/* remove this */

Thursday, March 8, 2012

Only 6% CTET Candidate Qualify Central Teacher Eligibility (CTET) 2012 Test

Only 6% CTET Candidate Qualify Central Teacher Eligibility (CTET) 2012 Test


94% teachers failed to qualify CTET

Across India, 94% teachers failed in the Central Teachers Eligibility Test (CTET) held for the second time in the country on January 29, 2012. In the first edition of CTET 86% teachers flunked and this year the figure has increased by 10%.
About 10.58 lakh teachers had applied for CTET exam but only 9 lakh took the test.

Sources from CBSE revealed that only 55422 faculties could manage to score minimum passing marks of 60%. Government introduced CTET exam in 2011 to upgrade the quality of teachers across India.

The CTET exam started by government is a compulsory test for anyone who wants to be appointed as a teacher in a government aided CBSE school and the test is likely to applied to private schools also in near future. This year CTET witnessed active participation of teachers with about 30% more teachers taking the test. Nagpur is reported to receive a tremendous response with 10 times rise in number of registrations.

A government file on CTET states that with the execution of Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act of 2009, large number of faculties will be recruited in India. So it becomes essential to filter the teachers with required abilities and right aptitude to face the challenges at primary and upper primary level of teaching.
Read more...

Wednesday, March 7, 2012

IBPS CWE for Probationary Officers (PO)/ Management Trainees Last date : 31-03-2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com    Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
IBPS House, Post Box No.8587, Kandivali (East), Mumbai - 400101

IBPS, an autonomous body, has been authorised by the IBA and has received mandates from 19 Public Sector Banks to conduct the recruitment of Probationary Officers/ Management Trainees posts twice in a year for their requirements.

2nd Common Written Examination (CWE) will be conducted by the IBPS as a per-requisites for selection of personnel for Probationary Officers (PO)/ Management Trainees posts in the following 19 Public Sector Bank.

  • Allahabad Banks / Andhra Bank/ Bank of Baroda/ Bank of India/ Bank of Maharashtra/ Canara Bank/ Central Bank of India/ Corporation Bank/ Dena Bank/ Indian Bank/ Indian Overseas Bank/ Oriental Bank of Commerce/ Punjab National Bank/ Punjab & Sind Bank/ Syndicate Bank/ Union Bank of India/ United Bank of India/ UCO Bank/ Vijaya Bank
Those will be successful in the Common Written Exam (CWE) will be given a scorecard (Like CAT exam of IIM) and may apply to any of the participating bank when they come up with their job vacancy and then these successful candidates have quote their personal details and their CWE scores.

Each of the bank will issue individual recruitment notifications, details of vacancies, eligibility criteria etc. separately.

Probationary Officer/ Management Trainee posts :
  • Age : 20-30 years, age relaxation as per rules for SC/ST/OBC/ PWDs/ Ex.-SM
  • Qualification : Graduate in any discipline.


Read more...

CTET : CTET Result Bad Again, Questions raised

सीटीईटी का रिजल्ट फिर रहा खराब, उठे सवाल(CTET : CTET Result Bad Again,  Questions raised )

नई दिल्ली :
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) का रिजल्ट आउट कर दिया। 8वीं क्लास तक टीचर बनने के लिए इस टेस्ट को पास करना जरूरी हो गया है। लेकिन इस टेस्ट के रिजल्ट से कई सवाल सामने आए हैं। टीचर बनने जा रहे ज्यादातर कैंडिडेट सीटीईटी को पास ही नहीं कर पा रहे। आंकड़ों से यह बात साफ हो जाती है। पिछले साल जून में हुए टेस्ट का रिजल्ट 7-9 पर्सेंट के बीच था, तो इस बार जनवरी में हुए टेस्ट में कैंडिडेट की परफॉर्मेंस और भी खराब रही है। वेबसाइट www.cbse.nic.in, www.ctet.nic.in, www.cbseresults.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है।

करीब 8 लाख कैंडिडेट्स ने किया था अप्लाई

सीटीईटी में दो पेपर होते हैं। जो कैंडिडेट प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर नंबर 1 में बैठना होता है और 6-8 तक का टीचर बनने के लिए पेपर दो क्वॉलिफाई करना होता है। जो कैंडिडेट 1-8 क्लास तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होते हैं। 29 जनवरी 2012 को हुए सीटीईटी के लिए 785227 कैंडिडेट रजिस्टर्ड हुए थे, जिनमें से 55422 कैंडिडेट ही ऐसे रहे, जिन्होंने पेपर 1 या 2 या फिर दोनों पेपर पास किए हैं, यानी कुल रिजल्ट है करीब 7 पर्सेंट।

News : Navbharat Times (7.3.12)

Read more...

UPTET : Government Changed, Now what happens with TET

सरकार बदली, अब क्या होगा टीईटी का(UPTET : Government Changed, Now what happens with TET )

मेरठ: प्रदेश की राजनीति में उलटफेर व परीक्षा आयोजन में घोटाले के खुलासे और बसपा सरकार विदायी के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) को लेकर संशय का बादल घिर गया है। सभी की निगाहें अब नई सरकार पर टिकी है, कि वह टीईटी को लेकर क्या निर्णय करेगी।

प्रदेश में बेसिक स्कूलों में करीब 72 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति टीईटी पर टिकी हुई है। टीईटी के विज्ञापन को लेकर मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। उधर, टीईटी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर सहित कई अधिकारी लपेटे में आए हुए हैं। पूर्व सरकार में टीईटी के नंबर के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके थे। अब प्रदेश में चुनावी समीकरण बदलने और सपा की सरकार बनने के बाद टीईटी का क्या होगा, इसे लेकर संशय के बादल गहरा गया है। टीईटी पास करके शिक्षक बनने का ख्वाब देखने वाले अधिकांश युवक इस बात से चिंतित दिख रहे हैं, कहीं टीईटी को निरस्त कर दिया गया है तो उनका क्या होगा। वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो यह मानकर चल रहा है कि सपा की सरकार शिक्षकों के हित में काम करती है,
ऐसे में शिक्षकों की नियुक्ति में कोई अवरोध नहीं खड़ा होगा।

उधर, बेसिक शिक्षा विभाग में हजारों की संख्या में महिला शिक्षकों ने अपने मनपसंद जगह तबादले के लिए आनलाइन आवेदन किया था। वे अपने तबादले को लेकर परेशान हैं। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से उन्हें उपर से आदेश मिलेगा। उसका वे पालन करेंगे।

News : Jagran (7.3.12)
Read more...

CTET Result Declared , Approx. 9 lakh Candidates appeared in Paper - I and Paper - II and 55422 Successful

सीटेट के नतीजे घोषित, 55,422 सफल(CTET Result Declared , Approx. 9 lakh Candidates appeared in Paper - I and Paper - II and 55422 Successful)

नई दिल्ली. स्कूल शिक्षकों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार कानून के तहत मानव संसाधन एवम विकास मंत्रालय की ओर से लागू सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट)-जनवरी 2012 के नतीजे आ गए हैं।


केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 29 जनवरी, 2012 को हुई इस परीक्षा के लिए देशभर में 8 लाख 61 हजार 231 छात्र पंजीकृत हुए थे। हालांकि इनमें से 76 हजार 4 आवेदक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते परीक्षा स्थगित होने के चलते इसमें शामिल नहीं हो सके थे।


अब ये छात्र आगामी 5 मई को यह परीक्षा देंगे। बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के अनुसार सीटेट के लिए हुए पेपर-वन व पेपर-टू में कुल 55 हजार 422 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

पेपर-वन की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या जहां 3 लाख 73 हजार 926 थी, वहीं पेपर-टू के परीक्षार्थियों का आंकड़ा 5 लाख 26 हजार 889 था। बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के अनुसार सीटेट के नतीजे सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Read more...

85 फीसदी अंक वाले ही करेंगे आवेदन

Latest/Updated Admission Notice / Alert India 2011 - http://admissionquery.blogspot.com/ 85 फीसदी अंक वाले ही करेंगे आवेदन

 नई दिल्ली, चौंकिए नहीं! वर्ष 2012-13 की दाखिला प्रक्रिया के दौरान नॉर्थ कैंपस में अधिक आवेदनों पर रोक लगाने के लिए डीयू प्रशासन ऐसी एडवाजरी जारी करने की योजना बना रहा है, जिसके तहत जिस छात्र के 85 फीसदी से कम अंक होंगे, उसे नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
डीयू के अधिकारिक सूत्र के अनुसार नॉर्थ कैंपस के एक-एक कॉलेज में दाखिले के लिए 50-50 हजार से अधिक आवेदन किए जाते हैं। इन आवेदनों में 90 फीसदी से अधिक छात्र ऐसे होते हैं, जिनका अंक प्रतिशत इतना नहीं होता कि वे कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट में स्थान पा सकें। ऐसे में कॉलेजों पर से फार्माें की छंटनी का का भार कम करने के लिए इस तरह की एडवाइजरी जारी करने पर विचार हो रहा है। क्योंकि पिछले कुछ वर्षो से देखने में आ रहा है कि नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में कॉमर्स, इकॉनोमिक्स ऑनर्स, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री जैसे पोपुलर कोर्सो के अलावा अन्य कोर्सो में भी कट ऑफ 85 फीसदी तक आते-आते नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में सीटें भर जाती हैं।

Read more...

