/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, November 25, 2015

Breaking News आमिर के देश वासियों के साथ भद्दे मजाक ने देश वासियों को झकझोरा , सोशल मीडिया बड़ी बहस , ए आर रेहमान , डायरेक्टर कबीर खान आमिर के बचाव में आये ,

Breaking News आमिर के देश वासियों के साथ भद्दे मजाक ने देश वासियों को झकझोरा , सोशल मीडिया  बड़ी बहस , ए आर रेहमान , डायरेक्टर कबीर खान आमिर के बचाव में आये ,
रेहमान ने कहा की आमिर का बयान सही , उन्होंने भी झेली असहिष्णुता , अनुपम खेर ने किया पलटवार - कहा की जो देश आमिर को प्यारा लगता है वहां चले जाएँ , हमें तो सारे जहान से अच्छा हिंदुस्तान लगता है 



आमिर बड़े अभिनेता उनकी बात सुने सरकार: मुलायम सिंह

>>> अब असहिष्णुता पर AR रहमान बोले- जो आमिर खान ने कहा वो मेरे साथ भी हो चुका है

कबीर खान ने कहा, 'मैं विश्वास करता हूं कि देश में असहिष्णुता का स्तर दिनों दिन बढ़ रहा है. जिस तरह से लोग बात हमले बोल रहे हैं और दूसरों को लेकर अपनी राय देते हैं, उससे यह साफ जाहिर होता है.'



अभिनेता आमिर खान के बयान को लेकर बॉलीवुड में भी दो धड़े बनते दिख रहे हैं. एक ओर जहां अनुपम खेर, परेश रावल जैसे लोग उनके बयान का विरोध कर रहे हैं तो वहीं संगीतकार ए. आर. रहमान और निर्देशक कबीर खान ने अलग बात कही है.
ए.आर. रहमान ने कहा कि वह आमिर खान की बात से इत्तेफाक रखते हैं और इस बात का समर्थन करते हैं कि देश में असहिष्णुता बढ़ी है.

'आमिर से सहमत हूं'
ऑस्कर विजेता संगीतकार ने कहा कि उन्हें भी कुछ महीने पहले उसी स्थिति का सामना करना पड़ा है, जिससे आमिर खान गुजरे हैं. गोवा की राजधानी पणजी में मौजूद रहमान ने कहा, 'आमिर खान के बयान का मैं समर्थन करता हूं. उन्होंने जो कहा है वह पहले मेरे साथ भी हो चुका है.'

डायरेक्टर कबीर खान ने भी किया बचाव
वहीं, फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने भी आमिर खान का समर्थन किया है. कबीर खान ने कहा, 'मैं विश्वास करता हूं कि देश में असहिष्णुता का स्तर दिनों दिन बढ़ रहा है. जिस तरह से लोग बात हमले बोल रहे हैं और दूसरों को लेकर अपनी राय देते हैं, उससे यह साफ जाहिर होता है.'

उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा कि देश असहिष्णु हो गया है. मेरा मानना है कि माहौल असहिष्णु है. आमिर खान के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. वह देश छोड़ने की बात नहीं कह रहे, उन्होंने अपने मन की बात सामने लाई है.'






सऊदी अरेबिया में शरिया कानून के तहत संगीत पर पाबंदी है , मूवी थेयटर पर बैन है । 

वास्तव में यह इस देश का दुर्भाग्य है की आमिरखान ने  बगैर किसी आपबीती के आपत्ति जनक मूर्खता पूर्ण बयान देकर सारे देश का मजाक उड़ा डाला । 

विरोध में स्नैपडील को मोबाईल से अनलोड /हटा कर  कर ब्रेण्ड इसके ब्रांड अम्बेस्डर आमिर के बयान का विरोध कर रहे हैं लोग । 
कई लोग कसमे खा रहे हैं की आमिर खान की कोई मूवी नहीं देखेंगे । 


वहीँ केजरीवाल , मुलायम सिंह और तथाकथित सेक्युलर पार्टियां आमिर के बयान के साथ दिखाई दे रहे हैं , और सरकार को उनकी बात सुनने को कह रहे हैं ।