/* remove this */

Tuesday, May 22, 2012

UPTET : बरेली में टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कि निंदा


UPTET : बरेली में टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कि निंदा 

बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज से नाराज टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा इकाई पडरौना, जनपद कुशीनगर के पदाधिकारियों ने आज जूनियर हाई स्कूल के मैदान में एक आपात बैठक की ।

बैठक कि अध्यक्षता करते हुए अखिलेश मिश्र ने कहा कि बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कराना सपा सरकार कि छात्र विरोधी मानसिकता का प्रतीक है । श्री मिश्र ने आगे कहा कि कल प्रदेश के हर ज़िले में टी.ई.टी अभ्यर्थी काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे और जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे ।
उपाध्यक्ष मुहम्मद सैफ लारी ने बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कि कड़े शब्दों में निंदा कि और कहा कि उ.प्र.सरकार कि स्थिति 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे' वाली हो गयी है ।
बैठक को जिला संयोजक अनूप श्रीवास्तव, महामंत्री छोटेलाल, कोषाध्यक्ष कृष्णानन्द चौहान, प्रेमनाथ मिश्रा, राहुल सिंह, सत्येन्द्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर विनोद कुमार गुप्ता, रामेश्वर मिश्र, वकील अंसारी, मन्नान, दयानन्द शर्मा, संतोष कुमार, रत्‍‌नेश कुमार शर्मा, इश्तेयाक अहमद, नीलम पाण्डेय, श्वेता मिश्र, निशा गुप्ता, ज्योति जायसवाल, मृत्युंजय कुमार, सत्येन्द्र कुमार, शम्भू नाथ चौहान, उदयभान यादव, महेश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, विनोद कुमार शर्मा आदि सैकड़ो टीईटी अभ्यर्थी मौजूद रहे ।


Information source : प्रेषक: Saif Lari <mohd.saif.lari@gmail.com>
दिनांक: 20 मई 2012 9:27 pm
विषय: बरेली में टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कि निंदा ।
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>
Read more...

UPTET : शामली में टेट संघर्ष मोर्चा ने बरेली में टेट पास छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में शांति मार्च निकला

UPTET : शामली में टेट संघर्ष मोर्चा ने  बरेली में टेट पास छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में शांति मार्च निकला 

प्रेषक: aftab saif <saif.aftab.aftab817@gmail.com>
दिनांक: 21 मई 2012 9:16 pm
विषय: barely me lathhi charge me vrodhh pradarsan
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>

prabudhhnaggar;शामली में टेट संघर्ष मोर्चा ने आफताब व् अभ्हिलास के नात्रत्व में बरेली में टेट पास छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में शांति मार्च निकला तथा a डी ऍम  को  ज्ञापन      
दिया ! नवेद ,रोहित ,परदीप ,रवि ,प्रवीण ,दीपक ,सुमित ,सुधीर ,देवेन्द्र ,सोराब ,अदि सामिल रहे



Read more...

UPTET : कलेक्ट्रेट में गरजे टीईटी धारक


UPTET : कलेक्ट्रेट में गरजे टीईटी धारक



- नियुक्ति की मांग के लिए जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया

शाहजहांपुर : टीईटी परीक्षा में प्राप्तांक के आधार नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी धारकों ने जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर 30 नवम्बर की भर्ती प्रकिया विज्ञापन के अनुसार नियुक्ति कराए जाने की मांग की।

टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दर्जनों टीईटी धारक सोमवार को मांगो को लेकर सड़क पर उतरे। नगर मजिस्ट्रेट गौरव वर्मा को ज्ञापन देकर टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन का मामला उठाया। परन्तु छह माह बीत जाने के बाद भी शासन स्तर से कोई निर्णय नहीं लिया गया। मांग उठाई कि भर्ती प्रकिया 30 नवम्बर 2011 को प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार कराई जाए। बरेली जनपद में टीईटी धारकों हुए लाठी चार्ज की जांच कराके दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग रखी। ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज शर्मा, धमेंद्र कुमार, आशीष मिश्र, सतीश कुमार, जागेन्द्र पाल, पंकज कुमार सिंह, शंकर लाल, नरेद्र सिंह, सुधीर यादव, निहाल मिश्र, शिव चरन सिंह आदि मौजूद रहे।

***********
टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज निंदनीय

सीतापुर, 21 मई (जाका): बरेली में 13 मई को टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज निंदनीय है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। यह बात टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए कही। ज्ञापन के माध्यम से पदाधिकारियों ने कहा सरकार दस दिनों के भीतर टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती पर अंतिम निर्णय लेने वाली है। इस लिए 19 मई को लखनऊ में प्रस्तावित आन्दोलन स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा समयावधि के बाद भी यदि हम लोगों की मांगें नहीं मानी गई तो हम लोग आन्दोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस अवसर पर सर्वेश जोशी, दिलीप श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश यादव, प्रदीप यादव, अनूप श्रीवास्तव, ब्रजमोहन मिश्रा, सचिद्दानंद, नवीन सिंह, सुनील तिवारी, विवेक, योगेंद्र यादव, अर्चना चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

**********
टीईटी अभ्यर्थियों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन


मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा


कौशाम्बी : टीईटी अभ्यर्थियों पर पांच महीने से अत्याचार किया जा रहा है। न्याय की आवाज उठाने पर लाठियां भांजी गई। इसके विरोध में संघ के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर समस्याओं के निराकरण करने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व संगठन के लोगों ने डायट परिसर में बैठक भी की। अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष रामपूजन तिवारी ने कहा कि पांच माह पूर्व उत्तर प्रदेश टीईटी की परीक्षा भी हजारों अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण कर ली थी। इसके बाद सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह अभ्यर्थियों के साथ सरकार का सौतेला व्यवहार है। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया था। इसके बदले में उन्हें लाठियां खानी पड़ी। मुख्यमंत्री को भी संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थियों ने अपनी समस्या बताई थी। इसके अलावा आमरण अनशन भी किया गया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अभी हाल में ही बरेली में टीईटी अभ्यर्थियों ने शांति मार्च निकाला। बिना किसी सूचना के उन पर लाठियां भांजी गई। इसके विरोध में पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया गया। शिवबाबू ने कहा कि शिक्षक की सभी योग्यता पूरी करने के बाद भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए गली-गली आंदोलन करना पड़ रहा है। इतना सब कुछ होने के बाद भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि जब तक नियुक्ति का आदेश नहीं कर दिया जाएगा तब तक आंदोलन करते रहेंगे। इस मौके पर विनोद साहू, चंद्रशेखर मौर्य, राजकुमार, रीतेश केशरवानी, वीरेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (21.5.12)

Read more...

Monday, May 21, 2012

IBPS Results : How to calculate score , Why Result shows Fail even passed each section

IBPS Results – IBPS CWE Specialist Exam Results Announced
How to calculate score -

IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) has announced the results for the IBPS Common Written Exam (CWE) for Specialist Officers conducted in March 2012 for 19 participating banks. The exam was targeted for recruitment of specialist officers in various fields like IT, Technical, Agriculture, Legal, Marketing, HR, etc. and also in Rashtrabhasha for these 19 banks.

Many candidates are confused that why they are failed even after clear each section of examination.

Read more...

UPTET : टीईटी से कोई लेनादेना नहीं


UPTET : टीईटी से कोई लेनादेना नहीं

चिलकहर (संवाददाता)। बेसिक शिक्षामंत्री रामगोविंद चौधरी ने रविवार को प्राथमिक विद्यालय बसनवार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह टीईटी के बारे में पूछ जाने पर हर चीज स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि टीईटी के बारे में माध्यमिक शिक्षा के लोग जानते हैं। उसका बेसिक से कुछ भी लेना देना नहीं है। माध्यमिक के लोगों ने विज्ञिप्ति निकाली और जेल गए। पैसे लेकर धांधली  की गई।
****************
सिब्बल से मिलेंगे टीईटी के सफल अभ्यर्थी

वाराणसी(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा सूबे में हुई परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहा है। मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल पदयात्रा करते हुए नई दिल्ली जाएगा और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मिलेगा। पदयात्रियों को विधायक अजय राय ने जिला मुख्यालय पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में हीलाहवाली की जा रही है।
***************
टीईटी संघर्ष मोर्चा समिति ने की बैठक

•भर्ती से रोक हटने की जताई उम्मीद 
सुल्तानपुर। पर्यावरण पार्क में रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा समिति की बैठक हुई। बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों ने आगे की रणनीति पर विचार किया। अभ्यर्थियों ने आशा जताई की 25 मई तक भर्ती से रोक हटेगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष कृष्णा दीक्षित ने अब तक हुई हाईकोर्ट की सुनवाई पर प्रकाश डाला और कहा कि सरकार द्वारा की जा रही गतिविधियां सकारात्मक है। टीईटी अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट द्वारा 15 मई को बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी के लिए दिए गए निर्णय की सराहना की। अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई कि 25 मई को निर्धारित तिथि पर कोर्ट द्वारा टीईटी विज्ञापन पर उनके पक्ष में निर्णय सुनाया जाएगा।
नगर अध्यक्ष ने कहा कि यदि 25 मई को अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय नहीं होता है, तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। बैठक में संगीता वर्मा, मालती राज, निशा यादव, माया, अर्चना त्रिपाठी, प्रिया सिंह, अखिलेश, शिवसरन त्रिपाठी, अजय ज्ञान मौजूद रहे।

***************
बैठक को सफल बनाने का आह्वान
आजमगढ़। यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में 21 मई को सुबह दस बजे कुंवर सिंह उद्यान बैठक का आयोजन किया गया है। यह जानकारी उमेश वर्मा ने दी। उन्हाेंने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने का आह्वान किया।
**************
आज गरजेंगे टीईटी अभ्यर्थी

•वाराणसी से एक अभ्यर्थी ने शुरू की यात्रा 
मुजफ्फरनगर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने भर्ती प्रक्रिया बहाली के लिए किए जा रहे संघर्ष को तेज कर दिया है। सोमवार को कलक्ट्रेट में जिलेभर के अभ्यर्थी प्रदर्शनकर करेंगे। जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि सरकार नहीं मानी तो गांव-गांव आंदोलन की चिंगारी फूंकी जाएगी।
रविवार को टाउनहाल में आयोजित संघर्ष मोर्चा की सभा में जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। सपा सरकार को सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए। भर्ती में देरी से अभ्यर्थियों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। जिला स्तर पर 21 मई को सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट में मोर्चा प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद करेगा।
उन्होंने बताया कि जिला वाराणसी के मनोज सिंह मयंक ने चेतना रैली की शुरूआत करते हुए दिल्ली मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक पहुंचने का निर्णय किया है। सुषमा, मीनू, आरती, सालिनी, अमरीन, पूजा, मनोज, ब्रहमिया, नदीम, साकिद अली, नैनपाल, देवेंद्र, महबूब अली व वकील अहमद आदि उपस्थित रहे।

***********
भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू कराएं
धामपुर (ब्यूरो)। उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में शासन से जल्द शिक्षकों की भर्ती शुरू कराने की मांग की गई। संघर्ष समिति की ओर से पर्यटन राज्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। राधा इंटर कालेज में हुई बैठक में कहा कि शिक्षित वर्ग बेरोजगारी से पीड़ित है। बैठक में उमेश, सतीश, धर्मेंद्र, अरविंद, सरिता, कल्पना आदि रहे।
ार ने सभी भर्तियों पर रोक लगाकर बेरोजगारों के समक्ष नई समस्या खड़ी कर दी है। इस दौरान वक्ताओं ने लंबित भर्ती प्रक्रिया को तत्काल बहाल कराने की मांग की। संघर्ष समिति की ओर से प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री मूलचंद चौहान को ज्ञापन भी सौंपा गया।
*****************
ज्ञापन सौंपा

बिजनौर। टीईटी एसोसिएशन ने अनुराधा चौधरी को ज्ञापन देकर मांगों को पूरा कराने को कहा।
एसोसिएशन ने कहा कि वह प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति को लेकर संघर्ष कर रहे है। इससे पूर्व टाउन हाल में हुई बैठक में अभी तक नियुक्ति न होने पर रोष प्रकट किया गया। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, नादिर हुसैन, परमेंद्र चौधरी, सचिन विश्नोई आदि ने विचार रखे
************
मुख्यमंत्री को आज ज्ञापन
बलिया। अखिल भारतीय विकलांग संघ जिला समिति की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम संबोधित ज्ञापन सोमवार को सौंपा जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के सदस्य ओंकार नाथ तिवारी ने बताया कि ज्ञापन में विभिन्न बिंदुओं पर मांगें शामिल होंगी।
**************
टीईटी संघर्ष मोर्चा आज ज्ञापन सौंपेगा
संभल। टीईटी संघर्ष मोर्चा की सरदार भगत सिंह पार्कमें हुई बैठक में टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की वकालत की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों की ओर कतई भी ध्यान नहीं दे रही है। जिसके कारण उनका शोषण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करने केलिए 21 मई को जिलधिकारी और उप जिलाधिकारी केमाध्यम से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।बैठक में कामेंद्र सिंह,लौकेश कुमार, अरुण, आनंद कुमार, मोनू, हुकुम सिंह,रामवीर सिंह आदि रहे। अध्यक्षता महिपाल सिंह ने की। संचालन तसलीम ने किया।
**********
टूट सकता है टीचर बनने का सपना













बरेली में किए गए लाठीचार्ज की निंदा

सहारनपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा से जुड़े अभ्यर्थियों की रविवार को गांधी पार्क में हुई बैठक में कहा गया कि प्रदेश में टीचर बनने का सपना देख रहे हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य अब भी अधर में है। सूबे की नई सरकार को अब टीईटी के उत्तीर्ण आवेदकों की स्थिति स्पष्ट कर देनी चाहिए। अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए कि सरकार उनके लिए कदम नहीं उठाएगी तो वे जाएंगे कहां।
मोर्चा संयोजक संजय कुमार और अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि पिछले कई महीनों से टीईटी अभ्यर्थियों को संघर्ष करने के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ है। उन्होंने बरेली में शांति मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर बिना कारण और बिना चेतावनी के लाठीचार्ज किए जाने की कड़ी निंदा की। उन्होंने शासन से मांग की कि लाठीचार्ज का आदेश देने वाले कोतवाल के तुरंत निलंबित किया जाए। मोर्चा महामंत्री प्रदीप पोडवाल और संरक्षक प्रदीप धीमान ने कहा कि टीचर पद पर नियुक्ति पाने तक अभ्यर्थी अपना संघर्ष न छोड़ें। सरकारी या न्यायिक स्तर पर वे अपने लिए न्याय हासिल करके रहेंगे। बैठक में विक्रम सिंह, रूप चंद, दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार, विनीत कुमार, रिंकू, नीरज, अरुण कुमार, अमरजीत, शिवचरण, योगेश कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य शामिल रहे।

****************
समस्याओं पर की चर्चा
मऊ। बीएड बेरोजगार संघ की बैठक रविवार को नगर के जीवन राम इंटर कालेज के छात्रावास परिसर में हुई। इसमें बीएड व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार यूपीटीईटी 2011 में अनुत्तीर्ण बीएड प्रशिक्षुओं तथा नए बीएड प्रशिक्षुओं को भी विशिष्ट बीटीसी भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। वर्ष 2015 तक उन्हें यूपीटीईटी पास करने की छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि यूपीटीईटी 2012 शीघ्र संपन्न करायी जाए। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में भी पूर्व में प्रशिक्षित बीएड तथा अध्ययनरत बीएड प्रशिक्षुओं को भी शामिल किया जाए। एनसीटीई सन 2015 तक प्राथमिक स्तर की परीक्षा में तथा विशिष्ट बीटीसी की भर्ती प्रक्रिया बीएड प्रशिक्षुओं को सम्मिलित किया जाए। उन्होंने का कि प्राथमिक स्तर में सहायक अध्यापकों के पर्याप्त पद रिक्त हैं।
***********
सूबे के मुखिया पर साधा निशाना
मुगलसराय। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को नगर स्थित जटियां धर्मशाला में हुई। इसमें प्राथमिक विद्यालयाें में सहायक अध्यापक की न्यूनतम अर्हता योग्यता पर नियुक्ति नहीं करने पर सूबे के मुखिया पर निशाना साधा गया। वहीं टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें का एक प्रतिनिधि मंडल नई दिल्ली में होने वाली पदयात्रा में भाग लेने को कूच किया। बैठक में मंजय सिंह, अरविदं कुमार, अनुनय, संतोष, राजेश, शिवेंद्र, अमित, मुकेश, राजेश, आलोक, अर्चना, सुरेंद्र, मधु माहेद्रक्षा, नितुआदि रही। अध्यक्षता ज्ञानप्रकाश, संचालन बनारसी राम ने किया।

न्यूज़ साभार : Amar Ujala (21.5.12)
Read more...

UPTET : मोमबत्ती जलाकर दी साथियों को श्रद्धांजलि


UPTET : मोमबत्ती जलाकर दी साथियों को श्रद्धांजलि

रविवार की शाम इलाइट चौराहा पर कैंडल जुलूस निकालते टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी



झांसी। बुंदेलखंड टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मोर्चा के अभ्यर्थियों की रविवार को रानी लक्ष्मीबाई पार्क में शोक सभा हुई। तदुपरांत, इलाइट चौराहे पर मोमबत्तियां जलाकर टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति न होने की परेशानी की वजह से अपने प्राण गंवाने वाले पांच अभ्यर्थियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार से तत्काल नियुक्ति दिए जाने की मांग की।


इस मौके पर मनोज साहू, पंकज जैन, सौरभ शर्मा, सचिन मिश्रा, अनिल वर्मा, सलीम खान, भरत यादव, सहनीला, लोकेश गुप्ता, पुनीता सिंह, भानू, सुशील, विनय साहू, वरुण अग्रवाल, अनिल वर्मा, सीता, अश्फाक, महेंद्र सविता, बंटी वर्मा, प्रताप सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
****************

UPTET : टीईटी छात्रों ने किया अर्ध नग्न प्रदर्शन


सरकार की उदासीनता पर जमकर बरसे


ललितपुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा ने सरकार की उदासीनता के खिलाफ अर्ध नग्न प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जुलाई माह से नया शिक्षा सत्र शुरू होना है, लेकिन शिक्षकों की भर्ती के संबंध में कोई कारगर निर्णय नहीं लिया जा सका है। इस स्थिति में नया शिक्षा सत्र सरकार की उदासीनता के भेंट चढ़ने की स्थिति में नजर आ रहा है।
कंपनी बाग में अनुराग शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि टीईटी उत्तीर्ण छात्रों के भविष्य पर निर्णय लेने से सरकार कतरा रही है। इस कारण शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। राहुल तिवारी ने कहा कि देश में समान शिक्षा के साथ एक जैसी नियुक्ति प्रक्रिया होनी चाहिए। सरकारें ऐसा न करके राजनैतिक रोटियां सेंक रही हैं। उन्होंने टीईटी छात्रों को तत्काल नौकरी देने की मांग की।


बैठक में राहुल तिवारी, आलोक श्रीवास्तव, महेश बबेले, नीलेश पुरोहित, अंतिम जैन, देशबंधु नरवरिया, अमित जैन, दीपक गुप्ता, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, विजय रावत, जितेंद्र श्रीवास्तव, संजय तिवारी, बाबी राजा, सुशील जैन, ग्यासीराम कुशवाहा, अजय रैकवार, मु.एजाज खान, सफीक खान, दीपक सिंह, अजय रैकवार, मनीष रैकवार, अमित कुमार जैन, अशोक बबेले आदि उपस्थित रहे। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।



न्यूज़ साभार - Amar Ujala (21.5.12) / अमर उजाला ब्यूरो
Read more...

UPTET Hapur : लाठीचार्ज से भड़के टीईटी अभ्यर्थी


UPTET Hapur : लाठीचार्ज से भड़के टीईटी अभ्यर्थी
काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग


हापुड़। बरेली में टीईटी मेरिट पर शीघ्र प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती किये जाने की मांग को लेकर मार्च निकाल रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों पर पुलिस की ओर से किये गये बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में जिला पंचशीलनगर के सैकड़ों टीईटी अभ्यर्थियों ने काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला।
अभ्यर्थियों ने सपा नेता को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा शिक्षकों की भर्ती शीघ्र करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ सपा नेता अनिल आजाद को सौंपा गया। ज्ञापन में निकाय चुनाव से पूर्व ही टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू किये जाने की शासन से मांग करते हुए इस मामले में नरमी बरतने की मांग की है। महामंत्री जितेंद्र सिद्दू ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी शासन द्वारा जानबूझकर की जा रही है। ब्रहम सिंह, सतीश शर्मा, वंदना रानी, रेनू रानी, कविता सिरोही, अंजली भार्गव, प्रीति कश्यप, भोपाल सिंह, अनिल शर्मा, फजलुर्रहमान, राकेश शर्मा, सुनिता , भूपेंद्र मौजूद थे।

न्यूज़ साभार  : Amar Ujala (21.5.12)
Read more...

UPTET : टेट अभ्यर्थियों ने दिखाई गांधीगीरी

UPTET : टेट अभ्यर्थियों ने दिखाई गांधीगीरी


एटा। भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर रविवार को टेट अभ्यर्थियों ने गांधीगिरी दिखाते हुए जीटी रोड पर प्याऊ लगाकर लोगों का गला तर किया, वहीं सोमवार को शांति मार्च निकालेंगे।
टेट संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मोर्चा सदस्यों ने बस स्टैंड के निकट दुर्गा मंदिर पर शीतल जल की प्याऊ लगाई और हर आने जाने वाले राहगीर को पानी पिलाया। कार्यक्रम संयोजक तपेश कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी के चलते अब तक पांच युवाओं की मौत हो चुकी है व अन्य सदस्य अवसाद झेल रहे हैं। उन्होंने सरकार से भर्ती प्रक्रिया शीघ्र टीईटी मेरिट के आधार पर शुरू करने की मांग की। इस मौके पर रविंद्र कुमार सैनी, राजू शाक्य, वीरप्रकाश यादव, सुशील कुमार, जिलाध्यक्ष मयंक तिवारी, जितेंद्र गुप्ता, गिरीश राजपूत आदि मौजूद थे।

*****************

UPTET Agra News : टीईटी अभ्यर्थियों ने अर्द्ध नग्न प्रदर्शन किया

आगरा (ब्यूरो)। बरेली में धरना दे रहे टीईटी पास अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में आगरा मंडल के टीईटी अभ्यर्थियों ने अर्द्धनग्न होकर धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया।
15 मई को बरेली में प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था। इसके विरोध में रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी अभ्यर्थियों ने संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सभी लोग हाथ में काली पट्टी बांध पैदल-पैदल कलक्ट्रेट पहुंचे। रविवार होने के कारण डीएम की अनुपस्थित में उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट राजकुमार को ज्ञापन दिया। सोमवार को अभ्यर्थी डीएम से मुलाकात करेंगे। अध्यक्ष देवेश द्विवेदी, विवेक समाधिया, कौशल जसवानी, दीपा यादव, अंजना, संगीता, अपर्णा आदि उपस्थित रहे।


News : Amar Ujala (21.5.12)
Read more...

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों ने बनाई आंदोलन की रूपरेखा


UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों ने बनाई आंदोलन की रूपरेखा

लखीमपुर, नगर के नसीरुद्दीन मौजी मेमोरियल हाल में रविवार को आयोजित यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ की बैठक में प्रदेश सरकार पर राजनीतिक द्वेषवश कार्य करने का आरोप लगाया गया।

बैठक की अध्यक्षता देवेश चंद्र त्रिवेदी ने की। इसमें 15 मई को उच्च न्यायालय की कार्यवाही पर चर्चा की गई। उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा सरकार अपने राजनैतिक द्वेष के कारण टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को मिलने वाले अंतिम रोजगार के अवसर को छीनने पर आमादा है और कोर्ट से विज्ञापन रद्द करने की सिफारिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने इसे अपने संज्ञान में ले लिया है और हमें राहत और न्याय की उम्मीद है। 13 मई को बरेली में टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के मौन जुलूस पर लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई शिक्षक घायल हुए। इस अमानवीय घटना की यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ द्वारा घोर निंदा की जाती है।

अध्यक्ष देवेश त्रिवेदी ने कहा कि हम सभी ने यही सोचा था कि अब हमारी नियुक्त हो जाएगी। प्रत्येक अभ्यर्थी ने उप्र के पांच जिलों में 500 रुपये का ड्राफ्ट सहित व अन्य 70 जिलों में से अधिक जिलों में ड्राफ्ट की प्रति लगाकर आवेदन करने में लगभग अब तक 25 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं। बहुत से गरीब छात्रों ने उधार व ब्याज पर पैसे लेकर लगाए थे। अब कई छात्र मानसिक अवसाद की स्थिति में पहुंच चुके हैं और पांच छात्रों की मृत्यु तक हो चुकी है। बैठक के दौरान सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।

News : Jagran ( 21.5.12)
Read more...

