RTET / Rajasthan Teacher Eligibility Test News
Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment Rajasthan
स्कूलों को जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में मिलेंगे 9447 नए शिक्षक!
अजमेर. सब कुछ सामान्य रहा तो जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में 9 हजार 447 शिक्षक मिल सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित की जा चुकी है और संभावना यही है कि अगले महीने में परिणाम घोषित किया जा सकता है।
आयोग द्वारा गणित, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, गुजराती, उर्दू, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषयों के शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 21 से 25 फरवरी तक वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड प्रतियोगी परीक्षा 2013 का आयोजन किया गया। परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों का सपना यही है कि आयोग जल्द से जल्द परिणाम जारी कर दे, तो जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में शिक्षकों के रिक्त पद भर जाएं और उन्हें भी रोजगार मिल सके। अभ्यर्थी बद्री प्रसाद शर्मा के मुताबिक अभ्यर्थी आयोग से भी आग्रह कर चुके हैं कि आयोग द्वारा उत्तर कुंजियों पर अभ्यर्थियों से जो आपत्तियां मांगी थीं, उन आपत्तियों का निस्तारण कर जल्द संशोधित उत्तर कुंजी जारी करे। ताकि समय पर परिणाम की आस बंध जाए।
9 लाख से अधिक बेरोजगारों का सपना : इस परीक्षा के लिए प्रदेश के करीब 9 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें से 7 लाख से अधिक ने परीक्षा दी है। इन अभ्यर्थियों और उनके परिवारजनों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।
चुनाव के चलते हो रहा है विलंब : आयोग सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के चलते संशोधित उत्तर कुंजियां जारी होने में समय लग रहा है। आयोग द्वारा संबंधित विषय के विशेषज्ञ बुलाकर अभ्यर्थियों की आपत्तियों की जांच कराई जाती है और इसके बाद ही संशोधित उत्तर कुंजियां जारी हो पाती हैं। फिलहाल कुछ विशेषज्ञों से आयोग को समय नहीं मिल पा रहा है।
॥वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड प्रतियोगी परीक्षा 2013 की उत्तर कुंजियों पर मिली आपत्तियों के बाद संशोधित उत्तर कुंजियों पर भी आपत्तियां मांगी गई हैं। इनकी जांच के बाद आयोग पुन: संशोधित उत्तर कुंजियां जारी करेगा। संभव है अगले महीने में इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा सके।
-नरेश कुमार ठकराल, सचिव, आरपीएससी
News Source / Sabhaar : Bhaskar.com (22.04.2014) / bhaskar news | Apr 22, 2014, 07:15AM IST
अगर हम रातों को जाग जाग कर मोदी के लिये अपनी आँखे फोड़ फोड़ कर कुछ न कुछ लिखते रहते हैं।
ReplyDeleteतो हमें पागल मत समझो
हम आने वाले पाँच सालों मे आपके और खुद को चैन से सोने का इंतजाम कर रहे हैं॥
जय हिँद
मैं देर रात तक
ReplyDelete72825 Teacher Recruitment : चुनाव आयोग ने 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की अनुमति दी
वाली
खबर
पर
था ! अधिक जानकारी के लिए वहीं पर चले जाएँ !
मित्रों यदि ढाई साल के अपमान का बदला लेना है तो आज सभी काम छोडकर सबसे पहले वोट डालें और डलवाये और भाजपा को वोट दे यदि कुछ साथी भाजपा को वोट न देना चाहे तो कृपा करके !
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
सपा को कदापि न दे !
जब भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के सम्बन्ध में पूछने पर सिन्हा जी ने बताया की ., इस सन्दर्भ में हमें
ReplyDeleteशासन स्तर से अगले आदेश की प्रतिछा है ,, तथा SCERT को भी ऐसे ही आदेश की प्रतिछा है ,
आदेश मिलते ही भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी ,,
...........
इसी क्रम में हम सभी , इलाहाबाद डायट प्राचार्य से मिलने हेतु गए और उन्हें भी इस बात से अवगत
करते हुए कहा की धांधली न होने पाए ,, इस पर उन्होंने कहा की यदि आपके पास ऐसे
अभ्यर्थीयो का डाटा हो तो हमें उपलब्ध कराये , जिससे की भर्ती प्रक्रिया सुचिता पूर्वक
पूरण हो सके ,,, यद्यपि हमारी पूरी नजर इस पर है और इलाहाबाद डायट पर धांधली के कोई प्रमाण
नहीं मिले है ,,,,,,,,,, साथ ही साथ इलाहाबाद डायट प्राचार्य ने हमें यह सुझाव दिया की आप
एक ज्ञापन के माध्यम से हमें एवम उच्च अधिकारियो को उन बिन्दुवो से अवगत करा दे जिनके आधार
पर भर्ती प्रक्रिया सुचिता पूरवक संपन्न हो सके ,,
..........
