञापन और मार्केटिंग के लिए 6 करोड़ रुपये का बजट रखा है। कंपनी दिवाली के लिए कंसल्टेंसी फीचर शुरू करेगी, जो यूजर के फेस, हेयर स्टाइल और उसकी पसंद के मुताबिक ज्वैलरी आइटम्स सुझाएंगी। पिछले कुछ साल से ऑनलाइन रिटेल इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। दो साल पहले तक इंडस्ट्री 1 अरब डॉलर (6,000 करोड़ रुपये) की थी। एक अनुमान के मुताबिक, इस फिस्कल ईयर में देश के टॉप ई-टेलर्स फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और एमेजॉन की बिक्री 4 अरब डॉलर (24,00 करोड़ रुपये) रही है
****************

लगता है Flipkart वाले केवल out of stock आइटम्स पर ही औफर दे रहे थे



Read more...

तीन माह बाद याद आया शासनादेश

तीन माह बाद याद आया शासनादेश

स्वप्रमाणीकरण से युवाओं को मिलेगी राहत
मुख्य सचिव ने 26 जून को जारी किए थे निर्देश


लखीमपुर खीरी। शासकीय सेवाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक को संलग्नक के तौर पर शपथ पत्र जमा करने की बाध्यता से भले ही तीन माह पूर्व छुटकारा मिल चुका हो, लेकिन खीरी में ऐसा बिल्कुल नहीं है। इस जिले में स्वप्रमाणीकरण व्यवस्था लागू कराने की दिशा में जिला प्रशासन अब सजग हुआ है। देर से ही सही अब आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र प्राप्त करने में स्टांप पर शपथ पत्र नहीं देना होगा, बल्कि सादे कागज पर स्वत: घोषणा पत्र लगाना होगा। वहीं अंकपत्र आदि छाया प्रतियों को राजपत्रित अधिकारी से अनुप्रमाणित कराने के झंझट से भी स्वप्रमाणीकरण मुक्ति दिलाएगा।
बता दें कि विभिन्न विभागों की ओर से दी जाने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक को आवेदन पत्र के साथ बतौर संलग्नक स्टांप पर शपथ पत्र दिया जाना अनिवार्य था। वहीं शैक्षिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए और विभागों में भर्ती के लिए आवेदन के समय आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने पड़ते थे, लेकिन अब आम लोगों को राहत मिलने जा रही है। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने 26 जून को शासनादेश जारी किया था, जिसमें जनसेवा, जनसुविधा, ई-सुविधा, लोकवाणी केंद्र आदि माध्यम से प्रदान की जा रही शासकीय सेवाओं की प्रक्रिया को सुगम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। शपथ पत्र की अनिवार्यता को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। इसके स्थान पर सादे कागज पर स्व प्रमाणित घोषणा पत्र स्वीकार किया जाएगा।
कुछ मामलों में नहीं मिलेगी राहत
मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक यह व्यवस्था कुछ विशेष मामलों में लागू नहीं होगी, जिसमें किसी अधिनियम या इससे बनाई गई नियमावली के तहत या फिर कोर्ट के आदेशानुसार शपथ पत्र प्रस्तुत करने की बाध्यता होगी।


स्वप्रमाणीकरण से युवाओं को मिलेगी राहत
मुख्य सचिव ने 26 जून को जारी किए थे निर्देश

आदेशों का अनुपालन कराने के लिए एसपी, सीडीओ, सीएमओ, सभी एसडीएम/तहसीलदार और जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश की प्रति जारी कर दी गई है, जिसमें स्वप्रमाणीकरण व्यवस्था तत्काल लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा।
-हरिकेश चौरसिया, एडीएम

News Sabhar : Amar Ujala (6.10.2014)

Read more...

SARKARI NAUKRI : काउंसलिंग में अतिरिक्त अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

SARKARI NAUKRI : काउंसलिंग में अतिरिक्त अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में दूसरी काउंसलिंग पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के बीच सबसे अधिक चर्चा इस बात को लेकर है कि आखिरकार जिन जिलों में जो अभ्यर्थी पद से अधिक पहुंच गए हैं, उनका क्या होगा। इस बात को लेकर अभ्यर्थी परेशान है कि उन्हें काउंसलिंग में मौका मिलेगा की नहीं। इस बारे में काउंसलिंग से जुड़े डायट के विशेषज्ञों का कहना है कि जब पहली काउंसलिंग में नहीं पहुंचे अभ्यर्थियों को दूसरी काउंसलिंग में मौका दिया गया था तो अतिरिक्त अभ्यर्थियों को भी तीसरी काउंसलिंग में अवसर दिया जाएगा। डायट के अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में निदेशक एसीईआरटी के निर्देश का इंतजार है

News Sabhar : Amar Ujala (6.10.2014)





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |
Read more...

