/* remove this */

Monday, March 12, 2012

Zee News : Unemployed Allowance for Persons having Age Above 25 Years


अखिलेश यादव के सामने चुनौतियों का पहाड़


(Zee News : Unemployed Allowance for Persons having Age Above 25 Years )


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मिले जनादेश के बाद सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने जा रहे अखिलेश यादव के सामने चुनावी वादों को पूरा करने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था को लेकर पूर्ववर्ती मायावती सरकार द्वारा खींची गई लकीर को बड़ी करने की बड़ी चुनौती होगी।

15 मार्च को मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभालने जा रहे अखिलेश यादव के सामने वादों की लंबी सूची है, जो उनके और उनकी पार्टी के दूसरे नेताओं द्वारा जनता से किए गए हैं।

सपा ने अपने घोषणा पत्र में सच्चर और रंगनाथ मिश्रा कमेटी की सिफारिशें हूबहू लागू करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ाने, किसानों और बुनकरों का कर्ज माफ करने के साथ उन्हें बिजली मुफ्त देने की बात कही थी। इसके अलावा गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा और दवा, शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, मेधावी कन्याओं को कन्या विद्या धन देने के साथ इंटर पास छात्रों को लैपटॉप और दसवीं पास छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट देने जैसे वादे किए थे।

कर्ज माफी में एकमुश्त 11 हजार करोड़ रुपये, मुफ्त बिजली देने में हर साल 1650 करोड़ रुपये, लैपटॉप और टैबलेट देने में करीब पांच हजार करोड़ रुपये, 25 साल से ज्यादा उम्र के बेरोजगारों को को हर महीने 1000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने में हर साल करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

समाजवादी सरकार के वायदों की कुल कीमत करीब 40 हजार करोड़ रुपये बैठती है और राज्य का राजकोषीय घाटा करीब 19 हजार करोड़ रुपये है। ऐसी खस्ताहाल अर्थव्यवस्था में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए वादा निभाना आसान नहीं होगा।

गुंडागर्दी और अपराध पर लगाम लगाना तो सपा के युवराज के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। अखिलेश ने हालांकि विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वह चुनावी घोषणापत्र की हर बातों को लागू कर राज्य में खुशहाली की गंगा बहाएंगे।


News : http://zeenews.india.com (11.3.12)
Read more...

Unemployed Allowance for Persons having Age 35 Years OR More

सपा घोषणा पत्र 
(Unemployed Allowance for Persons having Age 35 Years OR More )

समाजवादी पार्टी का सत्ता में आने पर 12वीं कक्षा पास करने पर सभी छात्रो को लैपटॉप देने का वादा। स्नातक स्तर तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा का भी वादा।

छोटे और सीमांत किसानों को कृषि कार्य के लिए चार प्रतिशत पर ऋण का आश्वासन, 65 साल की उम्र से किसानों को मिलेगी पेंशन। सपा ने चुनावी घोषणा पत्र में किया वादा।.

समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया कि किसानों की मर्जी के बिना नहीं होगा भूमि अधिग्रहण। अधिग्रहण की स्थिति में दी जाएगी सर्कल रेट से छह गुनी अधिक कीमत।

पार्टी की सरकार बनी तो अल्पसंख्यकों की हालात सुधारने के लिए सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए केन्द्र सरकार पर बनाएगी दबाव। प्रदेश स्तर पर संभव सारी सिफारिशें लागू। अल्पसंख्यकों को सच्चर कमेटी की सिफारिश के आधार पर दी जाएगी आरक्षण की सुविधा। 

प्रदेश में सरकारी सेवाओं में भर्ती की आयु सीमा 35 वर्ष करने का वादा। उसके बाद भी रोजगार नहीं मिलने पर मिलेगा सालाना 12 हजार रुपए का बेरोजगारी भत्ता।


समाजवादी पार्टी ने व्यापारियों से किया वादा कि खुदरा व्यापार में एफडीआई को अनुमति नहीं दी जाएगी। रिक्शा चालकों के लिए विशेष योजना के तहत दिया जाएगा बैटरी, सोलर उर्जा से चालित रिक्शा। 

बीपीएल योजना के तहत प्रदेश में महिलाओं को दो साड़ी और वृद्धों को एक कम्बल देने का समाजवादी पार्टी का वादा। (भाषा)

Source : webdunia
Read more...

Unemployed Allowance for Age Above 35 Years

सपा के राज में सभी बेरोजगारों को नहीं मिलेगा भत्ता
( Unemployed Allowance for Age Above 35 Years )

Ambiguous News : Here you see Unemployed Allowance for Age Above 35 Years. And as per Amar Ujala News Unemployed allowance for Age between 25 to 35 Years )

लखनऊ। सपा की सरकार आने पर सेवा योजन कार्यालय पर लगी युवाओं की भीड़ बता रही है कि सभी बेरोजगार अब हर महीने एक हजार रुपये पाएंगे। हकीकत में ऐसा नहीं है बेरोजगारी भत्ता पाने की भी पार्टी की शर्त कि भत्ता सिर्फ उन लोगों को ही मिलेगा जो 35 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं और अभी तक बेरोजगार हैं। सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराने वालों में से 80 प्रतिशत ऐसे हैं जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम हैं यानि इन लोगों को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा। 

प्रदेश में बेरोजगारी भत्ते के लिए मारा मारी अभी से शुरू हो गयी है। सभी जिलों के सेवायोजना कार्यालय पर युवाओं को लम्बी कतारे देखी जा रही है राजधानी लखनऊ के लालबाग स्थित कार्यालय में भी युवाओं की लम्बी लाइन लगी हुई। हर किसी को इंतजार है उस दिन का जब उन्हें एक हजार रुपये की पहली किश्त मिलेगी। 

सपा के घोषणा पत्र को यदि ध्यान से पढ़ा जाए तो हकीकत कुछ और ही सामने आती है कि बेरोजगारी भत्ता सभी को नहीं मिलेगा क्योंकि पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि नौकरी की उम्र 35 वर्ष होती है और यदि इस समय तक किसी को नौकरी नहीं मिलती तो वह बेरोजगारी भत्ते का पात्र हो जाता है ऐसे में सरकार की ओर दिया जाने वाला बेरोजगारी भत्ता सिर्फ उन्हीं युवाओं को मिलेगा जो 35 वर्ष की आयु को पार कर चुके होंगे। 
Read more...

