/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, July 16, 2014

Shiksha Mitra : शिक्षा मित्रों को टीईटी में छूट देना असंवैधानिक ठहराया

Shiksha Mitra : शिक्षा मित्रों को टीईटी में छूट देना असंवैधानिक ठहराया


shiksha mitra, UTET, Uttrakhand TET,

*****************************
 नेशनल काउंसिल आफ टीचर्स एजुकेशन अर्थात एनसीटीई की ओर से उन्हें टीईटी से छूट प्रदान करने संबंधी निर्देश सरकार को दिए गए थे। हाई कोर्ट ने शिक्षा मित्रों के तर्काे को नकारते हुए कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक शिक्षक को टीईटी पास करना जरुरी है, जिससे बच्चों को अच्छे शिक्षक मिल सकें। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि एनसीटीई व सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट प्रदान कर असंवैधानिक है, जिसके बाद एकल पीठ ने सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट देने संबंधी शासनादेश को निरस्त कर दिया
 *********************************


नैनीताल : हाई कोर्ट ने शिक्षा मित्रों को शिक्षक पात्रता परीक्षा से छूट देने संबंधी शासनादेश को निरस्त करते हुए साफ कर दिया है कि अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत शिक्षकों के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य है। कोर्ट के ताजा फैसले से नियमित शिक्षक का ख्वाब देख रहे राज्य के करीब 1298 शिक्षकों की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। कोर्ट ने सरकार को प्रत्येक तीन माह में शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने के आदेश पारित किए हैं।1नैनीताल निवासी गीता पांडे व अन्य ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि वह नियमित बीटीसी धारक हैं। उन्होंने प्रतियोगात्मक परीक्षा पास कर अध्यापन के लिए विशेष प्रशिक्षण हासिल किया है, जबकि शिक्षा मित्रों के लिए सरकार ने दरियादिली दिखाते हुए शासनादेश जारी कर टीईटी से छूट प्रदान कर दी। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकल पीठ में हुई। याचिका पर सुनवाई के दौरान शिक्षा मित्रों की ओर से कहा गया कि वह पिछले कई सालों से अध्यापन कार्य कर रहे हैं।
नेशनल काउंसिल आफ टीचर्स एजुकेशन अर्थात एनसीटीई की ओर से उन्हें टीईटी से छूट प्रदान करने संबंधी निर्देश सरकार को दिए गए थे। हाई कोर्ट ने शिक्षा मित्रों के तर्काे को नकारते हुए कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक शिक्षक को टीईटी पास करना जरुरी है, जिससे बच्चों को अच्छे शिक्षक मिल सकें। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि एनसीटीई व सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट प्रदान कर असंवैधानिक है, जिसके बाद एकल पीठ ने सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट देने संबंधी शासनादेश को निरस्त कर दिया

News Sabhaar : Denik Jagran News Paper (16.7.14)

35 comments:

  1. Mr.Tmntbn bhai Kaha hai aaj apke Koi comments nahi aaye aap kahi busy hai Kya. Prt se sambandhit Koi news ho to kripya share kare
    Thanks
    Jai maata di

    ReplyDelete
  2. Sm ko tet se mukti nahi mil sakti kyoki ye uttrakhand high court ne bhi apne faisle me bole diya hai .
    Isi ke adhar per up me bhi nirnay ayega ki sm ko tet qualified karna padega.
    Thanks
    Jai maata di

    ReplyDelete
  3. सिममी पालीवाल
    आज मैं टीईटी के बडे बडे नेता , अगुआकारों और लीडरों से एक प्रार्थना करना चाहती हूँ
    कि भर्ती में टांग अडाना आसान है पर उसे कराना बहुत मुश्किल

    जूनियर कैन्डीडेटस जिन्होंने आपकी प्राइमरी भर्ती बचाने के लिये 3 साल आपका सहयोग किया । और सभी के साथ हर,संभव,आपकी मदद की क्योंकि वो प्राइमरी के आवेदक भी थे।

    अब अगर सरकार ने उनके लिये अलग से भर्ती जूनियर वाली निकाल दी तो इसका प्राइमरी से क्या लेना देना
    बडी मुश्किल से कभी भर्ती निकलती है । अगर आप सरकार की तरह चटपट भर्ती में टांग अडाकर उसे सुधार नही सकते तो उसे फंसाइये भी मत