सुप्रीम कोर्ट में हमारे वकीलों से हमारी बात हुई है ,,, जिनके अनुशार
१, निकट भविस्य में हमारे केस से सम्बंधित कोई भी डेट नहीं लग रही है
२, जिस PIL पर डेट लगवाने की बात किसी अकादमिक ग्रुप द्वारा किया जा रहा है , वास्तव में
उस PIL को अभी तक न तो कोई slp no नहीं मिला है , तो डेट मिलने की बात तो दूर है ,,, ,,, फिर
भी यदि किसी अन्य slp पर किसी के द्वारा डेट लगवाने की बात होगी तो भी हमें
इसकी सूचना निश्चित रूप से प्राप्त होगी और हमें भी अपना वकील खड़ा करने हेतु ८ से १० दिन
का समय मिल जायेगा ,,, यद्यपि अभी आज की तारीख तक किसी भी व्यक्ति के
द्वारा अपनी slp पर , डेट के लिए कोई भी प्रत्यावेदन नहीं दिया गया है ,,
..............
“साथियों हम अपने केस से सम्बंधित सुप्रीम कोर्ट की सभी विधिक गतिविधियों के साथ
साथ ,, भर्ती प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक बिन्दुवो पर भी अपनी नजर बनाये हुए है , जिस तरह आप
सभी ने अब तक हम पर विश्वास और भरोसा बनाये रखा है उसी तरह आगे भी इसी तरह हम पर
विश्वास और भरोसा बनाये रखे , हम अपने सर्वोत्तम प्रयासों और कर्तव्य निष्ठा के साथ, आपके
हितो के लिए इसी तरह कार्य करते रहेंगे , जय टेट ,
ये खबर क्या हमे बेवकूफ बनाने के लिए है या फिर ये अधिकारी बेवकूफ है। आज यानि २४ अप्रैल , जिस दिन प्रदेश में वोटिंग है। कहाँ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लेंगे अरे अब तक क्या झक मर रहे थे क्या ये सब। सोचो और समझो दोस्तों २५ अप्रैल सुब्हे १० बजे अपने अपने जिलो की डाइट पहुंचे
ReplyDeleteशिक्षकों की भर्ती पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कल
लखनऊ (ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती के मामले में सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इस संबंध में डायट प्राचार्यों को निर्देश भेज दिया गया है कि वे नवंबर 2011 में विज्ञापन के आधार पर आए आवेदनों का ब्यौरा एकत्र कर लें।
मत डरो अंधियारे से,
ReplyDeleteउजाला होने वाला है...
गर्जन सुन रहा हूँ,
कोई शेर आने वाला है...
जल रहा है पूरा भारत,
शासन हिलने वाला है...
विजय पताका फहराकर वो,
अब दिल्ली आने वाला है...
शंखनाद हो गया शुरू,
अब मोदी आने वाला है...
नमो नमो नमोमय
भारत होंने वाला हैं मित्रो
मोदी आने वाला है ।
मेरे प्यारे टी ई टी साथियों जैसा की आप को पता है कि
ReplyDeleteआज यानी २४ अप्रैल को एटा,इटावा ,कन्नौज,मैनपुरी,फरुर्खाबाद,हरदोई ,हाथरस,मथुरा, आगरा ,फतेहपुर सीकरी,फीरोजाबादऔर अकबरपुर में मतदान है
''आप सब को सभी जरूरी काम छोड़ कर वोट देने जरूर जाना चाहिए ''
आप अपना कीमती वोट किसी को भी दे पर अगर आप ''समाजवादी पार्टी'' को वोट देने जा रहे है तो
अपने पिछले जिल्लत भरे ढाई सालों को जरूर याद करे
अब यदि हमें नौकरी मिलने जा रही है तो इसके लिए ''समाजवादी पार्टी'' नहीं बल्कि ''माननीय सर्वोच्च न्यायालय''की महत्त्वपूर्ण
भूमिका है जिसने हमें जिल्लत से आज़ादी दी
Really nice
ReplyDeleteBol ke padhna,
sukun milega...
जो चाहा कभी पाया नहीं,
जो पाया कभी सोचा नहीं,
जो सोचा कभी मिला नहीं,
जो मिला रास आया नहीं,
जो खोया वो याद आता है
पर
जो पाया संभाला जाता नहीं
क्यों
ReplyDeleteअजीब सी पहेली है ज़िन्दगी
जिसको कोई सुलझा पाता नहीं...
जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात
नहीं है,
क्योंकि,
झुकता वही है जिसमें जान होती है,
अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।
ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है!
ReplyDeleteपहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो.!
दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो.!
जिंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष कोई
महान नहीं होता.!
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है;
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है; पर जो हर हाल में
खुश रहते हैं; जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।
चेहरे की हंसी से हर गम चुराओ; बहुत कुछ बोलो पर
ReplyDeleteकुछ ना छुपाओ;
खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ;
राज़ है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ।
"गुजरी हुई जिंदगी को
कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है
उसकी फर्याद न कर...
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कल की फिकर मे
अपनी आज की हसी बर्बाद न कर...
हंस मरते हुये भी गाता है
ReplyDeleteऔर
मोर नाचते हुये भी रोता है....
ये जिंदगी का फंडा है बॉस
दुखो वाली रात
निंद नही आती
और
खुशी वाली रात
.कौन सोता है...
ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता;
जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता;
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना;
ReplyDeleteक्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं :
"सांस और साथ"
सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।
जीवन का सबसे बड़ा अपराध - किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
ReplyDeleteऔर
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि - किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।
जिंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
ReplyDeleteक्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।
दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
जैसे:
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए हररात नहीं देता।
फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।
मांगो तो अपने रब से मांगो;
ReplyDeleteजो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए।
क्योंकि, कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में मायूसी पैदा करती है।
कौन देता है उम्र भर का सहारा। लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं।
कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो, आंखे मूंदकर उसके पीछे न चलिए।
ReplyDeleteयदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो वह हर प्राणी को आंख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता?
Nice Lines By Gulzar Sahab
ReplyDeleteपानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलती है
कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते है,
हर रिश्ता "मोती"और हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।
यदि सरकार चुनाव समाप्त होने से पहले 30-11-11 का डाटा online करके उसी तरह रैंक निकाल देगी जैसे 7-12-12 के विज्ञापन की निकाली थी तो हजारों दिल एक झटके में टूट जायेंगे ,,,भर्ती तो 72825 की ही होनी है लेकिन फ़िलहाल एक लाख से अधिक लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं ,, सरकार चलाने वाले यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि दिल के टूटने की आवाज भले ही ना होती हो लेकिन वो बदला लेने के लिए वो किसी भी हद तक जाकर सपा का विरोध करेगा ,,, फिलहाल सरकार सिर्फ समय काट रही है
ReplyDeleteनींद पिछली सदी से जख्मी है ,
ReplyDeleteख्वाब अगली सदी के देखते है ,
बारिशो से तो प्यास बुझती नहीं ,
चलो जहर पी कर देखते है !!
"अबकी बाल मोदी सलकाल"
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
तीन वर्षीय भतीजी के मुँह से निकले इन शब्दों ने मुझे हैरान कर दिया। जिस बच्ची को अपना नाम भी ठीक से लेना नहीं आता क्या वह सच में इस बार देश में मोदी की सरकार चाहती है, या ये प्रभाव है उन अरबो रुपयों का जो चुनाव प्रचार के नाम पर पानी की तरह बहाए जा रहे है।
शादी के पहले हर लड़का वही करता हैं जो दिल कहता है लेकिन शादी के बाद .
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मनमोहिनी हवा लग जाती हैं
good morning
ReplyDeletedosto ager ap mujhe ek pal ke liye bhi apna dost mana h to meri ek baat puri kar do..
jis jis ke yaha aj voting h vo vote dene jarur jaye...
aur
..vote for india.
शिक्षकों की भर्ती पर आज साफ हो जाएगी तस्वीर
ReplyDeleteअमर उजाला ब्यूरो लखनऊ।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती पर गुरुवार को तस्वीर साफ होने की संभावना है। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार जिला शिक्षा एवंप्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य और बेसिक शिक्षा अधिकारियों से गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नवंबर 2011 में हुए विज्ञापन के आधार पर जिलों में आए कुल आवेदनों की संख्या और डायट स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों में बचे आवेदन पत्रों की संख्या के बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी। इनमें से कितने कंप्यूटर में फीड हैं और कितने नहीं, इसका भी विवरण होना चाहिए।डायट प्राचार्यों से यह भी पूछा जाएगा कि आवेदन पत्रों में कितनों की स्कैनिंग हो चुकी है। आवेदन पत्रों से प्राप्त शुल्क की कुल राशि ब्याज के साथ कितनी हो चुकी है, यह भी पूछा जाएगा।
आवेदकों की मांग पर कुल कितनी राशि वापस की गई? आवेदन पत्रों की डाटा एंट्री किस एजेंसी से कराई जा रही है और डाटा फीडिंग किस फॉर्मेट पर हुआ है? जो डाटा फीड हो चुका है वह डायट पर सुरक्षित है या संबंधित एजेंसी के पास? शेष आवेदन पत्रों की डाटा एंट्री कब तक पूरी हो जाएगी? डायट प्राचार्य व बीएसए इन जानकारियों के साथ संबंधित जिले के एनआईसी सेंटर पर गुरुवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक उपस्थित रहेंगे।सचिव बेसिक शिक्षा डायट प्राचार्यों व बीएसए से करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
वीडियों कांफ्रेंसिंग की अनुमति और लखनऊ में मीटिंग होने की ख़बरें स्पष्ट रूप से दो विरोधाभासी ख़बरें हैं जिनमें किसी प्रकार का सम्बन्ध तभी स्थापित किया जा सकता है जब कोई फेसबुक का टेटवीर यह खबर प्रसारित करे कि मीटिंग में मौजूद अधिकारी आमने-सामने मौजूद होने के बावजूद एक दूसरे से बात करने के लिए अपने laptop का प्रयोग कर रहे थे !
ReplyDeleteकुल मिलाकर ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी बहाने औपचारिक रूप से प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व का टाइम काटने में इस तरह की अफवाहें बहुत काम आ रही हैं ,,,,यदि कोई ऐसे वक्त में धैर्य रखने की सलाह देगा तो उसे मूर्ख की संज्ञा से नवाजे जाने के लिए अपने आपको मानसिक रूप से तैयार रखना चाहिए,,,,
ReplyDeleteअगर गलती से भी किसी ने यह कह दिया कि भर्ती शुरू करने के लिए बेसिक शिक्षा नियमावली में परिवर्तन की आवश्यकता है तब तो समझ लेना क़यामत आ जायेगी ,,,, वैसे एक बात मुझे आजतक नहीं समझ में आई है कि टेट मेरिट योद्धाओं का बहुमत नियमावली में संशोधन से इतना डरता क्यों है ,,,पैरवीकार क्यों डरते हैं ये तो जानता हूँ लेकिन आम टेटियन क्यों?