Free Laptop + Unemployed Allowance Helps in winning UP Elections by Samajvadi Party


मुफ्ट लैपटॉप और बेरोजगारी भत्ते के वादे ने सपा को दिलाई जीत



(Free Laptop + Unemployed Allowance Helps in winning UP Elections by Samajvadi Party )

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मुफ्ट लैपटॉप और बेरोजगारी भत्ते के वादे ने जीत दिलाई.
मुफ्ट लैपटॉप और बेरोजगारी भत्ते के वादे ने सपा को दिलाई जीत
संजय सिंह/एसएनबी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को हैरतअंगेज तरीके से मिली आशातीत सफलता के रहस्य को लेकर अभी भी राज्य के अलग-अलग वर्ग में विचार-विमर्श का दौर जारी है.


मतदान के सभी चरणों में हुए भारी मतदान के निहितार्थ मतगणना के पहले तक निकाले जा रहे थे, लेकिन रिजल्ट आने के बाद और चुनाव के दौरान से ही प्रदेश के जिला रोजगार दफ्तरों पर रजिस्ट्रेशन के लिए बेरोजगार युवकों की उमड़ने वाली भारी भीड़ ने अब सब कुछ साफ कर दिया है. दरअसल यह वही भीड़ है जो बेरोजगारी भत्ता और लैपटाप के लालच में पहले मतदान केंद्रों पर फिर रोजगार दफ्तरों पर उमड़ पड़ी है.
कहना न होगा कि इस चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी के कथित भ्रष्टाचारी मंत्रियों से उपजा जनता का गुस्सा और समाजवादी पार्टी की लोकलुभावन घोषणाओं ने सपा का मार्ग प्रशस्त तो किया ही, बेरोजगार नवयुवकों के लिए सपा मुखिया मुलायम सिंह द्वारा बेरोजगारी भत्ता और लैपटाप देने की घोषणा ने एक बहुत बड़ी मतदाता संख्या को अपनी तरफ खींचने के लिए चुंबक का काम किया.

Read more...

Unemployed Allowance for Graduate and Age Between 25 to 35 years


कहीं उम्र, कहीं डिग्री ने फंसाया पेंच



(Unemployed Allowance for Graduate and Age Between 25 to 35 years )

प्रतापगढ़। सेवायोजन कार्यालय मे पंजीकरण कराने वाले हजारों युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। पंजीकरण कराने के लिए युवा चिलचिलाती धूप में खड़े रहे और पुलिस की लाठियां भी खाईं। लेकिन अब जब भत्ता देने की बारी आई, तो अधिकांश लोगों के लिए उम्र और डिग्री बाधक बनने लगी है। समाजवादी पार्टी ने स्नातक बेरोजगारों को एक हजार रुपये बतौर भत्ता देने की घोषणा की हैभत्ते के लिए 25 से 35 वर्ष की उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है बिना विस्तृत जानकारी के बेरोजगार आनन-फानन में रजिस्ट्रेशन कराने तो जिला सेवायोजन कार्यालय और तहसीलों में पहुंच गए, लेकिन जब योजना की बारीकी से जानकारी हुई, तो वह खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। बेरोजगारी भत्ते की चाहत में जिले के लगभग 23 हजार युवक और युवतियों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण कराने वाले अधिकांश बेरोजगारों के पास इंटर तक की ही डिग्री है। कुछ अभ्यर्थी ऐेसे भी हैं, जिनकी उम्र अभी 25 वर्ष से कम है। भत्ता की आशा लगाए बैठे इन अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि विभागीय कर्मचारी अभी तक इंटर और स्नातक अभ्यर्थियों की संख्या नहीं खोज पाए हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी टीडी वर्मा ने बताया कि अब तहसीलों में पंजीकरण नहीं होगा। अभ्यर्थी मुख्यालय स्थित कार्यालय पर ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

News : Amar Ujala ( 10.3.12)

Read more...

युवाओं को उम्मीद, पूरे होंगे सपने


युवाओं को उम्मीद, पूरे होंगे सपने




अमेठी, जागरण संवाददाता: सूबे की सत्ता समाजवादी युवा अखिलेश के हाथ में सौंपे जाने से जहां एक तरफ बेरोजगारी भत्ता को लेकर युवा पीढ़ी खुश है वहीं कुछ इसे बेरोजगारी बढ़ाने वाला कदम मान रहे हैं। समाजवादी पार्टी के एजेंडे पर लोगों की अलग अलग राय है।
सूबे की सत्ता युवा के हाथ में सौंपे जाने से युवा पीढ़ी में खासी खुशी की लहर है। बेरोजगार जहां प्रति माह बेरोजगारी भत्ते के रूप में जेब खर्च पाने से खुश हैं वहीं शिक्षामित्र व वित्तविहीन शिक्षकों में भी आशा का संचार हुआ है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र के अनुसार किसानों में भी काफी आशा जगी है। सबको खुशी है कि अब निजी नलकूपों के लिए बिजली मुफ्त व कर्ज माफ होगा। कुछ युवाओं का कहना है कि बेरोजगारी भत्ता देने से प्रदेश के युवा कामचोर होने लगेंगे। उनकी प्रतिभा का हनन होगा। क्षेत्र के युवा मोहम्मद रऊफ कहते हैं कि अखिलेश के मुख्यमंत्री बनने से युवाओं को सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री युवा हैं इसलिए उनकी सोच युवाओं के प्रति अच्छी रहेगी और युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते के अलावा रोजगार के अवसर बढ़ायेंगे। जय प्रकाश पाण्डेय कहते हैं कि अब तक की सरकारें तो सिर्फ अपनी जेब भरती थीं। युवाओं के भविष्य के लिए न कुछ किया है और न ही कुछ सोचा है। अखिलेश युवा हैं इनसे आशा है कि वे युवाओं के लिए कुछ अलग जरूर करेंगे। राजन सिंह कहते हैं कि अखिलेश के मुख्यमंत्री बनने से प्रदेश में रोजगार के नये नये संयंत्र स्थापित होंगे जिससे युवाओं को अपने ही प्रदेश में रोजगार का मौका मिलेगा। धीरज पाण्डेय कहते हैं कि भावी मुख्यमंत्री अखिलेश से प्रदेश को बहुत उम्मीद है वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे लेकिन वे बेरोजगारी भत्ते का विरोध भी करते हैं। उनका कहना है कि युवाओं को भत्ता देने से उन्हें और अधिक बेरोजगारी की ओर जाने के लिए प्रेरित करने के समान होगा। कहाकि भत्ता देने के बजाय उसी धनराशि से युवाओं के लिए स्थायी रोजगार उपलब्ध कराया जाय तो बेहतर होगा।
शिक्षामित्र को स्थायी नियुक्ति की उम्मीद
अमेठी: अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री की ताजपोशी की खबर से क्षेत्र के शिक्षामित्र खासे उत्साहित हैं। शिक्षामित्र संघ के जिला कोषाध्यक्ष रत्‍‌नाकर तिवारी की अध्यक्षता में भेंटुआ ईकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर खुशी जताते हुए आशा जताई गयी कि अब प्रदेश के हजारों शिक्षामित्रों का कल्याण हो जायेगा। इन लोगों ने कहाकि पूर्व की सरकार की तरह से अखिलेश संघ से पार्टी फंड के लिए चंदा न लेकर शिक्षामित्रों की स्थायी नियुक्ति करेंगे। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष धीरज पाण्डेय, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, आशोक पाण्डेय, राजेंद्र सिंह, जीतराम, अनिल कुमार, प्रतिभा पाण्डेय, मालती, नीलम पाठक आदि मौजूद रही।

News : Jagran ( 11.3.12)
Read more...

Huge crowd seen for Unemployed Allowance in Employment Exchanges of UP, At some places Police Lathi Charged also

उत्तर प्रदेश: वोट दिया, अब नोट चाहिए
Huge crowd seen for Unemployed Allowance in Employment Exchanges of UP, At some places Police Lathi Charged also 

See News -

उत्तर प्रदेश के सारे सेवायोजन कार्यालयों (एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज) में गहगहमी बढ़ गई है. पंजीकरण कराने वाले बेरोजगार युवकों की भीड़ इस कदर होती है कि कभी-कभी पुलिस को लाठी भी भांजनी पड़ती है. जिन्हें पता नहीं वे जान लें कि ये बेरोजगार भूखे-प्यासे यूं ही नहीं खड़े हैं बल्कि वे समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादे से उम्मीद लगाए बैठे हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) ने बेरोजगारों को हर साल 12,000 रु. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है.
आर्थिक सुधारों के बाद निजी क्षेत्र में अवसर बढ़ने और सरकारी नौकरियों में खास भर्ती न होने की वजह से इन कार्यालयों की गतिविधियां काफी कम हो गई थीं और उसके कर्मचारी मानो बेरोजगार हो गए थे. एक दिन में कुछ ही पंजीकरण होते थे लेकिन आज हालत यह है कि अब गिनती हजार का आंकड़ा पार कर रही है. राजनैतिक पार्टियों के वादों की वजह से सेवायोजन कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को रोजगार मिल गया है.
इस बार का विधानसभा चुनाव प्रदेश के बीते चुनावों की तुलना में अलग इस लिहाज से भी था कि इसमें पहली बार डेढ़ करोड़ नए और कुल 4 करोड़ युवा मतदाताओं ने हिस्सा लिया. ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियों के लिए इन युवाओं को अपनी ओर खींचना लाजमी था. इसी के चलते सपा ने सबसे पहले अपने घोषणापत्र में बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की बात कही. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में बेरोजगार युवाओं को 12,000 रु. सालाना बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही. फिर क्या था. नतीजों की प्रतीक्षा किए बगैर प्रदेश के युवा दौड़ लिए सेवायोजन कार्यालयों की ओर. समाजवादी पार्टी को बहुमत मिलने के बाद बेरोजगार युवाओं की उम्मीदों को मानो पंख लग गए हैं.
असल में 2006 में तत्कालीन मुलायम सिंह यादव सरकार ने 25 साल से 35 साल के युवाओं को 500 रु. प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की योजना शुरू की थी. इसने युवाओं को खासा आकर्षित किया था और वर्ष 2007 के शुरुआती महीनों में प्रदेश के सभी सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत युवाओं की संख्या 34 लाख तक पहुंच गई थी. यह योजना पूरी तरह से परवान चढ़ पाती कि इसी दौरान विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई और इसके बाद बनी बहुजन समाज पार्टी की मायावती सरकार ने बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया. इसका असर प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों में होने वाले पंजीकरण पर भी पड़ा. बेरोजगारों ने अपने पंजीकरण का नवीकरण कराने में कोई दिलचस्पी नहीं ली और वर्ष 2010 में प्रदेश में कुल पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 19 लाख तक गिर गई थी.
इस बार के चुनाव में जिस प्रकार से सपा ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है उसने एक बार फिर सेवायोजन कार्यालयों में भीड़ बढ़ा दी है. अकसर बेरोजगार युवक-युवतियां नौकरी की तलाश में आते थे लेकिन सालों इंतजार के बाद इन्हें निराशा ही हाथ लगती थी. लेकिन इस बार बेरोजगार युवा भत्ते की आस में भी सेवायोजन कार्यालयों का रुख करने लगे हैं. लखनऊ के लालबाग स्थित सेवायोजन कार्यालय में वर्ष 2011 के दौरान औसतन 40 से 50 बेरोजगार युवा प्रतिदिन पंजीकरण करवाने पहुंचे. जनवरी, 2011 से दिसंबर, 2011 तक कुल पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 18,163 थी. वहीं इस वर्ष के शुरुआती दो महीनों में पंजीकरण का आंकड़ा 20,000 को पार कर चुका है.
Read more...