Sunday, May 20, 2012

UPTET : पदयात्रा में शामिल होंगे टीईटी अभ्यर्थी


UPTET : पदयात्रा में शामिल होंगे टीईटी अभ्यर्थी


मुगलसराय(चंदौली): टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को स्थानीय जटिया धर्मशाला में हुई। इसमें तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इसके उपरांत एक प्रतिनिधि मंडल वाराणसी के लिए रवाना हुआ। वहां से दिल्ली के लिए पदयात्रा निकलेगी।


इस अवसर पर जिला प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार बेरोजगारों को भत्ता देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर कई वर्षो से बीएड बेरोजगार बेरोजगारी का दंश झेलते रहे है। पदयात्रा के संबंध में बताया कि नई दिल्ली पहुंचकर केन्द्र सरकार के मानव विकास संसाधन मंत्री से मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति में बरती जा रही हीलाहवाली से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर अरविन्द कुमार, राजेश कुमार, शिवेन्द्र, अमित कुमार, मुकेश कुमार, राजेश, आलोक, अर्चना सिंह, मधु शर्मा, नीतू पांडेय उपस्थित थे। अध्यक्षता ज्ञानप्रकाश दुबे व संचालन बनारसी राम ने किया।

News : Jagran (20.5.12)

Read more...

UP Basic Education : प्राइमरी शिक्षकों की पदोन्नति एक बार फिर अधर में लटक गई

UP : फिर लटकी शिक्षकों की प्रमोशन प्रक्रिया

नोएडा। बेसिक शिक्षा के तहत प्राइमरी शिक्षकों की पदोन्नति एक बार फिर अधर में लटक गई है। शिक्षा महकमे में तबादलों की आहट इसकी वजह बताई जा रही है, जिससे शिक्षा अधिकारियों का ध्यान उलझ गया है। 
आठ साल के लंबे अंतराल के बाद जिले में शिक्षकों के प्रमोशन की बारी आई है। बीएसए द्वारा इसकी घोषणा होने के बाद जोर-शोर से प्रक्रिया भी शुरू की गई थी। जिसके तहत 1253 प्राइमरी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची भी तैयार की गई थी। वरिष्ठता सूची बेसिक शिक्षा निदेशालय भी पहुंचा दी गई, लेकिन यह प्रक्रिया इसके बाद से लटकी हुई है। सूत्रों के अनुसार निदेशालय से इस बारे में फिलहाल कोई निर्देश या एप्रूवल नहीं मिल सका है, वहीं शिक्षा महकमे में उच्च स्तर से लेकर जनपदीय स्तर तक शिक्षा अधिकारियों के तबादलों की भी गहमा-गहमी प्रारंभ हो गई है और अधिकारी इसमें व्यस्त हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार तबादलों की सूची में गौतमबुद्ध नगर के शिक्षाधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। इस आपाधापी में शिक्षकों का प्रमोशन फिलहाल टलता ही दिख रहा है। वैसे जिले में आठ वर्ष के लंबे अंतराल के बाद शिक्षकों के प्रमोशन की बारी आई है। इससे पूर्व जिले में वर्ष 2004 में 139 पदों पर प्रमोशन किए गए थे। इस बार 400 पदों पर शिक्षकों के प्रमोशन की योजना बनाई गई है। जिनमें सामान्य के 300 व एससी, एसटी के 100 पद शामिल हैं। इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से फोन पर संपर्क नहीं हो पाया।
News : Amar Ujala (20.5.12)
Read more...

Written Exam Result of Army Recruitment Rally held in Almora is Declared

सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा में हुई लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित
(Written Exam Result of Army Recruitment Rally held in Almora is Declared )


For authenticity contact relevant authority/Recruitment Board

सेना में सोल्जर जीडी, टैक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट में भर्ती के लिए 29 अप्रैल को सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा में हुई लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के भर्ती निदेशक कर्नल अनंत निरंजन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए गत तीन फरवरी से नौ फरवरी तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली हुई थी। सफल अभ्यर्थियों की सूची निम्नवत है।
सोल्जर जीडी
एलयू/एएल/जीडी/290412/1000, 1003, 1004, 1005, 1006, 1007, 1008, 1009, 1011, 1012, 
1016, 1017, 1022, 1025, 1027, 1028, 1032, 1033, 1036, 1037, 1041, 1045, 1051, 1052, 1057, 1058, 1061, 1064, 1067, 1069, 1075, 1076, 1078, 1082, 1083, 1084, 1086, 1087, 1088, 1089, 1090, 1091, 1092, 1093, 1094, 1095, 1097, 1098, 1100, 1102, 1104, 1111, 1113, 1115, 1116, 1117, 1118, 1119, 

Read more...

Army Recruitment Result Declared


सेना भर्ती का परिणाम घोषित
(Army Recruitment Result Declared )


Written Exam conducted in Agra for Army Nursing Assistant -

मेरठ : 29 अप्रैल को थल सेना भर्ती कार्यालय आगरा में हुई सैनिक नर्सिग असिस्टेंट की लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का परिणाम 17 मई को घोषित कर दिया गया। भर्ती निदेशक ने बताया कि थल सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले तेरह जिलों के उम्मीदवारों का परिणाम घोषित हुआ है। इसकी सूची कार्यालय के मुख्य सूचनापट्ट पर चस्पा कर दी गई है।


Read more...

