/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, July 25, 2011

अभी और बढ़ेगी कट ऑफ (एलटी ग्रेड की कट ऑफ लिस्ट। )

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/---------------------------------------------------------------------------
अभी और बढ़ेगी कट ऑफ (एलटी ग्रेड की कट ऑफ लिस्ट। ) / LT Grade Cut-Off List GGIC Female Teacher

-सहायक महिला अध्यापिकाओं की काउंसिलिंग
लखनऊ, 23 जून (संसू): अभी और बढ़ेगी एलटी ग्रेड की कट ऑफ लिस्ट। कारण, काउंसिलिंग के लिए पद के सापेक्ष दो गुने अभ्यर्थियों को बुलाया गया, काउंसिलिंग में दस्तावेज की जांच के बाद उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी। इन्हें ही नियुक्ति का अवसर मिलेगा।
प्रदेश के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआइसी) में सहायक अध्यापिकाओं की नियुक्ति के लिए जनवरी माह में मंडलवार आवेदन मांगे गए थे। लखनऊ मंडल में सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। अप्रैल में आवेदनों की छटनी होने के बाद मई के आखिरी हफ्ते में कट ऑफ जारी हुई। विभाग द्वारा जारी मेरिट नब्बे फीसदी से ऊपर तक गई। गुरुवार को मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। काउंसिलिंग में पद के सापेक्ष दो गुने अभ्यर्थियों को बुलाया गया। मसलन यदि लखनऊ मंडल में हिंदी के दस पद हैं तो काउंसिलिंग के लिए बीस अभ्यर्थियों को बुलाया गया। अब इनमें जिन दस अभ्यर्थियों का प्रतिशत सबसे ज्यादा होगा, राजकीय बालिका विद्यालयों में अध्यापक बनने का सपना उन्हीं का ही साकार होगा। मेरिट लिस्ट अभी और ऊपर जाएगी।
वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में गुरुवार को हुई काउंसिलिंग शाति पूर्ण तरीके से निपटी। काउंसिलिंग के पहले दिन हिंदी, संस्कृत, उर्दू व शारीरिक शिक्षा के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। हर वर्ग के लिए अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग जगह काउंसिलिंग की व्यवस्था की गई थी। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच शिक्षा विभाग की चार सदस्यीय टीम ने की|

Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7910376.html