/* remove this */
Showing posts with label CTET. Show all posts
Showing posts with label CTET. Show all posts

Thursday, July 4, 2013

http://ctet.nic.in Download CTET (Central Teacher Eligibility Test ) July 2013 Admit Card

Download CTET (Central Teacher Eligibility Test ) July 2013 Admit Card



CTET 2013 ADMIT CARDS
http://ctet.nic.in/ctetjuly2013/online/AdmitCardlogin.aspx



Read more...

Tuesday, June 18, 2013

CTET Bumper Vacanciesn : जुलाई में खुलेगा सरकारी नौकरियों का पिटारा


CTET Bumper Vacanciesn : जुलाई में खुलेगा सरकारी नौकरियों का पिटारा


As expected a bumper chance for CTET candidates will arrive shortly in the month of July 2013.
As election time comes and big announcement may happen before election code of conduct.


See News of Amar Ujala -
दिल्ली में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड राजधानी में 12 हजार सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। 

इसमें अधिकांश पद शिक्षकों के होंगे। यह प्रकिया जून के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई तक चलेगी।

बोर्ड की बैठक में सोमवार को तय किया गया कि दिल्ली में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑऩलाइन लिए जाएंगे और नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र भी ऑऩलाइन जारी किया जाएगा।

भर्ती प्रक्रिया को ऑऩलाइन करने के कई फायदे होगे। एक तो इस प्रकिया को तेजी मिलेगी और ई-गवर्नेंस वे पारदर्शिता के मापदंड भी लागू हो सकेंगे।

एवं इससे कई प्रकार के खर्चे भी कम हो जाएंगे। क्योंकि अभी तक इस तरह की परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र संभालने और डाक खर्च आदि में काफी पैसा खर्च होता था।

ये भर्तियां लंबे समय से पेंडिंग थीं क्योंकि मैन्युअल भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका के चलते परीक्षा आयोजित नहीं हो पा रही थी।

शिक्षकों के अलावा फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में सहायक, वरिष्ठ सहायक, वैज्ञानिक सहायक, महानिदेशक जेल कार्यालय में मैट्रन, वार्डन, अस्सिटेंट सुपरिंटेंडेंट आदि पदों के लिए भी भर्तियां की जाएंगी।

जुलाई तक करीब 10 हजार शिक्षक और करीब डेढ़ हजार अन्य पदों के लिए भर्तियां निकलेंगी, जिसमें अस्पतालों में तकनीकी सहायक और अन्य विभागों मे क्लर्क व दमकल विभाग में रिक्त पद शामिल हैं


Source : Amar Ujala (18.6.2013)

Read more...

Sunday, June 16, 2013

Download TET / CTET / UPTET / HTET (Teacher Eligibility Test ) Preparation Guide / Material / Solved Papers


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/
Download TET / CTET / UPTET / HTET (Teacher Eligibility Test ) Preparation Guide / Material / Solved Papers



CTET 2011 Exam Papers - http://ctet.nic.in/ctetnovwebsite/pdf/Paper_1_E-H_jun_2011.pdf (Primary Class I to V )


CTET 2011 Exam Papers - http://ctet.nic.in/ctetnovwebsite/pdf/Paper_2_E-H_jun_2011.pdf  (Upper Primary Class VI to VIII )


CTET JUNE 2011 question paper
CTET January 2012 question paper
CTET MAY 2012 question paper


Read more...

Thursday, May 30, 2013

CTET Candidates can Check their Online Application for Correction


सीटीईटी अभ्यर्थी करें आवेदन की जांच 
CTET Candidates can Check their Online Application for Correction

For any correction, it can be done from 16th to 27th June 2013.

Kindly verify details from CTET website - ctet.nic.in and CBSE website.

सीटीईटी परीक्षा के लिए 15 मार्च से 16 अप्रैल तक हुए थे आवेदन

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदकों को अपने आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी अपडेट करने के लिए व्यवस्था शुरु की है। इसके तहत अभ्यर्थी वेबसाइट डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डॉट सीटीईटी डॉट एनआईसी डॉट इन पर जाकर अपने आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क की स्थिति की जांच कर सकते हैं। 1सीटीईटी परीक्षा के लिए 15 मार्च से 16 अप्रैल तक आवेदन किए गए थे। वहीं अभ्यर्थी 15 जून तक आवेदन पत्र की स्थिति की भी जांच कर सकते हैं। 16 से 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन किया जा सकेगा। परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी।





Read more...

