/* remove this */

Friday, April 25, 2014

UPTET-2011 : शिक्षक भर्ती में आवेदनों की नई फीडिंग पर रोक

 UPTET-2011 : शिक्षक भर्ती में आवेदनों की नई फीडिंग पर रोक

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती-2011 का मामला




UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   


UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup

Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz2zs4xC3F8

Tags : 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011


सचिव ने निर्देश दिए कि आवेदन के समय रजिस्टर पर जितने भी आवेदन चढ़ाए गए थे उसके आखिरी पन्ने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य हस्ताक्षर करके वह पेज भेजें। अब भर्ती के लिए कोई भी नया आवेदन नहीं लिया जाएगा

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नवंबर-2011 के विज्ञापन के आधार पर शुरू हुई 72,825 शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कम्प्यूटर पर आवेदनों की नई फीडिंग पर रोक लगा दी गई है। साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने अपने ड्राफ्ट वापस ले लिए थे उनसे वापस नहीं जमा कराया जाएगा। इसके आलवा कोई भी नए आवेदन भी नहीं लिए जाएंगे। यह निर्देश गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने बीएसए व डायट प्राचार्यो को दिए।

चुनाव आयोग की अनुमति के बाद हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होने के लिए सभी बीएसए व डायट प्रचार्यो को जनपद के एनआईसी केंद्र पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। सूत्रों के अनुसार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सचिव बेसिक शिक्षा ने प्रशिक्षु शिक्षक-2011 के अंतर्गत जनपद में आए कुल आवेदनों की संख्या, डायट स्तर पर फीडिंग और बिना फीडिंग आवेदनों की संख्या आदि की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि 2011 में जितने भी आवेदन आए थे उनमें से जितनी फीडिंग कम्प्यूटर में हो गई है, उसके बाद कोई नई फीडिंग नहीं की जाएगी। साथ ही जितने आवेदनों की फीडिंग कम्प्यूटर पर हो गई थी, यदि उनकी स्कैनिंग नहीं हुई थी तो उसे किया जा सकता हैसचिव ने निर्देश दिए कि आवेदन के समय रजिस्टर पर जितने भी आवेदन चढ़ाए गए थे उसके आखिरी पन्ने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य हस्ताक्षर करके वह पेज भेजें। अब भर्ती के लिए कोई भी नया आवेदन नहीं लिया जाएगा

News Source : डीएनएन (25.04.2014)

Read more...

72825 Teacher Recruitment : Social Media Facebook ke Havaale Se Prapt Jankaree

72825 Teacher Recruitment : Social Media Facebook ke Havaale Se Prapt Jankaree

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   


UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup



Sujeet Singh
टेट साथियों सादर नमस्कार
कई दिनों से टेट अभ्यर्थियों से सुचनाए प्राप्त हो रही थी की , विभिन्न डायटो पर दो स्तर पर धांधली की जा रही है , जिसके सन्दर्भ में एक दो को छोड़कर कोई पुख्ता जानकारी नहीं थी ,,,,, लेकिन मामले की सवेदन शीलता को देखते हुए दो दिन पहले , इलाहाबाद की मीटिंग में हम लोगो ने यह तय किया था की आज 23 अप्रैल को धांधली के विषय पर तथा भर्ती प्रारंभ करने के विषय पर बेसिक शिक्षा निदेशालय जाकर , सचिव संजय सिन्हा जी से तथा इलाहाबाद डायट प्राचार्य से मुलाकात की जायेगी ,,,,
,,,,, तय कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 11 बजे हम लोग, जीसमे मुख्य रूप से मै , सदानंद मिश्रा , मुबीन भाई , अली भाई , रामबाबू सिंह , महेन्द्र दुबे , प्रदीप राय , सचिदानन्द चतुर्वेदी , अलोक , उमाशंकर पटेल , एवम अन्य साथी , अपने वकील नवीन शर्मा जी के साथ बेसिक शिक्षा निदेशालय जाकर सचिव संजय सिन्हा जी से मिले ,,, संजय सिन्हा जी से करीब 20 मिनट तक विचार विमर्श हुआ , जिसमे संजय सिन्हा जी को इस बात से अवगत करा दिया गया की डायटो पर जो यह धांधली के प्रकरण सामने आ रहे है , उसको सज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही करे , और सुनिश्चित करे की इस तरह की कोई धांधली आगे भविष्य में न होने पाये , तथा उन्हें यह बताया गया की , टेट संघर्ष मोर्चा लगातार इसपर नजर बनाये हुए है ,,
,,,,,,इस प्रकार यदि किसी भी अभ्यर्थी का चयन जो की
१. 9 जनवरी २०१२ के पश्चात बीएड की मार्कशीट प्राप्त किया है , मिलीभगत से चयन प्राप्त कर रहा है
२. कम टेट स्कोर होने के बावजूद , मिलीभगत से चयन प्राप्त कर रहा है
,,,, तो ऐसे अभ्यर्थियों को ट्रेस आउट किया जाएगा {हमारे पास टेट के सभी रिजल्ट है } और उस अभ्यर्थी के साथ साथ , डायट प्राचार्य , सम्बंधित कर्मचारियों के विरुद्ध , सर्वोच्च नयायालय में जहा की मामला अभी लंबित है ,,, प्रत्यावेदन के माध्यम से कार्यवाही किया जायेगा
,,,,,, भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के सम्बन्ध में पूछने पर सिन्हा जी ने बताया की ., इस सन्दर्भ में हमें शासन स्तर से अगले आदेश की प्रतिक्षा है ,, तथा SCERT को भी ऐसे ही आदेश की प्रतिक्षा है , आदेश मिलते ही भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी ,,
...........
इसी क्रम में हम सभी , इलाहाबाद डायट प्राचार्य से मिलने हेतु गए और उन्हें भी इस बात से अवगत करते हुए कहा की धांधली न होने पाए ,, इस पर उन्होंने कहा की यदि आपके पास ऐसे अभ्यर्थीयो का डाटा हो तो हमें उपलब्ध कराये , जिससे की भर्ती प्रक्रिया सुचिता पूर्वक पूरण हो सके ,,, यद्यपि हमारी पूरी नजर इस पर है और इलाहाबाद डायट पर धांधली के कोई प्रमाण नहीं मिले है ,,,,,,,,,, साथ ही साथ इलाहाबाद डायट प्राचार्य ने हमें यह सुझाव दिया की आप एक ज्ञापन के माध्यम से हमें एवम उच्च अधिकारियो को उन बिन्दुवो से अवगत करा दे जिनके आधार पर भर्ती प्रक्रिया सुचिता पूरवक संपन्न हो सके ,,
..........
सुप्रीम कोर्ट में हमारे वकीलों से हमारी बात हुई है ,,, जिनके अनुशार
१, निकट भविस्य में हमारे केस से सम्बंधित कोई भी डेट नहीं लग रही है
२, जिस PIL पर डेट लगवाने की बात किसी अकादमिक ग्रुप द्वारा किया जा रहा है , वास्तव में उस PIL को अभी तक न तो कोई slp no नहीं मिला है , तो डेट मिलने की बात तो दूर है ,,, ,,, फिर भी यदि किसी अन्य slp पर किसी के द्वारा डेट लगवाने की बात होगी तो भी हमें इसकी सूचना निश्चित रूप से प्राप्त होगी और हमें भी अपना वकील खड़ा करने हेतु 8 से 10 दिन का समय मिल जायेगा ,,, यद्यपि अभी आज की तारीख तक किसी भी व्यक्ति के द्वारा अपनी slp पर , डेट के लिए कोई भी प्रत्यावेदन नहीं दिया गया है ,,
..............
“साथियों हम अपने केस से सम्बंधित सुप्रीम कोर्ट की सभी विधिक गतिविधियों के साथ साथ ,, भर्ती प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक बिन्दुवो पर भी अपनी नजर बनाये हुए है , जिस तरह आप सभी ने अब तक हम पर विश्वास और भरोसा बनाये रखा है उसी तरह आगे भी इसी तरह हम पर विश्वास और भरोसा बनाये रखे , हम अपने सर्वोत्तम प्रयासों और कर्तव्य निष्ठा के साथ, आपके हितो के लिए इसी तरह कार्य करते रहेंगे