    जाने दीजिए उन सभी अभ्यर्थियों को जूनियर भर्ती में
    उनका जो भी होगा वो खुद निपट लेंगे । पर आप लोग आडे न आइये।
    टीईटीयन्स की बददुआओं में इतनी दम है कि पल्टू का पूरा यूपी वोट बैंक फुंक गया ।

    अब आप भी 30000 लोगों कि बददुआ लेने के लिये क्यों आगे बढ रहे हैं , और बददुआ भी किसकी , अपनों की , जो आपके साथ रहे हमेशा

    अन्त में इतना ही कहूंगी
    विनाश आसान होता है
    और सृजन कठिन

    भर्ती फंसा तो लोगे पर भर्ती कब करनी है ये सरकार के हाथ में है आपके नही ,
    अगर 1 महीने में रोंक लगा सकते हो तो एक महीने सब सुलझवाकर नियुक्ति पत्र दिलवा सको तब मानूंगी , अगर ऐसा नही कर सकते तो जो जिसका लक्ष्य है उसे उधर जाने दो

    एक लाईन सिर्फ एस के पाठक जी के लिये जूनियर मामले पर
    ~~~~~~~~~~~~~~~
    पुष्प नही बन सकते हो तो कांटे बनकर मत रहना
    भला जूनियर का कर ना सको तो बुरा जूनियर का मत करना

    मैंने देखा है कि किस तरह टीईटी जिलाध्यक्ष आकर ताल ठोंक कर कहते हैं , जूनियर रदद होगी।

    श्री मान जी आपमें काबिलियत है मानती हूँ
    पर इसका उपयोग नौकरियां लेने मे न दिखायें
    अगर आप इतने ही क्षमतावान और प्रतिभावान हैं तो एक पेशकश पेश करती हूँ ,
    पूरी करके दिखाओ तो प्रतिभा मांनू

    अगर आप 2012 वाले समय में आनलाईन पडे फार्मों पर अपने कोर्ट कचहरी कानूनी ज्ञान के बल,पर एक और 72825 भर्ती करा दें ।
    तो मैं मानूंगी कि आपमे प्रतिभा सिर्फ विनाश की नही सृजन की भी है

    आधी जिन्दगी तो लोगों की चली ही गयी है लडते लडते
    अब आधी बची की बरबादी के जिम्मेदार आप न बने

    वराना मौतें पहले नौकरी न मिलने की वजह से हुईं
    फिर नौकरी जाने की वजह से होंगी ।

    और हत्या दंश ने पल्टू को तक तबाह कर डाला
    मैं नही चाहती कि आप भी मौतों के जिम्मेदार हों

    जिसमें ईश्वर अंश होता है
    वो दुख सहकर हंसी देता है न कि मिलने जा रही किसी को हंसी को छीन लेता है।

    आखिरी प्रार्थना
    जूनियर से अपनी रिट वापस ले लीजिए
    रिट लगाना कोई महान कार्य नही

    आप सिविल की तैयारी कर रहे हैं ।
    जगतजननी से प्रार्थना है कि आप सिविल में सफलता के उच्च सोपान प्राप्त करें ।

    ReplyDelete
  4. TMNTBBN BHAI SAHAB BLOG PAR DARSHAN DO.
    KUCH GYAN BAANTO.
    AAPKA BAHUT INTJAAR REHTA HAI

    ReplyDelete
  5. निर्मल बाबा किसी महफ़िल में गए। वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे। बाबा ने कहा , " देखो हम संत लोग हैं , हमारा मज़ाक न उड़ाए। लोग खूब हंसे। अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया। यानि वे अंधे हो गए। वो सब बाबा के कदमों में गिर गए ; " बोले बाबा जी के चरणों में कोटी कोटी प्रणाम हमें माफ़ कर दो।" बाबा जी ने जूता उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले ; " कमीनों लाइट चली गई , कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है। "

    ReplyDelete
  6. PRT bharti ke correction me kitna samay lagaga

    ReplyDelete
  7. sarkar lagatar samay barati ja rahi hai lag raha hai ki kuc problem hai is bharti men

    ReplyDelete
  8. िशक्षक की पिटाई से छात्र को ब्रेन हैमरेज, मौत
    अमेठी (ब्यूरो)। जिले के शिव प्रताप इंटर कॉलेज में एक शिक्षक ने 12वीं के छात्र विनम्र त्रिपाठी की इतनी पिटाई की कि उसका ब्रेन हैमरेज हो गया। इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। छात्र का कुसूर महज इतना था कि वह शिक्षक डॉ. केशरी शुक्ल के कक्षा में आने पर खड़ा नहीं हुआ। डीएम जगतराज त्रिपाठी ने एसपी हीरालाल को मामले की जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
    प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे जियन तिवारी निवासी संतोष त्रिपाठी का कहना है कि पांच जुलाई को डॉ. शुक्ल के कक्षा में आने पर उनका बेटा विनम्र खड़ा नहीं हुआ था। इस पर शुक्ल ने पहले तो उसकी गर्दन पकड़कर बेंच पर खड़ा कर दिया, इससे भी जी नहीं भरा तो मारा-पीटा, उठक-बैठक कराई।
    शेष पेज 9 पर
    •अमेठी के डीएम ने परिवार की मांग पर एसपी को दिए जांच के निर्देश
    कक्षा में आने पर छात्र विनम्र के खड़ा नहीं होने पर शिक्षक ने दी सजा

    ReplyDelete
  9. इलाहाबाद (ब्यूरो)। हाईकोर्ट ने कहा है कि एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादला कर्मचारी की नौकरी का हिस्सा होता है इसलिए अदालत इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी। करीब दो दर्जन पुलिस कर्मियों द्वारा दाखिल याचिकाओं को हाईकोर्ट ने इसी आधार पर खारिज कर दिया है। याचिका में कहा गया कि सेवानिवृत्ति से दो वर्ष पूर्व कर्मचारी की उसके गृह जनपद या नजदीक के जनपद में तैनाती हो सकती है। इस संबंध में 18 अप्रैल 2013 के शासनादेश का हवाला दिया गया। प्रदेश सरकार के वकील का कहना था कि याचीगणों का तबादला सात जून 2014 के शासनादेश के आधार पर किया गया है। 18 अप्रैल का शासनादेश वापस लिया जा चुका है। मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि रिटायरमेंट के करीब पहुंचे कर्मचारी को गृह जनपद के समीप तैनाती देने और नहीं देने के संबंध में कई बार शासनादेश जारी हो चुके हैं।
    11 जुलाई 1986 के शासनादेश में गृह जनपद के समीप तैनाती नहीं देने की बात कही गई फिर 20 मार्च 2012 को शासनादेश जारी कर गृह जनपद के समीप तैनाती की व्यवस्था की गई, पुन: इसे सात जून 2014 के शासनादेश से वापस ले लिया गया। मौजूदा समय में गृह जनपद के समीप तैनाती देने संबंधी कोई शासनादेश नहीं है।
    आगरा में भी होगी परीक्षा, कानूनी अड़चन के कारण रुकी थी भर्ती

    ReplyDelete
  10. इलाहाबाद (ब्यूरो)। हाईकोर्ट ने कहा है कि एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादला कर्मचारी की नौकरी का हिस्सा होता है इसलिए अदालत इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी। करीब दो दर्जन पुलिस कर्मियों द्वारा दाखिल याचिकाओं को हाईकोर्ट ने इसी आधार पर खारिज कर दिया है। याचिका में कहा गया कि सेवानिवृत्ति से दो वर्ष पूर्व कर्मचारी की उसके गृह जनपद या नजदीक के जनपद में तैनाती हो सकती है। इस संबंध में 18 अप्रैल 2013 के शासनादेश का हवाला दिया गया। प्रदेश सरकार के वकील का कहना था कि याचीगणों का तबादला सात जून 2014 के शासनादेश के आधार पर किया गया है। 18 अप्रैल का शासनादेश वापस लिया जा चुका है। मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि रिटायरमेंट के करीब पहुंचे कर्मचारी को गृह जनपद के समीप तैनाती देने और नहीं देने के संबंध में कई बार शासनादेश जारी हो चुके हैं।
    11 जुलाई 1986 के शासनादेश में गृह जनपद के समीप तैनाती नहीं देने की बात कही गई फिर 20 मार्च 2012 को शासनादेश जारी कर गृह जनपद के समीप तैनाती की व्यवस्था की गई, पुन: इसे सात जून 2014 के शासनादेश से वापस ले लिया गया। मौजूदा समय में गृह जनपद के समीप तैनाती देने संबंधी कोई शासनादेश नहीं है।
    आगरा में भी होगी परीक्षा, कानूनी अड़चन के कारण रुकी थी भर्ती

    ReplyDelete
  11. लखनऊ(ब्यूरो)। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 20 हजार से अधिक रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग 23 व 24 जुलाई को की जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इस संबंध में मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों के लिए मेरिट जारी करते हुए पहले चरण की काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को की गई थी। पहले चरण की काउंसलिंग में मात्र 8500 अभ्यर्थी ही शामिल हुए, जबकि मेरिट जारी करते हुए आरक्षणवार, जातिवार और विषयवार तीन गुना तथा विशेष आरक्षण वाले पांच गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। पर्याप्प्त मात्रा में काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों के न आने पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने दूसरे चरण की काउंसलिंग की अनुमति शासन से मांगी थी। इसके आधार पर यह अनुमति दी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने शासनादेश जारी करते हुए कहा है कि दूसरे चरण की काउंसलिंग की अनुमति परिषद के अनुरोध पर दी जा रही है।
    इसकी सूचना अभ्यर्थियों को दी जाएगी, ताकि वे समय से डायटों पर काउंसलिंग के लिए पहुंच सके।

    ReplyDelete
  12. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  13. 47 अभ्यर्थियों को मिले कालेज कोड
    भोगांव (ब्यूरो)। डायट भोगांव पर इन दिनों अभ्यर्थियों की भीड़ जुट रही है। कोई टीईटी का प्रमाण पत्र लेने पहुंच रहा है तो कोई प्रत्यावेदन जमा करने। इसके मंगलवार को भी डायट परिसर में अभ्यर्थियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।
    मंगलवार को डायट भोगांव पर अभ्यर्थियों को टीईटी के प्रमाणपत्र वितरित किए गए। अभी तक 414 अभ्यर्थी ही प्रमाणपत्र लेने पहुंचे। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि टीईटी के प्रमाण पत्र वही अभ्यर्थी लेने आएं जो बीएड, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी कर चुके हैं। वह अपने साथ इनके अंकतालिका भी साथ लाएं।
    वहीं मंगलवार को दो बीटीसी अभ्यर्थियों को कालेज कोड दिए गए। कुल मिलाकर 47 अभ्यर्थी ही कोड ले सके। डायट प्राचार्य ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को कालेज कोड मिल गए हैं। वह बुधवार तक कालेज में प्रवेश करा लें। शाम चार बजे तक प्रवेश का प्रमाणपत्र डायट पर जमा कर दें। ताकि शाम पांच बजे बेसिक शिक्षा विभाग को ऑनलाइन सूचना भेजी जा सके। उन्होंने बताया कि 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत अभी तक कुल मिलाकर 3600 प्रत्यावेदन डायट को प्राप्त हुए हैं। वहीं मंगलवार को 2560 आवेदकाें ने प्रत्यावेदन जमा किए हैं।
    शिक्षामित्रों की काउंसलिंग 18 से
    मैनपुरी(ब्यूरो)। शासनादेश के तहत शिक्षामित्रों की काउंसलिंग डायट भोगांव पर 18 से 22 जुलाई तक चलेगी। शासनादेश जारी होने से शिक्षामित्रों में खुशी है।
    काउंसलिंग डायट भोगांव पर होगी। 18 जुलाई को विकास खंड मैनपुरी, घिरोर, बरनाहल, नगर क्षेत्र के शिक्षामित्रों की काउंसलिंग होगी। 19 जुलाई को विकास खंड करहल, जागीर, किशनी, 21 जुलाई को बेवर, सुल्तानगंज, कुरावली और 22 जुलाई को उक्त तिथि में छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।

    ReplyDelete
  14. शिक्षकों की हेड बनने की टूटी आस!
    अमर उजाला ब्यूरो
    बदायूं। परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक से प्रधानाध्यापक और जूनियर में हेड बनने के सपने देख रहे शिक्षकों के अरमान इस बार पूरे होते दिखाई नहीं दे रहे हैं। विभागीय लोगों की माने तो इस बार प्रमोशन नीति के कोई आदेश नहीं आए हैं। इसके अलावा स्थानांतरण के लिए चक्कर लगा रहे शिक्षकों की भी आस टूट गई है।
    गौरतलब है कि हर साल बेसिक शिक्षा विभाग में समायोजन, प्रमोशन और स्थानांतरण के आदेश जारी होते हैं। इसी के आधार पर प्रक्रिया पूरी की जाती है। लेकिन इस बार सत्र शून्य होता नजर आने लगा है। विभागीय लोगों ने बताया कि प्रक्रिया के तहत 30 जून तक सूची मांग कर 15 जुलाई तक सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाती हैं। इसके बाद इनकी स्कूलों में तैनाती कर दी जाती है। लेकिन इस बार कुछ नहीं हुआ। विभागीय लोग बताते हैं कि समायोजन पर पहले ही रोक लगा दी गई थी। प्रमोशन और स्थानांतरण पर आदेश आने की उम्मीद थी। लेकिन कोई निर्देश नहीं हुए। शिक्षक संघ के सतीश चंद्र मिश्र बताते हैं कि इस सत्र में प्रमोशन, स्थानांतरण लगभग नहीं होंगे। बताया कि इसके पीछे प्रदेश भर में हो रही भर्तियां हैं। लिहाजा इसके चलते आदेश जारी नहीं हुए हैं। बताते हैं कि जिले में भी इस तरह की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
    प्रमोशन और स्थानांतरण पर किसी प्रकार के कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। अगर कोई आदेश आते हैं तो उनका पालन किया जाएगा। चूंकि सत्र प्रारंभ हो चुका है। लिहाजा आदेश आना मुश्किल माना जा रहा है। -कृपा शंकर वर्मा, बीएसए

    ReplyDelete
  15. सेवायोजन कार्यालय में
    भर्ती मेला 17 ेसे
    शाहजहांपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में 17 और 18 जुलाई को रोजगार भर्ती मेला का आयाजित होगा।
    जिला रोजगार सहायता अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि गुड़गांव स्थित सिक्योरिटी एवं इंटेलीजेंस सर्विसेज की ओर से लिखित परीक्षा के आधार पर सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर पदों के लिए चयन किया जाएगा। सिक्योरिटी गार्ड के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट और सुपरवाइजर पद के लिए स्नातक निर्धारित की गई है। इसके अलावा 9-जुपिटर एग्रो आर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड और भारतीय जीवन बीमा निगम की द्वितीय शाखा शाहजहांपुर की ओर से भी रोजगार के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सेवायोजन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। बताया कि रोजगार भर्ती मेला के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कर्मचारियों को दायित्व सौंप दिए गए हैं।

    ReplyDelete
  16. ऑनलाइन होगी स्कूलों की मान्यता प्रक्रिया
    माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा जल्द आएगा शासनादेश
    अमर उजाला ब्यूरो
    झांसी। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री मकबूल अली ने कहा कि जल्द ही माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्कूलों को मान्यता देने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी जाएगी। इस संबंध में जल्द ही शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। वहीं, वित्त विहीन स्कूलों के शिक्षकों को भी मानदेय देने की योजना है।
    उन्होंने ‘अमर उजाला’ से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि स्कूलों की ऑनलाइन मान्यता देने के बारे में शासन स्तर पर मंथन किया जा रहा है। जन- जन तक शिक्षा पहुंचाने, शैक्षिक उन्नयन व मान्यता की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से मान्यता की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जा रहा है।
    गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्कूलों की मान्यता की फाइल विभागीय स्तर पर जमा की जाती है। मान्यता के लिए स्कूल संचालक/ प्रबंधक विभागीय बाबुओं के चक्कर लगाते रहते हैं। कागजी कोरम पूरा नहीं होने की बात कह कर मान्यता की फाइल को बाबू रोके रखते हैं। शासन को इस संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी। इसी को ध्यान में रखते हुए मान्यता देने की प्रक्रिया ऑनलाइन करने का फैसला किया गया है।
    शेष पेज ६ पर
    •हाईस्कूल व इंटर के स्कूल संचालकों को होगा लाभ
    वित्त विहीन स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा मानदेय