BANK INTERVIEW QUESTIONS (PROBATIONARY AND IT OFFICER, CLERK)

Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

BANK INTERVIEW QUESTIONS (PROBATIONARY AND IT OFFICER, CLERK)

साक्षात्कार प्रश्न भाग A
प्रश्न 1 आप अपने बारे में कुछ बताइये |
प्रश्न 2 आप बैंक में क्यों आना चाहते है |
प्रश्न 3 आपके अनुसार बैंक किसे कहते है 
Read more...

Aided School Teacher Recruitment : 3,331 जूनियर हाईस्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Aided School Teacher Recruitment : 3,331 जूनियर हाईस्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
 





***********************************
15 सितंबर को जारी हुआ ‌था शासनादेश
*******************************
बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया है

उन्होंने यह निर्देश सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के 15 सितंबर को जारी शासनादेश के आधार पर दिया है। प्रदेश में मौजूदा समय 3,331 जूनियर हाईस्कूल हैं।
यहां हैं इतनी नौकरियां
*****************
इन स्कूलों में 15 मार्च 2012 से सभी प्रकार की भर्तियां रुकी हुई हैं। मौजूदा समय प्रधानाध्यापक के 800, सहायक अध्यापक के 1444 तथा लिपिक के 528 पद रिक्त हैं।

शिक्षक भर्ती के लिए बीएड के साथ टीईटी तथा लिपिकों की इंटरमीडिएट योग्यता है। जूनियर हाईस्कूलों के प्रबंधकों को भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद विज्ञापन निकाल कर आवेदन लेना होगा
News Sabhaar : अमर उजाला, लखनऊ



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

Sunday, October 5, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP : Advt. Agra Mandal

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
LT Grade Teacher Recruitment UP : Advt. Agra Mandal


See Complete Advt in Local News Papers dated 29/30 Sept. 2014


LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/




Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

JRT mein Prarambhik Salary Rs 35000/- Se Jyada Milegee

JRT mein Prarambhik Salary Rs 35000/- Se Jyada Milegee

JRT mein Pay Scale Aapko 17140/- se Start Hogaa.
6th Pay Commission Ka Rule Hai ki Jab Bhee 4600 Grade Pay Mein Direct Entry Hotee hai to Pay Scale 17140/- se Start Hotaa hai.

Promotion Vaale Is Mudde Par Lad Rahe The Ki Unko Bhee 4600/- grade pay hone par 17140/- Vetanmaan Nyuntam Diyaa Jaye


JRT Mein Shuruaatee Salary Milegee = 17140 + 107% of 17140 + HRA+Other Perks =
17140+ 18340 + HRA+ Other Perks = 35480+ HRA + Other Perks = Lagbhag Rs 37000/- Aapko Prati Mahina Salary Milegee

Aise Hee 5400/- Grade Pay Mein Direct Entry Hone Se Aapka Pay Band = 15600-39100+GP 5400 Hota hai, Aur Starting Basic Pay = 15600+5400 = 21000 Hotee Hai.


Har Saal 3% Ki Dar Se Garuanteed Salar Badtee Hai, Aur Saal Mein 2 Baar Mehngai Bhatta Badtaa Hai


Ye internet par ek site se liya hai, Direct Entry Par Kis Grade Par Kitnee Salary se  Aapki Basic Pay Fix Hotee Hai-


Jitnee Basic Pay Hotee hai , Usmen 107% DA (Mehngai Bhatta Joda Jata Hai) + Transport Allowance with DA + HRA Miltaa hai

Mahilaon ko 2 saal kee Chutti Child Care Leave Apne Adhiktam 2 bacchon ke liye 18 Varsh tak ki Umra Tak Miltee hai. Is doraan Pooree Salary Miltee hai.

180 Din ka Matratv Avkaash hai, Puruson ko 15 Din ka Pitratv Avkash Milta hai. Aadi Aadi Tamam Sarkari Facility Miltee hain.


Read more...