Read more...

UP-TET 2011 : Bhrtee Ke Sambandh Mein Agle 2-3 Dino Mein Jaree Hoga G.O / Shanshandesh / Vistrat Disha Nirdesh

UP-TET 2011 : Bhrtee Ke Sambandh Mein Agle 2-3 Dino Mein Jaree Hoga G.O / Shanshandesh / Vistrat Disha Nirdesh

72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011,

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   


Koee Naya Aavedan Sweekarya Nahin Hoga, Farjeevada Rokne Ke Liye Sakht Nirdesh :




News Source / Sabhaar : Hinduatan Paper (25.04.2014)
Read more...

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : छह लाख आवेदन पत्रों की नहीं हो सकी इंट्री

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : छह लाख आवेदन पत्रों की नहीं हो सकी इंट्री

 UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   

72825 शिक्षकों के भर्ती मामले में आधा दर्जन डायट प्राचायरे को फटकार 
 
सूत्रों का कहना है कि आवेदन शुल्क वापस ले चुके अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनने दिया जाएगा
 

72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011

लखनऊ (एसएनबी)। परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक पद की भर्ती के लिए वर्ष 2011 में आमंत्रित आवेदन पत्रों में छह लाख की फीडिंग नहीं हो सकी है। इनमें प्रतापगढ़ व भदोही जिले सबसे फिसड्डी हैं, जहां इस काम को शुरू ही नहीं किया गया। योजना भवन में वीडियो कांफ्रेसिंग से की गयी समीक्षा में सचिव बेसिक शिक्षा ने इस सुस्ती के लिए आधा दर्जन जिलों के डायट प्राचायरे को फटकार लगायी। उन्हें आवेदन पत्रों की इंट्री का काम जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद विभाग 72825 शिक्षकों की टीईटी मेरिट से भर्ती की प्रक्रिया पर आगे बढ़ सकेगा। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती-2011 के लिए करीब 68 लाख लोगों ने आवेदन किया था। दो वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी फार्म की इंट्री का काम पूरा नहीं हो सका है। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार, विशेष सचिव विवेक वाष्ण्रेय, निदेशक बेसिक शिक्षा दिनेश बाबू शर्मा, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सव्रेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह के साथ एनआईसी के अधिकारी मौजूद थे। डायट प्राचार्य व जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 12 बिन्दुओं पर सूचना लेकर आने के निर्देश थे, लेकिन कई अधिकारी अपडेट सूचना के साथ नहीं आये थे। इसको लेकर सचिव बेसिक शिक्षा ने नाराजगी जतायी। करीब एक दर्जन जिलों में फार्म के डाटा इंट्री का काम सुस्त है। इनमें एटा जिला भी शामिल है। सूत्रों का कहना है कि एक-एक आवेदक ने 40-40 जिलों में आवेदन किया है, कुछ 30 जिलों वाले आवेदक हैं, 20 जिलों में आवेदन वाले अभ्यर्थियों की तादाद काफी ज्यादा है। सूत्रों का कहना है कि आवेदन शुल्क वापस ले चुके अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनने दिया जाएगा

 News Source / Sabhaar : rashtriyasahara.com (25.04.2014)
Read more...

72825 Teacher Recruitment UP : शिक्षक भर्ती ः आवेदनों की नई फीडिंग पर लगी रोक

72825 Teacher Recruitment UP : शिक्षक भर्ती ः आवेदनों की नई फीडिंग पर लगी रोक
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उठाया गया कदम
'
**************
KHAS BAAT :
SELECTION PROCESS KO ONLINE KIYA JAYEGAA, आवेदनों और टीईटी 2011 के रिजल्ट को ऑनलाइन किया जाएगा, ताकि आवेदक इससे मिलान कर सकें
 *************

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   
 Tags : 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011,

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुरू की गई 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नवंबर 2011 के विज्ञापन के आधार पर आए आवेदनों की कंप्यूटर फीडिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इसके अलावा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की अनुमति के बिना जिन आवेदकों ने ड्राफ्ट वापस ले लिए हैं, उनके ड्राफ्ट फिर से जमा नहीं किए जाएंगे। यह भी हिदायत दी गई है कि पुराने विज्ञापन के आधार पर कोई आवेदन नहीं लिए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह निर्देश दिए
सचिव बेसिक शिक्षा ने बताया कि नवंबर 2011 में आए आवेदनों को कंप्यूटर में फीड करने के लिए डायट प्राचार्यों को एससीईआरटी से अनुमति लेनी होगी। उसके बाद ही शेष आवेदनों को फीड किया जा सकेगा। इसी तरह जिन आवेदकों ने ड्राफ्ट वापस ले लिए हैं, उनके ड्राफ्ट फिर से लेने के संबंध में एससीईआरटी बाद में दिशा-निर्देश जारी करेगा। जिलों में आए कुल आवेदन, इनमें से कितने कंप्यूटर में फीड किए गए, कितने आवेदनों का विवरण कंप्यूटर में स्कैन किया गया, आवेदनों के साथ मिले ड्राफ्ट की राशि, ड्राफ्ट वापस लेने वालों की संख्या आदि का ब्यौरा जिस रजिस्टर में दर्ज किया गया है, उस रजिस्टर के आखिरी पन्ने पर डायट प्राचार्य व बीएसए के संयुक्त हस्ताक्षर के साथ शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक एससीईआरटी निदेशालय भेजने का निर्देश दिया गया है।
सचिव बेसिक शिक्षा ने बताया कि सभी जिलों को शीघ्र ही नेशनल इन्फॉरमेटिक सेंटर से तैयार किए गए सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि आवेदनों की डाटा एंट्री को कन्वर्ट करते हुए ऑनलाइन किया जा सके। आवेदनों और टीईटी 2011 के रिजल्ट को ऑनलाइन किया जाएगा, ताकि आवेदक इससे मिलान कर सकें उन्होंने कहा है कि 27 सितंबर 2011 को शिक्षक भर्ती के लिए जारी शासनादेश के मुताबिक जिलों में शीघ्र ही चयन समिति का गठन कर दिया जाएगा। इस संबंध में डायट प्राचार्यों को शीघ्र ही विस्तृत निर्देश भेजा जाएगा। आवेदन वापस लेने वालों के बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं किया गया है

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (25.04.2014)
Read more...

Thursday, April 24, 2014

Uttrakhand TET, UTET :उलझ न जाए गुरुजी बनने का सपना शिक्षकों के 1880 पदों की भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Uttrakhand TET, UTET :उलझ न जाए गुरुजी बनने का सपना
शिक्षकों के 1880 पदों की भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक




राज्य सरकार तलब
•न्यायालय ने सरकार से मांगा है जवाब
•विरोध में कुल 29 याचिकाएं हैं दाखिल
•न्यायालय में तीन हफ्ते में दाखिल करना है जवाब
भर्ती प्रक्रिया अभी लटकी तो फिर पंचायत चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी। प्रक्रिया पर लगातार हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दायर की जा रही हैं। ऐसे में हजाराें युवाओं का सपना अधूरा रह सकता है।
-अमित कश्यप, प्रदेस सचिव, बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ 



देहरादून। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 1880 पदों पर गुरुजी बनने का हजारों युवाओं का कानूनी दांव पेच में उलझ सकता है। हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाकर प्रदेश सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।


दिक्कत यह है कि प्रक्रिया के विरोध में हाईकोर्ट में एक-दो नहीं, 29 याचिकाएं दायर की गई हैं। ऐसे में इन सबके निस्तारण में लंबा समय लगना तय है।
प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू से ही विवादों में रही है। नियमानुसार टीईटी में पास होने के लिए पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के न्यूनतम अंक 75 जबकि सामान्य के 90 होने चाहिए। प्रदेश सरकार ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़, डुंडा और भटवाड़ी ब्लाक को इसी वर्ष पिछड़ा क्षेत्र घोषित किया है। ऐसे में यहां के सामान्य अभ्यर्थी भी 75 अंकों पर पास मानने की मांग कर रहे हैं।
दूसरी ओर, बैकलॉग के पदों पर भी विवाद है।
कुछ युवाओं ने भर्ती में बैकलॉग को शामिल करने की मांग की है। लेकिन दूसरी ओर, युवाओं का कहना है कि अगर बैकलॉग के पद अलग से जोड़े जाएं तो दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर सामान्य पदों में ही कटौती कर बैकलॉग शामिल किया गया तो वे भी कोर्ट चले जाएंगे। कुल मिलाकर पूरी प्रक्रिया पर अभी लंबा कानूनी झगड़ा जारी रहने की आशंका है।

News Source / Sabhaar : अमर उजाला (24.04.2014)
Read more...

72825 Teacher Recruitment :सोशल मीडिया के के हवाले से खबर

72825 Teacher Recruitment :सोशल मीडिया के के हवाले से खबर



UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   


72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011,

सोशल मीडिया पर जो जानकारी शेयर की जा रही है, उसके अनुसार -

 आज कुछे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई।।**SCRT KE DIRECTOR Shailendr vikram singh conference pr the... और यह copied news........ इलाहाबद सेविनोद कृष्णा जो की diet प्राचार्य है।।। और उनके साथ कई अधिकारी व् साथ में थे।।**nic अपनी इक software 2-3 में लोड करेगी जिस पर सारी जानकारी होगी।(पहले ये diet के लिए खुलेगी)।। जिसको अपने फार्म में कुछ संशोधन करना होग वो करेगा।।** भर्ती online होगी।** मुख्य बात-- diet pr इक लाग रजिस्टर होता है जिसपर सरे फॉर्म की एंट्री होती है।। उसके अंतिम पृष्ट पर diet की मोहर लगा कर उसकी फोटो कॉपी अज शाम तक Lucknow भेज देना है।।जिससे की Backdoor से एंट्री को रोकी जा सके।।**diet प्राचार्यो को सख्त हिदायत मिली की जो भी गलत तरीके से फॉर्म एंट्री का प्रयास करेगा ।।।उसे suspended कर दिया जायेगा।।**सभी diet पर फॉर्म की एंट्री complete नही है।। कुछ अभी scanning नही हुई इत्यादि।। इसलिए उन्हें 10 दिन का और समय दिया गया।।** मायावती की सर्कार ने जो 27 September 2011 ko शासनादेश जरी किया था उसी के तहत भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी।।।** कुल मिला कर दिशा निर्देश जरी होने में अभी 10-12 दिन का और समय लगेगा ।। इससे पहले कुछ नही।।।अभी आपका कार्य।।। उत्तर प्रदेश टेट संघर्स मोर्चे के प्रदेश के सभी सदस्यों का ये दायित्व बनता है की वो अपनी जिले के diet pr कड़ी नजर रखे कही कोई 2012 वाला जिसका 9 जनवरी से पहले सभी documents नही थे वो तो एंट्री करने कअ प्रयास तो नही कर रहा है।।।।
*******************

 आज कान्फ्रेंस में सभी डायट पर आन लाइन व्यवस्था बहाल करने के लिये सहमति बनी । यह तय है कि काउंसिलिंग आन लाइन होगी अर्थात् एक जगह काउंसिलिंग में रिपोर्ट करने पर बाकी जगह से अभ्यर्थन समाप्त । पूर्व विज्ञापन पूर्ववत् शर्तों सहित लागू होगा । सभी डायटस् को अपने कार्य को अंतिम रूप देने के लिए कुछ समय दिया गया है। उपरांत शीघ्र ही नोटीफिककेशन जारी किया जायेगा । जिसमें आपको भी त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा एवं फीस वापसी प्रक्रिया सम्पूर्ण करने के बाद आपकी काउंसिलिंग कराई जायेगी । काउंसिलिंग के दो चरणों में ही आधिकांश पद भरे जा सकेंगे क्योंकि आन लाइन काउंसिलिंग बी ऐड की तरह ही होगी इसलिए 84 दिन पर्याप्त हैं पदों को भरने के लिये । तब तक नोटीफिककेशन जारी होने की प्रतीक्षा करें







खबर की प्रमाणिकता के लिए इन्तजार करें


Read more...

Appeal : Achhe Ummedvaron Ko Chune aur VOTE ka Sadupyog Karen

Appeal : Achhe Ummedvaron Ko Chune aur VOTE ka Sadupyog Karen


Desh Kee Rajneeti Mein Achhe Ummedvaaron Ka Saath den,
Nimn Qualities Dekhen -
1. Honest ho
2. Sampatti , Jameen Jaydaad Kam Ho
3. Educational Qualification Achhee Ho
4. Desh ke Prati Apnee Jimmedaree Samjhe, Samaj Ke Liye Achhe Kaam Karta Ho
5. Dharm aur Jati Se Oopar Uth kar Ho
6. Jan Lok Pal aur RTI ka Hiteshee Ho

7. Kisee Bhee Tarh Kee Apradhik Gatividhee Mein Shamil Na Hua Ho


Read more...

Shiksha Mitra Hue Chunav Duty Se Bahar

Shiksha Mitra Hue Chunav Duty Se Bahar




Read more...

72825 Teacher Recruitment : Aaj Mehtvpoorn Bethak, Aage Kee Prakriya Online Karne Par Vichaar

72825 Teacher Recruitment : Aaj Mehtvpoorn Bethak, Aage Kee Prakriya Online Karne Par Vichaar



सचिव बेसिक शिक्षा डायट प्राचार्यों व बीएसए से करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   



72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011



News Source / Sabhaar : Hindustan Paper (24.04.2014)

Read more...