Former Education Director along with 12 Accused in Court for Next Hearing on 16th March

पूर्व शिक्षा निदेशक समेत 12 आरोपी अदालत में पेश
(Former Education Director along with 12 Accused in Court for Next Hearing on 16th March)

कानपुर, हमारे संवाददाता: टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मामले में पूर्व शिक्षा निदेशक समेत सभी 12 आरोपी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रमाबाई नगर की विशेष अदालत में पेश किये गये। मामले में अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख तय कर दी गई।

टीईटी में अभ्यर्थियों को पास कराने के एवज में घूस लेने के आरोपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन समेत 12 आरोपियों को अदालत लाया गया। अदालत ने सीआरपीसी की धारा 309 में सभी का रिमांड बनाने के आदेश दिये और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इससे पहले पुलिस द्वारा लगाये गये आरोप पत्र की कापी आरोपियों ने अदालत से मांगी। अधिवक्ता ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि समय से आरोप पत्र की नकल तैयार नहीं हो पाई थी जिसके चलते मामले के आरोपियों को आरोप पत्र की कापी नहीं मिल सकी लिहाजा अगली पेशी में उन्हें कापी मुहैया हो सकेगी जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।
------------
पुलिस की गाड़ी में आये संजय मोहन
पूर्व शिक्षा निदेशक इस बार जेल से पुलिस की गाड़ी पर आये और उसी से गये। गिरफ्तारी के वक्त अकबरपुर पुलिस उन्हें लालबत्ती लगी सरकारी गाड़ी से अदालत लायी थी और पेशी के बाद उसी से ले गयी थी। यह मामला सुर्खियों में आने के बाद इस बार जेल पुलिस ने ऐसी कोई गलती नहीं की। अदालत में पेशी के बाद महज एक मिनट के लिए अपने एक रिश्तेदार से मिले और फिर माती जेल जाने के लिए रोड पर खड़ी पुलिस की गाड़ी में जाकर बैठ गये। उनके साथ अन्य आरोपी भी लाये गये थे।

News : Jagran (7.3.12)
Read more...

Former Education Director along with 12 Accused in Court for Next Hearing on 16th March

पूर्व शिक्षा निदेशक समेत 12 आरोपी अदालत में पेश(Former Education Director along with 12  Accused in Court for Next Hearing on 16th March)

कानपुर, हमारे संवाददाता: टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मामले में पूर्व शिक्षा निदेशक समेत सभी 12 आरोपी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रमाबाई नगर की विशेष अदालत में पेश किये गये। मामले में अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख तय कर दी गई।

टीईटी में अभ्यर्थियों को पास कराने के एवज में घूस लेने के आरोपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन समेत 12 आरोपियों को अदालत लाया गया। अदालत ने सीआरपीसी की धारा 309 में सभी का रिमांड बनाने के आदेश दिये और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इससे पहले पुलिस द्वारा लगाये गये आरोप पत्र की कापी आरोपियों ने अदालत से मांगी। अधिवक्ता ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि समय से आरोप पत्र की नकल तैयार नहीं हो पाई थी जिसके चलते मामले के आरोपियों को आरोप पत्र की कापी नहीं मिल सकी लिहाजा अगली पेशी में उन्हें कापी मुहैया हो सकेगी जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।
------------
पुलिस की गाड़ी में आये संजय मोहन
पूर्व शिक्षा निदेशक इस बार जेल से पुलिस की गाड़ी पर आये और उसी से गये। गिरफ्तारी के वक्त अकबरपुर पुलिस उन्हें लालबत्ती लगी सरकारी गाड़ी से अदालत लायी थी और पेशी के बाद उसी से ले गयी थी। यह मामला सुर्खियों में आने के बाद इस बार जेल पुलिस ने ऐसी कोई गलती नहीं की। अदालत में पेशी के बाद महज एक मिनट के लिए अपने एक रिश्तेदार से मिले और फिर माती जेल जाने के लिए रोड पर खड़ी पुलिस की गाड़ी में जाकर बैठ गये। उनके साथ अन्य आरोपी भी लाये गये थे।

News : Jagran (7.3.12)
Read more...

UPTET : TET Passed will NOT Play Holi

टीईटी उत्तीर्ण लोग नहीं मनाएंगे अभ्यर्थी होली (UPTET : TET Passed will NOT Play Holi )

मंझनपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली पर शिक्षक भर्ती लंबित होने से परीक्षा पास करने छात्र और छात्राओं का गुस्सा फूटने लगा है। सोमवार को टीईटी उत्तीर्ण युवकों ने मंझनपुर में प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट से नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में गए युवकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। साथ ही न्याय की मांग की। ऐलान किया कि अबकी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी होली नहीं मनाएंगे और त्योहार के दिन सामूहिक उपवास पर रहेंगेेे। जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जुटे टीईटी उत्तीर्ण छात्र और छात्राओं ने तख्ती-बैनर के साथ प्रदर्शन करते हुए शासन से न्याय की गुहार लगाई। धरना-प्रदर्शन के दौरान छात्र और छात्राओं ने होली नहीं मनाने, होलिका दहन के बजाय पुतला फूंकने और रंगों के खुशीभरे त्योहार के दिन सामूहिक उपवास रखने का ऐलान किया। धरने के बाद अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर प्रमोद साहू, रीतेश केसरवानी, विनोद कुमार, राकेश कुमार, रामबाबू, सुभाषचंद्र, सत्येंद्र सिंह यादव, राजकुमार, उमेश सिंह पटेल, राजकरन, रवींद्र सिंह, रमेश गौतम, अवनीश कुमार, नवनीत सिंह आदि मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (7.3.12)
Read more...

Tuesday, March 6, 2012

During Voting, Effect of Unemployed Allowance current runs internally

मतदाताओं के बीच अंदर ही अंदर दौड़ा बेरोजगारी भत्ते का करंट( During Voting, Effect of Unemployed Allowance current runs internally)


उन्नाव, जागरण संवाददाता : मुलायम जो कहते हैं वो करते हैं कुछ ऐसी ही मतदाताओं के बीच पहचान रखने वाले सपा मुखिया का चुनावी घोषणा पत्र आंधी में बदल गया। बेरोजगारी भत्ता, टैबलेट, कन्या विद्याधन जैसे तमाम वादे मतदाताओं में करेंट बनकर दौड़ा। शायद यही कारण रहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत में सपा सत्तासीन हुई और जिले में भी छह में से पांच उम्मीदवार विधानसभा पहुंच गये।

वैसे भी सपा के के प्रति युवा मतदाताओं का रूझान काफी देखने को मिला। युवा मतदाता विक्की कुशवाहा कहते हैं कि सपा ने ही युवाओं के लिए सबसे अधिक काम किया। उनके प्रति सकारात्मक सोच रखी है। लोगों का कहना है कि हम लोग तो पहले ही सोच लिया था कि युवाओं के हित की बात करनी है तो सपा के लिए वोट करना होगा।
मीनाक्षी का मानना है कि इस बार मतदान से काफी पहले ही पांच वर्षो के भ्रष्टाचार, लचर कानून व्यवस्था और
सपा की युवाओं के प्रति नीतियों ने तय कर दिया था कि सपा ही बेहतर विकल्प है।

इस सब के विपरीत सेवायोजन कार्यालय के बाहर उमड़ रही बेरोजगारों की भीड़ से अहसास हो रहा था कि विधानसभा चुनाव में सपा के लिए लोगों के अंदर कितना रूझान रहा होगा। चुनाव परिणामों पर यदि नजर डाले निर्णायक की भूमिका में नजर आ रहे युवा मतदाताओं ने वास्तव में इस चुनाव में अपना असर दिखाया।

News : Jagran (6.3.12)
Read more...

UP ELECTION 2012 RESULT

UP ELECTION 2012  RESULT


SP - 55.6% , 224
BSP - 19.9% , 80
BJP - 11.7% , 47
CONG - 6.9% , 28
RLD - 2.2% , 9
Others - 3.7% , 15


Details Results of Uttar Pradesh

Read more...

UP Election Results 2012

UP Election Results 2012 : Seats, Candidates Name

Uttar Pradesh (UP) Election Results 2012 is declared today, Samajwadi Party (SP) emerge as clear winner in UP with 224 seats from 403 seats. UP Election Results 2012 seat wise, District wise, Candidates Name's List is mentioned below. BLOG FACEBOOK PROFILE - http://www.facebook.com/profile.php?id=100003229523165&ref=tn_tnmn (UPTET Prt)


TOTAL SEAT = 403/ 403

Samajwadi Party(SP) Seats: 224
Bahujan Samaj Party(BSP) Seats: 88
Bhartiya Janta Party(BJP) Seats: 47
Congress Seats: 28
RLD Seats: 9
Others Seats: 12

UP Election Results 2012 : Seats, Candidates Name
UP Election 2012 Winner on seat of Agra Cantt. is Gutiyari Lal Duwesh(BSP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Agra North is Jagan Prasad Garg(BJP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Agra Rural is Kali Charan Suman(BSP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Agra South is Yogendra Upadhyaya(BJP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Ajagara is Tribhuvan Ram(BSP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Akbarpur is Ram Murti Verma(SP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Akbarpur-Raniya is Ramswaroop Singh(SP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Alapur is Bheem Prasad Sonkar(SP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Aliganj is Rameshwar Singh(SP)-Wins
UP Election 2012 Winner on seat of Aligarh is Jafar Aalam(SP)-Wins

Read more...

Jharkhand TET : Full Marks for Wrong Answer

गलत प्रश्नों के भी मिलेंगे पूरे अंक(Jharkhand TET :  Full Marks for Wrong Answer )


रांची : सोमवार को हुई इंटर की गणित परीक्षा में जिन तीन प्रश्नों के सभी विकल्प गलत थे उनपर भी परीक्षार्थियों को पूरे अंक मिलेंगे। जैक अध्यक्ष ने मंगलवार को बताया कि होली के बाद इस संबंध में जांच की जाएगी। विकल्प गलत होने पर परीक्षार्थियों को अंक मिलेंगे। गणित की परीक्षा में प्रश्नपत्र के प्रश्न संख्या पाच, सात और नौ के दिए गए चारों विकल्प गलत थे। इससे परीक्षार्थी असमंजस में पड़ गए थे।


Read more...

CTET Exam on 5th May 2012 in Punjab, Uttrakhand, Chandigarh, and Manipur

पंजाब, उत्तराखंड, चंडीगढ़ व मणिपुरी में सीटीईटी 5 मई को(CTET Exam on 5th May 2012 in Punjab, Uttrakhand, Chandigarh, and Manipur)

नई दिल्ली,जासं: सीबीएसई द्वारा देश भर में आयोजित सेंट्रल टीचर ईलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षा देश के तीन राज्यों- पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और एक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आगामी 5 मई को होगी। यह जानकारी सीबीएसई ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।
बता दें कि विधानसभा चुनावों के चलते इन जगहों पर परीक्षा नहीं हो पाई थी, जबकि अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह परीक्षा जनवरी माह में ही हो गई थी।

News : Jagran
Read more...

CTET (Central Teachert Eligibility Test ) 2012 - Result Declared

CTET (Central Teachert Eligibility Test ) 2012 - Result Declared

To See Result , Visit - http://cbseresults.nic.in/ctet/ctet11.htm





Read more...

इजरायल ने ईरान पर एकतरफा सैन्य कार्रवाई का संकेत दिया

इजरायल ने ईरान पर एकतरफा सैन्य कार्रवाई का संकेत दिया

वाशिंगटन.इजरायल के प्रधानमंत्नी बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के समझाने के बावूजद ईरान पर एकतरफा सैन्य कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा है कि ईरान के परमाणु हथियारों के कारण मंडरा रहे खतरे के मद्देनजर वह देश की सुरक्षा को दांव पर नहीं लगा सकते।

नेतन्याहू ने कल यहां हजारों की संख्या में मौजूद अमेरिकी यहूदियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नेतन्याहू ने बातचीत में कहा था कि इजरायल को ईरान के खिलाफ बलप्रयोग की बजाय कूटनीतिक और प्रतिबंधों का रास्ता अपनाना चाहिए।

अमेरिका में इजरायल समर्थक संगठन अमेरिका इजरायल पब्लिक अफेयर्स कमेटी के बैनर तले इकट्ठा रिकार्ड संख्या में मौजूद यहूदियों के समक्ष कहा कि उनके देश ने पूरे संयम एवं धैर्य के साथ इस बात का इंतजार किया कि ईरान पर कूटनीति और प्रतिबंधों का असर हो जाय लेकिन समय ने बता दिया है कि ये उपाय बेअसर साबित हो रहे हैं।


उन्होंने कहा 'हममें से कोई भी अब और इंतजार नहीं कर सकता। इजरायल का प्रधानमंत्नी होने के नाते मैं अपने देश की जनता को सर्वनाश की छाया में नहीं जीने दूंगा। नेतन्याहू के इस संबोधन का लोगों ने खड़े होकर और तालियों की गड़गड़ा के साथ स्वागत किया।'

Read more...

जीतते ही गुंडागर्दी? मीडिया पर हमला, गोली चलने से बच्चा मरा

जीतते ही गुंडागर्दी? मीडिया पर हमला, गोली चलने से बच्चा मरा

नई दिल्ली. पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनावों के ऐतिहासिक नतीजे आए हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल गया है जबकि पंजाब में 46 साल में पहली बार सत्‍तारूढ़ गठबंधन (शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी) की वापसी वापसी हुई है। उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए मिला-जुला नतीजा आया है। पार्टी को सीटों के मामले में तो थोड़ी बढ़त मिली है, लेकिन पार्टी के गढ़ अमेठी में कांग्रेसी प्रत्‍याशी अमिता सिंह और सलमान खुर्शीद की पत्‍नी की हार कांग्रेस के लिए बड़ा झटका लेकर आई।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों के रुझान मिल गए हैं। समाजवादी पार्टी 221 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 4 सीटों पर आगे चल रही है। सपा को पिछले चुनावों में 107 सीटें मिली थीं। लेकिन इस बार जीत मिलते ही लगता है कि सपा के कार्यकर्ता फिर से उत्पात पर उतर आए हैं। संभल में समाजवादी पार्टी की जीत के जश्न में गोली चलने से एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई है। संभल के क्षेत्राधिकारी (पुलिस) ने दैनिकभास्करडॉटकॉम से बातचीत में कहा, 'समाजवादी पार्टी की जीत के जश्न के दौरान फायरिंग की जा रही थी जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।'

वहीं, टीवी रिपोर्ट के मुताबिक सपा के कार्यकर्ताओं ने जीत के बाद झांसी में मीडियाकर्मियों पर हमला बोल दिया। मीडियाकर्मी झांसी के बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज (बीकेडी) के अंदर फंसे हुए हैं। बाहर सपा के हथियारबंद कार्यकर्ता खडे़ हैं। सपा के कार्यकर्ताओं के हमले में पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है। इस बारे में विस्तृत ब्योरा अभी नहीं आया है।
इससे पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया है कि मायावती की मूर्तियों को नहीं छुआ जाएगा लेकिन पार्क में जहां भी अतिरिक्त जगह है, वहां अस्पताल वगैरह बनाया जा सकता है।

Read more...

Unemployed Allowance / Employment Exchange : Due to Rumours, Recrord Registration, Police uses Lathi to Control Crowd, Due to heat & Crowd Womens becomes Unconscious)

अफवाहों से बढ़ी भीड़, पुलिस ने चटकायीं लाठियां(Unemployed Allowance / Employment Exchange : Due to Rumours, Recrord Registration, Police uses Lathi to Control Crowd, Due to heat & Crowd Womens becomes Unconscious)

बंद रहेगा सेवायोजन कार्यालय अब 12 से होगा पंजीयन -
उन्नाव, जागरण संवाददाता : अभी न तो प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह तय है और न ही कौन सी योजना लागू होगी इसका कुछ अता-पता। लेकिन सेवायोजन कार्यालय के बाहर का नजारा कुछ ऐसा है कि माने चुनावी घोषणा पत्रों में न होकर शासनादेश आ गया हो। बस पंजीयन कराया और लो मिल गया बेरोजगारी भत्ता। इन्ही अफवाहों का असर है कि सेवायोजन कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ी है। हर कोई किसी भी दशा में तत्काल पंजीकरण कराने को कुछ भी करने को तैयार हैं। कोई भोर पहर से ही आकर पंजीकरण कराने को लग जाता है तो कोई पूरे परिवार के साथ खाना पानी लेकर वहां पहुंच रहा है।

सोमवार को सेवायोजन कार्यालय के बाहर भारी भीड़ उमड़ी क्योंकि लोगों में तरह तरह की अफवाह थी कि होली के पहले जिनका पंजीयन हो गया उन्हीं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता। आज अंतिम तिथि इसके बाद पंजीयन नहीं होगा। इन्हीं अफवाहों के कारण पंजीकरण कराने वाली की भीड़ कुछ इस अंदाज में उमड़ी कि सारा नजारा देखते ही बना। इस बीच पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।
वैसे भी सोमवार को भी पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या पंजीयन कराने को लेकर दो गुनी थी। इसी कारण से इसी बीच पुलिस को कई चक्रों में अपनी लाठी को चटकाना पड़ा। इस बीच कई महिलाओं को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
======================
कई युवतियां गर्मी और भीड़ के चलते हुई बेहोश
उन्नाव: सोमवार को सेवायोजन कार्यालय में भीषण उमड़ी। दूसरी तरफ अन्य दिनों की अपेक्षा मौसम का तापमान भी काफी अधिक करा। इसी सब के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्मी और भीड़ के कारण सोमवार को पंजीयन कराने के लिए आयी तीन युवतियां बेहोश होकर वहीं मैदान में गिर पड़ी। जिन्हें बाद में सेवायोजन अधिकारी ने अंदर बैठा कर पानी आदि दिया और उनका काम भी जल्दी करा घर विदा कर दिया।

Read more...

Employment Exchange : Unemployed women in Queue become Unconscious, System stirred

लाइन में लगीं युवतियां बेहोश, हड़कंप(Employment Exchange : Unemployed women in Queue become Unconscious, System stirred)

सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन कराने को उमड़ रही बेरोजगारों की फौज
प्रतापगढ़। सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन कराने के लिए कड़ी धूप में घंटों लाइन में लगी दो युवतियां चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ीं। इससे कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। महिला सिपाहियों ने दोनों को किसी तरह एक किनारे ले जाकर जमीन पर लिटाया।
जिले में बेरोजगारों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। जिला प्रशासन ने भीड़ पर काबू पाने के लिए मुख्यालय के अलावा अन्य तहसीलों में भी पंजीकरण का कार्य शुरू करा दिया है। इसके बावजूद सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना यहां दो से ढाई हजार युवक और युवतियों का पंजीकरण हो रहा है। सोमवार को भी सुबह से ही बेरोजगारों की भीड़ कार्यालय में उमड़ पड़ी। हालांकि पुलिस बल तैनात होने के कारण लोग लाइन में लगकर ही अपना पंजीयन करा रहे थे, लेकिन सुबह से धूप में घंटों लाइन में लगे लोग गर्मी से बेहाल हो गए। दोपहर डेढ़ बजे के बाद अचानक लाइन में खड़ी गड़वारा की उर्मिला और कटरा मेंदनीगंज की शाबिना गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी। वहीं युवतियों के बेहोश होने की जानकारी होते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। महिला सिपाहियों ने दोनों को उठाकर पेड़ की छांव में ले गई और पानी के छींटे मारने लगीं। तब कहीं जाकर दोनों को होश आया।

News : Amar Ujala (6.3.12)
******************

रोजगार दफ्तर पर आईं महिलाओं पर बरसीं लाठियां

Read more...

UPTET : Angry TET Candidates Candidates made Agitation

नाराज टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
(UPTET Barabanki : Angry TET Candidates Candidates made Agitation)


बाराबंकी। टीईटी उत्तीर्ण महासंघ की गन्ना कार्यालय में हुई सभा से पहले युवाआें ने यहां प्रदर्शन किया। इन लोगों ने भर्ती के नाम पर शासन के रवैये की कड़ी आलोचना की।

अध्यक्षता करते हुए रजनीश वर्मा ने कहा कि बेसिक प्रशिक्षु भर्ती में बार-बार रोड़े अटकाए जा रहे हैं। भर्ती के नाम पर हमारा मानसिक आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जब टीईटी परीक्षा ली गई जो शिक्षक बनने की उम्मीद बंधी। लेकिन उसमें शिक्षा माफिया हावी हो गए। जो भर्ती निरस्त कर अपना पेट भरना चाहते है। संचालन करते हुए उमाशंकर यादव ने कहा कि भर्ती के लिए हम सड़क पर संघर्ष करने के साथ ही कोर्ट के जरिए लड़ाई लड़ेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक वर्मा ने कहा कि शिक्षक भर्ती जल्द प्रारंभ की जाए। बैठक में विशाल गुप्त, सच्चिदानंद, रंजीत सिंह, जितेंद्र, शैलेंद्र, रहमत अली, रईस, कासिम, हरिहर, सरिता, पवन, सुशील, धीरज आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (5.3.12)
Read more...

UPTET : TET Morcha starts Agitation on Road

सड़कों पर संघर्ष करेगा टीईटी मोर्चा(UPTET : TET Morcha starts Agitation on Road)

फर्रुखाबाद। हक की लड़ाई के लिए संघर्ष मोर्चा सड़कों पर उतरेगा। टीईटी छात्रों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। सदस्यों ने चरणबद्ध तरीके से आदोलन तेज किए जाने की बात कही है।रविवार को टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की उत्सव भवन में बैठक हुई। बैठकमें मोर्चा की उपाध्यक्ष कंचन कटियार ने कहा कि नारी हक की लड़ाई लड़ना जानती है। कविता शुक्ला ने अब और अन्याय बर्दाश्त न होने की आवाज उठाई। रागिनी पाल ने कहा कि हमें एकजुट होकर लड़ना होगा। सरकार ने हमें धोखा दिया है। अब मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। बैठक में रविंद्र दिवाकर, आशीष पाल, कैलाश चंद्र, राजीव कटियार, अनुरोध तिवारी, हरिओम वर्मा, अनुज कटियार, पंकज चौहान, अतुल सिंह, लोकेंद्र शाक्य, अतुल द्विवेदी, सोनू यादव, निखिल शाक्य, सुखवीर सिंह यादव, अश्वनी माथुर, विपिन त्रिवेदी मौजूद रहे।
कमालगंज प्रतिनिधि के मुताबिक टीईटी संघर्ष मोर्चा की ब्लाक स्तरीय बैठक मौर्चा के सचिव पंकज चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें टीईटी उर्तीण युवकों की चयन प्रक्रिया विज्ञप्ति के अनुसार करने तथा रूकी हुई विशिष्ट बीटीसी प्रक्रिया तत्काल शुरू करने की मांग की। बैठक में कहा गया कि सरकार ने चयन प्रक्रिया पर रोक लगाकर हजारों युवकों ने की मेहनत पर पानी फेर दिया। बैठक में विनीत कुमार दुबे, जितेंद्र कुमार थे।

News : Amar Ujala ( 5.3.12) 
Read more...

UPTET : PRT Selection should be through Merit

मेरिट से हो अभ्यर्थियों का चयन
(UPTET : PRT Selection should be through Merit)

News link sent by amit singh through gmail. 
आजमगढ़ : बीते दिवस संपन्न हुई टीईटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया को तत्काल पूरी कराने की मांग की। शुक्रवार को चयनित अभ्यर्थियों ने मेहता पार्क में बैठक कर प्रक्रिया में की जा रही देरी पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि सरकार के कारण अब उन्हें मानसिक, आर्थिक व शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग चार माह से अभ्यर्थियों के लिए एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है। बेरोजगारी से एक तो वह पहले से परेशान थे अब चयनित होने के बाद भी उन्हें आर्थिक रुप से परेशान होना पड़ा रहा है। यदि भर्ती प्रक्रिया को यथाशीघ्र शुरू नहीं करायी गयी तो अभ्यर्थी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में उमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, राजीव कुमार , मनोज कुमार, मनोज चौहान, सुनील गौतम, राम भजन, विनोद कुमार, प्रशांत गुप्ता, बृजेश जायसवाल, चंद्रभान, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

News : Jagran ( 2.3.12)
***************
Pics Sent by Ravi Kant Trivedi through email to my gmail ID - sarkaridamad007@gmail.com



Read more...

UPTET : TET Candidates Demanded Appointment

टीईटी प्रशिक्षुओं ने की नियुक्ति की मांग

 (UPTET : TET Candidates Demanded Appointment)

लखीमपुर खीरी। यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ की बैठक विलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में आयोजित की गई। बैठक में टीईटी प्रशिक्षुओं ने शीघ्र नियुक्ति करने की मांग की है। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा है, कि चयन प्रक्रिया 2011 में निर्धारित टीईटी मेरिट को ही चयन का आधार मानकर प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन किया जाए। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती से तुरंत रोक हटाकर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। भर्ती प्रक्रिया में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया जाए। बैठक में अध्यक्ष देवेश चंद्र त्रिवेदी, उपाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, विधि सलाहकार बूटा सिंह, बीरेश जोशी,दिव्या शर्मा,शत्रुंजय मिश्र, रविप्रकाश शुक्ला, विमल तिवारी,लक्ष्मीकांत, दीपक कुमार वैश्य व निर्देश सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

 News : Amar Ujala (5.3.12)
Read more...

Monday, March 5, 2012

Online Registation in Employment Exchange of UP for Unemployed Allowance (Berjgari Bhatta)

Online Registation in Employment Exchange of UP for Unemployed Allowance (Berjgari Bhatta)

Many candidates are wandering here and there to search Sewa Yojan Karyalay (Employment Exachange of UP) Website

Here on this Blog Portal , You Found All Details -
उत्तर प्रदेश के सेवायोजन दफ्तरों से मुंह मोड़ चुके बेरोजगार अब चुनावी घोषणा पत्रों में बेरोजगारी भत्ते के ऐलान के बाद पंजीकरण कराने के लिए उमड़ने लगे हैं।बेरोजगारी भत्ते के साथ ही लैपटॉप या टैबलेट पाने की उम्मीद में इंटरमीडिएट पास कर चुके लड़के लड़कियां भी रोजगार दफ्तरों में अपना नाम दर्ज कराने पहुंच रहे हैं। भीड़ कम करने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है।शुक्रवार को ऑन लाइन प्रक्रिया का परीक्षण भी पूरा हो गया। बेरोजगार अपने कंप्यूटर या साइबर कैफे से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे

Read Completely , And Visit ONLINE WEBSITE TO REGISTER


Read more...

UPTET : Teacher Recruitment should be Completed, Whatever be compulsion


शिक्षक भर्ती पूरी हो, चाहे जो मजबूरी हो


(UPTET : Teacher Recruitment should be Completed, Whatever be compulsion )


रायबरेली, कार्यालय प्रतिनिधि : टीईटी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरु करने के लिये एकता संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। सदस्यों ने कहा कि शिक्षक भर्ती अविलंब पूरी कराई जाय। इसमें कोई भी हीलाहवाली बर्दास्त नही की जायेगी। अब सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।


विकास भवन के परिसर में रविवार को टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा की एक बैठक हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सफल महिला एवं पुरुष अभ्यार्थियों ने भाग लिया। मोर्चा के प्रांतीय कार्यकर्ता निर्भय सिंह ने कहा कि टीईटी भर्ती प्रक्रिया कोर्ट में अभी लंबित है। इसका हम लोगो से कोई वास्ता नही है। सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरु करे अन्यथा आन्दोलन छेड़ा जायेगा। बैठक में शशांक त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो।

Read more...

UPTET Aligarh : Culprits Should Be Punished


दोषियों को मिले सजा
(UPTET Aligarh : Culprits Should Be Punished)

अलीगढ़। बीएड बेरोजगार संघर्ष समिति ने रविवार को रामलीला मैदान अचल तालाब पर शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रवीन सक्सेना ने दी। इसमें अतरौली से समिति के प्रतिनिधि राजेश कुमार ने कहा कि टीईटी में बड़े स्तर पर धांधली हुई है। उन्हाेंने कहा कि सरकार इस मामले में दाषियों को जरूर सजा दे, लेकिन इसका असर मेहनत से सफल हुए छात्रों पर नहीं पड़ना चाहिए। इस दौरान सचिव जितेंद्र पचौरी, रामअवतार प्रजापति, अनिल कुमार, विष्णु शर्मा, योगेश सक्सेना आदि थे। 


News : Amar Ujala (5.3.12)
Read more...