ReplyDeleteएक और बात पता करके बता देना कि जब 7-12-12 और जूनियर के विज्ञापन की फीस वापस होगी तो एकेडमिक वाले फीस वापस लेंगे या उसके नोटिफिकेशन को कोर्ट में challange करेंगे ,,,,,,या फिर पैसा लेने में ही अपनी भलाई समझेंगे ?
ReplyDeleteमैं उत्तर प्रदेश के अपने मित्रों से अनुरोध करूँगा कि एक बार वो जरूर सोचें कि देश के हर एक राज्य में विकास हो रहा है, यहाँ तक कि सबसे पिछड़ा राज्य बिहार भी विकास के मामले में बहुत आगे निकल गया है लेकिन अपना उत्तर प्रदेश ही क्यों विकास नहीं कर पा रहा?
ReplyDeleteक्या इसके लिए सिर्फ राजनीतिक दल ही दोषी हैं?
कोई सरकार जनता की इच्छा के विरुद्ध बहुत दिनों तक कार्य नहीं कर सकती, अगर कोई सरकार निर्लज्जता के साथ एक के बाद एक गलत निर्णय लेती है तो हम उसको कोसने लगते हैं, लेकिन वास्तविकता तो यह होती है उसके उसी गलत निर्णय का समर्थक जनता का ही एक बड़ा हिस्सा होता है और वो वोटर होता है। अगर किसी प्रदेश की बहुसंख्यक आबादी ही गुंडागर्दी, अराजकता, बाहुबल, चोरी, लूट हत्या अब तो नेता जी ने बलात्कार को भी जोड़ दिया, की समर्थक हो जाये तो इसमें हम सरकार को कहाँ तक दोषी ठहराये?
जबतक उत्तर प्रदेश की जनता के मन से जातिवाद की सोच समाप्त नहीं होगी तब तक उत्तर प्रदेश का भला स्वयं ब्रह्मा भी नहीं कर सकते।
जबतक ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र, हिन्दू,मुस्लिम का भेदभाव उत्तर प्रदेश की जनता के मन से समाप्त नहीं होगा तब तक इस प्रदेश का भला नहीं होगा।
हम बहुत पीछे ही नहीं बल्कि बहुत नीचे भी गिर चुके हैं हमें आगे बढ़ने से पहले उपर उठना पड़ेगा, वो भी खुद से।
अगर हम अब भी नहीं सम्हलें तो सच में बहुत देर हो जायेगी कुछ नहीं बचेगा।
पहले हमें खुद की सोच बदलना होगा तभी हम कोई उम्मीद कर सकते हैं।
आखिरी में बस इतना ही कहूंगा कि अपनी गलत सोच का ही परिणाम यह समाजवादी पार्टी की सरकार है। अगर हम एकजुट होते तो इन बाप बेटे की हिम्मत नहीं होती हमारे जीवन से खेलने की।
प्रेम देने का आनंद इतना रसमय है कि
ReplyDeleteउसे कौन ग्रहण कर रहा है
यह महत्त्वपूर्ण नहीं रहता|
72825 के भर्ती सपोर्टर एक ही काम कर सकते है
ReplyDeleteजो ख़ामोशी सुप्रीम कोर्ट के आर्डर आने के बाद भी मीडिया पर छायी हुई है उसे पलटुआ को ब्याज समेत वापिस कर दे
24 अप्रैल के मतदान में पलटुआ और उसके वाप को भारी बहुमत से हराए
हम तो टीचर बन ही जायेंगे लेकिन तुम्हे पी एम क्या
प्रदेश की सरकार गिर जाएगी
तब टीचर हम बन जायेंगे
मुर्गी को अंडे में
अंडे को मुर्गी में डाल देना
फिर ना रहेगा ना बांस
ना बजेगी बांसुरी
Blogger TET MERIT NAHI TO BHARTI BHI NAHI said...
ReplyDeleteसभी टेट भाईयो एवं बहनो से एक अनुरोध है,
बहुत जल्द ही हम सब लोग प्राइमरी टीचर बन जाएंगे.
जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि समाज मे इस पद की गरिमा बहुत अच्छी नही है,
महिला टीचर स्कूल मे स्वेटर बुनते हुए पायी जाती है तो पुरुष टीचर भी बहुत सम्मान हासिल नही कर पाए है.
पर अब हम ऐसा नही होने देंगे.
पहली बार एक eligibility test के द्वारा योग्य टीचर्स तैनात हो रहे है.
हमने टेट मे अपनी योग्यता दिखाई तो जरूरत पडने पर हमारे साथियो ने कोर्ट मे भी अपनी योग्यता प्रमाणित किया.
तो एक अनुरोध है कि लडाई आगे भी जारी रहे.
हम नौकरी भी पूरे सम्मान के साथ करना चाहते है.
इसके लिए हमे अपने पहनावे, रहन सहन तथा इमानदार कार्यशैली के साथ साथ नयी नयी टेक्नालॉजी से लगातार अपडेट रहना होगा,
बनारस मे हम कुछ साथियो ने तय किया है कि हम सुविधाओ के लिए सरकार पर निर्भर नही रहेंगे, हम जरूरत पडने पर अपने लिए प्रोजेक्टर भी खरीदेंगे.
स्कूल का माहौल स्वस्थ, रोचक, और एडवांस रखेंगे.
हम पारम्परिक नौकरी नही करेंगे, बल्कि समाज मे प्राइमरी शिक्षा और प्राइमरी टीचर को एक नयी इज्जत और गरिमा दिलाने का काम करेंगे.
आखिर हमे इस विभाग मे पूरी जिन्दगी जो बितानी है.
और हमे यकीन है कि हम ऐसा कर पाएंगे, क्योकि
हम है....
हम है...
क्योँकि हम है... एक "टेटवीर"
A Stone Is Broken By The Last Stroke Of Hammer.
ReplyDeleteThis Doesn't Mean That The First Stroke Is Useless.
Success Is a Result Of Continuous Efforts.
kuch log ye kah rahe hai ki ab B.S.CHAUHAN AUR J. CURIAN is case ki sunwai karenge. Bhai pahle to jan lo ki is case ki sunwai july se pahle hogi nahi aur 1 july ko hi chauhan saheb retire ho rahe hai. To kya apne ghar par sunwai karenge
ReplyDeleteआज चुनाव है यार
ReplyDeleteसपा के अलावा किस पार्टी को वोट दिया जाए
या फिर
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
खुलकर नोटा का प्रयोग किया जाए
हाई कोर्ट- क्या उर्दू शिक्षकों की टीईटी नियमानुसार है?
ReplyDeleteइलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने आज उत्तर प्रदेश सरकार से यह पूछा है कि उर्दू सहित भाषा शिक्षकों से सम्बंधित यूपी-टीईटी परीक्षा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप की गयी है अथवा नहीं.
चीफ जस्टिस डॉ डी वाई चंद्रचूड और जस्टिस डी के उपाध्याय की बेंच ने यह आदेश मेरे पीआईएल में दिया और बृहस्पतिवार (24 अप्रैल) को सुनवाई की अगली तिथि लगाई.
याचिका के अनुसार यूपी में भाषा शिक्षकों से सम्बंधित यूपी-टीईटी परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद् (एनसीटीई) द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस के अनुसार नहीं हो रही है और अध्यापन कला, दो भाषाएँ, गणित तथा पर्यावरण विज्ञान के पांच विषय की जगह मात्र अध्यापन कला एवं सम्बंधित भाषा के प्रश्न पूछे जा रहे हैं.
अतः मैंने भाषा शिक्षकों के सभी टीईटी परीक्षा और इनके आधार पर किये जा रहे उर्दू शिक्षकों की भर्ती को निरस्त करने का निवेदन किया है.
वोटर को पहचानने के तरीके, जब वो वोट देकर लौटा हो..?
ReplyDelete.
1- अगर वोट देने के बाद उसके चेहरे पर एक निराशा का भाव है,
तो समझ लो वो कांग्रेसी है और पंजे पे बटन दबा कर आया है...
.
2- अगर उसके चेहरे पर एक अजीब सी आत्मग्लानी का भाव है,
तो वो किसी एहसान के बदले क्षेत्रीय पार्टी को वोट देकर आ रहा है...
.
3- अगर उसके चेहरे पर अनावश्यक घमंड है,
तो मतलब वो झाड़ू को वोट देकर आ रहा है...
.
4- अगर उसके चेहरे पर सूतियापा वाले भाव हैं,
तो मतलब वो NOTA का बटन दबा कर आ रहा है...
.
और अन्त में.........
.
जिसके चेहरे पर तेजस्वी मुस्कान और आत्मविश्वास के साथ
एक अविस्मरणीय संतुष्टी का भाव हो,
तो समझ लो बन्दे ने कांग्रेस की ताबूत में एक और कील
ठोंक ' दी है..!!!
बाकी तो आप लोग खुद ही समझ गये होंगे कि किस को गया होगा वोट !
GO तो बिना नियमावली में संशोधन के आने से रहा लेकिन सचिव द्वारा डाईट प्राचार्यों से old ad का सारा चार्ज अवश्य लिया जा सकता है जिससे समय आने और समस्त विधिक औपचारिकताएं पूरी होने पर प्रापर चैनल से सारा डाटा परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के नियुक्ति प्राधिकारी एवं नियुक्ति समिति के सचिव BSAs को दिया जा सके ।
ReplyDelete.
यदि आज वीडियो कांफ्रेंस होती है तो उसे नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की दिशा में पहला कदम माना जाएगा !
.
