UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011
लखनऊ (एसएनबी)। परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक पद की भर्ती के लिए वर्ष 2011 में आमंत्रित आवेदन पत्रों में छह लाख की फीडिंग नहीं हो सकी है। इनमें प्रतापगढ़ व भदोही जिले सबसे फिसड्डी हैं, जहां इस काम को शुरू ही नहीं किया गया। योजना भवन में वीडियो कांफ्रेसिंग से की गयी समीक्षा में सचिव बेसिक शिक्षा ने इस सुस्ती के लिए आधा दर्जन जिलों के डायट प्राचायरे को फटकार लगायी। उन्हें आवेदन पत्रों की इंट्री का काम जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद विभाग 72825 शिक्षकों की टीईटी मेरिट से भर्ती की प्रक्रिया पर आगे बढ़ सकेगा। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती-2011 के लिए करीब 68 लाख लोगों ने आवेदन किया था। दो वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी फार्म की इंट्री का काम पूरा नहीं हो सका है। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार, विशेष सचिव विवेक वाष्ण्रेय, निदेशक बेसिक शिक्षा दिनेश बाबू शर्मा, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सव्रेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह के साथ एनआईसी के अधिकारी मौजूद थे। डायट प्राचार्य व जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 12 बिन्दुओं पर सूचना लेकर आने के निर्देश थे, लेकिन कई अधिकारी अपडेट सूचना के साथ नहीं आये थे। इसको लेकर सचिव बेसिक शिक्षा ने नाराजगी जतायी। करीब एक दर्जन जिलों में फार्म के डाटा इंट्री का काम सुस्त है। इनमें एटा जिला भी शामिल है। सूत्रों का कहना है कि एक-एक आवेदक ने 40-40 जिलों में आवेदन किया है, कुछ 30 जिलों वाले आवेदक हैं, 20 जिलों में आवेदन वाले अभ्यर्थियों की तादाद काफी ज्यादा है। सूत्रों का कहना है कि आवेदन शुल्क वापस ले चुके अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनने दिया जाएगा।
News Source / Sabhaar : rashtriyasahara.com (25.04.2014)
Dfgyui
ReplyDeleteGood morning friends
ReplyDelete