बेरोजगारी भत्ता नहीं, नौकरी दे यूपी की नई सरकार


बेरोजगारी भत्ता नहीं, नौकरी दे यूपी की नई सरकार



समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा पर अब युवकों को नौकरी न सही पर भत्ते की उम्मीद बंधी है। वर्ष 2005 में मुलायम सिंह सरकार में बेरोजगारों को छह माह की 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से एक किश्त मिली थी। इसके साथ ही सरकार बदली तो भत्ता भी बंद हो गया। उस समय जिले में 2473 लोगों को भत्ता मिला था। वहीं, अधिकांश बेरोजगारों का मानना है कि भत्ता नहीं, नई सरकार को नौकरी की व्यवस्था करनी चाहिए। भत्ते से कुछ होना नहीं है।

रोजगार आफिस में 9 हजार रजिस्ट्रेशन
घोषणा पत्र बेरोजगारी भत्ते को देखते हुए अब सोमवार से रोजगार दफ्तर में पंजीकरण कराने वालों की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाएगी। कारण है कि रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड को ही भत्ता मिल सकेगा। रोजगार कार्यालय में अब तक नौ हजार बेरोजगारों का पंजीकरण है। रोजगार ऑफिस के अधिकारी अब इनकी समीक्षा कर आंकड़े ठीक करेंगे।

युवाओं की राय
-मुलायम सिंह यादव सरकार में वर्ष 2005 में छह माह के लिए पांच सौ रुपये प्रति माह के हिसाब से बेरोजगारी भत्ता मिला था। 
धर्मेंद्र कुमार शर्मा, एमए बीएड

-दीपक से ज्यादा प्रकाश नहीं होता, बेरोजगारी भत्ते से गुजारा नहीं होता।
प्रेम कुमार, एमकॉम बीएड

-500 या हजार रुपये प्रति माह मिलने से क्या होगा। शादी हो गई दो बच्चे भी हैं। परिवार कैसे पले। नौकरी चाहिए। 
मनोज कुमार, एमए बीएड

-भत्ते से किसी का भला नहीं होगा। रोजगार मिलना चाहिए। उम्मीद है नई सरकार रोजगार देगी। 
प्रदीप कुमार वर्मा एमए बीएड

-बीएड के बाद टेट पास किया। गड़बड़ी करने वाले दोषियों को सजा मिले। टेट पास करने वालों को नौकरी दी जाए।
प्रवीन सक्सेना

-बीएड की डिग्री रोजगार परक है। जो ओवरएज हैं उन्हें सीनियारिटी के हिसाब से नौकरी मिले। भ्रष्टाचार खत्म हो। 
अर्चना अग्रवाल डबल एमए बीएड

-बीएड बेरोजगारों की वर्ष वार नियुक्ति दी जाए। नई सरकार से नौकरी की उम्मीद है। 
जितेंद्र कुमार पचौरी

-बीएड बेरोजगारों को नौकरी देना सरकार की जिम्मेदारी है। नई सरकार हमारा निवेदन सुनेगी।
रामअवतार प्रजापति बीएससी बीएड

-टेट पास कर चुके बेरोजगारों को नौकरी दी जाए, भत्ते से कब तक गुजर-बसर होगी। 
विष्णु कुमार शर्मा एमएससी बीएड


News : Amar Ujala (12.3.12_

Read more...

Unemployed Allowance : Age Limit 35 Years is against promise

35 के बाद भत्ता देने को बताया वायदा खिलाफी
(Unemployed Allowance : Age Limit 35 Years is against  promise )

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : मतगणना और होली के मद्देनजर कई दिनों से बंद क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय सोमवार को खुल गया। चूंकि इस बीच उत्तर प्रदेश चुनावों के परिणाम भी घोषित हुए थे और समाजवादी पार्टी सत्ता में भी आ गई लिहाजा सोमवार सुबह से ही रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बेरोजगारों की लंबी लाइन सेवायोजन कार्यालय में लग गई। शाम तक लगभग 18 सौ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था। बेरोजगारी भत्ता पाने की आस में रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में लगे बेरोजगारों में सपा पर वादाखिलाफी के कारण काफी रोष देखने को मिला।
सोमवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय पर लाइन में लगे बेरोजगार सपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे थे। बेरोजगारों का कहना है कि इलाहाबाद में सपा मुखिया ने चुनाव से पहले के अपने भाषण में इंटर पास सभी को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करने के बाद बेरोजगारी भत्ता के लिए उम्र सीमा 35 वर्ष तय कर दी गई। इसको लेकर रजिस्ट्रेशन कराने आए बेरोजगारों में काफी रोष था। बारिश की फुहारों के बीच रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में लगे बेरोजगारों की उम्मीद सपा के पूर्ण बहुमत में आने से और भी बढ़ गई। इसके कारण अन्य दिनों की तुलना में सोमवार को भीड़ अधिक थी। भत्ता, लैपटॉप-टैबलेट पाने की आस में सुबह से ही बेरोजगारों की भीड़ सेवायोजन कार्यालय में जुट रही है। उधर क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को लगभग 1800 पंजीकरण किए गए। इसी के साथ फरवरी से पंजीकरण कराने वालों की संख्या पचास हजार से ऊपर पहुंच गई है।
--------
परिचर्चा :
सपा की सरकार बनने के बाद अधिक संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन के लिए आ रहे हैं। इसलिए प्रशासन को रजिस्ट्रेशन के लिए और भी ज्यादा व्यवस्था करनी चाहिए।
- राजेंद्र कुमार
भीड़ के अनुरूप रजिस्ट्रेशन के लिए खिड़कियां नहीं होने से अव्यवस्था फैल रही है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
- संजय कुमार
बेरोजगारी भत्ता के लिए 35 वर्ष की आयु सीमा रखना सरासर गलत है। सपा ने अपने वादे में इस सीमा का जिक्र नहीं किया था।
- श्याम बाबू
कई दिनों से रजिस्ट्रेशन के लिए आ रहा हूं, लेकिन केवल दो घंटे फार्म वितरण का समय होने से फार्म नहीं मिल पा रहा है। फार्म वितरण का समय बढ़ाना चाहिए।
- आशीष कुमार
भत्ता पाने की उम्र 35 वर्ष करने पर सरकार पर भी कम भार पड़ेगा। इससे वास्तव में जरूरतमंद को लाभ मिल सकेगा।
- रामबली प्रजापति
मुलायम सिंह यादव ने इलाहाबाद में आपने भाषण के दौरान कहा था कि सभी बेरोजगारों को भत्ता मिलेगा, लेकिन अब इसकी उम्र सीमा 35 वर्ष करना गलत है।
- कौशल केशरवानी
सपा की सरकार बनने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों की भीड़ भी बढ़ रही है, इसलिए फार्म वितरण के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी चाहिए।
- शिव कुमार
भत्ता पाने के लिए 35 वर्ष की आयुसीमा करके सपा ने बेरोजगारों से वादाखिलाफी की है। मुलायम सिंह को इस आदेश को रद्द कर देना चाहिए।
- शिवमंगल सिंह

News : Jagran ( 12.3.12)
Read more...

टीईटी मोर्चे का संघर्ष का ऐलान

टीईटी मोर्चे का संघर्ष का ऐलान


फर्रुखाबाद। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके युवाओं को नौकरी भले ही न मिल पाई हो लेकिन होली मिलन का उत्साह उनमें खूब दिखायी दिया। खुशी के इस त्योहार में गम को भूल सभी ने एक दूसरे को खूब अबीर और गुलाल लगाया। समारोह के बाद युवाओं ने साथियों से लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहने का ऐलान कर दिया।
रविवार को उत्सव गेस्ट हाउस परिसर में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके युवाओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले युवाओं ने धूम-धाम से होली मिलन समारोह मनाया। मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बाजपेयी ने कहा कि नई सरकार के सामने वह अपनी समस्याएं पहुंचाएंगे और नौकरी की मांग करेंगे। अध्यक्ष राकेश ने सभी को होली मिलन की बधाई देते हुए कहा कि हमें अब लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहने की जरूरत है। सभी के सामने नौकरी का संकट है। परीक्षा पासकरने के बावजूद वह सभी बेरोजगार है। इसीक्रम में कंचन कटियार और कविता शुक्ला ने कहा कि एकता में ही शक्ति है। इस दौरान पंकज गुप्ता, आलोक पाल, बबिता गुप्ता, बसुधा अग्निहोत्री, रागिनी पाल, समीक्षा यादव, सुखवीर सिंह, प्रिंस यादव, दीपक माथुर, राजीव कटियार, शिव कुमार, कृष्णपाल सिंह, आशीष कुमार, प्रियांश मिश्रा, धर्मेद्र त्रिपाठी, कैलाश चंद्र, मनीष दीक्षित, मुनीष सिंह अनिल कश्यप,अवध बिहारी मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (12.3.12)
Read more...

सड़क पर उतरे टीईटी परीक्षार्थी

सड़क पर उतरे टीईटी परीक्षार्थी


ललितपुर। टीईटी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों ने परीक्षा रद नहीं होने देने के लिए शासन पर दबाव बनाना प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान उन्होंने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि अगर परीक्षा निरस्त हुई तो उग्र आंदोलन करने से भी वह पीछे नहीं हटेंगे। परीक्षार्थियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
सबसे पहले टीईटी परीक्षार्थियों ने छात्र संघ का गठन किया, इसमें अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, उपाध्यक्ष रवींद्र साहू, मंत्री मनोहर यादव, उपमंत्री राहुल तिवारी, कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अंतिम कुमार जैन व नीलेश पुरोहित चुने गए। इस अवसर पर अंतिम जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि टीईटी युवाओं ने मेहनत करके पास की है, इसलिए परीक्षा रद नहीं होनी चाहिए। रवींद्र साहू ने कहा कि टीईटी से युवाओं का भविष्य जुड़ा है। अगर परीक्षा निरस्त हो गई तो परीक्षार्थियों को भरपाई करना मुश्किल होगा। प्रदीप तिवारी ने कहा कि टीईटी निरस्त हुई तो अभ्यर्थियों को आर्थिक एवं मानसिक क्षति उठानी पडे़गी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि अठारह मार्च को कंपनी बाग में बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में नीलेश पुरोहित, राहुल तिवारी, आलोक त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, लखन कुशवाहा, अनुराग शर्मा, अतिक खान, मनीष देवलिया, देवेंद्र कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, राहुल पुरोहित, राहुल नायक, अमित जैन, आशीष यादव, कुंज बिहारी, दिलीप सेन, नीरज रैकवार, दीपक गुप्ता, महेश बबेले, संतोष साहू, मुकेश पाठक, वसीम, आलोक व्यास, भारत भूषण, संतोष गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। बैठक के बाद परीक्षार्थी जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी आवास तक पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

News : Amar Ujala (12.3.12)
Read more...

युवा मुख्यमंत्री से टीईटी उत्तीर्ण को उम्मीद

युवा मुख्यमंत्री से टीईटी उत्तीर्ण को उम्मीद 

 

चित्रकूट। टीईटी उत्तीर्ण एकता मंच ने रविवार को कचहरी परिसर में बैठक कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर खुशी जताई। इनको उम्मीद है कि युवा नेतृत्व वाली यह सरकार उनको वाजिब हक दिलाकर न्याय करने में सक्षम होगी। साथ ही आशा जताई कि परीक्षा में हुई धांधली और भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। 
जिलाध्यक्ष श्यामलाल ने कहा कि टीईटी की मेरिट नीति में कोई कमी नहीं है लेकिन उसको लागू करने वालों की नीयत में ही खोट था। इसी वजह से यह परीक्षा दागदार हो गई, जिसका खामियाजा बसपा सरकार को भुगतना पड़ा। उपाध्यक्ष चंद्रभूषण ने टीईटी की मेरिट के बजाय शिक्षकों की नियुक्ति गुणांक प्रतिशत के आधार पर करने की मांग की। सदस्यों ने टीईटी परीक्षा की सार्थकता को सही ठहराते हुए कहा कि इससे लोगों के बीच हाईस्कूल, इंटर और स्नातक स्तर पर नंबर बढ़वाने की कवायद पर रोक लगती। इस परीक्षा में शुरू से ही भ्रष्टाचार के छींटे पड़ने लगे, जिससे इस परीक्षा पर ही सवालिया निशान लग गए। बैठक में संगठन सचिव प्रदीप तिवारी, आलोक पांडे, शिव प्रताप, मदनमोहन, प्रभुदयाल, नरेंद्र पांडे, चंद्रभूषण सिंह भी मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (12.3.12)
Read more...

UPTET : TET Candidates in Meeting Demanded Recruitment

टीईटी उत्तीर्ण ने बैठक कर मांगी नौकरी
(UPTET : TET Candidates in Meeting Demanded Recruitment)

हरदोई, हमारे प्रतिनिधि : विशिष्ट बीटीसी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण शिक्षित बेरोजगार रविवार को शहीद उद्यान में एकत्रित हुए और सभी ने सरकार से प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की।

बैठक में शिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि सरकार टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को शीघ्र नियुक्ति करें। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की काफी कमी है। इसके लिए इस बार टीईटी उत्तीर्ण की मेरिट के आधार पर नियुक्ति की जानी थी। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को काम मिल जाता । मगर यह प्रक्रिया अटक गई है। उन्होंने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वह सभी प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया तो संघर्ष शुरू किया जायेगा।
बैठक में काफी संख्या में टीईटी उत्तीर्ण शिक्षित बेरोजगार मौजूद रहे

News : Jagran (12.3.12)
Read more...

