सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
Thursday, 19 March, 2015 रीवा अतिथि
शिक्षकों के भरोसे चल रहे विद्यालयों को जल्द ही संविदा शिक्षक मिल
सकेंगे। शासन स्तर से उनके नियोजन यानी भर्ती के लिए हरी झंडी मिल गई है।
स्कूल शिक्षा विभाग मप्र. शासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने के
साथ ही इससे संबंधित प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।
चयन पात्रता परीक्षा के जरिए
शासकीय
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाईस्कूल, माध्यमिक व प्राथमिक शालाओं में
संविदा शिक्षक की भर्ती के लिए पूर्व की भांति व्यापमं द्वारा पात्रता
परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद मेरिट के आधार पर
शिक्षकों का चयन किया जाएगा। शासन ने इससे संबंधित दिशा निर्देश जारी किए
हैं।
रिक्तियों के आकलन के निर्देश
शासन की ओर से नियोजन का
निर्देश जारी करने के साथ ही विभिन्न स्तर के विद्यालयों में संविदा
शिक्षकों के रिक्त पद का आंकलन करने का निर्देश भी दिया गया है। विभाग
के जानकारों की माने तो जिले में संविदा शाला शिक्षक श्रेणी एक में लगभग
500, संविदा शाला शिक्षक श्रेणी दो में लगभग 1500 व संविदा शाला शिक्षक
श्रेणी तीन में दो हजार के करीब पद रिक्त हैं। इस तरह से शुरू की गई
प्रक्रिया में अब की बार तकरीबन चार हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती हो
सकेगी।
इस प्रकार रहेगी भर्ती प्रक्रिया संविदा शाला शिक्षक श्रेणी एक के लिए विषयवार पात्रता परीक्षा होगी। संविदा शिक्षक श्रेणी दो के लिए भी विषयवार पात्रता परीक्षा होगी। संविदा शाला शिक्षक श्रेणी तीन के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा होगी। अभ्यर्थी को उसी विषय की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, जिसमें शैक्षिक योग्यता रखता है। भर्ती में राज्य शासन द्वारा जारी आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा। महिलाओं, नि:शक्तजनों व पूर्व सैनिकों के लिए भी पद आरक्षित किए जाएंगे। पात्रता परीक्षा में आरक्षित वर्ग को 50 व अन्य को 60 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अतिथि शिक्षकों को चयन में अतिरिक्त अंकों का अधिभार नियम व शर्तों के अनुकूल दिया जाएगा। चयन के दौरान पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी की प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी -