/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, November 20, 2015

Seventh Pay Commission : सातवें वेतन आयोग के भत्तों और छुट्टियों में क्या है ख़ास :- 7th Pay Commission

Seventh Pay Commission  : सातवें वेतन आयोग के भत्तों और छुट्टियों में क्या है ख़ास  :-
7th Pay Commission

मकान किराया भत्ता (HRA) :- 
मकान किराया भत्ता आपकी बेसिक सेलरी का 8 /16 /24  प्रतिशत क्रमश X /Y /Z  शहरों के लिए मिलेगा । 
डी ए के 50 प्रतिशत  से ज्यादा हो जाने पर बेसिक सेलरी का 9  /18 /27   प्रतिशत क्रमश X /Y /Z  शहरों के लिए मिलेगा । 
डी ए के 100 प्रतिशत  से  हो जाने पर बेसिक सेलरी का 10 /20  /30   प्रतिशत क्रमश X /Y /Z  शहरों के लिए मिलेगा । 





चाइल्ड केयर लीव - बच्चों की परवरिश कर रहे अकेले पिता ( जिसकी पत्नी नहीं है/ नहीं रही है ) को भी चाइल्ड केयर लीव देने का प्रावधान की अनुसंशा की गयी है । 
चाइल्ड केयर लीव बच्चों की परवरिश के लिए होती है और दो वर्ष तक की अबधि की  है जो की कई टुकड़ों में ली जा सकती है 

चाइल्ड केयर लीव  के दुरूपयोग को रोकने के लिए अब प्रथम 365 दिन की अवधि के लिए ही पूरी सेलरी १००% मिलेगी , बाद के 365 दिनों के लिए 80 % सेलरी मिलेगी 



*********************************************************

मकान मरम्मत / बनवाने / होम लोन चुकाने हेतु एडवांस (HBA - House Building Allowance) : - 34 गुना बेसिक सेलरी या 25 लाख रूपए या घर की अनुमानित कीमत , जो भी कम हो ,उतना धन एडवांस लिया जा सकता है । 
इसके लिए सर्विस की अवधि दस वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दी गई है 
कम्प्यूटर खरीद के लिए 50 हज़ार रूपए एडवांस ले सकते हैं , पूरे सर्विस काल में 5 बार ही ले सकते हैं 

*****************************************************************


ट्रांसपोर्ट अलाउंस :- ऑफिस से घर आने जाने के लिए ट्रांसपोर्ट अलाउंस में वृद्दि कर दी गयी है । 
टी पी टी ए / मुख्य शहरों में e.g. 5400 ग्रेड पे से अधिक वालों को यह 7200 + डी ए के तोर पर मिलेगा , अन्य को अपने पे लेवल के अनुसार मिलेगा