HTET : बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने की बैठक


HTET : बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने की बैठक

बेरोजगार बीएड अध्यापक फ्रंट की एक अहम बैठक स्थानीय रैड क्रास भवन में रविवार को जिलाध्यक्ष कुलवंत फूलेवाला के नेतृत्व में हुई। बैठक के दौरान फूलेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने टीईटी टेस्ट समाप्त कर सराहनीय निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को भी हरियाणा सरकार की तर्ज पर टीईटी टेस्ट को समाप्त कर अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।


फ्रंट ने शिक्षा मंत्री द्वारा नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को लेकर दिए गए ब्यान का स्वागत भी किया। इस बैठक में अशोक कुमार, दीपईदर सिंह, रविंदर कुमार, नरिदर कुमार, राजविंदर कौर, बबीता सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

News : Jagran ( 20.5.12)

Read more...

RTE : बालिका प्रारंभिक शिक्षा में धरी रह गई 68 फीसद राशि


RTE : बालिका प्रारंभिक शिक्षा में धरी रह गई 68 फीसद राशि

रांची : बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित राष्ट्रीय बालिका प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रम (एनपीईजीईएल) में पिछले वित्तीय वर्ष (2011-12) में मात्र 32.39 फीसद राशि खर्च हुई। 67.61 प्रतिशत राशि राज्य सरकार खर्च नहीं कर पाई। 2011-12 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए 17 करोड़ 80 लाख 98 हजार रुपये के बजट की स्वीकृति दी थी। इनमें से 64.45 लाख रुपये पिछले वित्तीय वर्ष (2010-11) के स्पिल ओवर के रूप में मिले, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 17 करोड़ 16 लाख 53 हजार रुपये मिले थे। कुल 17 करोड़ 80 लाख 98 हजार रुपये में से 12 करोड़ 04 लाख रुपये राज्य सरकार खर्च नहीं कर सकी। इस राशि में से 2012-13 में मात्र 57 लाख 01 हजार रुपये स्पिल ओवर के रूप में मिले। शेष राशि केंद्र सरकार के पास धरी रह गई। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के तहत 2012-13 में 16 करोड़ 32 लाख 10 हजार रुपये का अलग से बजट स्वीकृत हुआ है।

चौथाई राशि खर्च करने में भी छूटा पसीना

रांची : राष्ट्रीय बालिका प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रम (एनपीईजीईएल) में आठ जिलों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। इनमें देवघर, सिमडेगा, रामगढ़, लोहरदगा, गोड्डा, पलामू, गढ़वा व कोडरमा शामिल हैं। इन जिलों ने 2011-12 वित्तीय वर्ष में तो बीस फीसद भी राशि खर्च नहीं की है। तीन जिलों में तो दस फीसद भी राशि खर्च नहीं हुई। सबसे खराब प्रदर्शन कोडरमा का रहा। मात्र दो जिले दुमका व गुमला में ही 50 फीसद से अधिक राशि खर्च हुई। आठ जिलों में बीस से 40 फीसद राशि खर्च हुई थी। वित्तीय सत्र के बाद दिनों में भी कोई खास खर्च नहीं हो पाया।

किस कारण यह स्थिति

-अधिकांश जिलों में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी तथा जिला स्तर के पदाधिकारियों के बीच समन्वय नहीं।

-मूल्यांकन व रिपोर्टिग की सही प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती है।

क्या है एनपीईजीईएल

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत इस कार्यक्रम के तहत स्कूल से बाहर की बालिकाओं की पहचान कर विभिन्न माध्यमों से न केवल उन्हें शिक्षित किया जाता है, बल्कि छोटे-छोटे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से भी जोड़ा जाता है। बालिकाओं को मशरुम उत्पादन, प्राकृतिक खाद निर्माण, पेंटिंग, सिलाई, कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। बालिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण भी कराया जाता है।


News : Jagran (20.5.12)

Read more...

HTET : पात्र अध्यापक संघ का अनशन जारी


HTET : पात्र अध्यापक संघ का अनशन जारी



पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन के बाहर शनिवार को पात्र अध्यापक संघ के सदस्य आमरण अनशन करते हुए


पंचकूला, 19 मई (निस)। पात्र अध्यापक संघ  द्वारा शिक्षकों की भर्ती में चार वर्ष के अनुभव पर पात्रता परीक्षा से छूट के मुद्दे को लेकर यहां सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन के बाहर चल रहा पात्रता परीक्षा पास अध्यापकों का आमरण अनशन आज पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। पात्र अध्यापकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष स्वरूप पहले सड़क से गुजरती हुई कारों को रोक कर उनके शीशे साफ किए और बाद में शिक्षा निदेशक का पुतला जलाया
आज आमरण अनशन पर बैठने वाले अध्यापकों में प्रदेशाध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रधान गुरदीप सिंह, करनाल के प्रधान हरविन्द्र, पानीपत के प्रधान रविन्द्र शर्मा, सिरसा के प्रधान नानक, कैथल के प्रधान जसबीर, अशोक शास्त्री, मनोज पहल, तरूण सेठी, विनोद कुमार आदि शामिल थे।

News : dainiktribuneonline.com (20.5.12)
Read more...