Tuesday, May 21, 2013

RTE : प्राइमरी टीचरों की अस्थायी नियुक्ति पर SC नाराज, कहा, ये 'शिक्षा शत्रु


RTE : शिक्षा के लिए घातक तदर्थ नियुक्तियां
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ये शिक्षा सहायक हैं या शिक्षा शत्रु
•कोर्ट ने ऐसी नियुक्तियों पर जताई नाराजगी

प्राइमरी टीचरों की अस्थायी नियुक्ति पर SC नाराज, कहा, ये 'शिक्षा शत्रु

Enemies of the state: SC blasts appointment of ad hoc primary teachers
Vidya sahayaks are really vidya shatrus, SC says
Ad hoc teachers: SC raps state govts for flouting rules 

Supreme Court blasts appointment of ad-hoc primary teachers by states


SC pulls up Modi government over part-time teachers in primary schools



नई दिल्ली। राज्यों में समुचित योग्यता के बगैर ही प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की तदर्थ नियुक्तियों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस तरह की नीतियां समूची शिक्षा व्यवस्था और देश के भविष्य को ही चौपट कर रही हैं।
जस्टिस बीएस चौहान और जस्टिस दीपक मिश्र की पीठ ने इस व्यवस्था से असहमति व्यक्त करते हुए जानना चाहा कि शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद इस नीति को कैसे आगे बढ़ाया जा सकेगा। पीठ ने गुजरात के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा सहायक की नियुक्ति से संबंधित मामले में राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि हम ऐसे शिक्षकों की योग्यता के बारे में जानना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे शिक्षकों की योग्यता और नियुक्तियों से संबंधित विवरण तैयार करने का राज्य सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21ए के अस्तित्व में आने के बाद आप इस तरह की नीति कैसे बना सकते हैं। इस तरह की नीति से अदालत भी आश्चर्यचकित है

उत्तर प्रदेश में भी इस तरह की नियुक्तियां की गई हैं। ये शिक्षा सहायक हैं या शिक्षा शत्रु हैं। अदालत ने कहा कि कई राज्यों में प्राथमिक शिक्षकों की तदर्थ नियुक्तियां की जा रही हैं और इसके लिए उन्हें नियमित शिक्षकों की तुलना में एक चौथाई कम वेतन मिलता है।पीठ ने कहा कि जब हमने अनुच्छेद 21ए पर अमल कर लिया है तो फिर क्या हम इस व्यवस्था को अनुमति दे सकते हैं? हमारी चिंता शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर है। बच्चों को दी जा रही शिक्षा के प्रति अदालत काफी गंभीर हैं। हम समुचित योग्यता नहीं रखने वालों को तदर्थ शिक्षक नियुक्त करके पूरी शिक्षा व्यवस्था को ही चौपट कर रहे हैं
*******************************************
Blog Editor Views -
Big thing is When Sufficient Qualified Teachers with prescribed Qualification of NCTE are ready to Impart
Quality Education then why are they not appointed and deadline of RTE implementation / appointment of Qualified Teachers are increasing again and again.

What is the purpose of RTE Act and NCTE Guideline?

In UP, 3 lakhs TET qualifide candidates are waiting for their job from a long time.
Similarly, So lakhs of CTET qualifide candidates awaiting for their job. 

This Teacher Eligibility Test (TET) Should be happen after every 5 years to check Knowledge/Skills/Up-gradation of teachers.
And this TEST should be happen to all teachers including earlier appointed teachers to maintain Quality in Education.
Teachers attendance can be checked by the 3rd Party, CCTV cameras should be installed in schools.
Result of Schools should made available on Websites.

Read more...

Saturday, May 18, 2013


CTET  : Know Your Form Status Online

सीटीईटी फॉर्म का स्टेटस ऑनलाइन जानें 

सेंट्रल टीचर एलिजेबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए आवेदन किया है, लेकिन पता नहीं चल रहा कि फॉर्म स्वीकृत हुआ है या नहीं तो इसे जानने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। घर बैठे ही एक क्लिक पर उन्हें इस बात की जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि फॉर्म की स्थिति क्या है। सीबीएसई ने सीटीईटी में आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन स्टेटस पता लगाने की सुविधा प्रदान की है। यदि उम्मीदवार को अपने फॉर्म का स्टेटस उपलब्ध न हो तो वह 31 मई तक सीबीएसई से संपर्क कर सकता है।
सीबीएसई ने शिक्षकों के पात्रता मानदंड के लिए 28 जुलाई को सीटीईटी लेने जा रहा है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल को समाप्त हो चुकी है। ऑनलाइन स्टेटस जानने के लिए उम्मीदवारों को सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर सीटीईटी के आइकन में एप्लिकेशन स्टेटस के विकल्प पर जाना होगा। जिसके बाद वहां पर उम्मीदवार को पंजीकरण नंबर को भरना होगा।
इस जानकारी के बाद लॉग इन पर क्लिक करते ही फॉर्म की पूर्ण स्थिति सामने आए जाएगी




Read more...

Thursday, May 16, 2013

CTET : सीबीएसई : सीटेट के लिए 9 लाख से ज्यादा आवेदन


CTET : सीबीएसई : सीटेट के लिए 9 लाख से ज्यादा आवेदन


नई दिल्ली (एसएनबी)। सीबीएसई का सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट-2013 (सीटेट) 28 जुलाई को देश- विदेश में एक साथ आयोजित किया जाएगा। इस साल इस टेस्ट के लिए 9 लाख 8 हजार 228 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बोर्ड ने आवेदकों के कन्फम्रेशन पेज ऑनलाइन अपलोड कर दिए हैं। परीक्षार्थी आवेदन की स्थिति सीटेट की वेबसाइट पर देख सकते हैं। किसी परीक्षार्थी को अपने आवेदन की जानकारी उपलब्ध नहीं हो रही है, तो वह अंतिम तिथि 31 मई तक संपर्क कर सकते हैं। इस बार सीटेट का हर पेपर डेढ़ की जगह ढाई घंटे का होगा। बोर्ड ने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) के निर्देश पर दो स्तर पर होने वाली इस परीक्षा के पेपरों का समय बढ़ाया है। यह बढ़ोतरी जुलाई 2013 में होने वाली परीक्षा के लिए लागू की गई है


News Source / Sabhaar : samaylive.com 
********************************


Read more...

CTET : सीबीएसई : सीटेट के लिए 9 लाख से ज्यादा आवेदन


CTET : सीबीएसई : सीटेट के लिए 9 लाख से ज्यादा आवेदन


नई दिल्ली (एसएनबी)। सीबीएसई का सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट-2013 (सीटेट) 28 जुलाई को देश- विदेश में एक साथ आयोजित किया जाएगा। इस साल इस टेस्ट के लिए 9 लाख 8 हजार 228 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बोर्ड ने आवेदकों के कन्फम्रेशन पेज ऑनलाइन अपलोड कर दिए हैं। परीक्षार्थी आवेदन की स्थिति सीटेट की वेबसाइट पर देख सकते हैं। किसी परीक्षार्थी को अपने आवेदन की जानकारी उपलब्ध नहीं हो रही है, तो वह अंतिम तिथि 31 मई तक संपर्क कर सकते हैं। इस बार सीटेट का हर पेपर डेढ़ की जगह ढाई घंटे का होगा। बोर्ड ने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) के निर्देश पर दो स्तर पर होने वाली इस परीक्षा के पेपरों का समय बढ़ाया है। यह बढ़ोतरी जुलाई 2013 में होने वाली परीक्षा के लिए लागू की गई है


News Source / Sabhaar : samaylive.com 
********************************


Read more...

Thursday, May 9, 2013

http://www.mcdonline.gov.in/ East Delhi Municipal Corporation Primary Teacher Recruitment 2013 Apply Online

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

http://www.mcdonline.gov.in/ East Delhi Municipal Corporation Primary Teacher Recruitment 2013 Apply Online

East Delhi Municipal Corporation, Primary Teacher Recruitment 2013
East Delhi Municipal Corporation (EDMC) Primary Teacher Recruitment 2013 Notification
East Delhi Municipal Corporation (EDMC) invites online applications from interested and eligible candidates for recruitment of Primary Teachers in the schools of EDMC for the year 2013-14 on temporary and contractual basis upto 10.05.2014 or till the selection list received from DSSSB, whichever is earlier.
Vacancy Detail:
Post Name : Teacher (Primary)
No. Of Post : 708 post
Primary Teacher East DMC - Number of posts = 708 Post, Job Id - 10470
Qualification : 
A). Senior Secondary (10+2) or intermediate or its equivalent from a recognised Board / University / Institute.
B). Must have passed Hindi as a subject at Secondary Level
C). Must have passed English as a subject at Secondary or Senior Secondary level.
Two years diploma / Certificate course in ETE / JBT or equivalent or B.El.Ed from a recognised institution
Must have qualified in CTET conducted by CBSE
Age Limit : 
For General Candidates : 30 years
For SC Candidates : 35 years
For ST Candidates : 35 years
For OBC Candidates : 33 years
For PH Candidates : 40 years
The crucial date of determination of age:20/05/2013
Important Dates:
Website Line Open for Registration : 06.05.2013
Closing Date for Online Registration : 20.05.2013
Tentative Date for Short Listed Candidates :between 29.05.13 to 07.06.13
Read more...

Wednesday, May 8, 2013

http://www.mcdonline.gov.in/ East Delhi Municipal Corporation Primary Teacher Recruitment 2013 Apply Online

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
http://www.mcdonline.gov.in/ East Delhi Municipal Corporation Primary Teacher Recruitment 2013 Apply Online