UPTET : No Charm for B.P. Ed Course

बीपीएड से छात्रों का मोहभंग


वाराणसी। पहले विशिष्ट बीटीसी और फिर टीईटी में बीपीएड धारकों को शामिल नहीं किए जाने का असर दिखने लगा है। इस पाठ्यक्रम का क्रेज ऐसा घटा कि इस साल कालेजों की सीटें ही नहीं भर सकीं।
विद्यापीठ से संबद्ध कालेजों में करीब 20 फीसदी सीटें खाली रह गई हैं। खाली सीटों को भरने के लिए कालेजों ने अब ओपेन एडमीशन का सहारा लिया है। विज्ञापन निकालकर लोगों को एडमीशन के लिए बुलाया जा रहा है। सत्र बीतने को है पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। ऐसी हालत में कब पढ़ाई शुरू होगी और कब होंगी परीक्षाएं। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और आधा दर्जन संबद्ध कालेजों की बीपीएड की कुल 420 सीटों के लिए जून-जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी। लिखित परीक्षा के बाद कई महीने तक प्रायोगिक परीक्षा लटकी रह गई।
नवंबर में इस पाठ्यक्रम के लिए काउंसिलिंग हुई। विद्यापीठ परिसर की 50 सीटें तो सबसे पहले भर गईं लेकिन कई कालेजों की सीटें खाली रह गईं। काउंसिलिंग कराने के बाद एडमीशन के लिए कालेज पहुंचे विद्यार्थी भारी-भरकम फीस सुनकर भाग खड़े हुए। पिछले साल तक जहां खासी रकम देने के बाद भी एडमीशन के लिए मारामारी होती थी, वहीं इस साल विद्यार्थियों ने कोई रिस्क नहीं लिया। मेरिट लिस्ट के सबसे निचले पायदान तक के विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए कालेजों ने बुलाया लेकिन विद्यार्थी नहीं पहुंचे। लगभग 20 फीसदी सीटें अभी भी खाली हैं। इस संबंध में शारीरिक शिक्षा विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं समन्वयक डा. सुशील गौतम का कहना है कि पिछले एक दशक में ऐसी स्थिति कभी नहीं आई। लाखों रुपये के घाटे से परेशान कालेज प्रबंधन ने इस संकट से उबरने के लिए विद्यापीठ प्रशासन से अनुमति लेकर अब ओपेन प्रवेश शुरू किया है।



Read more...

UPTET Merrut : TET Candidates demanded to Start Primary Recruitment Process

भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग 
(UPTET Merrut  : TET Candidates demanded to Start PRT Recruitment Process)


मेरठ। उत्तर प्रदेश टीईटी बेरोजगार संघ की राजकीय इंटर कॉलेज में संपन्न बैठक में शासन से अपील की गई कि बेसिक शिक्षकाें की भर्ती प्रक्रिया टीईटी के माध्यम से शीघ्र प्रारंभ की जाए। बैठक में रणनीति बनाई गई कि उत्तर प्रदेश टीईटी बेरोजगार संघ द्वारा 12 मार्च को सुबह दस बजे चौधरी चरण सिंह पार्क पर एकत्र होकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

News : Amar Ujala (5.3.12)
Read more...

UPTET : TET Candidates Sent Letter to Chief Justice of Highcourt

स्थगन आदेश वापस लेने के लिए भेजा पत्र


Read more...

केजरीवाल को नहीं, आयोग को देंगे जवाब : दिग्विजय


केजरीवाल को नहीं, आयोग को देंगे जवाब : दिग्विजय



कांग्रेस महासचिव ‌दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि हम चुनाव आयोग को सभी खर्चों का हिसाब देंगे। उन्होंने कहा हम हिसाब केजरीवाल को नहीं, चुनाव आयोग को देंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से नफरत करते हैं, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।

सभी दलों से मांगा ब्यौरा
गौरतलब है कि टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सभी राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार में किए गए खर्चे को सार्वजनिक करने की मांग की। उन्‍होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़े पैमाने पर हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया है। कांग्रेस हलीकॉप्टर पर हुए खर्च का ब्योरा भी दे।

ट्विटर के मार्फत दिग्गी पर पलटवार
केजरीवाल ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि चुनाव अब खत्म हो गए है और दिग्विजय सिंह को चुनावी खर्चे का ब्यौरा सार्वजनिक कर देना चाहिए। उन्होंने दिग्विजय पर पलट वार करते हुए लिखा है कि खर्च के स्रोत का भी हिसाब कांग्रेस को देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने टीम अन्ना से आंदोलन के दौरान खर्चे का हिसाब मांगा था। टीम अन्ना ने भी 24 घंटे के अंदर इंटरनेट पर खर्च का विवरण सार्वजनिक किया था। 


News : Amar Ujala (5.3.12)
*************
Read more...

To Protect Interests of TET, Sangarsh Morcha Formed


हितों के लिए टीईटी संघर्ष मोर्चा गठित


( To Protect Interests of TET, Sangarsh Morcha Formed)

सिद्धार्थनगर : स्थानीय सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज परिसर में टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारियों नें बैठक कर टीईटी संघर्ष मोर्चा की जनपदीय इकाई का गठन किया । सर्वसम्मति से सन्तोष कुमार पाण्डेय अध्यक्ष व राकेश कुमार राय महामंत्री चुने गये। बैठक में मौजूद टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण डिग्रीधारियों नें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रदेश में आगामी सरकार चाहे किसी दल की बनें। यदि सरकार नें उनके पक्ष में नीतिगत फैसला नही लिया तो आगामी दिनों में संघर्ष मोर्चा के समस्त जिलों के पदाधिकारी व सदस्य विरोध में सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करेंगे। 




मंागे न माने जाने की दशा में आमरण अनशन के जरिए आन्दोलन को धार दिया जायेगा। संगठन की मजबूती के लिए तहसीलवार राजेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, शैलेश कुमार उपाध्याय, अखिलेश्वर मणि त्रिपाठी व बुद्घिराम को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।संघर्ष मोर्चा की अगली बैठक की तिथि आगामी 10 मार्च निर्धारित की गई। उक्त बैठक में जिले के समस्त टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारियों से मौजूद रहनें की अपील की गई। इस अवसर पर जीतेन्द्र कुमार, जवाहर लाल, कमलेश, गिरजेश, विनय कुमार, अरूण कुमार, शरद कुमार, अमरनाथ, विनय कुमार, आदि टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारियों की मौजूदगी रही।


News : Jagarn (4.3.12)


Read more...

UPTET : Delay in Recruitment, Candidates make Agitation


भर्ती प्रक्रियाओं में हीलाहवाली पर करेंगे आंदोलन


(UPTET : Delay in Recruitment, Candidates make Agitation)

बलिया। उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को चंद्रशेखर उद्यान (कंपनी बाग) में हुई। इसमें जिले के सैकड़ों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें 29 फरवरी को इलाहाबाद के चंद्रशेखर आजाद पार्क में हुई राज्यस्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय से सबको अवगत कराया गया। हाईकोर्ट में चल रहे वाद संख्या 76039/11 यादव कपिलदेव लाल बहादुर बनाम राज्य सरकार के प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चरचा की गई। 
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रदेश में सरकार चाहे किसी की भी बने यह प्रक्रिया यथावत व शीघ्र पूरी होनी चाहिए। नई सरकार यदि भर्ती प्रक्रियाओं में हीलाहवाली की तो उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में एक साथ व एक मंच से सरकार का सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन एवं जनांदोलन किया जाएगा। कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन करने का भी निर्णय ले लिया गया है। कहा कि एनसीटीई नई दिल्ली द्वारा पुन: दी गई समय सीमा के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार व काउंसिलिंग न्यायालय से लेकर सचिवालय तक इस मामले को जनहित में व प्रदेश हित में सक्रिय भूमिका अदा करे। इसके पूर्व बैठक में संघर्ष मोर्चा का अध्यक्ष दिग्विजय पाठक को चुना गया। मनोज, संजय पांडेय, पीयूष चतुर्वेदी, अभय सिंह, सतीश सिंह, सुधीर राय, मंजीत सिंह, संतोष पाठक, मनीष पांडेय, मुन्ना राम, जितेंद्र तिवारी, सुशांत मिश्र, राजेश पांडेय, लिपाकत अली आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता नव निर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय पाठक व संचालन कमलेश यादव ने किया।
News : Amar Ujala (5.3.12)
Read more...

UPTET : Recruitment should be done at the Earliest

जल्द से जल्द नियुक्ति हो
(UPTET : Recruitment should be done at the Earliest)

उन्नाव। परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति न किए जाने के विरोध में यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने रविवार को बैठक का आयोजन किया। 
स्थानीय निराला पार्क में आयोजित बैठक मे मोर्चा अध्यक्ष अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति पाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। संरक्षक अमित त्रिपाठी ने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ओर से सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति मेरिट के आधार पर नहीं की गई तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। कहा कि टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद बीएड अभ्यर्थियों का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपाध्यक्ष राकेश शुक्ल और महामंत्री शिरीश शुक्ला ने कहा कि सरकार ने जो टीईटी प्रमाणपत्र दिया है उसका कोई औचित्य ही नहीं है जब तक कि सरकार इनकी नियुक्ति परिषदीय विद्यालयों में नहीं करती है। 
बैठक में तय किया गया कि 12 मार्च को अंबेडकर पार्क में सभी टीईटी प्रशिक्षणार्थी इकट्ठा होंगे। यहां से जिला मुख्यालय तक शांति मार्च निकालेंगे। बैठक में मनोज गुप्ता, सुशील तिवारी, देवेंद्र सिंह, निजाम, अनूप बाजपेई, सोनू शुक्ला, उमाकांत मिश्रा, अनूप कुमार गौतम, सहित कई प्रशिक्षु मौजूद थे।


News : Amar Ujala (5.3.12)

Read more...