चिंता न करो कल कांफ्रेंस होने पर गणेश दीक्षित कांफ्रेंस हाल के आस-पास मौजूद रहेंगे और सच स्वतः सामने आ जाएगा ,,, मेरे ख्याल से डाईट प्राचार्यों और नीतीश्वर कुमार की चुनाव में duty नहीं लगी है इसलिए वीडियो कांफ्रेंस होने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए बशर्ते कि इस सम्बन्ध में अखबारों में मनगणंत खबरे ना निकली हों ।
अखिलेश और इस जाहिलों की सरकार पर मुझे रत्ती भर भी भरोसा नहीं है। ये वही अखिलेश है जो सुप्रीम कोर्ट जाने से प्रेस के सामने मना किया था लेकिन गया।
ReplyDeleteये लातो के भूत हैं बातों से नहीं मानने वाले। शायद अभी दत्तू जी के प्रकोप का सामना किये बिना इसके कानो पर जूँ नहीं रेगने वाली।
अखिलेश कोर्ट के आदेश को हल्के में ले रहा है, वो अभी भर्ती कराने के बिल्कुल मूड में नहीं है।
ऐसी निर्लज्ज सरकार पूरे भारत में आज तक किसी राज्य में नहीं बनी थीं।
मुझे गुस्सा आता है उन लोगों पर जिन्होंने ऐसी सरकार को चुना।
दोस्तों अभी भर्ती में समय लगेगा।
दोस्तों और मेरे दुश्मनों ----- <<<<<<
ReplyDeleteआज से भर्ती की काउंसलिंग का Count Down शुरू हो रहा है ॥
अगले महीने ये Count Down किसी भी वक्त बंद हो जायेगा और शुरू हो जाएगी "सुनामी की रफ़्तार से भी तेज" हमारी भर्ती ॥
जिसे रोक पाना समाजवाद , और "गोरकी - पतरकी - संवरकी" के वष में तो क्या , उनके पूरे बुते से भी बाहर होगा ॥
_______ तो बीच में जो थोड़ा सा समय बचा है आपकी फुर्सत भरी जिंदगी का उसे जी भरके मौज मनाओ , खुशियाँ मनाओ ॥ क्यूंकि फिर ये फुर्सत भरे दिन आपकी जिंदगी में आने वाले नहीं हैं ॥ ... SO Enjoy from Now Till Begining the Selection Proccess .....
___________ जय -- जय SC & जय दत्तू -- जय जय टेट मेरिटिया ॥
_________________ अखैडमिक हो गयी सुवाहा तो "गरीब टाईगर" के साथ जोऱ से .................................................. बोलो आहा
अटेंशन प्लीज....मेधावी-गण ध्यान दें
ReplyDeleteलाईन क्लियर है
उ.प्र. के 'प्राईमरी स्कूलों' को जाने वाली ' टेट मेरिट भर्ती एक्सप्रेस ' अपने निर्धारित समय से लगभग 'ढ़ाई साल' विलम्ब से अपने पूर्व निर्धारित प्लेटफार्म 'डायट' पर 25 जून से पहले हर हाल में पहुँचने वाली है.....
अतः सभी 'प्रशिक्षु' यात्रियों से अनुरोध है कि अपना-अपना 'रिजर्वेशन टिकट' मय अपने 'बोरिया-बिस्तर'तैयार रखें...
चूकिं इस 'स्पेशल एक्सप्रेस' में सीमित सीटें 72825 ही हैं.....अतः सभी लगभग दो लाख वेटिंग प्रशिक्षु-गणों को यह सूचना दी जा रही है कि वे अपना-अपना रिजर्वेशन टिकट मुख्यालय से जारी होने वाली प्राथमिकता सूची से वेबसाइट पर मिला लेंगें.....फिर अपने अपने 'बोर्डिंग स्टेशन' से 'सीट एलाटमेँट' कन्फर्म करा लेंगें.....उसकेबाद केवल 72825 प्रशिक्षुओं को ही ट्रेन में चढ़ने का मौका मिलेगा...जिसमेंसे आधो-आध 'उ.प्र. की भारतीय नारी' होंगीं....टोटल में आधे 'कलाकार' और आधे 'वैग्यानिक' होगें....हाँ...इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा कि आधी सीटें सिर्फ 'सामान्य' प्रशिक्षुओं को ही मिले......बाकी आधी में 27-21-2 प्रतिशत का नाप लेकर दी जायेगी.....और हाँ.....
जिसको एक बार चढ़ा लिया जायेगा, बुढ़ौती तक उसे 'सफर=Suffer' कराते रहा जायेगा....
बाकी वेटिंग प्रशिक्षुओं का रिजर्वेशन शुल्क जब्त कर लिया जायेगा....जिसे एक्सप्रेस की सुँदरता को चार-चाँद लगाने में खर्च किया जायेगा....
प्रशिक्षुगणों को यह भी सूचित किया जा रहा है कि एक्सप्रेस को दो साल से ट्रैक बदलकर गलत पटरी पर दौड़ाया जा रहा था....जिससे यह ट्रेन मीटर गेज, ब्राड-गेज से पलटा खाकर पुनः अपने नैरो-गेज पर मदमस्त चाल से अपने गंतव्य की ओर गतिमान है.......ट्रैक बदलने वालों के ट्रैक रिकार्ड पर सभी प्रशिक्षुओं के दावेदारों ने बैड इंट्री कर दी है........इनके 2014 में भारत भ्रमण तथा 2017 में यू.पी. का पुनः दर्शन भी दूभर कराने की ठान रखी है....
देरी के लिये खेद है.......
