UPTET SARKARI NAUKRI News - 4th Counseling 72825 Teacher in Mainpuri, 72825 Teacher Recruitment
दूसरे दिन शिक्षक बनने को काउंसिलिंग में भीड़
Publish Date:Sat, 10 Jan 2015 07:11 PM (IST) | Updated Date:Sat, 10 Jan 2015 07:11 PM (IST)
मैनपुरी, भोगांव: प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने की चाहत को लेकर प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में कम मेरिट वाले आवेदकों में होड़ लगी हुई है। काउंसिलिंग के दूसरे दिन प्रदेश भर के आवेदकों ने डायट पर पहुंचकर अभिलेखों की जांच कराई और फाइलों को जमा कर दिया। हालांकि कम मेरिट वालों को शुरुआती चरण में नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना न के बराबर नजर आ रही है।
तीन साल से लंबित चल रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया 2011 में इन दिनों चतुर्थ चरण की काउंसिलिंग गतिमान है। काउंसिलिंग के चौथे चरण में तीन चरणों की अपेक्षा काफी कम मेरिट वालों को मौका दिया गया है। कम मेरिट वालों को मौका मिलने से प्रक्रिया में भीड़ उमड़ने के कयास पहले ही लगाए जा रहे थे। शुक्रवार से शुरू हुई काउंसिलिंग के शुरुआती तीन दिनों में समस्त श्रेणी के पुरुष आवेदकों को मौका दिया गया है। शनिवार को दूसरे दिन डायट पर सुबह से ही आवेदकों का हुजूम लगा हुआ था। चयन समिति के अध्यक्ष प्राचार्य आरएस बघेल, उपप्राचार्य गंगा सिंह राजपूत के समक्ष एक-एक कर आवेदकों ने अपने अभिलेखों की गहनता से पड़ताल कराई और उसके बाद दो सेट बनाकर फाइलों को जमा कर दिया।
टीम ने अभ्यर्थियों के सभी शैक्षिक एवं आरक्षण संबंधी अभिलेखों की जांच पड़ताल की। देर शाम तक चली कवायद के बाद 150 आवेदकों ने प्रक्रिया को पूर्ण किया। अब तक दो दिनों के दौरान 282 पुरुष आवेदक डायट पर पहुंचकर अपनी फाइलों को जमा कर चुके हैं। रविवार को पुरुष आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए अंतिम मौका है। प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि सोमवार से तीन दिनों तक समस्त श्रेणियों की महिला आवेदकों की काउंसिलिंग संचालित रहेगी। इसके बाद पूरे विवरण से शासन को अवगत कराया जाएगा
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
Kya dubara kisi aur jile mein counseling karane ke liye original tet marksheet dikhana anivarya hai pehle counsling karai gayi receiving se kamnahi chalega
ReplyDeleteUmasankar bhai kahan ho.
ReplyDeleteFrnds apse ek bat pochni hai kisi ko koi knowledge ho to pls rply. Maine 2nd concealing hardoi me obc female art 110 ke sath karai thi.ab selected list me b mera name show ho raha hai. Mujse niche 80 k kareeb students hai.abi tk to mera koi plan nhi tha ki khi aur b counselling karau but blog pr jo updates mil rahi hai usse to dimag hi chakra gya hai. Mai confused hu ki kya kru.wedensday se phle mai up pahuch nhi sakti. Qu ki mai up se bahar hu. Aur meri health condition b thik ni hai ab kya kru kisi k pas koi suggestion ho to pls rply
ReplyDeleteMauka mat gavanvo
ReplyDeleteप्राइमरी स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले तीन दिन सामान्य पुरुष व आरक्षित पुरुषों के खाली पदों के लिए काउंसलिंग हो रही है। सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, गोंडा व हरदोई जैसे जिलों में रिक्तियों की अधिक संख्या के कारण यहां काफी संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंच गए। कई काउंसलिंग केंद्रों पर अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने के कारण हंगामा भी हुआ। सीतापुर में करीब 12 हजार अभ्यर्थियों के पहुंचने की सूचना है। कई जिलों के डायट प्राचार्यों ने दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों को यह कहकर वापस कर दिया कि उनके यहां जगह खाली नहीं हैं। इसको लेकर कई जगह झड़पें भी हुई
ReplyDelete