UPTET Devaria : TET Sangarsh Morcha - Fight for Right from every end - Court to Road


हक के लिए होगी आरपार की लड़ाई


(UPTET Devaria : TET Sangarsh Morcha - Fight for Right from every end - Court to Road)


देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को विकास भवन परिसर में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अमित बरनवाल ने कहा कि हक के लिए आरपार की लड़ाई होगी। सफल टीईटी अभ्यर्थी संगठित होकर न्यायालय से लेकर सड़क तक संघर्ष करेंगे।


रघुवंश शुक्ला ने कहा कि शीघ्र नियुक्ति की जाए। संजय कुमार सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर सफल अभ्यर्थी विधानसभा का घेराव व धरना देंगे। गोरखनाथ सिंह ने कहा कि नियुक्ति में देरी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पूरे प्रदेश में एक साथ आंदोलन किया जाएगा। अध्यक्षता करते हुए संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि एकता ही हमारी शक्ति है। इसके बल पर हम अपनी नियुक्ति लेकर रहेंगे। संचालन संदीप कुशवाहा ने किया।
इस दौरान चन्द्रमा सिंह, विजय प्रताप कुशवाहा, विकास पांडेय, अनिल कुमार, अंजनी पांडेय, श्रीप्रकाश शर्मा, अभिमन्यु मद्धेशिया, त्रिलोकी श्रीवास्तव, ईश्वर प्रसाद, युगुल किशोर पांडेय, पारसनाथ विश्वकर्मा, भृगुवेन्द्र कुशवाहा, जितेन्द्र सिंह, शैलेश मणि त्रिपाठी, रविशंकर, राजीव दीक्षित, शाहिद अंसारी, संतोष पांडेय, केजी श्याम, ओमप्रकाश यादव, चन्द्रभूषण, रुपेश मिश्र, रतेन्द्र कुमार सिंह, शारदा, राजेश त्रिपाठी, अमरजीत कुशवाहा, आनंद राय, विजय शंकर चौरसिया, मनोज प्रसाद, जयप्रकाश यादव, सूर्यप्रकाश शर्मा, अमरदेव सिंह, रामअशीष वर्मा, रमेश निषाद, इन्द्रसेन गोंड, सामनाथ विश्वकर्मा, अमरजीत यादव, शैलेष प्रसाद, रामप्रवेश यादव, मनोज तिवारी आदि उपस्थित रहे।

News : Jagran (4.3.12)
Read more...

RTET : Candidates Demanded One More TET Exam, saying in a year TET should be conducted two times as per rules


संघर्ष समिति ने निकाली रैली


(RTET : Candidates Demanded One More TET Exam, saying in a year TET should be conducted two times as per rules)

लालसोट. आरटीईटी शिक्षक संघर्ष समिति ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में आरटीईटी में असफल रहे विद्यार्थियों को शामिल किए जाने की मांग को लेकर सरकार को जगाने के लिए रैली निकाली। कलेक्टर के नाम दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम में एक वर्ष में दो बार टीईटी आयोजित किए जाने का प्रावधान है, लेकिन सरकार एक ही बार टीईटी आयोजित कर भर्ती कर रही है जो गलत है। भर्ती परीक्षा आरपीएससी के माध्यम से किए जाने की मांग की है। उन्होंने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर सरकार से कार्रवाई की मांग की है। रमेशचंद मीणा, राजकुमार मीणा, विनोद कुमार, हरकेश मीणा शामिल थे।


News : Bhaskar
Read more...

UPTET : TET Candidates against Govt. Process for Delay in Recruitments


टीईटी अभ्यर्थियों ने भरी हुंकार


(UPTET : TET Candidates against Govt. Process for Delay in Recruitments)

मोहनापुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा के पंचायत भवन में टीईटी उत्तीर्ण मोर्चा के तत्वावधान में बैठक का आयोजन हुआ। अध्यक्षता पवन कुमार पांडेय ने की। इसमें टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शासन के खिलाफ हुंकार भरी।
ग्राम पंचायत एकमा के पंचायत भवन में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक में लक्ष्मीपुर ब्लाक इकाई का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से मनोज कुमार कन्नौजिया को अध्यक्ष, प्रमोद कुमार गुप्त को उपाध्यक्ष, निसार अहमद एवं अवधेश कुमार को सचिव, प्रवीण कुमार को कोषाध्यक्ष, प्रभुनाथ यादव को संयोजक तथा रमेश चन्द्र यादव को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश टीईटी कोर कमेटी के सदस्य तुफैल अहमद ने कहा कि टीईटी में गड़बड़ी का जिम्मेदार अभ्यर्थी नहीं, बल्कि वे लोग हैं जिन्होंने इस परीक्षा का ठीक ढंग से आयोजन नहीं कराया। उन्होंने कहा कि यदि अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया तो मोर्चा विधानसभा घेरने के साथ-साथ उग्र प्रदर्शन करेगा। बैठक में कृष्ण कुमार गुप्ता, नितीश कुमार श्रीवास्तव, नम्रता सिंह, नीतू श्रीवास्तव, शाहिन सईद, रमेश चन्द्र यादव, फूलचन्द्र गुप्त, हरीश पांडेय समेत दर्जनों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद रहे।


News : Amar Ujala ( 4.3.12)
Read more...

UPTET : TET Candidates Angry, NOT Celebrating HOLI


गुस्सा: टीईटी अभ्यर्थी नहीं मनाएंगे होली


(UPTET : TET Candidates Angry, NOT Celebrating HOLI)

फतेहपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने के बावजूद तकनीकी पेंच फंसने से अभी तक नियुक्ति न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने रविवार को नहर कालोनी परिसर में प्रर्दशन किया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए विरोध जता रहे अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति किए जाने की मांग की। धरना सभा में वक्ताओं ने कहा जल्द नियुक्ति न होने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी। टीईटी संगठन ने विरोध स्वरूप होली का त्योहार न मनाए जाने की घोषणा की। 
धरना सभा में वक्ताओं ने कहा टीईटी अभ्यर्थियों के साथ छल किया जा रहा है। भर्ती न शुरू किया जाना सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। यदि किसी प्रकार की खामियां है तो उसके लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए। वक्ताओं ने कहा मेरिट के आधार पर शीघ्र टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति शुरू की जानी चाहिए। संगठन प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी,रामबाबू, रामप्रकाश वर्मा, सुनील और अनिल निषाद आदि ने भी धरना सभा को संबोधित किया। धरना सभा में राजेन्द्र चौधरी, सुल्तान अहमद, अजीत, मनोज, शिवशंकर, राकेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, धर्मेंन्द्र साहू और अनुराग सहित भारी संख्या में टीईटी अभ्यर्थी मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (5.3.12)

Read more...

UPMSSCB / UPSESSB : Now PGT Result faces allegations of Cheating

अब पीजीटी रिजल्ट में भी अनियमितता
( UPMSSCB / UPSESSB : Now PGT Result faces allegations of Cheating)

इलाहाबाद। टीजीटी चयन परिणाम में गड़बड़ियों का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर एक और नतीजे में अनियमितता बरतने का आरोप लगा है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि चयन बोर्ड ने पीजीटी परिणाम में भी कई ऐसे प्रतिभागियों को सफल घोषित कर दिया है जो लिखित परीक्षा में असफल थे। दावा है कि गड़बड़ी पकड़े जाने के भय से बोर्ड ने संशोधन के नाम पर कुछ विवादित नाम तो हटा दिए लेकिन परिणाम में बड़ी संख्या में गड़बड़ियां हैं, जिन्हें ठीक नहीं किया गया। 
टीजीटी नतीजों में फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद हुई जांच में पीजीटी के परिणाम में भी कुछ ऐसे नाम सामने आए जो लिखित परीक्षा में सफल नहीं थे। अभ्यर्थियों का दावा है कि हिन्दी, संस्कृत, इतिहास, समाजशास्त्र, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, कृषि, शिक्षाशास्त्र के परिणाम की पूरी तरह से स्कैनिंग की तो इसमें बोर्ड के पदाधिकारियों, सदस्यों और कुछ पुराने सदस्यों के आश्रितों और रिश्तेदारों के नाम सामने आए। 
परीक्षा में शामिल संजय पांडेय, रामानुज, ओमप्रकाश मिश्र, आशुतोष, चंद्रशेखर आदि का दावा है कि टीजीटी में गड़बड़ी का खुलासा होते ही चयन बोर्ड अधिकारियों ने पीजीटी परिणाम में चुपचाप संशोधन किया और एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी के दो सगे रिश्तेदारों का नाम अंतिम चयन सूची से बाहर कर दिया लेकिन लगभग 20 और रोलनंबर्स को लेकर गड़बड़ियों के आरोप है, जिनके बारे में चयन बोर्ड ने कोई फैसला नहीं किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरा परिणाम संशोधित न किया गया तो मामला शासन तक ले जाएंगे और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।


News : Amar Ujala (5.3.12)
Read more...

