News - अब आसिफ ने किया AAP के संजय का स्टिंग!
ibnkhabar.com | Mar 12, 2015 at 12:17pm | Updated Mar 12, 2015 at 04:17pm
More on: #AAP #Rift in AAP #Asif Mohammed Khan #Congress MLA #Sanjay singh
नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने की कोशिशों पर एक के बाद एक खुलासे और दावे हो रहे हैं। इसमें कितनी सच्चाई है ये तो वक्त बताएगा, लेकिन दावों का सिलसिला लगातार जारी है। अब कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने नया दावा कर हलचल मचा दी है। आसिफ का कहना है कि उनकी संजय सिंह से मुलाकात हुई थी और उन्होंने इसका स्टिंग भी किया था। जल्द इसे लोगों के सामने लाऊंगा।
आईबीएन7 से बातचीत में आसिफ मोहम्मद खान ने कहा कि संजय सिंह से मेरी मुलाकात हुई थी। संजय सिंह में नोएडा में एक पत्रकार के घर पर बुलाया था। हमें कहा गया था कि आपको मंत्री बना दूंगा और ज्यादातर विधायकों को किसी ना किसी बोर्ड का अध्यक्ष बना दूंगा। आप 8 में से 6 मुस्लिम विधायक हैं और बीजेपी की सरकार बनाने में मदद न करें।
आसिफ ने कहा कि इस बैठक में केजरीवाल भी आने वाले थे, लेकिन बताया गया कि उनकी तबियत खराब है। आप कांग्रेस में माहौल बनाइए हमारी सरकार बनाने के लिए। उस मीटिंग में दो अनजान लोगों के साथ संजय पहुंचे। उन्होंने कहा कि अपना मोबाइल बाहर रख लीजिए हम भी रख लेते हैं। हम चाहते हैं कि ये बातें कहीं बार ना जाए। मैंने और उन तीनों ने ऐसा ही किया। मुझे डर था कि कहीं संजय मेरा स्टिंग ना कर रहे हों और कहें कि ये हमारे पास आए थे। मैंने एक घड़ी लगा ली थी, जिसमें रिकॉर्डिंग सिस्टम लगा हुआ था। संजय ने कहा कि आप कांग्रेस में मजबूत स्थान रखते हैं, आप हमारी बात हाईकमान तक पहुंचा सकते हैं। हमसे गलती हुई है और हमने माफी भी मांग ली है।
मैं उसी वक्त कांग्रेस ऑफिस गया, लवली जी, हारुन जी से बात की। तब उन्होंने कहा कि ये संभव नहीं है। ऐसा ऑफर लेकर फिर मत आइएगा। अगले दिन फिर पत्रकार का फोन आया मीटिंग के लिए। दुबारा हमारी मुलाकात हुई। तब संजय ने कहा कि हमने लेफ्टीनेंट को चिट्ठी लिखी है। अगर हमारी सरकार नहीं बनी तो बीजेपी की सरकार बन जाएगी।
संजय ने कहा कि आप 8 में से 4 मुसलमान विधायक हैं। आप लोगों की जिम्मेदारी है कि बीजेपी की सरकार न बनने दें। आप 2 और विधायकों को तोड़कर आ जाएं। अगर आप ये काम करते हैं तो आपको मंत्री बना देंगे। बाकी 5 विधायकों को कहीं चेयरमैन बना देंगे।
ibnkhabar.com | Mar 12, 2015 at 12:17pm | Updated Mar 12, 2015 at 04:17pm
More on: #AAP #Rift in AAP #Asif Mohammed Khan #Congress MLA #Sanjay singh
नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने की कोशिशों पर एक के बाद एक खुलासे और दावे हो रहे हैं। इसमें कितनी सच्चाई है ये तो वक्त बताएगा, लेकिन दावों का सिलसिला लगातार जारी है। अब कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने नया दावा कर हलचल मचा दी है। आसिफ का कहना है कि उनकी संजय सिंह से मुलाकात हुई थी और उन्होंने इसका स्टिंग भी किया था। जल्द इसे लोगों के सामने लाऊंगा।
आईबीएन7 से बातचीत में आसिफ मोहम्मद खान ने कहा कि संजय सिंह से मेरी मुलाकात हुई थी। संजय सिंह में नोएडा में एक पत्रकार के घर पर बुलाया था। हमें कहा गया था कि आपको मंत्री बना दूंगा और ज्यादातर विधायकों को किसी ना किसी बोर्ड का अध्यक्ष बना दूंगा। आप 8 में से 6 मुस्लिम विधायक हैं और बीजेपी की सरकार बनाने में मदद न करें।
आसिफ ने कहा कि इस बैठक में केजरीवाल भी आने वाले थे, लेकिन बताया गया कि उनकी तबियत खराब है। आप कांग्रेस में माहौल बनाइए हमारी सरकार बनाने के लिए। उस मीटिंग में दो अनजान लोगों के साथ संजय पहुंचे। उन्होंने कहा कि अपना मोबाइल बाहर रख लीजिए हम भी रख लेते हैं। हम चाहते हैं कि ये बातें कहीं बार ना जाए। मैंने और उन तीनों ने ऐसा ही किया। मुझे डर था कि कहीं संजय मेरा स्टिंग ना कर रहे हों और कहें कि ये हमारे पास आए थे। मैंने एक घड़ी लगा ली थी, जिसमें रिकॉर्डिंग सिस्टम लगा हुआ था। संजय ने कहा कि आप कांग्रेस में मजबूत स्थान रखते हैं, आप हमारी बात हाईकमान तक पहुंचा सकते हैं। हमसे गलती हुई है और हमने माफी भी मांग ली है।
मैं उसी वक्त कांग्रेस ऑफिस गया, लवली जी, हारुन जी से बात की। तब उन्होंने कहा कि ये संभव नहीं है। ऐसा ऑफर लेकर फिर मत आइएगा। अगले दिन फिर पत्रकार का फोन आया मीटिंग के लिए। दुबारा हमारी मुलाकात हुई। तब संजय ने कहा कि हमने लेफ्टीनेंट को चिट्ठी लिखी है। अगर हमारी सरकार नहीं बनी तो बीजेपी की सरकार बन जाएगी।
संजय ने कहा कि आप 8 में से 4 मुसलमान विधायक हैं। आप लोगों की जिम्मेदारी है कि बीजेपी की सरकार न बनने दें। आप 2 और विधायकों को तोड़कर आ जाएं। अगर आप ये काम करते हैं तो आपको मंत्री बना देंगे। बाकी 5 विधायकों को कहीं चेयरमैन बना देंगे।