RTE : आरटीई के ड्राफ्टमैन को दी श्रद्धांजलि
शिक्षा की विकसित प्रणाली अपनाएं
शिक्षा के अधिकार कानून के ड्राफ्ट समिति के सदस्य डॉ. विनोद रैना को शुक्रवार को श्रद्घांजलि दी गई।
उनका निधन 12 सितंबर को कैंसर की बीमारी से हो गया था। ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से जयशंकर प्रसाद सभागार में आयोजित स्मृति सभा में डॉ. रैना को याद करते हुए विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रण लिया कि आरटीई को पूरी तरह यूपी में लागू कराया जाएगा।
यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. वीना गुप्ता, सोशल एक्टिविस्ट अरुंधति धुरू, एलयू के प्रोफेसर रमेश दीक्षित, राही मासूम रजा अकादमी की अध्यक्ष वंदना मिश्रा शामिल हुईं।
समिति के प्रदेश महासचिव संजीव सिन्हा ने संचालन करते हुए बताया कि डॉ. रैना नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़े रहे।
इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में काम किया। वर्ल्ड सोशल फोरम के भी वह सदस्य थे
News Sabhaar : amarujala.com (12.10.13)