Sunday, March 4, 2012

Exam Paper Leak Jharkhand

पर्चा लीक (Exam Paper Leak Jharkhand )


मैट्रिक की परीक्षाओं में गणित का पर्चा लीक होना असामान्य बात नहीं होते हुए भी जैसा कि अधिकारी कह रहे हैं असामान्य बात ही है। मैट्रिक ही क्यों, यहां तो बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के भी प्रश्नपत्र लीक होते रहे हैं। शासन-प्रशासन ने इस बार हालांकि मैट्रिक की परीक्षाएं ढंग से कराने की खासी व्यवस्था कर रखी है, इसके बावजूद धांधली करने वाले 'तू डाल-डाल तो मैं पात-पात' की चाल चलते रहते हैं। जैसा कि एक अधिकारी का कहना है, परीक्षा की पूर्व संध्या पर या उससे पहले प्रश्नपत्र लीक होता तो कुछ और बात होती, लेकिन चंदवा में गणित के हस्तलिखित प्रश्न पत्र परीक्षा प्रारंभ होने के बाद बाजार में पाए गए। प्रशासन की नजर में यह भले ही गंभीर बात न हो, लेकिन गहराई से सोचा जाय तो निश्चय ही यह एक गंभीर मसला है। बीडीओ और थाना पुलिस ने इसीलिए मामला दर्ज कराया है। यदि परीक्षाओं के दौरान भी कोई परीक्षार्थी अथवा अन्य स्रोत 30 मूल प्रश्नों में से 28 कागज पर उतार कर बाहर भेज देता है तो क्या यह गंभीर बात नहीं है?
यदि यह प्रकरण भी हुआ है तो इतना स्पष्ट है कि परीक्षाएं लीकप्रूफ नहीं हो रहीं। परीक्षार्थी यदि प्रश्न पत्र उतार कर परीक्षा कक्ष से बाहर भेज देते हैं या फिर परीक्षा केंद्र का ही कोई कर्मी ऐसा करता है तो निश्चय ही यह असामान्य बात है। इसका मतलब यह भी हुआ कि परीक्षाएं कदाचारमुक्त नहीं हो पा रहीं। काफी परीक्षा केंद्रों से परीक्षाओं में कदाचार की बातें सामने आ रही हैं। पिछले वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में अत्यंत दयनीय प्रदर्शन के कारण भी बहुत संभव है कि इस बार गलत तरीकों का इस्तेमाल कर बेहतर परीक्षा परिणाम देने की गुंजाइश बनाई जा रही हो।

Read more...

COMBINED DEFENCE SERVICES (CDS ) EXAMINATION (I), 2011 (Final Result Declared)

COMBINED DEFENCE SERVICES (CDS ) EXAMINATION (I), 2011 (Final Result Declared)



The following are the lists, in order of merit, in respect of 356 (272 *Men + 84 ^Women) candidates who have finally qualified on the basis of the results of the Combined Defence Services Examination (I)‐2011 conducted by the Union Public Service Commission and interviews held by the Services Selection Board of the Ministry of Defence for admission to the (i) *Officers’ Training Academy, Chennai for 95th Short Service Commission Course (for Men) and (ii) ^Officers’ Training Academy, Chennai 9th Short Service Commission Women (Non‐Technical) Course, commencing in April, 2012. The list of 95th Short Service Commission Course (for Men) also includes the names of the candidates who were recommended earlier on the basis of the result of the same examination for admission to the Indian Military Academy, Dehradun, Naval Academy, Ezhimala, Kerala and Air Force Academy, Hyderabad (Pre‐Flying) Training Course(s).
1. The number of vacancies as intimated by the Government, for (i) 95th Short Service Commission Course (for Men) is 175 and for (ii) 9th Short Service Commission Women (Non‐Technical) Course is 25.
3. The result of Medical Examination of candidates has not been taken into account in preparing the merit list. The candidature of all the candidates is Provisional. Verification of date of birth and Educational Qualification of these candidates will be done by Army HQ.
4. Candidates can also obtain information regarding this result by accessing to UPSC web‐site
http://www.upsc.gov.in . However, marks of the candidates will be available within 15 days from the date of
declaration of final result on Commission’s web‐site and will be available for 60 days.
5. Union Public Service Commission have a Facilitation Counter near Examination Hall Building in its Campus. Candidates may obtain any information/clarification regarding their examination on working days between 10.00 AM to 5.00 PM, in person or over telephone No. 011‐23385271, 011‐23381125 and 011‐23098543 from this Counter.


OFFICER TRAINING ACADEMY (MEN)
S.NO. ROLL NO NAME
1 093656 PATIL VIVEK GOVIND
2 049686 DHARAMPAL SINGH
3 076268 ANUBHAV SINGH

Read more...

RTI Discloses Secrets of ITI

आरटीआई ने खोली आईटीआई की पोल
(RTI Discloses Secrets of ITI)


पाली। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अनुदेशकों की अतिरिक्त ड्यूटी अन्य कार्योü में लगाने से परीक्षा परिणाम प्रभावित हो रहा है। अनुदेशक चुनावी व जनगणना कार्य पर लगे होने से छात्रों को शिक्षण नहीं करा पाते हैं। नतीजतन कई छात्र अनुत्तीर्ण हो जाते हैं। वर्ष 2009-2010 में भी अनुदेशकों के इसी तरह के कार्योü में जुटे होने से वैल्डर व्यवसाय का परीक्षा परिणाम खासा प्रभावित रहा। सूचना के अधिकार के तहत दी गई जानकारी में प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक ने यह बात स्वीकारी।
शिक्षकों को अतिरिक्त कार्योü में लगाए जाने का सीधा प्रभाव शिक्षण कार्य पर पड़ रहा है। इससे न केवल परीक्षा परिणाम प्रभावित हो रहा है, बल्कि विद्यार्थियों का भविष्य भी दांव पर लगा है। ऎसे में अनुदेशकों का उचित मार्गदर्शन नहीं मिलने से छात्रों को स्वयं के स्तर पर ही तैयारी करनी पड़ती है।

Read more...

RTET - Rajasthan Grade 3rd - III Teacher Recruitment : Candidates confused over 3 Problems while Applying for Exam


ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती : तीन सवालों में उलझे अभ्यर्थी



(RTET - Rajasthan Grade 3rd - III Teacher Recruitment : Candidates confused over 3 Problems while Applying for Exam )


सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदनों का इंतजार खत्म हुआ तो हजारों अभ्यर्थी तीन सवालों की गुत्थी में उलझ गए। ये तीन सवाल ऐसे हैं, जिनमें करीब 10 हजार अभ्यर्थी उलझे हुए है। सीकर जिले में कुल 727 पदों के मुकाबले 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। दो मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने वाले है। अभ्यर्थी जिला परिषद में लगातार चक्कर लगा रहे हैं। इनके सवालों के जवाब न तो जिला परिषद के पास है और न ही कोचिंग संचालकों के पास। हालात यह है कि कोचिंगों में पढ़ रहे करीब 15 हजार अभ्यर्थी नियम स्पष्ट नहीं होने से मायूस है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अब तक कई जिलों की परिषदों ने विज्ञप्तियां जारी की है लेकिन कई पर भी नियम स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं।

इन सवालों में उलझे 10 हजार अभ्यर्थी

1. 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी विषय चयन को लेकर उलझे हुए हैं। उदाहरण के लिए, आरटेट में जिन अभ्यर्थियों ने सामाजिक, गणित व विज्ञान विषय को चुना था। वे तृतीय श्रेणी में हिंदी व अंग्रेजी को कैसे चुन सकते हैं? जबकि ग्रेड थर्ड में इन विषयों के चुनाव की ही जानकारी दी गई है।

2. जिन अभ्यर्थियों ने आरटेट लेवल फस्र्ट पास की है और बीएडधारी है। अब क्या वे ग्रेड थर्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट नहीं किया गया है

3. विषयों के पाठ्यक्रम को लेकर सिलेबस बिंदुबार अभी तक जारी नहीं किया गया है। जबकि अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए बेहद कम समय शेष है। इसके अलावा अभ्यर्थियों का कहना है कि आरक्षण की कई सीटें भी हटाई जा रही है। बसंत विहार के महावीरसिंह ने बताया कि विभिन्न वर्गो के लिए आरक्षित सीटों को लेकर स्पष्ट नियम ही जारी नहीं किए जा रहे हैं।



वेबसाइट पर न तो नियम और ही अन्य जानकारी

Read more...

इंटरव्यू लेटर जारी करने वाले बाबू को नोटिस


इंटरव्यू लेटर जारी करने वाले बाबू को नोटिस




इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी सामाजिक विज्ञान के चयन परिणाम में हुए फर्जीवाड़े की जांच शुरू कर दी है। सचिव शेषमणि पांडेय ने सामाजिक विज्ञान लिखित परीक्षा के मूल परिणाम से इतर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए पत्र जारी करने वाले कर्मचारी से जवाब मांगा है। उससे पूछा गया है कि तैयार परिणाम से भिन्न अभ्यर्थियों को इंटरव्यू लेटर किसके आदेश पर जारी किया गया। चयन बोर्ड के कई सदस्यों का दावा है कि इस मामले में लिखित परीक्षा परिणाम के बाद कोई पुनर्मूल्यांकन नहीं किया गया।
चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी सामाजिक विज्ञान का परिणाम 17 फरवरी को जारी किया गया था। परिणाम की घोषणा के बाद ‘अमर उजाला’ ने टीजीटी सामाजिक विज्ञान के चयन परिणाम में फर्जीवाड़े को उजागर किया। दरअसल अंतिम परिणाम में ऐसे कई अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर दिया गया जो मुख्य परीक्षा में फेल थे। खबर प्रकाशित होने के बाद अध्यक्ष ने दावा किया कि लिखित परीक्षा परिणाम के बाद उसका पुनर्मूल्यांकन कराया गया लेकिन सदस्यों ने इससे साफ इंकार किया। सलाह के बाद अध्यक्ष ने इस मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया। जांच के क्रम में ही चयन बोर्ड के सचिव ने मूल परिणाम से बाहर के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए पत्र जारी करने के बारे में जवाब मांगा है। 


News : Amar Ujala
Read more...

Rajasthan Patwari Result Going To Change


बदलेगा पटवारी परीक्षा का रिजल्ट!


