/* remove this */
Showing posts with label UTET. Show all posts
Showing posts with label UTET. Show all posts

Tuesday, February 24, 2015

UTET : 3089 शिक्षकों की भर्ती की तैयारी शुरू

UTET :  3089 शिक्षकों की भर्ती की तैयारी शुरू


UTET, Uttrakhand TET News

उत्तराखंड के दूरदराज के स्कूलों में शिक्षकों की कमी नए शिक्षा सत्र में कुछ हद तक दूर होने जा रही है।

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने 3089 शिक्षकों की भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। मई या जून तक स्कूलों को नए शिक्षक मिल सकते हैं। प्रदेश में पहाड़ के दुर्गम और अति दुर्गम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है।

डेढ़ हजार हाईस्कूलों में से आधे से अधिक स्कूलों में वर्ष 2010-11 से शिक्षक नहीं हैं। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के इन विद्यालयों के अलावा राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में भी शिक्षकों की कमी हैं।

शिक्षकों की भर्ती के लिए परिषद ने पिछले साल विज्ञप्ति जारी की थी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह मामला अटका हुआ था


5788 पद हैं रिक्त
उत्तराखंड में सहायक अध्यापक (एलटी) के 19692 पद हैं, इसमें 13904 कार्यरत हैं। जबकि 5788 पद रिक्त हैं।

1527 शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन
एलटी से प्रवक्ता के पद पर 1527 शिक्षकों के प्रमोशन भी जल्द हो सकते हैं। शासन ने लोक सेवा आयोग को प्रवक्ता पद के लिए 72 शिक्षकों के प्रमोशन का अधियाचन भेजा है। वहीं शासन ने 1455 पदों के लिए शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव मांगा है।

परिषद ने आवेदनों की छटाई शुरू कर दी है। दो महीने के भीतर यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। नए शिक्षा सत्र में विभाग को यह शिक्षक मिल जाएंगे।
- डी सेंथिल पांडियन, शिक्षा सचिव
Read more...

Friday, February 6, 2015

UTET : उत्तराखंड में शिक्षक भर्ती पर रोक एवं टीईटी का पेच

UTET : उत्तराखंड में शिक्षक भर्ती पर रोक
 एवं टीईटी का पेच


उत्तराखंड में शिक्षक भर्ती पर रोक

February 6, 2015

देहरादून : सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के सरकारी बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगा दी है. बेसिक शिक्षकों के 2794 पदों पर मेरिट की बजाय वर्षवार फ़ॉर्मूले के आधार पर भर्ती करने के मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला दिया है. इसके अलावा मेरिट पर भारती करने के बेसिक शिक्षा विभाग की नियमावली के प्रावधान के उल्लंघन पर राज्य सरकार से एक माह में जवाब दाखिल करने को कहा है. यह फैसला नई प्रस्तावित भर्तियों और वेटिंग पर लागू होगा. वहीँ जिन मामलों में नियुक्ति पत्र जारी हो चुके हैं उन पर यह फैसला लागू नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की पुष्टि शिक्षा विभाग के अधिवक्ता डीके गर्ग ने की है. इस फैसले से बेसिक शिक्षकों के करीब 1505 पदों पर भारती की तैयारी पेंच फंस गया है. जानकारी के मुताबिक बीएड, टीईटी मेरिट संघ ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि विभागीय नियमावली के तहत नियुक्ति प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होनी चाहिए लेकिन विभाग ने मनमाने ढंग से नियुक्ति का फ़ॉर्मूला लागू कर दिया. यह मामला पहले हाईकोर्ट में गया था जहाँ शिक्षा विभाग केस जीत गया था फिर संघ की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने को कहा है. शिक्षा विभाग के अधिवक्ता डीके गर्ग ने बताया कि सुप्रीम 
Read more...

Friday, January 9, 2015

Uttrakhand TET, UTET SARKARI NAUKRI News:पक्की नौकरी को शिक्षा मित्रों की काउंसलिंग 12 से / Shiksha Mitra Samayojan Pakki Nokree in Uttrakhand from 12th January 2015

Uttrakhand TET, UTET
SARKARI NAUKRI News:पक्की नौकरी को शिक्षा मित्रों की काउंसलिंग 12 से / Shiksha Mitra Samayojan Pakki Nokree in Uttrakhand from 12th January 2015


http://joinutet.blogspot.in/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

पक्की नौकरी को शिक्षा मित्रों की काउंसलिंग 12 से

January 9, 2015
नरेंद्रनगर : वर्षों से बतौर शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों की पक्की नौकरी हेतु दो दिवसीय काउंसिलिंग 12 जनवरी से पीआईसी बौराड़ी में होगी।
विभागीय आंकड़े के मुताबिक द्विवर्षीय बीटीसी और इग्नू से डीईएलएड कर चुके करीब सौ शिक्षा मित्रा टिहरी जिले में तैनात हैं। उक्त शिक्षा मित्रों को समयोजित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में 12-13 जनवरी को पीआईसी बौराड़ी में काउंसलिंग होगी
इसके साथ ही उक्त शिक्षकों की नौकरी पक्की हो जाएगी। काउंसलिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा ऐसे शिक्षा मित्र जो अभी इग्नू से डीईएलएड कर रहे हैं उनके लिए बाद में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। जिले में ऐसे कितने शिक्षा मित्र हैं इसकी जानकारी अधिकारी ले रहे हैं।
जिला शिक्षाधिकारी बेसिक एसपी सेमवाल ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 100 शिक्षा मित्रा द्विवर्षीय बीटीसी या डीईएलएड कर चुके हैं। उक्त को ही काउंसलिंग में शामिल किया जाना है। काउंसलिंग के बाद संबंधित स्कूलों में ही उन्हें बतौर सहायक अध्यापक समायोजित किया जाना है। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को उपस्थित रहने को कहा गया है।

News Sabhaar : dainikuttarakhand Paper 9 Jan 2015



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter

Read more...

Friday, December 26, 2014

UTTRAKHAND MEIN AADESH JAAREE : शिक्षकों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने होंगे बच्चे

UTTRAKHAND MEIN AADESH JAAREE :

शिक्षकों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने होंगे बच्चे

देहरादून

प्रमुख संवाददाता

सरकारी स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारियों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाना होगा। शिक्षा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।

संयुक्त निदेशक बीएस नेगी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश पर अमल कराने को कहा है। शिक्षा विभाग ने यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिस से मिले निर्देश पर किया है।
Read more...

Saturday, October 4, 2014

UTET : Uttarakhand TET, 2794 merit holders to be given appointment letters by 30th September

UTET : Uttarakhand TET, 2794 merit holders to be given appointment letters by 30th September



Primary School teachers selected in the year long merit list of Uttarakhand Teacher Eligibility Test will be given appointment letters soon. The notification came from the Department of Education, Uttarakhand which published its report in a newspaper, regarding the handling of letters by 30th September, 2014.
The Teacher Eligibility test by Uttarakhand Government was held to select eligible candidates for appointment as Primary Teachers for Classes I-V.

As quoted in a newspaper by S. Raju, Chief Secretary School Education, Uttarakhand, the Basic Education department will intervene as per orders given by the High Court in context of appointment of the unemployed teachers.
Director of Basic Education, R. K Puram has also confirmed of the news to provide confirmation to the selected 2794 candidates. After the fulfillment of formalities by the High Court, The Department of Basic Education made preparations to carry out this process.

National Council for Teacher Education (NTCE) decided not to consider a B.Ed degree for the post of Primary teacher and such consideration will be valid in Uttarakhand only till 30th September, 2014.
So, the step will help to fill teacher post lying vacant and give employment to candidates selected in the merit list of TET exam. The appointments will be done on regular and backlog post basis.

News Source: IndiaToday.In  New Delhi, September 30, 2014

Read more...

Saturday, September 27, 2014

UTET, Uttrakhand TE : टीईटी पास बीएड प्रशिक्षितों की बल्ले-बल्ले

UTET, Uttrakhand TET : टीईटी पास बीएड प्रशिक्षितों की बल्ले-बल्ले


देहरादून: टीईटी पास बीएड प्रशिक्षितों के लिए खुशखबरी। प्राइमरी शिक्षकों के रूप में उनकी भर्ती का रास्ता 31 मार्च, 2016 तक खुल गया है। इस संबंध में राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार व एनसीटीई ने मुहर लगा दी है। इससे राज्य सरकार को भी खासी राहत मिली है। सरकार अब 30 सितंबर के बाद बीएड टीईटी की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर सकेगी।

एनसीटीई ने इसी सितंबर माह तक ही टीईटी पास बीएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति देने की अंतिम तिथि निर्धारित की थी। हाईकोर्ट से वरिष्ठता के आधार पर बीएड टीईटी पास बीएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति का आदेश मिलने के बाद सरकार के लिए कम वक्त में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की बाध्यता थी। फिलहाल केंद्र सरकार ने बीएड प्रशिक्षितों और राज्य सरकार दोनों को ही बड़ी राहत दे दी है। एनसीटीई ने की मंजूरी मिली तो अगले दो वर्षो तक टीईटी पास बीएड अभ्यर्थियों को प्राइमरी शिक्षक बनने का मौका 31 मार्च, 2016 तक मुहैया करा दिया है। इस संबंध में एनसीटीई का पत्र राज्य सरकार को मिल चुका है। संपर्क करने पर अपर मुख्य सचिव एस राजू ने उक्त पत्र मिलने की पुष्टि की। पत्र मिलने के बाद अब टीईटी पास बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए भी समय अवधि बढ़ गई है। फिलहाल 2794 पदों पर नियुक्ति करने की तैयारी कर रही है। अब ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जा सकेगी।मिलने के बाद अब टीईटी पास बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए भी समय अवधि बढ़ गई है। फिलहाल 2794 पदों पर नियुक्ति करने की तैयारी कर रही है। अब ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जा सकेगी


Read more...

Wednesday, July 16, 2014

Shiksha Mitra : शिक्षा मित्रों को टीईटी में छूट देना असंवैधानिक ठहराया

Shiksha Mitra : शिक्षा मित्रों को टीईटी में छूट देना असंवैधानिक ठहराया


shiksha mitra, UTET, Uttrakhand TET,

*****************************
 नेशनल काउंसिल आफ टीचर्स एजुकेशन अर्थात एनसीटीई की ओर से उन्हें टीईटी से छूट प्रदान करने संबंधी निर्देश सरकार को दिए गए थे। हाई कोर्ट ने शिक्षा मित्रों के तर्काे को नकारते हुए कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक शिक्षक को टीईटी पास करना जरुरी है, जिससे बच्चों को अच्छे शिक्षक मिल सकें। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि एनसीटीई व सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट प्रदान कर असंवैधानिक है, जिसके बाद एकल पीठ ने सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट देने संबंधी शासनादेश को निरस्त कर दिया
 *********************************


नैनीताल : हाई कोर्ट ने शिक्षा मित्रों को शिक्षक पात्रता परीक्षा से छूट देने संबंधी शासनादेश को निरस्त करते हुए साफ कर दिया है कि अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत शिक्षकों के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य है। कोर्ट के ताजा फैसले से नियमित शिक्षक का ख्वाब देख रहे राज्य के करीब 1298 शिक्षकों की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। कोर्ट ने सरकार को प्रत्येक तीन माह में शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने के आदेश पारित किए हैं।1नैनीताल निवासी गीता पांडे व अन्य ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि वह नियमित बीटीसी धारक हैं। उन्होंने प्रतियोगात्मक परीक्षा पास कर अध्यापन के लिए विशेष प्रशिक्षण हासिल किया है, जबकि शिक्षा मित्रों के लिए सरकार ने दरियादिली दिखाते हुए शासनादेश जारी कर टीईटी से छूट प्रदान कर दी। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकल पीठ में हुई। याचिका पर सुनवाई के दौरान शिक्षा मित्रों की ओर से कहा गया कि वह पिछले कई सालों से अध्यापन कार्य कर रहे हैं।
नेशनल काउंसिल आफ टीचर्स एजुकेशन अर्थात एनसीटीई की ओर से उन्हें टीईटी से छूट प्रदान करने संबंधी निर्देश सरकार को दिए गए थे। हाई कोर्ट ने शिक्षा मित्रों के तर्काे को नकारते हुए कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक शिक्षक को टीईटी पास करना जरुरी है, जिससे बच्चों को अच्छे शिक्षक मिल सकें। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि एनसीटीई व सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट प्रदान कर असंवैधानिक है, जिसके बाद एकल पीठ ने सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट देने संबंधी शासनादेश को निरस्त कर दिया

News Sabhaar : Denik Jagran News Paper (16.7.14)
Read more...