FORMAT OF GYAAPAN TO BE HANDED OVER TO DISTRICT MAGISTRATE IN EACH DISTRICT OF U.P. ON 21.05.2012


FORMAT OF GYAAPAN TO BE HANDED OVER TO DISTRICT MAGISTRATE IN EACH DISTRICT OF U.P. ON 21.05.2012


From: Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>
Date: 2012/5/20
Subject: FORMAT OF GYAAPAN TO BE HANDED OVER TO DISTRICT MAGISTRATE IN EACH DISTRICT OF U.P. ON 21.05.2012
To: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>
Cc: Rajesh Rao <rajeshrawallahabad@gmail.com>



श्री राजेश राव जी, जो इलाहाबाद में टी.ई.टी. मोर्चा के एक सक्रिय और महत्वपूर्ण सदस्य है, द्वारा मुझे कल एक ज्ञापन का प्रारूप प्रेषित किया गया है,इसे ब्लॉग पर प्रकाशित करने का कष्ट करें ताकि यह प्रारूप उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के टी.ई.टी. अभ्यर्थियों और जनपद स्टार के संगठन तक पहुँच सके.

प्रदेश के सभी जनपदों के टी.ई.टी. संघर्ष मोर्चा सदस्यों / पदाधिकारियों, और जिन जनपदों में संगठन नहीं खड़ा हो पाया है, वहां जागरूक टी.ई.टी. अभ्यर्थियों से हम सब का विनम्र अनुरोध है कि प्रदेश सरकार को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराने और इसे अनदेखा करने के संभावित दुष्परिणामों का आभास कराने के लिए आवश्यक हो गया है कि आप सब अपने-अपने जनपद में संलग्न प्रारूप में एक विशाल परन्तु अहिंसात्मक समूह के रूप में, यथासंभव मीडिया की उपस्थिति में, जिलाधिकारी महोदय को अपना ज्ञापन सौंपे ताकि प्रदेश सरकार को प्रदेश के हर जनपत में दिन-पर-दिन बढ़ रहे जनाक्रोश का आभास हो सके और वह समय रहते कोई निर्णय ले.

यह प्रारूप निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं:

http://www.scribd.com/doc/94178757/Revised-Gyapan-21-05-2012



ज्ञापन
दिनांक : 21.05.2012 
सेवा में,
जिलाधिकारी ...................................
विषयटी..टीअभ्यर्थियों पर बरेली में हुए लाठीचार्ज के सन्दर्भ में.
महोदय,
आपको सूचित करते हुए हमें अत्यंत खेद हो रहा है कि बरेली में विगत 13 मई 2012 को टी..टीअभ्यर्थी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस/प्रशासन ने उनपर लाठीचार्ज कियाहम सभी यू.पी.टी..टीउत्तीर्ण अभ्यर्थी इस बर्बरतापूर्ण कार्यवाही का विरोध एवं घोर निंदा करते हैं और आपके माध्यम से सरकार को यह सन्देश देना चाहते हैं कि यदि भविष्य में उत्तर प्रदेश के किसी जनपद में टी..टीउत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर किसी भी प्रकार का बल प्रयोग किया गया या उन्हें प्रताड़ित किया गया  तो पूरे उत्तर प्रदेश से टी..टीअभ्यर्थी उस जनपद में पहुंचेंगे और उसके उपरांत वहां  जो भी हालात  पैदा होंगे उसकी जिम्मेदारी वहां के प्रशासन / उत्तर प्रदेश सरकार की होगी.
हमें समाचारपत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि सरकार 10 दिनों के भीतर टी..टीअभ्यर्थियों की भर्ती पर अंतिम निर्णय लेने वाली हैयह अवधि 24 मई 2012 को पूर्ण हो रही हैसरकार की इसी घोषणा के मद्देनज़र हमने अपना विगत 19 मई 2012 को लखनऊ में प्रस्तावित आन्दोलन स्थगित कर दियालेकिन हम आपके माध्यम से सरकार को यह भी स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यदि इस अवधि के भीतर सरकार ने टी..टीअभ्यर्थियों की भर्ती (टी..टीमेरिट के आधार परके बारे में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो फिर पूरे उत्तर प्रदेश से टी..टीअभ्यर्थी 24 मई के पश्चात् कभी भी लखनऊ आन्दोलन के लिए कूच कर सकते हैऔर परिणामस्वरुप वहां पर जो हालात उत्पन्न होंगेउसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन / उत्तर प्रदेश सरकार की होगी.
हम आपको यह भी अवगत करना चाहते हैं कि भर्ती में हो रही देरी के कारण अब तक हमारे 5 (पांचसाथी अवसाद-ग्रस्त होकर दिवंगत हो चुके हैं.
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि स्थिति की गंभीरता का आंकलन करते हुए भर्ती शीघ्रातिशीघ्र प्रारम्भ करने की कृपा करें.
धन्यवाद!
निवेदक
समस्त यू.पी.टी..टीउत्तीर्ण अभ्यर्थी
टी..टीसंघर्ष मोर्चा .........................  







Read more...