अब सभी लाईनें क्लियर हैं..... —
Quiz for "competitive exams"
ReplyDeleteलिजीये दोस्तो एक बार फिर हमनेँ आपके
लिए कुछ नये TRICKS लाए है जो आपके लिए
निश्चित ही सहायक शाबित होँगे।
¤ ¤TRICK No.1-
भारत की स्थल सीमा पर पड़ोसी देश=>
TRICK- "बचपन मेँ MBA किया"=>
ब - बंग्लादेश (4,096KM)
च - चीन (3,917KM)
प - पाकिस्तान (3,310KM)
न - नेपाल (1,752KM).
M - म्यामार (1,458KM)
B - भूटान (587KM)
A - अफगानिस्तान (80KM)
¤ ¤TRICK No. 2-
कश्मीर मेँ स्थित दर्रे
Trick= "BJP BuK"
B=BANIHAAL
J=JOJILA
P=PIR PANJAAL
Bu=BURJIL
K=KARAKORAM
¤ ¤TRICK No. 3-
प्रशान्त महासागर की गर्म जलधाराएँ
Trick=UK USA PDVA
U=UTTRI VISHUVAT REKHIYA
DHARA
K=KUROSIYO KI DHARA
U=UTTRI PRASHANT PRAVAAH
S=SUSHIMA KI JALDHARA
A=ALASKA KI JALDHARA
P=PURVI AUSTRALIA KI
JALDHARA
D=DAKSHIN VISHUVAT
JALDHARA
V=VIPREET VISHUVAT JALDHARA
A=ALNINO KI JALDHARA
¤ ¤TRICK No. 4-
तेल निर्यातक देशों के संगठन OPEC
(organization of petroleum
exporting
countries) या ओपेक के सदस्य देश 12 हैं
जिनको याद करने का Trick:-
"INKI SAALI KA VAN UAE से तेल
लाता है"
I - ईरान
N - नाइजीरिया
K - क़तर
I - ईराक
SA - सउदी अरब
A - अल्जीरिया
L - लीबिया
I - इक्वेडोर
K - कुवैत
A - अंगोला
VAN - वेनेजुएला
UAE - यू ए ई (संयुक्त अरब अमीरात)
¤ ¤TRICK No. 5-
भारत के विधान परिषद वाले राज्य :-
TRICK- "उतर अंधा महा काना बहरा जम्मू
कश्मीर"
उतर- उतर प्रदेश
अंधा -आन्ध्र प्रदेश
महा- महाराष्ट्र
काना- कर्नाटक
बहरा -बिहार
जम्मू कश्मीर- जम्मू कश्मीर
नदी तालाब मेँ नहाने मेँ शर्म आती है,
ReplyDeleteऔर स्विमिँग पूल मेँ तैरने को फैशन कहते हो....
गरीब को एक रुपया दान नहीँ कर सकते,
और वेटर को टीप देने मेँ गर्व महसूस करते हो....
माँ बाप को एक गिलास पानी भी नहीँ दे
सकते,
और नेताओँ को देखते ही वेटर बन जाते हो....
बड़ोँ के आगे सिर ढकने मेँ प्रॉबलम है,
लेकिन धूल से बचने के लिए 'ममी' बनने
को भी तैयार हो....
पंगत मेँ बैठकर खाना दकियानूसी लगता है,
और पार्टियोँ मेँ खाने के लिए लाइन
लगाना अच्छा लगता है....
बहन कुछ माँगे तो फिजूल खर्च लगता है,
और गर्लफ्रेँड की डिमांड को अपना सौभाग्य
समझते हो....
गरीब की सब्जियाँ खरीदने मेँ इंसल्ट होती है,
और शॉपिँग मॉल मेँ अपनी जेब कटवाना गर्व
की बात है....
रिश्तेदार के मरने पर सिर मुंडवाने मेँ हिचकते हो,
और 'गजनी' लुक के लिए हर महीने गंजे हो सकते
हो....
कोई पंडित अगर चोटी रखे तो उसे
एंटीना कहते हो,
और शाहरुख के 'डॉन' लुक के दीवाने बने फिरते
हो....
किसानोँ के द्वारा उगाया अनाज खाने
लायक नहीँ लगता,
और उसी अनाज को पॉलिश कर के कंपनियाँ बेचेँ
तो क्वालिटी नजर आने लगती है....
अरे शर्म करो, कुछ तो शर्म करो....
फैशन के नाम पर, सदियोँ से सिर्फ बेवकूफ बनते आ
रहे हो....
अगर बेवकूफी ही फैशन है, तो ऐसा फैशन
आपको ही मुबारक हो...
PRIME POST OF UPTET APPOINTMENT>>>>>>>>
ReplyDelete1) MERE TET SUPPORTER SATHIYO..
Jaisa ki aap log jaante hai ki apna order aaye kal 30 din pura ho jayega aur government kal ke bad punarvichar yachika nahi dal payegi..is tarah tetian ke liye kal ke baad kisi prakar ki chinta nahi karne ki jarurat hai..
2) dosto waise kal lucknow se basic sachiv niteshwar kumar sbhi diet principal se vedio confrensing ke jariye tet merit bharti par puri ho chuki taiyariyo ke baare jaanane ki kosish karege..aur bharti ke har pahlu yani jaise fee wapsi wale logo ke liye alag se kya kiya jaye jaise har samsyao par vichar karege..