    ReplyDelete
  17. Friends AAP sabhi Jante ho ki PRT me deri ka karan Jalan/ershya thi Tet failure Kapil YADAV Ko and usne court case kiya and safal bhi hua.
    par kya fayda hua use kuch nahi 03 saal tak candidates preshaan rahe par bharti to fir chalu ho gyee ab kya wo apni...................
    Ab kuch logo ko Jrt se jalan paida ho rahi hai ya to ayogyta ke karan or kam marks ke karan.Acadmic merit to dhaal hai court case karne ka.
    ye log bhool gye ki Max candidate jo ki jrt me shamil hai we prt me eligible hai and TEt Morcha ko support kiya, lathiya khaye prt ko TET merit par Krane ke liye.
    parantu dosto Dilwale movie ka dialog --
    Apni kisti.................hame to apno ne loota warna gairo me kha dum tha.
    Lanka ka bhi apno ke hi karan vinash hua.
    Jrt ko eske haal par chod dena chaiye tha TET morcha ne.
    Ladai to hoti hai koi nahi darta but jab ladai me vipaksh me we log ho jinhe hum apna samjhte the to maannnnn khinnn ho jata hai.
    Jrt ho ya na ho it is not matter but it is a matter that some people are demorlise the jrt candidates going the against the JRT.

    ReplyDelete
  18. PM
    Friends AAP sabhi Jante ho ki PRT me deri ka karan Jalan/ershya thi Tet failure Kapil YADAV Ko and usne court case kiya and safal bhi hua.
    par kya fayda hua use kuch nahi 03 saal tak candidates preshaan rahe par bharti to fir chalu ho gyee ab kya wo apni...................
    Ab kuch logo ko Jrt se jalan paida ho rahi hai ya to ayogyta ke karan or kam marks ke karan.Acadmic merit to dhaal hai court case karne ka.
    ye log bhool gye ki Max candidate jo ki jrt me shamil hai we prt me eligible hai and TEt Morcha ko support kiya, lathiya khaye prt ko TET merit par Krane ke liye.
    parantu dosto Dilwale movie ka dialog --
    Apni kisti.................hame to apno ne loota warna gairo me kha dum tha.
    Lanka ka bhi apno ke hi karan vinash hua.
    Jrt ko eske haal par chod dena chaiye tha TET morcha ne.
    Ladai to hoti hai koi nahi darta but jab ladai me vipaksh me we log ho jinhe hum apna samjhte the to maannnnn khinnn ho jata hai.
    Jrt ho ya na ho it is not matter but it is a matter that some people are demorlise the jrt candidates going the against the JRT because I am sure that I will be selected in prt in first counselling.

    ReplyDelete
  19. 19 ko second counsling ki merit aa rahi h

    ReplyDelete
  20. Or ab shiksha mitro ke dil ki baat...
    DHAK DHAK KARNE LAGA ....
    MORA JIYA RA DARNE LAGA.....
    ...!!!@@@@@@@!!!!!!!!!!!!!!!@@@!!!@@@@@@@@@@@@##@@@
    ABHI KYA H....ABHI TO SHURUAAT H....
    BAHUT UD RAHE THE RE..SHIKSHA SHATRU....

    ReplyDelete
  21. सर झुकाने से मन्नते अदा नहीं होती...!!!
    दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए...!!!
    पहले मैं होशियार था,
    इसलिए दुनिया बदलने चला था,
    आज मैं समझदार हूँ,
    इसलिए खुद को बदल रहा हूँ।।
    बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
    क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..
    मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
    चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।
    ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच
    कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है
    जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक
    मुद्दत से मैंने
    न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!!!"