East Delhi Municipal Corporation, Primary Teacher Recruitment 2013
East Delhi Municipal Corporation (EDMC) Primary Teacher Recruitment 2013 Notification
East Delhi Municipal Corporation (EDMC) invites online applications from interested and eligible candidates for recruitment of Primary Teachers in the schools of EDMC for the year 2013-14 on temporary and contractual basis upto 10.05.2014 or till the selection list received from DSSSB, whichever is earlier.
Vacancy Detail:
Post Name : Teacher (Primary)
No. Of Post : 708 post
Primary Teacher East DMC - Number of posts = 708 Post, Job Id - 10470
Qualification : 
A). Senior Secondary (10+2) or intermediate or its equivalent from a recognised Board / University / Institute.
B). Must have passed Hindi as a subject at Secondary Level
C). Must have passed English as a subject at Secondary or Senior Secondary level.
Two years diploma / Certificate course in ETE / JBT or equivalent or B.El.Ed from a recognised institution
Must have qualified in CTET conducted by CBSE
Age Limit : 
For General Candidates : 30 years
For SC Candidates : 35 years
For ST Candidates : 35 years
For OBC Candidates : 33 years
For PH Candidates : 40 years
The crucial date of determination of age:20/05/2013
Important Dates:
Website Line Open for Registration : 06.05.2013
Closing Date for Online Registration : 20.05.2013
Tentative Date for Short Listed Candidates :between 29.05.13 to 07.06.13
Read more...

Tuesday, April 30, 2013

INTRIM ORDER OF CAT (CENTRAL ADMINISTRATIVE TRIBUNAL) : CTET is NOT MANDATORY TO BECOME TEACHER

INTRIM ORDER OF CAT (CENTRAL ADMINISTRATIVE TRIBUNAL)  : CTET is NOT MANDATORY  TO BECOME TEACHER

I got this news from Hindustan Epaper Delhi, shared also on my facebook group.
Actually this NEWS is Totally Confusing. Important Points are -

1. It is an intrim decision, And final decision - Whether TET is mandatory OR not is not arrived yet in CAT.

2. What I felt is (I am not an expert in legal matters & may be I am wrong also, And any expert can suggest his opinion through COMMENT about the same I an wrong)
-
High court bench is bigger than CAT as CAT is dealing Administrative / Employee / Employment related matters in Central Government. And when any petitioner fails in CAT then he can move to High cort and there after in Supreme Court.
CAT arrangement is made to handle specifically Central Govt Employee related matters with fast approach,
And employee may not move directly to High court/ Supreme court for their employment related issues.

News Source : Hindustan Epaper Delhi (30.04.2013)

3. Most Important Point is -
HRD Ministry / NCTE has not given their views about this. As we know from some sources that NCTE has clarified in Triple Bench Allahabad Highcourt that TET is mandatory. However final Judgement is NOT Arrived Yet. And We have to wait for it that TET is MANDATORY OR NOT.


Read more...

Wednesday, April 17, 2013

UPTET / CTET : दस हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन इसी माह


UPTET / CTET : दस हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन इसी माह

टीईटी व सीटीईटी उत्तीर्ण ही पात्र होंगे


लखनऊ (ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में 10,800 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया इसी माह शुरू हो जाएगी। इसके लिए बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी व दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण प्राप्त और टीईटी व सीटीईटी उत्तीर्ण ही पात्र होंगे। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए शीघ्र ही शासनादेश जारी करने की तैयारी है। भर्ती प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करते हुए जुलाई में तैनाती दे दी जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय इलाहाबाद ने बीटीसी, विशष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षितों को सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती देने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने इस पदों पर भर्ती की अनुमति 12 मार्च को दी थी। इसके आधार पर अब भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय इलाहाबाद ने भर्ती कार्यक्रम का प्रस्ताव भेजा था, जिस पर सहमति बन गई है। अब इसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए शासनादेश जारी करने की तैयारी है


News Sabhaar : Amar Ujala (17.4.2013)
Read more...

Thursday, April 11, 2013

Good News : CTET Exam increases Time Limit

Good News : CTET Exam increases Time Limit 

As most of candidates unable to Qualify for CTET exam, 
Examination board taken some important measures and increased its time limit for exam.


See notification -




See details here : http://ctet.nic.in/ctetjuly2013/PDF/timeduration.pdf
*******************************
About timing , Earlier we had given a news.
And it is also expected that toughness of exam may reduce to some extent, wait and watch.







Read more...

Friday, March 29, 2013

RTE News : Most states to miss March 31 deadline for compliance with Right to Education Act


RTE News : Most states to miss March 31 deadline for compliance with Right to Education Act

TEACHER ELIGIBILITY TEST / RTE NEWS : -

PUBLISHED IN MOST POPULAR NEWS PAPER OF INDIA : TIMES OF INDIA

Most states are likely to miss the March 31 deadline for compliance with the Right to Education Act.

NEW DELHI: On Monday, when the deadline for compliance with the Right to Education (RTE) Act expires, children will get a short shrift again. Government data shows about 40% primary schools don't have adequate teachers, 33% are without girls' toilets and 39% lack ramps for children with disabilities.

With the enactment of the Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act in 2009 all states and Union Territories were expected to comply with the norms by March 31, 2013 — a deadline that most states will miss. These norms included optimum pupil-teacher ratio, infrastructure rules like adequate drinking water, toilets, stipulated working days and instruction hours and establishment of school management committees.