3) dosto ku6 acdian gadhe bas acd bhaiyo se paise lut kar kah rahe hai ki hamari new writ pad gyi hai jiski date 25 may lag jayegi,aur sarkar ki tet bharti rok di jayegi..gadhe itna nahi jaante ki suprime court may ke 1st week me hi band hogi aur july ke 1st week me khulegi..to fir wo bewkuf bas paisa lutne ke chakkar me hai.
4)dosto tet merit par is hafte nahi to agle hafte me bharti ke liye g.o jari ho sakta hai ,kyuki agar 84 din me bharti sarkar na kar payi to sarkar suprime court ke summer holiday me May se june tak me kisi prakar ki time bdhane ki apeal nahi kar payegi..
5) sabhi tetian apni counseling ke liye jaruri kagjat banwaa le ya fir ekatra kar len ,kyuki niwas aur caste jaise cirtificate chunav ke karan 15 se 25 din me ban rahe hai..
6) dosto jin logo ki b.ed marksheet old add ke last date 19 december 2011 ke bad ki hai un par talwar latak sakti hai..so sbhi apni apni marksheet par date chek kar le..jai mata di, jai tet merit
मैं समय हूँ |
ReplyDeleteकभी मुझे (७२८२५) दरकिनार करके सभी अपनी भर्तियों में व्यस्त थे और सब मुझे ही गाली देते थे |
अब क्या हो गया है सबको ?
आज में जिन्दा हूँ बाकी सब मरणावस्था में है |
और वे भी जो नियुक्तियां पा चुके हैं |
ये सब काल है साथियों |
डाँ॰ अमित अग्रहरी का हृदय गती रुकने से मौत ।
ReplyDeleteआज सुबह 7॰15 पर इन्हो ने अतिँम सास लिया गुणांक भाईयो मेँ शोक की लहर ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकी तीन बीबिया तथा 2 महिला मिँत्र से संबध था ।
काबिल वही होता है जो निरंतर अच्छा परिणाम देता है. वह नही जो किसी एक सफलता का ही गुणगान करता है. किसी भी एक परीक्षा परिणाम से चरित्र और काबिलियत का अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल है अपेक्षाकृत समस्त चरणों के परिणाम के. इस तरह प्रत्येक शैक्षिक स्तर पर अच्छा परिणाम देने वाला निसंदेह काबिल है............ इस तरह शिक्षक की नौकरी के लिए वही ज्यादा काबिल है जिसने प्रत्येक शैक्षिक स्तर और अध्यापक पात्रता परीक्षा में गुणवत्ता हांसिल की है.....
ReplyDeleteसबको राम-राम...
ReplyDelete.
.
छोटा मुँह लेकिन एक बड़ी बात,
फर्रुखाबादी युवा दोस्तोँ,
आज का दिन हमारे जीवन का एक बहुमूल्य दिन है,अपनेँ मत के मूल्य को समझिये और मतदान अवश्य करिये, स्वर्णिम कल पानेँ के लिये आज ही घर से निकलिये, कम से कम देश के लिये इतना तो हम सबका फर्ज बनता ही है, इसलिये आज तो घरोँ मेँ दुबक के न बैठेँ रहेँ कयोँकि राष्ट्रहित का जो सवाल है,
एक और खास बात, मतदान करते समय जातीय समीकरण जैसी घिनौनी बिचारधारा का परित्याग कर देँ तो ही अच्छा है फिर कहीँ ऐसा न हो कि कल को आप स्वयं पर ही शर्म महसूस करनेँ लगेँ।
चिरनिद्रा त्यागिये और राष्ट्रहित के नाम अपना मत अवश्य दीजिये...
"जय हिन्द।"
नमस्कार दोस्तों,
ReplyDeleteआज उत्तर प्रदेश में एटा, इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फरुर्खाबाद, हरदोई, हाथरस, मथुरा, आगरा ,फतेहपुर सीकरी, फीरोजाबाद और अकबरपुर में मतदान है। जिनमे इस अलोकतांत्रिक परिवारवादी पार्टी के घर से कई लोग चुनाव मैदान में है। ये चरण सपा के लिए महत्वपूर्ण है।
आपके बीएड+टेट अभ्यर्थी होने के कारण आपसे ये अपेक्षा की जाती है कि आप सपा का पुरजोर विरोध करे। यदि इस चरण में आप इनके परिवार के सदश्यो को हराने में कामयाब रहे तो ये आपकी एकता की सबसे पहिचान होगी।
मेरा समर्थन श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी को है, आप सपा के विरुद्ध अपना स्वयं तय कर ले। इसके लिए किसी पर दबाब ना बनाये, बस याद रहे वोट उसी को जो सपा हराए।धन्यबाद
भारत माता की जय
जय हिन्द जय टेट जय भारत
किसी ने मेरे से पूछा -
ReplyDeleteआप शादी से पहले क्या करते थे।??
.
.
..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मैंने कहा-
जो मेरा दिल करता था।
i m totaly confused that u r married or not , if married so what about :- MERI WALI.......whatever u kn'w u r much interesting like a.......................
Delete