UPTET : TET Candidate announces agitation /andolan on state level

प्रदेश स्तर पर लड़ाई लड़ने का किया ऐलान(UPTET : TET Candidate announces agitation /andolan on state level )

टीईटी उत्तीर्ण परीक्षार्थियाें ने दी चेतावनी
महोबा। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बेरोजगार संघ ने रविवार को आल्हा चौक स्थित अंबेडकर पार्क में बैठक कर टीईटी भर्ती प्रक्रिया अतिशीघ्र संपन्न कराने की मांग की। ऐसा न होने पर प्रदेश स्तर पर लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। 
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष अखिलेश साहू ने कहा कि जिले के तमाम बीटीसी और बीएड डिग्री धारकों ने टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। लेकिन आज तक उनकी भर्ती नहीं की गई। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें की भर्ती नहीं की गई तो वह प्रदेश स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे। उपाध्यक्ष मुवीन खान ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महामंत्री देवसिंह राजपूत बोले, यदि एक सप्ताह में समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो अंबेडकर पार्क में 18 मार्च को टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बेरोजगार अग्रिम रणनीति बनाएंगे। 

News : Amar Ujala (12.3.12)
Read more...

What will happen with future of TET Candidates

क्या होगा हजारों टीईटी अभ्यर्थियों का?(What will happen with future of TET Candidates)


सहारनपुर। सूबे में सपा की सरकार आने के बाद से शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले हजारों टीईटी अभ्यर्थियों में अपनी नियुक्ति के भविष्य को लेकर बड़ी बेचैनी है। उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं बसपा शासन में जारी की गई नियुक्ति प्रक्रिया में अब किसी तरह का अड़ंगा न आ जाए। ऐसी गाज से बचने के लिए अभ्यर्थी बार बार नई सरकार से अपना भविष्य सुरक्षित करने की गुहार लगा रहे हैं।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा से जुड़े अभ्यर्थियों ने रविवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर बैठक की। उन्होंने कहा कि सहारनपुर मंडल में ही करीब 38 हजार अभ्यर्थियों ने इस उम्मीद में पंजीकरण कराया था कि उन्हें टीचर बनने का मौका मिलेगा। इसी सपने को साकार करने की आस में उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा दी। इसमें से लगभग 21 हजार अभ्यर्थी पास भी हो गए मगर टीईटी उत्तीर्ण करने के बावजूद उनका भविष्य अब तक अधर में है।
मोर्चा के अध्यक्ष अजय प्रताप ने कहा कि टीईटी की प्रक्रिया को महीनों बीत गए हैं और अब सरकार भी बदल गई है। इसलिए हजारों अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि पहले फार्मों की मारामारी, फिर परीक्षा की तैयारी और उसके बाद डायट पर आवेदन फार्म जमा करने की होड़ से लेकर अभ्यर्थी टीचर बनने को जद्दोजहद करते आ रहे हैं। हाल ये है कि पांच जनपदों से आवेदन के विकल्प के चलते जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पर ही एक लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन फार्म जमा कर चुके हैं। मगर उनकी किस्मत फार्मों में ही कैद होकर रह गई है।
उन्होंने सपा की नई सरकार से मांग की है कि टीईटी अभ्यर्थियों के भविष्य को खतरे में पड़ने से बचाया जाए और परीक्षा पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों को टीचर बनने का मौका दिलाया जाए ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। 
बैठक में प्रदीप धीमान, विनय शर्मा, मनोज यादव, तेग सिंह यादव, सुनील कुमार, सीमा शर्मा, रीता रानी, सुनीता गुप्ता, शशि कुमार, कुलवीर सिंह, सुधीर बर्मन, ब्रजपाल सिंह और कुंवर अमित प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

News : Amar Ujala (12.3.12)
Read more...

UPTET Basti : TET Candidates ready to strengthen their Sangathan and demanded selections of Qualified Candidates

टीईटी महासंघ ने भरी हुंकार

बस्ती। टीईटी महासंघ ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए हुंकार भरी है। रविवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत महासंघ के पदाधिकारी माली टोला गांधी नगर स्थित धर्मशाला में जुटे। संगठन को मजबूत बनाने के लिए अन्य लोगों को एकजुट होने की अपील की गई।
वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से बसपा सरकार ने बदले की भावना से सिपाहियों का भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दिया था। ठीक उसी तरह से सपा सरकार टीईटी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान कर अपने सुशासन प्रारंभ करे। संगठन के महासचिव अजय कुमार श्रीवास्तव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि टीईटी सफल अभ्यर्थियों की भर्ती तत्काल पूरी कराई जाए। कहा कि इस प्रक्रिया में जो भी कानूनी अड़चनें आ रही हैं उन्हें दूर करने का प्रयास करना चाहिए। गौरव तिवारी व राहुल सिंह ने कानूनी लड़ाई लड़ने की बात पर जोर दिया। प्रेमचंद्र चौधरी, जुबेर अहमद ने पूर्व सरकार की गलत नीतियों को ही भर्ती पूरी न होने का कारण बताया। संगठन के अध्यक्ष मरोज अहमद ने कहा कि सभी लोग एकजुटता का परिचय दें। और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे।
बैठक में विनय कुमार, महेश कुमार, सत्यराम, बृजेश मिश्रा, एसएन पांडेय, संतोष, अमरेंद्र, अमित, धर्मेंद्र, जय प्रकाश, शिवम, संजय, आदर्श पांडेय आदि उपस्थित हुए



Read more...