Of the 52 lakh sanctioned posts of teachers, there are 11 lakh vacancies. Besides shortage, states are also battling the malaise of untrained or under-qualified teachers that is pegged at around 8.6 lakh or 20% of the total teachers. The states with the bulk of these teachers is West Bengal (1.97 lakh), Bihar (1.86 lakh) and Jharkhand (77,000). Infrastructure norms for drinking water (94% of schools) and ramps (in 61% of schools) have been complied with, while 64% schools have separate toilets for girls and boys.

States have sought an extension in the deadline as they flounder due to lack of adequate resources and political will. But experts point to a more worrying concern: the lack of attention to learning outcomes. Several studies, including the ASER survey 2012, say that while enrolment has increased and more children are going to school, learning levels have dipped.

Noting that over three lakh private budget schools face closure after March 31 — the deadline for meeting infrastructure requirements under the Act, impacting 4-5 crore students — Ashish Dhawan from Centre Square Foundation said private school regulation should be based on audited performance rather than input-based norms.

Educational Initiatives' SridharRajagopalan said that regular and third party measurement of learning was required. Giving the example of Gujarat that organizes an annual assessment for student learning called `Gunatsav', Rajagopalan said that students were assessed by teachers in the first round and then 25% randomly picked schools were assessed by ministers and senior officials led by CM NarendraModi.

Accountability Initiatives' Yamini Aiyer pointed out that learning outcomes had to become part of the states' and Centre's goals. She also underlined the importance of the school management committees and greater involvement of parents in running a school.

Civil society representatives said that a large number of low-fee private schools faced closure because of undue emphasis on infrastructure issues rather than learning outcomes.


News Source / Sabhaar : timesofindia.indiatimes.com (Himanshi Dhawan, TNN | Mar 29, 2013, 01.42 AM IST) /
READ MORE RTE Act|Right To Education

Read more...

RTE / Teacher Eligibility Test News : शिक्षक भर्ती करो वर्ना दोबारा नहीं मिलेगी छूट


RTE / Teacher Eligibility Test News : शिक्षक भर्ती करो वर्ना दोबारा नहीं मिलेगी छूट

News Sabhaar : livehindustan.com (29-03-13 12:12 AM)


नई दिल्ली विशेष संवाददाता। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों की कमी से जूझ रहे 13 राज्यों को केंद्र सरकार ने कहा कि वे पूर्व में प्रदान की गई छूट के अनुरूप तय समय में शिक्षकों की भर्ती करें। वर्ना छूट की सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कहना है कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत योग्य शिक्षक नहीं मिलने पर केंद्र सरकार कानून की धारा 23 की उपधारा-2 के तहत राज्यों को छूट दे सकती है


लेकिन यह छूट सिर्फ एक बार दी जा सकती है। हाल में एक प्रेस कांफ्रेस में मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने भी बताया कि अब तक 13 राज्य इस किस्म की छूट ले चुके हैं। 2011 एवं 2012 के दौरान ऐसी छूट दी गई थी। आखिरी बार 17 अक्टूबर 2012 में उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश को इस प्रकार की छूट दी गई थी। उसके बाद किसी राज्य ने इस किस्म की छूट के लिए आवेदन नहीं किया था।
मंत्रालय के अनुसार राज्यों ने अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग छूट मांगी थी जो उन्हें 31 मार्च 2014 और कुछ राज्यों को 31 मार्च 2015 के लिए प्रदान की गई है। इसके बाद छूट खत्म हो जाएगी। बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, असोम, मणिपुर, नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की समस्या एक जैसी थी। इन राज्यों में डिग्रीधारी शिक्षकों की कमी थी। इसलिए इन राज्यों को पांचवीं कक्षा तक के लिए 12वीं पास और 6-8वीं कक्षा के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवारों को बिना पेशेवर कोर्स के शिक्षक नियुक्त करने की इजाजत दी गई
लेकिन ऐसे शिक्षकों को दो साल के भीतर पत्राचार के जरिये आवश्यक पेशेवर योग्यता हासिल करनी होगी।
यूपी की स्थितिः यहां प्राइमरी प्रशिक्षित शिक्षकों-डीएड की कमी है, जबकि बीएड डिग्रीधारी बड़े पैमाने पर हैं। लेकिन एनसीटीई के नियमों के अनुसार बीएड डिग्रीधारियों को प्राइमरी टीचर नियुक्त नहीं किया जा सकता। इसलिए यूपी ने विशेष रूप से उन्हें प्राइमरी शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति मांगी थी जो अक्टूबर में उसे प्रदान कर दी गई। अन्य राज्य उत्तराखंड के लिए भी करीब-करीब यही स्थिति थी।
जबकि हिमाचल प्रदेश में बीएड की कमी है। उसने छह से आठवीं कक्षाओं के लिए हिन्दी एवं संस्कृत के गैर बीएड शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति मांगी थी जो उसे प्रदान कर दी गई। क्या कहता है मंत्रालयमानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा कि 12वीं योजना में शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के विस्तार के लिए 6300 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इससे डिस्ट्रिक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन एंड ट्रेनिग (डाइट), कालेज ऑफ टीचर एजुकेशन (सीटीई), इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज (आईएएसई) तथा ब्लाक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन (बीआईटीई) की स्थापना की जाएगी।
साथ ही उपरोक्त श्रेणियों में खुले मौजूदा संस्थानों को भी अपग्रेड किया जाएगा। ताकि बेहतर शिक्षक तैयार किए जा सकें। स्कूलों में करीब पांच लाख अनट्रेंड टीचर हैं और लाखों शिक्षकों की भर्ती होनी है



News Source / Sabhaar : livehindustan.com (29-03-13 12:12 AM)

Read more...