( Rajasthan Patwari Result Going To Change)


अजमेर.पटवारी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न-पत्र, उत्तर तथा परिणाम में गड़बड़ी की जांच को लेकर गठित विशेषज्ञ कमेटी ने राजस्व मंडल प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। मंडल प्रशासन द्वारा रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से जुड़े इस मामले में राजस्व मंडल परीक्षा परिणाम को रिव्यू करने को लेकर जल्द फैसला करेगा।
कुछ माह पहले हुई इस परीक्षा में त्रुटियों की शिकायतें व हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के बाद राजस्व मंडल ने विशेषज्ञ कमेटी गठित की थी।

राजस्व मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी हूजा ने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद परिणाम व अन्य प्रक्रिया में पाई गई त्रुटियों को दुरुस्त किया जाएगा। गौरतलब है कि 25 सितंबर को परीक्षा संपन्न होने के कुछ दिन बाद से ही विभिन्न जिलों से शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया था।

इसमें टोंक, करौली व जोधपुर में प्रारंभिक स्तर पर यह बात सामने आई थी कि गलत ‘आंसर की’ से उत्तरों की जांच की वजह से परीक्षा परिणाम कुछ का कुछ हो गया है। आरटीआई के तहत कुछ अभ्यर्थियों द्वारा ली जा रही जानकारी से इसका खुलासा हुआ था। इसके बाद कुछ दूसरे जिलों में भी अभ्यर्थियों ने आरटीआई के तहत आवेदन पेश किए और गड़बड़िया सामने आने का सिलसिला शुरू हो गया। गौरतलब है कि 2363 पद के लिए लगभग पौने सात लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों की संख्या के लिहाज से यह सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा थी।

"कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद परीक्षा परिणाम में अगर डिफेक्ट पाया जाता है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।"

मीनाक्षी हूजा, अध्यक्ष, राजस्व मंडल राजस्थान

त्रुटिपूर्ण प्रश्न व उत्तर पर भी विवाद

Read more...

UPSC - Civil Service Exam 2011 Mains Result Declared


सिविल सेवा परीक्षा 2011 के परिणाम घोषित
(UPSC - Civil Service Exam 2011 Mains Result Declared)


नई दिल्ली| संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2011 के नतीजे और भारतीय प्रशासिनक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा एवं अन्य केन्द्रीय सेवाओं (समूह-ए और समूह-बी) में चयन के लिए परिणाम गुरुवार की शाम को घोषित कर दिए |

मुख्य परीक्षा में कुल 2412 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इन उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण 19 मार्च 2012 से आयोग दफ्तर में शुरू होगा। उत्तीर्ण उम्मीदवारों को व्यक्तिगत तौर पर व्यक्तित्व परीक्षण की तारीख और समय की जानकारी भेजी जा रही है। यदि किसी उम्मीदवार को व्यक्तित्व परीक्षण के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिल पाती है तो वे आयोग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

वहीँ, अनुत्तीर्ण उम्मीदवारों की अंक सूची, अंतिम नतीजे प्रकाशित होने (व्यक्तित्व परीक्षण संपन्न होने के बाद) की तारीख से 15 दिन के अंदर आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी जो अगले 60 दिन तक उपलब्ध रहेगी।

CIVIL SERVICES (MAIN) EXAMINATION 2011
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION
PRESS NOTE
On the basis of the results of the Civil Services (Main) Examination,2011 held by the Union Public Service Commission in October – November, 2011, the candidates with the under mentioned Roll Numbers have qualified for Personality Test for selection to the Indian Administrative Service, Indian
Foreign Service, Indian Police Service and other Central Services (Group ‘A’ and Group ‘B’).

Read more...

West Bengal - Calcutta High Court : Order to cancel selection of 2200 school teachers

West Bengal - Calcutta High Court : Order to cancel selection of 2200 school teachers


Calcutta, March 1: Calcutta High Court today asked the government to cancel the appointment of 2,200 primary school teachers in undivided Midnapore in 1996 on the ground that they were either under-qualified or were given preference over more qualified candidates.
Justice Harish Tandon said in his verdict that the 2,200 teachers were selected from an “erroneous panel” and directed the school education department to prepare a fresh list incorporating the names of the eligible candidates among the 82 petitioners, who had alleged that the appointments were “politically motivated”. He said fresh appointments to all 2,200 posts would have to be made by June 12.
“The state is directed to file a compliance report before this court by June 12,” Justice Tandon said.
Read more...

TNTET : Order on teacher eligibility test upheld

TNTET : Order on teacher eligibility test upheld


CHENNAI: The Madras High Court has upheld a Government Order (GO) from the School Education Department, prescribing teacher eligibility test for those who have completed certificate verification held by the Teachers Recruitment Board (TRB) for appointment as BT Assistants.
Justice K Chandru upheld the GO, while dismissing a writ petition from the TN Pattathari Asiriyargal Velaivoipu Sangam, which challenged the GO dated November 15, 2011.
There was no illegality in prescribing such test as the minimum requirement for entry into government service. It was in exercise of power under the Central enactment that the directions had been issued. The State government was bound to obey the same. Hence, the petitioner could not be heard to challenge the prescription of criteria for entry into the government service as illegal, the judge added and dismissed the petition.

NEWS :ibnLive
Read more...

Aasam TET : ASDC to oppose TET

Aasam TET : ASDC to oppose TETCorrespondent
 DIPHU, Feb 28 – The principal Opposition party of Karbi Anglong, the ASDC has announced its decision to oppose the outcome of the Teachers’ Eligibility Test (TET). Robindra Rongpi, general secretary of the ASDC central committee told mediapersons here “through long lasting agitation we won our autonomy, but the Assam Government is snatching our bread and butter. If such a trend goes on, it will change the social, economic and demographic scenario”. Jotson Bey, former CEM of KAAC and a senior ASDC leader said that “after signing of the office memorandum of 1995 along with 15 departments, education was also transferred to KAAC with legislative and executive power, which has been amended in the Constitution’s Para 3A of Schedule D, but the present KAAC is not putting it into action”.
Jajot Sing Engti, former MLA of Bokajan and ASDC leader described the imposition of TET in autonomous Karbi Anglong district as “a dangerous move of the Assam Government in our district. We have nearly 22,000 unemployed youths and now due to the TET, around 1702 jobs will go to the outsiders creating more unemployment. Redundancy is the root cause of the ultra movement and the KAAC will have to bear the consequences if local tribes are denied job opportunities”.
Robindra Rongpi later said, “We have demanded immediately halt of TET implementation in Karbi Anglong. Our party will oppose TET and it necessary we will go all out to protect our interests”.
It may be mentioned that the TET has seriously jeopardised the prospects of getting of government jobs by the Karbis in their own land. If TET is enforced in Karbin Anglong, out of the total vacancy of 1702 hardly 18 or 4% posts will go the principal tribe the ‘Karbi’ who are the single largest population of Karbi Anglong.
Only 449 have qualified in TET from this district including other tribes and non-tribals. This includes lower, upper primary and middle grade, graduates both from arts and science stream. Majority of the existing vacancies i.e. ,1218 out of the 1702 is that of lower primary teachers, against which the district has produced 246 eligible candidates. For filling up of 203 vacancies of science and mathematics subjects, only 49 locals have crossed the eligibility test. The results on the one hand have revealed the true colour of the educational backwardness prevailing particularly among the scheduled tribes of this district on the other hand has created a situation where 95% of the teachers job under the administrative jurisdiction of the Karbi Anglong Autonomous Council will go to the non 6th Schedule candidates and that too non-residents of this autonomous district.

News : Assam Tribune (28.2.12)
Read more...

GTET Gujarat TET: 17 per cent result in TET for head teachers (Principal)

GTET Gujarat TET: 17 per cent result in TET for head teachers (Principal)



AHMEDABAD: A dismal 16.87 per cent applicants cleared the teachers eligibility test (TET) for head teachers the result of which was declared on Monday. Of the 33,000-odd candidates who appeared for the exam, only 5,663 cleared the test.
They are now eligible to be considered for position of
principals in primary schools.
Officials said that while most candidates performed well in general knowledge paper, they performed poorly in their respective subject exam.
"This reflects poorly on the senior teachers of the state who are apparently not well versed with the subject they are teaching to students", officials conceded.
The TET for head teachers was conducted on February 25. There were two papers of 75 marks each and the senior teachers were required to score 60 per cent marks in each paper to pass the test.
There are 5,000 positions of principals vacant for which
 recruitment will be completed by May before the academic
year 2013 begins.
News : Times of India (29.2.12)
Read more...

Candidates selected by TET, but not appointed by schools

Candidates selected by TET, but not appointed by schools


AHMEDABAD: Even as the education department has organized selection camps in different districts on March 1-3 for selecting principals and teachers for secondary and higher secondary schools, the Gujarat State School Management Association (GSSMA) has sent a notice to all schools directing them not to issue appointment letters to candidates who are selected through the recruitment board.
The selection camps will be organized to finalize candidates on 6,000-odd positions of teachers and principals vacant in the schools. The selection process will be held for 1,250 positions of principals, 3,135 positions of secondary teachers and 1,950 higher secondary teachers.

With this, the school managements have come in direct confrontation of state education department on the issue of centralized recruitment of teachers and principals. The state education recently introduced the process of taking Teacher's Eligibility Test ( TET). Candidates who will clear this test will be interviewed by a selection committee of the recruitment board and selected on the post of principals and teachers in secondary and higher secondary schools all over the state.
The GSSMA has taken major exception to this process saying that selecting a teacher or principal for the school is the school management's prerogative. The state education department cannot take away this right. In fact, the GSSMA has also challenged this decision of education department in Supreme Court.
The education department had recently formed a selection committee of the recruitment board in which Ambu Patel, president of GSSMA was also appointed as a lone representative of the association. "I have resigned from the committee. We cannot accept the interference of education department to the level of recruiting the teachers and principals for us. We can be sent a list of five-odd eligible candidates but the final say should remain with us. We cannot serve as stamp papers to issue appointment letters to candidates selected by the recruitment board," Patel said.

News : Times of India (1.3.12)
Read more...