Thursday, April 24, 2014

Uttrakhand TET, UTET :उलझ न जाए गुरुजी बनने का सपना शिक्षकों के 1880 पदों की भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Uttrakhand TET, UTET :उलझ न जाए गुरुजी बनने का सपना
शिक्षकों के 1880 पदों की भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक




राज्य सरकार तलब
•न्यायालय ने सरकार से मांगा है जवाब
•विरोध में कुल 29 याचिकाएं हैं दाखिल
•न्यायालय में तीन हफ्ते में दाखिल करना है जवाब
भर्ती प्रक्रिया अभी लटकी तो फिर पंचायत चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी। प्रक्रिया पर लगातार हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दायर की जा रही हैं। ऐसे में हजाराें युवाओं का सपना अधूरा रह सकता है।
-अमित कश्यप, प्रदेस सचिव, बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ 



देहरादून। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 1880 पदों पर गुरुजी बनने का हजारों युवाओं का कानूनी दांव पेच में उलझ सकता है। हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाकर प्रदेश सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।


दिक्कत यह है कि प्रक्रिया के विरोध में हाईकोर्ट में एक-दो नहीं, 29 याचिकाएं दायर की गई हैं। ऐसे में इन सबके निस्तारण में लंबा समय लगना तय है।
प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू से ही विवादों में रही है। नियमानुसार टीईटी में पास होने के लिए पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के न्यूनतम अंक 75 जबकि सामान्य के 90 होने चाहिए। प्रदेश सरकार ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़, डुंडा और भटवाड़ी ब्लाक को इसी वर्ष पिछड़ा क्षेत्र घोषित किया है। ऐसे में यहां के सामान्य अभ्यर्थी भी 75 अंकों पर पास मानने की मांग कर रहे हैं।
दूसरी ओर, बैकलॉग के पदों पर भी विवाद है।
कुछ युवाओं ने भर्ती में बैकलॉग को शामिल करने की मांग की है। लेकिन दूसरी ओर, युवाओं का कहना है कि अगर बैकलॉग के पद अलग से जोड़े जाएं तो दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर सामान्य पदों में ही कटौती कर बैकलॉग शामिल किया गया तो वे भी कोर्ट चले जाएंगे। कुल मिलाकर पूरी प्रक्रिया पर अभी लंबा कानूनी झगड़ा जारी रहने की आशंका है।

News Source / Sabhaar : अमर उजाला (24.04.2014)
Read more...

Saturday, March 15, 2014

UTET, Uttrakhand TET : शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट के आदेश पर रोक http://joinutet.blogspot.com/

UTET, Uttrakhand TET : शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट के आदेश पर रोक
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब


इलेक्शन में वोटरों के लुभाने का खेल

सच में अगर शिक्षा मित्रों की भलाई करनी है तो उनका मानदेय / वेतन बढ़ाने की आवश्यकता है व  उनको स्वास्थ्य सुविधाएँ , बीमा , सामाजिक सुरक्षा आदि मुहैया कराया जाना चाहिए
उनकी योग्यता / क्षमता बढ़ाने की कोशिश की जानी चाहिए जिस से वह खुद अपने दम पर टी ई टी परीक्षा पास कर सकें

इलेक्शन का टाइम चल रहा है और नई नई घोषणाएं हो रही हैं लेकिन क्या वह वास्तव में लागु हो पाएंगी



In UP Also, Allahabad Highcourt Triple Bench Pass an Order that Without Qualifying TET,
Non-TET candidate will not be appointed as Regular Basic Education Teacher



See News :-

शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट के आदेश पर रोक
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

नैनीताल। शिक्षा मित्र रहते हुए बीटीसी करने वाले शिक्षा मित्रों को टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा) से छूट प्रदान करने संबंधी शासनादेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगाते हुए सरकार को तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं
न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ के समक्ष शुक्रवार को मामले की सुनवाई हुई। उधमसिंह नगर के बाजपुर निवासी प्रवीण कुमार और अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर शासन की ओर से जारी 4 मार्च, 2014 के उस शासनादेश को चुनौती दी थी जिसके तहत उन शिक्षा मित्रों को जिन्होंने शिक्षा मित्र रहते हुए बीटीसी किया था, को शासन ने टीईटी परीक्षा में छूट प्रदान की थी।
याचिका में कहा गया है कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009 एवं एनसीटीई के रूल्स के तहत शिक्षा मित्रों को भी टीईटी पास करना जरूरी है। क्योंकि वे पूर्ण चयन प्रक्रिया के तहत बीटीसी में आए हैं। पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की एकलपीठ ने शासनादेश पर रोक लगाते हुए सरकार को तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है



News Source / Sabhaar : अमर उजाला(15.03.2014)
Read more...

