जुलाई में मुश्किल है शिक्षिकाओं की नियुक्ति ( Finalization of Recruitment Process may not possible in July for GGIC LT Grade Female Teachers) कम मेरिट वाले की हो सकती है पौ बारह ( Low Merit Candidates still have a chances)
मेरठ : राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज में प्रशिक्षित शिक्षिकाओं(एलटी ग्रेड) की अभी तक काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। जो काउंसिलिंग हुई है। उसमें कुछ पद के हिसाब से उम्मीदवारों की योग्यता नहीं है। ऐसे में जुलाई में शिक्षिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होना कठिन है। जबकि पहली जुलाई को इन्हें नियुक्ति पत्र देने के दावे किए गए थे।
मंडल में करीब 167 रिक्त पदों पर मेरिट से नियुक्ति होनी है। इसके लिए पांच अलग अलग तिथियों पर काउंसिलिंग हो चुकी है। मंगलवार को 96 उम्मीदवारों में से काउंसिलिंग के लिए केवल 20 महिलाएं पहुंची। अभी तक करीब 211 उम्मीदवारों की काउंसिलिंग हुई है। पांच जुलाई को फिर काउंसिलिंग होगी। इसमें मेरिट लिस्ट में दोगुने से आगे के उम्मीदवारों को बुलाया गया है। साथ ही दोगुनी मेरिट लिस्ट से ऐसे उम्मीदवार जिनके पास किन्ही कारण से काल लेटर नहीं पहुंचा है। वे शामिल होंगे।
विषयवार हुई काउंसिलिंग
अभी तक हिंदी में कुल 17 पदों के लिए 21, संस्कृत के चार में सात, उर्दू के चार में सात, अंग्रेजी के 25 में 30, शारीरिक शिक्षा के चार में छह, जीवविज्ञान के 11 में 19, गृहविज्ञान में 19 में 27, वाणिज्य में दो में नौ, सामान्य विषय में 32 में 41, गणित, विज्ञान में 17 में 44 महिलाओं की काउंसिलिंग हुई है। संगीत और कला की मेरिटलिस्ट अभी जारी नही हुई है।
कम मेरिट वाले की हो सकती है पौ बारह
मेरिट लिस्ट में शामिल और काउंसिलिंग करा चुकी बहुत सी महिलाओं की योग्यता पद के हिसाब से नहीं है। जैसे हिंदी की शिक्षिका के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में हिंदी के साथ संस्कृत विषय अनिवार्य है। जबकि बहुत सी अभ्यर्थियों ने केवल हिंदी से हाईस्कूल और बारहवीं किया है। ऐसे में आशंका है कि इन सभी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके अलावा अच्छी मेरिट वाले उम्मीदवार दूसरे मंडलों में भी काउंसिलिंग करा रहे हैं। ऐसे में कम मेरिट वाले उम्मीदवारों को मौका मिल सकता है।
koi nayi news ho plz tell .....
ReplyDeletehttp://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20110831a_007122007&ileft=342&itop=990&zoomRatio=276&AN=20110831a_007122007
ReplyDeletehttp://in.jagran.yahoo.com/epaper/article/index.php?choice=show_article&location=36&Ep_relation=10&Ep_edition=2011-08-31&articleid=111719996969028680
http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20110831a_007122007&ileft=342&itop=990&zoomRatio=276&AN=20110831a_007122007
ReplyDeletehttp://in.jagran.yahoo.com/epaper/article/index.php?choice=show_article&location=36&Ep_relation=10&Ep_edition=2011-08-31&articleid=111719996969028680