72825 Teacher Recruitment : शिक्षकों की भर्ती पर आज साफ हो जाएगी तस्वीर

72825 Teacher Recruitment : शिक्षकों की भर्ती पर आज साफ हो जाएगी तस्वीर

सचिव बेसिक शिक्षा डायट प्राचार्यों व बीएसए से करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   



72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011,

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती पर गुरुवार को तस्वीर साफ होने की संभावना है। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारियों से गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नवंबर 2011 में हुए विज्ञापन के आधार पर जिलों में आए कुल आवेदनों की संख्या और डायट स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों में बचे आवेदन पत्रों की संख्या के बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी। इनमें से कितने कंप्यूटर में फीड हैं और कितने नहीं, इसका भी विवरण होना चाहिए।
डायट प्राचार्यों से यह भी पूछा जाएगा कि आवेदन पत्रों में कितनों की स्कैनिंग हो चुकी है। आवेदन पत्रों से प्राप्त शुल्क की कुल राशि ब्याज के साथ कितनी हो चुकी है, यह भी पूछा जाएगा।
आवेदकों की मांग पर कुल कितनी राशि वापस की गई? आवेदन पत्रों की डाटा एंट्री किस एजेंसी से कराई जा रही है और डाटा फीडिंग किस फॉर्मेट पर हुआ है? जो डाटा फीड हो चुका है वह डायट पर सुरक्षित है या संबंधित एजेंसी के पास? शेष आवेदन पत्रों की डाटा एंट्री कब तक पूरी हो जाएगी? डायट प्राचार्य व बीएसए इन जानकारियों के साथ संबंधित जिले के एनआईसी सेंटर पर गुरुवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक उपस्थित रहेंगे


News Source / Sabhaar : अमर उजाला (24.04.2014)





Read more...

Wednesday, April 23, 2014

Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan : स्कूलों को जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में मिलेंगे 9447 नए शिक्षक!

Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan : स्कूलों को जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में मिलेंगे 9447 नए शिक्षक!

 RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan


स्कूलों को जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में मिलेंगे 9447 नए शिक्षक!
अजमेर. सब कुछ सामान्य रहा तो जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में 9 हजार 447 शिक्षक मिल सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित की जा चुकी है और संभावना यही है कि अगले महीने में परिणाम घोषित किया जा सकता है।

आयोग द्वारा गणित, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, गुजराती, उर्दू, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषयों के शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 21 से 25 फरवरी तक वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड प्रतियोगी परीक्षा 2013 का आयोजन किया गया। परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों का सपना यही है कि आयोग जल्द से जल्द परिणाम जारी कर दे, तो जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में शिक्षकों के रिक्त पद भर जाएं और उन्हें भी रोजगार मिल सके। अभ्यर्थी बद्री प्रसाद शर्मा के मुताबिक अभ्यर्थी आयोग से भी आग्रह कर चुके हैं कि आयोग द्वारा उत्तर कुंजियों पर अभ्यर्थियों से जो आपत्तियां मांगी थीं, उन आपत्तियों का निस्तारण कर जल्द संशोधित उत्तर कुंजी जारी करे। ताकि समय पर परिणाम की आस बंध जाए।

9 लाख से अधिक बेरोजगारों का सपना : इस परीक्षा के लिए प्रदेश के करीब 9 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें से 7 लाख से अधिक ने परीक्षा दी है। इन अभ्यर्थियों और उनके परिवारजनों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।
चुनाव के चलते हो रहा है विलंब : आयोग सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के चलते संशोधित उत्तर कुंजियां जारी होने में समय लग रहा है। आयोग द्वारा संबंधित विषय के विशेषज्ञ बुलाकर अभ्यर्थियों की आपत्तियों की जांच कराई जाती है और इसके बाद ही संशोधित उत्तर कुंजियां जारी हो पाती हैं। फिलहाल कुछ विशेषज्ञों से आयोग को समय नहीं मिल पा रहा है।

॥वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड प्रतियोगी परीक्षा 2013 की उत्तर कुंजियों पर मिली आपत्तियों के बाद संशोधित उत्तर कुंजियों पर भी आपत्तियां मांगी गई हैं। इनकी जांच के बाद आयोग पुन: संशोधित उत्तर कुंजियां जारी करेगा। संभव है अगले महीने में इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा सके।
-नरेश कुमार ठकराल, सचिव, आरपीएससी

News Source / Sabhaar : Bhaskar.com (22.04.2014) / bhaskar news | Apr 22, 2014, 07:15AM IST


Read more...

UPTET-2011 Primary : Candidates Secured 82 Marks Demands Successful, Allahabad HC permitted

UPTET-2011 Primary : Candidates Secured 82 Marks Demands Successful, Allahabad HC permitted as per NCTE Guidelines and instructed secretary 



**********
अगर 82 मार्क्स पर कैंडिडेट पास होते हैं तो भर्ती पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ने वाला । क्यूंकि  चयन की मेरिट
टी ई टी मार्क्स पर आधारित है लेकिन यह जरूर हो सकता है की कुछ एस टी / पी एच (विकलांग )/ / शिक्षा मित्र  अभ्यर्थीयों को लाभ मिले , विशेषकर
सीतापुर, लखीमपुर , गोंडा जैसे जिलों में जहाँ सीटों की संख्या अधिक है
और एस टी / पी एच (विकलांग ) अभ्यर्थीयों की मेरिट सामान्यत: काम जाती है:
**********

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 19920 of 2014

Petitioner :- Satendra Pratap Singh And 4 Others
Respondent :- State Of U.P. And 4 Others
Counsel for Petitioner :- Navin Kumar Sharma,Neeraj Tiwari
Counsel for Respondent :- C.S.C.,R.A. Akhtar