Thursday, September 12, 2013

Uttrakhand TET Exam which is going to held on 8th Sept 2013 is cancelled


Uttrakhand TET Exam : गुजरात, मध्यप्रदेश और यूपी से आए टीईटी देने

Uttrakhand TET Exam which is going to held on 8th Sept 2013 is cancelled






उत्तराखंड में आठ सितंबर को होने वाली टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। हाईकोर्ट में शिक्षा विभाग की विशेष याचिका के खारिज होने के बाद विभाग ने यह निर्णय लिया है।

परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। इसमें विभिन्न 24 शहरों के 344 परीक्षा केंद्रों में एक लाख 36 हजार 952 परीक्षार्थियों को शामिल होना था।


शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ कोर्ट में विशेष याचिका दाखिल की थी। जिसमें कहा गया था कि ग्रेजुएशन में टीईटी में 45 फीसदी से कम अंक वाला अभ्यर्थी भी शामिल हो सकता है, लेकिन शिक्षा विभाग की इस विशेष याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। जिसके चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

हजारों अभ्यर्थियों के लिए राहत
परीक्षा में अब स्नातक अभ्यर्थी चाहे जिस श्रेणी में पास हुए हों, परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। याचिका खारिज होने से उनका मास्साब बनने का रास्ता खुल गया है।

आठ सितंबर को होने वाली टीईटी की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। कोर्ट में विभाग की विशेष याचिका के खारिज होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। परीक्षा कब होगी इसके लिए दुबारा से आदेश जारी किए जाएंगे।
- राधिका झा, शिक्षा महानिदेशक


प्रदेश में बनाए गए थे इतने केंद्र
टीईटी प्रथम पेपर में 169 केंद्रों पर 75957 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। जबकि दूसरे पेपर में 175 केंद्रों पर 60995 अभ्यर्थी।



अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) देने रविवार को कई आवेदक एमबीपीजी कालेज पहुंचे, जबकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद करीब 5 दिन पहले ही परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। परीक्षा देने आए अधिकांश आवेदक हल्द्वानी से बाहर के थे। स्थानीय अखबार न पढ़ने के कारण इन्हें परीक्षा स्थगित होने की सूचना नहीं मिली और अन्य स्रोतों से आवेदकों को शिक्षा विभाग सूचना नहीं भेज पाया था। एक दंपति गुजरात से और एक महिला मध्यप्रदेश से परीक्षा देने पहुंची थीं। इसके अलावा यूपी के कई शहरों से आई महिलाएं भी थीं।गुजरात में नौकरी करने वाले सुरेश महर मूलरूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी की रविवार को टीईटी थी। इसका प्रवेशपत्र भी उनके पास गुजरात पहुंच गया था। श्री महर ने बताया कि प्रवेशपत्र मिलने के बाद उन्होंने अपना और पत्नी का रिजर्वेशन करा लिया था। डेढ़ साल के बेटे को लेकर दोनों शनिवार शाम यहां पहुंचे और सिडकुल में नौकरी करने वाले अपने दोस्त रोहित के यहां रुके। रविवार को जब सुरेश पत्नी को परीक्षा दिलाने बेटे के साथ कालेज पहुंचे तो पता चला कि परीक्षा रद हो गई। श्री महर ने बताया कि सरकारी लापरवाही की वजह से उनकी पांच दिन की छुट्टी तो गई ही, साथ ही करीब चार हजार रुपये आने-जाने में खर्च हो गए। इसके साथ 48 घंटे का सफर अलग से।
इसी तरह मध्यप्रदेश सागर की महिला ने बताया कि वह दो दिन पहले आ गई थीं इसके बावजूद उन्हें परीक्षा स्थगित होने की जानकारी नहीं मिल पाई। महिला का हल्द्वानी में मायका है वह अपने बच्चों को छोड़कर परीक्षा देने आई हैं। मेरठ से आई अनीता अग्रवाल का कहना था कि विभाग को इसकी लिखित सूचना देनी चाहिए थी। लखनऊ में एक निजी कंपनी में काम करने वाले रोहित का कहना था कि विभागीय लापरवाही के कारण उनके कई जरूरी काम छूट गए हैं

News Sabhaar : amarujala.com
*****************************************








Read more...

