CTET : Know Your Form Status Online
सीटीईटी फॉर्म का स्टेटस ऑनलाइन जानें
सेंट्रल टीचर एलिजेबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए आवेदन किया है, लेकिन पता नहीं चल रहा कि फॉर्म स्वीकृत हुआ है या नहीं तो इसे जानने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। घर बैठे ही एक क्लिक पर उन्हें इस बात की जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि फॉर्म की स्थिति क्या है। सीबीएसई ने सीटीईटी में आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन स्टेटस पता लगाने की सुविधा प्रदान की है। यदि उम्मीदवार को अपने फॉर्म का स्टेटस उपलब्ध न हो तो वह 31 मई तक सीबीएसई से संपर्क कर सकता है।
सीबीएसई ने शिक्षकों के पात्रता मानदंड के लिए 28 जुलाई को सीटीईटी लेने जा रहा है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल को समाप्त हो चुकी है। ऑनलाइन स्टेटस जानने के लिए उम्मीदवारों को सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर सीटीईटी के आइकन में एप्लिकेशन स्टेटस के विकल्प पर जाना होगा। जिसके बाद वहां पर उम्मीदवार को पंजीकरण नंबर को भरना होगा।
इस जानकारी के बाद लॉग इन पर क्लिक करते ही फॉर्म की पूर्ण स्थिति सामने आए जाएगी