Hon'ble B. Amit Sthalekar,J.
By this writ petition, the petitioners are seeking a direction to the respondents to issue certificate of� Teacher Eligibility Test-2011 ( Primary Level) to the petitioners in pursuance of decision taken by the respondent no. 5 on 10.1.2014.
According to the petitioners, petitioners no. 1, 2,3 and 5� had� appeared in TET 2011 (Primary) but had been declared unsuccessful but subsequently a decision has been taken by the respondent no. 5-Chairman, N.C.T.E., Bahadur Shah Zafar Marg, New Delhi to allow rounding off of marks and the petitioners are therefore claiming the benefit of the said decision of the respondent no. 5 dated 10.1.2014.
I have heard Shri Naveen Kumar Sharma, learned counsel for the petitioners, learned standing counsel for the respondents no. 1 to 4 and Shri R. A. Akhtar, learned counsel appearing for the respondent no. 5.
No useful purpose would be served in keeping this writ petition pending.
Without expressing any opinion on the merits of the case and with the consent of learned counsel for the parties, this writ petition is disposed of with a direction to the respondent no. 1-Secretary, Basic Education, U.P. at Lucknow to take a decision in the matter of the petitioners if their case falls within the case of rounding of marks as provided by the NCTE-respondent no. 5 in its circular dated 10.1.2014 within a period of one month from the date a certified copy of this order is received in his office.
Order Date :- 4.4.2014

Asha


Read more...

UPTET 2013 : Result Correction writ in Allahabad High court

UPTET 2013 : Result Correction writ in Allahabad High court



UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   
 Tags : uptet 2013, UPTET 2013 RESULT, NCTE, Urdu Teacher,



यू पी टी ई टी 2013 में एक लड़की के 88  मार्क्स आने पर , इलाहबाद हाई कोर्ट में याचिका डाली गयी की
परीक्षा में प्रश्न त्रुटि पूर्ण थे ,
कोर्ट ने शिक्षा  विभाग को गलती सुधारने के लिए हलफनामा दाखिल करने को बोला है और हलफनामा दाखिल होने के १ महीने के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने को बोला है





HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

Court No. - 3

Case :- WRIT - A No. - 47064 of 2013

Petitioner :- Ashmin Jahan
Respondent :- State Of U.P.& 2 Ors.
Counsel for Petitioner :- Siddharth Khare,Ashok Khare
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K.Yadav

Hon'ble Rajan Roy,J.

Heard learned counsel for the parties.
The petitioner applied for the U.P. Teacher Eligibility Test, 2013 held on 27.06.2013 and appeared in the written examination, but she was declared unsuccessful, having secured only 88 marks as against requisite cut off mark i.e. 90 marks.
According to the petitioner, the answers of questions no. 49 & 78 of Series-D, as given in the key answer sheet prepared by the respondents, were not correct. The averments made in this regard, by the petitioner in paragraphs 18 to 24 of the writ petition, are quoted below:
"18. That question nos. 49 and 78 are questions pertaining to Part-II (Urdu Comprehension) (Prose and Poetry) and Part-III pertaining to Urdu Grammar. Both the said questions are their multiple choice answers are indicated in the question paper in Urdu language.
19. That for convenience the Hindi translation of question no. 49 is as follows:
" 49- ;g eflZ;k fdl 'kk;j dk gS
1- ehj vuhl]
2- fetZk nchj]
3- ehj tehj]
4- ehj [kyhQ-
20. That according to the petitioner the correct answer to Question No. 49 is option no. 1 but according to the key answer the correct answer to the said question has been treated to be Option No. 2. In support of the aforesaid the petitioner brings on record the extracts pertaining to Marsia Mir Anees as down loaded from the internet is annexed and marked as Annexure no. 7 to this writ petition.
21. That similarly the Hindi translation of Question No. 78 is extracted below:
78- cPpas yQ~t vklkuh ls lh[k ys mlds fy;s ge D;k bLrseky djrs gSa&
1- fdrkc nsuk]
2- fy[kkuk]
3- i    4- Iys dkMZ nsuk-
22. That according to the petitioner the correct answer to the said question is Option No. 4 and it is Option No. 4, which has been indicated by the petitioner. However, according to the respondents the correct answer to Question No. 78 is Option No. 3.
23. That by no stretch of imagination Option No. 3 can be treated to be the correct answer to Question No. 78 and in fact it is Option No. 4 which is the correct answer to the said question.
24. That in case the aforesaid three mistakes are rectified then marks secured by the petitioner would be 91 marks and the petitioner would be treated as having qualified the U.P. Teacher Eligibility Test."