Thursday, March 28, 2013

Exclusive Breaking News - Teacher Eligibility Test : स्नातक बनेंगे टीचर,बीएड बाद में करेंगे


Exclusive Breaking News - Teacher Eligibility Test : स्नातक बनेंगे टीचर,बीएड बाद में करेंगे
RIGHT TO EDUCATION NEWS
Updated: 2013-03-28 22:28:32

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में खाली पडे शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए अब 13 राज्यों को विशेष छूट प्रदान की है। इन राज्यों में बीटीसी अथवा बीएड का कोर्स कर चुके बेरोजगारों के अलावा सामान्य स्नातक भी टीईटी (शिक्षक योग्यता परीक्षा) पास कर शिक्षक बन सकेंगे

अभी तक केवल प्रशिक्षित उम्मीदवारो को ही टीईटी परीक्षा में शामिल होने की छूट थी। उल्लेखनीय है सर्वशिक्षा अभियान के तहत देश में लगभग बीस लाख शिक्षकों के नए पद सृजित हुए थे। इनमें से 12 लाख से अधिक पदों पर भर्ती हो चुकी है, लेकिन सात लाख पद अभी भी रिक्त हैं, जबकि पहली अप्रैल से पूरे देश में आरटीई एक्ट प्रभावी हो जाएगा

मानव संसाधन मंत्री पल्लम राजू ने बताया इस समस्या को दूर करने के लिए 13 राज्यों में अप्रशिक्षित सामान्य ग्रेजुएट को भी टीईटी परीक्षा में शामिल होने तथा परीक्षा पास करने पर सीधे शिक्षक नियुक्त करने की छूट दे दी गई है। छूट पाने वाले इन राज्यों में ही सर्वाधिक छह लाख शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनमें सर्वाधिक बिहार में 2,05,378 तथा उत्तर प्रदेश में 1,59,087 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनके अलावा जिन राज्यों में स्नातकों को सीधे शिक्षक पद पर भर्ती की छूट दी गई है उनमें हिमाचल प्रदेश में 2203, उत्तराखंड में 9270, पश्चिम बंगाल में 61,623 तथा मध्य प्रदेश 79,110 पद रिक्त हैं।

शिक्षकों की पात्रता में छूट पाने वाले अन्य राज्यों में झारखंड तथा पूर्वोत्तर के कुछ राज्य शामिल हैं। नौकरी मिलने के बाद इन प्रशिक्षित शिक्षकों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण देने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय ने देश में 19 स्थानों पर कॉलेज ऑफ टीचर्स एजूकेशन (सीटीई) की स्थापना भी करने का फैसला लिया है। यहां पर सबसे पहले नई भर्ती वाले शिक्षकों को ही प्रशिक्षण दिया जाएगा


News Source : News4Education.com ( 28.3.13)
*****************************************************

Teacher Eligibility Test News  : 13 राज्यों में शिक्षकों की नियुक्ति के नियम में रियायत
EXCLUSIVE BREAKING NEWS - RTE 

नई दिल्ली| केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वशिक्षा अभियान के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए अहर्ता में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में छूट की मांग करने वाले 13 राज्यों का आग्रह स्वीकार कर लिया।

जिन राज्यों ने इस आशय की मंजूरी मांगी थी उनमें असम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

न्यूनतम योग्यताओं में रियायत का अनुरोध इसलिए किया गया है, क्योंकि बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम-2009 तहत शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं

इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने 12वीं योजना के दौरान देश में अध्यापक शिक्षा को बढिया बनाने के लिए 6,300 करोड़ रुपये से अधिक राशि की परियोजना को मंजूरी दी है।

संशोधित योजना के मुख्य अवयव हैं शिक्षा और प्रशिक्षण संबंधी नए जिला संस्थानों (डीआईईटी), अध्यापक शिक्षा कॉलेजों (सीटीई) और शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत अध्ययन की संस्थाओं (आईएएसई) के गठन के साथ-साथ मौजूदा डीआईईटी, सीटीई और आईएएसई को मजबूत करना शामिल हैं।

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक बहुल 196 जिलों में खंड स्तर पर अध्यापक शिक्षा संस्थाओं (बीआईटीई) की स्थापना भी शामिल हैं।

इसके अलावा, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने उपरोक्त राज्य सरकारों को सेवारत 5 लाख से अधिक अप्रशिक्षित शिक्षकों को दूरस्थ शिक्षा के जरिए प्रशिक्षण की भी अनुमति दी 


News Source / Sabhaar :  aajkikhabar.com (Thursday, Mar 28 2013 10:50PM IST)

Read more...

