Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP : अनुदेशक अभ्यर्थियों ने किया बीएसए दफ्तर पर हंगामा
Publish Date:Tue, 17 Mar 2015 08:20 PM (IST) | Updated Date:Tue, 17 Mar 2015 08:20 PM (IST)
अनुदेशक अभ्यर्थियों ने किया बीएसए दफ्तर पर हंगामा
शाहजहांपुर : अंशकालिक अनुदेशक अभ्यर्थियों ने बीएसए दफ्तर में चयन प्रक्रिया में सवालिया निशान खड़ा करते हुए हंगामा कर दिया। इसपर काफी देर कार्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अंशकालिक अनुदेशक के काउंसलिंग में प्रतिभाग के लिए आमंत्रित अभ्यर्थियों की कट ऑफ मेरिट चस्पा है। चयन सूची में कृषि वर्ग में रिक्त पद न देखकर अभ्यर्थियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। अभ्यर्थियों का कहना है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश वर्मा द्वारा एक जनवरी 2015 को दिए गए विज्ञापन अनुसार कार्यानुभव वर्ग में 101 पद के लिए आवेदनपत्र आमंत्रित किये गए थे। इसमें कंप्यूटर शिक्षा व शिल्पकला के 35 प्रतिशत, फल संरक्षण व कृषि शिक्षा के 15 प्रतिशत विद्यालयों में विषयवार अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती की जानी थी। इस नियम के अंतर्गत जनपद में कृषि विषय के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन संबंधित विभाग ने जब मेरिट सूची जारी की तो उसमें कृषि अभ्यर्थियों का चयन ही नहीं किया गया इस पर आक्रोशित हो गए। अभ्यर्थियों ने एकत्र होकर बीएसए राजेश वर्मा से कहा कि जिले में कृषि वर्ग में 15 प्रतिशत विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों का चयन किया जाना है, लेकिन चयनित नहीं किया गया। इससे अभ्यर्थियों को धन व मानसिक हानि पहुंची है। इस पर बीएसए ने बताया कि जनपद में कृषि का कोई पद रिक्त नहीं है। इसलिए मेरिट कृषि वर्ग में नहीं जारी हुई है। बीएसए को ज्ञापन देने वालों में अवनीश गुप्ता, नितिन गुप्ता, प्रदीप कुमार, नेत्रपाल, छोटेलाल, यतेंद्र सिंह, शंकर दयाल, विजय, चंद्रकांत पांडेय, विमलेश कुमार, राजीव, संदीप पटेल, आशुतोष त्रिवेदी, अफगान हुसैन, सत्यप्रकाश, शोभित आदि शामिल रहे
Publish Date:Tue, 17 Mar 2015 08:20 PM (IST) | Updated Date:Tue, 17 Mar 2015 08:20 PM (IST)
अनुदेशक अभ्यर्थियों ने किया बीएसए दफ्तर पर हंगामा
शाहजहांपुर : अंशकालिक अनुदेशक अभ्यर्थियों ने बीएसए दफ्तर में चयन प्रक्रिया में सवालिया निशान खड़ा करते हुए हंगामा कर दिया। इसपर काफी देर कार्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अंशकालिक अनुदेशक के काउंसलिंग में प्रतिभाग के लिए आमंत्रित अभ्यर्थियों की कट ऑफ मेरिट चस्पा है। चयन सूची में कृषि वर्ग में रिक्त पद न देखकर अभ्यर्थियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। अभ्यर्थियों का कहना है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश वर्मा द्वारा एक जनवरी 2015 को दिए गए विज्ञापन अनुसार कार्यानुभव वर्ग में 101 पद के लिए आवेदनपत्र आमंत्रित किये गए थे। इसमें कंप्यूटर शिक्षा व शिल्पकला के 35 प्रतिशत, फल संरक्षण व कृषि शिक्षा के 15 प्रतिशत विद्यालयों में विषयवार अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती की जानी थी। इस नियम के अंतर्गत जनपद में कृषि विषय के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन संबंधित विभाग ने जब मेरिट सूची जारी की तो उसमें कृषि अभ्यर्थियों का चयन ही नहीं किया गया इस पर आक्रोशित हो गए। अभ्यर्थियों ने एकत्र होकर बीएसए राजेश वर्मा से कहा कि जिले में कृषि वर्ग में 15 प्रतिशत विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों का चयन किया जाना है, लेकिन चयनित नहीं किया गया। इससे अभ्यर्थियों को धन व मानसिक हानि पहुंची है। इस पर बीएसए ने बताया कि जनपद में कृषि का कोई पद रिक्त नहीं है। इसलिए मेरिट कृषि वर्ग में नहीं जारी हुई है। बीएसए को ज्ञापन देने वालों में अवनीश गुप्ता, नितिन गुप्ता, प्रदीप कुमार, नेत्रपाल, छोटेलाल, यतेंद्र सिंह, शंकर दयाल, विजय, चंद्रकांत पांडेय, विमलेश कुमार, राजीव, संदीप पटेल, आशुतोष त्रिवेदी, अफगान हुसैन, सत्यप्रकाश, शोभित आदि शामिल रहे