A perusal of the pleadings quoted above clearly indicates that as per the petitioner, in respect of Question No. 49, the correct answer was, the Option No. 1, but according to the key answer sheet, the answer was, Option No. 2. Similarly with regard to Question No. 78, as per the petitioner, the correct answer was, Option No. 4, whereas, as per the key answer sheet, the answer was, Option No. 3.
The respondents have filed their counter affidavit and in paragraph 14 thereof they have admitted the fact that the answers given in the key answer sheet as prepared by the subject expert, were not correct and the contentions of the petitioner in that regard are correct. The contents of paragraph 14 of the counter affidavit filed by the State are quoted herein-below:
14- ;g fd ;kfpdk ds izLrj 24 esa of.kZr dFku ds laca/k esa izfroknh mRrjnkrk dk dguk gS fd mRrj izns'k f'k{kd ik=rk ijh{kk 2013 esa izkFkfed Lrj mnwZ Hkk"kk ds 11 iz'uksa ij vkifRr djrs gq, ,d vU; ;kfpdk la[;k 5836 (,e0,l0)@2013 [kq'khZn vkye [kWk o vU; cuke mRrj izns'k jkT; o vU; nkf[ky dh x;hA bl ;kfpdk ds nkf[ky gksus ds ckn iqu% fo"k;&fo'ks"kK ls tWkp djk;h x;h ftlesa fo"k;&fo'ks"kK }kjk ;g ekuk x;k gS fd iz'u la[;k lhjht Mh ds iz'u la[;k 49 o 78 dk okLrfod lgh mRrj dze'k% fodYi la[;k 01 o 04 gS] bl izdkj igys fo"k;&fo'ks"kK }kjk tks fjiksVZ nh x;h Fkh og xyr gSA ekuuh; U;k;ky; ds voyksdukFkZ fo"k; fo'ks"kK dh uohu fjiksVZ dh Nk;kizfr bl izfr'kiFki= ds lkFk layXud lh0,0&4 ds :i esa layXu dh tk jgh gSA bl iz'u dk mRrj ;kph }kjk dze'k% fodYi la[;k 01 o 04 Hkjk gS] tks la'kksf/kr fjiksVZ ds vuqlkj lgh gS] bl izdkj ;kph ds 90 vad gks tk;saxs] ;kph dk ;g dguk gS fd vxj xyrh dks lgh dj fn;k tk;s rks muds 91 vad gks tk;saxs lgh ugha gS
From the aforesaid averments, it is evident that another Writ Petition No. 5836 (M.S.) of 2013 was filed by another unsuccessful candidate raising objections regarding answers of 11 questions in respect of the U.P. Teacher Eligibility Test, 2013. After filing of the said petition, the matter was re-examined and it was accepted by the subject expert that the answers as contained in the key answer sheet in respect of Questions No.49 & 78 of Series-D, were incorrect and correct answers were, Options No.1 & 4, respectively. The report of the earlier subject expert was incorrect. The subsequent report of the subject expert dated 28.10.2013, contained in Annexure C.A-4 to the counter affidavit, supports the averments made in para-14 of the counter affidavit.
In view of above, for these two questions, petitioner will get increase of 2 marks i.e. 1 mark for each question and thus, the aggregate of her marks would now come to 90, which is the cut off mark prescribed for the purpose of selection. Accordingly, the petitioner is entitled to be declared successful.
In the result, the writ petition succeeds and is allowed. A writ of Mandamus is issued to the respondents to rectify the mistakes committed by them, in the light of averments made in paragraph 14 of the counter affidavit and take all consequential actions as may be required by law, treating the petitioner as successful in U.P. Teacher Eligibility Test (Primary level for Urdu language), 2013, within a period of one month from the date of production of the certified copy of this order before them.
Order Date :- 16.4.2014
Kst/-



Read more...

UPTET : कोर्ट ने पूछा, क्या तय मानकों के तहत कराई गई है टीईटी परीक्षा?

UPTET : कोर्ट ने पूछा, क्या तय मानकों के तहत कराई गई है टीईटी परीक्षा?

Urdu Bhrtee Ke Liye TET Ki Prakriya 

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News   
 Tags : uptet 2014, UPTET 2014 RESULT, NCTE, Urdu Teacher,

लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा है कि क्या टीईटी परीक्षा एनसीटीई के तहत निर्धारित प्रावधानों के तहत हुयी है कि नही। उक्त आदेश मुख्य न्यायधीश डॉ. धनन्जय यशवन्त चन्द्रचूड़ व न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय की पीठ ने डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर पारित किया। याचिका दाखिल कर कहा गया कि टीईटी की परीक्षा एनसीटी के निर्धारित प्रावधानों के तहत नहीं कराई गई है। याचिका में आरोप लगाया कि उक्त परीक्षा विधिविरुद्ध व गैरकानूनी तरीके से कराई गई। याचिका में मांग की गई है कि उक्त परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा एनसीटीई के तहत निर्धारित प्रावधानों के अंतर्गत कराई जाए। इस पर पीठ ने राज्य सरकार कें सरकारी वकील से मामले में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश देते हुए इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 अप्रैल की तिथि नियत की है।



Read more...