Tuesday, March 26, 2013

Teacher Eligibility Test News -स्नातक भी बन सकते हैं टीचर


Teacher Eligibility Test News केंद्र ने यूपी, हिमाचल और उत्तराखंड समेत 13 राज्यों को दी छूट
स्नातक भी बन सकते हैं टीचर
•अकेले उत्तर प्रदेश में खाली हैं डेढ़ लाख से अधिक प्राइमरी टीचरों के पद


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए अब 13 राज्यों को विशेष छूट प्रदान की है। इन राज्यों में बीटीसी अथवा बीएड का कोर्स कर चुके बेरोजगारों के अलावा सामान्य स्नातक भी टीईटी (शिक्षक योग्यता परीक्षा) पास कर शिक्षक बन सकेंगे। अभी तक केवल प्रशिक्षित उम्मीदवारों को ही टीईटी परीक्षा में शामिल होने की छूट थी।
उल्लेखनीय है सर्वशिक्षा अभियान के तहत देश में लगभग बीस लाख शिक्षकों के नए पद सृजित हुए थे। इनमें से 12 लाख से अधिक पदों पर भर्ती हो चुकी है, लेकिन सात लाख पद अभी भी रिक्त हैं, जबकि पहली अप्रैल से पूरे देश में आरटीई एक्ट प्रभावी हो जाएगा। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बार-बार टीईटी परीक्षा कराने के बाद भी प्रशिक्षित उम्मीदवार पर्याप्त संख्या में नहीं मिल पा रहे हैं। शिक्षकों की भर्ती में पीछे रहने वाले राज्यों के अनुरोध पर बीएड की डिग्री हासिल करने वालों को भी प्राइमरी शिक्षक बनने की छूट दी गई, लेकिन बड़ी संख्या में अभी भी पद नहीं भरे जा सके हैं। इन राज्यों में प्रशिक्षित शिक्षक तो हैं, लेकिन वे टीईटी परीक्षा नहीं पास कर पा रहे हैं
मानव संसाधन मंत्री पल्लम राजू ने बताया इस समस्या को दूर करने के लिए 13 राज्यों में अप्रशिक्षित सामान्य ग्रेजुएट को भी टीईटी परीक्षा में शामिल होने तथा परीक्षा पास करने पर सीधे शिक्षक नियुक्त करने की छूट दे दी गई है। छूट पाने वाले इन राज्यों में ही सर्वाधिक छह लाख शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनमें सर्वाधिक बिहार में 2,05,378 तथा उत्तर प्रदेश में 1,59,087 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनके अलावा जिन राज्यों में स्नातकों को सीधे शिक्षक पद पर भर्ती की छूट दी गई है उनमें हिमाचल प्रदेश में 2203, उत्तराखंड में 9270, पश्चिम बंगाल में 61,623 तथा मध्य प्रदेश 79,110 पद रिक्त हैं। शिक्षकों की पात्रता में छूट पाने वाले अन्य राज्यों में झारखंड तथा पूर्वोत्तर के कुछ राज्य शामिल हैं।
नौकरी मिलने के बाद इन प्रशिक्षित शिक्षकों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण देने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय ने देश में 19 स्थानों पर कॉलेज ऑफ टीचर्स एजूकेशन (सीटीई) की स्थापना भी करने का फैसला लिया है। यहां पर सबसे पहले नई भर्ती वाले शिक्षकों को ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।


राज्यों तथा केंद्र को उम्मीद है कि भविष्य में होने वाली टीईटी परीक्षा में बड़ी संख्या में स्नातक युवक शामिल होंगे तथा परीक्षा पास कर वे खाली पदों पर नौकरी हासिल कर सकेंगे। अभी होने वाली टीईटी परीक्षा में कई राज्यों में एक फीसदी उम्मीदवार भी पास नहीं हो पा रहे थे।




News Source : Amar Ujala (26.3.2013)

Read more...

Friday, March 22, 2013

BREAKING NEWS TET : Most states to miss RTE deadline, but extension unlikely

BREAKING NEWS TET : Most states to miss RTE deadline, but extension unlikely


TEACHER ELIGIBILITY TEST / RTE NEWS -

New Delhi, Mar 22, 2013 (PTI):
Government today ruled out extending the deadline beyond March 31 for schools to meet RTE requirements even as it conceded that many states were lagging behind and said a committee is being set up to expedite the implementation process.

HRD Minister M M Pallam Raju was evasive when asked about the fate of the schools who fail to meet the Right to Education Act requirements like infrastructure after March 31, saying they would ensure the requirements are complied with in the "shortest possible time".