कम टेट मेरिट वाले निराश , लेकिन 7 -8 दिन इन्जार कर सही आंकड़ों का इन्तजार करें

72825 Teacher Recruitment :कम टेट मेरिट वाले निराश , लेकिन 7 -8 दिन इन्जार कर सही आंकड़ों का इन्तजार करें

आजकल सोशल मीडिया पर खूब भड़ास निकली जा  रही है , उन लोगो के प्रति जिन लोगो ने कम टेट मेरिट जाने के दावे किये थे ।
वे लोग कह रहे हैं की इन लोगो ने नेताओं की तरह झूठे वादे किये, और अब लो टेट मेरिट वालों को अपने साथ घटिया मजाक लग रहा है ।

सोशल मीडिया पर जोक / व्यंग्य बाण क्या चल रहे हैं  -


Ye Kisee KhabriLal (Social Media ID) ne Kuch Bataya Hogaa:-->>

Aur Ab Social Media Par Log Khoob Taane De Rahe Hain, Ki Ganda Majaq Kiyaa Aadi.

Bahut Se Log Anumaan Laga Rahe The ki In 3 Saalon Mein :-

1. BTC Vaale Bahut Se Kam Hue
2. Kahin Aur Logon ki Job Lag Gayee Hogee
3. B Ed 2012 Vaale Out Ho Gaye
4. CTET Vaale Bahar Ho Gaye
 5. Shiksha Mitron ki Unke Home District Mein Nokri Lag Gayee Hogee Aadi
6. 29334 Junior Shikshak Bhrtee mein Bahut Se High Merit Vaale Chale Gaye Honge 
7.Bahut Se Logon Ki TET Certificate Avedh Hai
Aadi Aadi

Aur In Ghatnaon Ko Jodkar Kam TET Merit Ka Anumaan Laga Rahe The

 Lekin Abhee Bhee Kuch Kehna Jalbaji Hai, Sahee Data Ka Intjaar Karen. Aur Usee Ke Anusaar Fesla Karen


वास्तव में कोई भी आपको एक दम सही मेरिट का अनुमान नहीं बता सकता और चयन बहुत सारे फेक्टर्स /कारकों पर निर्भर करता है ।

सामान्य / अनारक्षित श्रेणी में स्थिति बहुत दुखद है , क्यूंकि इसमें सभी श्रेणियों के लोग दावेदार होते हैं ।

मेरे खेल से अनुमानत : 3 लाख ( शुरआत में २. ७ लाख के लगभग उत्तीर्ण बताये गए थे , उसके बाद अंक बढ़ने के बाद लगभग 3 - 3. 2 5 लाख के लगभग
लोग पास हुए होंगे ) पास हुए होंगे और अभी अधिकतम 10 गुना लोग मतलब सीतापुर /लखीमपुर के मुताबिक लगभग 60 हज़ार लोगों को
चयन के लिए बुलाया गया होगा । आंकड़े कुछ आगे तक भी जा सकते हैं आरक्षित श्रेणी आदि के आधार पर
इन 60 हज़ार लोगों से अनुमानत : 35 -40 हज़ार सीट्स तक भर सकती हैं , क्यूंकि कई अभ्यर्थीयों ने  20 -30 जगह आवेदन किये हुए हैं ।

शिक्षा मित्रों के कोटे की 10 फीसदी सीट्स लगभग 7 हज़ार के पूरे भरने का अनुमान कम है , क्यूंकि मेरे अनुमान के मुताबिक मुश्किल से 1 -2 हज़ार शिक्षा मित्र भी पास नहीं हुए होंगे ।
लेकिन इसके बाद यह सीट्स किसी अन्य अर्थात सामान्य के खाते  में जाती हैं की नहीं , अभी इसके बारे में नहीं पता




वास्तविक स्थिति ये  है कि सही सीट भरने के आकड़ों का इन्तजार करें और यह सब ७-८ दिन में क्लियर हो  जायेगा की आपका चयन होगा की नहीं






UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |




Read more...

CTET :सीबीएसई ने जारी की सीटीईटी की ओएमआर शीट

CTET :सीबीएसई ने जारी की सीटीईटी की ओएमआर शीट

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 21 सितंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी-2014) की ओएमआर शीट जारी कर दी है। अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट बोर्ड की वेबसाइट
http://cbse.nic.in
or http://ctet.nic.in

पर उपलब्ध हैं। साथ ही बोर्ड ने आंसर की भी जारी की है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वो अपनी ओमएआर शीट देखकर उत्तरों का मिलान कर लें। अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी है तो इसकी सूचना सीटीईटी अनुभाग में ई-मेल आईडी ctet@cbse.gov.in पर सात अक्तूबर शाम पांच बजे तक भेज सकते हैं। ऑफलाइन आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। 21 सितंबर को हुई सीटीईटी में करीब 6.98 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें लखनऊ में परीक्षार्थियों की उपस्थिति करीब 95 प्रतिशत थी। रिजल्ट 30 अक्तूबर को जारी किया जाएगा।






Read more...