UTET : तदर्थ नियुक्ति में एक्ट एवं टीईटी का पेच


UTET : तदर्थ नियुक्ति में एक्ट एवं टीईटी का पेच


देहरादून, पीटीए शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति के लिए शिक्षा अधिनियम और टीईटी-दो की बाधा से पार पाना होगा। बाधा दूर करने को अधिनियम में संशोधन की दरकार होगी। फिलहाल सरकार ने इस दिशा में कसरत शुरू कर दी है।

सरकारी सहायताप्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत पीटीए शिक्षक तदर्थ नियुक्ति के लिए जोर लगाए हुए हैं। प्रदेश में फिलहाल 590 पीटीए शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से 388 शिक्षकों को सरकार से निर्धारित सात हजार रुपये मासिक मानदेय मिल रहा है। मानदेय से वंचित रहे 90 पीटीए शिक्षकों को भी यह लाभ देने पर पिछली कैबिनेट मुहर लगा चुकी है। इससे मानदेय प्राप्त करने वाले पीटीए शिक्षकों की संख्या बढ़कर 488 हो जाएगी। गौरतलब है कि शेष 102 शिक्षकों को निर्धारित शैक्षिक योग्यता पूरी नहीं करने के कारण मानदेय के लिए अपात्र माना गया है। अब मानदेय प्राप्त कर रहे पीटीए शिक्षक तदर्थ नियुक्ति पाने को सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक सरकार इन शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति देने के पक्ष में है। लिहाजा इस दिशा में कसरत शुरू हो चुकी है। लेकिन, इस मामले में शिक्षा अधिनियम-2006 और माध्यमिक शिक्षा के विनियम आड़े आ रहे हैं। अधिनियम में पीटीए शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति देने का प्रावधान नहीं है। यही नहीं, शिक्षा का अधिकार अधिनियम को प्रदेश सरकार लागू कर चुकी है। इसके मुताबिक अब छठवीं, सातवीं और आठवीं कक्षा पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। इसके लिए एलटी नियमावली में भी बाकायदा संशोधन किया जा चुका है। चूंकि, पीटीए शिक्षकों को अब तदर्थ नियुक्ति दी जानी है, लिहाजा उक्त दोनों नियमावली में संशोधन की दरकार होगी। शिक्षा अधिनियम में संशोधन के बाद ही पीटीए शिक्षकों की तदर्थ नियुक्ति की राह आसान हो सकेगी। इसके लिए परामर्शी विभागों से मशविरा किया जा रहा है। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक उक्त संबंध में फाइल आगे कार्मिक को भेजी गई है। तदर्थ नियुक्ति के लिए नई व्यवस्था की जरूरत पड़ सकती है

News Sabhaar : Jagran ( 10.9.13)




Read more...

Tuesday, July 23, 2013

UTET : टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों का धरना खत्म


UTET / Uttrakhand TET : टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों का धरना खत्म



 
देहरादून: मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर विशिष्ट बीटीसी टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों का आंदोलन समाप्त हो गया। प्रशिक्षु शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप जदली ने मंगलवार को आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नियुक्ति की मांग सरकार ने मान ली है, नियुक्ति के लिए जल्द विज्ञप्ति जारी होने की बात सरकार ने कही है। इसलिए आंदोलन समाप्त किया जा रहा है।

दरअसल, सोमवार को नियुक्ति का शासनादेश जारी हो गया था, लेकिन उसमें नियुक्ति के लिए नई विज्ञप्ति जारी करने की बात पर प्रशिक्षु भड़क गए थे। प्रशिक्षुओं ने नई विज्ञप्ति के बजाय पूर्व की विज्ञप्ति के आधार पर ही नियुक्ति देने की मांग की। इसको लेकर मंगलवार को प्रशिक्षु शिक्षामंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी से मिले। शिक्षामंत्री ने उन्हें अवगत कराया कि नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी करना आवश्यक है अन्यथा बैकडोर इंट्री के तहत नियुक्ति को न्यायालय में चैलेंज कर दिया जाएगा। नैथानी ने कहा कि आवेदन के लिए मात्र 10 दिन का समय रखा जा रहा है। इसके बाद पांच दिन के अंदर नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे। प्रशिक्षु शिक्षक व अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मोहन सिंह नेगी से भी मिले। इस दौरान अनूप जदली, रमेश मेहरा, पवन राठौर, संगीता जोशी, हर्षिता शर्मा, नीरज कृषाली आदि मौजूद रहे


News Sabhaar : Jagran (23.7.13)


Read more...