"The deadline is the objective. It is apparent that most states are going to miss it, but that does not mean we will leave the objective. We will constitute a committee to show seriousness of the implementation," he told reporters here.

Schools face the prospects of closing down under the Act if they are not RTE compliant after March 31. The government also faces the threat of being challenged in court by stakeholders in the event of non-compliance.

"As long as state govt shows it seriousness... if some parents want to be litigant, we cannot stop them. But as far as I can say, we all are serious," he said.

He said the Central Advisory Board of Education, in its meeting last November, had also unanimously resolved not to extend the deadline, arguing that any move in this regard would dilute the Act that seeks to provide free and compulsory education to students.

He said government will "push those" schools who are lagging behind even as Ministry officials maintained that there are some states who have attained over 90 per cent achievement in meeting the requirements.

The RTE Act had set two deadlines -- until March 31, 2013 for infrastructure and March 31, 2015 for teachers to attain minimum qualifications (pass Teachers’ Eligibility Test).

Asked about the proposed committee, the Minister said it will do a follow-up to ensure that the deadline for meeting teacher requirement under the Act by March 2015 is met.

Meanwhile, 13 states have asked the Ministry to relax the norms as far as minimum qualification goes to ensure speedy compliance with RTE norms. They are Assam, Manipur, Meghalaya, Nagaland, Tripura, Bihar, Chattishgarh, Himachal Pradesh, Madhya Pradesh, Uttarakhand, Odisha, Uttar Pradesh and West Bengal


NEWS SOURCE: http://www.deccanherald.com/content/320816/most-states-miss-rte-deadline.html

Read more...

Thursday, March 14, 2013

CTET JULY 2013 ANNOUNCED

CTET JULY 2013 ANNOUNCED 





CTET July 2013 Online Application : Central Board of Secondary Education (CBSE) has issued notification inviting online applications for Central Teachers Eligibility Test 2013. Online Application for CTET 2013 will start on 15/03/2013 and continue till 16/04/2013. More details regarding CTET 2013 online application important dates, applicability of CTET, Eligibility, how to apply, application fee and payment thereof etc are as under:

Applicability of CTET: CTET will apply to schools of Central Government and Schools under the administrative control of Union Territory of Chandigarh, Andaman and Nicobar Islands, Daman & Diu, Dadra & Nagar Haveli and NCT of Delhi. Unaided private schools can also exercise the option of considering the CTET. State Government who wish not to conduct their own TET can also consider CTET.

How to Apply Online for CTET 2013: Candidates are required to follow the procedure as under for applying online for CTET July 2013:
1. Visit the website:  www.cbse.nic.in or www.ctet.nic.in
2. Click on the Online Application Link.
3. Fill all details as required.
4. Before submitting the online application decide the mode of payment of fees.
5. After depositing the fees in Bank / e Post Office, the deposit slip containing the application registration number, name and address of the depositing branch and transaction id be kept ready before logging in to for final submission of the online application form.
6. Log in to above websites and complete the final registration by filling the fee payment details.
7. Once the final registration is over, a confirmation page will be generated. Same should be sent to CBSE CTET unit after affixing a passport size photograph. It should reach the CBSE Office latest by 22/04/2013. It should be sent through Registered Post only. Couriers will not be accepted by CBSE.

Important Dates: Following dates are worth noticeable :
Online Application for CTET 2013 Starts: 15/03/2013.
Last date for online application: 16/04/2013
Last date for receipt of confirmation page by CBSE : 22/04/2013
********************


CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION, DELHI
CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST UNIT
PS 1-2, INSTITUTIONAL AREA, I P EXTN., PATPARGANJ,  DELHI-110092

NOTICE
CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST (CTET) – JULY 2013

The Central Board of Secondary Education, Delhi will be conducting the Central
Teacher Eligibility Test (CTET) for a person to be eligible for appointment as a teacher
for classes I to VIII on 28.07.2013 (Sunday). Candidates can apply only On-line for            
CTET-JULY 2013 on CBSE/CTET website.
IMPORTANT DATES:

Submission of On-line application   : 15.03.2013 to 16.04.2013
Last date for Online Submission of application : 16.04.2013
Last date for receipt of Confirmation Page in  : 22.04.2013
CBSE, CTET Unit
Note: 7 days grace time i.e. up to 29.04.2013 for receipt of Confirmation Page will be
allowed to the candidates belonging to remote areas viz. Arunachal Pradesh, Assam,
Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Sikkim, Tripura, Lahaul and Spiti District and
Pangi Sub-Division of Chamba District of Himachal Pradesh, Andaman & Nicobar Island
and Lakshadweep.

Schedule of Examination
DATE OF
EXAMINATION
PAPER TIMING DURATION
28.07.2013 PAPER - I 10.30 TO 12.00 HOURS 1.30 HOURS
28.07.2013 PAPER - II 13.30 TO 15.00 HOURS 1.30 HOURS

Read more...