    ReplyDelete
  22. लो भैया,,,आजमगढ़ के टेट योद्धा उमेश वर्मा जी द्वारा कल 72825 शिक्षक भर्ती में धाँधली रोकने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा। जिस भाई को बना बनाया खाने की आदत हो वह इस प्रारूप का प्रिंट लेकर कल ज्ञापन कार्यक्रम का हिस्सा बन सकता है। सभी टेट जिलाध्यक्षों और सक्रिय सदस्यों से निवेदन है की इसे संज्ञान में लें।
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  23. Tet mrt supporters jara thoda to mind lagao kyo apas me tu tu mai mai kiye ja rhe ho forms sbne kafi jagaho se dale hai bt counclng to ek hi deit k lye krvaynge na to baki jagah ke avedan apneap nirast ho jayenge....esi tarah merit low hoti jaygi....esly dharya rakhe ....be positive ...jai tet

    ReplyDelete
  24. कल सुबह 11 बजे से 2 बजे दोपहर तक 72825 पदों के संदर्भ में उच्च स्तरीय बैठक है।
    कल कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा, सिर्फ चल रही प्रक्रिया की समीक्षा की जाएगी।
    BSA तथा अधिकारियों के साथ काउंसलिंग की संभावित तिथि पर चर्चा जरूर की जा सकती है।
    लेकिन एक बात पक्की है कि बेसिक शिक्षा सचिव ने हर हाल में 31 अगस्त तक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को लिखित रूप से दे दिया है।
    भर्ती को लेकर किसी भी प्रकार की शंका को न पाले। चाहे पहली दूसरी तीसरी कट ऑफ आये अथवा सब मिलाकर सेन्ट्रलाइज्ड काउंसलिंग हो जो भी होगा सब 31 अगस्त से पहले होगा।
    72825 लोगों के हाथ में नियुक्ति पत्र 31 अगस्त से पहले मिल जाएगा।

    ReplyDelete
  25. खुश हो जाओ अब बाबुओ के नखरे सहने की जरुरत नहीं

    खुशखबरी, अब खुद से करिए अपने डॉक्यूमेंट्स अटेस्ट

    आम लोगों के लिए राहत की खबर है। केंद्र ने सरकारी कामकाज में कोई भी कागजात गैजटेड अधिकारी या नोटरी से अटेस्ट कराने की टेंशन दूर कर दी है।

    पढ़िए पूरी खबर--->>>http://goo.gl/zqfstv

    ReplyDelete
  26. वो किसी की खातिर हमे भूल भी जाये तो कोई बात नही।
    हम भी तो भूल गये थे सारा जहाँ उनकी खातिर।

    ReplyDelete
  27. मेरे शब्द मेरी पहचान बने तो अच्छा है दोस्तो...
    चेहरे का क्या, ये तो मेरे साथ चला जायेगा..

    ReplyDelete
  28. क्या आप जानते है ?

    01. आपका दिमाक एक भी चेहरा अपने आप नही बना सकता ,आप जो भी चेहरा देखते है । वो जिंदगी में कभी ना कभी आपके द्वारा देखे जा चुके है ।

    02. अगर कोई आपकी तरफ घूर रहा है ,तो आप को खुद एहसास हो जाता है । चाहे आप नींद में ही क्यो ना हो ।

    03. माँ अपने बच्चे के भार का तकरीबन सही अंदाजा लगा सकती है । जबकी पिता उसकी लम्बाई का ।

    04. पढ़ना ओर सपने लेना हमारे दिमाक के अलग- अलग भागो कि क्रिया है , इसी लिए हम सपने में पढ़ नही पाते ।

    05. चीटीयाँ कभी नही सोती है ।

    06. हाथी ही एक ऐसा जानवर है , जो कूद नही सकता है ।

    07. नील आर्मस्ट्राँग ने जब चन्द्रमा पर अपना बाँया पाँव पहले रखा था, उस समय उसका दिल 1 मिनट में 156 बार धडक रहा था।

    08. प्रथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल के कारण पर्वतों का 15000 मीटर से ऊँचा होना संभव नही है ।

    09. समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है ।

    10. छींकते वक्त दिल की धड़कन 1 मिली सेंकेण्ड के लिए रूक जाती है ।

    11. आपको कभी भी ये याद नही रहेगा कि आपका सपना कहाँ से शुरू हुआ था ।
    gud nit

    ReplyDelete
  29. Mulla yam ke mittra shiksha ke shattru=mulls yam shiksha ke shattru

    ReplyDelete
  30. Mr.Tmntbn bhai Kaha hai aaj apke Koi comments nahi aaye aap kahi busy hai Kya. Prt se sambandhit Koi news ho to kripya share kare
    Thanks
    Jai maata di

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।