UPTET Exam 2011 Going To Cancel

टीईटी रद्द करने की तैयारी(UPTET Exam 2011 Going To Cancel)

निदेशालय, यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों से तैयार कराई गई रिपोर्ट

इलाहाबाद। किसी तरह की कानूनी अड़चन न आई तो अप्रैल के पहले हफ्ते तक टीईटी का पहला चरण रद कर दिया जाएगा। आवेदन पत्र जारी होने के पहले से ही विवादों में रही टीईटी की मेरिट से चयन का प्रावधान भी रद होना तय है। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद भरने को लेकर चिंतित सर्व शिक्षा अभियान और बेसिक शिक्षा विभाग ने नई परीक्षा का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। पुराने मानकों के हिसाब से ही विभाग में सवा दो लाख पद रिक्त हैं। सर्व शिक्षा अभियान ने इनपर नियुक्तियों के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय से सहायता मांगी है। तय किया है कि मई अंत या जून में नई परीक्षा कराकर सफल अभ्यर्थियों का चयन विशिष्ट बीटीसी की तर्ज पर किया जाएगा।
प्रदेश में पिछले चार वर्षों से प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पद नहीं भरे गए। अब बिना टीईटी चयन न होने के नियम के कारण जरूरी हो गया है कि तत्काल परीक्षा कराई जाए। नवंबर में हुई परीक्षा में जिस कदर अनियमितता सामने आई है, उसकी मेरिट के आधार पर चयन अब संभव नहीं है। सर्व शिक्षा अभियान ने निदेशालय, यूपी बोर्ड और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर टीईटी के अगले चरण के लिए खाका तैयार किया है। अधिकारियों ने एमएचआरडी के साथ एनसीटीई को भी स्थितियों की रिपोर्ट भेजी है और नियुक्तियों को रास्ता निकालने को कहा है। जुलाई से पहले नियुक्तियां न हुईं तो एक तिहाई से अधिक स्कूल बंद हो जाएंगे।
 
नवंबर में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा को रद कर तत्काल नई परीक्षा के लिए प्रस्ताव बनाने की सिफारिश की है। निदेशालय, यूपी बोर्ड और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट में एक बिन्दु यह भी उठा कि मेरिट रद कर केवल पात्रता परीक्षा मान 60 फीसदी से ऊपर वालों को उपयुक्त माना जाए और उनके लिए विज्ञापन निकाला जाए लेकिन सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी इसके पक्ष में नहीं है। नई परीक्षा का खाका तैयार करने वाली टीम के सदस्य शिक्षा अधिकारी पी.सुदेश कुमार ने बताया कि एमएचआरडी के साथ बैठक में परीक्षा रद करने और नई परीक्षा कराने पर सहमति बन चुकी है, नई सरकार बनने के कुछ दिनों के भीतर ही इस मामले में फैसला हो जाएगा।

News : Amar Ujala (12.3.12)
Read more...

Sunday, March 11, 2012

UPTET : मूल विज्ञापन के अनुसार भर्ती की मांग


UPTET : मूल विज्ञापन के अनुसार भर्ती की मांग





महराजगंज:सदर बीआरसी परिसर में रविवार को टीईटी उ‌र्त्तीण अभ्यर्थियों ने बैठक कर मूल विज्ञापन के अनुसार भर्ती की मांग की तथा हितों की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने कहा कि टीईटी अभ्यर्थी खरा सोना हैं। इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए।
रामकुमार पटेल, चंद्र प्रकाश पटेल व मंशा मद्देशिया ने कहा कि संगठन प्रदेश स्तर तक सर्घष करने के लिए कमर कस चुका है। हमारी तैनाती होती है तो निश्चित ही मेहनत कस अध्यापक प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षा की गुणवत्ता ठीक करने में अपना अहम योगदान देने को तैयार हैं।
इस मौके पर बृजेश यादव, प्रमोद चौहान, जयंती प्रसाद, राकेश अग्रहरी, मुकेश कुमार दुबे, पवन, निरंजन, अनिल, आनंद, हरि प्रकाश, विजय बहादुर, राकेश त्रिपाठी, सुभाष, यशपाल, सुनील, जनार्दन सिंह, शिवेंद्र चौधरी, राकेश, रंगीलाल, विजय, लक्ष्मीपटेल, हदयेश, मनोज प्रजापति, दिलीप, गणेश, प्रवीण, रविशंकर राय, सतीश, धमेंद्र आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।


News : Jagran (11.3.12)
Read more...

UPTET Rae Bareli : Sangarsh Announced for TET Candidates Recruitment

टीईटी भर्ती के लिए संघर्ष का एलान
(UPTET Rae Bareli : Sangarsh Announced for TET Candidates Recruitment )

रायबरेली, कार्यालय प्रतिनिधि : टीईटी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के लिये एकता संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने रविवार को धरना प्रदर्शन किया। सदस्यों ने कहा कि शिक्षक भर्ती पूरी न होने तक संघर्ष चलता रहेगा। इसके लिये लोग सड़कों पर भी उतरेंगे।

विकास भवन के परिसर में टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा की एक बैठक हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सफल महिला एवं पुरुष अभ्यार्थियों ने भाग लिया। बहराइच जिले से आये मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता अखिलेश चौरसिया ने कहा कि टीईटी भर्ती प्रक्रिया में सरकार अड़ंगा डाल रही है। जब तक प्रकिया शुरु नही हो जाती है। हमारा संघर्ष चलता रहेगा। प्रक्रिया शुरु करने में किसी भी मजबूरी से हम लोगो से कोई वास्ता नही है। सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरु करे अन्यथा आन्दोलन छेड़ा जायेगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शशांक त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अविलंब शुरु की जाय। सुमन सिंह ने कहा कि महिलाएं पुरुषों से पीछे नही है।
Read more...

UPTET : TET Candidates raise their Voice and making strategy in New Meeting on 18th March


मुखर हुए टीईटी उत्तीर्ण छात्र,बुलंद की आवाज



(UPTET :  TET Candidates raise their Voice and making strategy in New Meeting on 18th March )


ज्ञानपुर (भदोही): शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण छात्र यथाशीघ्र तैनाती की मांग को लेकर मुखर हो उठे हैं। रविवार को हरिहरनाथ मंदिर ज्ञानपुर में छात्रों ने बैठक कर अपनी आवाज बुलंद की।
वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक के रूप तैनाती के लिए कराई गई टीईटी परीक्षा के बाद आगे की सारी प्रक्रिया ठप कर दी गई है। वक्ताओं ने नवगठित होने वाली सपा सरकार से नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र शुरू कराए जाने की मांग उठाई। इस मौके पर 18 मार्च को पुन: बैठक कर अगली रणनीति तय करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर राजन शुक्ला, प्रवेश तिवारी, दीपचंद्र यादव, सुशील प्रजापति, कृतेश यादव, अमित पाण्डेय, अमित मालवीय, कमलेश मौर्य, प्रह्लाद नारायण शुक्ल, मार्कण्डेय पाण्डेय, प्रेमचंद्र, रमेश यादव सहित अन्य कई थे।


News : Jagran (11.3.12)
Read more...