UGC NET : संभल कर करें ऑनलाइन आवेदन

UGC NET : संभल कर करें ऑनलाइन आवेदन

इलाहाबाद : यूजीसी नेट जेआरएफ के लिए आवेदन करने पहुंचीं ज्योति इंटरनेट पर पांच घंटे बिताने के बाद भी आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकीं। कभी फोटो व हस्ताक्षर की डिजीटल फाइल का आकार ज्यादा होता तो कभी कोड नंबर गलत हो जाता। इसके चलते आवेदन पूरा नहीं हो पा रहा था। ज्योति की तरह ही तमाम अभ्यर्थी इन दिनों ऑनलाइन आवेदन करने में गलती कर रहे हैं। छोटी गलतियों का बड़ा खामियाजा यह है कि आवेदन ही अस्वीकृत हो जा रहे हैं। थोड़ी सावधानी बरत कर आवेदन अस्वीकृत होने की परेशानी से बच सकते हैं।
कटरा स्थित एक साइबर कैफे संचालक अतहर उमर बताते हैं कि अभ्यर्थी पूरे दिशा निर्देश को पढ़े बगैर ही आवेदन के लिए पहुंच जाते हैं। इससे उन्हें परेशानी होती है। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान बरती जाने वाली महत्वपूर्ण बातें बताई। कहा कि अगर अभ्यर्थी अपने आवेदन करते समय हड़बड़ी न करें तो कोई भी आवेदन अस्वीकृत नहीं होगा।
--------
मानें सलाह, नहीं होगा आवेदन अस्वीकृत
-आमतौर पर अभ्यर्थी आवेदन के लिए दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़ने से परहेज करते हैं। यह गलती की शुरूआत है। बिना निर्देश पढ़े फार्म भरना शुरू न करें। आवेदन के लिए यह जांच लें कि इंटरनेट कनेक्टिविटी ठीक है या नहीं। यह भी पता रहना जरूरी है कि आवेदन कितने से कितने बजे तक संभव है। यह गलत धारणा है कि सभी ऑनलाइन आवेदन 24 घंटे होते हैं। ऑनलाइन के लिए ईमेल आइडी व मोबाइल फोन नंबर की जरूरत होती है। ईमेल आइडी न हो तो अपनी एक ईमेल आईडी बना लें।
-ऑनलाइन आवेदन में डिजीटल फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की जरूरत पड़ती है। साल भर में एक बार अपनी डिजीटल फोटो खिंचवा कर उसे कम 'फाइल साइज' मसलन दस से 25 केबी में बदल कर रख लें। इस फोटो का प्रिंट भी रखें। सादे कागज पर अपना हस्ताक्षर कर उसकी फोटो ले लें। इस फोटो की पांच से 20 केबी की फाइल बना लें। यह सभी सामग्री अपनी ईमेल पर भी सुरक्षित रख लें। तमाम आवेदन में यह काम आएगी।
-आवेदन करने के लिए साइबर कैफे पहुंचने या फिर इंटरनेट ऑन करने से पहले शैक्षिक व सभी आवश्यक प्रपत्रों की छाया प्रतियां साथ रखें। ऑनलाइन आवेदन दो खंडों में होता है। एक में पंजीकरण करना होता है फिर शुल्क जमा कर आवेदन पूरा करना होता है। आवेदन 'सबमिट' करने से पहले पूरा फार्म जांच लें।
-ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए 'ई-चालान' या 'ऑनलाइन फीस डिपाजिट' की सुविधा दी जाती है। ई-चालाना का प्रिंट लेकर दिए गए समय के अनुसार बैंक जाकर शुल्क जमा करें। ऑनलाइन शुल्क जमा करते समय बताए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। जिस संस्थान की ओर से आवेदन मांगे गए हैं, उनकी वेबसाइट के जरिए ही आवेदन करें। किसी समस्या पर संस्थान की हेल्पलाइन का प्रयोग करें।
-कुछ आवेदन प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन के बाद भरे फार्म की हार्ड कॉपी जमा करना होता है। इसके लिए भरे फार्म का निर्धारित प्रारूप में प्रिंट निकाल कर निर्धारित समय सीमा के अनुरूप आवेदन जमा करें। आवेदन करने के बाद पंजीकरण संख्या और भरे फार्म की एक प्रति अपने पास जरूर रखें


News Sabhaar : Jagran (Tuesday,Apr 22,2014 08:35:47 PM)
Read more...

72825 Teacher Recruitment : शिक्षकों की भर्ती पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कल

72825 Teacher Recruitment : शिक्षकों की भर्ती पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कल

 UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News  

72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011

लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती के मामले में सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इस संबंध में डायट प्राचार्यों को निर्देश भेज दिया गया है कि वे नवंबर 2011 में विज्ञापन के आधार पर आए आवेदनों का ब्यौरा एकत्र कर लें

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (23.04.2014)
Read more...

First Karnataka Teachers' Eligibility Test in May or June

First Karnataka Teachers' Eligibility Test in May or June


Tags : KTET, Karnataka TET, Teacher Eligibility Test (TET),


टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News  


Aspiring primary school teachers will have to make themselves eligible for government teaching jobs by writing the Teachers Eligibility Test (TET), which will be conducted for the first time in the State in the last week of May or first week of June.

The Common Admission Cell (CAC) of the Department of Public Instruction has been asked to conduct the first ever KARTET, as it will be called, tentatively on May 25. At present, to teach Classes 1-8, a basic qualification of pre-university (or degree) and Diploma in Education (or Bachelor of Education) serves as eligibility to take part in recruitment.

The decision to conduct the test comes amidst mounting pressure by the National Council for Teacher Education (NCTE), which made TET qualification compulsory for teachers before recruitment as primary teachers (Classes 1-8) way back in August 2010 in line with the implementation of the Right to Education Act.

“More than 20 states are conducting their own TETs. In all future recruitment, it will become mandatory for teachers to first write the TET and secure more than 60 per cent marks (55 per cent for reservation categories) in order to become eligible to apply for teaching jobs. A notification will be issued on April 18,” an official from CAC told Express.

“We have to do it now as the Government of India wants it done not only for government recruitment, but also for hiring of teachers in unaided schools,” said Commissioner for Public Instruction Mohammed Mohsin. NCTE says TET should become a minimum qualification as “it would bring national standards and benchmark of teacher quality in the recruitment process.”

While in-service teachers will not be required to clear the TET, it will apply for more than 2.17 lakh persons who applied for primary teachers recruitment that was notified in 2012-13 and stalled due to the implementation of the Hyderabad-Karnataka quota.

“These applicants will be informed to take the TET. Only those who score 60 per cent or more can take part in the subsequent recruitment process. Those who fail to clear it will have their application fees refunded,” the official said.

Officials expect around 3 lakh candidates to take the first TET as all DEd and BEd holders will have to take it. The TET scores will be valid for seven years and candidates can take the test any number times.

The test will be held in Kannada and English for a duration of two-and-a-half hours once every year. It consists of Paper-1 for those wanting to teach Classes 1-5 and Paper-2 for Classes 6-8. There are five papers carrying 30 marks each with 150 multiple-choice questions-two languages, mathematics, science and social sciences


News Source : newindianexpress.com (14th April 2014 )

Read more...