UPTET : TET Passed are hopeful with New Government


नयी सरकार से उम्मीद लगाये हैं टीईटी उत्तीर्ण


(UPTET Hardoi : TET Passed are hopeful with New Government )


हरदोई, : विशिष्ट बीटीसी के तहत परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक के पद पर नियुक्ति पाने वाले टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों को नयी सरकार से उम्मीद है कि नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जायेगी।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए विशिष्ट बीटीसी के तहत बीएड डिग्री धारकों की चयन प्रक्रिया शुरू की है। जिले में तीन हजार पदों पर बीएड डिग्री धारकों का चयन किया जाना है। इस बार चयन के लिए टीईटी के प्रातांकों को आधार बनाया गया था। जिले में तीन हजार पद के सापेक्ष दो लाख दस हजार आवेदन डायट को प्राप्त हुए थे। इनकी फीडिंग का काम शुरू हुआ ही था कि आचार संहिता लागू हो गई और न्यायालय ने भी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। अब जब नई सरकार बनने जा रही है तो टीईटी उत्तीर्ण भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद लगाये है। रवि सिंह का कहना है कि सरकार बनने के उपरांत नियुक्ति प्रकिया शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं शनी का कहना है कि प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा। शिक्षित बेरोजगार सरकार से काफी उम्मीद लगाये हुए है।
Read more...

UPTET Gazipur : TET Candidate demanded Recruitment and gets Ready for Agitation


टीईटी अभ्यर्थियों ने भर्ती को लेकर भरी हुंकार


(UPTET Gazipur : TET Candidate demanded Recruitment and gets Ready for Agitation )


गाजीपुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की रविवार को हुई बैठक में नियोजन की समस्याओं पर विचार किया गया। इस मौके पर तय किया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल 20 मार्च को लखनऊ जाकर नए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। वक्ताओं ने कहा कि इस बार बनने वाली सरकार से बहुत सी उम्मीदें हैं। 
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि योग्य शिक्षकों के चयन का आधार प्रतियोगी परीक्षा को बनाया गया है। यह पूरी तरह से सही है। इसको यथावत रखते हुए शीघ्र कोर्ट की बाधाओं को दूर करते हुए काउंसलिंग की तिथि निर्धारित किए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए। मांग की गई कि चयन का आधार टीईटी की मेरिट को ही बनाया जाय और इसकी परीक्षा को निरस्त न किया जाय। अन्य वक्ताओं ने कहा कि यूपीटीईटी की परीक्षा में हुए घोटालों की निष्पक्ष जांच करा कर इसमें दोषी पाए जाने वाले लोगों को चयन प्रक्रिया से बाहर किया जाना चाहिए। बीएड बेरोजगारों को प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए अंतिम मौका है। इसकी तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा कि इसको विशेष रुप से ध्यान में रखकर भरती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाय ताकि एनसीटीई ने जो दोबारा समय सीमा बढ़ाया है उसके अंदर ही यह प्रक्रिया पूरी हो सके।

Read more...

UPTET Mahrajganj : TET Candidates ready for Agitation


टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भरी हुंका


(UPTET Mahrajganj : TET Candidates ready for Agitation )


महराजगंज:
आनन्दनगर स्थित प्रेम पोखरे पर गुरूवार को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बैठक कर संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की तैनाती नहीं की गई तो हम आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक अध्यक्ष मुकेश दुबे ने कहा कि पूर्व प्रकाशित विज्ञापन को बिना संसोधन किए भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो हमारा धैर्य जबाब दे जाएगा। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी सरकार का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे। श्री दुबे ने कहा कि हमें जेल की रोटी पंसद है,लेकिन बेरोजगारी का दंश हमे मंजूर नहीं है। पूर्वाचल बीएड महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार गठन के तुरंत बाद यदि नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो संगठन पूरे प्रदेश में आंदोलन के लिए मजबूर होगा। संचालन टीईटी एकता मोर्चा के जिला महामंत्री मदन यादव ने किया। इस अवसर पर रामनरेश पासवान,अमरजीत, अमित कुमार श्रीवास्तव,विजय राय, राजीव गुप्ता, करूणेश दत्त शुक्ल, अश्वनी दुबे, अकरम हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


News : Jagran (11.3.12)

Read more...

बंद हो जाएगा फेसबुक और ट्विटर!


बंद हो जाएगा फेसबुक और ट्विटर!




फेसबुक, ट्विटर और गुगल प्लस जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक सर्वे में काफी बुरी खबर सामने आई है। इस सर्वे में भारत में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन को सिरदर्द बताया गया है। वहीं इसके जल्द बंद होने की संभावनाएं भी जताई हैं।


 सर्वे के मुताबिक, ऑफिस में काम करने वाले प्रोफेशनल के दिमाग से सोशल मीडिया बुरा असर डाल रही है। वहीं प्रोफेशनल्स के लिए ये कई जगह सिरदर्द भी बनता जा रहा है। इससे न सिर्फ कंपनी के काम पर असर पड़ रहा है। बल्कि लोगों का समय भी बर्बाद हो रहा है। करीब 30 फीसदी बड़ी कंपनियां 2014 तक कर्मचारियों द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट के उपयोग पर रोक लगाएंगी। वहीं 2010 में करीब 50 फीसदी कंपनियों ने इन पर रोक लगाई थी।

दिलचस्प है कि सर्वे के बाद कई बड़ी कंपनियां अपने ऑफिसों में सोशल मीडिया पर बैन लगाने का विचार बना रही हैं। वहीं कई कंपनियांे ने ऐसा करना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में भविष्य में फेसबुक और गुगल प्लस जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट के भारत में बंद होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है।


 तकनीकी अनुसंधान कंपनी गार्टनर ने एक बयान में कहा कि सोशल मीडिया के उपयोग पर रोक हर साल 10 फीसदी कम हो रही है।जिन संगठनों में सोशल मीडिया का उपयोग औपचारिक तौर पर पूरी तरह से बंद है, वहां भी यह बंद पूरी तरह से लागू नहीं हो पाता।

कंपनी के मुताबिक, विपणन जैसे कुछ विभाग और कुछ प्रक्रियाओं में बाहरी सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग जरूरी होता है और कर्मचारी स्मार्टफोन जैसे व्यक्तिगत उपकरणों के जरिए इन पर लगी रोक का उल्लंघन कर ही देते हैं।


News : Bhaskar (7.3.12)
News Link - http://business.bhaskar.com/article/facebook-twitter-ban-2952310.html

Read more...